🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 23-सितंबर – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:23 SEP 2023
संभल : वयोवृद्ध सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की मांग- नए संसद भवन में नमाज पढ़ने के लिए अलग से हो कक्ष
Sat, 23 Sep 2023 12:46 AM
डॉ. बर्क ने कहा कि वह इसके लिए सरकार से मांग भी करेंगे। सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया के यूजर्स अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि नए संसद भवन में नमाज के लिए अलग से कक्ष होना चाहिए था। कहा है कि वह इसके लिए सरकार से मांग भी करेंगे। सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया के यूजर्स अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विज्ञापन
दरअसल सांसद ने यह बयान नए संसद भवन में प्रवेश से अगले दिन दिल्ली में दिया है। इसमें वह कह रहे हैं कि पुराने भवन में नमाज पढ़ने की जगह नहीं थी। अब नया भवन बना है तो इसमें एक जगह निर्धारित कर दी जाए। जो मुस्लिम सांसद हैं उनको बार बार उठकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वह कक्ष में ही नमाज अदा कर लेंगे।
मालूम हो विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद डॉ. बर्क का नाम लेकर कहा था कि वह 93 वर्ष की आयु में भी सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। अब सांसद ने सरकार से संसद भवन में नमाज के लिए जगह की मांग उठाई है। सांसद का कहना है कि वह सरकार से इस मांग को रखेंगे कि नए भवन में नमाज के लिए अलग से कक्ष होना चाहिए।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
05:00 AM, 23-SEP-2023
Himachal News: सीजीसीआर के लिए खत्म होगी 250 किलोमीटर की दूरी की शर्त, विधानसभा में ये विधेयक पारित
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में एक संशोधन विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखा। इस विधेयक को कराधान संशोधन विधेयक 2023 नाम दिया गया है।
05:00 AM, 23-SEP-2023
Land Revenue Amendment Bill: अब राजस्व अधिकारी व्हाट्सएप, मेल और एसएमएस के माध्यम से करेंगे समन तामील
प्रदेश में अब राजस्व अधिकारी व्हाट्सएप, मेल और एसएमएस के माध्यम से समन की तामील कर सकेंगे। राज्य सरकार ने हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन भू-राजस्व संशोधन विधेयक पेश किया।
05:00 AM, 23-SEP-2023
कृषि-बागवानी: हिमाचल का लहसुन फिर चमका, ऊना पहुंचते ही 180 रुपये किलो बिक रहा लाहौल का मटर
पिछले लंबे समय से हिमाचल के लहसुन के दाम 130 से 140 रुपये तक स्थिर थे। बाजार में स्थिरता के चलते कई किसानों ने लहसुन का भंडारण शुरू कर दिया। अभी भी जिले में करोड़ों का लहसुन गोदामों में पड़ा है।
05:00 AM, 23-SEP-2023
अटल मेडिकल विश्वविद्यालय: एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग करने के लिए एक और मौका
ऑनलाइन काउंसलिंग के तीन-तीन राउंड होने के बाद खाली बची सीटों को भरने के लिए अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक ने स्ट्रे राउंड करवाने का निर्णय लिया है।
05:00 AM, 23-SEP-2023
Fertilizer: हिमाचल के लिए जल्द आएगी 2400 टन खाद की नई खेप, इन जिलों में होगा वितरण
प्रदेश में इस समय विभिन्न फसलों की बिजाई का दौर चल रहा है। फसलों की बिजाई में 12-32-12 खाद की आवश्यकता रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए इफको से 2400 टन खाद की खेप मंगवाई है।
05:00 AM, 23-SEP-2023
Kidney Disease: हिमाचल में 25 हजार मरीज किडनी रोग से ग्रसित, विधानसभा में लाया गया प्रस्ताव
परमार ने विधानसभा सदन में नियम 130 के तहत हिमाचल में बढ़ रहे किडनी, थैलेसीमिया और शुगर के मरीजों की बढ़ती संख्या और उसके उपचार से संबंधित प्रस्ताव लाया। उन्होंने कहा कि मेडिसन विभाग के डॉक्टर किडनी मरीजों को देख रहे हैं और उन्हें दवाइयां लिख रहे हैं।
04:58 AM, 23-SEP-2023
अब लाभार्थी स्वयं भी बना सकेंगे अपना आयुष्मान कार्ड : डॉ. नरेंद्र
आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। घर में बैठे-बैठे मोबाइल पर एक ऐप को इंस्टॉल कर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
04:57 AM, 23-SEP-2023
Delta Corp: कसीनो कंपनी डेल्टा कॉर्प को झटका, जीएसटी महानिदेशालय ने थमाया 11,139 करोड़ का नोटिस
भारत की सबसे बड़ी कसीनो कंपनी मानी जाने वाली डेल्टा कॉर्प ने कहा, कुल गेमिंग राजस्व के बजाय सट्टेबाजी मूल्य पर जीएसटी की मांग का मुद्दा इस उद्योग ने पहले ही उठाया है।
04:54 AM, 23-SEP-2023
छात्र नेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी: एएमयू के सभी गेटों पर जड़े ताले, एलआईयूकर्मी से अभद्रता
फरहान की गिरफ्तारी के बाद जैद शेरवानी को घेरा गया। जब जैद वहां से छूटकर आ गया, मगर छात्रों की भीड़ वहां से सीधे बाब-ए-सैयद पहुंच गई। साथ में तमाम छात्र भी वहां आ गए। फिर एक एक कर सभी गेटों पर ताले डाल दिए।
04:47 AM, 23-SEP-2023
नीट पीजी: ‘मेडिकल कॉलेजों में जब तक बचेगी सीट, तब तक काउंसलिंग’, मांडविया ने बताई पर्सेंटाइल शून्य करने की वजह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सोशल मीडिया पर तथ्यों से एकदम अलग हटकर चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कुछ समय पहले पर्सेंटाइल को 50 से घटाकर 20 फीसदी किया गया जिसके बाद 13 हजार सीट रिक्त रह गईं।
04:46 AM, 23-SEP-2023
जीतू चौधरी हत्याकांड: बाइकर्स शरद के बाद अब जीतू की हत्या के ट्रायल में आई तेजी, होगी प्रतिदिन सुनवाई
पिछले माह शरद हत्याकांड में फैसला आ गया। इधर, अब जीतू की हत्या के मुकदमे में दिन प्रतिदिन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
04:46 AM, 23-SEP-2023
मिशन 2024: आज वाराणसी से यूपी की हवा बदलेंगे पीएम मोदी, मेगा रैली में 27 लोकसभा सीटों की जनता को साधेंगे
जीत की राह सुलभ करने वाले पूर्वांचल के जरिये उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। गंजारी में आयोजित जनसभा से भाजपा काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों की जनता को साधेंगे।
04:29 AM, 23-SEP-2023
Mandi News: जितेंद्र बने मंडी शहरी कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन
जिला मुख्यालय के साथ लगते ब्राधीवीर के रहने वाले जितेंद्र कौंडल को मंडी शहरी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
04:28 AM, 23-SEP-2023
India-Canada Row: अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- कनाडाई पीएम ट्रूडो के आरोपों से चिंतित अमेरिका, जांच बेहद जरूरी
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुकवार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के कारण चितिंत हैं।
04:26 AM, 23-SEP-2023
Mandi News: 40 दिन बाद भी टौरखोला के ग्रामीण बस सुविधा से वंचित
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टौरखोला के लोगों को 40 दिनों से बस सुविधा नहीं मिल पाई है। इस कारण लोगों को आवागमन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
04:25 AM, 23-SEP-2023
I2U2: भारत, इस्राइल, यूएई और अमेरिका ने की संयुक्त अंतरिक्ष उद्यम की घोषणा, वेेबसाइट भी लॉन्च
इस परियोजना का उद्देश्य नीति निर्माताओं, संस्थानों और उद्यमियों के लिए एक अद्वितीय अंतरिक्ष-आधारित उपकरण बनाना है, जो पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन चुनौतियों पर उनके काम को सक्षम बनाता है और मानवता की भलाई के लिए अंतरिक्ष डाटा के अनुप्रयोगों में हमारे सहयोग को आगे बढ़ाता है।
03:33 AM, 23-SEP-2023
बुजुर्ग दंपती-नातिन हत्याकांड: मुकदमे में गवाही पूरी, दोनों पक्षों की जिरह शेष, अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को
संपत्ति विवाद में सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत 68 वर्षीय ओमप्रकाश, उनकी पत्नी सोमवती व तीन वर्ष की भतीजी शिवा उर्फ फाल्गुनी की हथौड़े से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद आरोपी छोटा बेटा सौरभ खुद ही थाने पहुंच गया था।
03:31 AM, 23-SEP-2023
डूसू चुनाव : 24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद, 40 प्रतिशत से अधिक मतदान, नतीजे आज
मतदान 40 प्रतिशत से अधिक रहा। इसी के साथ 24 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है।
03:07 AM, 23-SEP-2023
India-Canada Row: कनाडा का भारत के खिलाफ नया दांव, पीएम ट्रूडो ने आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कही बड़ी बात
ट्रूडो ने ओटावा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया है, जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले ही भारत के साथ खुफिया इनपुट साझा किए थे।
03:00 AM, 23-SEP-2023
Canada: कनाडाई संसद को जेलेंस्की ने किया संबोधित, कहा- यूक्रेन की जीत के साथ खत्म होगी रूस की आक्रमकता
जेलेंस्की ने कहा कि मास्को हमेशा की तरह यूक्रेन को नियंत्रित करने पर तुला है। इसके लिए वह नरसंहार पर उतारू हो गया है। हम सिर्फ सामान्य संघर्ष के लिए दुनिया से आह्वान नहीं करते बल्कि, लाखों लोगों की जान बचाने के लिए है।
03:00 AM, 23-SEP-2023
Bihar : जेल से ऐलान- हम हटाएंगे नीतीश-तेजस्वी की सरकार; मास्क वाली नेत्री के बाद किसने टोपी उतार किया यह दावा
Bihar News : पिछले दिनों बिहार की एक युवा नेत्री ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाए बगैर चेहरे से मास्क नहीं हटाएंगी। अब टोपी उतार इस शख्स ने ऐलान किया है कि वह नीतीश-तेजस्वी की सरकार हटाएंगे, खुद सरकार बनाकर बताएंगे।
02:58 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: हार्डवेयर की दुकान में लगी आग
हार्डवेयर की दुकान में लगी आग
02:58 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: रेंज पुलिस मुख्यालय जम्मू ने कठुआ के आठ स्थानों पर टूर्नामेंट करवाया
रेंज पुलिस मुख्यालय जम्मू ने कठुआ के आठ स्थानों पर टूर्नामेंट करवाया
02:56 AM, 23-SEP-2023
मरीजों को जनऔषधि स्टोर से दवाएं खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें : डीसी
मरीजों को जनऔषधि स्टोर से दवाएं खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें : डीसी
02:55 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: अप्रैल में तूफान के कारण टूटा था यात्री शेड, अब नगर निगम सात लाख से बनाएगा
bawe vali temple, shed
02:55 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: 1982 में बने भाजपा के पहले शहर अध्यक्ष, तीन साल बाद चुने गए थे विधायक
1982 में बने भाजपा के पहले शहर अध्यक्ष, तीन साल बाद चुने गए थे विधायक
02:54 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: कांग्रेसियों-पुलिस कर्मियों में धक्कामुक्की, राजभवन जाने से पहले रेजिडेंसी रोड पर रोका
कांग्रेसियों-पुलिस कर्मियों में धक्कामुक्की, राजभवन जाने से पहले रेजिडेंसी रोड पर रोका
02:54 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: सीबीगंज में आई थी नैनीताल पुलिस, छह लाख में की थी डील
बरेली। कैंट थाने का सिपाही रविंद्र सिंह और जिले के दो छात्र भले ही उत्तराखंड में गिरफ्तार हुए हों पर इनकी डील शहर से सटे सीबीगंज इलाके में हुई थी। ये इलाका फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्करों का गढ़ बन गया है।
02:53 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र मामले में अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र मामले में अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
02:52 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: आठ महीने से छह ठेकेदारों ने आठ जगहों पर नहीं बिछाई पानी की पाइपलाइन
आठ महीने से छह ठेकेदारों ने आठ जगहों पर नहीं बिछाई पानी की पाइपलाइन
02:52 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: सोशल मीडिया… बिना आंख-कान का जासूस, सब देख-सुन रहा
02:51 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: प्रवेश की अंतिम तिथि कल… खाली रह जाएंगी परास्नातक की सीटें
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में चल रही परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया में अभी कई सीटें खाली हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि रविवार को है।
02:51 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: समीक्षा बैठक में जोर, अतिक्रमण पर शीघ्र कार्रवाई करें अधिकारी
समीक्षा बैठक में जोर, अतिक्रमण पर शीघ्र कार्रवाई करें अधिकारी
02:51 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: झांकियों ने मोहा मन, बप्पा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
बरेली। शहर में रिद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता भगवान गणेश महोत्सव की धूम है। पंडालों में झांकियों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और गणपति बप्पा के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे।
02:50 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: अर्बन हाट के निर्माण में देरी पर कार्यदायी संस्था को नोटिस
बरेली। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अर्बन हाट एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर का निर्माण 30 अक्तूबर तक पूरा होना है। काम की सुस्ती को देखते हुए इसमें देरी होने की आशंका है।
02:50 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: बिजली आपूर्ति आज से इन इलाकों में रहेगी प्रभावित
बिजली आपूर्ति आज से इन इलाकों में रहेगी प्रभावित
02:49 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: काली घटाएं, बारिश फिर धूप, आज भी आसार
काली घटाएं, बारिश फिर धूप, आज भी आसार
02:49 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: अब गाय देंगी सिर्फ बछिया, भैंस जनेंगी पड़िया
बरेली। साहीवाल व थारपारकर गाय एवं मुर्रा भैंस जैसी उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं की तादाद बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाई जाएगी।
02:48 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: सुंदर मोहल्ले में पांच दिन से नहीं आया पानी
सुंदर मोहल्ले में पांच दिन से नहीं आया पानी
02:48 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: अशरफ के गुर्गे अतिन जफर की प्रयागराज से गिरफ्तारी, बरेली लाई पुलिस
अशरफ के गुर्गे अतिन जफर की प्रयागराज से गिरफ्तारी, बरेली लाई पुलिस
02:47 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: तिरंगे पैराशूट से उतरी आकाश गंगा, हेलिकॉप्टर से लटके गरुड़ कमांडो, सूर्य किरण के विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
तिरंगे पैराशूट से उतरी आकाश गंगा, हेलिकॉप्टर से लटके गरुड़ कमांडो, सूर्य किरण के विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
02:47 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: नाइजीरिया में भी पढ़ सकेंगे रुहेलखंड विवि के विद्यार्थी
नाइजीरिया में भी पढ़ सकेंगे रुहेलखंड विवि के विद्यार्थी
02:46 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: नाम सेवा कक्ष पर बैठने का भी इंतजाम नहीं
बरेली। बिजली निगम के उपभोक्ता सेवा कक्ष की हालत खस्ता है। यहां उपभोक्ताओं के बैठने के लिए एक अदद बेंच का भी इंतजाम नहीं है। न तो यहां लगे पंखे चलते हैं, न ही पेयजल का इंतजाम है।
02:46 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: अवैध खनन में शामिल 1180 वाहन नौ महीने में जब्त
अवैध खनन में शामिल 1180 वाहन नौ महीने में जब्त
02:46 AM, 23-SEP-2023
Jammu News: एयर शो में लोग बोले- पहली बार करीब से जहाजों को उड़ते और कलाबाजी करते देखा
एयर शो में लोग बोले- पहली बार करीब से जहाजों को उड़ते और कलाबाजी करते देखा
02:45 AM, 23-SEP-2023
Bareilly News: विशेष बच्चों की आशा पूरी करने को सीखी इशारों की भाषा
बरेली। इशारों की भाषा में ही विशेष बच्चों की आस छिपी होती है। स्कूलों में कुछ ऐसे बच्चों ने दाखिला लिया तो शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हुआ।
02:45 AM, 23-SEP-2023
पढ़ें 23 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़
मनमाने तरीके से भेजे जा रहे बिल, शिकायत पर भी सुनवाई नहीं
Bahraich News: शहर में साढ़े आठ किमी. में बनेगा बाईपास, जाम से मिलेगी निजात
Fri, 22 Sep 2023 11:26 PM
टिकोरा मोड़ से गोंडा-बलरामपुर मार्ग के बीच होगा निर्माण,
एनएचआई के पास भेजा गया प्रस्ताव, केंद्रीय परिवहन मंत्री की मंजूरी का इंतजार
बाईपास बनने से यातायात व्यवस्था में भी होगा सुधार
बहराइच। शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू हुई है। शहर में साढ़े आठ किलोमीटर लंबा बाईपास बनना है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। लेकिन लागत ज्यादा होने के चलते प्रदेश सरकार ने इसे केंद्र सरकार से बनवाने के लिए एनएचआई काे भेजा है। अब केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री की सहमति मिलते ही बाईपास बनने के काम को हरी झंडी मिल जाएगी। इसके बाद बाईपास बनने से लोगों को जाम के झाम से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।इस समय शहर में जाम की समस्या नासूर बन गई है। रोजाना सुबह 10 बजे से शहर में लखनऊ हाईवे से लेकर , डीएम तिराहा, डिगिहा तिराहा, पानी टंकी चौराहा से लेकर अस्पताल चौैराहा व छावनी से घंटाघर से लेकर चांदपुरा चौराहा तक जाम लगा रहता है। यही हाल अन्य चौराहों का भी है। इन चौराहों पर ट्रैफिक के जवान मुस्तैद हैं, लेकिन इसके बाद भी दिन भर यातायात व्यवस्था बदहाल ही रहती है।
सुबह के समय सरकारी कार्यालय जाने वाले लोगों व स्कूल जाने वाले बच्चों के घर से बाहर निकलते समय जहन में यही बात आती है कि ट्रैफिक जाम से होकर गुजरना पड़ेगा। सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण से भी जाम की समस्या पैदा होती है। अब इसी समस्या से निपटने के लिए बाईपास बनने की कवायद में तेजी आ रही है। यदि जल्द ही बाईपास बन गया तो इस समस्या से हर किसी को राहत मिलेगी।
सांसद व विधायकों ने किया प्रयास
शहर में बाईपास बनवाने के लिए सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सुभाष त्रिपाठी, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी लगातार प्रयास कर रहे है।