Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯
सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 29- जून – 2023 गुरुवार 
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council  AMMP 24 News Date:29 Jun  2023

➡️ UP : ईद-उल-अजहा आज, मस्जिदों में हो रही है नमाज, इबादत के बाद शुरू होगा कुर्बानी का सिलसिला

, 29 Jun 2023 09:25 AM IST

कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर बृहस्पतिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुकेंगे। लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर आयोजन हो रहे हैं। बकरीद को लेकर मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं।

Eid-ul-Azha today, preparations for prayers completed in mosques
ईद उल अजहा आज… – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर बृहस्पतिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुकेंगे। इसके साथ उस अजीम कुर्बानी को याद करेंगे, जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी। ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद शहर में अल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ मुसलमान कुर्बानी करेंगे। बकरीद को लेकर मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं। नमाज के बाद कुर्बानी का दौर शुरू होगा।

बाजारों में छाई ईद-उल-अजहा की खुशियां
ईद-उल-अजहा की खरीदारी की रौनक बाजारों में बृहस्पतिवार देर रात तक छाई रही। कपड़ों के साथ खाने-पीने के सामान की जमकर खरीदारी हुई। नमाज के लिए कुर्ता, टोपी भी खूब बिकी। उधर, बकरा मंडियों में रात भर भीड़ उमड़ती रही।

राजधानी में ईद उल अजहा मनाने की तैयारियों में जुटे खरीददार अमीनाबाद, नक्खास, खदरा, डालीगंज, निशातगंज की बाजारों में देर रात तक जमे रहे। चूड़ी कंगन व कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। खानपान का स्वाद लेने वाले भी देर रात तक ईद-उल-अजहा की रौनक का लुत्फ लेते रहे। बकरीद की तैयारियों को लेकर नक्खास और अकबरी गेट करीब-करीब पूरी रात खुला रहा। यहां चूड़ी कंगन व कपड़ों के साथ नमाज के लिये कुर्ता टोपी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। चौक की गलियां देर रात तक ईद-उल-अजहा से रौशन रहीं। वहीं खदरा में भी पूरी रात दुकानों में खरीदारी हुई।

शहर की दो मंडियों में अकेले 18 करोड़ के बिके बकरे
ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिये दुबग्गा और खदरा में नए पुल के नीचे गोमती नदी के किनारे लगे बकरा बाजार में करीब 18 करोड़ के बकरे बिक गये है। वहीं बड़ें जानवरों में कुर्बानी के हिस्से के लिये करीब 10 करोड़ के पड़वों का कारोबार हुआ है। हालांकि ये आंकड़ा और भी ज्यादा है क्योंकि बड़ी तादात में बकरा व्यापारी अपने बकरे मंडी के बाहर सड़क पर घूम घूम कर भी बेचते है। बाजार में 12 हजार से 35 हजार तक औसत कीमत के बकरो की बिक्री ज्यादा हो रही है। दुबग्गा और खदरा नए पुल के नीचे लगे बकरा बाजार में देर रात तक बकरों की खरीदारी के लिये ग्राहक को आना जाना लगा रहा। 

दुबग्गा मंडी कमेटी के सदस्य अबरार अहमद बताते हैं कि मंडी में इस बार महंगे बकरों के व्यापारी भी पहुचे है तो वहीं दूसरी ओर लेने वाले शौकीन भी नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिक्री बकरईद के एक दिन पहले होती है लेकिन शाम को हुई बारिश ने खरीदार कम कर दिये। वो बताते है कि 10 दिनों में करीब मंडी में 3 से 4 हजार के बकरे बिके हैं। वहीं खदरा पुल के नीचे लगी मंडी कमेटी के सदस्य शावेज ने बताया कि यहां पर करीब 3 हजार बकरे बिक चुके है। एक बकरे की औसत कीमत 25 हजार रुपये के हिसाब से दो मंडियों में ही करीब 18 करोड़ का कारोबार हुआ है। वहीं मंडी के बाहर अलग-अलग जगहों पर पशु व्यापारियों की बिक्री को शामिल करने पर यही आंकड़ा 30 से 40 करोड़ तक पहुंच जाएगा। कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव शहाबउददीन कुरैशी ने बताया कि कुर्बानी का हिस्सा लेने के लिये शहर की कई मंडियों में एक अंदाजे के मुताबिक करीब 10 करोड़ के पड़वों की बिक्री भी हुई है। उन्हाेंने बताया कि मंडियों में 14 हजार रूपये लेकर 25 हजार रूपये तक पड़वे मौजूद हैं।

