🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 05- जुलाई – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:05 July 2023
➡️Kanpur murder case: मां की गाली दी…तो मार डाला: हत्यारा बोला- पिता, भाई और बहनोई के साथ रची साजिश, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
Wed, 05 Jul 2023 05:27 AM
कानपुर में बिधनू पुलिस ने बकौली गोसरा निवासी प्रधानपति श्रीराम पांडेय (58) की हत्या में शामिल एक आरोपी कल्लू को गिरफ्तार किया है। कल्लू ने बताया कि श्रीराम का कई बार पिता प्रमोद दुबे से विवाद हो चुका था। रविवार शाम को भी श्रीराम ने उसे गाली दी थी।
इसके चलते ही पिता, भाई और बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। मुख्य आरोपी प्रमोद दुबे उर्फ लाला, बेटा प्रतीक उर्फ भूरा और शिवराजपुर निवासी दामाद गोरे अभी भी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में चार टीमें लगाई हैं।
मुख्य आरापी की लोकेशन घाटमपुर के भदरस में मिली है। वहीं दो अन्य आरोपियों की लोकेशन साढ़ थाना क्षेत्र में पाई गई है। गोसरा गांव निवासी ग्राम प्रधान सरोज के पति श्रीराम पांडेय की रविवार रात कुल्हाड़ी से सिर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई थी।
➡️ UP News: बिना हेलमेट ऑफिस आने पर माना जाएगा अनुपस्थित, दुर्घटनाएं रोकने के लिए लागू होंगे सख्त नियम
Wed, 05 Jul 2023 12:57 AM
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत इससे जुड़े विभाग-परिवहन, गृह, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा व शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के आधार पर आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत व दुर्घटना के मृतकों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यदि बना हेलमेट लगाए दूसरी बार अपने सरकारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा और आपको अनुपस्थित माना जाएगा। सरकार ने 17 जुलाई से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का एलान किया है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारियों आदि के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। इसके तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार कराकर पखवाड़े के अंत तक परिवहन आयुक्त को भेजी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत इससे जुड़े विभाग-परिवहन, गृह, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा व शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के आधार पर आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत व दुर्घटना के मृतकों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु अधिक हुई है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है। सरकार का विशेष ध्यान है कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग जागरूक हों। इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
➡️ UP News : आजादी से पहले के 138 कानून समाप्त करने की तैयारी, विधायी विभाग ने राज्य विधि आयोग से मांगी राय
Wed, 05 Jul 2023 12:53 AM
प्रदेश में करीब 40 से अधिक विभागों में आजादी के पहले से चल रहे 138 ऐसे कानून हैं, जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं हैं। अंग्रेजों के शासन में लागू किए गए इन कानूनों को समाप्त या संशोधित करने की आवश्यकता है।
सरकार ने आजादी के पहले से चल रहे 138 कानूनों को समाप्त करने की तैयारी की है। विधायी विभाग ने कानून समाप्त करने के लिए राज्य विधि आयोग से राय मांगी है। आयोग ने इस संबंध में संबंधित विभागों से सुझाव लेने की कवायद शुरू की है।
प्रदेश में करीब 40 से अधिक विभागों में आजादी के पहले से चल रहे 138 ऐसे कानून हैं, जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं हैं। अंग्रेजों के शासन में लागू किए गए इन कानूनों को समाप्त या संशोधित करने की आवश्यकता है। विधि आयोग ने संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों से उनसे जुड़े कानूनों के वर्तमान में औचित्य पर सुझाव मांगने की कवायद शुरू की है। विभाग यदि कानून को लागू रखना चाहते हैं तो उन्हें इसका ठोस आधार देना होगा। यदि समाप्त करना चाहते हैं तो अपनी सहमति आयोग को देनी होगी।
भारतीय साझेदारी अधिनियम – 1932
भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932 के तहत साझेदारी फर्मों का नियमन किया जाता है। देश में दो से दो से अधिक साझेदारों की फर्म को इसी एक्ट के तहत संचालित किया जाता है। विभाग का मानना है कि वर्तमान दौर में 1932 में निर्धारित एक्ट के प्रावधानों का औचित्य नहीं हैं। इन्हें समाप्त कर साझेदारी के लिए नया कानून लाया जाना चाहिए।
राय नहीं दी तो सहमति मानी जाएगी
विधायी विभाग ने इस संबंध में संबंधित विभागों को भी पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि विभाग ने कानून समाप्त करने या संशोधित करने के संबंध में अपनी राय नहीं दी तो माना जाएगा कि विभाग कानून समाप्त करने से सहमत हैं।
इनका कहना है
केंद्र सरकार की ओर से पुराने कानूनों को समाप्त करने के संबंध में विधायी विभाग को पत्र लिखा है। केंद्र के पत्र पर विधि आयोग से राय मांगी गई है। जो कानून उपयोगी नहीं हैं उन्हें समाप्त किया जाना है।
– अतुल श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव विधायी
➡️ Lucknow News: सड़क पर नहीं है गड्ढा…नगर आयुक्त को देना होगा ऐसा प्रमाणपत्र, यू ट्यूब पर भी डालनी पड़ेगी जानकारी
Wed, 05 Jul 2023 06:39 AM
इस काम के लिए अब निकाय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। निकाय क्षेत्र में गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों के संबंध में नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को अपने हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी करना होगा।
शहरी क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करने में अब कागज पर खेल नहीं होगा। इस काम के लिए अब निकाय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। निकाय क्षेत्र में गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों के संबंध में नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को अपने हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी करना होगा। साथ ही इस प्रमाण पत्र को नगर विकास विभाग की वेबसाइट और यू ट्यूब पर भी अपलोड़ करना होगा। बारिश के बाद गड्ढा मुक्त की जाने वाली सड़कों के संबंध में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
➡️ Delhi News: रैनबसेरों में भोजन न मिलने से हाईकोर्ट नाराज, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की सीईओ तलब
Wed, 05 Jul 2023 03:45 AM
हाईकोर्ट ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की सीईओ गरिमा गुप्ता से जवाब मांगा है और उन्हें अगली सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट ने मुफ्त भोजन परियोजना के तहत रैन बसेरों में अक्षय पात्र फाउंडेशन के जरिये गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के बावजूद भुगतान नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की सीईओ गरिमा गुप्ता से जवाब मांगा है और उन्हें अगली सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि संस्था को पैसे का भुगतान न होने से रैनबसेरों में मुफ्त भोजन बंद है। अदालत को बताया गया कि कोविड के दौरान राजधानी में कई बार लॉकडाउन लगाया गया था। ऐसे में राजधानी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए थे और भूखे रहने को मजबूर थे।
इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तत्काल राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार के रैनबसेरों में रहने वाले बेघरों को मुफ्त भोजन वितरित करने का निर्णय लिया था। दिल्ली सरकार के तहत दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के विभिन्न आश्रयों में रहने वाले सभी बेघरों को गैर सरकारी संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से मुफ्त में भोजन दिया जाता है।
इसके लिए दिल्ली सरकार अक्षय पात्र को भुगतान करती है, लेकिन कुछ अफसरों ने मनमानी करते हुए अक्षय पात्र को दिए जाने वाले भुगतान को रोक दिया है। इससे बकाया इतना बढ़ गया है कि रैनबसेरों में खाना देना बंद कर दिया गया। संस्था का सरकार पर 10 करोड़ रुपये बकाया है।
➡️ Punjab News: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से आज होगी पूछताछ, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने किया तलब
Wed, 05 Jul 2023 09:49 AM
अब विजिलेंस ने चरणजीत चन्नी के कार्यकाल में गोवा में एक नामी होटल चैन को लीज पर दी गई जमीन की भी जांच शुरू कर दी है। मान सरकार ने लीज को कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी को नोटिस देने की प्रकिया भी शुरू करने की तैयारी हो गई है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा तलब किया है। उनसे आज ही पूछताछ होगी। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हो चुकी है। विजिलेंस ब्यूरो काफी समय से पूर्व सीएम की संपत्ति की जांच कर रही है
