Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 05-सितंबर  – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:05 SEP 2023

Ghosi Bypoll Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मतदान आज, खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल,जनता तय करेगी किस्मत

Tue, 05 Sep 2023 06:19 AM

घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा और भाजपा उम्मीदवार – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। घोसी से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के सामने सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह हैं। ऐसे में ये मतदान भाजपा और सपा दोनों के लिए अहम माना जा रहा है। 

घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। इस सीट पर छह वर्ष में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है। घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है। इस चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि न केवल दोनों दल के प्रमुख प्रचार में जुटे हैं बल्कि इनके साथ गठबंधन में शामिल दल भी पुरजोर ताकत झोंक रही है।

Aditya-L1 Mission: आदित्य एल1 ने सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा बदली, इसरो ने जारी किया अपडेट

Tue, 05 Sep 2023 03:33 AM

Aditya-L1 Mission: इसरो ने आगे बताया कि आदित्य एल1 की नई कक्षा 282 किमी x 40225 किमी है। कक्षा बदलने का अगला अभ्यास (ईबीएन#3) 10 सितंबर 2023 को लगभग 02:30 बजे किया जाएगा।

Aditya-L1 second Earth-bound manoeuvre performed successfully from ISTRAC Bengaluru ISRO
Aditya-L1 Mission – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News

भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 उपग्रह ने पृथ्वी की कक्षा बदलने का दूसरा चरण पूरा कर लिया है। इसरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बेंगलुरु स्थित इस्ट्रैक (ISTRAC) सेंटर से आदित्य एल-1 के पृथ्वी की कक्षा बदलने का दूसरा चरण सफलतापूर्वक किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों ने उपग्रह को ट्रैक किया। इसरो ने आगे बताया कि अब आदित्य एल1 की नई कक्षा 282 किमी x 40225 किमी है। तीसरी कक्षा बदलने का अगला अभ्यास (ईबीएन#3) 10 सितंबर 2023 को लगभग 02:30 बजे किया जाएगा।

Moradabad News: अधिवक्ता के परिवार पर कहर बनकर बरसी बारिश, भरभराकर गिरी छत; दो की हुई मौत

Tue, 05 Sep 2023 01:44 AM

तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक भरभराकर अधिवक्ता के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी। कच्ची छत परिवार के गिरने ऊपर गिरते ही चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। हादसे को देखकर तुरंत मलवा को हटाकर घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे।

Two people died after roof of house collapsed in Moradabad
moradabad news – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

सोमवार रात ग्यारह बजे बारिश ने अपना कहर बरपाया। कमरे में सो रहे अधिवक्ता के परिवार के ऊपर भरभराकर छत गिर गई। मलबे के नीचे दबकर अधिवक्ता और उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

सैफनी क्षेत्र के गांव छितौनी निवासी जर्रार अहमद पेशे से अधिवक्ता है। सोमवार रात को तेज हवा के साथ आई बारिश से बचने के लिए अधिवक्ता जर्रार अहमद (35), पत्नी नाजुक, बेटे इसरार (5), बेटी जुनेदा (1) और मां इमामन के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक भरभराकर अधिवक्ता के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी।

कच्ची छत परिवार के गिरने ऊपर गिरते ही चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। हादसे को देखकर तुरंत मलवा को हटाकर घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। घायल अवस्था में सभी को सैफनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां के निजी चिकित्सक द्वारा अधिवक्ता जर्रार अहमद और उनके बेटे इसरार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी नाज़ुक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर शाहबाद एसडीएम सुनील कुमार और सीओ केएन आंनद  रात एक बजे छितौनी गांव पहुंच गए। उधर सैफनी पुलिस भी मौके पर थी। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया दोनों के शवों का पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा जा रहा है, जो आर्थिक सहायता होगी वह पहुंचाई जाएगी।

Haryana News: दिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द, कई बीच रास्ते से होंगी वापस, बसों का रूट भी बदला, पढ़िए

Tue, 05 Sep 2023 02:31 AM

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई ट्रेनें और बसें प्रभावित रहेंगी। दिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई बीच रास्ते से वापस होंगी।

Haryana: 126 trains going towards Delhi canceled due to G-20 conference
Train demo – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News

नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हरियाणा से दिल्ली की ओर जाने वाली 126 ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।  सोनीपत से दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनों को 9 व 10 सितंबर को रद्द किया गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इनमें से 18 गाड़ियां अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसी प्रकार दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब 12 ट्रेनें बाधित रहेंगी। 

Assembly Bypolls: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, वोटों की गिनती 8 सितंबर को

Tue, 05 Sep 2023 07:31 AM

Voting for bypolls on seven assembly seats in six states today
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

खास बातें

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान होंगे। इनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बॉक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट पर वोटिंग होगी।

Ghosi Bypoll Election 2023 : घोसी उपचुनाव के लिए 455 बूथों पर मतदान जारी, बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह

Tue, 05 Sep 2023 09:13 AM

Ghosi By Election 2023 Polling Live Updates Candidate SP Sudhakar Singh vs BJP Dara Singh Chauhan News
चार लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

चार लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान

विधानसभा उप चुनाव के लिए मंगलवार को 239 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 455 बूथों पर मतदान हो रहा है। उप चुनाव में 4,30,976 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिख रहे हैं। इसमें 231837 पुरुष, 199130 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर वोट डाल रहे हैं। चुनाव आयोग की व्यवस्था के तहत उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार के निर्देश पर मतदान स्थल तक जाने में असमर्थ 24 दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोलिंग पार्टियां उनका मतदान करा चुकी हैं।

08:31 AM, 05-SEP-2023

घोसी का बूथ नम्बर 223 पर लगी कतार – फोटो : अमर उजाला

आठ बजे के बाद तेज हुई मतदान की रफ्तार
घोसी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भले ही सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। लेकिन 455 बूथों में से 80 बूथों पर बहुत कम ही मतदाता मतदान करने पहुंचे। लेकिन आठ बजे के बाद हर बूथों पर मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचने लगे। जिसके चलते मतदान कर्मियों को मतदाताओं की लाइन लगवानी पड़ी।

08:14 AM, 05-SEP-2023

बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा मतदान उत्साह – फोटो : अमर उजाला

बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा मतदान उत्साह
घोसी के 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर अभी मतदाताओं में रुझान दिख रहा है। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में सबसे ज्यादा रुझान दिखा, इस दौरान हर केंद्र पर सबसे पहले बुजुर्ग मतदाता मतदान कर निकलते दिखे। इसके बाद पुरुष मतदाता दिखे लेकिन महिला मतदाताओं की सँख्या मतदान के पहले घण्टे बेहद कम दिखी।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News,   05 SEP  2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️


11:43 PM, 04-SEP-2023

Sirsa News: गुलाबी सुंडी ने किए किसानों के अरमान खाक

The pink caterpillar destroyed the hopes of the farmers

ओढां। इस बार मौसम अनुकूल रहने व पर्याप्त मात्रा मेें बरसात होने के चलते नरमे की फसल काफी अच्छी थी, लेकिन अंतिम पड़ाव में गुलाबी सुंडी ने किसानों की उम्मीदें धूमिल कर दी। 


11:44 PM, 04-SEP-2023

Sant Kabir Nagar News: धरनारत दो छात्र नेता हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

एचआरपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे छात्र नेताओं में से दो छात्र नेता सोमवार को बेहोश हो गए। साथी छात्र नेताओं ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

11:44 PM, 04-SEP-2023

Sitapur News: लापता युवक का मिला कंकाल, हत्या की आशंका

लापता युवक का मिला कंकाल, हत्या की आशंका 

11:44 PM, 04-SEP-2023

Pratapgarh News: शिकायत निस्तारण में प्रतापगढ़ पुलिस को 10 में 10 नंबर

प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) से अगस्त माह में मिली शिकायतों के निस्तारण में जिले की पुलिस ने 10 में 10 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। 

11:44 PM, 04-SEP-2023

Sant Kabir Nagar News: आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति ध्वस्त, 800 गांवों की बिजली गुल

रविवार की रात आंधी के साथ बारिश हुई। इस वजह से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। शहर में बिजली आती-जाती रही, लेकिन मगहर कताई मिल फीडर से जुडे़ 150 व मेंहदावल नगर समेत 500 गांवों की बिजली रातभर गुल रही। 

11:44 PM, 04-SEP-2023

Champawat News: गूम गरसाड़ी और कनारी गांव को मिला सर्वाधिक शिक्षक देने का गौरव

Teacher's factory in kanari and goom garsadi school pati

चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के गूम गरसाड़ी और कनारी गांव को सर्वाधिक शिक्षक देने का गौरव हासिल है। 

11:44 PM, 04-SEP-2023

Solan News: पुलिस ने चिट्टा तस्कर लुधियाना से किया गिरफ्तार

पुलिस ने चिट्टा माफिया के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेड़ी है


11:51 PM, 04-SEP-2023

Bahraich News: नेपाल सीमा से सटे गांवों के हर व्यक्ति का होगा आधार सत्यापन

नेपाल सीमा से सटे गांवों के हर व्यक्ति का होगा आधार सत्यापन 

11:51 PM, 04-SEP-2023

Bageshwar News: भकुनखोला और टीट बाजार में नियमित पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान

People face problems. 

11:51 PM, 04-SEP-2023

Jaipur: आदर्श नगर विधानसभा उम्मीदवारी को लेकर फीडबैक प्रोग्राम में चले लात-घूंसे, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Clashes in Jaipur's Adarsh Nagar Assembly candidature program

आदर्श नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार तय करने के लिए फीडबैक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में गुटबाजी के फेर में हंगामा कर दिया। 

11:51 PM, 04-SEP-2023

Ambedkar Nagar News: नदी में मिला महिला का शव, नहीं हुई पहचान

नदी में मिला महिला का शव, नहीं हुई पहचान 

11:51 PM, 04-SEP-2023

Bageshwar News: सिमार कन्स्यारी लखनी मार्ग पर गड्ढे

People face problems. 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Sitapur News: मोर पंख डिजाइन की पोशाक पहनेंगे कान्हा

मोर पंख डिजाइन की पोशाक पहनेंगे कान्हा 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Roorkee News: ढंढेरा में दो पक्षों में विवाद

ढंढेरा में दो पक्षों में विवाद 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Sant Kabir Nagar News: कल राजकीय आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला

जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में छह सितंबर को राजकीय आईटीआई चकदही में एक दिवसीय रोजगार मेला लगेगा। 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Shravasti News: आंधी-बारिश से गिरे पेड़, बिजली गुल

आंधी-बारिश से गिरे पेड़, बिजली गुल 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Bahraich News: कचहरी में वकीलों ने किया प्रदर्शन

कचहरी में वकीलों ने किया प्रदर्शन 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले की नौ सड़कें अब भी यातायात के लिए बंद

पिथौरागढ़ जिले में बारिश से मलबा और बोल्डर आने के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली एक सड़क समेत नौ मार्ग बंद हैं। 

11:50 PM, 04-SEP-2023

Solan News: प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली राहत राशि हो तीन गुनी

The amount of relief received in case of natural disaster should be tripled.

मांग उठाई कि प्राकृतिक आपदा में कृषि क्षेत्र में दी जाने वाली नुकसान की राहत राशि को तीन गुणा किया जाए। 

मांग उठाई कि प्राकृतिक आपदा में कृषि क्षेत्र में दी जाने वाली नुकसान की राहत राशि को तीन गुणा किया जाए। 

11:50 PM, 04-SEP-2023

UP: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोलीं, ‘अब दुनिया में बदल गई छाप, विश्व गुरु बनने जा रहा भारत’

Governor Anandi Ben Patel said that India's impression has now changed in the whole world

बस्ती जिले के सल्टौआ गोपालपुर के चौकवा ग्राम पंचायत के आदर्श गांव लेदवा में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी गरीबों, बूढ़ों और चूहे-बिल्ली का देश कहा जाने वाला भारत अब विश्व गुरु बनने जा रहा है। 

11:47 PM, 04-SEP-2023

Asia Cup: 10 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कोलंबो में होगा आमना-सामना, नेपाल पर जीत से तय हुआ मैच

Asia Cup 2023: India and Pakistan will clash again on September 10 in colombo, India beat Nepal by 10 wickets

ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया। भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

11:46 PM, 04-SEP-2023

AMU: रंगदारी के लिए मेडिकल कॉलेज कैंटीन में फायरिंग, एक आरोपी दबोचा, तीमारदारी में आई महिला गिरने से घायल

Firing in JN medical college Aligarh canteen for extortion

एएमयू में मुदस्सिर खान लंबे समय से ठेके पर कैंटीन चलाते हैं। उनका आरोप है कि काफी समय से उन्हें इलाके का ही अदनान गोल्डन नाम का अपराधी रंगदारी के लिए परेशान करता आ रहा है। रविवार शाम भी उसका कॉल आया था और पचास हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी गई। मगर उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद देर रात अदनान गोल्डन व अन्य लोग उसके पास कैंटीन पर पहुंचे और उन्होंने आते ही हवाई फायरिंग कर दी


11:54 PM, 04-SEP-2023

Bahraich News: बालू लदे ट्रक पर खड़े युवक की करंट से मौत

बालू लदे ट्रक पर खड़े युवक की करंट से मौत 

11:54 PM, 04-SEP-2023

Pratapgarh News: गैर इरादतन हत्या में दोषी को दस वर्ष की कैद

गैर इरादतन हत्या के मामले की सुनवाई पूरी कर जनपद सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की कोर्ट ने सांगीपुर थाना क्षेत्र के नौवा सिमरी गांव के भोला को दस वर्ष की कैद और 22 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। 

11:54 PM, 04-SEP-2023

Bageshwar News: चक्रवृतेश्वर शिव धाम में भंडारे के साथ भागवत कथा संपन्न

Cultural programme orgnised. 

11:54 PM, 04-SEP-2023

Panipat: समालखा में जूते के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जला, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

समालखा चौकी इंचार्ज हरनारायण भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को एक तरफ कर दमकलकर्मियों को रास्ता दिलवाया। 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Sant Kabir Nagar News: अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

पुलिस चौकी मगहर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें लोगों से सुझाव मांगा गया और आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की गई। 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Sultanpur News: सरकारी डॉक्टर अब सेल्फी से लगाएंगे हाजिरी

सरकारी डॉक्टर अब सेल्फी से लगाएंगे हाजिरी 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Bageshwar News: केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस

students and teachers celebrates teachers day. 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Lalitpur News: एसपी ने एसओजी प्रभारी व हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सोमवार की शाम को एसओजी प्रभारी व एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन को लेकर पुलिस के आलाधिकारी पदीय दायित्वों में लापरवाही व शिथिलता बरतने का कारण बता रहे हैं। 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Bhiwani News: अब टैक्स चोरी रोकने के लिए नायाब तरीका, बिल लेने पर उपभोक्ता जीतेंगे एक-एक करोड़ के इनाम

अब टैक्स चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए नायाब तरीका अपनाते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने नई योजना लागू की है। इसमें जीएसटी बिल लेने पर उपभोक्ता हर तिमाही एक-एक करोड़ के इनाम जीतेंगे। 

11:53 PM, 04-SEP-2023

देशवासियों को लूटने के लिए बना है इंडिया गठबंधन : बृजभूषण

देशवासियों को लूटने के लिए बना है इंडिया गठबंधन : बृजभूषण 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Pilibhit News: चुर्रा पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज

चुर्रा पुलिस चौकी प्रभारी सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय ने परिवाद दर्ज कर सुनवाई के लिए 18 सिंतबर की तिथि नियत की गई है। 

11:53 PM, 04-SEP-2023

Sirsa News: वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल पर उतरे ठेकेदार के 193 कर्मचारी

193 employees of contractor go on strike to increase salary

सिरसा। बकरियांवाली कचरा प्लांट पर कूड़े के निस्तारण को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं अब दूसरी तरफ ठेकेदार के 193 कर्मचारी वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल पर उतर गए हैं। 

11:52 PM, 04-SEP-2023

Sant Kabir Nagar News: कच्ची शराब के साथ युवक को दबोचा

धनघटा पुलिस ने सोमवार को धनघटा से दस लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। 

11:52 PM, 04-SEP-2023

Pilibhit News: गड्ढे ने ग्रामीण की जान ली तो आरईएस बोला- सड़क हमारी नहीं

When the pothole took the life of a villager, RES said - the road is not ours

गजरौला क्षेत्र के गांव बिठौरा के रहने वाले रामपाल की निर्माणाधीन सड़क किनारे खोदे गए गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर तीन दिन पहले मौत हो गई थी। गड्ढे अब भी जानलेवा बने हुए हैं, लेकिन अब कोई भी इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। 

11:52 PM, 04-SEP-2023

Hisar News: जेजेपी विधायक के घर पर मुख्यमंत्री के लंच का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में 8 सितंबर को नारनौंद के जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के आवास पर लंच कार्यक्रम रखा गया है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। 

11:52 PM, 04-SEP-2023

Amar Ujala Impact: उपनल कर्मचारियों को हटाने का मामला…हरकत में आई सरकार, समस्या के समाधान को तैयार

