Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 10-सितंबर  – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:10 SEP 2023

G20 Summit 2023 Live: राजघाट जाएंगे जी20 नेता; फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

G20 Summit 2023 in Delhi India Live: जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए शनिवार को सदस्यों देशों ने ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपना लिया। यह भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक कामयाबी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को समाप्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने यह एलान किया कि अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Sun, 10 Sep 2023 06:28 AM

G20 Summit Live Updates: PM Modi emmanuel macron Joe Biden Rishi Sunak other world Leaders at Rajghat

G20 Summit 2023 in Delhi India: – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज जाएंगे अक्षरधाम मंदिर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

12:26 AM, 10-SEP-2023

सुबह साढ़े आठ बजे तक राजघाट के लिए जाना शुरू कर देंगे अतिथि
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली आए विदेशी राष्ट्राध्यक्ष व अन्य रविवार सुबह राजघाट राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष जाएंगे। इसके बाद महिला मेहमानों को भेजा जाएगा। मेहमान सुबह साढ़े आठ बजे तक राजघाट के लिए जाना शुरू कर देंगे। राजघाट से विदेशी मेहमान सीधे प्रगति मैदान जाएंगे। यहां पर फिर बैठकों का दौर शुरू होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से चले जाएंगे।

G20 Summit 2023 Live: राजघाट जाएंगे जी20 नेता; फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

G20 Summit 2023 in Delhi India Live: जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए शनिवार को सदस्यों देशों ने ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपना लिया। यह भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक कामयाबी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को समाप्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने यह एलान किया कि अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है

दरगाह आला हजरत / ताजुशशरियाइसमर्तबा भी उर्स-ए-रजवी के मौके पर फरमान मियां की ओर से गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन ब्यूरो चीफ श्रावस्ती,

, 09-SEP-2023

बरेली शरीफ इमाम अहमद रजा खान फाजिले बरेलवी तीन रोजा उर्स-ए-रजवी बरेली समेत दुनियाभर में 10,11 व 12 सितंबर को दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रजा में मनाया जाएगा

बरेली शरीफ इमाम अहमद रजा खान फाजिले बरेलवी तीन रोजा उर्स-ए-रजवी बरेली समेत दुनियाभर में 10,11 व 12 सितंबर को दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रजा में मनाया जाएगा उस की तैयारियां दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीनवकाजी-ए- हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती सलमान मियाँ की सदारत व फरमान मियाँ की निगरानी मैं चल रही है। उस की तैयारियों को लेकर फरमान मियाँ की सरपरस्ती में आज किला स्थित सोसाइटी के हेड आफिस पर बैठक आयोजित की गई जिसमें सोसाइटी के संस्थापक व काजी-ए हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि जहाँ एक तरफ उसे में मजहबी रस्म अदा की जाएगी। वहीं दरगाह की तरफ से ऐसे गरीब लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नहीं करा पा रहे है उनका मुफ्त ऑपरेशन सोसाइटी की जानिब से कराये जायेंगे। गौरतलब है कि सोसायटी समय- समय पर गरीबों के ऑपरेशन कराती रहती हैसोसाइटी के संस्थापक व जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने पिछले कई सालों से उर्स-ए-रजवी व उसे ताजुशशरिया के मौके पर गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन कराए थे। जिसमें अब तक लगभग 350 गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन कराए जा चुके है। इसके अलावा मुफ्त कंप्यूटर क्लास, नीट को कोचिंग भी कराई जा चुकी है। संस्था द्वारा अब तक 25 बच्चों का सलेक्शन एमबीबीएस में हो चुका है। सरकारी व प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस कर जल्द डॉक्टर बन देश व समाज की सेवा करेंगे। फरमान मिया का मकसद भी वही है कि बच्चे देश का भविष्य है आलिम और मुफ्ती के रहे।

गु

साथ साथ डॉक्टर व इंजीनियर भी बने। वहीं इस बार उसे के मौके पर आला हजरत हुजूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी व जमात रजा-ए-मुस्तफा के जानिब से मोतियाबिंद, गुर्दे व पित्त की पथरी, हर्निया, महिलाओं से संबंधित बीमारी व हड्डी आदि के ऑपरेशन बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में कराए जाएंगेइसका लाभ सभी गरीब लोग उठा सकते है। गरीब जरूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह स्थित जमात रजा-ए- मुस्तफा के हेड ऑफिस के दफ्तर व किला स्थित आला हजरत हुजूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड आफिस में 10 सितंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। सोसाइटी के आफिस में अब्दुल सलाम से संपर्क करे इस मौके पर मेहंदी हसन, इकराम रजा, शमीम अहमद, आबिद रजा अब्दुल्लाह खानमोइन खानमौलाना शम्सनावेद अजहरी, कौसर अलीयासीन खान, अब्दुल सलामगुलाम हुसैन, बख्तियार खानदन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद