🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 12- जुलाई – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:12 July 2023
➡️ Mamata Banerjee: पंचायत चुनावों में जीत पर ममता बनर्जी ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- लोगों के दिल में टीएमसी
Wed, 12 Jul 2023 07:40 AM
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में टीएमसी आगे है। मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की गिनती जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में टीएमसी की जीत के लिए बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया है। हालांकि, गिनती अभी भी जारी है।
ग्राम पंचायत की यह है स्थिति
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत समिति के चुनाव हुए थे। 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है। मंगलवार रात 11.30 बजे तक ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से टीएमसी ने 30,391 सीटें हासिल कर ली है। वहीं भाजपा सिर्फ 8,239 सीटें जीत सकती है। टीएमसी 1,767 सीटों पर आगे है तो वहीं भाजपा मात्र 447 सीटों पर आगे है। सीपीआई (एम) अबतक 2,534 सीट ही जीत सकी है और कांग्रेस मात्र 2,158 सीटें जीत पाई है। सीपीआई (एम) 237 सीटों पर आगे है जबकि, कांग्रेस 151 सीटों पर ही आगे है।
ममता बनर्जी ने लोगों को किया धन्यवाद
टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण बंगाल में टीएमसी आगे है। मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है।
➡️ Jyoti Maurya Case: ज्योति उसे रास्ते से हटा दो… कहानी खत्म कर दो, कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने पर बड़ी कार्रवाई!
Wed, 12 Jul 2023 07:56 AM
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण में कॉल रिकॉर्डिंग के बाद बड़ी कार्रवाई हो सकती है। कमांडेंट मनीष के निलंबन और केस दर्ज कर जांच की सिफारिश की गई है। डीजी होमगार्ड ने आरोपी कमांडेंट पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित और महिला होमगार्ड का यौन शोषण करने का भी आरोप है।
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ मंगलवार को शासन भेज दी। डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की सिफारिश की है।
रास्ते से हटा दो… कहानी खत्म कर दो…
इस प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। इनमें से एक रिकॉर्डिंग में ज्योति और मनीष आपस में आलोक को रास्ते से हटाने, ठिकाने लगाने, कहानी खत्म करने… जैसे शब्द बोलते पाए गए हैं। au
➡️ ज्योति मौर्य जैसा मामला: पत्नी को दिन-रात मेहनत कर पढ़ाया, बोली- तेरी मेरी बराबरी नहीं; डॉक्टर पर आया दिल
Wed, 12 Jul 2023 06:59 AM
एटा में ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। यहां पति ने शादी के बाद पत्नी को BSC नर्सिंग कराया। अब पत्नी कह रही है कि तेरी मेरी बराबरी नहीं है। मैं MBBS के साथ रहूंगी।
उत्तर प्रदेश के एटा में ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। यहां पति ने कहा कि उसने शादी के बाद पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। तैयारी की बात कही तो कोचिंग में दाखिला दिलाया। अब जब वह नौकरी करने लगी है तो कहती है कि तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। मैं एमबीबीएस के साथ रहूंगी। तुम्हारी कोई हैसियत नहीं है।
प्रदीप ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने आगरा में कोचिंग करने की बात कही। इस पर उसे एक कमरा दिलाकर पढ़ाई कराई। करीब छह माह बाद उसका व्यवहार बदल गया। इस पर एक दिन अचानक छिपकर हमने देखा तो वह दो युवकों के साथ कार में रात करीब 11 बजे लौटी। पूछने पर मुझे ही बुरा भला कहा। बर्बाद करने की धमकी दी। कहा कि जिसके साथ आई हूं वह एमबीबीएस है। उसके साथ ही रहूंगी तेरी मेरी कोई बराबरी नहीं है।
➡️ Ghaziabad Accident : छह जिंदगियों का दर्दनाक अंत: पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, गांव में पसरा मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे
Wed, 12 Jul 2023 10:15 AM
Ghaziabad Accident : दिल्ली हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के वो चार सेंकड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जिन चार सेंकड में पूरा परिवार ही उजड़ गया था। वहीं, एक ही परिवार के छह की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और घरों में चूल्हे भी नहीं जले हैं।
यह दर्दनाक हादसा एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चार सेकंड के फुटेज में नजर आ रहा है कि डिवाइडर के बिल्कुल बराबर चल रही बस और कार आमने सामने आईं। कार चालक ने कार को बस के सामने से हटाने का प्रयास किया लेकिन, अगले ही पल टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन घिसटते हुए सड़क के बीच में आ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है।
गाजियाबाद में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर बस और कार के बीच हुई टक्कर में मेरठ के एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक साथ परिवार के छह लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसर हुआ है।
बड़ा सवाल?
दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत के लिए पुलिस ने तो सिर्फ बस चालक प्रदीप को ही जिम्मेदार माना है लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जिन महकमों पर हादसे रोकने की जिम्मेदारी है, वह क्या कर रहे थे?
खाटू श्याम जी के दर्दन करने जा रहा था परिवार
मंगलवार सुबह तीन बजे परिवार के ये सदस्य खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे थे। धनपुर के ग्राम प्रधान रूप सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि गांव ने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा कि एक साथ किसी परिवार के छह लोगों की मौत हुई हो।
सिंघावली अहीर और पूठड़ में छाया शोक
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में एक परिवार के तीन बच्चे सहित छह की मौत हो होने से पूठड़ और सिंघावली अहीर गांव में भी शोक छा गया। धर्मेंद्र की शादी सिंघावली अहीर गांव की बॉबी और नरेंद्र की शादी पूठड़ की अनीता से हुई थी। हादसे की सूचना पर दोनों के परिवारों सिंघावली अहीर और पूठड़ में शोक छा गया।
मृतकों के नाम
नरेंद्र यादव (45)
नरेंद्र की पत्नी अनीता (42)
धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38)
नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12)
नरेंद्र का बेटा करकित (15)
धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7)
घायलों के नाम
नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव (42)
धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8)
मंगलवार शाम को धनपुर गांव में सभी छह मृतकों के शव श्मशान घाट पहुंचे तो वहां जगह कम पड़ गई। इसके बाद टीनशेड लगाकर सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान यह मंजर देखकर पूरा गांव रो पड़ा।
➡️Delhi Nees: दिल्ली-हरियाणा में बाढ़ का खतरा, पहाड़ों पर कहर, कुल्लू में फंसे हजारों सैलानी, चारधाम यात्रा फिर बाधित
Wed, 12 Jul 2023 04:56 AM
रेगिस्तानी राज्य राजस्थान से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में गंगा, यमुना व ब्यास समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। शहरों, कस्बों, गांवों और खेतों में पानी घुस गया है।
भारी बारिश के बाद दिल्ली, यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत मैदानी राज्यों में अब बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। रेगिस्तानी राज्य राजस्थान से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में गंगा, यमुना व ब्यास समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं।
शहरों, कस्बों, गांवों और खेतों में पानी घुस गया है। हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहाड़ों पर बारिश का कहर बना हुआ है। हिमाचल के कुल्लू के पर्यटन स्थलों-मनाली, मणिकर्ण व बंजार में 17 हजार सैलानी फंसे हैं। चारधाम यात्रा भी बाधित हुई है।
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, चीन सीमा पर बह गया पुल
- हिमाचल में 1,318 सड़कें बंद हैं। उत्तराखंड में 273 सड़कें बंद हैं। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर सात जगह भूस्खलन हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल उत्तराखंड में भारी बारिश व बाढ़ का अलर्ट जारी किया है
- चीन सीमा के करीब जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में बना पुल बह गया है। सेना व ग्रामीणों की आवाजाही रुकी
- पंजाब व हरियाणा में अंबाला-लुधियाना समेत प्रमुख हाईवे बंद हैं। अंबाला में गुरुकुल के हॉस्टल में तीन फुट पानी भर गया। 730 लड़कियों को निकाला गया
- असम के लखीमपुर में 67 गांव जलमग्न, फसलें नष्ट
- दिल्ली : यमुना 10 साल के उच्च स्तर पर
- राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार रात 8 बजे यमुना का पानी 206.76 मीटर पर पहुंचा गया, जो 10 साल का उच्च स्तर है। इससे पहले 2013 में जल स्तर 207.32 मीटर पर पहुंचा था
- निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। लाल किला के पास पुराने लोहे के पुल से रेल व वाहन संचालन रोक दिया गया है
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।संपर्क,9792506246
➡️
➡️ Meerut News: एक झटके में छह जिंदगियां खत्म: हादसे में उजड़ गया परिवार, पूरे गांव में पसरा मातम, राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने ट्वीट कर जताया दुख
Tue, 11 Jul 2023 11:44 AM
Meerut News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बता दें कि मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से हाई स्कूल बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर पर सबसे बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल मौजूद हैं, उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं हैं।
घटना पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने ट्वीट कर जताता दुःख परिवार के छह लोगों की मौत बेहद दुखद घटना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मृतकों के नाम
नरेंद्र यादव (45)
नरेंद्र की पत्नी अनीता (42)
धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38)
नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12)
नरेंद्र का बेटा करकित (15)
धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7)
घायलों के नाम
नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव (42)
धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8)