Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 27-सितंबर  – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎🌍
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:27 SEP 2023

Manipur News: सीबीआई करेगी छात्रों की हत्या मामले की जांच, विशेष निदेशक भटनागर के नेतृत्व में आज इंफाल पहुंचेगी टीम

Wed, 27 Sep 2023 12:52 AM

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई में दूसरे नंबर के अधिकारी अजय भटनागर के नेतृत्व वाली टीम में संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय भी होंगे, जो इंफाल में डेरा डाले हुए हैं। जांच टीम में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जिनके पास विशेष अपराध, पूछताछ और तकनीकी निगरानी में विशेषज्ञता होगी। 

Manipur Violence News update CBI Team led by Special Director Ajay Bhatnagar to investigate students killing
Manipur Clash – फोटो : Social Media F – फोटो AMMP 24 News

मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सुविधाएं निलंबित कर दिया है। खबर है कि दो छात्रों की हत्या की जांच सीबीआई टीम करेगी। सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम बुधवार को विशेष उड़ान से इंफाल पहुंचेगी। मणिपुर सरकार द्वारा मामला सीबीआई को सौंपे जाने के कुछ घंटों के भीतर जांच टीम भेजने का फैसला लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी में दूसरे नंबर के अधिकारी भटनागर के नेतृत्व वाली टीम में संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय भी होंगे, जो इंफाल में डेरा डाले हुए हैं। जांच टीम में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जिनके पास विशेष अपराध, पूछताछ और तकनीकी निगरानी में विशेषज्ञता होगी। सीबीआई की विशिष्ट केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी टीम में शामिल होंगे।

Bahraich News: स्कूल प्रश्नपत्र में लिखा भारतीय मुस्लिम आतंकवाद, शिक्षिका पर गिरी गाज, हटाई गई

Wed, 27 Sep 2023 06:43 AM

अभिभावकों ने प्रश्नपत्र की भाषा पर आपत्ति दर्ज की है। जिस पर विद्यालय प्रबंधन ने भी स्पष्टीकरण दिया है और शिक्षिका को हटा दिया गया है।

Teacher dismissed from a school of bahraich for using inappropriate word.
प्रश्न पत्र की तस्वीर (बायें) व विद्यालय का माफीनामा। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

बहराइच शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के हिंदी के प्रश्नपत्र में आतंकवाद के लेख में गलती से भारतीय मुस्लिम आतंकवाद शब्द लिख गया था जिसके बाद कुछ अभिभावकों के विरोध पर विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। शिक्षिका से माफी नामा लेने के साथ ही प्रबंधन ने शिक्षिका को कार्य मुक्त कर दिया।

शहर के हुजूरपुर रोड स्थित गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल में जारी नौवीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्नपत्र में बच्चों से आतंकवाद पर लेखात्मक सवाल पूंछा गया था। जिसमें शिक्षिका द्वारा दिए गया लेख में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के नाम के साथ ही भारतीय मुस्लिम आतंकवाद लिख दिया गया। बच्चे जब प्रश्नपत्र लेकर घर पहुंचे तो अभिभावकों ने इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की जिसके बाद शिक्षिका को प्रबंधन ने विद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया।

नहीं थी जानकारी, सूचना मिलते ही शिक्षिका को हटाया
गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल की प्रबंधक छवि रायतानी ने बताया की उन्हें प्रश्नपत्र की जानकारी नहीं थी। हिंदी की शिक्षिका ने प्रश्नपत्र बनाया था जिसमें गलती से ये शब्द लिख गया था। जानकारी होते ही शिक्षिका को बुलाकर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया साथ ही भविष्य में कोई अन्य शिक्षक ऐसी गलती न करे इसके लिए शिक्षिका को विद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। ये एक मानवीय त्रुटि मात्र है, विद्यालय प्रबंधन किसी की भावना आहत नहीं करना चाहता था।

पेपर हुआ निरस्त, तीन अक्तूबर को दोबारा आयोजन
अर्धवार्षिक परीक्षा में नौवीं के हिंदी के पेपर में त्रुटि और उसके विरोध के बाद विद्यालय प्रबंधन ने पेपर निरस्त कर दिया है। प्रबंधक छवि रायतानी ने बताया की हिंदी के पेपर को दोबारा 3 अक्तूबर को करवाया जायेगा।

Bahraich News: महिलाएं चलाएंगी पिंक ई-रिक्शा

Wed, 27 Sep 2023 12:16 AM

बहराइच। महिलाओं को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने एक कवायद शुरू की है। इसके तहत डीएम ने महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण दिलाने का काम शुरू किया है। पिंक रंग के ई-रिक्शा को पिंक ड्रेस पहने महिलाएं चलाएंगी। इस पर महिला सवारियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। डीएम आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन से इसका शुभारंभ करेंगी।

शहर में ई-रिक्शा में सफर के दौरान अब महिलाओं को शोहदों की छेड़छाड़ का भय नहीं रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में पिंक ई-रिक्शा चलाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का मसौदा तैयार हो गया है। पिंक ई-रिक्शा में सिर्फ महिलाएं सफर करेंगी। उनका संचालन भी महिलाओं से कराया जाएगा।

डीएम मोनिका रानी ने डीसी एनआरएलएम रामेंद्र सिंह कुशवाह को निर्देश दिया है कि वह महिला स्वयं सहायता समूहों को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण परिवहन विभाग के माध्यम से दिलवाएं। प्रशिक्षण का काम भी शुरू हो गया है और पहले चरण के लिए सात महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
ये है पिंक ई-रिक्शा योजना
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक ई-रिक्शा संचालित किए जाने हैं। यह ई-रिक्शा सिर्फ महिला यात्रियों के लिए होता है। इसमें जीपीएस अनिवार्य किया गया है। सुरक्षा के और भी इंतजाम किए जाएंगे। इसमें सफर करने में महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। महिलाएं इनका संचालन भी करेंगी। पहली बार में शहर में सात ई-रिक्शों का संचालन शुरू होगा। इसके कुछ दिन बाद इसकी सफलता मिलने पर संख्या और बढ़ाई जाएगी।

Bahraich News: पयागपुर हस्ताक्षर बना चले गए नौ शिक्षक, वेतन रोका

Wed, 27 Sep 2023 12:07 AM

पयागपुर (बहराइच)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कम्पोजिट स्तर का गणित व विज्ञान किट प्रशिक्षण चल रहा है। सोमवार को डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। नौ शिक्षक अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा है।

डायट प्राचार्य उदयराज ने बताया कि पहले दिन 174 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौ शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर प्रशिक्षण से गायब थे। डायट प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुये पयागपुर के शिक्षक मार्तण्ड त्रिपाठी, रजत पटेल, नीलम उपाध्याय, संतोष कुमार, पारुल शुक्ला, नवाबगंज के सूर्यकांत विकास, कैसरगंज नीलम शुक्ला, विशेश्वरगंज से अमरेश शरण पाण्डेय व जरवल से निरंकार तिवारी का अग्रिम आदेशों तक एक दिन का वेतन बाधित करते कर दिया है।

Bahraich News: जल्द शुरू होगी डायलिसिस, मशीन लगाने की कवायद शुरू

Wed, 27 Sep 2023 12:08 AM

बहराइच। किडनी रोग से परेशान मरीजों को जल्द ही शहर में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। शासन की ओर से मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन, आरओ प्लांट व अन्य उपकरण भेज दिए गए हैं। ढांचा तैयार हो गया है। मशीनों का इंस्टालेशन चल रहा है। 15 से 20 दिनों में मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को डायलिसिस की निशुल्क सुविधा मिलने लगेगी।

इससे दवीपाटन मंडल के गोंडा, श्रावस्ती व बलरामपुर जिले के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा। मरीजों को लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। लगभग 40 लाख की आबादी वाले जिले में डायलिसिस की सुविधा नहीं थी। जिससे डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को लखनऊ रेफर होना पड़ता था। हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट इलाज कराना पड़ रहा था। समस्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से डायलिसिस मशीन की डिमांड भेजी गई थी।

