Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 18-सितंबर  – 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
     गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:18 SEP 2023

Lucknow News : सीएम योगी की नाराजगी के बाद डीएम प्रतापगढ़ पर गाज, सात आईएएस का तबादला, चार जिलों के डीएम बदले

Mon, 18 Sep 2023 05:06 AM

राज्य सरकार ने रविवार को सात आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें चार जिलों के डीएम शामिल हैं। शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने लचर कार्यशैली के लिए फटकारा था, जिसके बाद उनको हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

Lucknow News: DM Pratapgarh punished, DM of four districts changed
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

राज्य सरकार ने रविवार को सात आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें चार जिलों के डीएम शामिल हैं। शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने लचर कार्यशैली के लिए फटकारा था, जिसके बाद उनको हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ भेजा गया है।

इसके अलावा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज का डीएम बनाया गया है। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी एवं गोरखपुर के संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

यूपी: बिजली गिरने से प्रदेश में 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा झुलसे, कई जगह जानवरों की भी गई जान

Mon, 18 Sep 2023 05:47 AM

अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र (26) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए। 

UP: 15 people died in the state due to lightning
आकाशीय बिजली से पूरी यूपी में कई जगह मौतें हुईं। – फोटो : Social media f – फोटो AMMP 24 News

अवध और पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान कुशीनगर जिले में गई है।

अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र (26) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए। इनमें से 11 को भर्ती कराया गया है। 

अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से मोबाइल पर पबजी खेल रहे युवक शिवम सिंह (20) की मौत हो गई। उसके साथ खेल देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए। गोंडा में बिजली गिरने से किशोर आकाश बाबू मौर्य (14) और एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत हो गई। 

आकाश के पिता निबरे भी उसी के साथ बैठे थे जो बुरी तरह झुलस गए। इसी तरह गाजीपुर व देवरिया में 3-3 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों से मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना है।

लखनऊ न्यूज़: पांच की मौत के बाद जागे अफसर, आज से जर्जर रेलवे कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर

Mon, 18 Sep 2023 01:03 AM

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेहअली रेलवे कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर की छत गिर जाने से लोको वर्कशॉप में संविदा सफाईकर्मी सतीश, उनकी पत्नी सलोनी व बच्चों- अंश, हर्षिता, हर्षित की मौत हो गई। घटना के बाद से रेलवे प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं।

Lucknow News: Officers woke up after the death of five, bulldozer will run on dilapidated railway colonies
हर्षिता के साथ हर्षित व अंश और ढहा मकान। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

लखनऊ में आनंदनगर की फतेहअली रेलवे कॉलोनी हादसे में पांच लोगों के जान गंवाने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की नींद टूटी है। सोमवार से जर्जर रेलवे कॉलोनियों को ढहाने का अभियान शुरू होगा। पहले चरण में इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ व सिविल पुलिस की मदद से शांतिपुरम रेलवे कॉलोनी के सौ जर्जर आवासों को ढहाया जाएगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेहअली रेलवे कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर की छत गिर जाने से लोको वर्कशॉप में संविदा सफाईकर्मी सतीश, उनकी पत्नी सलोनी व बच्चों- अंश, हर्षिता, हर्षित की मौत हो गई। घटना के बाद से रेलवे प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं। हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं कि निष्प्रयोज्य घोषित हो चुके आवासों में लोग कैसे रह रहे हैं? ये लोग अवैध रूप से रह रहे हैं तो किसकी शह पर? यह भी सवाल उठ रहा है कि क्यों नहीं जर्जर आवासों को तोड़ा गया? बहरहाल तीखे सवालों के बीच अब रेलवे प्रशासन कंडम हो चुके आवासों में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ सोमवार से अभियान चलाएगा।

जहां हुईं पांच मौतें, वहां दूसरे चरण में चलेगा बुलडोजर
पहले चरण में शांतिपुरम रेलवे कॉलोनी के जर्जर आवासों को तोड़ने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। इसके बाद फतेह अली कॉलोनी के 98 जर्जर आवासों और मुनव्वर बाग के भी कंडम आवास तोड़े जाएंगे।

आरपीएफ जर्जर आवासों की सूची के इंतजार में
रेलवे कॉलोनियों की देखरेख व लेखा-जोखा इंजीनियरिंग विभाग के पास होता है। मेंटेनेंस का काम भी विभाग देखता है। पर, हादसे के बाद भी उत्तर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने रेलवे कॉलोनियों में कंडम घोषित किए गए आवासों की सूची आरपीएफ को नहीं सौंपी। बताया जा रहा है कि सूची मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर जाकर जांच करेगी कि कंडम आवासों में अवैध कब्जे हैं या नहीं। अवैध कब्जा होने पर उसे खाली कराया जाएगा। वहीं, अन्य आवासों में वास्तविक आवंटियों व रहने वालों का मिलान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी रेलवे कॉलोनी में सत्यापन भी किया जाएगा।

अवैध कब्जा देने वालों की तलाश
रेलवे कॉलोनियों में निष्प्रयोज्य घोषित हो चुके आवासों को किराये पर उठाने वालों की तलाश की जा रही है। हालांकि, इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों, आरपीएफ की मिलीभगत से ऐसे आवासों को किराये पर उठाया जाता रहा है। लिहाजा इस तलाश के पूरे होने व अंजाम तक पहुंचने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines,AMMP 24 News

18 SEP 2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए


06:41 AM, 18-SEP-2023

महाराष्ट्र: बाघ शावकों के नामकरण पर विवाद, विपक्ष का आरोप- आदित्य नाम की पर्ची निकली तो ली वापस

Controversy over naming of tiger cubs in Maharashtra opposition alleges name Aditya replaced

शिवसेना (यूबीटी) ने निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे सरकार आदित्य ठाकरे के नाम से डरी हुई है। विपक्षी नेताओं ने इस नाम को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से जोड़ा है। 

06:40 AM, 18-SEP-2023

संसद का विशेष सत्र आज से: आजादी के बाद की उपलब्धियों पर होगी चर्चा, आठ विधेयक किए जाएंगे पेश

संसद के विशेष सत्र में पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। विषय होगा संसदीय यात्रा की शुरुआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख। सूत्रों के अनुसार, इस पर चर्चा के बाद संभवत: बुधवार को पीएम जवाब देंगे।

 


06:53 AM, 18-SEP-2023

New Parliament Building: मौजूदा संसद भवन में क्या हैं कमियां, नया क्यों जरूरी था, इससे क्या बदलेगा?

Old vs New Parliament Building: shortcomings in the existing and why was the new one needed

New vs Old Parliament Building: लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों ने पांच अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था

06:56 AM, 18-SEP-2023

Spain: ‘सी 295 विमानों के निर्माण से भारत में तैयार होगा एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र’, राजदूत की प्रतिक्रिया

औद्योगिकी साझेदारी के तहत 40 सी-295 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) तैयार करेगी। मेक इन इंडिया पहल के तहत इन विमानों का उत्पादन वडोदरा में किया जाएगा। टीएएसएल सितंबर 2026 में पहले सी-295 विमान का निर्माण कर लेगी।

06:38 AM, 18-SEP-2023

दिल्ली : राजधानी में रामलीला की तैयारियां शुरू, कमेटियों ने किया भूमि पूजन, मंच पर उतरे कलाकार

रविवार को दो रामलीला कमेटियों ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ भूमि पूजन किया। इस दौरान मंचन में भाग लेने वाले कलाकारों ने अपने अभिनय की छटा बिखेरकर कार्यक्रम में आए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

06:30 AM, 18-SEP-2023

चिंताजनक: दुनियाभर में 15 करोड़ बच्चे कुपोषण के शिकार, सामान्य शारीरिक विकास के लिए नहीं मिली पर्याप्त कैलोरी

15 crore children globally are victims of malnutrition not getting enough calories for physical development

एशिया में करोड़ों बच्चों के लिए यह एक विनाशकारी वास्तविकता को उजागर करता है। ग्लोबल साउथ यानी उत्तर-दक्षिण विभाजन से आशय विश्व के देशों में सामाजिक-आर्थिक तथा राजनैतिक दृष्टि से बहुत बड़ा अंतर होने से है। 

06:18 AM, 18-SEP-2023

SBI: अब चॉकलेट भेजकर किस्त चुकाने के लिए याद दिलाएगा एसबीआई, डिफॉल्टर्स के लिए बैंक ने बनाई यह योजना

SBI will remind to pay the instalments by sending chocolates

एसबीआई के एमडी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेस का इस्तेमाल करने वाली दो फिनटेक कंपनियों के साथ हम अपने खुदरा ग्राहकों को किस्त याद दिलाने का एक नया तरीका अपना रहे हैं। 

06:12 AM, 18-SEP-2023

Parliament Building: नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने के बाद पुराने का क्या होगा? जानें इसमें क्या-क्या खास

New Parliament Building: 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, पुरानी संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था। 

06:08 AM, 18-SEP-2023

प्रधानमंत्री की सौगात : अब 15 मिनट में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से पहुंचेंगे एयरपोर्ट, उद्घाटन पर चली सियासत

Prime Minister's gift: Now you will reach airport from New Delhi Metro station in 15 minutes

प्रधानमंत्री ने रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।  

06:03 AM, 18-SEP-2023

Central Vista: सेंट्रल विस्टा में कर्तव्य पथ से लेकर संसद भवन तक बन गया, आगे क्या-क्या बनना बाकी? जानें

केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में कहा गया था कि मास्टर प्लान के तहत पांच परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें नया संसद भवन, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास, कॉमन केंद्रीय सचिवालय के तीन भवन, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव और एक्जिक्यूटिव एन्क्लेव शामिल हैं


05:00 AM, 18-SEP-2023

लोक निर्माण विभाग: चार्जशीट इंजीनियरों के छीन सकते हैं वित्तीय लाभ, पदोन्नति भी रुकेगी

himachal pradesh lok nirman vibhag bridge collapse case chargesheet engineers promotion may be stopped

इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि दोनों निर्माणाधीन पुलों के ढहने के मामले में जांच चल रही है। इंजीनियरों को चार्जशीट दी गई है। इनका जवाब आना बाकी है। इसके बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

04:59 AM, 18-SEP-2023

Lucknow News : अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने अवकाश रद्द कर विश्वकर्मा समाज का किया अपमान

Lucknow News: Akhilesh Yadav said, BJP insulted Vishwakarma Samaj by canceling holidays

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा, शर्मा तथा शिल्पकार समाज को बधाई देते हुए कहा कि सृष्टि के शिल्पकार के रूप में भगवान विश्वकर्मा प्रसिद्ध हैं।  

04:58 AM, 18-SEP-2023

यूपी : भाकियू की लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचात आज, राकेश टिकैत ने कहा- अब सरकार से आर-पार की होगी लड़ाई

Mahapanchat of BKU today at Eco Garden in Lucknow

महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 

04:58 AM, 18-SEP-2023

Lucknow News : रात में बैंक खोलकर दिया महिला को लोन का पैसा, मैनेजर सस्पेंड, घूस की शिकायत से मचा हड़कंप

Lucknow News: Opened the bank at night and gave loan money to the woman, manager suspended

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना कार्यक्रम में चेक लेने शनिवार को लोकभवन पहुंची महिला उद्यमी से बैंक अधिकारी द्वारा सवा लाख रुपए घूस लेने के खुलासे से हड़कंप मच गया। शासन से लेकर पंजाब नेशनल बैंक के टॉप मैनेजमेंट तक ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। 

04:52 AM, 18-SEP-2023

Big News: तमिलानाडु CM ने भाजपा पर साधा निशाना, ‘इंडिया’ की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से की कड़ी मेहनत की अपील

Tamil Nadu CM MK Stalin targets BJP and appeals for hard work to party Workers Big News in hindi

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने रविवार को पार्टी की एक बैठक में शिरकत की। बैठक में स्टालिन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भाजपा शासन ने केवल लोगों को दुख दिया है। 
 

04:29 AM, 18-SEP-2023

South Africa Accident: दक्षिण अफ्रीका में बड़ा सड़क हादसा, खनन कंपनी के 20 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक खनन कंपनी डी बीयर्स के कर्मचारी हैं। 

04:20 AM, 18-SEP-2023

Congo Landslide: कांगो में मूसलाधार बारिश बनी आफत, भूस्खलन से 17 लोगों की मौत

Landslide in Congo kills several people after torrential rain world news in hindi

भूस्खलन की वजह से कई घर ढह गए हैं, मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल बचाव दल तलाश अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

04:10 AM, 18-SEP-2023

CPI: ‘भारतीय राजनीति में तीसरे मोर्चे की कोई जगह नहीं है’ सीपीआई नेता विश्वम ने की टिप्पणी

CPI leader Vishwam said Third Front has no place in Indian politics

सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने तीसरे मोर्चे की संभावना को नकार दिया है। दरअसल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विश्वम ने कहा कि कोई तीसरा मोर्चा नहीं हो सकता। 

03:49 AM, 18-SEP-2023

एएमयू: पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती, कर ली शादी, सात वर्ष बाद उत्पीडन-जबरन धर्म परिवर्तन का युवती ने लगाया आरोप

After seven years of marriage, girl accused of harassment and forced conversion

युवती के आरोपों के अनुसार वह 2011 में एएमयू में एक्टिंग कोर्स कर रही थी। तभी सिखाने के दौरान अजीम हुसैन नाम के युवक ने उसे अपना हिंदू नाम बताया था। इतना ही नहीं वह उसके साथ मंदिर भी जाता था।  इस पर दोनों में नजदीकियां हुईं और उन्होंने 2016 में शादी कर ली। अजीम दूसरे समुदाय का था, इसलिए इस रिश्ते के खिलाफ आए मायके पक्ष ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया। 

03:46 AM, 18-SEP-2023

विशेष सत्र की क्या है खास बात

सरकार की तरफ से विशेष सत्र के एजेंडे पर तस्वीर साफ कर दी गई है


05:58 AM, 18-SEP-2023

Parliament Special Session: क्या होता है संसद का विशेष सत्र, बाकी सत्रों से यह कितना अलग, इस बार क्या खास?

Parliament Special Session: संविधान में संसद के विशेष सत्र शब्द का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि, सरकारों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘विशेष सत्र’ को अनुच्छेद 85(1) के प्रावधानों के अनुसार बुलाया जाता है। अनुच्छेद 85(1) के तहत बाकी सत्र भी बुलाए जाते हैं।  

05:56 AM, 18-SEP-2023

Share Market: आईपीओ निवेशकों के लिए बड़ा मौका, इस सप्ताह चार कंपनियां बाजार में ला रही हैं IPO

Big opportunity for IPO investors four companies are launching this week in market

इस हफ्ते चार कंपनियां आईपीओ ला रही हैं। पिछले हफ्ते भी चार इश्यू आए थे। प्रमुख प्लेटफॉर्म के अलावा एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी आईपीओ की भरमार है। इस हफ्ते 10 छोटी कंपनियां एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के लिए बाजार में उतर रही हैं। 

05:48 AM, 18-SEP-2023

TCS: अगले महीने से विदेश यात्रा के समय टीसीएस का रखें ध्यान, इस दिन से लागू होगा नया नियम

Keep TCS in mind while travelling abroad from next month new rule will be applicable from one october

टीसीएस एक तरह का आयकर भुगतान है। इसे आप टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) या अग्रिम कर की तरह समझ सकते हैं। एक अक्तूबर, 2023 से विदेश यात्रा पर प्रति व्यक्ति सालाना 7 लाख रुपये से अधिक खर्च पर टीसीएस की सीमा सीधे 15 फीसदी बढ़ जाएगी। 

05:47 AM, 18-SEP-2023

यूपी: बिजली गिरने से प्रदेश में 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा झुलसे, कई जगह जानवरों की भी गई जान

UP: 15 people died in the state due to lightning

अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्र (26) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, बसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए।  

05:42 AM, 18-SEP-2023

मंकीपॉक्स: भारतीय वैज्ञानिकों ने स्वदेशी तकनीक से एंटीबॉडी अवधि का लगाया पता, 226 दिन तक प्रभावी है एंटीबॉडी

Indian scientists found duration of Monkeypox antibody is 226 days using indigenous technology

वैज्ञानिकों ने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मंकीपॉक्स संक्रमण की एंटीबॉडी का पता लगाया है, जिसके अनुसार मंकीपॉक्स संक्रमित रोगी में बीमारी के खिलाफ एंटीबॉडी 226 दिन या उससे अधिक समय तक प्रभावी रह सकती हैं। 

05:34 AM, 18-SEP-2023

Una News: सर्पदंश से दो लोगों की मौत

जिला ऊना में सर्पदंश के दो अलग-अलग मामलों में 12 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। 

05:33 AM, 18-SEP-2023

यूपी: तीन दिन तक अवध प्रांत मथेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से दौरा अहम

