🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 13- जुलाई – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:12 July 2023
➡️ Revelation : दुधवा में आपसी लड़ाई और संक्रमण के कारण हुई थी चार बाघों की मौत, PM रिपोर्ट में कई खामियां उजागर
Thu, 13 Jul 2023 05:30 AM
एक वन अधिकारी ने कहा कि 21 अप्रैल, 2023 और 9 जून, 2023 के बीच चार वयस्क बाघों-तीन नर और एक मादा-की कथित तौर पर विभिन्न कारणों से मौत हो गई थी। इस घटना ने यूपी सरकार को जांच शुरू करने और जिम्मेदार अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया। प्राथमिक जांच में जंगली बिल्लियों की गश्त और निगरानी में खामियां सामने आईं।
उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व में दो महीने के अंदर मरे चार बाघों की पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट से उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है। एक वन अधिकारी ने कहा कि 21 अप्रैल, 2023 और 9 जून, 2023 के बीच चार वयस्क बाघों-तीन नर और एक मादा-की कथित तौर पर विभिन्न कारणों से मौत हो गई थी। इस घटना ने यूपी सरकार को जांच शुरू करने और जिम्मेदार अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया। प्राथमिक जांच में जंगली बिल्लियों की गश्त और निगरानी में खामियां सामने आईं।
➡️ Chittorgarh News: PWD एक्सईएन 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास कराने के लिए मांगे थे 5.50 लाख
Thu, 13 Jul 2023 08:50 AM
बिल पास कराने के लिए 5.50 लाख की रिश्वत मांग रहे PWD एक्सईएन को एसीबी ने 4 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 1.5 लाख रुपये परिवादी से पहले ही ले चुका था।
एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर उदयपुर यूनिट ने चित्तौड़गढ़ में सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड चित्तौड़गढ़ के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद लखारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेंद्र को परिवादी से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
➡️ Rajasthan News: इन मंदिरों में लागू है ड्रेस कोड…दर्शन करने जा रहे हैं तो इस तरह के कपड़े बिल्कुल ना पहनें
Thu, 13 Jul 2023 10:31 AM
राजस्थान में इन दिनों मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर बहस चल रही है। जयपुर, उदयपुर और अमजेर समेत प्रदेश के कई जिलों के प्राचीन मंदिरों में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इसे लेकर मंदिरों में बोर्ड, पोस्टर और बैनर भी लगा दिए गए हैं। जिन पर लिखा है कि मंदिर में हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक पहनकर प्रवेश ना करें।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भी दिया था बड़ा बयान
पुष्कर के मेला ग्राउंड में चल रहे ब्रह्म शिव पुराण कथा में बीते दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसे लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करना विधर्मियों की चाल है। युवा पीढ़ी को धीरे-धीरे धर्म से दूर किया जा रहा है। बेटा-बेटी धीरे-धीरे मंदिर जाना कम कर देंगे, सिर्फ बूढ़े-बूढ़े लोग ही मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। जवान लड़के-लड़कियां मंदिर के बाहर से ही कह देंगे कि हम तो जींस पहने हैं, टी-शर्ट पहने हैं। मंदिर नहीं जा रहे। इस विवाद के बीच आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर बोर्ड लगाए गए हैं, और ऐसा क्यों किया गया है…
➡️ Car Care Tips: बारिश के पानी में फंस जाए कार तो ना करें ये चार काम, हो जाएंगे परेशान, जानें डिटेल
Thu, 13 Jul 2023 10:41 AM
उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर भारी बारिश और पानी के बीच आपकी कार फंस जाए तो किन चार बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कार सुरक्षित रह सके।
1-स्टार्ट ना करें कार
अगर आपकी कार भी पानी में फंस जाए तो कभी-भी कार को स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से पानी इंजन तक काफी जल्दी पहुंच सकता है। अगर एक बार इंजन तक पानी पहुंच जाए तो फिर कार को भारी नुकसान होता है। साथ ही इसे ठीक करवाने में भी आपको समय और खर्चा करना पड़ता है।
2-बैटरी कनेक्शन को हटाएं
अगर आपकी कार पानी के बीच फंस गई है तो कोशिश करें कि सबसे पहले बैटरी के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दें। ऐसा करने से आपकी कार के इलेक्ट्रिकल वायर और पार्ट्स सुरक्षित रह पाएंगे। साथ ही किसी तरह की भी शॉर्ट सर्किट जैसी घटना से कार को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
3-इंजन ऑयल और कूलेंट
जब भी कार पानी के बीच फंसती है तो सबसे पहले इंजन ऑयल और कूलेंट में पानी मिक्स होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर एक बार इंजन ऑयल और कूलेंट में पानी मिक्स हो जाए तो फिर मिट्टी और गंदगी के कारण ऑयल और कूलेंट खराब हो जाते हैं। ऐसे में इनके उपयोग से इंजन को नुकसन होता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी ऐसी स्थिति हो तो इंजन ऑयल और कूलेंट को बदलकर ही कार स्टार्ट करें।
4-गंदा पानी बाहर निकालें
जब भी आपकी कार पानी में फंसती है तो कार के अंदर भी पानी भर जाता है। पानी के साथ ही मिट्टी और गंदगी भी कार के अंदर आ जाती है। जिसे हटाने के लिए कार को अच्छे से साफ करवाएं और फिर कार को कुछ समय के लिए खुले में धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। इससे आपकी कार साफ भी हो जाएगी और कार में आने वाली बदबू से भी छुटकारा मिल पाएगा।
➡️ Bihar Caste Census : नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट का अब क्या? सुप्रीम कोर्ट में कल तारीख, हाईकोर्ट से फैसला नहीं
Thu, 13 Jul 2023 10:59 AM
High Court : बिहार में पटना हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर बंद कराई गई जातीय जनगणना की प्रक्रिया का आगे क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की अपील पर 14 जुलाई की तारीख दी थी। अबतक हाईकोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आया है।
बिहार में जाति आधारित जनगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी या रुकी रहेगी? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का क्या होगा? “जाति जनगणना तो होकर रहेगी”- कहने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दावे का क्या होगा? बिहार के सत्ता-प्रतिपक्ष के लगभग तमाम राजनीतिक दलों ने जाति जन-गणना में हामी भरी थी, लेकिन आमजनों के समूह ने इसे कोर्ट में चैलेंज किया और इसपर अंतरिम रोक लग गई। तो अब आगे क्या होगा? यह सवाल आज इसलिए, क्योंकि कल शुक्रवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई की तारीख है और अबतक पटना हाईकोर्ट ने इसपर अंतिम फैसला नहीं दिया है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️Gangster Kuldeep Murder Case: फायरिंग के कुछ ही घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की नाकाबंदी, दबिश जारी
Wed, 12 Jul 2023 08:48 PM
Gangster Kuldeep Murder Case: बहुचर्चित बीजेपी नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले पुलिस के जवानों की आंखों में मिर्ची झोंकी, फिर कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने चंद घंटे में ही चार हमलावरों को धर दबोचा।
भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप हत्याकांड मामले में फायरिंग के कुछ ही घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। कई जगह दबिश और नाकाबंदी अन्य बदमाशों की तलाश में की जा रही है।
पुलिस की पकड़ में आए चारों आरोपियों की पैरों में चोट लगी है। बताया जा रहा है, आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपी जिन्हें गोली लगी है, उन्हें धौलपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी दोनों आरोपियों को रुदावल थाना पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है।
धर्मराज और सौरभ के पैर में चोट…
पकड़े गए आरोपी धर्मराज और सौरभ के पैर में चोट आई है। विष्णु और बबलू के पैर में गोलियां लगी हैं। कुलदीप का शव मोर्चरी में रखने के बाद मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति मोर्चरी की तरफ न जा सके। दूसरी तरफ कुलदीप के परिजन और उसके रिश्तेदारों ने भरतपुर आरबीएम चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। फिलहाल, आरबीएम अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश बबलू-विष्णु धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती…
गौरतलब है कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर को भरतपुर का चालानी गार्ड कृपाल जघीना के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना को जयपुर जेल से रोडवेज बस द्वारा कोर्ट में पेशी करने के लिए ला रहा था। अमोली टोल प्लाजा पर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश रोडवेज बस में चढ़ गए और चलानी गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक कर कुलदीप जघीना को गोलियों से भून दिया। हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीछा कर बदमाश बबलू एवं विष्णु को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। भरतपुर पुलिस ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालात तनावपूर्ण होने की वजह से भरतपुर पुलिस ने धौलपुर जिला अस्पताल में दोनों बदमाशों को शिफ्ट करा दिया है। जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में दोनों का उपचार किया जा रहा है। जिले के कोतवाली, निहालगंज, सदर, मनिया, सैंपऊ बाद पुलिस थानों का जाब्ता तैनात किया है। इसके अलावा क्यूआरटी एवं कोबरा टीम को भी तैनात किया गया है।