Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 26-सितंबर  – 2023 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:26 SEP 2023

सीएम योगी का बड़ा फैसला : हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष, लापरवाही पर सेवा समाप्त होगी

Tue, 26 Sep 2023 12:50 AM

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस कप्तानों/कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिला/कमिश्नरेट में महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाना का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दी जाए।

UP: Apart from the women police station in every district, there will be another woman police station head
मुख्यमंत्री योगी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के थानों से संवाद करते हुए। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद और शारदीय नवरात्र से पहले महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण एलान किया। उन्होंने सोमवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर जिले में महिला थाना के शवा एक अन्य थाने के प्रभारी का पद महिला के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर थाना, सर्किल, जिला, रेंज और जोन सरकार के सीधी निगरानी में है। कहीं पर लापवाही मिली तो संबंधित पुलिस कर्मी का पद भी जाएगा और सेवा भी समाप्त होगी ।

प्रदेश के कई जिलों में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं से नाराज मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस के कप्तान, वाराणसी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। उनसे घटनाओं के संबंध में की गई कार्रवाई की धीमी प्रगति पर जवाब भी मांगा। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर नगर, हाथरस, चंदौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर, महोबा, महराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, सुल्तानपुर जिलों के पुलिस कप्तानों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को दागी छवि वाले पुलिस कर्मियों को थाने व सर्किल का प्रभार न देने का भी निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने पहली बार थानेदारों से संवाद किया। संवाद में प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरों के अलावा 2700 थानों के प्रभारियों के अलावा सभी सीओ, एएसपी शामिल थे। सीएम ने हाल में कुछ जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाए।

यूपी: एससी-एसटी के हाईस्कूल के छात्रों को अब 3500 रुपये सालाना छात्रवृत्ति,आयु सीमा भी हुई निर्धारित

Tue, 26 Sep 2023 06:58 AM

राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार कक्षा-9 व 10 में एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति पहले ही बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर चुकी है। 

UP: Now Rs 3500 annual scholarship to SC-ST high school students
राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर दी गई है। इन छात्रों को लाभ देने के लिए आयु सीमा भी 12-20 वर्ष तक निर्धारित कर दी गई है। वहीं, दशमोत्तर कक्षाओं (दस से ऊपर) में योजना का लाभ लेने के लिए छात्र तभी पात्र माने जाएंगे, जब पिछली कक्षा में उनके न्यूनतम 50 फीसदी अंक हों।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News, 25 SEP 2023

🇪🇬🌍🌎🌏🌍🇷🇺🌎🌎🌏🌍🇪🇬🌎🌏🌏🌎🇷🇺🌏🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️

Revelation in suicide in BJP MLA's house in lucknow

बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला का हजरतगंज स्थित विधायक निवास में 804 नंबर सरकारी फ्लैट है। मूलरूप से बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी (वर्तमान में चिनहट) श्रेष्ठ शुक्ला उनके सोशल मीडिया का पूरा काम देखता था। 

06:38 AM, 26-SEP-2023

World News: बर्लिन में यौन शोषण करने वाले ईसाई धर्मगुरु की हटाई गई प्रतिमा, चीन-नेपाल के बीच हुए 12 समझौते

World News: Statue of Christian religious leader who committed sexual abuse removed in Berlin

करीब 72 साल पहले नाबालिग का यौन शोषण करने वाले जर्मनी में एक कार्डिनल (पोप के सलाहकार का पद) फ्रांज हेंगस्बक की मूर्ति पश्चिम जर्मनी के एसेन कथेड्रल से सोमवार को हटा दी गई। 

04:40 AM, 26-SEP-2023

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के छात्र को सालाना 1.68 करोड़ का पैकेज, मल्टीनेशनल कंपनी ने दिया ऑफर

Annual package of Rs 1.68 crore to IIT BHU student

मल्टीनेशनल कंपनी की एचआर टीम ने ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के जरिये छात्र का चयन किया। हालांकि, सुरक्षा का हवाला देकर आईआईटी प्रशासन ने छात्र की पहचान व नाम उजागर नहीं की है। 

04:38 AM, 26-SEP-2023

नौकरी: पीएम मोदी आज 51000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 46 जगह लगेंगे रोजगार मेले

Rozgar Mela PM Modi distribution of 51000 appointment letters to newly inducted recruits News Updates

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। 

04:31 AM, 26-SEP-2023

Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, कहा- अडानी के साथ क्या रिश्ता है? | Chhattisgarh Election

Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, कहा- अडानी के साथ क्या रिश्ता है? | Chhattisgarh Election 

04:30 AM, 26-SEP-2023

तमिलनाडु: सीट बंटवारे और जांच में नरमी पर नहीं बनी सहमति, तो टूटा भाजपा-अन्नाद्रमुक का गठबंधन

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत में अपने समीकरण दुरुस्त करने में जुटी भाजपा को सोमवार को तगड़ा झटका लगा। तमिलनाडु में पार्टी की सहयोगी अन्नाद्रमुक ने भाजपा से नाता तोड़ने की घोषणा की। 

04:28 AM, 26-SEP-2023

Kullu News: पशुपालकों का अल्टीमेटम, 10 दिन में दूध के दाम नहीं बढ़े तो करेंगे प्रदर्शन

Animal farmers' ultimatum, milk prices increase in 10 days

जिला कुल्लू के पशुपालकों और दुग्ध सोसायटियों ने जिला प्रशासन और मिल्ड फेडरेशन को दस दिन में दूध के दाम बढ़ाने का अल्टीमेटम दिया है

06:52 AM, 26-SEP-2023

सी-295 विमान: आपदा में बनेगा संकटमोचक, रोजगार का सपना करेगा पूरा; देश में ही इसके 14 हजार कलपुर्जे

14 thousand spare parts of C-295 aircraft will be made in country employment opportunities will be created

सी-295 विमान ग्लोबमास्टर की तरह नौ टन वजन लेकर उड़ान भर सकता है। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि मेक इन इंडिया की अब तक की सर्वश्रेष्ठ परियोजना में सी-295 विमान एक उदाहरण है। वडोदरा में विमान के कलपुर्जे का निर्माण नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगा। 

06:40 AM, 26-SEP-2023

पीलीभीत: मामूली विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, तलवारें लहराईं

Youths attacked shopkeeper and vandalized his shop in Pilibhit

पीलीभीत के माधोटांडा में 10 से अधिक युवकों ने शहनबाज की दुकान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की। दुकान में काम करने वाले दीपक को पीटा। बचाए आए शहनबाज से भी मारपीट की।इससे बाजार में भगदड़ मच गई

06:33 AM, 26-SEP-2023

दिल्ली: राजधानी में छतों पर होगी बागवानी, बढ़ेगी हरियाली; वार्डों में लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

People can do gardening on the roof of their house in Delhi

मुख्यमंत्री शहरी बागवानी योजना के तहत मास्टर ट्रेनर सभी वार्ड में इच्छुक लोगों को बागवानी करने का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, उन्हें सब्जियों को उगाने के नए तौर-तरीके भी सिखाएं जाएंगे


05:49 AM, 26-SEP-2023

जिसने पाला, उसी को मार डाला: बांके से मां को काटा, गले में पड़ा मंगलसूत्र ले गया बेटा; शराब ने बना दिया शैतान

The mother was bitten with a sword, the son took away the mangalsutra, Alcohol turned him into a devil

फतेहपुर जिले में नशे का लती विक्षिप्त बेटा मां और पिता के लिए रविवार रात काल बन गया। सो रहे मां और पिता पर बांका से हमला किया। हमले से मां की मौके पर मौत हो गई। सिर में चोट लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। 

05:47 AM, 26-SEP-2023

दिल्ली: एक बार में रेडिएशन के तीन वार, कैंसर की होगी हार; मरीजों को बार-बार आने से मिलेगा छुटकारा

सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं को रेडिएशन थेरेपी के लिए बार-बार अस्पताल आने से जल्द छुट्टी मिल सकती है। ऐसी महिलाओं के कैंसर को एक बार में रेडिएशन के तीन वार से हराया जा सकता है। 

05:22 AM, 26-SEP-2023

खुलासा: रोज आठ ग्राम नमक खा रहे भारतीय, रक्तचाप और स्ट्रोक की मुख्य वजह, कई बीमारियों की जताई आशंका

Indians are eating eight grams of salt daily...main cause of blood pressure, stroke

भारतीय अपने भोजन में जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि प्रत्येक भारतीय रोजाना आठ ग्राम नमक खा रहा है, जबकि रोजाना अधिकतम पांच ग्राम नमक ही पर्याप्त है। अधिक नमक रक्तचाप (बीपी), ब्लॉकेज और स्ट्रोक जैसी बीमारियों की वजह बन रहा है। 

