Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 06- जुलाई – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:05 July 2023

➡️ Fatehpur News: आसमान से टूटा कहर फतेहपुर में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से छह की मौत, 12 लोग झुलसे, घरों में छाया मातम

Wed, 05 Jul 2023 11:43 PM

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से छल लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Six died and 12 people injured due to lightning in Fatehpur
फतेहपुर में बिजली गिरने से छह की मौत – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

फतेहपुर जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से बुधवार शाम अलग-अलग स्थानों पर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं। मरने वालों में चार युवतियां, एक किशोर और युवक शामिल है। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िताें का हाल जानने के लिए डीएम अस्पताल पहुंचीं।

उधर, शाह कस्बा मौहारी थोक सुल्तानगढ़ निवासी स्व. शिवकुमार की पुत्री अनुराधा देवी (18), नंदलाल की पुत्री किरन (17), रामबहादुर की पुत्री बेबी रैदास (18), राकेश की पुत्री नेहा (18), इंद्रसेन की पत्नी रेखा (30), मनोज की पत्नी सरोज (33), शिवचरन की पत्नी कुसुमा, ननका की पत्नी सुमन, विजयपाल की पुत्री राधा, रामबाबू की पुत्री गुड़िया, ननका की पुत्री पारुल खेत में धान की पौध लगाते समय बिजली की चपेट में आ गईं।

हादसे में अनुराधा और किरन की मौत हो गई। झुलसी बेबी, नेहा, रेखा, सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी पांच को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना निवासी गोविंद उर्फ बुदुन का बेटा सर्वेश (14) व सुशील का पुत्र अनुज (13) खेत में बकरी चरा रहे थे। बिजली गिरने से सर्वेश की मौत हो गई, वहीं अनुज गंभीर रूप से झुलस गया। ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर मड़फा निवासी शिवकरन पाल (30) बारिश होने पर पेड़ के नीचे खड़ा था।

बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इलाकाई पुलिस और राजस्व टीमें मौके पर पहुंचीं। डीएम श्रुति, एसडीएम अवधेश निगम जिला अस्पताल पहुंचे। झुलसे लोगों का हाल जाना। सीएमएस को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि परिवारों की चार-चार लाख की आर्थिक सहायता और हरसंभव मदद की जाएगी।

➡️ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा: समान नागरिक संहिता न जरूरी है, न ही लोगों की चाहत; विधि आयोग को भेजा प्रस्ताव

Thu, 06 Jul 2023 12:08 AM

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों से ऑनलाइन चर्चा के बाद पारित किया अपना प्रस्ताव। कहा कि कॉमन सिविल कोड हर धर्म को नुकसान  पहुंचाने वाला है। 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ऑनलाइन बैठक में बुधवार को समान नागरिक सहिंता की जरूरत और प्रासंगिकता को लेकर विचार विमर्श किया गया। बोर्ड ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड न तो आवश्यक है और न ही लोगों की चाहत है। सदस्यों ने लीगल कमेटी की ओर से तैयार किये गए बोर्ड के 100 पेज के प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद उसे विधि आयोग में दाखिल कर दिया। प्रस्ताव में 21वें विधि आयोग की प्रतिक्रिया व रिर्पोट, मौजूदा नागरिक कानूनों का हवाला देकर समान नागरिक संहिता को सभी धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचाने वाला और गैरजरूरी करार दिया। बोर्ड ने समान नागरिक संहिता को चुनावी मुददा बताते हुये इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की बात भी कही।

➡️ मनी लांड्रिंग : सराफा कारोबारियों को रखने होंगे नोडल अधिकारी, संदिग्ध लेनदेन की केंद्रीय एजेंसी को देंगे खबर

Thu, 06 Jul 2023 05:57 AM

ये अधिकारी सराफा कारोबारियों के प्रत्येक लेनदेन का ब्योरा रखेंगे। उनके संदिग्ध लेनदेन की सूचना केन्द्र सरकार की एजेंसी वित्तीय सूचना इकाई (एफआईयू) को देंगे।

UP: jewelers will keep nodal officer, will report suspicious transactions to central agency
आभूषण।  – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

टेरर फंडिंग और मनी लांड्रिंग पर अंकुश लगाने के लिए सराफा कारोबारियों को नोडल अधिकारी की नियुक्ति करना होगी। ये अधिकारी सराफा कारोबारियों के प्रत्येक लेनदेन का ब्योरा रखेंगे। उनके संदिग्ध लेनदेन की सूचना केन्द्र सरकार की एजेंसी वित्तीय सूचना इकाई (एफआईयू) को देंगे। एफआईयू ने तीन जुलाई को संदिग्ध लेनदेन और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और रोकथाम को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

कर्मचारी गलत निकला तो भी कारोबारी जिम्मेदार
सराफा कारोबारियों की जिम्मेदारी होगी कि किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति से पहले अच्छी तरह पड़ताल कर लें। ग्राहक की पहचान और संदिग्ध लेनदेन की सूचना तत्काल दें। हीरा, रत्न, सोना-चांदी के कारोबारी अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से प्रत्येक कर्मचारी को प्रशिक्षित करेंगे। इससे पहले एफआईयू में डीलरों को पंजीकरण कराना होगा

