Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 12-सितंबर  – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:12 SEP 2023

यूपी में बारिश से आफत : दो भाइयों समेत 19 की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने दिए राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश

Tue, 12 Sep 2023 12:57 AM

मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुट जाना है। डीएम क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें।
 

Rain havoc in UP: 19 including two brothers died, CM Yogi gave instructions to do relief work quickly
यूपी में बारिश का कहर – फोटो : F फोटो AMMP 24 News

यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में इस कदर मूसलाधार बारिश हुई कि आफत खड़ी हो गई। बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कन्नौज में दो भाइयों समेत प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उधर मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में अलर्ट जारी किया है।

रविवार को तेज हुई बारिश रात भर चली। सोमवार को भी पूरे दिन बारिश होने का असर पूरे प्रदेश में आया है। खास तौर से शहरों में इस कदर जलभराव हुआ कि यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो गई। कई जिलों में सड़कें बैठ गईं। प्रदेश में अति वृष्टि से 13, आकाशीय बिजली गिरने से 4 जबकि दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। कन्नौज में बारिश के कारण मकान गिरने से अवनीश (15) और उसके भाई आलोक (12) की मलबे में दबकर मौत हो गई।

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के मुताबिक हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ व कन्नौज में दो-दो, अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर नगर, उन्नाव, संभल, रामपुर व मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि फसलों के लिए शुरुआती बारिश मुफीद थी पर अब ज्यादा बारिश होने से खेतों में जलभराव शुरू हो गया है। इससे फसलों को नुकसान होगा। उधर झमाझम बारिश होने के कारण विभिन्न जिलों में सोमवार सुबह ही स्कूलों में आनन फानन में छुट्टी की घोषणा की गई। कई जिलों में मंगलवार को भी स्कूल बंद रखे गए हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं की टकराहट तूफानी बारिश का कारण बनी। रविवार रात से सोमवार की सुबह तक हुई बरसात ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों को कवर किया। इस दौरान 60-80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक, सर्वाधिक बरसात बाराबंकी (324 मिमी) रिकाॅर्ड की गई। जबकि रामपुर में 304, मुरादाबाद में 265 मिमी बरसात हुई। लखनऊ में 109 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह क मुताबिक, अभी बरसात-बिजली का दौर जारी रहेगा, लेकिन 13 से इसकी तीव्रता में कमी आना शुरू होगी।

मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट
रेड अलर्टः गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बराबंकी, व आसपास
ऑरेंज अलर्टः बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ व आसपास
येलो अलर्टः संत कबीरनगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास

UP IAS Transfer : नौ आईएएस व दो पीसीएस के तबादले, राजेश जालौन के नए डीएम, मार्कण्डेय को श्रमायुक्त का प्रभार

Tue, 12 Sep 2023 12:28 AM

प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।

UP IAS Transfer: Transfer of nine IAS and two PCS, new DM of Rajesh Jalaun
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : सोशल मीडिया फोटो : F फोटो AMMP 24 News

प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।विज्ञापन

प्रदेश सरकार ने देर रात 11 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था। तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें करीब सवा वर्ष पहले यह जिम्मेदारी दी गई है।

गोरखपुर में अपर आयुक्त एव संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया है। गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

रवींद्र मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर बने
दो पीसीएस अधिकारियों में देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो सकते हैं। इनकी पदोन्नति की डीपीसी हो चुकी है।

ज्योति मौर्य केस: मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच जल्द होगी समाप्त, शासन ने मांगा था स्पष्टीकरण

Tue, 12 Sep 2023 04:55 AM

एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जारी विभागीय जांच जल्द समाप्त हो सकती है।

Jyoti Maurya Case Departmental investigation against Manish Dubey will end soon
कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य – फोटो फोटो : F फोटो AMMP 24 News

एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जारी विभागीय जांच जल्द समाप्त हो सकती है। शासन की जांच में मनीष दुबे पर अनियमितता करने अथवा विभाग की छवि धूमिल करने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक इस संबंध में होमगार्ड कमांडेंट से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया था। जल्द ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News,

12 SEP 2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️


04:54 AM, 12-SEP-2023

G20: सम्मेलन में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी 48 घंटे करेंगे आराम, पुलिस आयुक्त ने खुश देकर दिया यह आदेश

