🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 19- जुलाई – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:19 July 2023
➡️ यूपी का मौसम: फिर बढ़ा गंगा और यमुना का जल स्तर, प्रदेश के इन जिलों में है चक्रवाती बारिश का अलर्ट
Wed, 19 Jul 2023 12:43 AM
यूपी की नदियों में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अगले तीन दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नदियों का स्तर लगातार बढ़ रहा है । गंगा और यमुना का जलस्तर कम नहीं हो रहा है तो नेपाल सीमावर्ती जिलों में शारदा ने तेजी से कटान शुरू कर दिया है। अयोध्या तथा बाराबंकी में सरयू का जलस्तर उफान पर है। अगले तीन दिनों में कई जिलों चक्रवात और बारिश के मद्देनजर अलर्ट किया गया है।
उधर गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा, मुरादाबाद में रामगंगा, इटावा में यमुना का जल स्तर बढ़ने की ओर है। बाराबंकी में सरयू का जल स्तर स्थिर लेकिन यहां हालात ठीक नहीं हैं। अयोध्या में सरयू अगले तीन दिनों तक ही सामान्य से ऊपर ही रहने वाली है। उधर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश होने की प्रबल संभावना है।
➡️ Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति की जेठानी की एंट्री से नया मोड़, अब मुश्किल में आलोक मौर्य और उसका परिवार!
Wed, 19 Jul 2023 09:59 AM
प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हुई हैं। ज्योति की जेठानी की एंट्री से मामले में नया मोड़ आ गया है। ज्योति को अपनी जेठानी का साथ मिला है।
बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद में रोजाना नई बातें सामने आ रही हैं। अब ज्योति मौर्य को अपनी जेठानी का साथ मिला है। ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने आलोक के परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शुभ्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल ज्योति और आलोक की शादी के उस कार्ड को सही बताया है, जिसमें आलोक को ग्राम विकास अधिकारी लिखा गया है।
इन जिलों में चक्रवात बारिश का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा और इसके आसपास बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, सिद्घार्थनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ मेघगर्जना और आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
➡️ Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
Wed, 19 Jul 2023 04:23 AM
मानसून सत्र के हंगामेदार होने का अनुमान है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाएगा।
सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह एक औपचारिक बैठक होगी जो संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे।
हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र
मानसून सत्र के हंगामेदार होने का अनुमान है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाएगा। साथ ही महंगाई, मणिपुर संकट जैसे मुद्दों को लेकर भी विपक्ष, सरकार को निशाने पर ले सकता है। उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था।
➡️ बुलंदशहर में बड़ा हादसा: मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर, कई दबे
Wed, 19 Jul 2023 08:10 AM
बुलंदशहर जिले के नरसेना थाना इलाके के गांव मवई में देर रात मकान का लिंटर गिर गया। मलबे में परिवार के कई सदस्य दब गए। दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो गंभीर घायल हैं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। एक मकान का लिंटर गिर गया। चार लोगों की मौत की खबर है। हादसे में दो लोगों के शवों को निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
➡️ UP: सड़क पार कर रहे तीन मासूमों को कार ने रौंदा, घटना CCTV में हुई कैद; अब पुलिस ने किया ये दावा
Wed, 19 Jul 2023 09:12 AM
लखनऊ के मलिहाबाद के सिंधरवा काजीखेड़ा गांव में सड़क पार कर रहे तीन मासूमों को कार ने रौंद दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस का दावा है कि बच्चों पर कार चढ़ना हादसा है। हत्या के प्रयास के सुबूत नहीं है। वहीं, परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
लखनऊ के मलिहाबाद के सिंधरवा काजीखेड़ा गांव में बच्चों पर कार चढ़ने के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि ये हादसा है। हत्या के प्रयास के सुबूत नहीं मिले हैं। इसी आधार पर हत्या के प्रयास की धारा हटा दी गई है। कार चालक पर सिर्फ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद एसीपी कोर्ट से जमानत दे दी गई।
➡️ Saharanpur News: सहारनपुर में बड़ा हादसा: अंबाला देहरादून हाईवे पर कार में लगी आग, जिंदा जलकर चार लोगों की मौत
Wed, 19 Jul 2023 12:03 AM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
ओवरटेक के चक्कर में उजड़ गईं चार जिंदगियां
