Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 26- जुलाई – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:26 July 2023

➡️ Kargil Vijay Diwas: 60 दिन के कारगिल युद्ध में हिमाचल के 52 जवानों ने पाई शहादत, दिलाया वीरभूमि का गौरव

Wed, 26 Jul 2023 05:00 AM

Kargil Vijay Diwas: In the 60 days war in Kargil, 52 soldiers of Himachal got martyrdom, brought the glory of
कारगिल विजय दिवस – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

कारगिल युद्ध के 24 साल बाद भी देश के जांबाज जवानों की वीरता देशभक्ति का जज्बा भर देती है। 25 मई से 26 जुलाई 1999 तक हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में 60 दिन में हिमाचल के 52 रणबांकुरों ने शहादत पाई थी। देश की मिट्टी का एक जर्रा भी दुश्मनों को नहीं ले जाने दिया। देवभूमि के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि का गौरव दिलाया। कारगिल में कांगड़ा जिले के सबसे अधिक 15 जवान शहीद हुए थे। मंडी जिले से 10, हमीरपुर के आठ, बिलासपुर के सात, शिमला से चार, ऊना से दो, सोलन और सिरमौर से दो-दो जबकि चंबा और कुल्लू जिले से एक-एक जवान शहीद हुआ।

अदम्य वीरता और शौर्य के लिए चार परमवीर चक्र दिए थे, जिसमें से दो हिमाचल के जवानों ने पाए। पालमपुर के कैप्टन विक्रम बतरा (मरणोपरांत) और बिलासपुर के संजय कुमार को सर्वाेच्च सम्मान मिला। इसके अलावा हिमाचल के सपूतों को दो अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र, 18 कीर्ति चक्र, 51 वीर चक्र, 89 शौर्य चक्र और 985 अन्य मेडल मिले हैं। ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में 23 जुलाई को 18 ग्रेनेडियर ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था। इस यूनिट को राष्ट्रपति ने 52 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया था।

ये हैं कारगिल युद्ध के हीरो
कांगड़ा : कैप्टन विक्रम बतरा (परमवीर चक्र), लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, जीडीआर बजिंद्र सिंह, आरएफएन राकेश कुमार, लांस नायक वीर सिंह, आरएफएन अशोक कुमार, आरएफएन सुनील कुमार, सिपाही लखवीर सिंह, नायक ब्रह्म दास, आरएफएन जगजीत सिंह, सिपाही संतोख सिंह, हवलदार सुरिंद्र सिंह, लांस नायक पदम सिंह, जीडीआर सुरजीत सिंह, जीडीआर योगिंद्र सिंह

Kargil Vijay Diwas: In the 60 days war in Kargil, 52 soldiers of Himachal got martyrdom, brought the glory of
कैप्टन विक्रम बतरा व पिता जीएल बतरा । – फोटो : F  – फोटो AMMP 24 News

मंडी : कैप्टन दीपक गुलेरिया, नायब सूबेदार खेम चंद राणा, हवलदार कृष्ण चंद, नायक सरवन कुमार, सिपाही टेक राम मस्ताना, सिपाही राकेश कुमार चौहान, सिपाही नरेश कुमार, सिपाही हीरा सिंह, जीडीआर पूर्ण सिंह, एल/हवलदार गुरदास सिंह।

हमीरपुर : हवलदार कश्मीर सिंह(एम-इन-डी), हवलदार राजकुमार (एम-इन-डी), सिपाही दिनेश कुमार, हवलदार स्वामी दास चंदेल, सिपाही राकेश कुमार, आरएफएन प्रवीण कुमार, सिपाही सुनील कुमार, आरएफएन दीप चंद(एम-इन-डी)।विज्ञापन

Kargil Vijay Diwas: In the 60 days war in Kargil, 52 soldiers of Himachal got martyrdom, brought the glory of
हवलदार स्वामी दास चंदेल – फोटो F  – फोटो AMMP 24 News

बिलासपुर व शिमला : हवलदार उधम सिंह, नायक मंगल सिंह, आरएफएन विजय पाल, हवलदार राजकुमार, नायक अश्वनी कुमार, हवलदार प्यार सिंह, नाइक मस्त राम। शिमला से जीएनआर यशवंत सिंह, आरएफएन श्याम सिंह (वीआरसी), जीडीआर नरेश कुमार, जीडीआर अनंत राम।

ऊना से कैप्टन अमोल कालिया वीर चक्र, आरएफएन मनोहर लाल। सोलन से सिपाही धर्मेंद्र सिंह, आरएफएन प्रदीप कुमार। सिरमौर से आरएफएन कुलविंद सिंह, आरएफएन कल्याण सिंह (सेना मेडल)। चंबा से सिपाही खेम राज व कुल्लू से हवलदार डोला राम (सेना मेडल)।

Kargil Vijay Diwas: In the 60 days war in Kargil, 52 soldiers of Himachal got martyrdom, brought the glory of
कैप्टन अमोल कालिया – फोटो :F  – फोटो AMMP 24 News

