🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 30- जून – 2023 शनिवार
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP24 News Date:30 Jun 2023
➡️ Bahraich News : ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक बरामद, बाइकों को नेपाल पार करवाने की फिराक में थे चोर
Thu, 29 Jun 2023 07:08 PM
बहराइच जिले में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बहराइच जिले में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 15 बाइकें बरामद हुई है। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं वाहन स्वामियों की जांच कर रही है।
शहरी क्षेत्र में बीते कई महीनों से बाइक चोरों ने पुलिस की नीद हराम कर रखी थी और लगभग हर दूसरे दिन एक बाइक चुरा रहे थे। जिसको लेकर एसपी प्रशांत वर्मा ने सख्ती दिखाई थी और सभी थानाध्यक्षों को वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था। जिसके तहत चलाए गए अभियान में कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह ने बताया की बुधवार की शाम वहां चेकिंग की जा रही थी। जिसमें चौखड़िया गांव के पास से बाइक के साथ श्याम बिहारी उर्फ गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार किया। इसी दौरान साथ नानपारा के सिलेटरगंज निवासी भानु प्रताप को भी चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। दोनो से कड़ाई से पूंछताक्ष में दोनो ने 13 अन्य बाइक चुराने की बात कही। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर छुपा कर रखी गई सभी 13 बाईकों को बरामद कर लिया गया है।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि बरामद वाहनों के स्वामियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। ताकि उनकी बाइकें वापस की जा सकें। उन्होने बताया की तीन चोरों का स्केच जारी किया गया था। सभी पुलिस कर्मियों को लगातार अभियान जारी रखने का सख्त निर्देश दिया गया हैं।