🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 08- जुलाई – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:08 July 2023
➡️ ज्योति-आलोक मौर्या विवाद: लखनऊ पहुंची एसडीएम ज्योति मौर्या, कहा जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो
Sat, 08 Jul 2023 05:53 AM
एसडीएम ज्योति मौर्या का विवाद राजधानी लखनऊ पहुंच गया है। शुक्रवार को वह शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलीं और अपना पक्ष रखा।
पति से विवाद को लेकर चर्चा में आईं बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या ने शुक्रवार को शासन के नियुक्ति विभाग में अपना पक्ष रखा। उन्होंने शासन के अधिकारियों को बताया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस संबंध में उन्होंने संबंधित डीएम और कमिश्नर को भी आवेदन दिया है। साथ ही शासन को भी अपना प्रत्यावेदन दिया।
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया में ज्योति को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। ऐसे भी मामले आए हैं जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही विवाहित महिलाओें को यह कहकर बुला लिया गया कि वह दूसरी ज्योति मौर्या नहीं चाहते
माना जा रहा है कि शुक्रवार को ज्योति मौर्या की मुलाकात इसी विषय पर हुई। वह सोशल मीडिया में अपने खिलाफ चल रही बातों पर अपना पक्ष शासन में रखना चाहती थीं। हालांकि ज्योति मीडिया से पूरी दूरी बनाए हुए थीं।
इधर मीडिया से बचते रहे कमांडेट मनीष दुबे
एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच चर्चाओं में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे विभाग की मंडलीय बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को झांसी आए। हालांकि, इस दौरान वह मीडिया से दूरी बनाए रहे और प्रकरण से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे।
शुक्रवार को सर्किट हाउस में होमगार्ड विभाग की मंडलीय बैठक हुई, जिसमें हिस्सा लेने परिक्षेत्र के विभागीय अधिकारी आए थे। बैठक में महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी शामिल हुए। इसकी भनक लगते ही मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए। बैठक खत्म होने के बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे ज्योति मौर्या प्रकरण से संबंधित सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर चले गए।
बाद में होमगार्ड डीआईजी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह ज्योति मौर्या और उनसे जुड़े किसी प्रकरण को वह नहीं जानते हैं। मनीष दुबे को वे जरूर जानते हैं और वे उनके विभाग के अच्छे अधिकारी हैं। बता दें कि ज्योति मौर्या के पति ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके ज्योति से संबंध बताए थे। इसके बाद से यह प्रकरण अफसरशाही से लेकर सत्ता के गलियारों तक में चर्चाओं में बना हुआ है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
पति ने दर्ज कराई थी एफएआईआर
बरेली में तैनात महिला एसडीएम व उनके प्रेमी पर धूमनगंज निवासी आलोक मौर्या ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पति ने इसकी शिकायत होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई है। डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, एसडीएम का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है। उसका एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी था। उस पर लखनऊ की एक युवती से विवाह करने का भी आरोप है। मूल रुप से आजमगढ़ निवासी पीड़ित पति प्रतापगढ़ में सफाईकर्मी है।
उसकी शादी 2010 में वाराणसी की एक युवती से हुई थी। 2015 में युवती पीसीएस में चयनित हो गई। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली में तैनात है। 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। आरोप है कि 2020 में वह होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और पति से दूर होती चली गई।
आरोप है कि दोनों उसकी हत्या की साजिश भी रच रहे हैं। इसकी शिकायत उसने थाने से लेकर अफसरों तक से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि एसडीएम ने पति समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
➡️ Varanasi News: टिफिन बैठक में पीएम मोदी ने दिया चुनाव जीतने का मंत्र, BJP नेताओं में भरा जोश, पार्षदों को खास सलाह
Sat, 08 Jul 2023 12:30 AM
जनसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व पार्षदों के साथ टिफिन बैठक की। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को यूपी जीतने का मंत्र दिया।
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की देर रात टिफिन बैठक में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बूथों पर कम वोट मिले थे, वहां कार्यकर्ता व पार्षद जरूर जाएं। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताकर जनता से समर्थन मांगना है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
टिफिन बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी अपना टिफिन साथ लेकर आए थे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व पार्षदों के साथ टिफिन बैठक की।
मोटे अनाज की रोटी लेकर आईं महिला पार्षद
महिला पार्षद मोटे अनाज से बनी रोटी लेकर आईं और सब्जी के साथ चाव से खाया। यह देख प्रधानमंत्री गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को वैश्विक मान्यता मिली है। अब घर-घर संदेश पहुंच गया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
➡️ खेतों में दौड़ाया…फिर बर्बरता से मारा: रिंकू चिल्ला रहा था बचाओ-बचाओ, चोटों के 13 निशान बयां करते हैं क्रूरता
Sat, 08 Jul 2023 05:08 AM
हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर कस्बे के चंदपुरवा गांव में गुरुवार की रात युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह खेत मालिक के बेटे ने शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेकर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। प्रेम-प्रसंग में हत्या की चर्चा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के चन्दपुरवा गांव निवासी प्रदीप उर्फ रिंकू पांडेय (32) पिता के साथ खेती किसानी करता था।
पिता प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की रात गर्मी बहुत थी। बिजली न होने पर बेटा रिंकू दरवाजे पर बैठकर फोन पर बात कर रहा था। रात करीब 12:30 बजे फोन पर बात करता हुआ घर से निकल गया। सुबह पता चला कि उसका शव गांव के लक्ष्मी साहू के खेत पर पड़ा है
प्रेम प्रसंग से जोड़ी जा रही हत्या
चर्चा है कि रिंकू पांडेय की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है। लोगों का कहना है कि उसका घर गांव के अंदर है, जो घटनास्थल से काफी दूर है। नई बस्ती के लोगों को कहना है कि रात में वह बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला भी रहा था, लेकिन किसी की नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हुई है।
➡️ Himachal Govt: निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 2,800 विद्यार्थियों की फीस चुकाएगी हिमाचल सरकार, कमेटी गठित
Sat, 08 Jul 2023 05:00 AM
आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के इन विद्यार्थियों की फीस के भुगतान के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कमेटी गठित कर दी है। 31 जुलाई तक पहली किस्त और 31 जनवरी, 2024 तक दूसरी व अंतिम किस्त निजी स्कूलों को जारी होगी।
हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब 2,800 विद्यार्थियों की फीस प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार चुकाएगी। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के इन विद्यार्थियों की फीस के भुगतान के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कमेटी गठित कर दी है। 31 जुलाई तक पहली किस्त और 31 जनवरी, 2024 तक दूसरी व अंतिम किस्त निजी स्कूलों को जारी होगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के 25 फीसदी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिले देना अनिवार्य है।
➡️ Himachal News: आपदा प्रबंधन योजना लागू नहीं करने पर हिमाचल के 282 निजी कॉलेजों को नोटिस
Sat, 08 Jul 2023 05:00 AM
राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने इस माह के अंत तक सभी कॉलेजों से इस बाबत जवाब मांगा है। कॉलेज प्रबंधनों पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 का पालन नहीं करने का आरोप है।
आपदा प्रबंधन योजना लागू नहीं करने पर हिमाचल प्रदेश के 282 निजी कॉलेजों को नोटिस जारी किए गए हैं। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने इस माह के अंत तक सभी कॉलेजों से इस बाबत जवाब मांगा है। कॉलेज प्रबंधनों पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 का पालन नहीं करने का आरोप है। विनियामक आयोग ने शिक्षण संस्थानों के भवनों को सुरक्षित करने और नोडल अधिकारी की नियुक्ति को लेकर भी जानकारी मांगी है। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि आपदा प्रबंधन योजना को लागू नहीं किया जाना गंभीर मामला है। निजी कॉलेजों से इस बाबत जवाब मांगा गया है। इस मामले में कोताही बरतने वाले संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में निजी क्षेत्र में खोले गए डिग्री, बीएड, फार्मेसी, नर्सिंग, मेडिकल, डेंटल और इंजीनियरिंग कॉलेजों से अभी तक आपदा प्रबंधन योजना को लागू नहीं करने का कारण पूछा गया है।
➡️ Delhi News: सफदरजंग में पहली बार लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट, इससे 20 देशों में डॉक्टरों को मिला प्रशिक्षण
Sat, 08 Jul 2023 06:37 AM
इस प्रत्यारोपण को दुनियाभर के 52 मेडिकल कॉलेजों व 20 देशों में छात्र डॉक्टरों ने प्रशिक्षण के लिए एमएमसी पोर्टल पर लाइव देखा। इस वेब कास्टिंग को दुनियाभर के 20 देशों के 2198 यूरोलॉजिस्ट ने देखा।
सफदरजंग अस्पताल में पहली बार लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। इस प्रत्यारोपण को दुनियाभर के 52 मेडिकल कॉलेजों व 20 देशों में छात्र डॉक्टरों ने प्रशिक्षण के लिए एमएमसी पोर्टल पर लाइव देखा। इस वेब कास्टिंग को दुनियाभर के 20 देशों के 2198 यूरोलॉजिस्ट ने देखा।
इस बारे में यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि यह देश के किसी सरकारी अस्पताल में पहला लाइव रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट है। प्रशिक्षण के लिए किए गए इस लाइव रोबोटिक ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की हालत बेहतर है। प्रत्यारोपण के बाद कुछ घंटों के बाद मरीज ने 400-500 एमएल यूरिन पास किया।
➡️ Invest Punjab: पंजाब में 38 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी, CM ने खुद संभाली कमान
Sat, 08 Jul 2023 01:36 AM
स्विट्जरलैंड की नेस्ले भी मोगा में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 423 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। वर्धमान स्पेशल स्टील्स (आइची स्टील, जापान) लुधियाना में हाइब्रिड स्टील सेक्टर में 342 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। (फाइल फोटो) –f – फोटो AMMP 24 News
पंजाब में 38,175 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश को जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद कमान संभाल ली है। उद्योगपतियों से सीधे संपर्क कायम करने और उनके सुझाव व समस्याएं जानने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मान एक व्हाट्सएप नंबर और एक ई-मेल आईडी जारी करने जा रहे हैं।
➡️ Ludhiana News: मां, बेटा और बहू की बेरहमी से हत्या, कातिलों ने गैस खुली छोड़कर अगरबत्ती जलाई, ताकि हो जाए धमाका
Sat, 08 Jul 2023 01:16 AM
