🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 04-सितंबर – 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:04 SEP 2023
मंत्री के बेटे के घर हत्या का खुलासा: तड़के 4.07 बजे तक जिंदा था विनय, बंटी मौका-ए-वारदात पर था, सीसीटीवी से सच आया सामने
Mon, 04 Sep 2023 05:27 AM
वारदात के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं मृतक के दो अन्य दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी के बारे में पुलिस ने बताया था कि वे वारदात से पहले चले गए थे। लेकिन, फुटेज देखने के बाद परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त बंटी घर के बाहर दिख रहा है।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर हुई भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ है। विनय की हत्या भोर में की गई। फुटेज में सामने आया कि उसका दोस्त अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद था। फुटेज में वारदात के बाद उसके साथी इधर-उधर जाते दिखते हैं।
ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके में मंत्री के आवास पर विनय 31 अगस्त की रात गया था। यहीं पर विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर उसके तीन दोस्तों-अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम को जेल भेजा था। परिवारीजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने फर्जी खुलासा कर दिया। उनका आरोप है कि हत्या की साजिश में मंत्री पुत्र विकास किशोर भी शामिल है। इस बीच रविवार को परिवारीजन ठाकुरगंज थाने पहुंचे। विवेचक ने घटना से संबंधित फुटेज उनको दिखाए।
परिवारीजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को विनय व उसके दोस्त मंत्री के आवास पर थे। शुक्रवार तड़के 4:06 बजे अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी मकान से बाहर आता है। पीछे से 4:07 बजे विनय बाहर निकलता है। चंद सेकंड बाद अचानक से विनय घर के भीतर चला जाता है। जैसे ही वह भीतर जाता है, उसको गोली मार दी जाती है।
किसी ने पीछे से कुछ बोला..इसलिए विनय वापस गया
विकास ने बताया कि जिस तरह से फुटेज में दिखता है कि विनय अचानक से अंदर लौटता है। इससे अंदेशा है कि पीछे से किसी ने कुछ कहा था। इसलिए वह वापस गया। अंदेशा यह भी है कि आपसी विवाद होने के बाद विनय बाहर निकला। विवाद के संबंध में किसी ने कुछ कहा हो, तब वह वापस गया हो।
यानी वारदात तड़के 4.08 बजे से 4:10 बजे के बीच हुई
जिस सीसीटीवी फुटेज का जिक्र परिवारीजनों ने किया है, उससे स्पष्ट है कि घटना शुक्रवार तड़के 4.08 बजे से 4:10 बजे के बीच की है। विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम, सौरभ रावत, अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी घटनास्थल पर ही थे।
पुलिस ने अब कहा-बंटी व सौरभ से होगी पूछताछ
वारदात के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं मृतक के दो अन्य दोस्त सौरभ रावत व अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी के बारे में पुलिस ने बताया था कि वे वारदात से पहले चले गए थे। लेकिन, फुटेज देखने के बाद परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त बंटी घर के बाहर दिख रहा है। ऐसे में उसकी भूमिका और संदेहास्पद हो गई है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बंटी व सौरभ दोनों से पूछताछ की जा जाएगी। बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अगर साक्ष्य मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। au
UP : ट्रेन में महिला पुलिस से दुष्कर्म मामले में मुख्य न्यायाधीश ने लिया स्वत: संज्ञान, सोमवार को होगी सुनवाई
Sun, 03 Sep 2023 10:09 PM
याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ दोपहर 12 बजे करेगी। कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता एके संड से इस संबंध में जानकारी के साथ मौजूद रहने को कहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने अयोध्या जा रही ट्रेन में महिला पुलिस के साथ बर्बर दुष्कर्म की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका कायम की है। याचिका को सुनवाई हेतु चार सितंबर को पेश करने का आदेश दिया है।
याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ दोपहर 12 बजे करेगी। कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता एके संड से इस संबंध में जानकारी के साथ मौजूद रहने को कहा है।
खून से लथपथ मिली थी महिला सिपाही
मनकापुर से अयोध्या होकर प्रयागराज जाने वाली सरयू एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला मुख्य आरक्षी गंभीर रूप से घायल पाई गई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान हैं। वह अर्धनग्न अवस्था में थी। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का प्रयास किया गया है। उसे गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल अयोध्या से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि उक्त महिला मुख्य आरक्षी सुल्तानपुर पुलिस में तैनात है। उसकी अयोध्या सावन झूला मेला में ड्यूटी लगी हुई है। वह मंगलवार की रात सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली।
UP News : यूपी की सरकारी मशीनरी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार, तीन साल के दायरे में आने वाले अधिकतर डीएम हटाए गए
Mon, 04 Sep 2023 12:01 AM
यूपी की सरकारी मशीनरी लोकसभा चुनाव के लिए करीब-करीब तैयार है। राज्य सरकार ने तीन साल के दायरे में आ सकने वाले एक-आध डीएम को छोड़कर सभी को हटा दिया है। पीसीएस अधिकारियों के मामले में भी यह काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है।
यूपी की सरकारी मशीनरी लोकसभा चुनाव के लिए करीब-करीब तैयार है। राज्य सरकार ने तीन साल के दायरे में आ सकने वाले एक-आध डीएम को छोड़कर सभी को हटा दिया है। पीसीएस अधिकारियों के मामले में भी यह काम काफी हद तक पूरा किया जा चुका है।
इंडिया के घटक कांग्रेस, सपा, जदयू, राजद और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पहले ही कह चुके हैं कि मोदी सरकार समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है। इंडिया और एनडीए से खुद को तटस्थ घोषित कर चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शनिवार को यही आशंका जताई है। इन सब के बीच यूपी की सरकारी मशीनरी की भी चुनाव के लिहाज से काफी हद तक ओवरहॉलिंग हो चुकी है
दरअसल, चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग, चुनाव कार्यों से संबंधित उन अधिकारियों को हटाने के लिए कहता है, जिनकी एक जिले में तैनाती तीन वर्ष या उससे अधिक हो जाती है। चुनाव के संभावित कार्यक्रम के लिहाज से वह एक कट ऑफ डेट तय करता है। राज्य सरकार आयोग से यह निर्देश आने से पहले अपने स्तर से ही इस दायरे में आने वाले अधिकारियों का स्थान बदल रही है। इससे संबंधित अधिकारी को नए स्थान पर काम का कुछ अनुभव भी मिल जाएगा। अचानक कम अनुभवी अधिकारियों की देखरेख में चुनाव कराने की स्थिति नहीं बनेगी।
UP: बाराबंकी में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, कई लोग फंसे; बचाव अभियान जारी
Mon, 04 Sep 2023 07:35 AM
बाराबंकी में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। अभी कई लोग फंसे होने की संभावना है। कई लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव अभियान चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में सोमवार की भोर करीब चार बजे एक तीन मंजिला मकान ढह गया। जिस समय हादसा हुआ मकान में और उसके आसपास करीब 12 लोग सो रहे थे। हादसे के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू शुरू किया।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दब लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई।
Delhi News: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार होंडा अमेज के उड़े परखच्चे, नाबालिग कार चालक की मौत
Mon, 04 Sep 2023 01:38 AM