➡️ दबंगों की ‘दादागिरी’: पहले बेटे से मारपीट कर दी धमकी, फिर पिता को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदा, जानिए क्या है मामला

Thu, 06 Jul 2023 04:59 AM

औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के फूटाकुआं में एक पिता को छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया। तीन युवकों ने दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर पिता को मरणासन्न कर दिया। खून से लथपथ गंभीर हालत में सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां से उन्हें सैफई रेफर किया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बेटी के साथ आए दिन होती थी छेड़खानी
पीड़ित ने बताया कि गांव के ही युवक उसकी बेटी के साथ आए दिन छेड़खानी करते थे, जिसकी शिकायत मंगलवार की शाम मलगवां चौकी इंचार्ज से की थी। लेकिन चौकी इंचार्ज ने झूठी शिकायत का हवाला देकर हड़काया और भगा दिया था। वहीं सुबह युवकों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

➡️ प्यार से मर्डर तक की कहानी: तड़पती रही प्रेमिका, नहीं पसीजा प्रेमी का दिल, हत्या के खुलासे पर अफसर भी हैरान

Thu, 06 Jul 2023 12:42 AM

प्यार से मर्डर तक की कहानी : प्रेमिका तड़पती रही लेकिन, प्रेमी का दिल नहीं पसीजा। रीमा की हत्या के खुलासे पर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए।

Meerut Crime: Police officers have shocked on revealed of Reema murder case, five accused arrested
मेरठ रीमा हत्याकांड। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

मेरठ के सरधना में हुए रीमा हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हर किसी का कलेजा कांप उठा। पुलिस के खुलासे में पता चला कि रीमा अपने प्रेमी आदेश से जिंदगी की भीख मांगती रही पर उसे तरस नहीं आया है।

दरअसल, शादी के छह महीने बाद ही अपने ससुराल से मायके में आ गई थी। मायके में आने के बाद उसका आदेश नाम से युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इस बीच दोनों के संबंध भी बन गए। वहीं, रीमा के गर्भवती होने पर प्रेमी आदेश ने उससे गर्भपात कराने को कहा लेकिन, रीमा मना करने लगी। 

इसके बाद आदेश ने आश्वासन दिया कि अगर वह गर्भपात करा लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। इस पर रीमा ने गर्भपात कर लिया। लेकिन वह फिर से गर्भवती हो गई और पता चलने पर आदेश पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसी बात से तंग आकर आदेश ने उसकी हत्या की प्लानिंग कर ली।

पुलिस के खुलासे के अनुसार, प्रेमी आदेश द्वारा रीमा का सिर ईंट से मारने के बाद वह जिंदगी की भीख मांगती रही पर आरोपी प्रेमी को तरस नहीं आया। वह प्रेमिका रीमा को तड़पते हुए छोड़ कर चला गया, जिसके बाद रीमा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि रीमा की हत्या में मुख्य आरोपी आदेश, उसके दोस्त आर्यन पुत्र सतीश, संदीप पुत्र ब्रजलाल, दीपक पुत्र नन्ने व रोहित पुत्र बोबी भी शामिल थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ बरेली में कल से रूट डायवर्जन: सावन में हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता

Thu, 06 Jul 2023 05:19 AM

सावन में हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। शिवरात्रि पर 12 जुलाई की रात 8 बजे से 15 जुलाई की रात 10 बजे तक डायवर्जन रहेगा। दिल्ली-लखनऊ से आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। 

इस बार 59 दिन के सावन और आठ सोमवार होने की वजह से बरेली में यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली है। सावन में हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। शिवरात्रि पर 12 जुलाई की रात 8 बजे से 15 जुलाई की रात 10 बजे तक डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किया गया है।

इन स्थानों से डायवर्ट होंगे वाहन

सेटेलाइट चौराहा : पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
बीसलपुर चौराहा : बरेली से बीसलपुर की ओर चलने वाले समस्त सवारी वाहन रुहेलखंड चौकी तक ही आ-जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। वे बड़ा बाईपास होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
चौकी चौराहा : रोडवेज बसें चौपुला चौराहे से सिटी स्टेशन की तरफ नहीं जाएंगी। समस्त बसें सेटेलाइट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।
चौपुला ओवरब्रिज : बदायूं की ओर जाने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और लाल फाटक से होकर जाएंगे।
मिनी बाईपास : रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। मिनी बाईपास तिराहा से इज्जतनगर फाटक बड़ा बाईपास होकर डायवर्ट किया जाएगा।
झुमका तिराहा : शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले हल्के-भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बिलवा पुल : नैनीताल की आरे से आने वाले हल्के व भारी वाहन बड़ा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे। नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
विलय धाम : पीलीभीत की ओर से बदायूं एवं आगरा की ओर जाने वाले हल्के/भारी वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर जा सकेंगे।
इन्वर्टिस तिराहा : लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले समस्त वाहन बड़ा बाईपास से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इज्जतनगर स्टेशन तिराहा : कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। मिनी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
मंडी समिति तिराहा : सौ फुटा पश्चिमी रोड से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।
रामगंगा तिराहा : बदायूं की ओर से आने वाले वाहन सुभाषनगर रोड से नहीं गुजरेंगे। उनको रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
बुखारा मोड़ तिराहा : बुखारा मोड़ से कोई भी वाहन बदायूं रोड एवं लाल फाटक की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
अखा तिराहा : बरेली से बदायूं की ओर से जाने वाले सभी हल्के वाहन अखा तिराहा से गैनी, अलीगंज आंवला होकर अपने गंतव्य को आ-जा सकेंगे।
रम्पुरा मोड़ तिराहा : अखा तिराहे से कोई भी वाहन भमोरा या बदायूं की ओर जाता है तो उसे रम्पुरा मोड़ तिराहा से बिशारतगंज, आंवला के लिए डायवर्ट कर दिया जाएगा।
देवचरा तिराहा : दातागंज की तरफ से कोई भी भारी वाहन बदायूं रोड पर नहीं आने दिया जाएगा।
आंवला : आंवला की तरफ से भारी वाहन भमोरा एवं अलीगंज होकर बरेली की तरफ नहीं आ सकेंगे। शाहबाद, रामपुर होकर नेशनल हाईवे से बरेली आ-जा सकेंगे।

➡️ Patna Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित रामविलास पासवान की जयंती समारोह में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस एवं अन्य नेता

Thu, 06 Jul 2023 12:32 AM

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पटना में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 77वीं जन्मतिथि समारोह में नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिहार पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पटना में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 77वीं जन्मतिथि समारोह में नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रालोजपा महिला सेल की प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भतीजे चिराग पासवान पर निशाना साधा। कहा-हाजीपुर से उनका जुड़ाव 1977 से है। रामविलास पासवान हाजीपुर को अपनी मां मानते थे। उन्होंने अपने जीते-जी मुझे हाजीपुर में अपना उत्तराधिकारी बनाया, मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ाया। मैं जब तक जीवित रहूंगा, हाजीपुर की जनता की सेवा करूंगा। हाजीपुर सीट पर चिराग द्वारा दावेदारी किए जाने के सवाल पर पारस ने कहा कि जिस चिराग पासवान को जमुई की जनता ने दो बार सांसद चुना, उस क्षेत्र और वहां की जनता को अब धोखा देकर चिराग क्यों क्षेत्र बदलना चाहते हैं। बड़े भाई रामविलास पासवान को मैं अपना भगवान मानता हूं। समारोह में ये नेता हुए शामिल: रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान, वैशाली की सांसद वीणा देवी, खगरिया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, नवादा के सांसद चंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, एमएलसी भूषण राय, विरेश्वर सिंह, उषा शर्मा, सरवन कुमार अग्रवाल, केसर सिंह, अंबिका प्रसाद बीनू, लल्लन चंद्रवंशी, चंदन सिंह, एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, करुणा शर्मा, पुष्पा शर्मा, लक्ष्मी सिन्हा, मुन्नी देवी एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता

➡️

➡️ Kanpur News: सराहनीय: फंदे पर लटके युवक की मौत को ‘खाकी ने दी मात’, ऐसे बचाई जान

Thu, 06 Jul 2023 12:32 AM

Kanpur News: यूपी के कानपुर में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। फंदे पर लटके युवक की पुलिस ने समय पर पहुंचकर जान बचा ली। पढ़ें पूरी खबर…

अक्सर अपनी लापरवाही के कारण चर्चा में रहने वाली पुलिस एक युवक की जान बचाकर प्रशंसा का पात्र बनी है। दरअसल, मंगलवार रात को यशोदानगर में कमरा बंद कर युवक के आत्महत्या की सूचना मिली। नौबस्ता की डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी बगैर देरी किए मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद रस्सी काटकर युवक को नीचे उतारा। शरीर में कोई हरकत होते न देख सीपीआर दी तो वह होश में आया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एडीसीपी डायल 112 मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना नौबस्ता क्षेत्र से रात करीब साढ़े दस बजे यशोदानगर गोपालनगर निवासी रवि राजपूत ने सूचना दी कि उसके भाई राजू ने कमरा बंद कर लिया और वह आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना पर पीआरवी 4054 को घटनास्थल पर भेजा गया। पीआरवी के कमांडर बृजेश कुमार सोलंकी व चालक होमगार्ड सुमित नारायण ने लात मार-मारकर दरवाजा तोड़ा। इसके बाद राजू को रस्सी से उतारा। सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रसिसटेशन) देने के बाद राजू के शरीर में हलचल हुई। इसके बाद नौबस्ता स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।