🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 24-सितंबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:24 SEP 2023
क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास: सचिन तेंदुलकर ने बनारस की यादों को किया साझा, लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली
Sun, 24 Sep 2023 01:44 AM
गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद सचिन तेंदुलकर ने वाराणसी यात्रा के अनुभव को साझा किया। सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि विश्व स्तरीय स्टेडियम खिलाड़ियों और हमारे समाज को प्रेरित कर सकते हैं।
वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे है। स्टेडियम के शिलान्यास से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो टीशर्ट भेंट किया। इसे प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से स्वीकार किया। इस पर खूब तालियां बजीं और समारोह में मौजूद लोगों ने शानदार तरीके से अभिवादन किया। सचिन के प्रति लोगों की दिवानगी देखते ही बनी। शाम में सचिन ने वाराणसी की यादों को सोशल मीडिया पर साझा किया।
Vande Bharat: पीएम मोदी आज देश को देंगे नौ वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी होंगे शामिल
Sun, 24 Sep 2023 04:54 AM
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 सितंबर) को देशवासियों को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देंगे। पीएम मोदी दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की दो सेवाओं सहित नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
Headlines,AMMP 24 News
24 SEP 2023
🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
06:42 AM, 24-SEP-2023
निज्जर हत्याकांड: कनाडा विवाद पर ब्रिटिश कोलंबिया के सीएम बोले, ट्रूडो कुछ छिपा रहे या बताने को ठोस नहीं
कनाडा में भारत के पूर्व राजदूत व विदेश मंत्रालय के सचिव रह चुके विकास स्वरूप ने कहा कि त्रूदो की गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से पैदा हुए कूटनीतिक विवाद के समाधान के लिए कनाडा को पीछे हटना होगा।
06:37 AM, 24-SEP-2023
विवादित टिप्पणी मामला: निलंबित हो सकते हैं रमेश बिधूड़ी, बेचारा सहित इन शब्दों को माना गया है असंसदीय
स्पीकर नियम 373 के तहत किसी सदस्य को बुरे आचरण के लिए निलंबित करने का निर्देश दे सकते हैं। इस साल मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के चार सांसदों अधीर रंजन चौधरी, संजय सिंह, राघव चड्ढा और डेरेक ओब्रायन को निलंबित किया गया था।
06:24 AM, 24-SEP-2023
जलवायु परिवर्तन: दरकते हिमालय के कारण खतरे की जद में उत्तराखंड-हिमाचल और लद्दाख, बढ़ सकती हैं प्राकृतिक घटनाएं
यह भारतीय और यूरेशियाई प्लेटों के टकराने के कारण बनी है। भारतीय प्लेट के उत्तर(चीन) की ओर बढ़ने से चट्टानों पर लगातार दबाव पड़ता है, जिससे वे भुरभुरी और कमजोर हो जाती हैं। इस वजह से भूस्खलन की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और भूकंप का भी खतरा है।
06:16 AM, 24-SEP-2023
APU Report: अवसरों के बाद भी 25 वर्ष से कम उम्र के 42.3 फीसदी स्नातक बेरोजगार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के ग्रेजुएट लोगों में बेरोजगारी की दर मात्र 1.6 फीसदी दर्ज की गई है। इसी उम्र के अनपढ़ वर्ग में यह दर 2.4 फीसदी है। 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी दर पांच फीसदी से कम है।
06:08 AM, 24-SEP-2023
Assam: मुख्यमंत्री हिमंत ने की आत्मनिर्भरता असम अभियान की शुरूआत, युवा को पांच लाख तक की देगी सरमा सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में राज्य के युवाओं को रोजगार दाता बनाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, कृषि, पशुपालन, मछली पालन इत्यादि में डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं को पहली श्रेणी में रखा जाएगा।
06:07 AM, 24-SEP-2023
धर्मशाला : चीन सीमा से 54 किलोमीटर दूर प्रवचन देंगे दलाईलामा, कूटनीतिक दृष्टि से अहम है यह दौरा
कूटनीतिक रूप से इस दौरे की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि दलाईलामा 13 साल बाद सिक्किम के दौरे पर जा रहे हैं। इसे कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। बौद्ध धर्मगुरु के सिक्किम दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
06:05 AM, 24-SEP-2023
गोरखपुर: एक और केस दर्ज…भू-माफिया कमलेश के आईटीआई कॉलेज पर चलेगा बुलडोजर
Another case registered…bulldozer will run on land mafia Kamlesh’s ITI college
06:03 AM, 24-SEP-2023
Juvenile: ‘स्टाफ की कमी से कागजी शेर न बन जाएं किशोर न्याय व्यवस्था के संस्थान’, जस्टिस भट ने की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट की किशोर न्याय व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जस्टिस भट ने समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय परिचर्चा के शुरुआती सत्र में आगाह किया कि अगर संस्थान स्टाफ व अधिकारियों की कमी की वजह से काम ही न कर पाएं, तो पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो सकती है।
05:48 AM, 24-SEP-2023
श्रीनगर : बारामूला से लश्कर के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
05:41 AM, 24-SEP-2023
Chamba News: चंबा चौगान में जांचा गया 800 मणिमहेश यात्रियों का स्वास्थ्य
मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने चंबा चौगान में 800 मणिमहेश श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच की। छह सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से मणिमहेश यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष शिविर स्थापित किया गया था।
05:39 AM, 24-SEP-2023
Chamba News: 15 लाख रुपये से बनेगा देहरा विद्यालय का भवन
आखिरकार छह वर्ष के बाद शिक्षा खंड तीसा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देहरा को अपना भवन नसीब होगा। शिक्षा विभाग ने स्कूल भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये का बजट मंजूर कर पंचायत को जारी कर दिया है।
05:38 AM, 24-SEP-2023
सफलता: यूपीएसएसएससी-पीईटी महाविशेषांक लॉन्च, अभ्यर्थियों को मिलेंगे पिछली परीक्षाओं से पूछे गए 600 सवाल
सफलता के इस अंक में विशेष रूप से जयंतीलाल भंडारी, पत्रलेखा चटर्जी, प्रशांत दीक्षित आदि विशेषज्ञों के आलेखों को शामिल किया गया है। यह अंक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के अलावा देश-दुनिया की जानकारी के जिज्ञासु युवाओं के लिए भी संग्रहणीय है।
05:34 AM, 24-SEP-2023
Chamba News: उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी के भवन में दरारें, एक साल से नहीं हुई मरम्मत
उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी के भवन में दरारें आने के एक साल बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। इस कारण कार्यालय में तैनात कर्मचारी डर के साए में नौकरी करने को मजबूर हैं।
05:30 AM, 24-SEP-2023
UNGA: भारत की जी-20 अध्यक्षता को यूएनजीए प्रमुख ने सराहा, कंबोज बोलीं- ग्लोबल साउथ भारतीय संस्कृति का हिस्सा
जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का मुख्य एजेंडा वैश्विक प्रगति और विकास था। उन्होंने कहा कि भारत ने ग्लोबल साउथ समिट की आवाज के साथ अपनी जी-20 अध्यक्षता की शुरुआत की। इसका मूल एजेंडा वैश्विक प्रगति और विकास का था। इसलिए यह उचित था कि हमने ग्लोबल साउथ समिट की आवाज बनकर अपनी जी20 अध्यक्षता की शुरुआत की। जिसमें दक्षिण के 125 देश शामिल थे, जिनमें से अधिकांश ने किसी न किसी क्षमता में भाग लिया।
05:18 AM, 24-SEP-2023
UNSC: ऑस्ट्रेलिया का भी भारत की स्थायी सदस्यता को समर्थन, पेनी वोंग बोलीं- सुरक्षा परिषद में सुधार बेहद जरूरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान वोंग ने अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के लिए अधिक स्थायी और अस्थायी प्रतिनिधित्व पर जोर दिया। पेनी वोंग ने अफ्रीकी संघ के नेतृत्व वाले अभियानों के तहत यूएनएससी में योगदान के लिए सुरक्षा परिषद में सुधारों को बेहद जरूरी बताया।
05:17 AM, 24-SEP-2023
यूपी: ब्रेस्ट गांठ देखने का वीडियो बना किया ब्लैकमेल, फिर करता रहा दुष्कर्म…हैलट के पूर्व डॉक्टर को क्लीनचिट
Kanpur Crime: डॉक्टर को क्लीनचिट मिलने की जानकारी होते ही पीड़िता ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के पास पहुंची। उसने विवेचक पर जांच के दौरान कई इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जैसे व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल व फोटो वीडियो शामिल न करने का आरोप लगाया है।
05:16 AM, 24-SEP-2023
मौसम : नैनीताल में भूस्खलन के बाद पलभर में जमींदोज हुआ दो मंजिला भवन, 12 से ज्यादा मकान खतरे की जद में
इस भवन की चपेट में आने से दो अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। भूस्खलन के बाद 12 से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए हैं।
05:00 AM, 24-SEP-2023
Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमाचल में बनेंगे मॉडल गो सदन, गायों का बनेगा हेल्थ कार्ड
कृषि मंत्री ने कहा कि गायों का भी हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर कृषि विभाग को कहा गया है।
सीएम ने कहा कि गर्म और सर्द इलाकों में कैसे सदन बनें, इसको लेकर भी अलग-अलग मॉडल बनाए जाएंगे। उन्होंने सड़कों पर पशुओं को लावारिस छोड़ने पर चिंता जाहिर की।
05:00 AM, 24-SEP-2023
हिमाचल हाईकोर्ट: एचजेएस परीक्षा के लिए योग्य परीक्षक से बनवाएं प्रश्न पत्र
न्यायाधीश संदीप शर्मा ने कहा कि एचजेएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में 11 प्रश्न गलत पाए गए हैं, इससे परीक्षक और विषय विशेषज्ञ की विशेषज्ञता पर सवाल उठता है।
05:00 AM, 24-SEP-2023
Himachal: मंत्री अनिरुद्ध सिंह बोले- अगले साल से बंद हो जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना
शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 1406 आवास आवंटित किए गए।
05:00 AM, 24-SEP-2023
Lokayukta Amendment Bill: अब हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी बन सकेंगे लोकायुक्त, विधेयक पेश
मानसून सत्र के छठे दिन लोकायुक्त संशोधन विधेयक पेश किया गया। इसे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रस्तुत किया। इसमें हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम की धारा 7 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव है।
04:56 AM, 24-SEP-2023
China: नेपाली प्रधानमंत्री ने जिनपिंग से की मुलाकात, नेपाल को चीन से जोड़ने के लिए शी ने खाई कसम
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ हांगझू एशियाई खेलों के लिए चीन पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बता दें, पिछले साल के अंत में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह प्रचंड का पहला चीनी दौरा है।
04:56 AM, 24-SEP-2023
दिल्ली : जेएनयू में लगातार कम हो रही है छात्राओं की संख्या, विवि के कामकाज और नीति निर्धारण पर उठे कई सवाल
एक और देश में बेटियों को शिक्षा से जोड़ने का काम चल रहा है जबकि जेएनयू में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या घट रही है।
04:54 AM, 24-SEP-2023
Vande Bharat: पीएम मोदी आज देश को देंगे नौ वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी होंगे शामिल
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मार्गों के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
04:49 AM, 24-SEP-2023
दिल्ली : राहत भरी बारिश ने खड़ी कर दी आफत, दिलशाद गार्डन में गिरी स्कूल की दीवार, 11 वाहन क्षतिग्रस्त
दिलशाद गार्डन इलाके में दोपहर बारिश के दौरान मुखर्जी स्कूल की पिछली दीवार भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आकर वहां खड़े 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
04:43 AM, 24-SEP-2023
दिल्ली : यमुना विहार के सर्वोदय विद्यालय में खिड़की से झांकने पर छात्र की पिटाई, चार शिक्षक गिरफ्तार
आरोप है कि स्कूल के चार शिक्षकों ने उसे बेरहमी से पीटा। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार को जब घटना का पता चला तो मामले की खबर पुलिस को दी गई। छात्र की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
03:35 AM, 24-SEP-2023
दिल्ली : 56 लाख गंवाने के बाद भी ज्वैलर की जान सांसत में, आरोप- दाऊद के गुर्गे दे रहे हैं मारने की धमकी
ज्वेलर को गहने वापस मांगने पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गे से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में ज्वेलर ने दुकान जाना बंद कर दिया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
03:35 AM, 24-SEP-2023
UN: ‘अगर जेलेंस्की बातचीत को तैयार नहीं तो क्या रूस यूक्रेनी सरकार से बात करे’, रूसी विदेश मंत्री का बयान
संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक संवादताता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगर जेलेंस्की रूस के साथ बातचीत को रोकने वाले अपने आदेश वापस लेगा तो क्या रूस यूक्रेनी सरकार से बात करेगा। जेलेंस्की दुनिया भर में सिर्फ पैसे और हथियार मांग रहे हैं।
03:22 AM, 24-SEP-2023
Pakistan: नाबालिग बेटी ने की दरिंदे पिता की गोली मारकर हत्या, तीन महीने से कर रहा था दुष्कर्म
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सोहेल काजमी ने कहा, लड़की ने बताया कि वह अपने पिता की दरिंदे से तंग आ चुकी थी। इसलिए उसने दरिंदे पिता को मारने का फैसला किया और उसकी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।
03:11 AM, 24-SEP-2023
Vande Bharat Train Start : आज से दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस; प्रधानमंत्री दिखायेंगे हरी झंडी
BIHAR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 9 ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे जो 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। यह ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी।
03:10 AM, 24-SEP-2023
China: उइगुर लोक संगीतकार राहिले दाउत को आजीवन कारावास, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप
साक्षात्कार के दौरान अकीदा ने बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से अपनी मां के स्वास्थ्य के कारण चिंतित हूं। मेरी मां निर्दोष है। लेकिन अदालत के फैसले के कारण अब जिंदगी भर उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
03:08 AM, 24-SEP-2023
Rohtak News: संयुक्त किसान मोर्चा का एलान- तीन अक्तूबर को प्रदेशभर में टेनी और मोदी के पुतले फूंकेंगे
संयुक्त किसान मोर्चा तीन अक्तूबर को प्रदेश भर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेंगे।
03:08 AM, 24-SEP-2023
Dev Anand:देव आनंद के सौवें जन्मदिन से पहले मुंबई में जुटे दीवाने, जैकी श्रॉफ, वहीदा ने सुनाईं यादें
Dev Anand:देव आनंद के सौवें जन्मदिन से पहले मुंबई में जुटे दीवाने, जैकी श्रॉफ, वहीदा ने सुनाईं यादें
03:03 AM, 24-SEP-2023
Rohtak News: खनन विभाग का गार्ड दो दिन के रिमांड पर, तीन गवाहों के बयान दर्ज
खनन विभाग के गार्ड रूड़की गांव निवासी अभिमन्यु को विजिलेंस ने रिश्वत मांगने व लेने के आरोप में अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
03:03 AM, 24-SEP-2023
अलीगढ़: कैनेडी हॉल की जगह हैबिटेट सेंटर में सजी मुशायरे की महफिल, श्रोताओं ने कहा वाह, वाह…
यह मुशायरा कैनेडी हॉल में होना था, पर इसकी जगह बदल कर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर कर दी गई।
03:02 AM, 24-SEP-2023
Rohtak News: स्मोकर्स के पास बैठने वालों को कैंसर होने की संभावना ज्यादा
स्मोकिंग करने वाले या नहीं करने वाले दोनों को लंग कैंसर का खतरा है।
03:00 AM, 24-SEP-2023
Rohtak News: मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा का दबदबा
राजीव गांधी खेल परिसर में स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित खेलो इंडिया आरईसी उत्तरी प्रोग्राम के दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में हरियाणा का दबदबा रहा।
03:00 AM, 24-SEP-2023
Bihar News : मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री, विशिष्ट अतिथि जेल में बंद विधान पार्षद! सरकारी आमंत्रण पत्र ऐसा
JDU MLC : जनता दल यूनाईटेड के MLC राधा चरण को अवैध सम्पत्ति रखने के मामले में ED ने गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया था। लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन के एक कार्यक्रम में उनका नाम आमंत्रण पत्र में देखा गया। अब लोग सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल कर रहे हैं।
02:57 AM, 24-SEP-2023
Rohtak News: आशा वर्कर्स का जेल भरो आंदोलन कल
सरकार की हठधर्मिता और दमनकारी रवैया के खिलाफ 25 सितंबर को राज्यव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत जिले की सैकड़ों आशा वर्कर उपायुक्त कार्यालय पर पहुंच कर गिरफ्तारियां देंगी।
News Flash 24 सितंबर 2023
एशियन गेम्स में भारत को मिला दूसरा मेडल, लाइटवेट में पुरुष टीम ने जीता सिल्वर मेडल
- 7:23 AMएशियन गेम्स में भारत का खुला खाता, महिला टीम ने निशानेबाजी में जीता सिल्वर मेडल
- 6:42 AMकेरल में निपाह का कहर, कोझिकोड जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान आज भी बंद रहेंगे
- 6:17 AMग्रेटर नोएडा: ‘मोटो जीपी भारत’ का ग्रैंड फिनाले आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा
- 6:10 AM’सब चीजें रिकॉर्ड पर, भड़काने के आरोप निराधार,’ बोले BSP सांसद दानिश अली
- 5:15 AMपरिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे
- 4:23 AMन्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की
- 4:01 AMचेन्नई: CM स्टालिन आज पश्चिमी क्षेत्र में DMK के बूथ एजेंट को संबोधित करेंगे
- 3:26 AM’पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण के कारण चुनौतीपूर्ण थी G20 की अध्यक्षता,’ बोले एस जयशंकर
- 2:23 AMन्यूयॉर्क: भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर
- 1:40 AMदिल्ली: पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 105वां एपिसोड
- 12:12 AMPM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- 12:10 AMJ-K: बनिहाल के शालग्री में लैंडस्लाइड, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रोका गया ट्रैफिक
Bahraich News: नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक बहराइच में 2500 ग्राहकों की 2.71 करोड़ जमा पूंजी फंसी
Sat, 23 Sep 2023 11:24 PM
बहराइच। शहर के कचहरी रोड पर नगर पालिका के पास स्थित नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस आरबीआई ने रद्द कर दिया है। इसके चलते यहां अपनी पूंजी जमा करवाने वाले 2500 छोटे-बड़े ग्राहकों की धड़कने बढ़ गई हैं और सभी पैसा डूबने को लेकर आशंकित हैं। वहीं यहां कार्यरत पांच कर्मचारियों के सामने रोजगार संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि बैंक के सचिव ग्राहकों का शत प्रतिशत पैसा वापस होने की बात कह रहे हैं।
कोतवाली नगर के कचहरी रोड पर बीते कई सालों से नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का संचालन किया जा रहा था। जहां छोटे-बड़े मिलाकर 2500 खाताधारक थे। यही नहीं बैंक की ओर से लोगों को कर्ज भी मिलता था। यहीं कर्ज अब बैंक के लिए अभिशाप बन गया।
बैंक की ओर से 1.14 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था, जो बैंक वसूलने में नाकाम रहा। हालांकि बैंक की ओर से कर्ज लेने वालों को लीगल नोटिस भी दिया गया, बावजूद इसके रिकवरी नहीं हो सकी। इसका कारण कर्ज लेने वाले कई लोगों की मृत्यु हो जाना, कई का रिटायर आदि हो जाना बताया जा रहा है। कर्ज देने के चलते बैंक के पास जमा पूंजी का संकट हो गया था और बैंक ग्राहकों के पैसे भी नहीं दे पा रहा था। इसे देखते हुए आरबीआई ने बैंक का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
बैंक बंद होने से पांच कर्मचारियों पर रोजगार संकट
नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का संचालन करने के लिए यहां पांच कर्मचारी तैनात थे। इन्हीं कर्मचारियों के द्वारा बैंक में सभी प्रकार के लेनदेन किए जाते थे। लेकिन आरबीआई द्वारा बैंक के लाइसेंस को निलंबित कर दिए जाने से अब ये कर्मी बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही आर्थिक संकट भी हो गया है।
ग्राहक न हों परेशान, जल्द मिलेगा सबका पैसा
नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सचिव आरके सिंह ने बताया कि बैंक में 2500 ग्राहकों का खाता संचालित है और इन सभी के 2.71 करेाड़ जमा हैं। किसी भी ग्राहक को परेशान होने की जरुरत नहीं। सभी का शत प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। सभी 2500 बैंक ग्राहकों का डिटेल और उनके जमा पैसों की सूची बनाकर अपलोड कर दी गई है। जल्द ही उनका भुगतान शुरु कर दिया जाएगा। अगर आरबीआई की ओर से कुछ और मांगा जाता है तो उसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।