Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 29-सितंबर  – 2023 शुरावर
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:29 SEP 2023

लखनऊ में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पांच झोपड़ियों जमींदोज, 12 दबे, पिता- पुत्री की मौत

Fri, 29 Sep 2023 05:38 AM

हादसे में प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और दो माह की आयशा की मौत हुई। वहीं हादसे में अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं।

Lucknow: Five huts razed to the ground in under construction apartment, father and daughter die
लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरा – फोटो

लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उसकी चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से 12 लोग मलबे में दब गए। पुलिस, दमकलकर्मी व एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक सभी को मलबे से किसी तरह निकाला और ट्रामा-2 में भर्ती कराया। जहां प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) व बेटी आयशा (दो माह) की मौत हुई। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। उससे सटे रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार संग रह रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि रात एक बजे तक मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी को ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पांच झोपड़ियों में चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला थी। घटना के वक्त पांच अन्य मजदूर भी खड़े थे। वह लोग भी अपार्टमेंट का हिस्सा ढहते ही उसमें गिर पड़े। लोगों ने किसी तरह पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास ही कई अपार्टमेंट बने हैं। हादसे के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हादसे से इलाकाई लोगों में दहशत है।

Lucknow: Five huts razed to the ground in under construction apartment, father and daughter die
लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरा – फोटो :

इनकी हुई मौत : प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35), दो माह की आयशा।
ये लोग हुए घायल : हादसे में अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं

Bahraich News: नौकरी का झांसा देकर दो लाख ठगे

Fri, 29 Sep 2023 12:01 AM

बहराइच। कोतवाली देहात के ढपालीपुरवा निवासी युवक ने नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। युवक ने मेडिकल कॉलेज की तत्कालीन सेवा प्रदाता कंपनी के नाम पर उससे और एक महिला से दो लाख की ठगी होेने की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली देहात के ढपालीपुरवा निवासी अतीश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2019-20 में मेडिकल काॅलेज में जीत सिक्योरिटी कंपनी सेवाएं दे रही थी। लखनऊ निवासी भरत सिंह ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उसे और सलारगंज निवासी आराधना साहू को मेडिकल कॉलेज में लिपिक के पद पर रखने का आश्वासन दिया था।

सिक्योरिटी के नाम पर दोनों से एक-एक लाख रुपए लिए। चार साल बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया। अतीश ने आरोप लगाया कि अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि भरत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bahraich News: बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर के गेस्ट हाउस, होटल संचालकों को नोटिस

Fri, 29 Sep 2023 12:01 AM

बहराइच। बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती में संचालित होटल, लॉज, गेस्ट हाउस संचालकों को पर्यटन विभाग में सराय एक्ट के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए पर्यटन सूचना अधिकारी ने तीन जिलों के संचालकों को नोटिस जारी किया है। पंजीकरण न होने पर होटल बंद किया जा सकता है। 30 सितंबर तक इस बारे में होटल संचालकों से जवाब मांगा गया है

बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती जिले में तमाम होटल संचालित हो रहे हैं। लेकिन इनका पर्यटन विभाग में सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं कराया गया है। बिना पंजीकरण के तमाम होटल, गेस्ट हाउस और लॉज का संचालन हो रहा है। कहीं घटना होती है तो पुलिस प्रशासन को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कई बार ऐसे मामले सामने आए है जब होटलों में अपराधियों को पनाह मिली और वह आसानी से निकल गए। इन सब बातों काे ध्यान में रखते हुए डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने जिले के सभी होटल गेस्ट हाउस लॉज संचालकों को नोटिस जारी किया है।
जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि सराय एक्ट के तहत सभी संचालकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी को पंजीकरण कराना जरूरी है। यदि इस समय तक पंजीकरण नहीं कराया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
1867 में लागू हुआ था सराय एक्टसराय एक्ट को अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1867 में लागू किया गया था। इस एक्ट के तहत होटल, लॉज व गेस्ट हाउस संचालकों को पुलिस, खाद्य सुरक्षा,अग्निशमन, पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है। इन विभागों क एनओसी मिलने के बाद ही सराय एक्ट में पंजीकरण होता है। वहीं होटल, लॉज, गेस्ट हाउस का पंजीकरण करवाना भी अनिवार्य होता है। इस एक्ट में अन्य कई प्रावधान है जिसमें संचालकों को उनके यहां रूकने वाले अतिथियो को तमाम प्रकार की सुविधाएं देनी होती हैं। लेकिन इस समय इन मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है।

