🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 17-सितंबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍🌏
,गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए➡️➡️🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:17 SEP 2023
PM Modi Birthday: कभी बच्चों से मिले, कभी चीतों को छोड़ा, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कब-कैसे मनाया जन्मदिन?
Sun, 17 Sep 2023 05:16 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न को सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का एलान किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है।
साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हर बार कुछ ना कुछ खास होता है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के दिन कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं साल 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन किस तरह से मनाया?
2014
नरेंद्र मोदी मई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने। अपने 64वें जन्मदिन पर पीएम अहमदाबाद मे अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पांव छूकर अपना जन्मदिन मनाया। मां हीराबेन ने बेटे नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद के साथ ही उपहार के तौर पर 5001 रुपए दिए। पीएम मोदी ने मां से उपहार के तौर पर मिले पैसों को जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान किया।
इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर गृह राज्य गुजरात में चीनी राष्ट्रपति के लिए एक विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन किया। वहीं, साबरमती रिवरफ्रंट पर दोनों नेता एक झूले पर भी बैठे नजर आए थे।विज्ञापन
2015
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में अपने 65वें जन्मदिन के दिन 1965 के इंडो-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित स्मारक प्रदर्शनी का अवलोकन किया था। साथ ही पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से भी मुलाकात की थी।
2016
66वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर गए और मां हिराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नवसारी गए। नवसारी में उन्होंने विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लिया।विज्ञापन
2017
साल 2017 में पीएम मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन के दिन वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच मेगा सरदार सरोवर बांध परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के घर गए, जिनका देहांत 16 सितंबर 2017 को हुआ था।विज्ञापन
2018
साल 2018 में पीएम मोदी ने अपना 68वें जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मनाया। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी इन बच्चों के लिए कुछ उपहार भी लाए थे। पीएम मोदी ने बच्चों को सोलर लैम्प, स्कूल बैग, स्टेशनरी और नोटबुक उपहार में दिए।
2019
साल 2019 में पीएम मोदी अपने 69वें जन्मदिन पर गृह राज्य गुजरात में थे। इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर डैम जाकर नर्मदा नदी की पूजा की और जनसभा को संबोधित किया। साथ ही ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का उद्घाटन किया। सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जाकर चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। इसके बाद वह अपनी मां हीराबेन से भी मिले और उनका आशीर्वाद लिया।विज्ञापन
2020
साल 2020 में कोरोना का खौफ चरम पर था। इस साल अपने जन्मदिन के दिन के प्रधानमंत्री किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए। इस बार भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग और अन्य सहयोगी उपकरण वितरित किए।
2021
2021 में भी देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को मनाने के लिए देशवासियों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन चलाए गए विशाल टीकाकरण अभियान में एक दिन में ही 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करने वाले चिकित्सा पेशेवरों, स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
2022
साल 2022 में पीएम मोदी 72वें जन्मदिन के दिन मध्यप्रदेश में थे। इस दिन पीएम ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीते छोड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री श्योपुर जिले के ही कराहल में पहुंचे। यहां उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का लोकार्पण किया। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी अक्सर मां से मिलने जाया करते थे लेकिन 2022 में वह नहीं जा सके। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम तौर पर मेरा प्रयास रहता है कि मेरी मां के पास जाऊं। उनका चरण छूकर आशीर्वाद लूं। लेकिन, आज मैं मां के पास तो नहीं जा सका, लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के, अन्य समाज के गांव-गांव में मेहनत करने वाली यह लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं।
2023
पीएम मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे।
17 सितंबर को ही केंद्र सरकार आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्तियों सहित हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव नामक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
Headlines,AMMP 24 News
17 SEP 2023
🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
06:53 AM, 17-SEP-2023
Mandi News: आपदा में उजड़ गए घरबार, राहत में मिले मात्र पांच हजार
सराज घाटी के कुकलाह में फौरी राहत के नाम पर आपदा प्रभावितों ने उनके साथ भद्दा मजाक करने के आरोप लगाए हैं। प्रभावितों का आरोप है कि फौरी राहत के नाम पर प्रशासन ने मात्र पांच हजार रुपये थमाए हैं।
06:48 AM, 17-SEP-2023
G20: सिर्फ चकाचौंध काफी नहीं, एजेंडा पूरा करने के लिए बदलनी होंगी नीतियां या सरकार
सरकार खुद को पीठ ठोंकने वाले अंदाज में पेश तो कर रही है, पर आंकड़ों की मानें, तो पता चलेगा कि जिन एजेंडों की घोषणा हो रही है, उन्हें पूरा करने के लिए या तो सरकार को नीतियां बदलनी होंगी, या लोगों को सरकार।
06:45 AM, 17-SEP-2023
नई पहचान : शहीद कैप्टन तुषार महाजन हुआ उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम, ऑनलाइन टिकट पर लिखा होगा एमसीटीएम
रेलवे की तरफ से इसका सरकारी आदेश शुक्रवार को जारी हुआ। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने शहीद तुषार महाजन के माता पिता के साथ नए नाम का अनावरण किया।
06:31 AM, 17-SEP-2023
Mandi News: नीलम बनी भाजपा महिला मोर्चा सुंदरनगर की अध्यक्ष
गाहर पंचायत की नीलम परमार को भाजपा ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर का महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया है।
06:28 AM, 17-SEP-2023
Mandi News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की होगी भर्ती, सात अक्तूबर तक करें आवेदन
बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर स्थित सरकाघाट की ओर से विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे हैं।
06:26 AM, 17-SEP-2023
खेलों का नया युग: पीएम के प्रयासों से खेल शक्ति बनकर उभर रहा भारत, युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की ओर ले जाना मकसद
देश में खेलों को बढ़ावा देने में भी हमारे प्रधानमंत्री ने अद्वितीय भूमिका निभाई। खेलो इंडिया, खेल महाकुंभ जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स उनकी ही सोच हैं, जिनसेे आज युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को साबित करने के भरपूर अवसर मिल रहे हैं।
06:23 AM, 17-SEP-2023
दिल्ली : पार्किंग विवाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, बीच-बचाव को आई पत्नी भी बुरी तरह जख्मी
मृतक की शिनाख्त अर्धेंदू उर्फ अरविंद मंडल (36) के रूप में हुई है। हमले के दौरान बीच-बचाव कराने आई अरविंद की पत्नी रेखा मंडल भी बुरी तरह जख्मी हो गई।
06:23 AM, 17-SEP-2023
All Party Meeting: संसद के विशेष सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, एजेंडे की घोषणा कर सकती है सरकार
All Party Meeting: सोमवार से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सरकार की तरफ से एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की वजहों को लेकर जारी अटकलों के बीच यह सर्वदलीय बैठक सभी दलों को इसके बारे में बताने और उनकी राय जानने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
06:23 AM, 17-SEP-2023
गोरखपुर मौसम का हाल: पूरे दिन धूप-छांव का खेल, उमस में कमी आने से मिली राहत
Play of sun and shade throughout the day, relief from reduction in humidity
06:13 AM, 17-SEP-2023
तिहरा हत्याकांड : हमलावरों ने लूटा दो लैपटॉप व मोबाइल, मुकदमे में जिक्र तक नहीं
छबिलवा निवासी मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह,सुरेश व अजीत के खिलाफ बलवा, हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया।
06:08 AM, 17-SEP-2023
तिहरा हत्याकांड : पत्नी की खातिर छोड़ा था घर, अंत समय में वह भी साथ न गई, गिड़गिड़ाती रही मां, किसी ने न सुनी
मोहीउद्दीनपुर गौस गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद फैली हिंसा को लेकर पुलिस ने सख्त चौकसी बरती। कांकराबाद निवासी शिवसरन की शादी दो साल पहले छबिलवा गांव निवासी होरीलाल की बेटी बृजकली के साथ हुई थी।
06:04 AM, 17-SEP-2023
सुप्रीम कोर्ट: दोहरे हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत रद्द; अदालत ने यूपी के गृह सचिव को दिया यह निर्देश
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य अपराध से उत्पन्न होने वाले सभी मामलों की सुनवाई और निर्णय एक ही न्यायाधीश के समक्ष एक ही मुकदमे के दौरान किया जाना चाहिए न कि उन्हें विभाजित करके अलग-अलग अदालतों में सुनवाई के लिए भेजा जाना चाहिए।
06:04 AM, 17-SEP-2023
यशोभूमि : एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रैफिक एडवायजरी जारी
Yashobhumi Traffic Advisory: दिल्ली के द्वारका में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
06:01 AM, 17-SEP-2023
Weather Forecast: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
06:01 AM, 17-SEP-2023
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट: विवाहितों का सहमति संबंध में रहना वैध नहीं, सुरक्षा मांगने वाले जोड़े पर जुर्माना
जोड़े में दोनों पूर्व में विवाहित थे। सहमति संबंध की दलील देते हुए सुरक्षा मांगी थी। हाईकोर्ट ने जोड़े को अवैध संबंध का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। सुरक्षा मांगने वाले जोड़े पर जुर्माना लगाया है
05:56 AM, 17-SEP-2023
समस्या : 30 सितंबर के बाद से दिल्ली में स्क्रैपिंग की नहीं मिलेगी अनुमति, ऑटो रिक्शा वालों के सामने संकट
दिल्ली परिवहन विभाग नारायणा यूनिट से जारी होने वाले स्क्रैपिंग प्रमाणपत्र को 30 सितंबर 2023 के बाद से मान्यता नहीं देगा।
05:50 AM, 17-SEP-2023
कश्मीर: यूएई ने पीओके को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाए पाकिस्तान ने मांगा जवाब
यूएई के उप-प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) का नक्शा दिखाया गया था, इस नक्शे में पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया गया है।
05:50 AM, 17-SEP-2023
Global Warming: तापमान के साथ नमी से धरती बन जाएगी प्रेशर कुकर, बाढ़-तूफान के रूप में सामने आएंगे दुष्प्रभाव
Global Warming: दुनियाभर में चरम मौसमी घटनाओं को लेकर वैज्ञानिकों का दावा है कि जैसे-जैसे वैश्विक तापमान बढ़ेगा, पृथ्वी पर नमी बढ़ेगी। इससे धरती के हालात प्रेशर कुकर जैसे हो जाएंगे।
05:44 AM, 17-SEP-2023
व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में चरमराई कानून व्यवस्था : राकेश
भाजपा विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की सरकार के शासन काल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आए दिन कहीं महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं तो कहीं गरीब और असहाय लोगों की हत्याएं हो रही हैं।
05:41 AM, 17-SEP-2023
Mandi News: ख्योड़ मेले में दुकान लगाने पहुंचे हलवाई की संदिग्ध हालत में मौत
जिला स्तरीय नलवाड़ ख्योड़ मेले में मिठाई बनाने आए एक कारीगर की मेला स्थल पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे मेला स्थल पर सनसनी फैल गई है।
05:36 AM, 17-SEP-2023
Weather Update: देशभर में भारी बारिश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत 25 से ज्यादा राज्यों में दो दिन अलर्ट
मौसम विभाग ने अभी दो दिन कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के 25 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है और यलो से लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया है।
05:35 AM, 17-SEP-2023
घपला : आयकर विभाग का रियल एस्टेट कंपनी के नोएडा परिसर पर छापा, घोटाले और धोखाधड़ी का दर्ज है मामला
इससे पहले विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को समूह के नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गुरुग्राम स्थित परिसरों की तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने पिछले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न बिल्डरों के कई ठिकानों पर छापामारी की है।
05:35 AM, 17-SEP-2023
प्रकाश प्रदूषण: समुद्री जीवों का प्रजनन और हार्मोनल चक्र बिगड़ा, वैज्ञानिकों के अध्ययन में खुलासा
Light Pollution: न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल विश्वविद्यालय से जुड़े वैज्ञानिकों ने अध्ययन के आधार पर पता लगाया है कि यह कृत्रिम प्रकाश प्रवाल, प्लैंकटन, कछुओं और छोटी मछलियों से लेकर विशाल व्हेल तक सभी तरह के समुद्री जीवों पर असर डाल रहा है। यह उनमें प्रजनन से लेकर हार्मोनल चक्र तक में गड़बड़ी की वजह बन रहा है।
05:34 AM, 17-SEP-2023
दिल्ली : पूर्वोत्तर भारत की खुशबू से महक उठी राजधानी, माई होम इंडिया के महोत्सव में दिखे संस्कृति के रंग
बीता शनिवार का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा, जब माई होम इंडिया की तरफ से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल आयोजन किया गया।
05:34 AM, 17-SEP-2023
दिल्ली : नरेला में तिहाड़ की चौथी जेल बनाने की तैयारी, प्रशासन ने डीपीआर बनाकर दिल्ली सरकार को भेजी
रिपोर्ट को दिल्ली सरकार के गृह विभाग में भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट का अंतिम रूप रेखा तैयार कर इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा जाएगा।
05:26 AM, 17-SEP-2023
भारतीय रेल: मार्च 2024 तक ‘स्लीपर वंदे भारत ट्रेन’ शुरुआत, लंबी यात्रा कर सकेंगे यात्री
Indian Railways: रेलवे चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर कोच (शयनयान श्रेणी डिब्बे) के साथ ट्रेन रात भर लंबी यात्रा करने में सक्षम होगी। अभी जो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं उनमें सिर्फ बैठ कर यात्रा करने वाले डिब्बे ही हैं।
05:23 AM, 17-SEP-2023
भीषण सड़क हादसा: जालौन में टायर फटने से पिकअप खाई में गिरी, चार लोगों की मौत और दो घायल
Jalaun News: पिकअप चालक राजू के रिश्ते में साले लगने वाला इरशाद भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बहनोई राजू उसे दूसरी गाड़ी से जालौन इलाज कराने ला रहा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
05:20 AM, 17-SEP-2023
Modi Government Schemes: आम आदमी से जुड़ी मोदी सरकार की 10 योजनाएं, जानें आपकी जिंदगी पर इनका क्या असर पड़ा
Modi Government Schemes: अपने नौ साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की। इसका लाभ भी करोड़ों देशवासियों को मिला।
05:19 AM, 17-SEP-2023
PM Modi Birthday: एयर स्ट्राइक, CAA से अनुच्छेद-370 हटाने तक, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 बड़े फैसले
PM Modi Decision: नरेंद्र मोदी पिछले नौ साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान उन्होंने कई फैसले लिए हैं जिनका काफी असर हुआ है। कुछ फैसले तो ऐसे रहे जिनकी चर्चा देश ही नहीं दुनिया में भी हुई।
05:18 AM, 17-SEP-2023
PM Modi: संन्यासी बनने के लिए घर छोड़ा, बचपन में लोग ‘नरिया’ कहते थे, पीएम मोदी से जुड़ी 20 रोचक बातें
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। प्रधानमंत्री के पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी की वडनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। बचपन में हर कोई प्यार से उन्हें नरिया कहकर बुलाता था
05:12 AM, 17-SEP-2023
PM Vishwakarma: 2024 के लोकसभा चुनाव पर कितना असर डालेगी यह योजना? जानें पीएम विश्वकर्मा के बारे में सबकुछ
PM Vishwakarma: पीएम विश्वकर्मा पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने वाली योजना है। विशेषज्ञ कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में विश्वकर्मा योजना की घोषणा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी भाजपा की एक रणनीति दिखती है।
05:08 AM, 17-SEP-2023
कलकत्ता हाईकोर्ट: नौकरी न मिलने की शिकायत लेकर पहुंची अभ्यर्थी तो अदालत ने ले ली परीक्षा, दिया यह निर्देश
Calcutta High Court: कलकत्ता हाईकोर्ट ने योग्य होने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने की शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची अभ्यर्थी की कोर्ट में ही परीक्षा ले ली। कोर्ट ने अभ्यर्थी से शब्द व वाक्य लिखने को कहे, लेकिन अभ्यर्थी इसमें भी असफल हुई
05:00 AM, 17-SEP-2023
Himachal Tourism: सैलानियों ने किया हिमाचल का रुख, अक्तूबर-नवंबर के लिए बुकिंग शुरू
हिमाचल में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई है। करीब दो महीने बाद शिमला, धर्मशाला, कसौली, चायल और नारकंडा में सैलानियों की चहल-पहल दिखने लगी है।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Himachal: धर्मशाला समेत 20 स्टेडियमों में बिना अनुमति इस्तेमाल हो रहा भूजल, एनजीटी का नोटिस
एनजीटी ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला समेत देशभर के 20 स्टेडियमों में बिना अनुमति भूजल का इस्तेमाल करने पर कड़ा संज्ञान लिया है।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Himachal News: 30 नेताओं के आपराधिक मामले खत्म करने हाईकोर्ट पहुंची हिमाचल सरकार, जानें किसके खिलाफ कितने केस