बताया गया कि एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। चार जिंदगियां उजड़ गईं। ये चारों लोग रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं होगा कि इनकी भी रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो जाएगी।
हादसे में मरने वाले, उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया
न पुलिस ने कांति नगर से उसे दबोच लिया। आरोपियों के पास से दो बैग, तीन लैपटॉप, दो चार्जर, तीन आईफोन, गिन्नी का पर्स और खून से सने कपड़े बरामद हुए।
आरोपी की ओटीटी पर आने वाली है फिल्म
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गिन्नी को किशन ट्यूशन पढ़ाने आता था। उसे पता चला कि मां-बेटी के पास बहुत पैसा है, इसलिए उसने दोनों को लूटने की नियत से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला के खाते में सेंध लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ।
अंकित पेशे से गायक, गीतकार और संगीतकार भी है। जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उसकी एक फिल्म आने वाली है, उसमें अंकित ने गीत लिखने के अलावा संगीत दिया है। उसका असम में अपना खुद का बैंड भी है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ नागिन से कम नहीं माही: प्रेमी को प्यार से बुलाकर कार में सांप से डसवाया, सबको लगा हादसा; फिर ऐसे सामने आया सच
Tue, 18 Jul 2023 11:14 PM
पुलिस के अनुसार, दीप कांडपाल भी माही का प्रेमी है। अंकित को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। साजिश में माही ने अपने नौकर हैदरगंज पीलीभीत (यूपी) निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा देवी को भी शामिल कर लिया।
्द्वानी में होटल कारोबारी अंकित चौहान की मौत हादसा नहीं था। कोबरा से डसवाकर प्रेमिका ने ही उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी की प्रेमिका समेत चार आरोपी फरार हो गए हैं। उनके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रामपुर रोड स्थित रामबाग निवासी होटल कारोबारी अंकित चौहान का शव शनिवार की सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी कार की पिछली सीट पर मिला था। दो डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले। दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान होने पर पुलिस को शक हुआ।
इसके बाद अंकित के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि उसकी एक प्रेमिका है जो गोरापड़ाव डिबेर के पास रहती है। अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो बरेली रोड गोरापड़ाव क्षेत्र में रहने वाली माही आर्या उर्फ डॉली का नाम सामने आया। इस बीच अंकित की बहन ईशा चौहान ने हत्या का आरोप लगाते हुए माही और हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
माही की कॉल डिटेल से अदकाटा भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ का नंबर सामने आया। इसके बाद हत्या की तस्वीर साफ होने लगी। तलाश में जुटी पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया। उसने बताया कि अंकित की हत्या माही के घर में की गई।
पुलिस के अनुसार, दीप कांडपाल भी माही का प्रेमी है। अंकित को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। साजिश में माही ने अपने नौकर हैदरगंज पीलीभीत (यूपी) निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा देवी को भी शामिल कर लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अन्य चारों आरोपी नेपाल भाग गए हैं। इन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने ऐसे खोला केस
घटना के दिन पुलिस कार्बन मोनोआक्साइड से मौत मानकर चल रही थी। पोस्टमार्टम में जैसे ही दो पैरों में सांप के काटने की बात सामने आई तो एसएसपी पंकज भट्ट ने इसका पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से करवाया। दो डॉक्टरों के पैनल ने जब पोस्टमार्टम किया तो मौत का कारण और पुख्ता हो गया। अंकित के दोनों पैरों पर एक ही जगह सर्पदंश के निशान थे।
इसके बाद एसएसपी ने चार टीम सीसीटीवी जांचने के लिए, चार मैनुअल टीम और एक सर्विलांस टीम बनाकर जांच कराई। अंकित की प्रेमिका की कॉल डिटेल निकाली गई जिसमें पता चला कि माही अंकित, सपेरे और दीप कांडपाल से लगातार बात कर रही थी।
जांच में अंकित की कार करीब छह बजे माही के घर जाते हुए दिखी। करीब 11 बजे कार वहां से निकली। इसके बाद कार भुजियाघाट और फिर वहां से गौलापार जाते हुए दिखाई दी। फिर तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास दिखाई दी और वहीं खड़ी कर दी गई। इसके बाद करीब एक बजे एक कार और आई। वह अंकित की कार के बगल में ढाई मिनट रुकी। इसके बाद कार चली गई। पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ, दीप कांडपाल और माही के नंबर को सर्विलांस पर लगाया। सभी नंबर बंद चल रहे थे।
रविवार को सपेरे का नंबर खुल गया जिसकी लोकेशन अदकटा भोजीपुरा में मिली। यह गांव सपेरों का है। यहां से पुलिस ने पता किया तो पता चला कि रमेश नाथ हल्द्वानी गया है। पुलिस ने रमेश नाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरा घटनाक्रम खुल गया।