हादसे में कार चला रहे नाबालिग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों के मुताबिक घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। लोगों ने रॉड से दरवाजे को खोलकर नाबालिग को बाहर निकाला। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेगमपुर इलाके में शनिवार दोपहर एक होंडा अमेज कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे नाबालिग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों के मुताबिक घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। लोगों ने रॉड से दरवाजे को खोलकर नाबालिग को बाहर निकाला। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की शिनाख्त आदेश माथुर (17) के रूप में हुई है। वह पिता सचिन, मां, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोहम्मदपुर मजरी गांव में रहता था। उसके पिता एक निजी पब्लिक स्कूल चलाते हैं।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
Headlines, AMMP 24 News, 21 Aug 2023
🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
08:00 AM, 04-SEP-2023
Health Tips: मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करना वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी, जानिए इसके लिए कारगर और आसान तरीके
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लाइफस्टाइल की कई गड़बड़ आदतों का हमारी मेटाबॉलिज्म पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यही कारण है कि समय के साथ लोगों में मोटापा और इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है
08:23 AM, 04-SEP-2023
Delhi News: आईएएस और सांसद का पीए बनकर उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे दो युवक, पकड़े जाने पर कहा- फोटो खिंचवानी थी
उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास पर आईएएस अधिकारी और एक सांसद का निजी सचिव बनकर मुलाकात करने पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
08:21 AM, 04-SEP-2023
Nikki Haley: ‘अमेरिकी लोग किसी सजायाफ्ता अपराधी को नहीं देंगे वोट’, निक्की हेली ने ट्रंप पर किया वार
हेली ने रविवार को कहा कि मुझे नहीं लगता कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे। मुझे लगता है कि मैं ही उम्मीदवार बनूंगी।
08:20 AM, 04-SEP-2023
US: ‘मैं राष्ट्रपति बना तो ट्रंप को माफ कर दूंगा’, भारतीय मूल के उम्मीदवार ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को घेरा
रामास्वामी ने कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति को वोट देना पसंद करूंगा, जो देश को आगे ले जाने में सक्षम हो। मुझे नहीं लगता कि जो बाइडन ऐसा कर सकते हैं और ना ही उनकी अन्य कठपुतलियां जैसे कमला हैरिस वगैरह।
08:16 AM, 04-SEP-2023
STET 2023: आज से शिक्षक पात्रता परीक्षा, जूता-मोजा समेत इन चीजों पर पाबंदी; जानें, अभ्यर्थी क्यों कर रहे विरोध
Bihar News : राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ सरकार के अधिकारी जो रवैया अपना रहे हैं, वह दुखद है। यह बिहार बोर्ड का तानाशाही रवैया है।
07:49 AM, 04-SEP-2023
घोसी उपचुनाव: बसपा ने सबको चौंकाया, बसपाई घर बैठेंगे या दबाएंगे नोटा; किसी का भी बिगड़ सकता है समीकरण
घोसी उपचुनाव में मतदान से पहले बसपा ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है। बसपाई या तो घर बैठेंगे और यदि बूथ तक जाएंगे तो नोटा दबाएंगे। बसपा के इस निर्णय से घोसी के सियासी रण में हंगामे जैसी स्थिति है क्योंकि यहां 90 हजार से ज्यादा दलित वोटर हैं जो किसी भी चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं।
07:45 AM, 04-SEP-2023
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट: ताज देखने आने वाले पर्यटकों से करते ठगी, पुलिस ने दो दिन में 11 लपकों को दबोचा
आगरा में पुलिस ने ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट शुरू किया गया है। यहां ताज देखने आने वाले पर्यटकों से लपके ठगी करते हैं। पुलिस ने दो दिन में 11 लपकों को गिरफ्तार किया है।
07:45 AM, 04-SEP-2023
Gorakhpur News: वैशाली, संपर्क क्रांति, सत्याग्रह समेत छह ट्रेनें दो घंटे की देरी से चलीं
कैंट स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन के प्री नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते रविवार की शाम को वैशाली, संपर्क क्रांति और सत्याग्रह समेत छह ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे की देरी से चलीं।
07:40 AM, 04-SEP-2023
Politics: ‘नहीं चलेगा-नहीं चलेगा, गद्दार नहीं चलेगा’, BJP प्रत्याशी के विरोध में कार्यकर्ता, बाइक रैली निकाली
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनाव से तीन महीने पूर्व महेश्वर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। घोषणा के बाद से ही महेश्वर विधानसभा में भाजपा के द्वारा अधिकृत उम्मीदवार राजकुमार मेव का विरोध शुरू हो गया। पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ता राजकुमार मेव का विरोध विभिन्न माध्यमों से दर्ज करवा रहे हैं।
06:03 AM, 04-SEP-2023
G-20 Summit : कुछ पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन किए जा सकते हैं बंद, मालिकों को कई तरह की हिदायतें
रविवार को रिहर्सल की वजह से आयोजन स्थल के तीन पंप सुबह, शाम और रात में बंद किए गए। इसी तरह विदेशी मेहमान जिस रूट से गुजरकर आयोजन स्थल पहुंचेंगे वहां के पंप पर नजर रखी जा रही है। पंप चलाने वालों को सीसीटीवी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आग बुझाने वाले उपकरणों का रखरखाव ठीक से करने को कहा गया है।
06:01 AM, 04-SEP-2023
UGC: फीस वापसी नियम का किया उल्लंघन तो रद्द होगी मान्यता, यूजीसी ने कहा- नियम का सख्ती से पालन करें राज्य
यदि कोई विश्वविद्यालय, काॅलेज और उच्च शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के फीस वापसी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसकी मान्यता तक रद्द हो सकती है।
05:59 AM, 04-SEP-2023
तैयारी: प्राकृतिक उत्पादों पर पेटेंट का दावा करने के लिए सरकार बना रही नया सिस्टम, रहेगा एकाधिकार
जल्द ही पारंपरिक दवाओं पर भारत की मुहर होगी। इसके चलते प्राचीन औषधियों और उनसे बने उत्पादों पर भारत का एकाधिकार रहेगा।
05:58 AM, 04-SEP-2023
UP: ट्रेन में खून से लथपथ महिला सिपाही के मामले में सीजे आवास पर रात को लगी अदालत, सरकार से जवाब तलब
सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली महिला सिपाही के मामले में रात आठ बजे मुख्य न्यायाधीश के आवास पर अदालत लगाई गई। दोपहर करीब सवा तीन बजे इस मामले से जुड़ा एक संदेश मुख्य न्यायधीश प्रीतिंकर दिवाकर के व्हाट्सएप आया। मुख्य न्यायाधीश ने मामले का संज्ञान लेते हुए रात आठ बजे अपने आवास पर अदालत लगाने का फरमान जारी कर दिया।
05:55 AM, 04-SEP-2023
SEBI: सेबी के दायरे में आ सकते हैं वित्तीय इन्फ्लूएंसर, अब इन नियमों का करना होगा पालन
निवेशकों तक सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए सेबी वित्तीय इन्फ्लूएंसर पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही ये बाजार नियामक के दायरे में आ सकते हैं।
05:54 AM, 04-SEP-2023
Exclusive: उत्तराखंड में उपनल के 7000 से अधिक कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, कुछ का वेतन रोका
Uttarakhand News: शासन ने विभागीय स्तर पर स्वीकृत पदों के सापेक्ष और बिना पद स्वीकृति के आउटसोर्स से लगे कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले में विभागीय स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।
05:53 AM, 04-SEP-2023
G-20 Summit : रिहर्सल के बीच लगा पीएम का रूट, सुरक्षा यूनिट में लगे पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूले
यूनिट के अधिकारी व पुलिसकर्मी रिहर्सल में जुटे रहे। अधिकारियों को प्रधानमंत्री के रूट के बारे में ऐन वक्त पर पता लगा।
05:51 AM, 04-SEP-2023
Gold: दिवाली तक 65000 पहुंच सकता है सोना, निवेश का मौका, इन वजहों से भी पीली धातु की बढ़ेगी चमक
सोना निवेश का ऐसा विकल्प है, जो बाजार की अनिश्चितताओं, उच्च महंगाई और ब्याज दरें बढ़ने के दौर में हमेशा सुरक्षा देता है
06:37 AM, 04-SEP-2023
Good News: वाराणसी से खुजराहो के लिए अक्तूबर से दो सीधी फ्लाइटें, विमानन कंपनियों ने शेड्यूल जारी किए
वाराणसी एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। एक घंटे दस मिनट में खजुराहो पहुंचा जा सकेगा। जून से अगस्त के बीच वाराणसी एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू हुई हैं।
07:04 AM, 04-SEP-2023
Jewar International Airport : नौ हजार किसानों को आज से मिलेगा 3900 करोड़ मुआवजा, प्रशासन ने की तैयारी
प्रशासन की ओर से प्रभावित सभी छह गांव के किसानों की जमीन का मुआवजा घोषित कर दिया गया था। किसान मुआवजे के लिए परेशान न हो्, इसके लिए प्रभावित गांवों में 25 अधिकारी-कर्मचारियों की छह टीमें लगाई गई हैं। यह टीम सोमवार से किसानों से मुआवजा भुगतान के लिए जरूरी कागजात लेकर खाते में रकम पहुंचाएंगी
06:34 AM, 04-SEP-2023
PM Modi: ‘स्थायी सरकार से ही आर्थिक विकास’, पीएम ने कहा- विकसित भारत में सांप्रदायिकता की नहीं होगी जगह
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति एक प्रमुख मुद्दा है, जिसका दुनिया सामना कर रही है। उन्होंने कहा, हमारी जी-20 अध्यक्षता में समूह के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर शामिल थे। यह माना गया कि केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत रुख का समय पर और स्पष्ट सूचना महत्वपूर्ण है।
06:34 AM, 04-SEP-2023
World News: रूस का यूक्रेन पर 25 ड्रोन से हमला, नाइजीरियाई मस्जिद में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, सात की मौत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व उनके तुर्किये समकक्ष रेसेप तैयप अर्दोआन के बीच अनाज समझौता वार्ता के एक दिन पहले मॉस्को ने यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र में तटवर्ती बुनियादी ढांचों पर करीब साढ़े तीन घंटे तक ड्रोन हमले किए
News Flash 04 सितंबर 2023
MP चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल दौरे पर जाएंगे
- 9:02 AMवाराणसी के राजघाट पुल पर चढ़ा मानसिक रूप से बीमार शख्स, मौके पर पुलिस मौजूद
- 8:46 AMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जैसलमेर और नीमच दौरे पर रहेंगे
- 8:23 AMJ-K: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी दो आतंकवादी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
- 7:59 AMतमिलनाडु: तिरुप्पुर जिले में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की
- 7:45 AMमराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक आज, डिप्टी सीएम फडणवीस भी रहेंगे मौजूद
- 7:22 AMG-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी, 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे
- 7:00 AMयूपी: बाराबंकी में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबकर 2 की मौत, 12 घायल
- 6:50 AMकनाडा: खालिस्तान से जुड़े कार्यक्रम को सरे स्कूल ने कैंसिल किया
- 6:24 AMएशिया कप में भारत बनाम नेपाल का मुकाबला आज
- 6:00 AMबाढ़ के मुआवजे को लेकर किसान यूनियनों का आज पंजाब में धरना
- 5:22 AMMP चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आज भोपाल पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम
- 4:46 AMएयरफोर्स के फाइटर प्लेन त्रिशूल आज से शुरू करेंगे एक्सरसाइज
- 4:01 AMकृष्णजन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
- 2:46 AMमनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- 1:49 AMबिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पर फायरिंग, JDU पर लगाया आरोप
- 12:51 AMअरविंद केजरीवाल आज जयपुर में AAP की चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगे
- 12:26 AMUP: पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य ने खुद को किया शूट, मौत
- 12:02 AMराजनाथ सिंह आज MP के नीमच जाएंगे, जन आशीर्वाद यात्रा में लेंगे हिस्सा