पंजाब के लुधियाना में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां के सलेम टाबरी के न्यू जनकपुरी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक घर में तीन बुजुर्गों के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका है कि धारदार हथियारों से हत्या के बाद तीनों का गला भी दबाया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्यारों ने जाते समय रसोई में गैस चूल्हे का स्विच ऑन कर दिया और कमरे के पास अगरबत्ती जला दी थी ताकि घर में आग लग कर धमाका हो सके और तिहरा हत्याकांड हादसा बन जाए। शहर की ज्वाइंट कमिश्नर सौम्या मिश्रा ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ Bahraich News: आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को देखकर आगबबूला हुए परिजन, युवक को बांके से काट डाला
Sat, 08 Jul 2023 11:27 AM
युवक का अपने ही गांव की एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और युवक को मौत के घाट उतार दिया। महिला भी घायल हुई है।
प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की उसके घर में बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने युवक को आपत्तिजनक हालत में उसके साथ देख लिया था। महिला के पति और परिजनों पर हत्या का आरोप है।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। इस हमले में महिला को भी गंभीर चोट लगी है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहराइच कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ककरा नेवादा गांव में देर रात्रि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी गई और प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। जिसको अस्पताल भेज दिया गया है।
ककरा गांव निवासी लल्लू (35) का गांव की ही महिला सुशीला (30) से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। शुक्रवार रात्रि को लगभग 12 बजे दोनों को परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिससे महिला के पति व अन्य लोगों ने बांके से काटकर युवक की हत्या कर दी। मृतक अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गया।
लाश को कब्जे में लेकर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
➡️ SDM ज्योति मौर्य का अफेयर: पहली बार सामने आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, PCS अफसर से रिश्ता के सवाल पर ये कहा
Sat, 08 Jul 2023 09:42 AM
महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से जब ज्योति मौर्या प्रकरण से संबंधित सवाल पूछे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर चले गए। बाद में होमगार्ड डीआईजी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह ज्योति मौर्या और उनसे जुड़े किसी प्रकरण को वह नहीं जानते हैं।
एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के बीच चर्चाओं में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे विभाग की मंडलीय बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को झांसी आए। हालांकि, इस दौरान वह मीडिया से दूरी बनाए रहे और प्रकरण से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे।
शुक्रवार को सर्किट हाउस में होमगार्ड विभाग की मंडलीय बैठक हुई, जिसमें हिस्सा लेने परिक्षेत्र के विभागीय अधिकारी आए थे। बैठक में महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी शामिल हुए। इसकी भनक लगते ही मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए।
बैठक खत्म होने के बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे ज्योति मौर्या प्रकरण से संबंधित सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर चले गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, उनके खिलाफ चल रही जांच से जुड़े सवालों पर मनीष दुबे ने ये जरूर कहा कि उनके साथ कोई जबरदस्ती ना करें।
बाद में होमगार्ड डीआईजी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह ज्योति मौर्या और उनसे जुड़े किसी प्रकरण को वह नहीं जानते हैं। मनीष दुबे को वे जरूर जानते हैं और वे उनके विभाग के अच्छे अधिकारी हैं।
बता दें कि ज्योति मौर्या के पति ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके ज्योति से संबंध बताए थे। इसके बाद से यह प्रकरण अफसरशाही से लेकर सत्ता के गलियारों तक में चर्चाओं में बना हुआ है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
आपको बता दें कि बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।
अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट मनीष कुमार का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं। पीसीएस ज्योति मौर्या के पति प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्या का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।
होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर के बाद झूठा मुकदमा दर्ज कराया
उसने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई। होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उसने अपनी शिकायत के साथ कुछ दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी है।
फिलहाल ये मामला होमगार्ड संगठन में चर्चा का सबब बन चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट का एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी। उस पर लखनऊ की एक युवती के साथ आर्य समाज पद्धति से विवाह करने का भी आरोप लग चुका है।
व्हाट्सएप चैट में साजिश रचने की बातचीत का दावा
सूत्रों के मुताबिक आलोक मौर्या ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का जिक्र भी किया है, जिसमें दोनों उनकी हत्या की साजिश रचने का जिक्र है। उन्होंने दोनों के बीच तीन साल से अफेयर होने का दावा भी किया है। जब उन्होंने इसकी सूचना प्रयागराज पुलिस को देने का प्रयास किया तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। वहीं ज्योति मौर्या की शिकायत पर उनके खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।