Policemen on duty at G20 conference will take rest for 48 hours

पुलिस आयुक्त ने सभी जिला पुलिस उपायुक्त व यूनिट प्रमुखों को सोमवार सुबह टीपी मैसेज (नंबर-4038) कर सम्मेलन में लंबी व थका देने वाले ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 48 घंटे रेस्ट देने का आदेश दिया। 

04:47 AM, 12-SEP-2023

Weather Update: कई राज्यों में तूफानी बारिश, यूपी में 20 लोगों की गई जान, आज भी रेड अलर्ट

Heavy rains occurred in various states of North West including Uttar Pradesh

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। 15 सितंबर तक उत्तराखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 

04:42 AM, 12-SEP-2023

Spicejet: स्पाइसजेट ने मारन परिवार को 62.5 करोड़ का किया भुगतान, कल तक चुकानी होगी शेष 37.5 करोड़ की रकम

SpiceJet paid Rs 62.5 crore to Maran family

स्पाइसजेट ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि उसने मध्यस्थता अवॉर्ड निष्पादन के संबंध में सन ग्रुप के अध्यक्ष कलानिधि मारन को 100 करोड़ के बकाया में से 62.5 करोड़ का भुगतान कर दिया है


04:36 AM, 12-SEP-2023

G20: भारत मंडपम से चले दुनिया के शक्तिशाली देशों की सरकारों के दफ्तर, मेहमानों के लिए बनाए गए थे विशेष कक्ष

offices of the governments of powerful countries of the world run from Bharat Mandapam

भारत मंडपम के मुख्य आयोजन स्थल के साथ ही हॉल नंबर 14 में जी-20 के सदस्य देशों और आमंत्रित मेहमानों के लिए विशेष कक्ष बनाए गए थे। 

04:09 AM, 12-SEP-2023

President Murmu: राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, ‘आयुष्मान भव’ पहल का करेंगी शुभारंभ

President Droupadi Murmu Gujarat Visit news update in hindi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  13 सितंबर को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का उद्घाटन करेंगी। साथ ही गांधीनगर में गुजरात विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी।  

03:51 AM, 12-SEP-2023

Aligarh: पीएम को दंपती भेंट करेंगे छह किलो का ताला, श्रीराम मंदिर के लिए बना रखा है 400 किलो का दूसरा ताला

couple will present a six kg lock to the PM Narebdra Modi

दंपती ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन हैं। उन्होंने करीब छह किलोग्राम वजन का एक दूसरा ताला बनाया है, जिसे वे 14 सितंबर को दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे

Amroha News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के जाने-माने समाजसेवी रमजानी भाई अब इस दुनियां में नहीं रहे, चेयर मैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पदाधिकारियो मे शोक की लहर

11-SEP-2023

मृतक समाजसेवी रमजानी भाई फोटो : F फोटो AMMP 24 News

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के जाने-माने रमजानी भाई ग्राम पसरी जिला अमरोहा का सोमवार को इंतकाल हो गया था जिनका दफिना रात इशा में किया गया साथ ही हमारे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के चेयर मैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सचिव निशाद अली समेत पदाधिकारियों ने गहरा दुख जताया है,

अल्लाह ताला उनको जन्नत में आला से आला मक़ाम अता फरमाए साथ ही उनके परिवार वालों को सब्र अता फरमाए,आपका अपना खादिम आशू अली उर्फ फिरासत मलिक जिला उपाध्यक्ष अमरोहा 

News Flash 12 सितंबर 2023

लीबिया में भारी बारिश के बाद बाढ़, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लापता

  • 5:27 AMअंडमान सागर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता 
  • 4:19 AMमोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2800 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 
  • 3:33 AMराजद्रोह कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 2:42 AMINDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी की 13 सितंबर को पहली बैठक, रैलियों पर होगा विचार 
  • 2:03 AMकेरल के कोझिकोड में बुखार से दो लोगों की मौत, निपाह वायरस की आशंका, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट 
  • 1:28 AMगौतमबुद्धनगर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल आज बंद, डीएम का आदेश 
  • 12:59 AMज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई 
  • 12:20 AMमणिपुर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता