Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 03-सितंबर  – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:03 SEP 2023

➡️ यूपी: शासन ने 6 जिलों में तैनात किए नए जिलाधिकारी, आगरा-मथुरा सहित आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले

Sun, 03 Sep 2023 12:14 AM

यूपी शासन ने शनिवार देर रात कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। 

UP: Government appointed new District Magistrates in 6 districts
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News

प्रदेश में जिलाधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। शासन ने शनिवार देर रात 6 जिलों में नए डीएम की तैनात की है। इसके एक दिन पहले ही एक सितंबर को 9 जिलों में डीएम बदले गए थे। शनिवार देर रात प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, मथुरा, हमीरपुर और महोबा में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। कई जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। शुक्रवार को नौ जिलों में नए डीएम तैनात किए गए थे।

आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को डीएम प्रयागराज बनाया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेन्द्र सिंह डीएम मुरादाबाद बनाए गए हैं। मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त गन्ना राहुल पांडेय को डीएम हमीरपुर बनाया गया है। ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को महोबा का डीएम बनाया गया है।

नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा को जिलाधिकारी प्रयागराज बनाया गया। 

भानुचन्द्र गोस्वामी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ को जिलाधिकारी आगरा बनाया गया है। 

मानवेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा को जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है। 

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मुरादाबाद को जिलाधिकारी मथुरा बनाया गया है। 

राहुल पांडेय विशेष सचिव चीनी उद्योग को जिलाधिकारी हमीरपुर बनया गया है। 

मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक को जिलाधिकारी महोबा बनाया गया है। 

एक सितंबर को बदले थे नौ जिलों के डीएम 

एक सितंबर को शासन ने इन नौ जिलों के डीएम बदले थे। ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को कुशीनगर और रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का डीएम और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है।

बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मीरजापुर का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर मीरजापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती भेजा गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है। 

➡️ SC: ‘दहेज उत्पीड़न का आरोप बदला लेना मकसद’, अदालत ने रद्द किया केस, न्यायिक अधिकारी, भाई और मां को दी राहत

Sun, 03 Sep 2023 05:11 AM

सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को दरकिनार कर दिया कि अपीलकर्ताओं की एफआईआर को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि मामले में आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है।  
 

सुप्रीम कोर्ट ने एक न्यायिक अधिकारी, उसके आर्किटेक्ट भाई और मां के खिलाफ उसके दूसरे भाई की पत्नी की शिकायत पर दर्ज दहेज उत्पीड़न का मामला खारिज कर दिया। जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि शिकायतकर्ता के बयान में स्पष्ट विसंगतियां है। वह साफतौर पर अपने ससुराल वालों से प्रतिशोध लेना चाह रही है।

➡️ Kanpur News: अपने ही जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान घायल हुआ वकील, अवैध रिवाल्वर की गोली पेट में धंसी

Sun, 03 Sep 2023 05:34 AM

दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में काकादेव स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Kanpur : Lawyer injured during Harsh firing at birthday party
video grab – फोटो  Social Media (फाइल) – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

कोहना में बर्थडे में शराब पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अधिवक्ता नीरज कुमार कश्यप (40) को गोली लग गई। दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में काकादेव स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई की तहरीर पर 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एक युवक को हिरासत में लिया है।

➡️ Bahraich News: लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

Sun, 03 Sep 2023 12:13 AM

बहराइच। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की घटना के विरोध में वकीलों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वकीलों ने जिला अधिवक्ता संघ की अगुवाई में नारेबाजी की। संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को सुबह 11 बजे दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता कचहरी परिसर में एकत्रित हुए। सभी ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र की अगुवाई में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के परिसर पहुंचे। संघ के महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्र ने कहा कि हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने अपराधियों की भांति लाठीचार्ज कर पुलिस की वर्दी को दागदार किया है।

पदाधिकारियों ने ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर 48 घंटे में हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ का गैर जनपद स्थानांतरण, लाठी चार्ज में दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी समेत अन्य मांग की। घटना से गुस्साए वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर शासन स्तर पर अधिवक्ताओं की मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन होगा।धरने के दौरान अजय कुमार मिश्रा, धनुषधारी, आलोक शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, रमेशचंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

➡️ Bahraich News: डीएम मोनिका रानी से फरयाद, मैडम …बाढ़ से कट गया रास्ता, बनवा दें

Sun, 03 Sep 2023 12:14 AM

बहराइच/मिहींपुरवा/पयागपुर/महसी/कैसरगंज। मैडम …भीषण बाढ़ की चपेट में आकर गूढ़ – सुजौली मार्ग कट गया है। इससे 50 हजार ग्रामीणों को छह किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 60 किलोमीटर चलना पड़ रहा है, इसको बनवा दें। उक्त शिकायत मिहीपुरवा तहसील में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य परिषद सदस्य प्रमोद आर्य ने की। डीएम मोनिका रानी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया।

तहसील दिवस में कुल 70 शिकायती पत्र आए, जिसमे 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन व एलडीएम अनुपस्थित रहे। महसी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम मनोज कुमार सागर 12 बजे तक अनुपस्थित रहे।एसडीएम राकेश कुमार ने लोगों ने फरियाद सुनी । नयापुरवा निवासी जैतुना ने फर्जी तरीके से उनके घर पर कब्जा कर लेने की शिकायत की। रेहूवा निवासी सर्वेश ने छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने की मांग की। au

➡️ Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में खुलेगी अमृत फार्मेसी, मिलेंगी सस्ती दवाएं

Sun, 03 Sep 2023 12:11 AM

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में अमृत फार्मेसी स्टोर खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है। स्टोर शुरू होने के बाद मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं तो उपलब्ध होंगी। सितंबर तक फार्मेसी खुलने की उम्मीद है।

लगभग 60 लाख की आबादी वाले जिले में 51 प्राथमिक व 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। जहां सर्दी, जुकाम, बुखार के नार्मल मरीजों को दवा और इलाज मिल जाता है। लेकिन इन अस्पतालों में दवा आदि की किल्लत आए दिन बनी रहती है। सभी स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण जिले के दूर-दराज के मरीजों के साथ ही श्रावस्ती, गोंडा व बलरामपुर के अलावा नेपाल के मरीज भी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में हर महीने लगभग 50 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। इसमें से 3000 से 4000 मरीज हर महीने भर्ती भी होते हैं।

पिछले दिनों इसके लिए अमृत फार्मेसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया है। जायजा लेने के दौरान टीम ने अमृत फार्मेसी खोले जाने की आवश्यकता बताई। इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेजों में अभी तक सिर्फ अंबेडकरनगर में यह व्यवस्था थी। अब बहराइच के लोगों को भी अमृत फार्मेसी का लाभ मिलेगा

आभा एप से मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

मेडिकल कॉलेज के प्रभारी सीएमएस डॉ.एमएमएम त्रिपाठी व प्रबंधक रिजवान अहमद ने बताया कि मंगलवार से हॉस्पिटल इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) के तहत आभा एप के जरिए ऑनलाइन मरीजों की भर्ती व डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस एप के जरिए मरीज डॉक्टर को दिखाने के साथ ही बिना लाइन लगाए शासन की ओर से निर्धारित जांच की फीस भी ऑननाइन जमा कर सकता है। इसके लिए काउंटर पर क्यूआर कोड चिपकाए गए हैं।
सभी बीमारियों की उपलब्ध होंगी दवाइयां
मेडिकल कॉलेज परिसर में अमृत फार्मेसी खुलने के बाद यहां मरीजों को दवाई खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे। यहां हर मर्ज की दवाएं उपलब्ध रहेंगी।दवाओं पर 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी। हॉस्पिटल इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मेडिकल कॉलेज में डिजिटल व्यवस्था शुरू हो गई है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News, 21 Aug  2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए


09:56 AM, 03-SEP-2023

UP: घर में बहू को अकेला देख डोल गई ससुर की नीयत…, की ऐसी शर्मनाक हरकत; शर्म से झुक गई निगाहें

मैनपुरी के करहल थाना इलाके के एक गांव की महिला ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि वह घर में अकेली थी। इसी दौरान घर आए ससुर ने उसे अकेला देख शर्मनाक हरकत की। उसे गंदी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। 

09:55 AM, 03-SEP-2023

Amritsar: खेत में दबाकर रखी 15 किलो हेरोइन बरामद, सात तस्कर दबोचे, जेल से चल रहा था नेटवर्क

Amritsar Counter Intelligence team recovered 15 kg of heroin buried in field in Gurdaspur

सीआई की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सात बड़े तस्करों का नाम सामने आ रहे हैं, जबकि इस गिरोह का सरगना जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही पूरा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। जेल में बंद सरगना के इशारे पर ही पाकिस्तान से हेरोइन भारत भेजी जा रही है। 

बिजनौर में पिंजरे में फंसा गुलदार, मेरठ में रोडवेज बस ने सिपाही को कुचल, मौत

बिजनौर वन विभाग को शनिवार को एक और सफलता मिली है। यहां दो माह से लगे एक पिंजरे में गुलदार फंस गया। क्षेत्र में गुलदार दिखने के बाद यह पिंजरा लगाया गया था। पढ़ें मेरठ समेत आसपास के जिलों की ताजा खबरें। 

10:27 AM, 03-SEP-2023

Deoria: रास्ते से चारपाई हटाने के विवाद में शिक्षक की हत्या, चार घायल; एक ही परिवार के पांच लोगों पर केस दर्ज

Teacher murdered over dispute over removing cot from road

घटना दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गए। रविवार की सुबह सदर विधायक भी गांव पहुंच गए

09:54 AM, 03-SEP-2023

Ujjain: उज्जैन के लाल ने आदित्य एल-1 में दिखाया कमाल, सुटेलिस्कोप टीम को इस युवा वैज्ञानिक ने किया है लीड

Ujjain: This young scientist from Ujjain has led the telescope team of Aditya L-1

Aditya L1: बाबा महाकाल की नगरी को अब वैज्ञानिक होने की उपलब्धि भी हासिल हो गई है। उज्जैन के युवा वैज्ञानिक आफाक खान ने डिवाइस बनाने वाली सुटेलिस्कोप टीम को लीड किया है। 

10:23 AM, 03-SEP-2023

Jalaun Fire: गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग, चार मासूम समेत पांच लोग झुलसे, किसान की हालत गंभीर

Fire broke out due to leakage of gas cylinder, five people including four innocent were burnt, the condition o

Jalaun News: मासूमों की चीखें सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चार मासूमों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

10:22 AM, 03-SEP-2023

Tamil Nadu: उदयनिधि को सनातन धर्म पर बोलना पड़ा भारी, चारों ओर से नेताओं ने घेरा; कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

Opposition targeted Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin controversial comment

उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को खत्म करने वाली टिप्पणी पर हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि मंत्री को समझना चाहिए की सनातन धर्म कोई टॉफी या बताशा नहीं है, जो मुंह में डाला और गल जाएगा

10:12 AM, 03-SEP-2023

Varanasi: जब ट्रैफिक देखकर सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त, मंडुवाडीह चौराहे पर हटवाया जाम, सकते में पुलिसकर्मी

When Additional Police Commissioner came on the road to clear the jam, got the jam cleared at Manduwadih inter

चौराहे पर डॉ. एस चनप्पा किसी से बात करने की बजाय जाम छुड़ाते रहे। यह देख सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। अपर पुलिस आयुक्त ने एसीपी यातायात को सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने व चौराहे के आसपास के सभी बाईपास मार्गों को उपयोग करने के निर्देश दिए। 

10:10 AM, 03-SEP-2023

Weather News: मौसम का क्यों बिगड़ा मिजाज…, सितंबर में पड़ रही जून जैसी गर्मी; अभी और बढ़ सकता तापमान

weather deteriorated heat like June is falling in September temperature may rise further

सितंबर के मौसम में मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा हुआ है कि जून जैसी गर्मी से सभी बेहाल हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस माह भी बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में तापमान और बढ़ सकता है। 
 

10:10 AM, 03-SEP-2023

DHFL: आरोपी कपिल वधावन को नासिक जेल शिफ्ट किया गया, कदाचार की रिपोर्ट्स के बाद अदालत ने दी मंजूरी

yes bank scam accused kapil wadhawan DHFL shifted to nashik jail after pmla special court order

कपिल वधावन और सह-आरोपी और भाई धीरज वधावन को कई बार इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों ने अपने रिश्तेदारों, परिजनों से मुलाकात की और मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया।  

10:08 AM, 03-SEP-2023

भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: आपस में चल रही थी खटपट, इस वजह से दोस्ती में पड़ी दरार, रहस्य बने हैं ताश के पत्ते

भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या को लेकर उसके बड़े भाई विकास श्रीवास्तव ने शनिवार को फेसबुक पर लाइव होकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जुआ-दारू को लेकर विवाद के बाद हत्या की बात गलत है। पुलिस ने पूरा मामला बदल दिया।  

10:07 AM, 03-SEP-2023

Gorakhpur Weather: अगले दो दिन राहत के आसार नहीं, लोगों को सताएगी उमस और गर्मी

There is no hope of respite from the humid heat in Gorakhpur for the next two days.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही धूप तेज थी और दोपहर में उमस और गर्मी के चलते लोग परेशान हो गए


10:06 AM, 03-SEP-2023

Katni News: गोल्डन स्पा सेंटर पर चल रहा था अनैतिक कृत्य, दो युवक, छह युवतियों समेत संचालक गिरफ्तार

Katni News: Police raid on Golden Spa Center, two youths, six girls including operator arrested

Katni News: गोल्डन स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों समेत संचालक को गिरफ्तार किया है। तीन थानों की पुलिस ने एक साथ दबिश देकर अनैतिक कृत्य में लिप्त महिला और पुरुष को पकड़ा है। 

10:05 AM, 03-SEP-2023

Uttarakhand: लघु जल विद्युत परियोजनाओं की क्षमता बढ़ाने वालों को राहत, पूर्व के फैसले में संशोधन मंजूर

Small hydropower projects Relief to those who increase capacity of small hydropower projects Cabinet decision

कुछ माह पूर्व राज्य ने हिमाचल प्रदेश की लघु जल विद्युत परियोजनाओं की नीति को हूबहू एडॉप्ट किया था। हिमाचल में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के क्षमता विस्तार के प्रस्ताव पर एक लाख रुपये प्रति मेगावाट का शुल्क लिया जाता है लेकिन उत्तराखंड में यह राशि 25 लाख रुपये थी। 

10:05 AM, 03-SEP-2023

पीलीभीत में बड़ा हादसा: हाईवे पर डीसीएम से टकराई कार, नैनीताल घूमने जा रहे लखनऊ के दंपती समेत चार की मौत

Road Accident In Pilibhit: लखनऊ से पीलीभीत की तरफ आ रही कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी डीसीएम से टकरा गई। हादसा तड़के 4:00 बजे करीब हुआ। हादसे में दंपती समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं।  

10:05 AM, 03-SEP-2023

Hanumangarh Crime News: घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, तीन युवक घायल, लाठी-डंडों से मारपीट भी की

Hanumangarh  Masked miscreants entered the house and opened fire three youths were seriously injured

हनुमानगढ़ के एक घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया हैं। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट भी की। 

10:03 AM, 03-SEP-2023

Uttarakhand: राज्य के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सीबीएसई से संबद्धता हो सकती है समाप्त, मांगा गया प्रस्ताव

CBSE affiliation of 189 Atal Utkrisht Vidyalayas in the state may end Uttarakhand news in hindi

वर्ष 2021 में उत्तराखंड बोर्ड के हर ब्लॉक के दो विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट स्कूल के रूप में चिह्नित कर उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता दिलाई गई थी। विभाग के पास इन विद्यायलों के लिए पर्याप्त शिक्षक भी नहीं हैं। स्कूलों में शिक्षकों के लिए दोहरी व्यवस्था से तबादलों में भी विभाग को दिक्कत का सामना करना पड़ा

09:54 AM, 03-SEP-2023

UP: कुख्यात बद्दो ने 50 लाख की सुपारी देकर कराया था गैंगस्टर जीवा का कत्ल, ये थी वजह, झूठी निकली पुरानी कहानी

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या को लेकर नया खुलासा हुआ है। यूपी के मोस्ट वांटेड बदमाश बदन सिंह बद्दो ने जीवा की हत्या 50 लाख रुपये में कराई थी। लखनऊ की एससी-एसटी कोर्ट में पेशी के दौरान सात जून को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की गई थी।


10:01 AM, 03-SEP-2023

Kabirdham: रानीदहरा वाटरफॉल में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत, दोस्तों के साथ आए थे घूमने

Two youths who went to take bath in Ranidahra Waterfall died due to drowning

कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीदहरा जलप्रपात में नहाने गए दो युवक की मौत हो गई है। बोड़ला थाना से मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक कवर्धा के रहने वाले है। 

09:58 AM, 03-SEP-2023

Varanasi: हवा में टाउनशिप बनाने की योजना, धरातल पर उतरने का इंतजार, कहां तक पहुंचा नौ टाउनशिप का काम?

Plan to build township in the air, waiting to land on ground, how far has the work of nine townships reached?

वीडीए की तरफ से जिले में प्रस्तावित नौ टाउनशिप में चार हरहुआ-राजातालाब के रिंग रोड किनारे ग्रेटर बनारस के रूप में बसाई जानी है। मई में रिंगरोड किनारे एक हजार एकड़ में चारों टाउनशिप का निर्माण का प्रस्ताव बना था। शासन ने एक हजार करोड़ रुपये मंजूर भी किए हैं। लेकिन, प्रस्ताव शासन स्तर से ही लटका हुआ है


09:48 AM, 03-SEP-2023

Bihar News : 40 साल में दो निकाह किए, दोनों बीवियां छोड़ गईं; पहली से हुए बेटे ने पहले घर फूंका, फिर काट डाला

Bihar News : son of the first wife killed the father and threw the dead body on the railway track.Bihar Police

Bihar News : एक शख्स ने 40 साल में दो निकाह किए लेकिन दोनों बीवियां उसे छोड़कर चली गईं। पहली से हुए बेटे ने घर में आग लगा दी। उसने तेज हथियार से उसपर हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। 

09:43 AM, 03-SEP-2023

Maharashtra: ठाणे में देर रात ढही इमारत, आठ माह के बच्चे समेत दो की मौत; कई लोग घायल

a residential building collapsed in Maharashtra's Thane district shortly after midnight on Sunday

हादसे की जानकारी मिलते ही, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) की एक टीम और भिवंडी निजामपुर नगर निगम के अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रातभर तलाशी अभियान चला। इस दौरान मलबे से सात लोगों को बाहर निकाला गया।  

09:43 AM, 03-SEP-2023

Jaipur: CM बोले- राज्य सरकार के प्रयासों से हुए SDRF नॉर्म्स संशोधित, 30.15 लाख काश्तकारों को दी गई सब्सिडी

Jaipur CM said SDRF norms were revised due to the efforts of the government subsidy given to 30.15 lakh farmer

जयपुर में सीएम आवास पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से  30.15 लाख काश्तकारों को 2595.57 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी दी गई


09:32 AM, 03-SEP-2023

CM Dhami: निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा उत्तराखंड, बोले मुख्यमंत्री- उद्योग जगत से लगातार संवाद कर रही सरकार

Investor Summit CM Dhami said Uttarakhand is becoming an investment destination

मुख्यमंत्री ने 8 व 9 दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह (लोगो) और वेबसाइट का शुभारंभ किया। कहा, निवेशक सम्मेलन किसी एक विभाग का नहीं है। यह पूरे राज्य का सम्मेलन है। राज्य के विकास और रोजगार के लिए निवेशक सम्मेलन राज्य के लिए एक अवसर है। 

09:28 AM, 03-SEP-2023

शिक्षिका के साथ दुष्कर्म: हमले से पहले युवती ने पुलिस को किया था फोन, जान बचाने के लिए कही थी शादी की बात

Rape with the teacher: The girl had called the police before the attack

घायल युवती ने बयान दिया है कि जान बचाने के लिए उसने पंकज से शादी करने तक की बात कह दी, लेकिन वह नहीं माना और धारदार हथियार से हमला कर दिया


09:26 AM, 03-SEP-2023

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हथिनी लक्ष्मी की मौत, नहीं थम रहा वन्यजीवों की जान जाने का सिलसिला

Umaria News: female elephant Lakshmi death in Bandhavgarh Tiger Reserve

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हथिनी की मौत से हड़कंप मच गया है। जंगली हाथी के हमले में हथिनी लक्ष्मी घायल हो गई थी, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। 

09:26 AM, 03-SEP-2023

बिजली बकायदारों पर सरकार सख्त: वसूली के लिए चलाया जाएगा अभियान, भेजे जाएंगे लेटर, किए जाएंगे फोन

Government is strict on electricity defaulters: Campaign will be launched for recovery

गौरतलब है कि पावर कॉर्पोरेशन बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत सभी बड़े बकायेदारों को रात में फोन किया जा रहा है। 

09:26 AM, 03-SEP-2023

यूपी: जेल वार्डर के 2833 पदों पर जल्द होगी भर्ती, शुरू हुई प्रक्रिया, कार्यदायी संस्थाओं से मांगे गए आवेदन

UP: 2833 posts of jail warder will be recruited soon

प्रदेश की जेलों में जेल वार्डर की कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर के 2833 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

विनय श्रीवास्तव हत्याकांड : मृतक के भाई ने कहा, झूठ हैं जुआ और शराब की बात, साजिश रचकर हुई हत्या

Union minister Kaushal Kishore man shot dead vinay srivastava

इस हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया था कि विकास किशोर वारदात के वक्त दिल्ली में था। लेकिन, हत्या में उसकी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

यूपी के शिक्षामित्र: दस हजार रुपयों में नहीं पल रहा है परिवार, मानदेय ना बढ़ा तो अक्टूबर में उठाएंगे बड़ा कदम

Shikshamitras of UP will protest in October

बेसिक शिक्षा मंत्री कई बार विधानसभा में इसकी जानकारी भी दे चुके हैं लेकिन शिक्षकों के समान वेतन न देकर अल्प मानदेय पर ही काम कराया जा रहा है। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

यूपी सरकार की योजना: स्वदेशी गाय की नस्ल सुधार के लिए मिलेंगे 15 हजार, ये देशी नस्लें हैं शामिल

UP government's scheme: Rs 15,000 will be given for improving the indigenous cow breed

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना स्वदेशी नस्ल की गायों के पहले, दूसरे और तीसरे ब्यात पर लागू होगी। इस योजना का लाभ प्रदेश के प्रगतिशील पशुपालक अधिकतम 2 गायों पर उठा सकेंगे। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

खुलासा: लखनऊ की 128 सिटी बसें हैं खस्ताहाल, रोजाना जोखिम में डाल रही हैं 30 हजार यात्रियों की जान

Lucknow's 128 city buses are bad condition

इन बसों की उम्र पूरी हो चुकी है। इन्हें कंडम घोषित कर दिया गया है। फिर भी बसें सवारी ढो रही हैं। यह बसें अकसर बीच रास्ते दम तोड़ रही है। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

Aditya L1: आज कक्षा बदलने की पहली प्रक्रिया पूरी करेगा आदित्य एल-1, जानें सूरज तक पहुंचने के पहले चरण पर सबकुछ

आदित्य एल1 के साथ सात पेलोड भेजे गए हैं, जो सूरज का विस्तृत अध्ययन करेंगे। इनमें से चार पेलोड सूरज की रोशनी का अध्ययन करेंगे। 

09:25 AM, 03-SEP-2023

विनय हत्याकांड: मंत्री के बेटे की लापरवाही से हुई वारदात, पुलिस की मेहरबानी, नहीं दर्ज की एफआईआर

Vinay murder case: due to the carelessness of the minister's son

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जुआ ही विवाद की जड़ बना। विवाद बढ़ा और विनय को मार दिया। ऐसे में कानून के जानकारों का कहना है कि एफआईआर में जुआ अधिनियम के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

09:15 AM, 03-SEP-2023

BJP कार्यकर्ता हत्याकांड: जाको राखे साइयां मार सके न कोय…चंद घंटे बाद कत्ल, विनय का आखिरी इंस्टाग्राम स्टेटस

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से राजधानी के ठाकुरगंज स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। विनय के आखिरी इंस्टाग्राम स्टेटस लगाया था। उसके बैकग्राउंड में लिखा है…जाको राखे साइयां मार सके न कोय…। ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या उसको अपनी हत्या होने का अंदेशा हो गया था। 

09:09 AM, 03-SEP-2023

Karnataka: ‘यह हिंदुओं का देश, तुम पाकिस्तान जाओ’, टीचर पर मुस्लिम छात्रों को निशाना बनाने का आरोप; बैठी जांच

Karnataka teacher asks Muslim students to ‘go to Pak’, inquiry initiated

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में शिक्षा विभाग ने एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का तबादला कर दिया और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी। उस पर आरोप लगा है कि उसने कक्षा पांच के दो मुस्लिम छात्रों को पाकिस्तान जाने के लिए कहा था

News Flash 09 मार्च 2023

लक्ष्मण टीला केस: हिंदू पक्ष ने सर्वे कराने की मांग को लेकर कोर्ट में दी अर्जी, 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

➡️

➡️ चंद्रयान-3: ‘रोवर ने पूरा किया अपना काम, स्लीप मोड में रखा गया-बैटरी पूरी तरह चार्ज’, ISRO ने दी जानकारी

Sat, 02 Sep 2023 11:06 PM

Chandrayaan-3: अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने बताया कि रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है और इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है और स्लीप मोड में सेट किया गया है। 

Chandrayaan-3: Rover completed its assignment, put in sleep mode battery fully charged ISRO
प्रज्ञान रोवर (फाइल) – फोटो : इसरो F – फोटो AMMP 24 News

इसरो के चंद्रयान-3 का मिशन अब भी जारी है। प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर ने इसरो केंद्र को लगातार डाटा और तस्वीरें भेजी हैं। इस बीच शनिवार को अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि रोवर ने अपना काम  पूरा कर लिया है और इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है और स्लीप मोड में सेट किया गया है। 

अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि एपीएक्सएस और एलआईबीएस पेलोड बंद हैं। इन पेलोड से डेटा लैंडर के जरिए पृथ्वी पर भेजा जाता है। बैटरी तरह से चार्ज है। सौर पैनल 22 सितंबर,2023 को अपेक्षित अगले सूर्योदय पर प्रकाश हासिल करने के लिए उन्मुख है। रिसीवर चाली रखा गया है। 

इससे पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा था कि  लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान अभी भी काम कर रहे हैं और वैज्ञानिक उपकरणों के साथ हमारी टीम अब भी बहुत काम कर रही है। उन्होंने बताया था कि रोवर लैंडर से लगभग 100 मीटर दूर चला गया है और हम आने वाले एक या दो दिनों में उन दोनों को सुलाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें रात का सामना करना पड़ेगा।