हत्या कहीं और, सिर सड़क किनारे काटा: अंगुलियां काटकर फेंकी…बाल घोटे, तीन दिन पहले गायब हुई थी महिला, अपडेट

Fri, 29 Sep 2023 05:28 AM

Banda Crime: अपर एसपी ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर सीमावर्ती मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिलों के थानों में महिला का फोटो भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Woman brutally murdered, head severed from body, The woman went missing three days ago
झाड़ियों में पड़ा सिर के बालों का गुच्छा और घटना स्थल, जहां मिला शव – फोटो :

बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। गला रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचला गया। हत्यारे ने सिर के बाल भी घोट दिए। शव अर्धनग्न हालत में यूपी-एमपी बार्डर के मटौंध थानाक्षेत्र के चमरहा गांव में सड़क किनारे झांड़ियों में पड़ा मिला

मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। चौकीदार रामप्रकाश की सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, थानाध्यक्ष मटौंध रामदिनेश तिवारी व भूरागढ़ चौकी इंचार्ज आनंद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

शरीर पर चोटों के निशान
मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष के मध्य मानी जा रही है। शरीर पर नीले रंग का पेटीकोट मिला है। महिला के एक हाथ की चार अंगुलियां भी कटी मिली हैं। शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या की गई। पहचान मिटाने के लिए गला काटा गया, सिर के बाल घोटे।

बिजनौर में सड़क हादसों का कहर : महिला समेत पांच लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल,

Fri, 29 Sep 2023 12:44 AM

Accident in Bijnor : बिजनौर में अलग-अलग हादसों में महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कई लोग हादसों में घायल भी हुए हैं। उधर, सीएम योगी ने हादसों पर दुख जताया है।

UP: Five killed, four injured in road accidents in Bijnor district
बिजनौर-मंडावर रोड के चक्कर चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी। – फोटो

बिजनौर जिले में तीन सड़क हादसों में महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। बिजनौर में मंडावर रोड चक्कर चौराहे पर हुए हादसे में मरने वालों में तीन बदायूं के रहने वाले थे। धामपुर में हुए हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया। वहीं, बिजनौर-बैराज मार्ग पर हुए हादसे में बलिया के ट्रक चालक की मौत हुई।

जिला बदायूं के थाना हजरतपुर के गांव पट्टी निवासी आमोद (22) पुत्र रामस्वरूप की शादी बृहस्पतिवार को हरिद्वार में होनी थी। आमोद के रिश्तेदार ही दो गाड़ियों में सवार होकर बुधवार की शाम हरिद्वार के लिए निकले थे। रात में ढाई बजे आगे चल रहीएक बोलेरो गाड़ी बिजनौर में मंडावर रोड चक्कर चौराहे पर पहुंची तो ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक गाड़ी को करीब सौ मीटर घसीटते हुए ले गया।

गाड़ी में सवार आमोद के नाना धनपाल (55) निवासी गांव तालीम गंज थाना दातागंज और रिश्तेदार प्रेमपाल (54) पुत्र सरकार गांव दूचरी थाना हजरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौसा विजय बहादुर (52) निवासी कलाकंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया गया कि दूल्हा आमोद, पुष्पेंद्र पुत्र रघुवीर गांव पट्टी थाना हजरतपुर और गाड़ी चालक बबलू पुत्र श्रीपाल निवासी परवीन नंगला थाना हुसैन जनपद बदायूं घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए रेफर किया गया है।

उधर, दूसरा हादसा बिजनौर-बैराज मार्ग पर गैस एजेंसी के सामने हुआ हुआ, यहां ट्रक खड़ा करके सड़क पार कर रहे चालक रामआसरे पुत्र धर्मवीर निवासी रामपुर थाना ब्रह्मपुर जनपद बलिया को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीसरा हादसा धामपुर में मुरादाबाद रोड पर हुआ। शेरकोट थाने के गांव मुबारकपुर कुंडा निवासी पुनीत शर्मा ने बताया कि वह परिवार के संग फ्रेंडस कॉलोनी में रह रहा है। बुधवार की रात नौ बजे उनकी पत्नी ज्योति शर्मा आठ वर्षीय पुत्र संयम शर्मा के साथ मुरादाबाद रोड पर शिव शक्ति रेस्टोरेंट के पास ई-रिक्शा के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान रानी बाग कॉलोनी निवासी दिव्यांश चौहान पुत्र मुकेश कुमार ने लापरवाही से बाइक को चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी। इसमें घायल हुई पत्नी और पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की मौत हो गई।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 29 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –

➡️

02:42 AM, 29-SEP-2023

Karnal News: कर्ण नगरी की बेटियों ने धर्मनगरी में जानी संस्कृति और इतिहास

Daughters of Karna city learned culture and history in Dharmanagari.

कर्ण नगरी की बेटियों ने धर्मनगरी में जानी संस्कृति और इतिहास

04:15 AM, 29-SEP-2023

यूएस: चीनी हैकरों ने अमेरिकी सरकार में लगाई सेंध, विदेश मंत्रालय के 60 हजार ईमेल चुराए

Chinese hackers stole 60 thousand emails of the american Foreign Ministry

सीनेटर एरिक श्मिट के कार्यालय ने बताया कि चीनी हैकरों ने पूर्वी एशिया और प्रशांत पर केंद्रित नौ विदेश विभाग के अधिकारियों और यूरोपीय मुद्दों के एक अन्य अधिकारियों के ईमेल पर सेंधमारी की। बुधवार को विदेश विभाग के वरिष्ठ आईटी अधिकारियों ने सीनेट में यह ब्रीफिंग दी थी। 

03:55 AM, 29-SEP-2023

Delhi CM Bungalow Renovation: केजरीवाल बोले- पीएम घबराए हुए हैं, इसीलिए शुरू की ये नई जांच

Delhi CM Bungalow Renovation: केजरीवाल बोले- पीएम घबराए हुए हैं, इसीलिए शुरू की ये नई जांच 

03:47 AM, 29-SEP-2023

Rajasthan Election: उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रपति पर कटाक्ष कर गहलोत ने मचाया सियासी बवाल

Rajasthan Election: उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रपति पर कटाक्ष कर गहलोत ने मचाया सियासी बवाल 

03:43 AM, 29-SEP-2023

MP Elections 2023:MP चुनाव में अखिलेश यादव की एंट्री से बढ़ेगी ‘इंडिया’ गठबंधन की मुश्किलें?

MP Elections 2023:MP चुनाव में अखिलेश यादव की एंट्री से बढ़ेगी ‘इंडिया’ गठबंधन की मुश्किलें? 

03:36 AM, 29-SEP-2023

Tej Pratap Yadav: संघ और BJP को हत्यारी पार्टी बताकर तेज प्रताप यादव ने मचाया सियासी बवाल!

Tej Pratap Yadav: संघ और BJP को हत्यारी पार्टी बताकर तेज प्रताप यादव ने मचाया सियासी बवाल! 

03:31 AM, 29-SEP-2023

Mayawati On Danish Ali बिधूड़ी की अमर्यादित भाषा झेलने वाले BSP के दानिश से मायावती क्यों नहीं मिली?

Mayawati On Danish Ali बिधूड़ी की अमर्यादित भाषा झेलने वाले BSP के दानिश से मायावती क्यों नहीं मिली? 

03:27 AM, 29-SEP-2023

लंगूर शरणं गच्छामि: रेलवे स्टेशन पर बंदरों की रोकथाम के लिए रखे जाएंगे लंगूर, स्वच्छता में रोड़ा बन रहे बंदर

Langurs will be kept at the railway station to prevent monkeys

हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर लंगूर रखने का प्रस्ताव पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल अधिकारियों को भेजा गया है, ताकि स्टेशन को बंदरों से मुक्त किया जा सके। रेलवे परामर्शदात्री समिति की ओर से इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया है। माना जा रहा है कि शुरुआती दौर में कुछ एक लंगूरों को यहां बांधकर प्रयोग किया जाएगा।  