➡️ Punjab News: आज CM भगवंत मान लोगों को देंगे बड़ी राहत, मोगा-कोटकपूरा रोड पर सिंघावाला टोल प्लाजा करवाएंगे बंद
Wed, 05 Jul 2023 12:26 AM
सीएम ने ट्वीट कर इसका एलान किया है। उन्होंने लिखा कि राज्य में कई प्रमुख सड़कों पर टोल प्लाजा लगे हैं। इस वजह से रोजाना लोगों को दिक्कत आती है। कई जगह पर तो इसके विरोध में प्रदर्शन तक हो चुके हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने टोल प्लाजा हटाने का काम शुरू किया था।
पंजाब सरकार बुधवार को मोगा-कोटकपूरा रोड पर स्थित सिंघावाला टोल प्लाजा बंद करवाएगी। यह दसवां टोल प्लाजा होगा, जिसे पंजाब सरकार बंद करवाने जा रही है। इस टोल प्लाजा के बंद होने से हर रोज लोगों के 4.50 लाख रुपये बचेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।
सीएम ने ट्वीट कर इसका एलान किया है। उन्होंने लिखा कि राज्य में कई प्रमुख सड़कों पर टोल प्लाजा लगे हैं। इस वजह से रोजाना लोगों को दिक्कत आती है। कई जगह पर तो इसके विरोध में प्रदर्शन तक हो चुके हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने टोल प्लाजा हटाने का काम शुरू किया था। इलाके के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा था कि वैसे तो 21 जुलाई को टोल प्लाजा बंद हो रहा था लेकिन सरकार इसे समय से पहले बंद करवाने जा रही है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ Crime Capital : पांच हत्याओं से दहशत में दिल्ली, पत्नी से संबंध के शक में बीयर की बोतल मारकर हत्या
Wed, 05 Jul 2023 05:45 AM IST
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। चश्मदीद की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को न्यू अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है।
🌏🌎🌏🌎🌍🌏🌎🌍🌏🌎🌍🌏
Headlines,AMMP 24 News
🌍🌏🌎🌍🌏🌎🌍🌏🌎🌍🌏🌎
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
मानसरोवर पार्क इलाके में पत्नी के साथ संबंध के शक में एक युवक की बीयर की बोतल से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। चश्मदीद की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को न्यू अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है। वह कूड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस मृतक के परिवार वालों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। आरोपी की पहचान न्यू अशोक नगर निवासी हीरा लाल (26) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढ़े दस बजे पुलिस को नत्थू काॅलोनी अंडरपास के पास एक व्यक्ति के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही एक चश्मदीद ने बताया कि न्यू अशोक नगर में रहने वाले हीरालाल ने सोनू की हत्या की है। पुलिस ने इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसने न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया।
शराब पीने के दौरान गाली दी तो युवक को मार डाला
जाफरपुर कलां में शराब पीने के दौरान गाली देने पर एक युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को जांच में पता चला कि पड़ोसी दो युवकों से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने समस्तीपुर निवासी उमेश और अनिल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी राजमिस्त्री और मजदूर हैं। सोमवार सुबह पुलिस को रावता मोड़ इलाके में रोहतक निवासी मंजीत के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस ने देखा कि युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस मंजीत को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंजीत जाफरपुर कलां में बर्गर की दुकान में काम रहता था और रावता मोड़ पर एक मकान में किराये पर रह रहा था। मंजीत शराब पीने के लिए पड़ोसी उमेश के घर जाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात शराब पीने के दौरान युवकों में झगड़ा हुआ था। घटना के बाद उमेश और अनिल गायब थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के दौरान मंजीत किसी बात पर गालियां देने लगा। इससे गुस्से में आकर उमेश व अनिल ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
गाजीपुर में युवक को चाकू से गोदकर मारा
गाजीपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक एक कार के पास आकर गिर गया। इसके बाद कार में मौजूद शख्स ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को पास के अस्पताल ले गई, जहां से उसे एम्स भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस युवक की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, साहिबाबाद निवासी अमित शर्मा बिल्डिंग मटीरियल सप्लाई करता है। सोमवार तड़के गाजीपुर थाने के पास वह सड़क बनाने वाली कंपनी के मुंशी के साथ कार में बैठकर कागजात की जांच कर रहा था। तड़के करीब 4 बजे एक युवक ने उसकी ड्राइविंग सीट के गेट के शीशा को खटखटाया। शीशा नीचे करने पर युवक ने पूछा कि थाना कहां है और गिर गया। इसके बाद अमित थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर लाया।
विज्ञापन
कंधा टकराने पर डंडे से पीटकर हत्या
वजीराबाद के संत नगर में सोमवार को महज कंधा टकराने पर परविंदर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चश्मदीद ने बताया कि कंधा टकराने पर परविंदर ने मनोज को गाली दे दी थी। इसके बाद मनोज ने डंडे से परविंदर को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने संत नगर निवासी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। मनोज इलाके का घोषित बदमाश है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया है।
सराय रोहिल्ला में युवक की पीटकर हत्या
सराय रोहिल्ला में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की आंतें बाहर निकली हुईं थीं। पुलिस युवक की पहचान करने के प्रयास जुटी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सूचना मिली कि कचरा पार्क फेज 2 शहजादा बाग में झाड़ियों के बीच युवक का शव पड़ा है। युवक की उम्र करीब 20- 25 वर्ष के बीच है। युवक लाल कमीज व नीली जींस पहने हुए था। उसके गले, चेहरे, पेट पर गंभीर चोट के निशान हैं। पास ही दिल्ली मेट्रो की दीवार पर भी खून के छींटे पड़े थे। दाहिने हाथ पर तीन स्टार व आरआर टैटू गुदा हुआ है।
➡️ UP: सुहागरात के कुछ घंटों बाद दूल्हे को ऐसे हाल में देख चीख पड़ी दुल्हन, परिवार बोला- बेटा तूने ऐसा क्यों किया
Wed, 05 Jul 2023 08:07 AM
हरदोई में शादी के चौथे दिन ही युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दूल्हे के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, दुल्हन सदमे में है। दुल्हन बार-बार बेहोश हो रही थी।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कासिमपुर थाना इलाके के भीटी गांव में शादी के चौथे दिन ही युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिजन सकते में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
➡️ UP: मुझे बर्बाद कर दिया… इसका जिम्मेदार नौकर प्रशांत कुमार शुक्ला है; व्यापारी ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान
Wed, 05 Jul 2023 08:37 AM
कानपुर के पनकी इलाके में रहने वाले व्यापारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। व्यापारी ने सुसाइड नोट में दुकान में काम करने वाले नौकर पर 25 लाख का माल हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नौकर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
कानपुर के पनकी निवासी इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी की दुकान में काम करने वाले नौकर ने धीरे-धीरे कर 25 लाख का माल बेचकर रुपये हड़प लिए। मालिक ने रुपये मांगे तो नौकर ने देने से इनकार कर दिया और दुकान आना भी बंद कर दिया। इससे आहत व्यापारी ने सोमवार देर रात फंदा लगाकर जान दे दी।
➡️ Bahraich News: सावन में चुस्त-दुरुस्त रहेगी कानून एवं शांति व्यवस्था, डीएम मोनिका रानी
Wed, 05 Jul 2023 12:05 AM
बहराइच। सावन माह के दौरान कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में बैठक हुई। डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशांत वर्मा ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिए कि कार्यक्रम करने वाले आयोजकों व डीजे वालों के साथ बैठकें भी आयोजित कर आवश्यक प्रबंध भी कर लिए जायं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मंदिरों एवं शिवालयों के पुजारियों व प्रबंधकों से समन्वय कर सीसी टीवी कैमरे लगवाएं। घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाय। नदी के गहराई का संकेतांक लगाएं तथा आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग भी करा दी जाए।
➡️ Bahraich News: अभियान की सफलता के लिए साझा प्रयास की जरूरत
Wed, 05 Jul 2023 12:06 AM
