Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 27- जुलाई – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:26 July 2023

➡️ PM Modi In Rajasthan: सीकर में PM मोदी की जनसभा आज, किसानों सहित देश को देंगे ये बड़ी सौगात

Thu, 27 Jul 2023 12:23 AM

PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 जुलाई) राजस्थान के सीकर जिले में आएंगे। देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। सीकर के सांवली सर्किल पर होने वाली सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पीएम मोदी का सुबह 11 बजे आना प्रस्तावित है और दोपहर करीब एक बजे उनका सीकर से लौटना प्रस्तावित है।

PM Narendra Modi meeting in Sikar Rajasthan today Farmers will transfer amount of Samman Nidhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेखावाटी की धरती से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी किसान सभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी की सभा को लेकर सीकर और झुंझुनूं सहित शेखावाटी के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। सीकर में पीएम मोदी राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित कर यूरिया गोल्ड लांच करेंगे। जबकि राजस्थान को छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देंगे। साथ ही सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे और पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

➡️ संसद मानसून सत्र: जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए आधार होगा अनिवार्य, लोकसभा में विधेयक पेश

Thu, 27 Jul 2023 04:55 AM

 भविष्य में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लिए आधार की भूमिका अनिवार्य हो जाएगी। सरकार ने लोकसभा में बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन विधेयक पेश किया। इसके अलावा, वन संरक्षण संशोधन विधेयक लोकसभा में ध्वनि मत से पारित किया गया।

जन्म-मृत्यु के पंजीकरण के लिए आधार को कानूनी रूप से अनिवार्य बनाने के लिए सरकार ने लोकसभा में बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण संशोधन विधेयक पेश किया। मणिपुर हिंसा पर तनातनी के बीच सरकार ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े चार विधेयकों के अलावा खान-खनिज विकास विनियमन संशोधन विधेयक भी पेश किया है। इसके अलावा वन संरक्षण संशोधन विधेयक लोकसभा में ध्वनि मत से पारित किया गया। 15 मिनट में छह विधेयक पेश किए गए।

जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए आधार को अनिवार्य बनाने संबंधी विधेयक में जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 में संशोधन का प्रावधान है। विधेयक पर पहले ही सभी राज्यों की सहमति है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद राज्यों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) से संचालित नागरिक पंजीकरण प्रणाली का उपयोग करना होगा। सरकार इस विधेयक से नागरिक पंजीकरण प्रणाली को सटीक बनाकर कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को उचित वर्ग तक पहुंचाना चाहती है। साथ ही धोखाधड़ी, पहचान में हेराफेरी पर लगाम भी उद्देश्य है।

वन संरक्षण संशोधन विधेयक पारित
लोकसभा में लक्षित रक्षा परियोजनाओं की राह आसान करने और गैर वनभूमि पर पौधरोपण को बढ़ावा के साथ ही वन मामले में केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने का अधिकार देने वाले वन संरक्षण संशोधन विधेयक ध्वनि मत से पारित हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इससे संबंधित आपत्तियों पर विचार करने के लिए इसे जेपीसी को भेजा गया था। वर्तमान परिस्थितियों में वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन जरूरी था।

विधायी कामकाज निपटाने का तेज हुआ सिलसिला
मणिपुर पर सियासी संग्राम और बुधवार को विपक्ष की ओर से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच सरकार ने विधायी कामकाज निपटाने का सिलसिला और तेज कर दिया है। इस क्रम में मंगलवार को हंगाामे, नोंकझोंक के बीच लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक ध्वनि मत से पारित कराया गया।

➡️ Delhi News: राजधानी में छिपकर रह रहे हैं मणिपुर दंगों में घायल भाजपा विधायक, पार्टी के किसी नेता ने नहीं पूछा हाल