05:17 AM, 26-SEP-2023

सुप्रीम कोर्ट: अफजाल अंसारी की याचिका पर 10 अक्तूबर को होगी सुनवाई, गैंगस्टर मामले में सजा को दी है चुनौती

Supreme Court adjourns afzal ansari plea to october 10 seeking suspension of conviction in gangster act case

निचली अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए चार साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद गाजीपुर से सांसद रहे अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की द्वोषसिद्धि खारिज करने से मना कर दिया था


06:06 AM, 26-SEP-2023

मोहन भागवत बोले : मुस्लिम भी हमारे ही हैं, संघ का कोई पराया नहीं, आलोचना करने वाले हिन्दू धर्म को नहीं जानते

Mohan Bhagwat said: Muslims are also ours, no one is alien to the Sangh

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि मुस्लिम भी हमसे अलग नहीं हैं, वह भी हमारे ही हैं बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है। यह देश उनका भी है वह भी यहीं रहेंगे। 

06:03 AM, 26-SEP-2023

जीटीआरआई रिपोर्ट: 2030 तक 1.2 लाख करोड़ डॉलर बढ़ेगा विदेश व्यापार, निर्यात बढ़ाने के लिए छह सिफारिशें

Deeper Participation In Global Value Chains Can Help India Increase Foreign Trade GTRI Report Business News

जीटीआरआई के सह संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, भारत के कमजोर जीवीसी एकीकरण के लिए खराब कारोबारी बुनियादी ढांचा जिम्मेदार है। इससे बंदरगाहों और सीमा शुल्क को लेकर देरी होती है।
 

05:54 AM, 26-SEP-2023

अध्ययन: महिलाओं में 28 लाख करोड़ तो पुरुषों में 36 लाख करोड़ कोशिकाएं, वैज्ञानिकों को मिली अहम कामयाबी

Scientists discovered exact number of cells in human body

अध्ययन से पता चला है कि मानव शरीर में कुल दो लाख करोड़ लिम्फोसाइट्स (सफेद रक्त कोशिकाएं) होती हैं, जो पिछले अनुमान 50 हजार करोड़ से चार गुना अधिक हैं। यह एचआईवी या ल्यूकेमिया जैसी प्रतिरक्षा प्रणाली से संबंधित बीमारियों और उसके इलाज में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं


05:00 AM, 26-SEP-2023

स्पेशल इंटरव्यू: उत्तराखंड के ढांचे को नई ऊंचाइयां देने के लिए सीएम धामी ने भरी उड़ान, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

Special Interview With Uttarakhand CM Pushkar singh Dhami About Global Investors Summit

संपादक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भविष्य की योजनाओं के साथ कुछ पेंडिंग फाइल्स पर चर्चा की। पेश है उनसे बातचीत के अंश… 

05:00 AM, 26-SEP-2023

रिपोर्ट में हुआ खुलासा: जोशीमठ में क्षमता से ज्यादा भार, अब न हों भारी निर्माण, 20% भवन रहने योग्य नहीं

Scientist Report reveals Joshimath has overload capacity and heavy construction should not be done now

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जोशीमठ क्षेत्र को नो-न्यू कंस्ट्रक्शन जोन घोषित किया जाना चाहिए। पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (पीडीएनए) ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है। 

04:59 AM, 26-SEP-2023

दिल्ली: आज गांधीजी को श्रद्धांजलि देंगे 36 देशों के सेना प्रमुख, भेंट की जाएगी बापू की आत्मकथा

Army chiefs from 36 countries of Indo-Pacific region to visit Gandhi Smriti in Delhi

गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि भारत में आयोजित होने वाला दो दिवसीय इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ सम्मेलन एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व की बानगी प्रस्तुत करेगा।  
 

04:53 AM, 26-SEP-2023

ज्ञानवापी: व्यासजी के तहखाने पर कब्जे का डर, सुनवाई आज; मसाजिद कमेटी को नोटिस जारी

court accepted the petition demanding the District Magistrate to take care of Vyasji's basement

ज्ञानवापी में मां शृंगार गौरी मुकदमे के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यास परिवार की ओर से शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दाखिल किया था। इसकी सुनवाई के लिए जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।


05:11 AM, 26-SEP-2023

सब्सिडी वाला आवासीय कर्ज: 60 हजार करोड़ खर्च करेगा केंद्र, अगले कुछ महीनों में लागू हो सकती है योजना