बहराइच। वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (भारत सरकार) की चीफ डॉ. नूपुर रॉय के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम ने सीएमओ कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर टीम ने फाइलेरिया उन्मूूूूलन अभियान के तहत आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए राउंड) की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
➡️ Bahraich News: कटान रोकने के लिए लगेंगे बांस के पौधे
Wed, 05 Jul 2023 12:02 AM
बहराइच। सरयू नदी का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है। बाढ़ की आशंका के मद्देनजर डीएम ने सभी प्रशासनिक अफसरों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही कटान वाली जगहों पर बांस के पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है।
➡️ Bahraich News: पंखे में उतरा करंट, किशोर की मौत
Wed, 05 Jul 2023 12:06 AM
कैसरगंज (बहराइच)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा बहता में मंगलवार की सुबह फर्राटा पंखे में उतरे करंट से एक किशोर की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कैसरगंज कोतवाली के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक के मजरा बहता निवासी देशराज (13) मंगलवार की सुबह अपने घर में लेटा हुआ था।
बिजली आने पर उसने पंखा चलाने की कोशिश की। इसी दौरान वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज के लिए पास स्थित निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
➡️ Amroha News: छह दिन पहले ओमान में दो सगे भाइयों की मौत के सदमे में दादी की गई जान
Wed, 05 Jul 2023 01:43 AM IST
अमरोहा। दुबई में नौकरी करने वाले अमरोहा के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी सगे भाई सरफराज और शाहनवाज की ओमान में हादसे में मौत के छह दिन बाद उनकी दादी मेहर जहां की सदमे में जान चली गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। जबकि दोनों भाइयों के शव बुधवार तक आ सकते हैं।
➡️ Amroha News: कांवड़ यात्रा: 7 से 17 जुलाई तक इन मार्गाें पर नहीं चलेंगे ऑटो, ई रिक्शा और सिटी बस
Wed, 05 Jul 2023 01:59 AM IST
मुरादाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 7 से 17 जुलाई तक शहर में कांठ रोड, रामपुर रोड, दिल्ली रोड पर ऑटो, ई रिक्शा एवं सिटी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा छोटे कॉमर्शियल वाहन जैसे लोडर, पिकअप और छोटा हाथी वाहन भी इन मार्गाें पर नहीं दौड़ेंगे। हाईवे पर सात जुलाई से बड़े वाहनों का संचालन बंद हो जाएगा। इसके बाद रोडवेज की बसें, निजी बसें और ट्रक बदले मार्गाें से चलाए जाएंगे। इस दौरान वाहनों को बदले रास्तों से गुजार जाएगा। टीआई पवन कुमार त्यागी ने बताया कि सात 7 से 17 जुलाई तक शहर के तीन प्रमुख वाहनों पर ई रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। सावन माह में कांवड़ियों के आवागमन को लेकर यातायात विभाग ने यह डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
सीओ ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने मझोला थाने में शनिवार को डीजे संचालकों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्हें बताया कि वह निर्धारित ध्वनि में डीजे बजाएं। इसके अलावा वह ऐसा कोई गाना न बजाएं। जिससे लोगों की भावनाएं आहट हों।
➡️ लोकसभा चुनाव: ये ट्रिक्स आजमाकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस, तीन श्रेणी में बांटी जाएंगी यूपी की 80 सीटें
Tue, 04 Jul 2023 07:57 PM
कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। 80 सीटों वाले यूपी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। हर सीट के लिए पार्टी की रणनीति अलग है।
कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में जुटे विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों ने बूथवार फीडबैक दिया। उनके फीडबैक के आधार पर अब 80 सीटों को तीन श्रेणी में बांटा जाएगा। जातीय समीकरण के आधार पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में हुई विधानसभा उम्मीदवारों की बैठक में सियासी रणनीति भी तैयार की गई। प्रत्याशियों ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ने का संदेश दिया। अपने क्षेत्र में बूथवार मिले वोट का विवरण देते हुए जातीय गणित भी समझाया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि करीब 300 से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। जिन विधानसभा क्षेत्र में बूथों पर सबसे कम वोट मिले हैं, उसकी वजह पर भी चर्चा हुई।