03:24 AM, 29-SEP-2023

Ujjain Rape Case : पकड़ा गया उज्जैन रेप का दरिंदा शिवराज बोले होगी सख्त कार्रवाई

Ujjain Rape Case : पकड़ा गया उज्जैन रेप का दरिंदा शिवराज बोले होगी सख्त कार्रवाई 

03:09 AM, 29-SEP-2023

Rohtak News: फौजी बन सामान बेचने के बहाने खाते से उड़ाए 74 हजार रुपये

फौजी बनकर सामान बेचने के बहाने 74 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

03:05 AM, 29-SEP-2023

Rohtak News: नशामुक्त हरियाणा की डगर, 64 की आयु में 2100 किलोमीटर का सफर

Road to drug-free Haryana, journey of 2100 kilometers at the age of 64

25 दिवसीय साइक्लोथॉन में 64 वर्षीय कमलेश राणा ने 2100 किलोमीटर साइकिल चला कर प्रदेश की महिलाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। एक दिन में अधिकतम 120 किलोमीटर साइकिल चलाकर उन्होंने नजीर पेश की। 

03:01 AM, 29-SEP-2023

डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति की बढ़ी मुश्किलें, सिविल ट्रायल टालने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

Former US President Donald Trump troubles increase court rejects plea to postpone civil trial

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन के लिए अटॉर्नी जनरल लेटिटिसा जेम्स ने ट्रंप की याचिका खारिज कर दिया, जिससे ट्रायल का रास्ता साफ हो गया। धोखाधड़ी के खिलाफ ट्रंप का रियल एस्टेट साम्राज्य खत्म होने की कगार पर है। 

03:00 AM, 29-SEP-2023

Yamuna Nagar News: साइबर ठग ने मोबाइल हैक कर युवक के खाते से निकाले 2.64 लाख रुपये

02:30 AM, 29-SEP-2023

Somalia: सोमालिया के बाजार में कार बम विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल

car bomb blast in Somalia Six people died World News in Hindi

सोमालिया में अल-कायदा सहयोगी आतंकवादी समूह अल-शबाब के हमले बढ़ गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बाजार में मारे गए लोगों में तीन सैनिक भी शामिल है। अधिकारियों का मानना है कि बाजार के पास स्थित सेना के एक कमांडर के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई

03:00 AM, 29-SEP-2023

Bihar : सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले मुन्ना भाई बनाने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Bihar : Before constable recruitment exam, fake Munna Bhai gang arrested, bihar police

Bihar Police : बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक हो जाना कितना आसान है इसको इस बात से समझिये कि बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले SSC बिहार द्वारा जारी प्रवेश पत्र की 136 कॉपी के साथ कईआपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। 

News Flash 29 सितंबर 2023

खालिस्तानी आतंकी गुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद में FIR दर्ज

  • 9:58 AMपश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में एक युवती का अधजला शव खेत में मिला 
  • 9:37 AMपंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबियों पर भी विजिलेंस टीम का एक्शन, 5 लोग हिरासत में 
  • 9:05 AMएशियन गेम्स: पुरुष टेनिस डबल्स में भारत की झोली में आया रजत पदक 
  • 8:37 AMनिज्जर विवाद के बीच बदले ट्रूडो के सुर, बोले- भारत के साथ अच्छे संबंध के लिए प्रतिबद्ध 
  • 8:11 AMएशियन गेम्स: भारत को एक और गोल्ड, अब 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता पदक 
  • 7:54 AMएशियन गेम्स: भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में जीता रजत 
  • 7:50 AMमनप्रीत बादल की तलाश में विजलेंस टीम का छापा, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में एक्शन 
  • 7:23 AMकुशीनगर: ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल युवकों ने किया पथराव, 5 लोग गिरफ्तार 
  • 6:55 AMहिंदू, बौद्ध, सिख और जैनों के लिए अमेरिकी सांसद ने बनाया नया कॉकस 
  • 5:50 AMविदेश मंत्री जयशंकर बोले- अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से वैश्विक विकास पर चर्चा हुई 
  • 4:40 AMRSS प्रमुख मोहन भागवत आज से 1 अक्टूबर तक गुजरात में संघ की बैठकों में लेंगे हिस्सा 
  • 3:49 AMपश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी 
  • 2:45 AMविदेश मंत्री जयशंकर ने व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चर्चा की 
  • 2:06 AMलखनऊ में स्पेस अपार्टमेंट के पास बने मकान ढहे, 2 लोगों की मौत, कई घायल 
  • 1:38 AMमराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने आज OBC प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुलाई 
  • 1:03 AMअफगानिस्तान ने भारत में अपने दूतावास में कामकाज किया बंद, विदेश मंत्रालय को भेजा लेटर 
  • 12:25 AMमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा करेंगे

