Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 11-सितंबर  – 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:11 SEP 2023

Lalitpur News: फसल की बर्बादी देख गई दो किसानों की जान, एक ने लगाया फंदा तो दूसरे को पड़ा अटैक

Mon, 11 Sep 2023 12:47 AM

कभी किसान सूखे तो कभी अधिक बारिश से फसल बर्बाद होने के कारण अपनी जान दे रहे हैं। ललितपुर में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण जनपद में उड़द की फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गई। दो किसान यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके।

Two farmers lost their lives after seeing the destruction of crop.
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Social Media F – फोटो AMMP 24 News

किसानों पर विपदा कम नहीं हो रही है। कभी किसान सूखे तो कभी अधिक बारिश से फसल बर्बाद होने के कारण अपनी जान दे रहे हैं। ललितपुर में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण जनपद में उड़द की फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गई। दो किसान यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। इनमें से एक ने खेत पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं दूसरे ने जब खेतों में पानी भरा देखा तो वह परेशान हो गया। इसी सदमे में उसे हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इनके परिजनों का कहना है कि दोनों किसानों पर काफी कर्ज था। 

थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम बिनैकामाफी निवासी काशीराम (45) पुत्र दलीप सिंह 2.50 एकड़ जमीन का काश्तकार था। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बड़े भाई दुर्ग सिंह ने बताया कि काशीराम ने खरीफ के सीजन में खेत में उड़द की फसल बोई थी। फसल पक कर तैयार हो गई थी। पूरी कटाई हो नहीं पाई थी कि बारिश होने से खेत में लगी और कटी उड़द की फसल सड़ गई। फलियों में अंकुर निकलने लगा। शनिवार की रात करीब 8 बजे काशीराम खेत पर गया था। वहां उसने फांसी लगा ली। रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजन खेत पर पहुंचे। वहां काशीराम फांसी के फंदे पर लटका मिला।

बड़े भाई ने बताया कि काशीराम पर केसीसी का ढाई लाख और बेटी की शादी के लिए साहूकारों से लिया गया ढाई लाख का कर्ज था। उसे लग रहा था कि उड़द की फसल खराब हो जाने से वह कर्ज नहीं चुका पाएगा। इसी चिंता के चलते काशीराम ने आत्महत्या कर ली।

मई में की थी बड़ी बेटी की शादी, दूसरी बेटी की शादी के लिए कर रहा था तैयारी
भाई दुर्ग सिंह ने बताया कि काशीराम के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। बड़ी पुत्री की शादी इसी वर्ष तीन मई को की थी। बड़ी बेटी की शादी करने के बाद दूसरी बेटी (18) की शादी के लिए वर खोज रहा था, वह बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था। अगले वर्ष तक शादी करने की योजना काशीराम ने बनाई थी।

चौपट फसल देख किसान को आया हार्टअटैक, खेत पर ही मौत
कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैड़ी निवासी विनोद कुमार मिश्रा (59) शनिवार को खेत पर गए थे। यहां उनके खेत में खड़ी उड़द की फसल पानी में डूबी थी। फसल की स्थिति देख किसान को हार्टअटैक आ गया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना था कि उन पर कर्ज भी थी। सोचा था कि उड़द की फसल को बेचकर कर्ज चुका देंगे लेकिन बरसात ने सब तबाह कर दिया।

Aligarh News: लगातार बारिश से अलीगढ़ जलमग्न, कैमरे में कैद पानी का कहर

Mon, 11 Sep 2023 01:43 AM

Aligarh submerged due to continuous rain
बारिश के पानी में डूब गई कार – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News

अलीगढ़ में बीते चार दिनों से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने जिले में सोमवार को भारी वर्षा का अनुमान जारी किया है, जिसमें 64 से 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। 12 से 16 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे, रुक रुक कर बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन से सलाह भी जारी की गई है। जिससे लोग किसी परेशानी में न फंसे। लोगों से बिजली के उपकरण और सयंत्रों से दूर रहने को कहा गया है। घरों के बिजली उपकरण के प्लग निकाल कर रखने, जलभराव में नहीं निकलने और गिरासू भवनों से दूर रहने को कहा गया है। 

Delhi News: अब सब नॉर्मल है: खुल गए दिल्ली के बॉर्डर, मेट्रो, रेल और बस सेवा भी हो गईं सामान्य; लोगों को मिली बड़ी राहत

Mon, 11 Sep 2023 12:10 AM

G20: जी-20 सम्मेलन के आयोजन को देखते हुए टीकरी, झाड़ोदा, ढांसा बॉर्डर व अन्य सभी रास्तों से दिल्ली में भारी और व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध रविवार देर रात हट गया

तीन दिन बाद खुले दिल्ली के बॉर्डर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

जी-20 सम्मेलन के आयोजन को देखते हुए टीकरी, झाड़ोदा, ढांसा बॉर्डर व अन्य सभी रास्तों से दिल्ली में भारी और व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध रविवार देर रात हट गया। यह प्रतिबंध सात सितंबर की शाम 7 बजे से 10 सितंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए लगाया गया था। दिल्ली के बॉर्डर हटते ही भारी और व्यावसायिक वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️