भागवत संघ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। 

05:33 AM, 18-SEP-2023

मौसम का हाल : पहाड़ से मैदान तक बारिश ने बढ़ाईं दुश्वारियां, चोटियों पर बर्फबारी, मरुभूमि में बाढ़ के हालात

Rain increased problems from mountain to plain

हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच शिमला समेत कई जिलों पर बारिश हुई तो चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात में भी भारी बारिश देखने को मिली है। 

05:21 AM, 18-SEP-2023

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में आतंकी कमांडर ढेर, स्वात घाटी में तालिबानी सजा देने के लिए था कुख्यात

Tehreek-e-Taliban Pakistan Swat commander killed in Pak army operation

पाकिस्तानी सेना और आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने स्वात के फिजागत क्षेत्र में सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी नाइक मुहम्मद स्वात में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह का करीबी सहयोगी था और स्वात में लोगों को तालिबानी सजा देने के लिए कुख्यात था। 

05:16 AM, 18-SEP-2023

Una News: स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी न लगने से कर्मचारी परेशान

संघ प्रधान लोकेंद्र नेगी, प्रांतीय संगठन सचिव राजन शर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष विकास रतन ने शिक्षा निदेशक से आग्रह किया है कि सरकारी संस्थाओं में बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी न लगने से कर्मचारी परेशान हैं। 

05:15 AM, 18-SEP-2023

श्रीनगर : ऑपरेशन गडूल  के तहत पांच आतंकी ठिकाने तबाह, एक जला शव मिला, सेना ने बढ़ाया सुरक्षा घेरा

Srinagar: Five terrorist hideouts destroyed under Operation Gadul

सुरक्षाबल अब तक पांच आतंकी ठिकाने तबाह कर चुके हैं। एक गुफानुमा ठिकाने से जला हुआ शव बरामद किया गया है। 

05:12 AM, 18-SEP-2023

SC: ‘आप सबको मूर्ख बना सकते हैं पर अंतरात्मा को नहीं’ CJI बोले- हमारी निष्ठा पर निर्भर कानूनी पेशे का भविष्य

Chief Justice of India DY Chandrachud said You can fool everyone but not the conscience

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, अंतरात्मा हर रात हमसे सवाल करती है। वकीलों को तब सम्मान मिलता है जब वे न्यायाधीशों का सम्मान करते हैं और न्यायाधीशों को तब सम्मान मिलता है जब वे वकीलों का सम्मान करते हैं। 

05:10 AM, 18-SEP-2023

Himachal News: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, पहले दिन ही हंगामे के आसार

Himachal Pradesh vidhan Sabha Monsoon Session First Day 18 September 2023

25 सितंबर तक चलने वाले इस मानसून सत्र में सात बैठकें प्रस्तावित हैं। यह चौदहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र होगा

News Flash 18 सितंबर 2023

US के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने माल्टा में चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की

  • 6:55 AMसंघ प्रमुख मोहन भागवत 3 दिनों तक रहेंगे लखनऊ के दौरे पर, 22 को पहुंचेंगे 
  • 6:37 AMरूस का दौरा खत्म कर नॉर्थ कोरिया लौटे किम जोंग उन 
  • 6:11 AMसंसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से होगा शुरू 
  • 5:35 AMअंतर्राष्ट्रीय अदालत में रूस, यूक्रेन मामले की आज होगी सुनवाई 
  • 4:49 AMन्यूयॉर्क में हजारों जलवायु कार्यकर्ता जुटे, संयुक्त राष्ट्र को भेजा संदेश 
  • 4:11 AMगुजरात के भरूच में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 
  • 3:59 AMयूपी: लखनऊ में आज किसान-मजदूर महापंचायत का होगा आयोजन 
  • 3:24 AMMP: शिवराज सिंह चौहान आज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण 
  • 2:37 AMरूस के हफ्तेभर के दौरे के बाद किम जोंग उन उत्तर कोरिया लौट रहे 
  • 2:08 AMअंतर्राष्ट्रीय अदालत में रूस, यूक्रेन मामले की आज होगी सुनवाई 
  • 1:43 AMइलाहाबाद HC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख तय 
  • 12:53 AMहिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू 
  • 12:24 AMसंसद का विशेष सत्र आज से होगा शुरू