Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾🇵🇾🇵🇾🇹🇯सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 26- जून – 2023 सोमवार 💙💙💙,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇸🇮🇸🇮🇷🇺

0

➡️ Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP24 News Date:26 Jun 2023

➡️ Lucknow News: श्रवण साहू हत्याकांड में आईपीएस मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, कमान एसपी इंटेलिजेंस के हाथ

Mon, 26 Jun 2023 01:25 AM

राज्यपाल की अनुमति से एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। बता दें कि मंजिल सैनी पर श्रवण साहू को सुरक्षा नहीं दिए जाने का आरोप है।

Lucknow: Departmental inquiry started against IPS Manzil Saini in Shravan Sahu murder case
आईपीएस मंजिल सैनी – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में राजधानी की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी के खिलाफ शासन के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। राज्यपाल की अनुमति से एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। बता दें कि मंजिल सैनी पर श्रवण साहू को सुरक्षा नहीं दिए जाने का आरोप है। इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, जिसने मंजिल सैनी को दोषी पाते हुए राज्य सरकार से उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की थी

वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में एनएसजी में तैनात मंजिल सैनी वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक एसएसपी लखनऊ के पद पर तैनात थीं। इस दौरान एक फरवरी 2017 को कारोबारी श्रवण साहू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले श्रवण साहू के बेटे आयुष की हत्या भी बदमाशों ने की थी, जिनको सजा दिलाने के लिए वह मजबूती से पैरवी कर रहे थे। इस मामले में श्रवण साहू एकमात्र गवाह भी थे। आरोपी लगातार श्रवण साहू को पैरवी नहीं करने के लिए धमकियां दे रहे थे। जब उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी तो पहले तो टालमटोल की गई, बाद में डीजीपी मुख्यालय के दखल के बाद सुरक्षा देने का आदेश किया गया। इस आदेश को अमल में लाने से पहले की श्रवण साहू को भी बदमाशों ने उनके घर में घुसकर गोलियाें से भून दिया था।

पूछताछ के लिए किया तलब
मंजिल सैनी को एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप ने रविवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। साथ ही, शिकायतकर्ता को भी बयान देने के लिए बुलाया गया था। एडीजी इंटेलिजेंस से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

➡️ Lucknow News: यूपी में आज से 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, सख्ती से पालन की हिदायत

Mon, 26 Jun 2023 12:22 AM

विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीजीपी विजय कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस बाबत समस्त एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि आगामी बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और मोहर्रम के दृष्टिगत 26 जून से 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

➡️ Uttarakhand Weather: अगले चार दिन संभलकर रहें…भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जगह भूस्खलन की आशंका

 Updated Mon, 26 Jun 2023 02:30 AM

Uttarakhand Weather Monsoon 2023 Rainfall News: 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Monsoon 2023 Uttarakhand Weather Today Heavy Rainfall Orange alert for next four days
बारिश – फोटो : अमर f – फोटो AMMP 24 News

उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

➡️ Mandi News: देवीदहड़-शिकारी देवी के बीच रातभर फंसे रहे दो सौ पर्यटक और श्रद्धालु

Mon, 26 Jun 2023 05:00 AM

पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही जहल और देवीदहड़ के लोगों ने कड़ी मशक्कत से पर्यटकों को रविवार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक रेस्क्यू किया। लोगों ने ठंड से जूझ रहे पर्यटकों को अलाव जलाकर राहत दी।

बारिश के चलते चैलचौक शिकारी देवी वाया देवीदहड़ सड़क बंद हो गई। इसके चलते माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए गए करीब दो सौ लोग शनिवार रात से सड़क पर फंसे रहे। पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही जहल और देवीदहड़ के लोगों ने कड़ी मशक्कत से पर्यटकों को रविवार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक रेस्क्यू किया। लोगों ने ठंड से जूझ रहे पर्यटकों को अलाव जलाकर राहत दी। स्थानीय लोगों ने विधायक विनोद कुमार से भी मदद मांगी।

➡️ Unnao News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर

Sun, 25 Jun 2023 11:51 PM

Unnao News: यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हो गया

Unnao: Two bike-riding friends Died, one serious
पप्पू जायसवाल व गुड्डू की फाइल फोटो – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News

उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारीकला मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर शांतिनगर मोहल्ला निवासी पप्पू जायसवाल (38) रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के मलखे गांव में देशी शराब ठेके में सेल्समैन था।

➡️ Agra: इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा

Sun, 25 Jun 2023 06:24 PM

आगरा में इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सबक सिखाया। तिलमिलाए MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू..इस पर मिला ऐसा जवाब कि वहां पर सन्नाटा छा गया। 

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान गाड़ी निकालने को लेकर इंस्पेक्टर और भाजपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। बैरिकेडिंग से सांसद की गाड़ी निकालने को लेकर सिकंदरा थाना में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम उत्तमचंद पटेल ने उन्हें रोका। इंस्पेक्टर ने अपनी मजबूरी बताते हुए सांसद के सामने हाथ जोड़े। लेकिन सांसद तो अपने रौब पर थे। उन्होंने इंस्पेक्टर को भला-बुरा कहा। 

सांसद ने इंस्पेक्टर से कहा कि किस पार्टी का है तू ? इस पर इंस्पेक्टर भी गुस्से में आ गया और सांसद को सबक सिखा दिया। दोनों तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। किसी ने वाद-विवाद का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

➡️ Punjab Weather Update: अगले चार दिन पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Mon, 26 Jun 2023 01:00 AM

आज पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अब अगले 48 घंटों के अंदर मानसून पूरे पंजाब व हरियाणा को कवर कर लेगा

Punjab Weather Update: Warning of heavy rain in Punjab for the next four days, yellow alert
रविवार को अमृतसर में बारिश – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पंजाब में मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन गई हैं। यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के वैज्ञानिक एके सिंह ने बताया कि मानसून हरियाणा के यमुनानगर व अंबाला में दस्तक दे चुका है। अब अगले 48 घंटों के अंदर मानसून पूरे पंजाब व हरियाणा को कवर कर लेगा।

मौसम विभाग ने अगले चार दिन पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को मौसम ज्यादा खराब रहेगा। सोमवार को तेज गरज व चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और पंजाब के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ Bihar News : विपक्षी एकता के गठबंधन का नाम PDA भाजपा की देन, बिहार की बैठक में इन 5 नेताओं ने दिए थे ऐसे संकेत

Sun, 25 Jun 2023 06:12 PM

Opposition Meeting : बिहार में 23 जून को देश के भाजपा-विरोधी दलों के नेताओं ने देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन का नाम पक्का किया या नहीं, यह शिमला की बैठक में तय होगा। नाम आया कहां से? यह जानना ज्यादा रोचक है।

देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (Patriotic Democratic Alliance)- 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में तय होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे 15 या 14 दल इस नाम पर मुहर लगाते हैं या नहीं। वाम नेता डी. राजा ने यह नाम सामने लाकर बहस छेड़ ही दी है तो यह भी जानना रोचक है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के रहते नए नाम की जरूरत क्यों पड़ी या जब महागठबंधन ने बैठक बुलाई थी तो उसके नाम से अलग कुछ खोजने की जरूरत क्यों पड़ी? चौंकाने वाली बात है कि यह नाम दरअसल भाजपा से प्रेरित है। यकीन दिलाने के लिए ‘अमर उजाला’ आपको 23 जून के उस संवाददाता सम्मेलन में भी लेता जाएगा, जहां मीडिया के सामने बातें रखकर सारे नेता उठ गए और सवाल धरे के धरे रह गए।