Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 11- जुलाई – 2023 मंगावर
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:11 July 2023

➡️ पीसीएस ज्योति मौर्या मामला: हरकत में आई सरकार, मनीष दुबे पाए गए दोषी, एक कॉल रिकॉर्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें

Tue, 11 Jul 2023 05:39 AM

यह प्रकरण सामने आने के बाद मनीष दुबे का तबादला गाजियाबाद से महोबा कर दिया गया था। वहीं ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग को अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को लेकर हाल ही में एक प्रत्यावेदन भी सौंपा था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच करा दोषियों को दंडित करने की मांग की थी।

पीसीएस ज्योति मौर्य का पति आलोक से विवाद का मामला – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ हुई शिकायतों की जांच की रिपोर्ट सोमवार को डीजी होमगार्ड बिजय कुमार मौर्या को सौंप दी गई। सूत्रों की मानें तो होमगार्ड संगठन के डीआईजी रेंज प्रयागराज संतोष कुमार ने अपनी जांच में कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई है। उनको जल्द निलंबित भी किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर बरेली में चीनी मिल में तैनात पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच में मिले तथ्यों से शासन को अवगत कराया जाएगा।

कॉल रिकॉर्ड से बढ़ सकती है मुश्किल
सूत्रों की मानें तो आलोक मौर्या ने होमगार्ड संगठन को ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की कुछ रिकॉर्डिंग दी है। इसमें दोनों आलोक दुबे को रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं। फॉरेंसिक जांच में यदि रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।bay au

➡️ Meerut News: एक झटके में छह जिंदगियां खत्म: हादसे में उजड़ गया परिवार, पूरे गांव में पसरा मातम, राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने ट्वीट कर जताया दुख

Tue, 11 Jul 2023 11:44 AM

Meerut News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

बता दें कि मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से हाई स्कूल बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर पर सबसे बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल मौजूद हैं, उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं हैं।

घटना पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने ट्वीट कर जताता दुःख परिवार के छह लोगों की मौत बेहद दुखद घटना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मृतकों के नाम
नरेंद्र यादव (45)
नरेंद्र की पत्नी अनीता (42)
धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38)
नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12)
नरेंद्र का बेटा करकित (15)
धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7)

घायलों के नाम
नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव (42)
धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8)

➡️ Rain Updates: आठ राज्यों में बाढ़ और बारिश का कहर, 24 घंटे में 44 मौतें, एनडीआरएफ की 39 टीमें तैनात

Tue, 11 Jul 2023 06:12 AM

भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की 39 टीमें तैनात की गई हैं। पंजाब में 14, हिमाचल में 12, उत्तराखंड में 8 और हरियाणा में 5 टीमें शामिल हैं। वहीं, राजस्थान में सिरोही, अजमेर, पाली और करौली समेत 14 जिलों में भारी बीते 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे ज्यादा 231 मिमी बारिश दर्ज की गई।  

मूसलाधार बारिश और बाढ़ से उत्तर भारत के सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में भारी तबाही हुई है। हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। पहाड़ टूट रहे हैं और सड़कें बह रही हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में विभिन्न राज्यों में 44 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं वर्षाजनित हादसों में उत्तर प्रदेश में आठ मौतें हुईं

➡️ West Bengal: बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, दिनहाटा में वोटों की गिनती से पहले भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता

Tue, 11 Jul 2023 07:23 AM

वोटों की गिनती से पहले सोमवार रात कूचबिहार के दिनहाटा में मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया।
 

West Bengal Panchayat election Results vote counting TMC-BJP workers clash in Cooch Behar poll violence
West Bengal Panchayat Election – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना की तैयारियां पूरी कर लगी हैं। मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए नतीजे काफी अहम होंगे। इससे संकेत मिलेगा कि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा पश्चिम बंगाल में कहां खड़ी है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ UP News : भाजपा में 30 फीसदी सांसदों के कटेंगे टिकट, पहले दौर के सर्वे में सामने आई सांसदों की जमीनी हकीकत

Tue, 11 Jul 2023 12:46 AM

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़कर 62 सीटें जीती थी, जबकि अपना दल ने दो सीटों पर चुनाव जीता था। कांग्रेस को एक, बसपा को दस और सपा के पांच सीटों पर जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव-2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में पार्टी के मौजूदा सांसदों में से 20 से 30 फीसदी तक प्रत्याशी बदल सकता है। मोदी सरकार 2.0 के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान और पार्टी की ओर से कराए जा रहे सर्वे में सांसदों की जमीनी हकीकत सामने आने लगी है।

➡️ लखनऊ में एक बालक से हैवानियत : कुकर्म के बाद दस साल के बच्चे की हत्या, पेड़ पर 20 फीट ऊपर लटका दिया शव

Tue, 11 Jul 2023 12:13 AM

अब तक की जांच में सामने आया है कि अपने दादा से मिलने के बाद जब बच्चा वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में वही लोग उसको मिले जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। बरगलाकर या फिर जबरन उसको वहां से वापस ले गए। उसके बाद उसके साथ कुकर्म किया।

Lucknow News: After killing a ten-year-old child, the dead body was hanged from a tree
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

लखनऊ में गोसाईंगंज के एक गांव में रविवार रात दस साल के बच्चे की कुकर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। दरिंदों ने आम के बाग में उसका शव पेड़ पर करीब 20 फीट ऊपर फंदे से लटका दिया। जिस तरह से बेरहमी सामने आई है उससे वारदात में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव लटकता देख परिजनों और पुलिस को जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।

➡️ Amroha News: ढबारसी में हाईटेंशन लाइन से टकराया बैंड, मजदूर की मौत, दो झुलसे

Tue, 11 Jul 2023 02:00 AM

ढबारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा ढबारसी में शादी समारोह में गजरौला से बैंड आया था। मिनी ट्रक से बैंड की ठेली को उतार कर शादी वाले घर के नजदीक ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन का तार बैंड की चपेट में आ गया। करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जबकि दो बैंड कर्मी झुलस गए। पुलिस ने झुलसे दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, शादी वाले घर में चल रही खुशियां कम हो गई।

➡️ Up Kanpur: खूनी संघर्ष: दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, गोली लगने से राहगीर की मौत, सात घायल, अस्पताल में हंगामा

Tue, 11 Jul 2023 04:30 AM

दोनाली बंदूक से फायरिंग में वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

Stone pelting and firing on two sides in Kanpur
फाइल फोटो – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के पटेलनगर में सोमवार सुबह सीवर टैंक में पाइप लाइन जोड़ने के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। दोनाली बंदूक से फायरिंग में वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। कांशीराम अस्पताल में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। लोगों ने एसीपी से भी धक्कामुक्की की। वहीं, मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पटेलनगर निवासी प्रदीप सोनी ने बताया कि वह अपने शौचालय की पाइप लाइन सड़क के सीवर के चैंबर से जुड़वाना चाहते थे। पड़ोस में रहने वाले शिव सागर शुक्ला विरोध कर रहे थे। प्रदीप ने बताया कि सोमवार को मोहल्ले में रहने वाले मिस्त्री मुजीबुर्रहमान का बुलाकर काम शुरू कराया। निर्माण शुरू होते ही सिक्योरिटी गार्ड शिव सागर ने गाली गलौज कर पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर प्रदीप के सिर पर लगने से दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।

शिव सागर ने लाइसेंसी बंदूक से छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी। उधर से गुजर रहे कच्ची बस्ती निवासी ई-रिक्शा चालक संदीप विश्वकर्मा (40), काम कर रहे अदम व अपने घर के गेट पर खड़ी एचएएल इंजीनियर की मां निर्मला देवी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायल प्रदीप, अदम, मुजीबुर्रहमान, निर्मला देवी, पुष्पा, अनुराग और खुशबू को हैलट रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने भी जायजा लिया और मृतक के परिवार से बातचीत की। इसके बाद संदीप के पिता परमहंस विश्वकर्मा की तहरीर पर गोली चलाने वाले शिवसागर शुक्ला, पत्नी सरिता शुक्ला, बेटों अनुराग और अवनीश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।

मोहल्ला बना छावनी, भारी फोर्स तैनात

दो पक्षों के विवाद में एक निर्दोष व्यक्ति की मौत के बाद से मोहल्ले में तनाव है। तनाव को देखते हुए डीसीपी ने पटेलनगर में भारी फोर्स तैनात किया है। स्थानीय पुलिस के अलावा रिजर्व पुलिस बल भी लगाया गया है।