🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 04- जुलाई – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:04 July 2023
➡️ Jhansi News: दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग: इंश्योरेंस कंपनी की महिला समेत चार की मौत, 18 लापता, सेना ने संभाला मोर्चा
Tue, 04 Jul 2023 01:54 AM
आग की सूचना मिलने के कुछ ही मिनट के भीतर सीपरी बाजार फायर स्टेशन से एक गाड़ी पहुंची थी। लेकिन, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आर्मी का दमकल दस्ता बुलाया गया। बावजूद, आग काबू में न आते देख बीएचईएल, पारीछा के साथ-साथ आसपास के जनपदों से दमकल दस्ते बुलाए गए। देर रात आग पर काबू पाया जा सका।
सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। यहां से निकलीं लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन झुलस गए। 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आग में घिरे पांच लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई। गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं। आग से शोरूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जल गए हैं। आग से 35 से 40 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया
महिला अफसर को बचाने की हुई थी कोशिश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत को आग लगने पर ऑफिस के सहकर्मियों ने बाहर निकालने की कोशिश की थी। वह महिला को पकड़कर कक्ष से बाहर लेकर आए, लेकिन आग की लपटों को उठता देख महिला अफसर घबराकर वापस लौट गई थीं। इस सबके बीच उनकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
➡️ USA: खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगाई आग, अमेरिका ने जताई नाराजगी
Tue, 04 Jul 2023 08:28 AM
सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना पर अमेरिका की सरकार ने भी चिंता जाहिर की है और घटना की निंदा की।
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने आग लगा दी। हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार दो जुलाई की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच कुछ खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। आग तेजी से वाणिज्य दूतावास में फैलने लगी। हालांकि तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
➡️ Agra Accident News: कार की टक्कर से ऑटो सवार पिता-पुत्र समेत छह की मौत, चार लोग घायल; मची चीख-पुकार
Tue, 04 Jul 2023 08:32 AM
Agra Accident News: खेरागढ़ कस्बा में कार की टक्कर से ऑटो सवार पिता-पुत्र समेत पांच की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ताजनगरी आगरा के खेरागढ़ कस्बा में सैंया रोड पर सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे दीनदयाल मंदिर के समीप ऑटो व कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में 10 लोग सवार थे। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान इस हादसे में घायल एक और महिला मे दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या छह हो गई है। अब चार घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात आगरा से सवारियां लेकर ऑटो खेरागढ़ आ रहा था। इसमें चालक समेत 10 लोग बैठे हुए थे। ऑटो जैसे ही खेरागढ़-सैंया मार्ग पर दीनदयाल मंदिर के समीप पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने की हुई भिड़ंत में ऑटो क्षतिग्रस्त होने के साथ पलट गया।
उसमें सवार लोग ऑटो के नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर खेरागढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला निवासी अयेला और सुमित (12) निवासी नगला उदया की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35) की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि खेरागढ़ हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। दो की इलाज के दौरान मौत हुई। इनमें जयप्रकाश निवासी नगला उदया और मनोज शर्मा निवासी खेरागढ़ हैं
➡️ जिंदा जले चार लोग: कोई मुझे बचा लो, दम घुट रहा है… कुछ देर बाद आवाज बंद; लपटों में घिरा आकाश लगाता रहा गुहार
Tue, 04 Jul 2023 10:20 AM
झांसी में लगी भीषण आग में महिला समेत चार लोग जिंदा जल गए। अभी कई लोग लापता हैं।उनकी तलाश की जा रही है। कई लोगों ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान बचाई। सेना राहत कार्य में लगी है।
झांसी में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में भीषण आग लग गई। यहां से निकलीं लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला अफसर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन झुलस गए। सात लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आग में घिरे पांच लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान बचाई। गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं। आग से शोरूम के बाहर और बेसमेंट में खड़े 100 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जल गए हैं। 35 से 40 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
मिशन कंपाउंड निवासी नीतेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे पर के पास वीआर ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम है। सोमवार को शोरूम के प्रथम तल पर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और एसी, टीवी, फ्रिज और मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगे।
आग की लपटें दूसरे तल तक पहुंच गईं। पूरा शोरूम आग की लपटों से घिर गया। इससे भगदड़ मच गई। आग में घिरे पांच लोग जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद पड़े। गिरने से दो लोग घायल हो गए। कुछ ही देर में भीषण आग ने पड़ोस के वैल्यू प्लस के शोरूम को भी चपेट में ले लिया। इस शोरूम में रखा सभी सामान जल गया।
आग तीसरी मंजिल पर स्थित यूनाइटिड इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गई। यह ऑफिस भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। यहां महिला अफसर रजनी राजपूत की जलकर मौत हो गई। यहां से उठने वाली आग की लपटों ने बगल में लाइव स्पोर्ट्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