अल्लाह के नाम वाला बकरा खींच रहा अपनी ओर
इलाहाबाद के मुश्ताक अहमद तोता परी व देसी नस्ल के सलमान और गनी को लेकर दुबग्गा मंडी पहुंचे है। दोनों की गर्दन पर अल्लाह का नाम होने का दावे से ग्राहकों भीड़ उन्हें देखने के लिये जुट रही है। इन बकरों की कीमत 51-51 लाख रूपये रखी गई है। मुश्ताक अहमद ने बताया कि बकरों के दाम 11-11 लाख रूपये लग चुके हैं। अभी सही कद्रदान का इंतजार है।

2800 में ले सकते है कुर्बानी का हिस्सा
कुर्बानी के लिये बकरे न खरीद पाने वालों के लिये इस्लाम मे बड़े जानवरों में सात लोगों के शामिल की सहूलियत दी गई है। इस शहर में कई जगहों पर मोहल्ला कमेटियों, नदवा, बिल्लोचपुरा आदि जगहों पर बड़े जानवरों में हिस्सा लेने की व्यवस्था की गई है। इस बार 2800 रूपये से 4000 रूपये में कुर्बानी का हिस्सा मिल रहा है।

कुर्बानी के लिए बुक होने लगे चिकवे
कुर्बानी केलिए शहर में चिकवों की मारामारी से बचने के लिये लोगों ने अभी से चिकवे बुक कर लिये है। चिकवों ने भी बकरों की सेहत केमुताबिक अपने रेट तय कर दिये हैं। कुर्बानी के लिए 600 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक चिकवों ने रेट फिक्स कर दिये है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद: के पूरे परिवार की तरफ से आप सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की बहुत-बहुत मुबारक बाद

➡️ Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी प्रमुख की हालत स्थिर, फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की अटकलें

Thu, 29 Jun 2023 11:06 AM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर बुधवार शाम अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। उनकी कमर में गोली लगी, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि गुरुवार सुबह पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर बुधवार शाम को जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर देवबंद की गांधी कॉलोनी में कार में आए बदमाशों ने उनकी कार पर चार राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई। वह घायल हो गए और कार के शीशे भी टूट गए।

चंद्रशेखर को पहले देवबंद के सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। इसके उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बड़ी संख्या में अस्पताल में समर्थक एकत्र हो गए। हमले का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। 

आजाद से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद सहारनपुर के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आजाद की स्थिति स्थिर है। उन्हें अस्पताल से आज छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

➡️ Meerut News: कांवड़ मार्ग पर चार से भारी और नौ से हल्के वाहन हो जाएंगे बंद, रुट डायवर्जन जारी

Thu, 29 Jun 2023 05:59 AM

कांवड मार्ग पर चार जुलाई से भारी वाहन और नौ जुलाई से 15 जुलाई तक हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Route diversion plan released for Kanwar Yatra
डेमो – फोटो : डेमो

कांवड़ यात्रा को लेकर रुट डायवर्जन प्लान बुधवार को जारी कर दिया गया। कांवड मार्ग पर चार जुलाई से भारी वाहन और नौ जुलाई से 15 जुलाई तक हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुट डायवर्जन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाला भारी यातायात जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, ऐसे समस्त भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर, हापुड़ से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे तथा जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगें। यदि कोई वाहन हापुड़ के अन्दर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहा है। ऐसे सभी वाहनों को पुलिस चौकी साईलों सैकेन्ड हापुड़ से खरखौदा की ओर नहीं आने दिया जाएगा। किठौर रोड पर भेजा जाएगा।

दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से होकर जाना है। ऐसे सभी वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलों सैकेन्ड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे।

देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिये जायेंगे। जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जायेगा। 

➡️ यूपी: तबादला ना होने से निराश बेसिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा ट्रांसफर का एक और मौका

Thu, 29 Jun 2023 09:56 AM

यूपी बेसिक शिक्षा में कार्यरत जिन शिक्षकों का आवेदन के बाद भी ट्रांसफर नहीं हो सका है उनके लिए यूपी सरकार एक और मौका लेकर आएगी।  

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले के परस्पर तबादले के लिए भी पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा। सामान्य तबादलों में सफल न होने वाले शिक्षकों के लिए भी अपने जिले में जाने का यह अवसर होगा।

➡️ कुछ भी करो…उसको रास्ते से हटाओ’: पत्नी ने आरी से काटी गर्दन…चेहरे पर भी वार, पढ़ें क्यों उजाड़ा अपना सुहाग

Thu, 29 Jun 2023 05:04 AM

The dead body of a young man was found in farm, his wife had killed him along with his lover
kannauj murder case – फोटो

कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली के धरमंगद पूर्वा में एक दिन पहले जिस युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था, उसकी हत्या खुद पत्नी ने की थी। उसने प्रेमी की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद से ही पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही थी।

पत्नी पर ही शक था। पुलिस ने सख्ती की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग गए डंडे व लोहे की आरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। बुधवार को पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के धरमंगद पूर्वा गांव में मंगलवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसकी शिनाख्त गांव के ही मनोज पाल के रूप में हुई थी। शुरू में तो मनोज की पत्नी संध्या ने पुलिस को बरगलाया। बताया कि सोमवार की शाम शराब लाने के लिए गए थे, वापस नहीं आए

पुलिस प्रेम-प्रसंग से जोड़ रही थी मामला
हालांकि तफ्तीश के दौरान पुलिस का शक संध्या पर ही था। पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से ही जोड़कर देख रही थी। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई। उसने बताया कि फिरोजपुर गांव निवासी अजय बाथम (24) से उसका प्रेम-प्रसंग था। मनोज को पता चल गया था तो वह खफा था।

पहले पिलाई शराब, फिर चारा काटने ले गई खेत
इसीलिए उसने अजय के साथ मिलकर मनोज को हमेशा के लिए हटाने का मंसूबा तैयार किया। साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को पति को शराब पीने के लिए पैसा दिया। जब मनोज ने शराब पी ली तो चारा काटने का झांसा देकर उसे खेत पर ले गई।

आरी से गर्दन-चेहरे पर किए थे वार
वहां अजय पहले से मौजूद था। संध्या का इशारा मिलते ही अजय ने मनोज के सिर पर डंडा से हमला कर दिया। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद डंडे से गला दबाकर लोहे की आरी से गर्दन व चेहरे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शव को वहीं छोड़कर दोनों अपने-अपने घर चले गए। किसी को कुछ नहीं बताया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट के 30 निशान मिले
शादीशुदा होकर भी प्रेमी की मुहब्बत में संध्या ने पति की हत्या के दौरान कोई रहम नहीं किया। दोनों ने मिलकर डंडे से तब तक मारा, जब तक उसकी सांस नहीं टूट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बेरहमी से मौत की पुष्टि हुई है। कोतवाल संतोष कुशवाहा ने बताया कि मनोज पाल के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन से सिर के बीच चोट के 30 निशान मिले हैं।

पिता की मौत, मां गई जेल, दो मासूमों का बुरा हाल
इस पूरे हत्याकांड में मनोज और संध्या के बच्चों का बुरा हाल है। छह साल का पुत्र और तीन साल की पुत्री पूरी वारदात से बेचैन हैं। दोनों बार-बार मां संध्या और पिता मनोज के न दिखने पर बिलख रहे हैं। संध्या के जेल जाने के बाद मनोज के बड़े भाई रामचंद्र ने दोनों की परवरिश का जिम्मा उठाया है।

30 वर्ष पहले गायब हुए थे पिता, अब तक पता नहीं
लापता हालत में मनोज की हत्या के बाद के उसके पिता से जुड़ी घटना की चर्चा होने लगी है। परिजनों ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व मनोज के पिता लाखन पाल आलू की फसल बेचने कानपुर गए थे। वह कभी लौटकर नहीं आए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं सुराग नहीं मिला था।