शासन ने संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज को डायलिसिस मशीन सहित सभी उपकरण उपलब्ध करा दिए है। नामित संस्था ने मशीनों की इंस्टालेशन की कवायद शुरू कर दी है। 15 से 20 दिनों में यूनिट स्थापित हो जाएगी। सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि किडनी के मरीजाें को जल्द ही खर्च से निजात मिल जाएगी। मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट की स्थापना शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधक रिजवान अली ने बताया कि शासन स्तर से भेजे गए उपकरण व मशीनों को स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। अक्टूबर से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा निशुल्क मिलने लगेगी।

15 दिन में शुरू होगी डायलिसिस
मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। नामित संस्था की ओर से इंस्टालेशन की प्रक्रिया चल रही है। 15 से 20 दिनों में मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Headlines, AMMP 24 News, 27 SEP 2023

🇪🇬🌍🌎🌏🇷🇺🌎🌍🇪🇬🌎🌏🇷🇺🌏🌎🌍👇

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️

Bahraich News: पति की जायदाद के बंटवारे में सौतेले पुत्र द्वारा धोखाधड़ी व जान माल की धमकी से आहत होकर मां ने, डीएम को सोपा ज्ञापन

25-SEP-2023

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत 11 जनवरी 2023 को अचानक हो गई थी पति की मौत के बाद से पति का घर मेरे वह मेरे बच्चों के लिए जहन्नम बन गया

जनपद बहराइच के मोहल्ला बसीरगंज निकट आरटीओ ऑफिस निवासी मैसर जहां पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अमीन ने सोमवार को जिला अधिकारी महोदिया मोनिका रानी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सौतेले पुत्र मतीन व

सौतेली पुत्री के ससुर हाजी भद्दर के खिलाफ जान माल की धमकी व जायदाद बटवारा को लेकर धोखाधड़ी को रोकने में उचित कार्रवाई करने की मांग की

05:26 AM, 27-SEP-2023

Loksabha Election: UP की इन सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है सपा, इस वजह से चुने गए हैं यह लोकसभा क्षेत्र

Lok Sabha Elections: SP can leave these seats of UP for Congress

वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव सपा ने बसपा के साथ मिलकर लड़ा था। सपा नेताओं का मानना है कि उस चुनाव में जौनपुर, मऊ और अंबेडकरनगर सरीखी अधिक संभावना वाली सीटें बसपा के लिए चली गई थीं। 

05:26 AM, 27-SEP-2023

यूपी: 25 लाख युवाओं को मिलेगा 9972 रुपये का स्मार्टफोन, 372 करोड़ की पहली किस्त हुई जारी

UP: 25 lakh youth will get smartphones worth Rs 9972

यूपीडेस्को को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन व टैबलेट के मुफ्त वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। खरीद के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।  

05:26 AM, 27-SEP-2023

UP Govt Jobs 2023: जानिए किस विभाग में कितने पद हैं खाली, सीएम योगी ने जल्द भरने के दिए निर्देश

UP Govt Jobs 2023: Know how many posts are vacant in which department

Govt Jobs in Uttar Pradesh: आप यदि यूपी में टीचर, डॉक्टर, पुलिस या वन विभाग की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 

05:24 AM, 27-SEP-2023

मध्य प्रदेश चुनाव: BJP ने पांच नेताओं को हारी हुई सीट से बनाया प्रत्याशी, खुद को साबित करने की बड़ी जिम्मेदारी

Madhya Pradesh Elections: BJP made five leaders candidates from lost seats

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने तीन कद्दावर केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को उतार कर कई प्रयोग किए हैं। इसके जरिए पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का संदेश दिया है। 

05:24 AM, 27-SEP-2023

Kullu News: 70 रुपये प्रतिकिलो बिका रॉयल सेब, घट रहे दाम

जिला कुल्लू में सेब का सीजन अंतिम दौर में पहुंच गया है। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक अधिकतर बगीचे अब खाली ही नजर आने लगे हैं। बगीचों में अब गोल्डन सहित अन्य वैरायटी का ही सेब बचा है। 

05:18 AM, 27-SEP-2023

Kullu News: धाम खाकर आ गए अधिकारी, क्यों नहीं चल रही एचआरटीसी की बस

जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में मंगलवार को परिवहन, सड़क, स्वास्थ्य और पानी के मुद्दों पर माहौल खूब गरम हुआ। जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया और एचआरटीसी के आरएम के बीच बराधा-शांगचर सड़क पर बस न चलाने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। 