दूसरी मंजिल पर स्थित एक बंद कोचिंग सेंटर भी आग की चपेट में आ गया। आग पर काबू पाने के लिए झांसी, ललितपुर के साथ ही आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की 80 गाड़ियां बुला ली गईं। सेना भी बुला ली गई ।
सेना ने किसी तरह तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीन जले शव भी मिले हैं। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। एसएसपी राजेश एस ने बताया कि शोरूम के ऊपर इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में तैनात महिला कर्मी रजनी राजपूत समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
आग में फंसा आकाश बचाने की लगाता रहा गुहार
आग लगने के दौरान वीआर ट्रेडर्स, यूनाइडेट इंश्योरेंस एवं वह क फाइनेंस कंपनी, वैल्यू प्लस के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग अंदर थे लेकिन, भीतर कितने लोग फंसे हुए हैं, इसका पता नहीं चल रहा है। काफी देर तक फायर ब्रिगेड कर्मचारी इमारत के सामने की ओर से बचाव कार्य करते रहे।
करीब एक घंटे बाद फायर कर्मचारी इमारत के पीछे पहुंचे। यहां पीछे टॉयलेट में आकाश फंसा हुआ था। इमारत में धुआं भर गया था। इस दौरान आकाश जोर-जोर से खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। उसकी आवाज बाहर तक आ रही थी।
वह काफी देर तक बचाने की गुहार लगता रहा। वहां मौजूद लोगों ने बाथरूम का नल खोलकर खुद को बचाने की कोशिश करने की बात कही। उस दौरान आकाश ने कहा कि धुएं से उसका दम घुट रहा है। कोई उसे बचा ले। उसकी गुहार सुनने के बाद महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे।
इन लोगों ने दीवार तोड़कर बचाव कार्य शुरू कराया लेकिन, कुछ देर बाद उसकी आवाज आनी बंद हो गई। अंदर धुएं का गुबार भरा हुआ था। इस वजह से भीतर भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था।
बताना था नक्शा, भाग गया दुकान मालिक
भीषण आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने वीआर ट्रेडर्स के नीतेश और गीतेश से इमारत का नक्शा बताने को कहा लेकिन, दोनों ही पुलिस को कुछ बताने के बजाए वहां से गायब हो गए। पुलिस इस वजह से आकाश को समय पर बाहर नहीं निकाल सकी। au
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ बहराइच न्यूज़: कोतवाली देहात पुलिस को मिली एक और सफलता
Tue, 04 Jul 2023
बहराइच न्यूज़: कोतवाली देहात पुलिस को मिली एक और सफलताचोरी की 01 सोने की अंगूठी, 01 चांदी की पायल, नकद 3370 रु०, 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को धर दबोचा, सोशल मीडिया से मिली खबर में कितनी सच्चाई है यह उनका इमानी जाने
➡️
➡️ Amroha News: रूट डायवर्जन प्लान तोड़ने वालों के वाहन होंगे सीज, दर्ज होगी एफआईआर : एआरटीओ
Tue, 04 Jul 2023 02:02 AM
अमरोहा। सावन माह के चलते 4 जुलाई से संचालित होने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले के हाईवे, स्टेट हाईवे और संभल, हसनपुर, गजरौला, चांदपुर रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए रूट डायवर्जन का प्लान लागू किया गया है। अगर कोई रूट डायवर्जन प्लान को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन सीज किया जाएगा। साथ ही एफआईआर दर्ज होगी। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने बताया कि वाहनों का संचालन रूट डायवर्जन चार्ट के अनुसार ही किया जाएगा। अगर कोई वाहन चालक रूट चार्ट का उल्लंघन करते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है जो पूरे सावन माह संचालित होगी।
शुक्रवार से सोमवार दोपहर तक लागू रहेगा डायवर्जन
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस की ओर से नया रूट प्लान तैयार हुआ है। अब शुक्रवार शाम छह से सोमवार दोपहर दो बजे तक रूट डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे दोपहर दो बजे तक डायवर्जन जारी रहेगा। इसके अलावा मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले लेन पर वाहन चलेंगे, जबकि दूसरी लेन पर कांवड़िए चलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी।
ऐसे गुजरेंगे वाहन
रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, मुरादाबाद चंदौसी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। जबकि, मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जनपद मुरादाबाद से बाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदरा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को भेजा जाएगा। वहीं चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी- हल्के वाहनों को जनपद बिजनौर से मेरठ के लिए गुजारा जाएगा। नूरपुर, शिवालाकलां, फीना से अमरोहा की ओर आने वाले भारी वाहनों को नौगांवा सादात, अमरोहा की तरफ नहीं भेजा जाएगा। संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गवां की तरफ से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।
अमरोहा से दिल्ली जाने वाला यातायात
अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी हल्के वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जाएगा। हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले हल्के भारी वाहनों को बिजनौर, कोतवाली देहात, नगीना, शेरकोट, कांशीपुर होते हुए बरेली भेजा जाएगा। उधर, हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा हापुड़ से डायवर्ट कर, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई चंदौसी, बिलासी, शाहवाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग
मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाला यातायात मुरादाबाद के टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ दिल्ली भेजा जाएगा।
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
ये वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
एसपी ने बताया कि भारी वाहनों में निजी बस, ट्रक, ट्रैक्टर और हल्के मालवाहक वाहन पिकअप, छोटा हाथी को बदले हुए वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।
———–
इन वाहनों को होगी जाने की अनुमति
मोटरसाइकिल, कार, रोडवेज बस, फल, दूध और सब्जियों को लेकर जाने वाले वाहनों को हाईवे से जाने की अनुमति होगी। इन वाहनों की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।