गृह विभाग ने अदालत से 65 अभियोग वापस लेने की अनुमति मांगी है। मामले को सुनवाई के लिए शनिवार को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन समय अभाव से सुनवाई नहीं हो पाई।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Sainik Schools: हिमाचल समेत देश में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि नए स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और सोसायटी की ओर से निर्धारित साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Herbal Garden: औषधीय पौधों की सुगंध से महकेंगे हिमाचल के धार्मिक और पर्यटन स्थल
प्रदेश में 51 हर्बल गार्डन स्थापित करने की योजना परवान चढ़ने लगी है। आयुष विभाग ने हर्बल गार्डन स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Dharamshala Cricket Stadium: धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड की घास पीली पड़ी, संक्रमण का अंदेशा
धर्मशाला की आउटफील्ड की घास पीली पड़ गई है। ज्यादा बारिश की वजह से संक्रमण से संभवतया ऐसा हुआ है।
05:00 AM, 17-SEP-2023
Shimla Mataur Fourlane: नौणी से शिमला के तारादेवी तक भी बनेगा फोरलेन, एनएचएआई डीपीआर बनाने में जुटा
शिमला-मटौर के पैकेज नंबर दो नौणी-शालाघाट फोरलेन का टेंडर भी जल्द ही एनएचएआई के मुख्यालय दिल्ली से अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। इस पैकेज पर 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
04:58 AM, 17-SEP-2023
मौसम: 1880 के बाद 2023 रहा सबसे गर्म साल, 2024 में दिख सकता है अल नीनो का गंभीर प्रभाव
Weather: जलवायु परिवर्तन का गंभीर प्रभाव हमारी पृथ्वी और भावी पीढ़ियों के लिए खतरा बन कर उभर रहा है। यह परिस्थिति ऐसे समय में बनी है जब दुनिया के अधिकांश हिस्सों में भारी गर्मी पड़ रही है, जिससे कनाडा और हवाई में घातक जंगल की आग भड़क रही है। दक्षिण अमेरिका, जापान, यूरोप और अमेरिका में लू चरम पर है।
04:45 AM, 17-SEP-2023
Plane Crash: ब्राजील के उत्तरी अमेजन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल समेत 14 लोगों की मौत
ब्राजील के अमेजॉनस राज्य में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस में हुई।
04:33 AM, 17-SEP-2023
अमेरिका-कनाडा: चक्रवाती तूफान ‘ली’ का कहर, हजारों घरों की बिजली गुल; एक व्यक्ति की मौत
US-Canada: तूफान ‘ली’ के उत्तर-पूर्वी अमेरिका और पड़ोसी देश कनाडा के इलाकों की ओर बढ़ने से हजारों लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा, जिससे भारी बारिश हुई और बिजली के तार टूट गए।
03:59 AM, 17-SEP-2023
महसा अमिनी की बरसी: ईरान पुलिस ने पिता अमजद को हिरासत में लिया, पिछले साल हिरासत में हुई थी युवती की मौत
Iran: सख्त हिजाब नियमों के खिलाफ आवाज उठाने वाली प्रगतिशील युवती महसा अमीनी की मौत की पहली बरसी के मौके पर अधिकारियों ने उनके पिता को हिरासत में ले लिया।
03:47 AM, 17-SEP-2023
पीएमश्री योजना: शासन को भेजे 51 विद्यालयों के नाम, इन स्कूलों को बनाया जाएगा निजी विद्यालयों से बेहतर
पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालय में पढ़ने-पढ़ाने की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का पर्यावरण को लेकर बेहतर दृष्टिकोण बनाया जाएगा। पीएमश्री के विद्यालयों में फूलों की बगिया होगी। विद्यालयों में सोलर पैनल, पोषण वाटिका, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण सहित अन्य सुविधा होगी। विद्यालय में कक्षावार, विषयवार, शिक्षकवार समय सारिणी तैयार होगी, जिसको प्रदर्शित किया जाएगा
News Flash 17 सितंबर 2023
पंजाब के तरनतारन से BSF ने बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोन
- 7:02 AMहरियाणा: नूंह में इंटरनेट सेवा बहाल, कांग्रेस नेता मामन खान की गिरफ्तारी के बाद किया गया था बंद
- 6:47 AMकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
- 5:28 AMप्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, बीजेपी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी
- 4:36 AMब्राजील के अमेजन में विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत
- 4:02 AMपीएम मोदी आज ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का करेंगे उद्घाटन
- 3:13 AMमध्य प्रदेशः कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका
- 2:35 AMपाकिस्तान की सीमाओं की स्थिति से चुनाव प्रभावित नहीं होंगे: केयरटेकर पीएम
- 2:09 AMसंसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- 1:35 AMनीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स में हासिल किया दूसरा स्थान
- 1:13 AMएशिया कपः फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से आज भिड़ेगी टीम इंडिया
- 12:53 AMपीएम मोदी आज ‘विश्वकर्मा स्कीम’ और ‘यशोभूमि’ का करेंगे उद्घाटन
- 12:18 AMप्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन आज, बीजेपी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू करेगी