🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 28- जून – 2023 बुधवार
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:04 Jun 2023
➡️ UP News : मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश, आस्था को दें सम्मान, पर शुरू न हो कोई नई परंपरा
Wed, 28 Jun 2023 12:06 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों के दौरान आस्था का सम्मान किया जाए और कोई नई परंपरा शुरू करने अनुमति न दी जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहम निर्देश दिए। कहा कि त्योहारों के दौरान आस्था का सम्मान किया जाए और कोई नई परंपरा शुरू करने अनुमति नहीं दी जाए।
योगी ने कहा कि चार जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है। इस बार बकरीद और मुहर्रम के मौके पर भी हमें यही व्यवस्था लागू रखनी होगी। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में संबंधित धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों से संवाद बना लिया जाए। कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिये।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगे सीसीटीवी
उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती, कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाई जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन बाधित न हो। त्योहारों पर आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति दें, लेकिन हर कोई नियम-कानून का पालन करे। धार्मिक यात्राओं, जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ग्रामीण हो या कि शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारू रखी जाए। अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो।
➡️ Delhi News: अब करोल बाग जा पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मोटरसाइकिल मैकेनिक से मिले…बातचीत की
Wed, 28 Jun 2023 12:53 AM
राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अचानक करोल बाग पहुंच गए और मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मिले। राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।
➡️ समान नागरिक संहिता: देर रात मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम बैठक, प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद हुई चर्चा
Wed, 28 Jun 2023 12:05 PM
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मंगलवार को देर रात बैठक हुई। बैठक में समान नागरिक संहिता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
समान नागरिक सहिंता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जोर दिए जाने पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मंगलवार देर रात बैठक हुई जो कि करीब तीन घंटे तक चली। बैठक में इसे लेकर क्या योजना बनी। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को दो कानूनों से नहीं चलाया जा सकता है। भाजपा विरोधी दलों ने मुसलमानों में समान नागरिक संहिता को लेकर भ्रम फैला रखा है। भाजपा कार्यकर्ता उनके पास तथ्यों के साथ जाएं और उन्हें समझाएं।
➡️ Gonda Newa: कार की टक्कर से बाइक सवार बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Wed, 28 Jun 2023 01:19 PM
गोंडा-उतरौला मार्ग पर सोहिला झील के पास हुए एक भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक नौ साल के बच्चे की भी मौत हो गई।
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सोहिला झील के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद कार व बाइक को थाने ले आई है।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बनकटा गांव का रहने वाला नीरज (30) बुधवार की सुबह दवा लेने के लिए बाइक से शहर जा रहा था। उसके साथ धानेपुर थाना क्षेत्र के मुजेहना गांव के रहने वाले उसके फूफा मिश्रीलाल (45) व उनका मासूम नाती अक्षय उर्फ गुड्डू (09) भी बाइक पर सवार थे। वह तीनों गोंडा-उतरौला मार्ग पर सोहिला झील के समीप पहुंचे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।
➡️ छोटे उद्यमियों को बड़ा तोहफा: दुर्घटना में मौत या विकलांगता होने पर परिजनों को पांच लाख रुपये देगी योगी सरकार
Wed, 28 Jun 2023 02:10 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए छोटे उद्यमियों को मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का तोहफा दिया है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
यूपी सरकार ने प्रदेश के छोटे उद्यमियों के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार सूक्ष्म उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना लागू कर रही है। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी अपंगता होने पर उद्यमियों के परिजनों को पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक स्थायी अपंगता होने पर विकलांगता के अनुपात में सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
➡️ Bharat Jodo Yatra 2.0: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की हुई शुरुआत! यह है कांग्रेस पार्टी का बड़ा प्लान
, 28 Jun 2023 02:03 PM
राहुल गांधी मंगलवार को अचानक करोल बाग मार्केट में एक बाइक बनाने वाले मैकेनिक की दुकान पर उससे मिलने पहुंच गए। इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ में एक ट्रक पर बैठकर पूरा सफर किया था। उसके बाद राहुल गांधी जब अमेरिका गए थे तो उन्होंने भी वहां पर पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले एक ट्रक ड्राइवर के साथ लंबा सफर तय किया था…
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की एक अलग अंदाज में शुरुआत कर दी है। राहुल गांधी की यह यात्रा पुरानी भारत जोड़ो यात्रा की तरह लगातार पैदल चलने वाली यात्रा की बजाय अलग-अलग राज्यों में रोजमर्रा की जिंदगी में रोज कमाने-खाने वालों से मिलने को लेकर शुरू हुई है। इस कड़ी में राहुल गांधी ने दिल्ली के करोलबाग में मोटर मैकेनिकों से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनके काम में हाथ भी बंटाया। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी का रोजमर्रा की जिंदगी में रोज कमाने खाने वालों से मिलने का यह सिलसिला भारत जोड़ो यात्रा का एक बड़ा और अगला हिस्सा ही है। इसे लेकर पार्टी नेताओं ने एक बड़ी योजना बनाई है। इस योजना के तहत राहुल गांधी न सिर्फ मिस्त्री, मैकेनिक, राजगीर, कपड़े प्रेस करने पर वाले, सड़कों की सफाई करने वाले, सुरक्षाकर्मी और होटल रेस्टोरेंट पर काम करने वाले वेटर समेत उन सभी लोगों से मुलाकात करेंगे, जो अपने परिवार का पेट भरने के लिए रोज कमाते हैं उसी से रोज खाते हैं।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ जनपद ,श्रावस्ती ,ग्राम सेहरिया में स्वस्थ भारत मिशन के सपने तार-तार,
27 Jun 2023 12:15 PM
➡️जमुनहा ग्राम पंचायत सेहरिया में स्वस्थ भारत मिशन का सपना हुआ तार-तार राशिद अली ने बताया कि हमने ग्राम प्रधान रईस से बात किया कि यह नाली साफ होगी या नहीं प्रधान ने साफ-साफ इंकार किया कि आप जाकर डीएम से या किसी से भी शिकायत कर दो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
श्रावस्ती ब्लॉक जमुनहा ग्राम पंचायत सेहरिया में स्वस्थ भारत मिशन का सपना हुआ तार-तार समाजसेवी राशिद अली ने बताया कि हमने ग्राम प्रधान रईस से बात किया कि यह नाली साफ होगी या नहीं प्रधान ने साफ-साफ इंकार किया कि आप जाकर डीएम से या किसी से भी शिकायत कर दो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता देखना यह है प्रधान द्वारा जो आईडीयो रिकॉर्डिंग में बात किया जा रहा है कि बजट नहीं है तो क्या स्वस्थ भारत मिशन पर जो करोड़ों रुपया खर्च किया जाता है प्रधानमंत्री द्वारा आखिर वह वह पैसा जाता कहां है अगर बजट नहीं है प्रधानों के पास आप इस फोटो में साफ-साफ देख सकते हैं कि नालियों की हाल यह है कचरा भरा हुआ नाली टूट फूट गई है तमाम गंदगी फैली हैं लेकिन सिर्फ सफाई कर्मी प्रधानों के घर की चक्कर काटते है कहना यह है कि क्या सफाई कर्मी सिर्फ प्रधानों की नौकरी के लिए रखे गए हैं या फिर ग्राम की साफ सफाई के लिए यह खबर प्रकाशित होने के बाद देखना यह है कि शासन प्रशासन संज्ञान लेते हैं या नहीं
➡️ Bahraich News: नदी पार कर रहे युवक को खींच ले गया मगरमच्छ
, 27 Jun 2023 11:02 PM
तेजवापुर (बहराइच)। सरयू नदी पार कर रहे एक युवक को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। मगरमच्छ के पैर पकड़ते ही युवक ने शोर मचाया। जब तब लोग कुछ मदद कर पाते, तब तक मगरमच्छ उसे लेकर लापता हो गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की पर उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर परिवार में कोहराम मचा है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबस्ता निवासी सिपाही लाल तिवारी (48) नदी पार कर भैंस चराने गए थे। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे भैंसों को लेकर नदी पार करते समय मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते मगरमच्छ उन्हें गहरे पानी में खींच ले गया।