Amar Ujala Impact Case of removal of Upnl employees Now Government came into action ready to solve problem

शासन ने आदेश जारी किया है कि आउटसोर्स के माध्यम से ली गई सेवाओं के भुगतान की मानक मदों का परीक्षण कर लिया जाए। 

11:52 PM, 04-SEP-2023

बिजनौर में शर्मनाक मामला: युवक ने सरकारी अस्पताल की चौखट पर तोड़ा दम, कई घंटे तक पड़ा रहा शव, नहीं हुई शिनाख्त

UP: Youth died in government hospital in Bijnor, body kept lying for many hours

Bijnor News : एक युवक ने सरकारी अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दिया। शर्मनाक बात यह है कि युवक कई घंटे तक अस्पताल में ही पड़ा रहा

11:54 PM, 04-SEP-2023

Lalitpur News: पुरानी पेंशन की मांग के लिए शिक्षकों ने दिया धरना

ललितपुर। अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन दिया। 

11:54 PM, 04-SEP-2023

Sultanpur News: नेपाल से ला रहे सोने के बिस्किट संग तीन तस्कर दबोचे

नेपाल से ला रहे सोने के बिस्किट संग तीन तस्कर दबोचे 

11:54 PM, 04-SEP-2023

Sitapur News: शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर भरी हुंकार

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर भरी हुंकार 

News Flash 05 सितंबर 2023

जम्मू-कश्मीर: रियासी इलाके में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने दूसरे को घेरा
  • 9:03 AMउमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी शॉप के मालिक और उसके रिश्तेदार को भी बनाया गया आरोपी 
  • 8:18 AMराष्ट्रपति पुतिन से मिलने रूस जाएंगे नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन 
  • 8:17 AMसनातन तो सनातन है, इसका अंत करने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 
  • 7:41 AMआंध्र प्रदेश: शाहरुख खान ने बेटी सुहाना और नयनतारा के साथ तिरुपति मंदिर में किए दर्शन 
  • 7:38 AMबेटी सुहाना खान के साथ तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान, अभिनेत्री नयनतारा भी रहीं साथ 
  • 7:01 AMअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित हुईं 
  • 6:50 AMआदित्य-L1 ने बदली कक्षा, 282 km x 40225 km के ऑर्बिट में स्पेसक्राफ्ट 
  • 6:01 AMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 75 विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से करेंगी सम्मानित 
  • 5:23 AMराजस्थान HC में ‘भ्रष्ट’ न्यायपालिका टिप्पणियों को लेकर CM गहलोत के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई 
  • 4:52 AMI.N.D.I.A ब्लॉक के नेता विशेष संसद सत्र के लिए तैयार, आज खड़गे के घर पर होगी बैठक 
  • 4:08 AMकेजरीवाल, एलजी संयुक्त रूप से आज इंद्रप्रस्थ डिपो से 400 नई बसों को दिखाएंगे हरी झंडी 
  • 3:34 AMचेन्नई; तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आज अडानी समूह के कट्टुपल्ली बंदरगाह के विस्तार पर सुनवाई करेगा 
  • 2:25 AMउपचुनाव: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज होगी वोटिंग 
  • 1:41 AMमोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण के प्रभाव से जुड़ी याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई 
  • 1:03 AMभोपाल: कमलनाथ आज से 9 सितंबर तक शिव महापुराण कथा का करेंगे आयोजन 
  • 12:29 AMगृह मंत्री अमित शाह आज मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे मुख्य अतिथि 
  • 12:13 AMएशिया कप: भारत-पाकिस्तान समेत बाकी मुकाबले हम्बनटोटा में शिफ्ट 
  • 12:05 AMएशिया कप: नेपाल को हराकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, रोहित और शुभमन दोनों ने जड़ी फिफ्टी

Amroha News: रोडवेज बस ने हाईवे पर बाइक को मारी टक्कर, दोनों दोस्त उछलकर 20 मीटर दूर गिरे, मौके पर ही तोड़ दिया दम

Mon, 04 Sep 2023 10:42 PM

बरेली डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

Amroha: Roadways hit bike on highway, two friends died on spot
अमरोहा के डिडाैली में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोस्त – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस ने हाईवे पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें नोएडा के गांव तिलथली निवासी रिजवान (25) और नंगला हुकुम सिंह गांव के अरुण (28) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। बरेली डिपो की बस में बैठे यात्रियों को पुलिस ने अन्य बसों में सवार कराया।