Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 09-सितंबर  – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:09 SEP 2023

Kanpur Murder: पैसों’ के लिए ‘दोस्ती’ का खून: दोस्त के साथ गया था प्रेमिका के पति की हत्या करने, फिर उसी को उतारा मौत के घाट

Sat, 09 Sep 2023 05:18 AM

Kanpur Murder: पुलिस ने उसे पनकी रोड सांई लस्सी मोड़ के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दीप ने पुलिस को बताया कि सरमन ने उसे प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आठ जुलाई को 10 हजार रुपये नकद देकर अपने साथ ले गया था।

The young man had gone with his friend to kill his girlfriends husband, then killed his own friend
कल्याणपुर में पकड़ा गया हत्यारोपी दीप सिंह – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

कानपुर के कल्याणपुर में पोस्ट ऑफिस के एमटीएस रमेशचंद्र के बेटे सरमन कुमार (21) की हत्या उसी के दोस्त ने सुपारी के रुपये वापस मांगने के विवाद के बाद कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी दीप को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।

रुपये वापस मांगने पर कर दी हत्या
दीप ने पुलिस को बताया कि सरमन ने उसे प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आठ जुलाई को 10 हजार रुपये नकद देकर अपने साथ ले गया था। पुलिस के अनुसार सरमन ने दीप को बताया था कि प्रेमिका का पति मसवानपुर से विश्वविद्यालय काम करने जाता है।

गमछे से घोटा था गला
शाम को दलहन वाले रास्ते से ही लौटता है। दोनों शाम को दलहन बंबा के पास पहुंच गए और इंतजार करने लगे, लेकिन उस दिन प्रेमिका का पति वहां से नहीं गुजरा। दीप के अनुसार सरमन से जाने के लिए कहा तो वह दिए हुए रुपये मांगने लगा। रुपये साथ न लाने की बात पर सरमन मारपीट पर उतर आया तो गुस्से में आकर दीप ने उसकी हत्या कर दी।

Hardoi News: पानी की टंकी में मिला 11 दिन से लापता युवक का शव, पिता का रंजिश से इनकार, गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार

Sat, 09 Sep 2023 04:47 AM

कहा जा रहा है कि हत्या कर युवक का शव पानी के टैंक में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ बघौली मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।

Hardoi: Dead body of missing youth found in water tank for 11 days
विलाप करते परिजन… – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

कछौना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी मजरा टिकारी निवासी अवधेश (30) गाजियाबाद में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। 28 अगस्त को वह रक्षाबंधन के मौके पर गांव आया था। 29 अगस्त को गांव का ही एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया था। इसके बाद अवधेश का कोई पता नहीं चला। 31 अगस्त को अवधेश के पिता महेश ने कछौना कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, लेकिन फिर भी अवधेश का कोई सुराग नहीं मिला

शुक्रवार शाम कुछ लोग गांव के बाहर स्थित एक मकान के बाहर बने पानी के टैंक के पास से निकले तो तेज बदबू आई। इसपर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, तो टैंक में शव पड़ा नजर आया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया। शव निकलते ही सभी ने उसकी शिनाख्त अवधेश के रूप में कर ली। मृतक के पिता ने उसी शख्स पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है, जिसके साथ अवधेश 29 अगस्त को घर से निकला था।

घोसी उपचुनाव: बिरादरी के वोट भी नहीं सहेज पाए दारा सिंह, गठबंधन के बाद पहली परीक्षा में फेल हो गए राजभर

Sat, 09 Sep 2023 06:16 AM

इन चुनावों में दारा सिंह चौहान को उनकी जाति के लोगों ने वोट नहीं किया। अवसरवादी और बाहरी होने का मुद्दा बड़ा बन गया। वहीं राजभर गठबंधन के बाद हुए पहली परीक्षा में फेल हो गए। 

Ghosi by-election: Dara Singh could not even save the votes of the community
दारा सिंह चौहान के साथ ओमप्रकाश राजभर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

इस बार भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान अपनी बिरादरी के वोट भी नहीं सहेज पाए। पिछले चुनाव में जब दारा सपा से चुनाव में उतरे थे तो उन्हें 42.21 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार उन्हें मात्र 37.54 प्रतिशत ही वोट मिले। यानी दारा सिंह अपनी नोनिया चौहान जाति का भी भरपूर वोट नहीं ले पाए। घोसी विधानसभा क्षेत्र में करीब 55 हजार नोनिया चौहान मतदाता हैं। लेकिन दारा को इसका फायदा नहीं मिला। अहम बात यह भी है कि पिछले चुनाव में भी भाजपा हारी थी और उसके प्रत्याशी विजय राजभर को 33.57 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार भाजपा का मात्र चार फीसदी वोटर ही बढ़ पाया। उधर सपा को पिछले चुनाव में 42.21 प्रतिशत मिला था और इस बार पार्टी उम्मीदवार सुधाकर को 57.19 फीसदी मत मिले। सपा को इस बार 15 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले।

गठबंधन के बाद पहली ही परीक्षा में फेल हुए राजभर

भाजपा से गठबंधन के बाद ओमप्रकाश राजभर की यह पहली परीक्षा थी, पर वे इसमें फेल हो गए। माना जा रहा था कि उपचुनाव में राजभर जाति के लोगों का भाजपा को भरपूर साथ मिलेगा। इसके बड़े दावे भी किए जा रहे थे। क्योंकि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भाजपा के पाले में आ गए और यहां राजभर मतदाताओं की संख्या भी लगभग 50 हजार है। इस लिहाज से समीकरण तो बेहतर थे, लेकिन राजभर मतदाताओं का साथ दारा सिंह को नहीं मिला। यदि मिलता तो हार-जीत का अंतर इतना ज्यादा न होता।

Ghosi Election Result: परिणाम बता रहे कि साइकिल पर सवार हो गए दलित, बेअसर साबित हुए फरमान

Sat, 09 Sep 2023 06:38 AM

यह उपचुनाव एक तरह से पक्ष और विपक्ष की सीधी टक्कर का था। हालांकि, बसपा ने कहा था कि यह थोपा गया चुनाव है। ऐसे में बसपाई या तो चुनाव से दूर रहें या नोटा दबाएं।

Ghosi Election Result: Results show that Dalits joined SP
बसपा का पारंपरिक वोटर छिटक गया। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

किसी भी चुनाव नतीजे को बदलने का माद्दा रखने वाले दलित वोटरों ने घोसी उपचुनाव में साबित कर दिया कि वे न तो किसी फरमान की बंदिश में बंधें हैं और न ही किसी के लुभावने वादों में फंसने वाले हैं। चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि बड़ी संख्या में दलित साइकिल पर सवार हो गए। पार्टी सुप्रीमो की अपील भी इन वोटरों पर बेअसर साबित हुई।

यह उपचुनाव एक तरह से पक्ष और विपक्ष की सीधी टक्कर का था। हालांकि, बसपा ने कहा था कि यह थोपा गया चुनाव है। ऐसे में बसपाई या तो चुनाव से दूर रहें या नोटा दबाएं। बसपा ने यह फरमान पूरे भरोसे के साथ जारी किया था क्योंकि घोसी में बसपा समर्थकों की बड़ी संख्या है। बसपा उम्मीदवारों को यहां पिछले कई चुनावों में लगभग 50 हजार वोट मिलते रहे हैं। बीते तीन चुनाव के नतीजे बताते हैं कि करीब 90 हजार से अधिक दलित मतदाताओं वाली इस सीट पर बसपा की पकड़ मजबूत है। 

विपक्ष अक्सर बसपा को भाजपा की बी टीम कहता रहा है। इस चुनाव में जब बसपा ने अपने समर्थकों से चुनाव से दूर रहने को कहा तो भाजपाई खेमा परेशान हो गया। उसे आशंका थी कि दलित वोटरों का क्या रुख रहेगा? उधर, सपा खेमे में इससे खुशी की लहर दिखने लगी क्योंकि सपा प्रत्याशी दलितों पर गहरी पैठ बनाए हुए थे। उधर, भाजपा ने भी दलित वोटबैंक में सेंधमारी के लिए पूरी ताकत लगाई, लेकिन बसपा यह पारंपरिक वोट बड़ी संख्या में सपा में शिफ्ट हो गया।