चार परमवीर चक्र विजेता, फिर भी हिमाचल को है अपनी रेजिमेंट का इंतजार
अदम्य साहस के लिए देश का पहला परमवीर चक्र कांगड़ा के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला। धन सिंह थापा का शौर्य सभी जानते हैं। आज तक कुल चार परमवीर चक्र समेत सैकड़ों युद्ध सेवा मेडल मिले, लेकिन हिमाचल को आज तक सेना में अपनी रेजिमेंट नहीं मिल पाई। 1,200 से ज्यादा गैलेंटरी अवार्ड और अवार्ड हिमाचल के रणबांकुरों के नाम हैं।विज्ञापन

हिमाचल सरकारें समय-समय पर इस मसले को उठाती रहीं है लेकिन अभी तक इस गौरव का इंतजार है। सूबे से थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों अंगों में सवा लाख से अधिक जवान सेवाएं दे रहे हैं और इतने ही सैनिक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर आ चुके हैं।

Kargil Vijay Diwas: In the 60 days war in Kargil, 52 soldiers of Himachal got martyrdom, brought the glory of
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (सेवानिवृत्त) व अन्य(फाइल) – फोटो : F  – फोटो AMMP 24 News

उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल, हरियाणा में जाट और राजपूताना नाम से सेना की रेजिमेंट्स हैं, लेकिन सबसे अधिक बहादुरी पुरस्कार जीतने वाले सैनिकों के राज्य में एक भी नहीं।

G20: पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन, सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा

Wed, 26 Jul 2023 06:05 AM

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का दावा है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।

➡️ Conjunctivitis: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे हैं कंजंक्टिवाइटिस के मामले, AIIMS का दावा- हर दिन आ रहे हैं 100 केस

Wed, 26 Jul 2023 01:54 AM

दिल्ली एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं और एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिदिन 100 मामले सामने आ रहे हैं।

Conjunctivitis cases are increasing in Delhi-NCR
सांकेतिक फोटो – फोटो F  – फोटो AMMP 24 News

डॉ. तितियाल ने कहा कि हमें प्रतिदिन कंजंक्टिवाइटिस के कम से कम 100 मामले मिल रहे हैं। आमतौर पर कंजंक्टिवाइटिस के मामलों में मौसमी वृद्धि होती है, जो फ्लू के मौसम के साथ मेल खाता है। कंजंक्टिवाइटिस के मामले ज्यादातर वायरस के कारण होते हैं।

सेंटर फॉर साइट के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार ने कहा, “मानसून के मौसम के दौरान हर साल कंजंक्टिवाइटिस के मामले सामने आते हैं, “मानसून के दौरान आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली, लालिमा, पानी आना और कभी-कभी डिस्चार्ज होता है। दिल्ली के एक निजी नेत्र अस्पताल ने दिल्ली एनसीआर में कंजंक्टिवाइटिस के 1032 मामले और पूरे भारत में 1521 मामले दर्ज किए हैं।

➡️ Surinder Shinda: पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन, लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Wed, 26 Jul 2023 09:52 AM

सुरिंदर शिंदा का कुछ समय पहले लुधियाना के एक निजी अस्पताल में छोटा सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। शिंदा की मौत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी मौत की सूचना मिलते ही कई गण्यमान्य लोग डीएमसी अस्पताल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।  

प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाजरत थे। शिंदा का कुछ समय पहले लुधियाना के एक निजी अस्पताल में छोटा सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। 

इसी के बाद उन्हें इलाज के लिए दीपक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। काफी दिनों तक वहां उनका इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार न देख कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ Amroha News: अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म के दोषी बाल अपचारी को दस साल की सजा

Wed, 26 Jul 2023 02:19 AM

अमरोहा। चार साल पहले किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी बाल अपचारी को न्यायालय ने दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बाल अपचारी जमानत पर बाहर था। न्यायालय का फैसला आने के बाद उसे कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया है।

Headlines AMMP 24 News 26 जुलाई 2023

दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन का फैसला, आज नोएडा के सभी स्कूलों की छुट्टी

  • 6:48 AMरूस के रक्षा मंत्री पहुंचे नॉर्थ कोरिया, कई अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा 
  • 5:45 AMदिल्ली-NCR में सुबह-सुबह जोरदार बारिश 
  • 4:59 AMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज द्रास में ‘करगिल विजय दिवस’ ​​में शामिल होंगे 
  • 4:04 AMUP: नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मिला कैश, IT को दी गई सूचना 
  • 2:35 AMदिल्ली-NCR में बढ़े कंजंक्टिवाइटिस के मामले, एम्स में रोज आ रहे 100 से ज्यादा केस 
  • 12:39 AMनई दिल्ली: पीएम मोदी आज नए प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का कर सकते हैं उद्घाटन 
  • 12:08 AMदिल्ली: गंगा राम अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर पर चाकू से किया हमला
  • Bahraich News: आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत
  • संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Tue, 25 Jul 2023 10:55 PM IST

➡️ Bahraich News: आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत

Tue, 25 Jul 2023 10:55 PM

बहराइच जिला कारागार, हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि निवासी कौशल किशोर (76) को हत्या के प्रयास व हत्या के एक मामले में वर्ष 2019 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि कैदी डायबिटीज, हाइपरटेंशन और पैरालिसिस जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। कारागार अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा था।

इलाज के दौरान ही बीते सोमवार की रात उसकी हालत गंभीर हो जाने पर तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक कैदी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।