Subsidized housing loan: Center will spend Rs 60 thousand crore, scheme may be implemented in next few months

सरकार अगले पांच वर्षों में छोटे शहरी आवास के लिए सब्सिडी वाला कर्ज देने पर 60,000 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। इस साल के अंत में कई राज्यों और 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनावों से पहले यह वर्तमान सरकार की एक बड़ी चुनावी योजना मानी जा रही है। 

05:05 AM, 26-SEP-2023

मथुरा: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर मामले में HC में सुनवाई आज, कोर्ट ने सुलह के जरिये हल निकालने की रखी थी बात

Hearing in High Court today in Shri Banke Bihari Corridor case

पिछली सुनवाई 18 सितंबर को हुई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने विवाद को लेकर पक्षकारों के बीच सुलह वार्ता कराने का प्रशासन को निर्देश दिया था। अभी तक पक्षकारों के बीच कोई सुलह नहीं हो सकी है। 

05:00 AM, 26-SEP-2023

वैश्विक आंकड़े चिंताजनक: धातु खनन प्रदूषण से 2.30 करोड़ प्रभावित, साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में खुलासा

Worrying Global figures: 2.30 crore affected by metal mining pollution, study in Science Journal reveals

साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया है कि दुनियाभर में नदियों और बाढ़ के मैदानों पर धातु खनन के प्रदूषण से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है


04:25 AM, 26-SEP-2023

फरीदाबाद: अरावली में पेड़ पर फंदे से लटके मिले 11वीं के दो छात्र, घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले थे दोनों

Two 11th class students found hanging from a tree in Aravali

दोनों दोस्त रविवार दोपहर घर से घूमने के लिए निकले थे। किसी के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सूरजकुंड थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

04:16 AM, 26-SEP-2023

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन: हस्तशिल्प उत्पादों की बंपर खरीदारी, 75 हजार निर्यात के ऑर्डर मिले

Bumper purchase of handicraft products 75 thousand export orders received

यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत के साथ ही खान-पान, वेशभूषा, पर्यटन और प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिली। प्रदर्शनी के पहले दिन से अंतिम दिन तक आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ

News Flash 26 सितंबर 2023

PM मोदी के सलाहकार के रूप में अमित खरे को मिला एक्सटेंशन

  • 6:00 AMइंडो पैसिफिक रीजन के 36 देशों के सेना प्रमुख आज गांधी स्मृति का दौरा करेंगे 
  • 5:18 AMअब NGO को विदेशी योगदान से बनाई गई चल संपत्ति का विवरण 31 मार्च तक जमा करना होगा 
  • 4:27 AMकेरल के कासरगोड में एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा के बीच भिंड़त, हादसे में 5 की मौत 
  • 3:38 AMविदेश मंत्री जयशंकर आज UN में सत्र को संबोधित करेंगे 
  • 2:42 AMहरियाणा में सीएम खट्टर ने सभी हुक्काबारों पर लगाई रोक 
  • 1:27 AMविदेश मंत्री जयशंकर ने UN में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की 
  • 12:47 AMकावेरी जल विवाद को लेकर विभिन्न संगठनों ने आज बेंगलुरु बंद का आह्वान किया 
  • 12:25 AMPM मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे

Bahraich News: अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की हुई घोषणा

Mon, 25 Sep 2023 11:53 PM

निवर्तमान अध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

बहराइच। दीवानी न्यायालय के सभागार मेें सोमवार को एल्डर कमेटी की ओर से अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। घोषणा के बाद संघ के निवर्तमान अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
दीवानी न्यायालीय के परिसर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवधेश रमन प्रताप सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिकारिक घोषणा की। पदाधिकारियों की अधिकारिक घोषणा के बाद संघ के निवर्तमान अध्यक्ष गयाप्रसाद मिश्र ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनगोपाल त्रिपाठी समेत सभी पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिपाठी ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता संघ की नवगठित कार्यकारिणी की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि पूरी कार्यकारिणी अधिवक्ताहितों के लिए हर संघर्ष को तैयार रहेगी। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्र ने किया। इस मौके पर एल्डर कमेटी के गोविंद प्रसाद अग्रवाल, महावीर प्रसाद चांटिया, रामअचल सिंह सेंगर, राधेश्याम खन्ना, पूर्व अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, अजय कुमार मिश्र, देवेंद्र पांडेय, रामछबीले शुक्ला समेत संघ के सभी पूर्व व वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।