🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 25- जुलाई – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:25 July 2023
➡️ UP News : मानसून फिर सक्रिय होने का अनुमान, सीएम योगी ने बाढ़ को ध्यान में रखकर राहत व बचाव के दिए निर्देश
Tue, 25 Jul 2023 12:05 AM
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न जलजनित/मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार की आशंका होती है। सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने की भी संभावना रहती है। ऐसे में राहत शिविरों के समीप स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ के मद्देनजर अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग की ओर से राज्य में मानसून के पुनः सक्रिय होने की जानकारी दी गयी है। सीमावर्ती राज्यों द्वारा बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। ऐसे में राज्य के विभिन्न जिलों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत और बचाव के व्यापक प्रबंध किए जाएं।
➡️ लेह में पुलिस पर हमला: रेस्तरां में हंगामा शांत कराने पहुंचे एसआई समेत अन्य जख्मी, आठ आरोपियों के खिलाफ केस
Tue, 25 Jul 2023 12:35 AM
लेह के रेस्तरां में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें वह जख्मी हो गए। एसएसपी ने आरोपियों के बारे में सूचना देने की अपील की है।
लेह में अपराधियों के एक गुट ने देर रात रेस्तरां में पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में लद्दाख पुलिस के एक उपनिरीक्षक सहित दो कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। लेह की एसएसपी पीडी नित्या ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा मारपीट और उपद्रव मचाने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी रेस्तरां में गए थे। जैसे ही वे रेस्तरां पहुंचे, उन पर हमला कर दिया गया।
इसमें लेह पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद जानी और हेड कांस्टेबल गुलाम रसूल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया और रसूल को बाद में विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के सौरा में तृतीयक अस्पताल में रेफर किया गया।au
➡️ Amroha News: सोमवार दोपहर में हटी पाबंदी, हाईवे की दोनों लेन पर दौड़े वाहन
Tue, 25 Jul 2023 01:15 AM
गजरौला (अमरोहा)। सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए प्रशासन की ओर से शुक्रवार शाम से सोमवार दोपहर तक रूट डायवर्जन लागू किया गया था। जिसे जलाभिषेक समाप्त होने के बाद हटा दिया गया। सोमवार दोपहर दो बजे से हाईवे पर बस, ट्रक, कैंटर, माल वाहक वाहन भी दोनों लेन पर दौड़ने लगे। शाम को दोनों लेन वाहनों से भरी नजर आई। उधर, रविवार की रात एक लेन पर वाहन चलने के कारण जाम के हालात बन गए थे।
➡️ Amroha News: हाईवे पर अलग-अलग हादसों में 29 कांवड़िये घायल
Tue, 25 Jul 2023 01:07 AM
रजबपुर (अमरोहा)। दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर रविवार मध्य रात्रि के बाद से भोर तक लगातार हादसे हुए। हाईवे पर कांवड़ियों की बाइकें आपस में भिड़ती रहीं। इस दौरान हादसे में 29 कांवड़िये घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार कराने के बाद सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
➡️ Bahraich News: जांच में सही मिला महिला होमगार्ड के यौन शोषण का आरोप
Mon, 24 Jul 2023 11:02 PM
बहराइच। एक महिला होमगार्ड ने विभाग के चौकीदार पर यौन व आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया था। डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई। सोमवार को जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी। जांच में चौकीदार को दोषी करार दिया गया है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, अपर संख्याधिकारी सुनील सिंह व सहायक जिला कमांडेंट मोहम्मद आसी इकबाल द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी चौकीदार ने मदद के नाम पर महिला होमगार्ड का शारीरिक शोषण किया है। चौकीदार को होमगार्ड का आर्थिक शोषण करने का भी दोषी पाया है। जांच में बीते 22 जुलाई 2022 को चौकीदार द्वारा महिला होमगार्ड को एक घंटे तक होमगार्ड कार्यालय में बंद रखने के कृत्य को कार्यालय की मर्यादा के विपरीत माना है। जांच कमेटी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट डीएम व होमगार्ड जिला कमांडेंट को भेज दी है।
–
➡️ पति बना हैवान: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की चापड़ से काटकर हत्या, बचाव में आई बेटी पर भी किया जानलेवा हमला
Mon, 24 Jul 2023 10:51 PM
वैष्णवी ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान ही पिता अर्जुन ने तेजाब की बोतल निकाल कर मां सोनी के ऊपर उड़ेल दी। वह चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद चापड़ निकाल कर मां के सिर, गर्दन और हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार करके हत्या कर दी।
कानपुर के दर्शनपुरवा में सोमवार शाम पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर तेजाब डालने के बाद चापड़ से काटकर नृशंस हत्या कर दी। बचाव में आई बेटी पर भी जानलेवा हमला करके फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।
फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा में बरगदी स्वीट हाउस के बगल वाली गली में सराफ कारीगर अर्जुन सोनी बीते दो सालों से पत्नी सोनी (40), तीन बेटों अमित, सुमित, करन व बेटी वैष्णवी (21) के साथ भूतल पर स्थित किराये के घर पर रह रहा था। सोमवार शाम को घर पर सोनी और वैष्णवी मौजूद थे और तीनों बेटे बाहर थे। शाम करीब चार बजे अर्जुन एक चापड़ और तेजाब से भरी शीशी को छिपाकर घर लेकर पहुंचा। इसके बाद दंपती में विवाद शुरू हो गया।
वैष्णवी ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान ही पिता अर्जुन ने तेजाब की बोतल निकाल कर मां सोनी के ऊपर उड़ेल दी। वह चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद चापड़ निकाल कर मां के सिर, गर्दन और हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार करके हत्या कर दी। वह बीच बचाव में आई तो उस पर भी पहले तेजाब डाला फिर चापड़ से हाथ पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। गेट खोलकर फरार हो गया।
मदद को पहुंचे आसपास के लोगों ने वैष्णवी को हैलट अस्पताल में भर्ती करा पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्वरूपनगर एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि दंपती में किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। हत्या की यही वजह बना है। हत्यारोपी की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। घटना के वक्त दो बेटे शहर के बाहर थे, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फोरेंसिक ने घटना स्थल से चापड़ व तेजाब की बोतल साक्ष्य के रूप में जुटाए हैं।
➡️ VIDEO: MP के बाद आगरा में पेशाब कांड, लहूलुहान युवक के मुंह पर दबंग ने पहले किया पेशाब…फिर पकड़वाए पैर
Mon, 24 Jul 2023 09:39 PM
MP के बाद आगरा में पेशाब कांड का मामला सामने आया है। यहां दबंग ने लहूलुहान युवक के मुंह पर पहले पेशाब किया…फिर अपने पैर पकड़वाए।
उत्तर प्रदेश के आगरा में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर घायल युवक पर दबंग ने पेशाब किया। इसके बाद आरोपी ने उससे पैर पकड़वाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के हाईवे का है। यहां दबंग आदित्य अपने साथी के साथ हाईवे से निकल रहा था। इसी समय रास्ते में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे देखकर ये दोनों रुके। उसकी मदद करने की बजाय आदित्य ने उसके मुंह पर पेशाब किया। उसके साथी ने इसका वीडियो बनाया।
इतना ही नहीं बाद में आरोपियों ने उससे पैर भी पकड़वाए। सोमवार को वीडियो सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो तीन-चार माह पुराना बताया जा रहा है। बताया गया कि दबंग आरोपी आदित्य पहले भी रंगबाजी करने के मामले में जेल जा चुका है। उसने सिकंदरा में होटल में तोड़फोड़ की थी।
➡️ Patna Bihar News: क्या चोरी के संदेह में पकड़ी गई महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटना सामान्य बात है?: रालोजपा
Mon, 23 Jul 2023 06:35 PM
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती डॉ. स्मिता शर्मा एवं प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बंधुओं से बातचीत में कहा कि मणिपुर की घटना कहीं अधिक भयावह और विचलित करने वाली है,
बिहार पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती डॉ. स्मिता शर्मा एवं प्रदेश संगठन सचिव सह प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार बंधुओं से बातचीत में कहा कि मणिपुर की घटना कहीं अधिक भयावह और विचलित करने वाली है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि देश के अन्य हिस्सों में महिलाओं के साथ यौन हिंसा और उत्पीड़न की जो शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है, उनकी अनदेखी कर दी जाए या फिर यह प्रदर्शित किया जाए कि ऐसा तो होता ही रहता है। बीते दिनों बंगाल के मालदा में दो महिलाओं के कपड़े फाड़कर अर्धनग्न अवस्था में उनकी सर्वजनिक रूप से पिटाई की गई। उन पर चोरी का संदेह था। क्या चोरी के संदेह में पकड़ी गई महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटना सामान्य बात है? क्या सभ्य समाज को यह शोभा देता है? श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वीभत्स घटना के बाद महिला उत्पीड़न की अन्य शर्मनाक घटनाओं को लेकर विभिन्न दल एक-दूसरे पर जिस तरह आरोप उछाल रहे हैं, वह सस्ती राजनीति और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर बरती जानी वाली संवेदनहीनता ही है। राजनीति के इसी रवैए के कारण महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी लगाम नहीं लग पा रही है। आगे श्रीमती सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से नारी विरोधी अपराधों के मामले में बात किसी राज्य विशेष की नहीं है। देश के हर हिस्से में उनके साथ अत्याचार होता रहता है और कई बार तो इतना भयानक कि देश को लज्जित होना पड़ता है, लेकिन राजनीतिक दल, अनेक बुद्धिजीवी और यहां तक की देश-विदेश के मीडिया का एक हिस्सा भी अपना आक्रोश यह देखकर व्यक्त करता है की घटना किसी एक दल के शासन में हुई है? किसी हिसाब से उनकी संवेदना जागती है। यह निकृष्ट कोटी की संकीर्णता है। आपसी संघर्ष और राजनीतिक -सामाजिक वैमनस्य के चलते महिलाओं का यौन उत्पीड़न दुनियाभर में होता है, लेकिन अपने देश में राजनीतिक क्षुद्रतावश उनके मामले में बड़ी बेशर्मी के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जाता है।
➡️ UP Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी महोदया को जनपद मिर्जापुर में स्थित पर्यटक स्थल पर अवैध स्टैंड व पर्यटक स्थल की सुंदरीकरण के विषय में पत्र देकर अवगत कराया गया
Mon, 24 Jul 2023 12:50 PM
दिनांक 24,7, 2023 को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा जनपद मिर्जापुर के जिला अधिकारी महोदया को पत्र देकर जनपद मिर्जापुर में स्थित पर्यटक स्थल पर अवैध स्टैंड वह पर्यटक स्थल की सुंदरीकरण के विषय में पत्र देकर अवगत कराया गया और सभी पर्यटक स्थलों की सुंदरीकरण वह लाइट बत्ती की मांग किया गया मिर्जापुर विंडम फाल में पाक की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है झूला टूटा पड़ा हुआ है पार्क में ना कोई साफ सफाई ना कोई लाइट बत्ती और इसके विषय में जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विंडोम फॉल की पाक व लाइट बत्ती को लेकर आरटीआई के तहत सूचना मांगा गया वन विभाग के क्षेत्राधिकारी द्वारा कई लाख का खर्च लिखित व प्रमाणित प्राप्त कराया गया है और जमीनी स्तर पर ऐसा कोई कार्य नहीं कराया गया पर्यटक स्थल पर सैलानी जब भी आता है अपनी गाड़ी से टू व्हीलर फोर व्हीलर बस तो वहां पर बिल्डम फॉल पार्क के नाम पर झरने के नाम पर रसीद काटा जाता है और पैसा वसूल किया जाता है जबकि जिस चीज के नाम पर पैसा लिया जा रहा है उस चीज की कोई देखरेख कोई सुंदरीकरण कोई सुरक्षा नहीं किया जा रहा है इसी तरह मिर्जापुर बरकछा लोअर खजूरी पर और खरंजा फल पर भी तमाम ऐसे पर्यटक स्थल है जहां पर दिनदहाड़े ऐसा कार्य किया जा रहा स्टैंड के वसूली करने वाले द्वारा कहा जाता है हम इस स्थान का ठेका लिए हुए हैं अगर उस स्थान के नाम का ठेका लिया जा रहा है तो उस स्थान को सुंदरीकरण करा कर सुंदर क्यों नहीं बनाया जा रहा है जिस वजह से दूरदराज से आने वाले सैलानी भी आपत्ति जताते हैं और कहते हैं जबरदस्ती वसूली किया जाता है जबकि कोई ऐसा सुंदरीकरण और कोई ऐसा पार्क में देखने की चीज नहीं और ना ही कोई साफ सफाई की व्यवस्था विभागों द्वारा कोई देखरेख नहीं किया जा रहा है जयहिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का इन्हीं सब विषय को लेकर जिला अधिकारी महोदया से मांग किया गया है सभी पर्यटक स्थलों को सुंदरीकरण करा कर सौंदर्य जैसा खूबसूरत बनाया जाए जिससे काफी दूरदराज से आने वाले हमारे जनपद में पर्यटक स्थलों पर आते ही देखकर वह आकर्षित होकर बार-बार आने की कोशिश करें तब जाकर हमारे जनपद की अन्य जनपदों में नाम होगा और कुछ लोगों के लिए रोजगार भी उत्पन्न होगा और हमारा जनपद एक बहुत ही अच्छे पर्यटक स्थलों में गिना जाएगा जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के तमाम साथी गण उपस्थित होकर कलेक्टर परिसर में जिला अधिकारी महोदया के ऑफिस में अपना ज्ञापन सौंपा कार्यक्रम के दौरान फिरोज अहमद राजकुमार चतुर्वेदी संजय उमर नियाज अहमद रेखा गुप्ता मोहम्मद जावेद पूनम केसरी अशोक केसरी शोएब अंसारी अशोक कुमार गुप्ता अनीता गुप्त गुप्ता जुलकदर ओम प्रकाश प्रजापति कमलेश कुमार सोनकर एजाज अहमद शहजाद अली राजू मंसूरी राजू भारती अवधेश मौर्य तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे
➡️ UP Meerut News: नौकरानी को घर में ढूंढ रहे थे परिजन, बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो हुए सन्न, तीन माह पहले उड़ीसा से आई थी मैरी
Mon, 24 Jul 2023 04:27 PM
मेरठ के पल्ल्वपुरम थानाक्षेत्र की इंद्रप्रस्त कॉलोनी में एक व्यापारी के घर में रह रही मेड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में लटका मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के घर पर रह रही मेड का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती मरियम उर्फ मैरी (20) दिल्ली की डूगडूग कंपनी द्वारा मोदीपुरम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जसविंद्र सिंह के मकान में तीन महीने पहले उनके बच्चों की देखभाल करने के लिए नौकरी पर भेजी गई थी। वह जसविंद्र सिंह के मकान के बाथरूम के अंदर नहाने के लिए गई थी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। जब बाहर निकल कर नहीं आई तो जसविंद्र सिंह के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मरियम उर्फ मैरी का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका के पैर नीचे लटके हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
➡️ Bahraich News: 75 राशन दुकानों पर मिलेगी जनसेवा केंद्र की हर सुविधा
Mon, 24 Jul 2023 10:59 PM
– सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही कस्टमरों के लिए बनेगा वेटिंग एरिया
बहराइच। अब कोटे के तहत संचालित राशन की दुकानों पर ही अनाज वितरण के साथ ही कस्टमरों को जनसेवा केंद्र से जुड़ी सभी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके लिए जिले की 75 दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में विकसित किया जाएगा। राशन दुकानदार यहां से ई-स्टांप की बिक्री के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों की बुकिंग का संचालन भी कर सकेंगे। योजना के पहले चरण में इस सुविधा के लिए जिले के चित्तौरा, तेजवापुर,रिसिया, हुजूरपुर, जरवल, महसी, पयागपुर, विशेशरगंज, बलहा, मिहींपुरवा,नवाबगंज, शिवपुर ब्लॉकों व बहराइच नगर में संचालित कोटे की 75 दुकानों को चयनित किया जाएगा।
जिले में राशन की दुकानों में जनसेवा केंद्र संचालित करने से जहां हर दुकान पर एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा, वही आम लोगों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ इस्तेमाल में आने वाले जरूरी प्रमाणपत्रों व दस्तावेज के लले ऑन लाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुख्यालय तक की दौड़ लगाने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने प्रस्तावित कार्ययोजना के माध्यम से चयनित कोटे की दुकानों को मॉडल शॉप के बतौर विकसित करेगा। इससे इन राशन दुकानों से कार्डधारियों को अनाज वितरण के साथ ही ई-स्टांप के साथ ही ऑन लाइन रेल व हवाई यात्रा टिकट, आधार, पेंशन, आय, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि समेत तमाम ऑनलाइन सेवा से जुड़ी सुविधाओं की भी सौगात मिल सकेगी।
जिले में कोटे की दुकानें
ब्लॉक-14
राशन की दुकानें-1304
ग्रामीण क्षेत्र-1282
कार्डधारक-694267
कोटे की यह राशन दुकानें बनेंगी मॉडल शॉपजिले में कोटे के तहत संचालित 75 राशन की दुकानों को मॉडल शॉप के बतौर विकसित किया जाएगा। इनमें ग्राम अहीरौरा, अमीनपुर नगरौर, बेगमपुर, रसूलपुर, बंग्लाचक, एलासपुर अगैया, हुसैनीपुरवा, नरसिंहडीहा, भैंसाही, हरिहरपुर, बुलहा, भभ्भरपुर, करमुल्लाापुर, बेहड़ा, चांदपारा, पिपरी मोहन, नौतला, पूरेगंगाप्रसाद, गंगापुरवा, शेखहदीर, कटहा, बालासराय, नरहर, मुस्तफाबाद, रेतीहाता, रिठौढ़ा, हरचंदा, बढाैली, सिंगरी, भिलौराकाजी, गजाधरपुर, सरायजगना व कुडासपारा की राशन दुकानों को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही नौगइया, चिलवा, बरखुरद्ववारपुर, हसना मोलाई, कोनारी, वीरपुर, नूरपुर, सरसा, बेलवा पदुम, चैसार, ककरा मोहममदपुर, झुरी कुइंया, उधरना सरहदी, सुनगा, कुरसहा, नानपारा देहात, गिरधरपुर, मझौवा भुलौरा, लक्ष्मनपुर मटेही, जगन्नाथपुर, रायबोझा, नौबना, मधवापुर, पेटरहा, बरथनवां,केवलपुर,सहजना, सितजौर, गोविंदापुर पंडित, देवरा, मटेरा कला, बरदहा, खैराकला, नकहा, अलीनगर, चांदपुरा, खत्रीपुरा ,मंसूरगंज, काजीपुरा व छावनी की दुकानें भी योजना में शामिल हैं।
कोटे की 75 दुकानों को मॉडल शॉप के बतौर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सभी पूर्ति निरीक्षकों ने ब्लॉक स्तर पर ऐसी कोटे की दुकानों की सूची तैयार कर ली है। इन दुकानों पर जनसेवा केंद्र की तर्ज पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। -नरेंद्र तिवारी, डीएसओ