Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 18- जुलाई – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:18 July 2023

➡️ Kushinagar News: बेकाबू ट्रक ने दरोगा को मारी टक्कर, मौत, AMP के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने जताया दुख, मुआवजे की मांग

Tue, 18 Jul 2023 12:26 AM

daroga died in accident
मृतक दरोगा आनंद शंकर सिंह की फाइल फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पडरौना (कुशीनगर)। पिकअप की टक्कर से शनिवार की रात हुई तीन मौतों के मामले की विवेचना करने जा रहे कोतवाली में तैनात दरोगा आनंद शंकर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पडरौना-खड्डा रोड पर बंधू छपरा गांव के पास हुआ। वे जिस हादसे की विवेचना करने जा रहे थे वह भी बंधू छपरा गांव के पास ही हुआ था।

जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छितईपुर गांव निवासी आनंद शंकर सिंह 1992 बैच के दरोगा थे। वे कोतवाली क्षेत्र के हलका नंबर चार के इंचार्ज थे।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने जताया दुख
ट्विटर पर श्री खान  नेकहा किपडरौना (कुशीनगर)। में सोमवार की सुबह विवेचना करने जा रहे कोतवाली में तैनात दरोगा आनंद शंकर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।आनंद शंकर सिंह के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दरोगा आनंद शंकर सिंह पिकअप की टक्कर से शनिवार की रात हुई तीन मौतों के मामले की विवेचना करने जा रहे थे उनके निधन से पुलिस विभाग ने एक बहादुर अधिकारी खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार को उचित  मुआवजा और परिवार के  सदस्य को सरकारी नौकरी जल्द से जल्द दी जाए।

Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Tue, 18 Jul 2023 06:30 AM

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है। केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी। ओमन चांडी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Former Kerala CM and Congress leader Oommen Chandy passes away After Prolonged Illness
oommen chandy – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है। उनके परिवार के साथ-साथ केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वह 79 वर्ष के थे। ओमन चांडी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

ओमन चांडी का राजनीतिक सफर
ओमन चांडी दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे। अनुभवी कांग्रेस नेता ने 27 साल की उम्र में 1970 के राज्य विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके विधायक के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया। बाद में उन्होंने तब से लगातार 11 चुनाव जीते। चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का प्रतिनिधित्व किया।

➡️ बेंगलुरु में विपक्ष का महाजुटान, नीतीश के खिलाफ जगह-जगह लगे पोस्टर

Tue, 18 Jul 2023 09:41 AM

विपक्ष पार्टियों की आज बेंगलुरु में अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सोमवार को अधिकतर विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए थे। सोमवार शाम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था। शरद पवार इस भोज में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वह आज की बैठक में शामिल होंगे और खबर आई है कि वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। 

➡️ हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: विवाहित बेटी भी मृतक आश्रित के रूप में नौकरी पाने की हकदार, कोर्ट ने उठाया यह सवाल

Tue, 18 Jul 2023 08:16 AM

लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त टिप्पणी की है। विवाहित पुत्री भी मृतक आश्रित के रूप में नौकरी पाने की हकदार है। कहा कि मृतक आश्रित की नियुक्ति के लिए पुत्री की वैवाहिक स्थिति मायने नहीं रखती है। विवाहित पुत्री को मृतक आश्रित के रूप में सेवा में लेने पर गौर करने का आदेश दिया है।

High Court Says Married daughter entitled to get job as dependent of deceased
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ

लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सोमवार को एक अहम फैसले में कहा कि सरकारी कर्मी की विवाहित पुत्री भी मृतक आश्रित के रुप में नौकरी पाने की हकदार है। कोर्ट ने नजीर में कहा कि सेवा कानून के तहत मृतक आश्रित की नियुक्ति के लिए पुत्री की वैवाहिक स्थिति मायने नहीं रखती।

इस महत्वपूर्ण कानूनी व्यवस्था के साथ कोर्ट ने उप्र सहकारी ग्रामीण विकास बैंक लि. में सहायक शाखा अकाऊंटेंट की विवाहित पुत्री को दो माह में मृतक आश्रित के रुप में अर्ह मानते हुए सेवा में लेने पर गौर करने का आदेश दिया। 

➡️ दरिंदगी की इंतेहा: बेटा न होने पर हैवान बना शख्स, पत्नी और दो बेटियों की पत्थर से कुचलकर हत्या

Tue, 18 Jul 2023 12:47 AM

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। आरोपी के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया।

महोबा शहर के मोहल्ला समद नगर में सोमवार की रात करीब दस बजे दिलदहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। बेटा पैदा न होने पर शराब के नशे में पति ने पत्नी व दो बेटियों की पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। आरोपी के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया।

समदनगर निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार की शाम वह प्रतिदिन की तरह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। कहासुनी के बाद मामला बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। इससे गुस्साए पति ने पत्नी राजकुमारी (35) का सिर पत्थर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मां की मारपीट होती देख दौड़ी दो पुत्रियां आरूषि (09) व सोनाक्षी (05) की भी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान के बाहर का ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। काफी देर से कहासुनी होने पर जब देवेंद्र का पिता ठाकुरदीन नीचे उतरा तो उसे घटना की जानकारी हुई। शोर-शराबा मचाने पर पड़ोसी एकत्र हो गए और मकान का बाहर से लगा ताला तोड़ा।  

सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता, अपर एसपी सत्यम, सीओ रामप्रवेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी के पिता ने बताया कि उसका पुत्र नशे का आदी था। बेटा न होने पर पत्नी से आए दिन विवाद करता था। कभी रोटी तो कभी सब्जी अच्छी न बनने की बात कहकर प्रतिदिन विवाद करता था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की है। दिलदहला देने वाली इस घटना ने सभी को झकझोर दिया।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ Bijnor News: मुंबई की महिला ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Mon, 17 Jul 2023 09:58 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के किरतपुर निवासी एक युवक के खिलाफ मुंबई निवासी एक महिला ने कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। महिला युवक को अपना पति बताते हुए उसे पर गंभीर आरोप लगा रही है।

Bijnor: Mumbai woman appeals to police for help, video viral on social media
woman – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News

बिजनौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर मुंबई की एक महिला ने वीडियो जारी करते हुए बिजनौर के किरतपुर निवासी एक युवक पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि किरतपुर निवासी युवक उसे और अपने बेटे को अस्पताल में छोड़कर भाग गया। वीडियो में महिला अपने को मुंबई की बता रही है।

वीडियो में वह कह रही है कि मेरा पति मुझे व बीमार बेटे को अस्पताल छोड़कर किरतपुर भाग गया है, वह पुलिस से गुहार लगाती नजर आ रही है कि मेरे पति पर कार्रवाई करो। महिला पति व बीमार बेटे का फोटो भी वीडियो में दिखा रही है।

वहीं महिला द्वारा दिखाए जा रहे युवक के फोटो की जानकारी करने पर पता चला है कि युवक किरतपुर के मलकान मोहल्ले का रहने वाला बताया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के लिए युवक से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन युवक से संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल वायरल वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है।

➡️ Bijnor News: सांड के हमले में बाइक सवार की मौत, गुलदार ने महिला को मार डाला, परिजनों ने नहीं उठना दिया शव

Mon, 17 Jul 2023 04:18 PM

Bijnor News : बिजनौर में सांड के हमले में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, गुलदार ने फिर से एक जान ले ली। गुलदार ने एक महिला को मार डाला है।

बिजनौर जनपद के जहां नूरपुर में मुरादाबाद हाईवे पर एक सांड के हमले में युवक की मौत हो गई तो वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र में गुलदार ने महिला पर हमला कर मार डाला।

घटना – 1
बताया गया कि रविवार की रात को करीब सवा नौ बजे मुरादाबाद हाईवे पर गोहावर चौक पर खड़े सांड ने मुरादाबाद की ओर से आ रहे एक बाइक सवार पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त आलोक पांडे पुत्र उमेश पांडे मूल निवासी ग्राम पथरिया थाना रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया।

गौरतलब है कि निराश्रित पशु क्षेत्र में लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। इससे पहले इसी हाईवे पर 22 जनवरी को हसुपुरा चौक पर गांव पुरैना अब्दुल रहमानपुर निवासी रघुवीर सिंह (70) की सांड के हमले से मौत हो गई थी। उधर, प्रशासन हाईवों पर मौत का कारण बन रहे निराश्रित गौवंशों से निजात दिलाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

गुलदार के हमले में महिला की मौत
बिजनौर में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मखवाडा में गुड्डी पत्नी धर्मवीर गांव के पास ही खेत में धान लगाने गई थी। अचानक ही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार महिला को खींचकर ले जाने लगा। मौके पर काम कर रहे ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार छोड़कर भाग गया। लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की और शव को नहीं उठाने दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम मखवाड़ा निवासी धर्मवीर सिंह की पत्नी गुड्डी देवी (48) धान लगाने के लिए खेत से पौध उखाड़ने गई थी। महिला खेत पर अकेले ही काम कर रही थी। जब काफी समय तक महिला नहीं लौटी तो लगभग 11:30 बजे महिला का छोटा पुत्र मानु मां को देखने के लिए खेत पर गया। खेत पर बेटे ने मां का लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा तो वह डरकर गांव की ओर भागा और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर दर्जनों ग्रामीण पहुंचे लेकिन, तब तक गुड्डी देवी दम तोड़ चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Headlines AMMP 24 News 18 July 2023

सांकेतिक तस्वीर
UP Crime: किशोरी का अपहरण…फिर 50 हजार में बेचा, जबरन शादी कर हैवानियत की हदें पार,

US: भारत के घड़ियाल और मगरमच्छ क्यों लेना चाहता है अमेरिका, इस राज्य के खास सरीसृपों पर नजर क्यों, जानें

Amit Shah in Gurugram
Amit Shah: अमित शाह ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना दी नसीहत, ‘प्याज के छिलके’ वाली तकनीक को लेकर चेताया

By Election: घोसी सीट पर उपचुनाव जल्द, दारा सिंह को ही मैदान में उतारेगी भाजपा, गाजीपुर सीट को लेकर भी संशय

बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति भोपाल द्वारा पालकी शोभा यात्रा

PHOTOS: महाकाल की पालकी यात्रा, विश्वनाथ धाम से गंगा तट तक ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते रहे श्रद्धालुओं की टोली

सीमा हैदर और सचिन के पिता से फिर पूछताछ करेगी यूपी ATS