05:17 AM, 27-SEP-2023

Tumse Na Ho Payega:फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई पहुंचे कई फिल्मी सितारे

Tumse Na Ho Payega:फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई पहुंचे कई फिल्मी सितारे 

05:15 AM, 27-SEP-2023

शराब से शुरू, शराब पर खत्म: कमरे में पार्टी…दोस्त की पीटकर हत्या, बक्से में भर ठिकाने लगाने की थी साजिश

party in the room then friend was beaten to death, there was a conspiracy to dispose of the things in boxes

Kanpur Murder: एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि हत्या से पहले पूरी रात चारों आरोपियों ने रामनारायण को पीटा। आवाज न निकाल सके, इसलिए उसके मुंह में काफी कपड़ा ठूंस दिया। पिटाई के दौरान ही उसकी मौत होने पर उसे कमरे में छोड़ दिया था।
 

05:14 AM, 27-SEP-2023

डिजिटल भुगतान: यूपीआई से पहली छमाही में 83.17 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन, ई-टोल से 303 अरब का संग्रह

Transactions worth Rs 83.17 lakh crore through UPI in first half, collection of Rs 303 billion from e-toll

यूपीआई के जरिये लेनदेन इस साल की पहली छमाही यानी जनवरी-जून अवधि में बढ़कर 83.17 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल पहले की समान अवधि के 56.59 लाख करोड़ रुपये से 47 फीसदी ज्यादा है।  

05:11 AM, 27-SEP-2023

Asian Games: स्वर्ण विजेता घुड़सवारों की कहानी; जमीन गिरवी रख खरीदा 75 लाख का घोड़ा, दो साल रहना पड़ा यूरोप

Asian Games equestrian dressage gold-winning team Story Bought a horse worth Rs 75 lakh by mortgaging the land

चीन ने भारत से अपने यहां घोड़े लाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते इन घुड़सवारों को दो या उससे अधिक वर्षों से घोड़ों के साथ यूरोप में रहना पड़ा। शहर से दूर जंगल जैसे इलाकों में अकेले रहकर खुद खाना बनाना पड़ा और घोड़ों की भी सेवा करनी पड़ी। 

चीन ने भारत से अपने यहां घोड़े लाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते इन घुड़सवारों को दो या उससे अधिक वर्षों से घोड़ों के साथ यूरोप में रहना पड़ा। शहर से दूर जंगल जैसे इलाकों में अकेले रहकर खुद खाना बनाना पड़ा और घोड़ों की भी सेवा करनी पड़ी। 

05:09 AM, 27-SEP-2023

शिकंजा: कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 55,000 करोड़ के जीएसटी बकाये का नोटिस, ड्रीम11 समेत 12 पर कार्रवाई

DGGI sent notices to Dream11, other online gaming companies dues of Rs 55000 crore GST demand

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ड्रीम11 को सबसे अधिक 25,000 करोड़ के बकाये का नोटिस मिला है। यह देश में दिया गया सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर नोटिस है। आने वाले समय में गेमिंग कंपनियों को एक लाख करोड़ रुपये तक के नोटिस पहुंच सकते हैं।  

05:05 AM, 27-SEP-2023

Aligarh: 1.85 करोड़ से शहर में बनेगा एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, 80 लाख का बजट हुआ जारी

नगर निगम ने शहर में अप्रैल-मई माह में एएमयू मे सेवानिवृत्त प्रोफेसर की कुत्तों के हमले में जान चली गई थी। इसके अलावा कई अन्य लोगों के कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर नागरिकों की मांग पर शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया था। नगर निगम ने कुत्तों को पकड़ने, उनके चिकित्सकीय परीक्षण एवं देखरेख के लिए कोई सुविधा नहीं होने का भी उल्लेख किया था।  

05:04 AM, 27-SEP-2023

विश्व पर्यटन दिवस: गोवा नहीं जा सकते तो आइए चूका बीच, जंगल सफारी में दिखेंगे खूबसूरत नजारे

world tourism day Chuka Beach Tourist Place in Pilibhit Tiger Reserve

पीलीभीत में जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित चूका बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा जैसा एहसास कराता है। यहां की प्राक़तिक खूबसूरती देखते ही बनती है। जंगल सफारी का रोमांच इस पर्यटन स्थल का आनंद दोगुना कर देता है।  

05:00 AM, 27-SEP-2023

भारत-कनाडा तनाव: ‘आप हमें कोई विशिष्ट जानकारी देते हैं तो…,’ आतंकी निज्जर हत्याकांड पर जयशंकर का बड़ा बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रदान करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। 

05:00 AM, 27-SEP-2023

Kullu News: जिला परिषद की बैठक में उठा मुद्दा तो आरएम ने दिए बस चलाने के आदेश

जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने कहा कि बैठक में मसला उठाया तो दो घंटे के बाद ही निगम ने कुल्लू से आनी के लिए बस भेज दी। 

05:00 AM, 27-SEP-2023

HP Govt: स्टडी लीव पर जाने के लिए आईएएस अधिकारियों को दो माह पहले लेनी होगी मंजूरी

IAS officers will have to take approval two months in advance to go on study leave.

विशेष सचिव कार्मिक की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि स्टडी लीव पर जाने से कुछ दिन पहले हुए आवेदन भविष्य में मंजूर नहीं किए जाएंगे।  

05:00 AM, 27-SEP-2023

हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: प्लास्टिक निष्पादन नहीं किया तो रद्द होगा लाइसेंस, सामान की सप्लाई भी रुकेगी

Himachal Pollution Control Board: If plastic disposal is not done, license will be canceled, supply of goods w

हिमाचल में अब जिन उत्पादकों, ब्रांड मालिकों का प्लास्टिक पैकिंग में सामान आएगा, उन्हें उतने ही प्लास्टिक का निष्पादन भी करना होगा। 

04:44 AM, 27-SEP-2023

Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात समिट के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Gujarat visit celebration of 20 years of Vibrant Gujarat Global Summit in Ahmedabad News updates

पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को शुरू हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इन दो दशकों में गुजरात की यह पहल कई मायनों में देश के लिए मार्गदर्शक और पथ-प्रवर्तक रही है।
 

04:43 AM, 27-SEP-2023

Kullu News: पीज की पहाड़ी के जंगल में भड़की आग, पांच हेक्टेयर में भारी नुकसान

सर्दी के मौसम में आग की घटनाओं के लिए अति संवेदनशील कुल्लू जिला के जंगलों में आग लगने के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय के साथ लगती पीज की पहाड़ी के जंगल में आग लग गई। 

04:40 AM, 27-SEP-2023

मासूम बच्ची की हत्या: जिस घर में करती थी अठखेलियां, उसके बाथरूम में दब गईं सिसकियां

murder of innocent girl

आरोपी की छोटी बहन से पूछा तो उसने जवाब दिया कि सुबह के वक्त छत पर हम साथ थे। फिर भाई ने उसे बहाने से नीचे भेज दिया। इसके बाद से नहीं पता। उसे लगा कि वह अपने घर चली गई होगी। इसके बाद जब परिवार बच्ची को तलाशने में लगा तो खुद सुआलीन व उसके तीनों भाई भी परिवार के साथ बच्ची को तलाश रहे थे। 

04:31 AM, 27-SEP-2023

Mathura Train Accident:मथुरा जंक्शन पर देर रात ट्रेन हादसा मौके पर अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे

Mathura Train Accident:मथुरा जंक्शन पर देर रात ट्रेन हादसा मौके पर अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे 

04:30 AM, 27-SEP-2023

कराची: उत्पीड़न का आरोप लगा पाकिस्तान भागे भारतीय पिता-पुत्र, अफगानिस्तान के रास्ते चमन इलाके में हुए दाखिल

Father and son accused of harassment in India reached Karachi via Afghanistan

अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले एक भारतीय पिता-पुत्र ने दावा किया है कि उन्होंने धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए नई दिल्ली में अपना घर छोड़कर पलायन किया है। 

04:17 AM, 27-SEP-2023

AMU: नियमित कुलपति की मांग को लेकर उतरे सियासी खिलाड़ी, सपा के बाद अब भाजपा सांसद सतीश गौतम ने बोला यह