Thu, 27 Jul 2023 05:20 AM

इसने देशवासियों को हिलाकर रख दिया है तो देश में कानून-व्यवस्था के साथ सत्ताधारी सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Delhi: BJP MLAs injured in Manipur riots are hiding in the capital
परिजनों के साथ भाजपा विदायक… – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में चर्चा है। इसने देशवासियों को हिलाकर रख दिया है तो देश में कानून-व्यवस्था के साथ सत्ताधारी सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की जनता तो क्या जनप्रतिनिधि भी हमले का शिकार हुए हैं। हिंसा शुरू होने के दूसरे दिन ही हमले में गंभीर रूप सेे घायल हुए भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे इसके प्रत्यक्ष गवाह हैं।

70 दिनों तक दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज कराने के बाद भी सत्ताधारी दल के विधायक व उनके परिजन इस कदर डरे व सहमे हुए हैं कि वे मणिपुर भवन या अन्य सरकारी सुविधा का लाभ लेने से भी हिचक रहे हैं। वह परिवार समेत दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में एक किराए के मकान में छुप कर रह रहे हैं। खास बात ये है कि दिल्ली में रहते हुए किसी भी भाजपा नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

➡️ Bahraich News:संविधान बचाओ: आपस में ही भिड़े यूपी के कांग्रेसी नेता, बिफरे प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे गाड़ी में जा बैठे

Thu, 27 Jul 2023 01:10 AM

यूपी के बहराइच जिले में कांग्रेस के द्वारा संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए।

यूपी के बहराइच जिले में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कई बार गहमागहमी का माहौल बना। कुछ-कुछ देर के बाद हंगामे जैसे हालात बनते दिखे। प्रदेश अध्यक्ष के सुरक्षा गार्ड द्वारा मीडिया कर्मी को धक्का देने के चलते मीडिया कर्मियों ने कुछ देर के लिए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। वहीं इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुरक्षा गार्ड ने पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर को धक्का देने की कोशिश की, जिससे वह भड़क उठे। वहीं इसी दौरान किसी बात को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे गुस्सा हो गए और कुछ लोगों से मुझे मारो-मुझे मारो कहते दिखे। वह कार्यक्रम को छोड़कर बाहर जाते दिखे और किसी बात से बहुत नाराज लगे। बाद में वह जाकर अपनी गाड़ी में बैठ गए।  

भाजपा को पची नहीं भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली और 4000 किलोमीटर की यात्रा कर लोगों से मिले तो ये भाजपा को नहीं पचा। भाजपा ने सदस्यता खत्म करने की साजिश रच डाली। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा किया था। सभी परिवारों के बैंक खाते में 15 लाख रुपए भेजने की बात कही, लेकिन सब भूल गए। मणिपुर में ह्दय विदारक घटना हुई। घटना के चलते विश्व में भारत को नीचा देखना पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां जाना भी उचित नहीं समझा। 

राहुल गांधी वहां पहुंचे, लेकिन उसे भी राजनीतिक रंग दिया गया। यह बात संविधान बचाओ संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कही। खाबरी ने कहा कि भाजपा सरकार नौ वर्षों से भारतीय संविधान का चीरहरण कर रही है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों की हत्या हो रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो ट्वीट कर रहे हैं, कि नाम बदलने से काम नहीं बदलता। तो मैं पूछना चाहता हूं कि मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने, अकबर रोड का नाम बदलने का क्या मतलब।कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, अमर नाथ शुक्ल आदि ने भी संबाेधित किया। इस दौरान ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ज्ञानू, दीपक पाठक, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश, मेजर राना शिवम सिंह, प्रदेश सचिव दुर्गविजय सिंह मान, डॉ. राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

➡️ Ayodhya News: ससुराल वालों ने पढ़ाया-लिखाया, शिक्षिका बनने के बाद उन्हीं पर दर्ज कराया उत्पीड़न का केस, कोर्ट ने किया बरी

Thu, 27 Jul 2023 12:17 AM

f – फोटो AMMP 24 News

अयोध्या। शादी के बाद ससुराल वालों ने पढ़ाया-लिखाया और जब शीला शिक्षिका बन गई तो उसने ससुराल वालों को दहेज प्रताड़ना में फंसा दिया। असलियत कोर्ट में खुली तो कोर्ट ने सभी चारों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। दोषमुक्त हुए लोगों में साकेत महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव समेत चार लोग शामिल हैं। यह आदेश अपर जिला जज अमित कुमार पांडेय की अदालत से बुधवार को हुआ ।

फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता सईद खान ने बताया कि शीला यादव निवासी चौरे बाजार पूरे छंगू अहीर का पुरवा थाना कोतवाली बीकापुर की शादी इसी कोतवाली क्षेत्र के धेनुवावा गांव निवासी अनिल कुमार यादव के साथ 1996 में हुई थी। शादी के समय शीला केवल इंटर पास थी। ससुराल वालों ने उसे एमए, बीएड कराया। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हो गई। शिक्षिका होने के बाद वह अनिल से छुटकारा पाने का बहाना ढूंढ रही थी। कोई बहाना नहीं मिला तो ससुराल वालों पर दहेज में बाइक की मांग को लेकर मारने, पीटने, गालियां देने और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी।

उसने आरोप लगाया था कि 7 फरवरी 2009 को दिन में लगभग 2:30 बजे पति अनिल, सास यशोदा देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव व ससुर रामतेज यादव ने उसे पीटा और जबरदस्ती उसको जहर खिला दिया। इस मामले में शीला का दो बार मेडिकल परीक्षण हुआ। सात फरवरी की आख्या में डॉक्टर ने कोई चोट नहीं पाई जबकि 8 फरवरी की मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोटें पाई गईं। पत्रावली पर जहर खिलाने से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं पाया गया। इन्हीं त्रुटियों के कारण कोर्ट ने चारों को दोषमुक्त कर दिया।

➡️ Amroha News: पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया गंगानगर पुल की मरम्मत का काम

Thu, 27 Jul 2023 01:29 AM

हसनपुर/ढबारसी (अमरोहा)। हसनपुर के गंगानगर से बुलंदशहर को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने गंगानगर पुल की मरम्मत का काम आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। बारह वर्ष पहले बने इस पुल पर गहरे-गहरे गड्ढे होने से सरिया भी बाहर आ गया था। जिससे पुल पर हादसे की आशंका बनी रहती थी। अमर उजाला ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो लोक निर्माण विभाग ने पुल की मरम्मत का काम शुरु किया है।

➡️ साथ जी न सके…तो मरना ही कबूल: एक ही दुपट्टे से लटके थे शव, पिता बोला- एक ही बिरादरी थी, रिश्ते की बात भी करता

Thu, 27 Jul 2023 05:46 AM

The bodies of the lovers were hanging from the same scarf, the father said that he used to talk about the rela
hardoi suicide case – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जफरपुर कटरी और महसोनामऊ के बीच एक खेत में लगे नीम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से प्रेमी युगल के शव लटकते मिले। राहगीरों और ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। युवक के शव से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कराई गई।

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कुनौली निवासी अनूप (20) नोएडा में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। पिछले लगभग तीन माह से वह घर नहीं आया था। उसका प्रेम प्रसंग जफरपुर निवासी रुचि (20) के साथ पिछले कुछ समय से चल रहा था।

मंगलवार रात वह नोएडा से जफरपुर पहुंचा था। गांव के बाहर से ही उसने रुचि को मोबाइल पर कॉल किया था। इसके बाद दोनों के शव बुधवार सुबह महसोनामऊ और जफरपुर कटरी के बीच एक खेत में नीम के पेड़ पर फंदे से लटकते मिले। युवती के दुपट्टे से फंदा बनाकर एक छोर में अनूप और दूसरे छोर में रुचि लटक गए थे।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️ आप सांसद संजय सिंह बोले– मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री मणिपुर पर क्यों नहीं बोलते

Wed, 26 Jul 2023 09:40 PM

मॉनसूत्र सत्र से निलंबित किए गए आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तीन दिनों से संसद परिसर में ही धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री सदन में आ कर बयान दें। अमर उजाला डॉट कॉम के संवाद कार्यक्रम में सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से विशेष बात की…

सवाल- आपके धरने का उद्देश्य क्या है? आपने सदन में हो-हल्ला किया जिसके चलते निलंबित किया गया। निलंबन करना तो सभापति का अधिकार है। 

उत्तर- इस धरने का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री जी सदन में आएं और मणिपुर की हिंसा का जवाब दें। ये मेरे अकेले का धरना नहीं है, ये टीम I.N.D.I.A का धरना है। कल खरगे जी आए थे और टीम I.N.D.I.A में शामिल 26 राजनीतिक दलों के लोग भी आ रहे हैं। सबकी एक ही मांग है कि मणिपुर की हिंसा और वहां हुई दरिंदगी पर पीएम मोदी सदन में जवाब दें। मेरा निलंबन तो पहले भी चार बार हो चुका है। जब मेरा पहली बार किसान आंदोलन के दौरान निलंबन हुआ था, तो मैंने प्रधानमंत्री जी और देश की सरकार से हाथ जोड़ कहा था कि काला कानून मत लाइए, ये किसानों के खिलाफ है। लेकिन बात नहीं सुनी गई, मुझे निलंबित किया गया। एक साल तक आंदोलन चला, 750 किसानों की शहादत हुई और बाद में सरकार को बिल वापस लेना पड़ा। बाद में प्रधानमंत्री जी ने कह दिया गलती हो गई।

जब 78 दिनों तक मणिपुर जलता रहा तो प्रधानमंत्री नहीं बोले, तो उसके बाद आए और बोले क्रोध है, पीड़ा है। मात्र 36 सेकंड प्रधानमंत्री बोले। हर महीने मन की बात पर बोलने वाले प्रधानमंत्री मणिपुर पर क्यों नहीं बोलते। जब मैंने यह मांग कर दी कि प्रधानमंत्री सदन में आ कर इस मुद्दे पर जवाब दें, तो मुझे सदन से निलंबित कर दिया गया। सभी दल इस मुद्दे पर मेरा समर्थन कर रहे हैं।

मेरे निलंबन के पीछे दूसरा कारण भी दिल्ली का बिल है। यहां भाजपा हार रही है। सरकार मेरे निलंबन के जरिए सांसदों की संख्या कम करना चाहती है। वो काला बिल सदन में जरूर गिरेगा।

➡️ Bahraich News: मगरमच्छ ने चबा डाला बालक का हाथ

Wed, 26 Jul 2023 10:16 PM

f – फोटो AMMP 24 News

मिहींपुरवा (बहराइच)। मुर्तिहा कोतवाली निवासी एक 12 वर्षीय बालक बुधवार शाम तालाब के किनारे से होकर घर जा रहा था। तभी तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। उसका बांया हाथ चबा डाला। गंभीर रूप से घायल बालक को सीएचसी में भर्ती करवाया गया, वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मुर्तिहा कोतवाली के ग्राम पंचायत मधवापुर के मजरा खैरी गौढी रामतलिया निवासी अनिल कुमार निषाद (12) बुधवार को खेत गया था। वहां से बुधवार को वह घर लौट रहा था। सुतिया नाले से जुड़े तालाब की जलकुंभी के बीच छिपे मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने उसके हाथ को मुंह में दबा लिया और चबा डाला।


अनिल के साथ मौजूद उसके साथी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया। घायल अवस्था में परिजन बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

Sharawasti News: राप्ती नदी का जलस्तर बढा और नेपाल से भी छोड़ा गया पानी,

Report by Rashid Ali Wed, 26 Jul 2023 01:16 PM

नेपाल के पहाड़ी इलाकों से आए पानी और  जनपद श्रावस्ती उत्तर प्रदेश, श्रावस्ती में हुई  राप्ती नदी का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान से पार 

वहीं जलस्तर बढ़ने के चलते जमुनहा क्षेत्र के दर्जनभर गांव सेहरिया उड़लाहवा  जोगिया लक्ष्मणपुर सहित दर्जनों गांव प्रभावित हुए। इनके बाहर तक पानी पहुंच गया। इसके साथ ही साथ कुछ गांव के अंदर तक पानी पहुंच गया । वहीं मल्लेपुर से भिनगा जाने वाला रास्ता हुआ बंद जानकारी के मुताबिक मल्हीपुर से भिनगा जाने वाला रास्ता टूट चुका है साथ ही साथ उल्टाहावा पुल और उसके इर्द-गिर्द के तमाम इलाके बाढ़ से प्रभावित,,,
तहसील रिपोर्टर श्रावस्ती श्री राशिद अली अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया काउंसिल और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी के मुताबिक जलस्तर बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है

Headlines, AMMP 24 News, 27 July 2023

अविश्वास प्रस्ताव तय, नंबर का विश्वास बाकी
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस पर चर्चा के लिए सदन ने मंजूरी भी दे दी। प्रस्ताव पर अगले हफ्ते चर्चा और वोटिंग हो सकती है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय करेंगे।


खरगे का शाह को जवाब, कथनी करनी में फर्क
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे जवाबी पत्र में सरकार की कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ PM विपक्षी दलों की तुलना अंग्रेजों और आतंकी संगठनों से करते हैं। दूसरी तरफ शाह विपक्ष से सकारात्मक रवैये की अपेक्षा रखते हैं। मणिपुर में 3 मई के बाद की स्थिति पर विपक्षी गठबंधन की लगातार मांग रही है कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में पहले अपना बयान दें।

PM ने कहा था, 2023 में फिर मौका मिले
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा स्वीकार होने के बीच प्रधानमंत्री का पुराना विडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने 2019 में लोकसभा में विपक्ष से कहा था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी करें। 2018 में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। 7 फरवरी 2019 को मोदी ने कहा था, आप इतनी तैयारी करो, इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले।


PM का वादा, थर्ड टर्म में टॉप 3 इकॉनमी बनने की गारंटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। ऐसा हमारे तीसरे कार्यकाल के दौरान होगा। पीएम ने दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘भारत मंडपम्’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा, दिल्ली में बीते बरसों में जो निर्माण हुआ है, वह देश का गौरव बढ़ा रहा है। भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है।

ज्ञानवापी सर्वे पर रोक बढ़ी, HC में आज फिर सुनवाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे पर लगी रोक को गुरुवार तक के लिए बढ़ा दिया। अदालत इस मामले में अब गुरुवार दोपहर बाद 3:30 बजे से सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट में बुधवार को एएसआई ने हलफनामा देकर कहा कि 31 जुलाई तक ज्ञानवापी का सर्वे किया जा सकता है। हाईकोर्ट के आदेश से अदालत में मौजूद एएसआई के अपर निदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि जांच से ज्ञानवापी परिसर के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं होगा।

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बसों में लगाई आग
मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों की दो बसों को लोगों ने आग लगा दी। घटना तब हुई, जब बसें दीमापुर से आ रही थीं। बताया गया कि स्थानीय लोगों ने बस रोककर कहा कि वे देखेंगे कि बस में कहीं दूसरे समुदाय के सदस्य तो नहीं हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने बसों में आग लगा दी। कुछ घंटे बाद मणिपुर के मोरेह जिले में उपद्रवियों ने 30 घरों में आग लगा दी। उधर महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप के मामले में अमेरिका ने डरावना और चौंकाने वाला बताया है।

केंद्र की SC में अर्ज़ी, ED चीफ का कार्यकाल बढ़ाएं
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ईडी के डायरेक्टर एसके मिश्रा का कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने की गुहार लगाई है। केंद्र ने याचिका दायर कर कहा है कि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) की समीक्षा जारी रहने के मद्देनजर उन्हें 15 अक्टूबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दे दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एसके मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई तक तय किया हुआ है।

सासद को मिली सेक्सटॉर्शन की कॉल, FIR दर्ज
साइबर जालसाजों ने ठगी करने के लिए कर्नाटक के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जीएम सिद्धेश्वरा को निशाना बनाया। सांसद के पास एक वट्सऐप विडियो कॉल आई। आरोप है कि एक महिला ने उन्हें निजी अंग दिखाने शुरू कर दिए और गंदी बात करने लगी। जालसाजों ने सांसद से ठगी का खेल शुरू कर दिया। सांसद ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल कर जबरन वसूली की कोशिश की गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया।

बरसात से दिल्ली-NCR से लेकर हिमाचल तक ज़िंदगी अस्त-व्यस्त
दिल्ली में वसुंधरा एन्क्लेव के पास लोगों को बारिश की वजह से भारी जलभराव का सामना करना पड़ा। शिमला के रामपुर उपमंडल में बादल फट गया। इसकी वजह से एक स्कूल, दो घरों को नुकसान पहुंचा। हिमाचल में नाथपा झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास नैशनल हाइवे-5 भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया।

ISS से नासा का संपर्क टूटा
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बीच मंगलवार को कुछ समय के लिए संपर्क टूट गया। एजेंसी को पहली बार बैकअप कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा। स्पेस स्टेशन के यात्रियों को रूसी संचार प्रणालियों के माध्यम से मामले के बारे में बताया गया।

पहले हो सकता है भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होने वाला वनडे विश्व कप का मैच नवरात्रि का पहला दिन होने के चलते 14 अक्टूबर को हो सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाए।

अगर ज़रूरत हुई तो LOC भी पार करेंगे : राजनाथ
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत अपने सम्मान के लिए एलओसी पार करने को तैयार है। उन्होंने आम नागरिकों से ऐसी स्थिति में सैनिकों के समर्थन के लिए तैयार रहने की अपील की। मैं अपील करता हूं कि जरूरत पड़ने पर लोग युद्धभूमि में सहयोग देने के लिए तैयार रहें। राजनाथ द्रास में 24वें विजय दिवस के अवसर पर करगिल युद्ध स्मारक पर बोल रहे थे।

टेरर पर ब्रिक्स साथ आए: डोभाल
एनएसए अजित डोभाल ने चीन पर परोक्ष हमला करते हुए कहा है कि ब्रिक्स आतंकवादियों और उनके लिए काम करने वालों पर मिलकर काम कर सकता है। यह काम संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के तहत होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया राजनीति और दोहरे मापदंडों से मुक्त होनी चाहिए। डोभाल ने मंगलवार को जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान ये टिप्पणियां की।

सिख विरोधी दंगा मामले में टाइटलर को समन
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को समन जारी करते हुए पांच अगस्त को बतौर आरोपी उसके सामने पेश होने का बुधवार को निर्देश दिया। टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में चार्जशीट दायर की है।

दिल्ली सरकार ने 3 माह में 4 ड्राई डे घोषित किए
दिल्ली सरकार ने जुलाई से सितंबर के बीच चार ड्राई डे घोषित किए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी विभाग से ड्राई डे को लेकर आए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। जुलाई से सितंबर के दौरान मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मिलाद-उन-नबी/ईद-ए-मिलाद पड़ रहा है।

अंजू के पिता ने कहा, वह हमारे लिए मर गई
पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाली अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि वह मेरे लिए मर गई। मैं भारत सरकार से कोई अपील नहीं करूंगा कि उसे वापस लाया जाए। अंजू का परिवार ग्वालियर में रहता है।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस ऐतिहासिक मार्ग से निकाला गया

  • 7:04 AMभारत ने इरशाद अहमद को नियुक्त किया सीरिया का अगला राजदूत 
  • 6:41 AMयूपी में 7 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र 
  • 6:34 AMनाइजर में तख्तापलट, सेना ने किया राष्ट्रपति को सत्ता हटाने का दावा 
  • 6:06 AMनॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की 
  • 5:03 AMनई दिल्ली: कंझावला मामले में दिल्ली की एक अदालत आज फैसला सुनाएगी 
  • 4:17 AMभारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कीं 
  • 3:36 AMझारखंड: रांची में CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर 
  • 1:44 AMUP: अलीगढ़ में 3 हमलावरों ने BJP नेता को गोली मारी, जिला अस्पताल से किया गया रेफर 
  • 12:24 AMमणिपुर का दौरा करेगा विपक्षी गठबंधन (INDIA), तारीख पर मुहर लगना बाकी 
  • 12:11 AMसीमा हैदर केस: सचिन मीणा के कहने पर फर्जी आधार कार्ड बनाया, दो गिरफ्तार