02:56 AM, 29-SEP-2023

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और पूर्व पीएम गिलानी की मुश्किलें बढ़ीं, तोशाखाना मामले में समन जारी

पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह समन 2008 से 2013 तक पीपीपी की सरकार के दौरान फर्जी बैंक खातों और सरकारी उपहार भंडार के कथित गलत इस्तेमाल से संबंधित मामलों में उनकी संलिप्तता के संबंध में जारी किया गया है।

02:54 AM, 29-SEP-2023

आर्थिक व राजनीतिक स्तर पर आजादी भगत सिंह के रास्तों पर चलकर मिलेगी : सुदेश

आर्थिक व राजनीतिक स्तर पर आजादी भगत सिंह के रास्तों पर चलकर मिलेगी 

02:54 AM, 29-SEP-2023

Rohtak News: महम विधायक को ब्लैकमेल करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने महम के विधायक बलराज कुंडू को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो कॉल करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

02:53 AM, 29-SEP-2023

Kurukshetra News: अब तक 19 जिलों की बेटियों ने किए धर्मनगरी के किए दर्शन

अब तक 19 जिलों की बेटियों ने किए धर्मनगरी के किए दर्शन 

02:52 AM, 29-SEP-2023

Rohtak News: गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना…

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन पर शहर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना…के जयघोष से दिन भर गूंजता रहा। 

02:51 AM, 29-SEP-2023

Kurukshetra News: सरस्वती नदी के तट पर स्थित तालाब का किया जाएगा नवनिर्माण

सरस्वती नदी के तट पर स्थित तालाब का किया जाएगा नवनिर्माण 

02:51 AM, 29-SEP-2023

Yamuna Nagar News: बच्ची की हालत में सुधार, नहीं लगा मां का सुराग

02:49 AM, 29-SEP-2023

Karnal News: जिले में अवैध पैथालॉजी लैब कराएं बंद

जिले में अवैध पैथालॉजी लैब कराएं बंद 

02:48 AM, 29-SEP-2023

Karnal News: निगदू-तरावड़ी मंडी में जड़े ताले, हाईवे किया जाम

निगदू-तरावड़ी मंडी में जड़े ताले, हाईवे किया जाम 

02:48 AM, 29-SEP-2023

Panipat News: मतलौडा में एक डेरे पर किसान से मांगी 20 लाख की रंगदारी, ढाई महीने तक पुलिस करती रही पर्दादारी

02:44 AM, 29-SEP-2023

सोच ठीक नहीं है तो अच्छी सूरत भी बेकार : उपेंद्र मुनि

सोच ठीक नहीं है तो अच्छी सूरत भी बेकार : उपेंद्र मुनि 

02:44 AM, 29-SEP-2023

Panipat News: तीन महिलाओं समेत डेंगू के छह केस मिले, डेंगू की दोगुनी हुई रफ्तार

02:43 AM, 29-SEP-2023

Yamuna Nagar News: युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती के साथ किया दुष्कर्म

02:43 AM, 29-SEP-2023

Karnal News: स्कूल के नजदीक नहीं बिकता नशा, मुखिया देंगे प्रमाण पत्र

स्कूल के नजदीक नहीं बिकता नशा, मुखिया देंगे प्रमाण पत्र 

02:43 AM, 29-SEP-2023

Kurukshetra News: देश में 32 में से 16 एनआईटी में स्थायी बीओजी चेयरमैन तो छह में स्थायी निदेशक नहीं