अयोध्या महिला आरक्षी दरिंदगी मामला: हुई पहली कार्रवाई, लापरवाही में जीआरपी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Fri, 08 Sep 2023 10:26 PM

सुल्तानपुर से अयोध्या सरयू एक्सप्रेस ट्रेन से ड्यूटी करने आ रही महिला आरक्षी से दरिंदगी के मामले में रेलवे पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए अयोध्या कैंट थाना प्रभारी पप्पू यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। 

अयोध्या महिला कांन्सटेबल केस – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

सुल्तानपुर से अयोध्या सरयू एक्सप्रेस ट्रेन से ड्यूटी करने आ रही महिला आरक्षी से दरिंदगी के मामले में रेलवे पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए अयोध्या कैंट थाना प्रभारी पप्पू यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि घटना के दस दिन बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

बृहस्पतिवार व शुक्रवार को एसटीएफ व रेलवे पुलिस की टीमों ने अयोध्या से मनकापुर रेलवे स्टेशन के बीच जांच की। सीसीटीवी फुटेज एक बार फिर जांचे गए घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस की कई टीमें काम कर रही हैं। 

घटना के समय ट्रेन में व आसपास कितने मोबाइल एक्टिव थे, इसका पता लगाया जा रहा है। स्थानीय खुफिया इकाई व रेलवे इंटेलीजेंस की टीमें भी अपने स्तर से घटना की जांच में जुटी है। फिलहाल मामले में अभी भी पीड़िता बयान नहीं दे सकी है। माना जा रहा है कि उसके बयान के बाद ही जांच की दिशा तय हो पाएगी। हालांकि वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News,

09 SEP 2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️


05:04 AM, 09-SEP-2023

G20 Summit: उलझे ध्रुवों के बीच संवाद व संतुलन बनाने का करिश्मा; राजनीति के दिशा-प्रदर्शक की भूमिका में भारत

India in role of guiding global politics through G20 summit know all details

हम पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीदते हुए भी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ क्वाड समूह के सदस्य बने हुए हैं। चीन के साथ सीमा पर तनाव के बावजूद ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन का भी हिस्सा हैं। अपनी विदेशी नीति केवल देश के हित में रखने की सोच के साथ हमने इस संतुलन को कायम किया है। बैठक में हमारे इस संतुलन की परीक्षा हो सकती है।
 

05:00 AM, 09-SEP-2023

Kathua News: कबड्डी में हीरानगर को पटकनी देखकर विजेता बना मढ़ीन

kathua news 

05:00 AM, 09-SEP-2023

HRTC Luggage Policy: अब एचआरटीसी बस की टिकट में दर्शाया जाएगा सामान का विवरण

Now details of luggage will be shown in HRTC bus ticket

एचआरटीसी ने बीते माह 21 अगस्त को लगेज पॉलिसी जारी कर यात्री के साथ और यात्री के बिना सामान लाने ले जाने की टिकट की दरें अधिसूचित कर लागू की हैं। 

05:00 AM, 09-SEP-2023

Khushwant Singh Litfest: खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल कसौली में 13 से 15 अक्तूबर तक

Khushwant Singh Literature Festival in Kasauli from 13 to 15 October

प्रदेश की पर्यटन नगरी कसौली में देश के जाने-माने और प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह की याद में 12वां लिटरेचर फेस्टिवल (लिटफेस्ट) 13 से 15 अक्तूबर तक होगा। 

05:00 AM, 09-SEP-2023

Himachal Tourism: पर्यटकों के लिए होटलों की बुकिंग पर 50, घूमने-फिरने पर 30 फीसदी छूट

Himachal Tourism: 50 percent discount on hotel booking and 30 on travel for tourists

हिमाचल में मौसम खुलने के बाद पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटना शुरू हो गया है। सड़कें बहाल होने के बाद शिमला, कसौली, चायल, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, धर्मशाला, डलहौजी तक सैलानी पहुंचने शुरू हो गए हैं। 

05:00 AM, 09-SEP-2023

Robotic Surgery: हिमाचल में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से दो मरीजों के घुटने बदले

For the first time in Himachal, two patients' knees were replaced by robotic surgery

आईजीएमसी शिमला में रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से दो मरीजों के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। इन ऑपरेशन को लाइव करके चिकित्सकों को इसकी बारीकियों से अवगत करवाया गया है। 

05:00 AM, 09-SEP-2023

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय: 10 कोर्स ऑनलाइन करवाएगा सीयू, घर बैठे ही दे सकेंगे परीक्षा

Himachal Central University: CU will conduct 10 courses online, you will be able to give exams sitting at home

प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) के विद्यार्थियों को अपने ही प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलने वाली है।  सीयू में हर साल 5,000 से 7,000 छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।  

05:00 AM, 09-SEP-2023

Himachal Pradesh: सरकार का बड़ा फैसला, एसपीयू मंडी से 80 कॉलेज छिने, एचपीयू शिमला में किए शामिल

Himachal Pradesh: 80 colleges snatched from SPU Mandi, included in HPU Shimla

एसपीयू मंडी से करीब 80 डिग्री, बीएड, बीबीए, बीसीए और संस्कृत कॉलेज वापस लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में शामिल कर दिए गए हैं।  

05:00 AM, 09-SEP-2023

हिमाचल: सीधी भर्ती में दिव्यांग व्यक्तियों को मिलेगा चार फीसदी आरक्षण, सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी

Divyang  will get four percent reservation in direct recruitment, instructions issued to all administrative se

 प्रदेश में अब सभी श्रेणियों के कर्मचारियों और अधिकारियों की सीधी भर्ती में दिव्यांग व्यक्तियों को चार फीसदी आरक्षण मिलेगा। कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों को 31 दिसंबर तक पद भरने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

04:59 AM, 09-SEP-2023

Himachal: बीबीएमबी, एनएचपीसी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सरकार को देना होगा यात्री टैक्स

सरकार के खजाने में बीबीएमबी और एनएचपीसी को अब परियोजनाओं में चल रही बसों का टैक्स भरना होगा। इस टैक्स ने निजात पाने के लिए कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। 

04:54 AM, 09-SEP-2023

G20: ड्रैगन के दांव से ही भारत ने चीन को किया चित, ग्लोबल साउथ के कारण चीन ने किया एयू का समर्थन

India upset China supported african union due to loss of support in Global South

जी-20 के विस्तार के लिए भारत ने इसी तर्ज पर जापान, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन जैसे सदस्य देशों को साधने के बाद एयू को इस समूह में शामिल करने का प्रस्ताव रखा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत के प्रस्ताव पर अमेरिका सैद्धांतिक तौर पर सहमत था। 

04:50 AM, 09-SEP-2023

G20: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज होगा आगाज; साझा घोषणा पत्र में सुनाई देगी वैश्विक दक्षिण-विकासशील देशों की आवाज

G20 summit from today; Leaders of many countries gathered in Delhi Update news in hindi

सम्मेलन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वंचितों, समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की सेवा करने के लिए उनके मिशन का अनुकरण करना महत्वपूर्ण है। 

04:48 AM, 09-SEP-2023

G20: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में सभी सीएम-केंद्रीय मंत्रियों को न्योता, उद्योगपतियों को आमंत्रण नहीं

All CM-Union Ministers invited to President dinner on 9 September

भोज में विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा कुछ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया था। हालांकि, सिंह और देवगौड़ा स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो पाएंगे


05:17 AM, 09-SEP-2023

Reliance: अब चिप कारोबार में भी हाथ आजमा सकती है रिलायंस, वेदांता सहित अन्य वैश्विक कंपनियों से होगी टक्कर

Reliance can try to Expand chip business will compete with other global companies including Vedanta

भारत में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए रिलायंस ने एनविडिया के साथ भागीदारी की है। दोनों एआई बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगी, जो भारत में सबसे तेज सुपरकंप्यूटर से भी ताकतवर है। 

05:13 AM, 09-SEP-2023

Semiconductor: ‘छोटे सेमीकंडक्टर में कई किलोमीटर लंबे तार की वायरिंग’, वैष्णव ने बताई चिप की बारीकियां

Cabinet Minister Ashwini Vaishnaw explained the detailed specifics of semiconductor chip

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऐसी ही चिप भारत में भी बनने वाली है। ट्रेन, मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, ऑटोमोबाइल्स में अभी तक आयातित चिप के इस्तेमाल हो रहे थे लेकिन, जब जल्द ही इनका निर्माण भारत में होगा तो इसकी कीमत कम हो जाएगी। 

05:05 AM, 09-SEP-2023

Relations: सामरिक-व्यापारिक हितों की समानता बढ़ा रही नए जमाने की दोस्ती, जानिए किन प्रमुख क्षेत्रों में फायदा

New age friendship increasing similarity of strategic-business interests

अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत क्वािड्रलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग्स के जरिए नया अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहयोग तेजी से बढ़ा रहा है। यह औपचारिक रूप से रणनीतिक सहयोग कहा जा रहा है, हालांकि माना जाता है कि इसका लक्ष्य दक्षिण चीन सागर में चीन को घेरना


05:38 AM, 09-SEP-2023

Big News: फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर रद्द, पढ़ें देश की अहम खबरें

Two FIRs registered against IPS Rashmi Shukla in phone tapping case cancelled latest Big News in hindi

बंगलूरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बैग से 72 विदेशी सांप और छह कैपुचिन बंदर मिले हैं। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 55 बॉल अजगर, 17 किंग कोबरा भी जब्त किए गए हैं। यह बैग बैंकाक से आया था।  फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।  

05:31 AM, 09-SEP-2023

Defence: 16000 करोड़ तक पहुंचा रक्षा निर्यात, मंत्रालय ने कहा- वर्ष 2022-23 में 23 गुना हुई बढ़ोतरी

Defence exports reached Rs 16000 crore Ministry said 23 times increase in the year 2022-23

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारतीय स्वदेशी रक्षा उद्योग ने एक मित्र देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों, आकाश वायु रक्षा प्रणालियों और तोपखाने बंदूकों सहित प्रमुख रक्षा प्रणालियों की बिक्री के साथ निर्यात बढ़ाने में सफलता हासिल की है। 

05:30 AM, 09-SEP-2023

Kathua News: आशा वर्कर युनियन ने जिला उपायुक्त के दफ्तर में दिया धरना

05:25 AM, 09-SEP-2023

Supreme Court: ‘ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं…पूरी तरह सुरक्षित’; चुनाव आयोग ने फिर दोहराया

Election Commission told the apex court that electronic voting machines (EVMs) cannot be tampered with

चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी रिकॉर्ड व ईवीएम डाटा के पूर्ण सत्यापन की मांग करने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा, यह अस्पष्ट और निराधार आधार पर ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करने का एक और प्रयास है। 

05:23 AM, 09-SEP-2023

G20: केवाईसी की लागत 10 रुपये प्रति ग्राहक से घटकर 5 रुपये हुई, दो हजार की जगह सिर्फ 8 रुपये खर्च

KYC cost reduced from Rs 10 per customer to Rupees 5 only 8 rupees spent instead of Rs 2000

भारत के अकाउंट एग्रीगेटर (एए) ढांचे ने डाटा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया। नागरिकों का अपने डाटा पर खुद नियंत्रण बढ़ा। डाटा पर काम कर रहीं कंपनियां अब केवल उन्हीं से उनके डाटा उपयोग करने की इलेक्ट्रॉनिक सहमति ले सकती हैं। 

05:20 AM, 09-SEP-2023

Ghaziabad : वसुंधरा में जर्मन शेफर्ड ने बच्चे को काटा, मुरादनगर में आवारा कुत्ते ने किया मैकेनिक पर हमला

इबहान अन्य बच्चों के साथ मंदिर के बाहर खेल रहा था। कुत्ता पड़ोसी अनुज गुप्ता का था। इबहान के पिता अंशुल माथुर ने इस घटना की रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज कराई है। कुत्ते को अनुज की पत्नी शेफाली टहला रहीं थी


06:03 AM, 09-SEP-2023

G20: यूक्रेन पर सहमति की राह में चीन फिर डालेगा अड़ंगा, बाली की तरह दिल्ली में भी छाया रहेगा मुद्दा

No clear indication of consensus to describe Ukraine crisis in G20 leaders' declaration

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत कोशिश करेगा कि मौजूदा भू-राजनीतिक विभाजन दूर किया जाए और विश्व नेताओं की मौजूदगी वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में ठोस नतीजे निकल सकें।  
 

06:02 AM, 09-SEP-2023

मुंबई ट्रेन धमाका: अगले महीने से हर रोज पुष्टिकरण याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी कोर्ट, लोक अभियोजक नियुक्त

Mumbai train blast HC start hearing confirmation petitions on daily basis from next month

जस्टिस नितिन साम्ब्रे और जस्टिस राजेश पाटिल की खंडपीठ ने बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान गंभीरता नहीं दिखाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की खिंचाई की थी।  
 

06:00 AM, 09-SEP-2023

Kathua News: उद्यमिता को बढ़ावा देने से भारत बन सकता है आत्मनिर्भर राष्ट्र

05:56 AM, 09-SEP-2023

Business News: सात अक्तूबर तक चरणबद्ध तरीके से खत्म हो जाएगा आईसीसीआर, विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोत्तरी

ICCR will end in phased manner by October 7 increase in foreign exchange reserves business News in hindi

2000 रुपये के नोट को परिचालन से बंद करने के फैसले के बाद बैंकों में नकदी बढ़ गई थी। इसे नियंत्रित करने के लिए आरबीआई ने आईसीसीआर लागू किया था। 

05:54 AM, 09-SEP-2023

वरुण 2023: दोनों देशों की नौसेना ने किया युद्धाभ्यास; अरब सागर में गरजीं भारत-फ्रांस की मिसाइलें

Indian and French navies conduct naval exercise Varuna-2023 in Arabian Sea

अरब सागर में भारत और फ्रांस की नौसेनाओं की इकाइयों ने साजो सामान के साथ अपने युद्ध कौशल का शानदार प्रदर्शन किया

06:37 AM, 09-SEP-2023

Lucknow News : समय पर नहीं दिया फ्लैट, गोयल हाइट्स पर 22 लाख का हर्जाना, राज्य उपभोक्ता आयोग ने सुनाया निर्णय

Lucknow News: Flat not given on time, damages of Rs 22 lakh on Goyal Heights

निर्धारित समय पर फ्लैट न देना गोयल हाइट्स को भारी पड़ा है। राज्य उपभोक्ता आयोग ने आदेश दिया है कि बिल्डर 60 दिन के भीतर आवंटी को फ्लैट दे अन्यथा उसकी जमा रकम ब्याज सहित लौटाए। पीठासीन न्यायाधीश राजेंद्र सिंह ने बिल्डर पर लगभग 22 लाख रुपये का हर्जाना लगाया गया है। 

06:37 AM, 09-SEP-2023

Ayodhya News : महिला और उसके प्रेमी की हत्या का आरोपी नन्हे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सिपाही भी घायल

Ayodhya News: Accused of murder of woman and her lover arrested after police encounter, constable also injured

अयोध्या जिले में थाना महाराजगंज के कादीपुर विसवा गांव में महिला की गला रेत कर हत्या के मामले के दूसरे आरोपी नन्हे सिंह को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी नन्हे के पैर में गोली लगी। 

06:37 AM, 09-SEP-2023

Lucknow News : डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित, विधान परिषद की सदस्यता से देंगे इस्तीफा

Lucknow News : BJP candidate Dr. Dinesh Sharma elected unopposed in Rajya Sabha by-election

राज्यसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा ने डॉ. शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। 

06:37 AM, 09-SEP-2023

Lucknow News : दरोगा ने की महिला से छेड़छाड़, होटल में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बनाई थी अश्लील वीडियो

Lucknow News: Inspector molested woman, suspended

लखनऊ में आलमबाग थाने में तैनात दरोगा अमरेश सिंह ने महिला से छेड़छाड़ की। उसे होटल में ले जाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाया। बेसुध हालत में अश्लील वीडियो बनाई। जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। पीड़िता की तहरीर पर आलमबाग थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। 

06:37 AM, 09-SEP-2023

AKTU : बीटेक-बीआर्क की च्वॉइस फिलिंग 15, एमबीए-एमसीए की 16 से, सरकारी में 11 अक्तूबर तक प्रवेश

AKTU: Choice filling of B.Tech-B.Arch from 15, MBA-MCA from 16, admission in government till 11 October

सीयूईटी यूजी से बीटेक बायोटेक, बीटेक एग्रीकल्चर, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए व एमसीए इंटीग्रेटेड, बीवॉक, बीटेक लेटरल इंट्री के प्रवेश 16 सितंबर से 11 अक्तूबर के बीच होंगे। जबकि सीयूईटी पीजी से एमबीए-एमसीएम के प्रवेश 16 सितंबर से 11 अक्तूबर के बीच होंगे। 

06:37 AM, 09-SEP-2023

UP Weather Update : लखनऊ समेत पूरे यूपी में बदला मौसम, अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Weather changed in entire UP including Lucknow, Meteorological Department alerted for three days

अचानक से सक्रिय हुए सिस्टम ने गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को ठंडी वाली राहत दी है। हालांकि ज्यादा राहत पूर्वी उत्तर प्रदेश को मिली है। मौसम विभाग के मुतिबक अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरच चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात रिकार्ड की गई है। 

06:30 AM, 09-SEP-2023

Kathua News: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रोटरी क्लब कठुआ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

kathua news 

06:28 AM, 09-SEP-2023

By poll: चिदंबरम बोले- भाजपा और उसका धनबल अपराजेय नहीं, साहा ने कहा- फूट डालने की राजनीति के खिलाफ मिली जीत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की धूपगुड़ी सीट पर विजय को लोगों की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि धूपगुड़ी की विजय बड़ी जीत है। यह सीट भाजपा के पास थी। यह इंडिया की बड़ी जीत है। 

06:19 AM, 09-SEP-2023

लैंगिक असामनता: असंभव हो गया 2030 तक महिलाओं की बराबरी का लक्ष्य, UN बोला- हर क्षेत्र में हो रहा है भेदभाव

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग ने लैंगिक समानता के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के साथ मिलकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं और लड़कियों के अधिकार देने के मामले में दुनिया नाकाम रही है। 

06:14 AM, 09-SEP-2023

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में फिर राहत भरी बारिश, कल भी बरसेंगे बदरा, तापमान में कमी की उम्मीद

मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की उम्मीद जताई है। शुक्रवार देर रात भी एनसीआर में बारिश हुई। नोएडा में हल्की हवाएं भी चलती रहीं। 

06:14 AM, 09-SEP-2023

Assam: एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने किया जोरहाट वायु सेना स्टेशन का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

Assam: Air Marshal SP Dharkar reviews preparedness of Jorhat base

गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एओसी-इन-सी को बेस की परिचालन तैयारियों की स्थिति के साथ-साथ अन्य संबंधित चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई

ढ़ें

06:38 AM, 09-SEP-2023

जिला पंचायत उपचुनाव : लखनऊ में सपा ने भाजपा को हराया, मोहनलालगंज में रेशमा रावत ने दर्ज की जीत

by-election: SP defeated BJP in Lucknow, Reshma Rawat won in Mohanlalganj

लखनऊ जिले में मोहनलालगंज में जिला पंचायत की वार्ड नंबर 18 पर हुए उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी रेशमा रावत ने जीत दर्ज की है। रेशमा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी संगीता रावत को 2236 वोटों से हराया। चुनाव में रेशमा को 7097 ,संगीता को 4681 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेनू रावत को 2458 वोट मिले। 

06:38 AM, 09-SEP-2023

Lucknow : महिला ने लगाया परिवार पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, दो दिन की पंचायत के बाद पुलिस ने कराया समझौता

Lucknow: Woman accused family of religious conversion

लखनऊ में ठाकुरगंज के बालागंज इलाके में धर्मांतरण  मामला सामने आया है। एक परिवार कभी हिंदू था अब मुस्लिम धर्म स्वीकार कर चुका है। इस मामले में ठाकुरगंज थाने में धर्मांतरण कर चुके परिवार की पीड़ित बेटी ने अपने ही माता-पिता, भाई व भाभी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

06:03 AM, 09-SEP-2023

Bypoll Results: घोसी उप-चुनाव में किसके साथ गया दलित मतदाता, इंडिया गठबंधन के लिए इस नतीजे के क्या मायने?

Bypoll Results: घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह जीतने में सफल रहे। सुधाकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराया। दारा सिंह चौहान 2022 में इस सीट से सपा के टिकट पर जीते थे। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद हुए उप-चुनाव में भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। हालांकि, इस बार चौहान को जीत नहीं मिली

Ghosi Bypoll Result: एकतरफा हार से टूटा दारा सिंह चौहान का सपना, सपा के सुधाकर तीसरी बार बने विधायक

Fri, 08 Sep 2023 07:42 PM

Ghosi Bypoll Result: घोसी के घमासान में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को 42759 वोटों से हराया है। घोसी विधानसभा में इतनी बड़ी जीत कभी नहीं हुई थी

Ghosi Bypoll Result Dara Singh Chauhan dream broken due to unilateral defea Sudhakar singh
सपा के सुधाकर सिंह – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एकतरफा मुकाबले में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 124427 मत पाकर भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42759 मतों से हराया। इसी के साथ सपा  ने इस सीट पर फिर कब्जा कर लिया है। इस एकतरफा हार से दारा सिंह चौहान का लगातार तीसरी बार विधायक बनने का सपना टूट गया। वहीं रिकॉर्ड जीत दर्ज करने वाले सपा के सुधाकर तीसरी बार विधायक बने हैं। घोसी 


News Flash 09 सितंबर 2023

आंध्र प्रदेश: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में बेटे नारा लोकेश ने किया प्रदर्शन
  • 8:58 AMG-20 मीटिंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंडपम पहुंचे 
  • 8:43 AMमोरक्को में विनाशकारी भूकंप के बाद बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, अब तक 296 मौतें 
  • 8:01 AMमोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 296 हुई 
  • 7:25 AMमोरक्को में 6.8 तीव्रता के भूकंप से भीषण तबाही, 93 लोगों की मौत 
  • 7:20 AMआंध्र प्रदेश: सीआईडी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया 
  • 7:02 AMमोरक्को के मराकेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 6.8 थी तीव्रता 
  • 6:49 AMआंध्र प्रदेश: सीआईडी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट 
  • 6:10 AMG 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दिल्ली पहुंचे 
  • 5:56 AMदिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई 
  • 5:31 AMनोवाक जोकोविच ने 100वीं यूएस ओपन में बेन शेल्टन को हराया, फाइनल में एंट्री 
  • 5:17 AMदिल्ली: नरेला औद्योगिक क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स कंपनी में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद 
  • 5:14 AMप्रियंका गांधी 10 सितंबर को राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करेंगी 
  • 4:33 AMमालदीव में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा 
  • 3:37 AMबीजेपी महिला मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से गुवाहाटी में होगी 
  • 2:39 AMरांची: ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को तीसरी बार समन जारी किया, आज फिर पूछताछ 
  • 1:39 AMजी20 शिखर सम्मेलन के कारण आज राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा 
  • 12:52 AMब्रिटेन के प्रधानमंत्री आज हुमायूं मकबरे का दौरा कर सकते हैं 
  • 12:02 AMUSA-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत है- बाइडेन का ट्वीट