BJP MP Satish Gautam statement regarding the regular VC of AMU

भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सरकार के हिसाब वर्तमान में जो कुलपति कार्य कर रहे हैं। वह विवि को चला रहे हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि कौन कुलपति है और कब तक आएगा। 

04:03 AM, 27-SEP-2023

जिनेवा: UNHRC के सामने सिंधी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पाकिस्तान पर लगाया अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप

सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ता मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सामने इकट्ठा हुए और हिंदुओं जैसे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने व सिंध प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों की लूट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी। 

03:39 AM, 27-SEP-2023

MP Elections 2023:विजयवर्गीय का मुकाबला संजय शुक्ला से चुनावी जीत पर ऐसे फंसेगा बड़ा सियासी पेंच!

MP Elections 2023:विजयवर्गीय का मुकाबला संजय शुक्ला से चुनावी जीत पर ऐसे फंसेगा बड़ा सियासी पेंच! 

03:28 AM, 27-SEP-2023

MP Elections 2023: टिकट मिलने से खुश नहीं कैलाश विजयवर्गीय जनता के सामने कह दी मन की बात!

MP Elections 2023: टिकट मिलने से खुश नहीं कैलाश विजयवर्गीय जनता के सामने कह दी मन की बात! 

03:25 AM, 27-SEP-2023

NZC Meeting : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जल्द एंटी ड्रोन प्रणाली से लैस होंगी देश की सीमाएं

बैठक में लगभग 30 एजेंडे पेश हुए लेकिन ज्यादातर मुद्दों पर विवाद होने के कारण कोई समाधान नहीं निकल पाया। बैठक में मेजबान पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हुए। 

03:17 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: गैंगवार बढ़ने की आशंका से जेलों में बंद गैंगस्टरों पर निगरानी

गैंगवार बढ़ने की आशंका से जेलों में बंद गैंगस्टरों पर निगरानी 

03:05 AM, 27-SEP-2023

Kurukshetra News: 10 लाख का बिल 12 हजार करने वाले मामले में लिंक-डी लिंक पर अटकी जांच

Investigation stuck on Link-D link in the case of changing the bill of Rs 10 lakh to Rs 12 thousand 

03:02 AM, 27-SEP-2023

Panipat News: अब ब्राजील में जाकर पढ़ाई पूरी कर सकेंगे गीता यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी

Now business study in Brazil is completely expensive for Geeta University students 

03:00 AM, 27-SEP-2023

Bihar : महिला शराब कारोबारी को एक लाख रुपये आर्थिक दंड के साथ मिली पांच वर्ष कारावास की सजा

Bihar : Female liquor trader sentenced to five years imprisonment with fine of  one lakh rupees in Darbhanga.

Liquor Ban in Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने और बेचने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन यह खबर उनके लिए है जो शराब से संबंधित हैं। न्यायालय ने एक महिला शराब कारोबारी को जो सजा सुनाया है उसे जानकार आप दंग रह जाईयेगा।  

02:54 AM, 27-SEP-2023

Kurukshetra News: फैमिली वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर किसान से 57 लाख की धोखाधड़ी

Farmer defrauded of Rs 57 lakh in the name of sending him to Canada on family visa 

02:54 AM, 27-SEP-2023

त्रिपुरा: बर्खास्त शिक्षकों को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 2014 में 10,323 शिक्षकों को सेवा से सामूहिक रूप से बर्खास्त करने को चुनौती दी गई थी। 

02:49 AM, 27-SEP-2023

Kurukshetra News: मंडी में धान उतारने के लिए नहीं मिल रही किसानों को जगह

Farmers are not getting space to unload paddy in the market 

02:48 AM, 27-SEP-2023

Kurukshetra News: हौसले के पांवों पर खड़ा हुआ पैरों से 75 फीसदी दिव्यांग अवनीश

Avneesh, 75 percent handicapped, stood on his feet with courage. 

02:48 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: खेल आधारित गतिविधियों से पढ़ेंगे बालवाटिका के बच्चे

खेल आधारित गतिविधियों से पढ़ेंगे बालवाटिका के बच्चे 

02:47 AM, 27-SEP-2023

सरकारी साधनों पर पहला हक गरीबों का : मनोहर लाल

The poor have the first right on government resources: Manohar Lal

सरकारी साधनों पर पहला हक गरीबों का : मनोहर लाल 

02:47 AM, 27-SEP-2023

Ambala News: बैंक प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप, सख्त कार्रवाई के निर्देश

Allegations of negligence on bank management, instructions for strict action 

02:46 AM, 27-SEP-2023

Ambala News: पुलिस रिकॉर्ड में 35 लाख की चोरी, 11 पीड़ित कर चुके एक करोड़ के नुकसान का जिक्र

Police records mention theft of Rs 35 lakh, loss of Rs 1 crore to 11 victims

Police records mention theft of Rs 35 lakh, loss of Rs 1 crore to 11 victims 

02:46 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: कार छोड़ बुलेट से हवाई पट्टी तक गए मुख्यमंत्री

कार छोड़ बुलेट से हवाई पट्टी तक गए मुख्यमंत्री 


02:40 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: सड़क हादसे में पिता-पुत्री गंभीर

सड़क हादसे में पिता-पुत्री गंभीर 

02:40 AM, 27-SEP-2023

Ambala News: तालाब में डूबने से 9वीं के छात्र की मौत

9th class student dies due to drowning in pond 

02:40 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: सख्ती की नहीं परवाह, सेहत से खिलवाड़

पराली जलाने वाले एक किसान पर जुर्माना 

No concern for strictness, playing with health

सख्ती की नहीं परवाह, सेहत से खिलवाड़ 

02:40 AM, 27-SEP-2023

Aligarh: प्रेम विवाह करने वाली लड़की कल्याण समिति के सामने पेश, उम्र तय होने तक रहेगी कानपुर नारी निकेतन में

लड़की की उम्र का सही निर्धारण होने तक उसे कानपुर नारी निकेतन रखा जाए। जहां उसकी काउंसलिंग हो और उसकी इच्छा के अनुसार शिक्षा आदि में प्रेरित किया जाए। विवेचक को आदेश दिए कि कोविड गाइड लाइन व गर्भ आदि की जांच कराकर उसे नारी निकेतन कानपुर दाखिल किया जाए। 

02:39 AM, 27-SEP-2023

भारत-कनाडा विवाद: अमेरिका ने दोहराया अपना रुख, कहा- निष्पक्ष जांच की जरूरत, नई दिल्ली को सहयोग करना चाहिए

India-Canada Row Update US reiterated its stand says Indian Govt should cooperate in investigation

भारत-कनाडा संबंधों और अमेरिका-भारत संबंधों पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर मिलर ने कहा कि भारत अब भी अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है, लेकिन इस मामले पर अमेरिका नई दिल्ली से कनाडाई सरकार की जांच में सहयोग करने का अनुरोध कर रहा है

News Flash 27 सितंबर 2023

खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ा क्रैकडाउन, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 50 ठिकानों पर NIA का छापा

  • 5:56 AMइराक के निनेवे प्रांत में एक शादी में लगी भीषण आग, 100 लोगों की मौत 
  • 5:00 AMPM मोदी आज गुजरात में शिक्षा परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे 
  • 4:01 AMशकूर बस्ती से आ रही EMU ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पटरी से उतरी 
  • 3:53 AMकनाडा विवाद पर बोला अमेरिका- भारत सरकार को जांच में सहयोग करना चाहिए 
  • 2:56 AMकोर्ट ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबार में धोखाधड़ी की 
  • 2:47 AMमणिपुर में इंटरनेट सेवा 5 दिन के लिए बंद, लापता 2 छात्रों की हत्या के बाद तनाव 
  • 2:11 AMपाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को अटॉक जेल से अदियाला जेल में शिफ्ट किया 
  • 1:33 AMपाकिस्तान क्रिकेट टीम वन-डे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज भारत पहुंचेगी 
  • 12:14 AMमथुरा जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

02:41 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: जच्चा की मौत पर परिजनों ने जताया रोष

जच्चा की मौत पर परिजनों ने जताया रोष 

02:40 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: डेंगू के 15 और मरीज मिले

डेंगू के 15 और मरीज मिले 

02:40 AM, 27-SEP-2023

Karnal News: सड़क हादसे में पिता-पुत्री गंभीर

सड़क हादसे में पिता-पुत्री गंभीर