एनआईटी निदेशक व बीओजी चेयरमैन 

02:43 AM, 29-SEP-2023

Panipat News: ट्रैक्टर-कंटेनर और कैंटर की भिड़ंत, छह घायल

02:41 AM, 29-SEP-2023

Jammu News: पद्मश्री बलवंत ने नटरंग में 18 नए कलाकारों को किया शामिल

पद्मश्री बलवंत ने नटरंग में 18 नए कलाकारों को किया शामिल 

02:35 AM, 29-SEP-2023

Panipat News: हैंडलूम कारोबारी पर जीजा समेत कई लोगों ने किया तेजधार हथियार से हमला

02:34 AM, 29-SEP-2023

Bareilly News: ट्रेनों में सुरक्षित नहीं सफर, बढ़ रही चोरी-झपटमारी की घटनाएं

02:33 AM, 29-SEP-2023

Bareilly News: वर्षों बाद चेते अफसर, सड़कों के एस्टीमेट बनवाए, अब बजट का इंतजार

बरेली। गन्ना विभाग की 50 से अधिक सड़कें पांच वर्षों से भी अधिक समय से टूटी हुई हैं। 

02:32 AM, 29-SEP-2023

Bareilly News: मलेरिया मंद, तेज हुआ डेंगू का डंक

बरेली। तापमान घटने से मलेरिया के मामले कम होने लगे हैं। वहीं, डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

02:29 AM, 29-SEP-2023

Mohali News: नगर निगम का एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान एक अक्तूबर से शुरू

02:27 AM, 29-SEP-2023

Bareilly News: जेल कर्मियों से दोस्ती के दम पर कराई थी शूटरों की मुलाकात

बरेली। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सद्दाम ने कई राज उगले। उसने पुलिस को बताया कि किस वह बरेली जिला जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ को सहूलियतें पहुंचाता था। 

02:25 AM, 29-SEP-2023

Mohali News: बिना लाइसेंस की दो पिस्टल समेत गिरफ्तार

बिना लाइसेंस की दो पिस्टल समेत गिरफ्तार 

02:24 AM, 29-SEP-2023

Chandigarh News: शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, केस दर्ज

शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, केस दर्ज 

02:24 AM, 29-SEP-2023

Chandigarh News: ऑटो की चपेट में आने से व्यक्ति घायल

ऑटो की चपेट में आने से व्यक्ति घायल

02:23 AM, 29-SEP-2023

Gorakhpur News: नैक रैंकिंग के लिए अभी से शुरू करें डाक्यूमेंटेशन

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं नैक मूल्यांकन के तैयारी की समीक्षा की गई। 

02:22 AM, 29-SEP-2023

Gorakhpur News: माफिया विनोद के ध्वस्त मकान का सामान चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

गुलरिहा इलाके के मोगलहा उर्फ सलेमपुर स्थित माफिया विनोद उपाध्याय के बुलडोजर चले मकान का सामान चोरी करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। 

02:20 AM, 29-SEP-2023

Mohali News: युवती से संबंध बनाकर वायरल किया वीडियो, आरोपी पर केस दर्ज

युवती से संबंध बनाकर वायरल किया वीडियो, आरोपी पर केस दर्ज 

02:19 AM, 29-SEP-2023

Mohali News: जिम में घुसकर लड़के के साथ की मारपीट, दो आरोपियों पर केस दर्ज

जिम में घुसकर लड़के के साथ की मारपीट, दो आरोपियों पर केस दर्ज 

02:19 AM, 29-SEP-2023

Panchkula News: एक्टिवा पर बैठे युवक पर तेजधार हथियार से हमला

एक्टिवा पर बैठे युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। सेक्टर-5 थाना पुलिस घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

02:19 AM, 29-SEP-2023

Bareilly News: सीबीगंज में ट्रांसफार्मर खराब, छाया बिजली संकट

बरेली। सीबीगंज स्थित 33 केवी सबस्टेशन में दस-दस एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं। एक ट्रांसफार्मर बुधवार दोपहर खराब हो गया। 

02:18 AM, 29-SEP-2023

लड़की नाबालिग है, केवल इस आधार पर सुरक्षा से नहीं कर सकते इन्कार : हाईकोर्ट

लड़की नाबालिग है, केवल इस आधार पर सुरक्षा से नहीं कर सकते इन्कार : हाईकोर्ट

बेरोजगारी: देश में 25 से कम उम्र के 42 फीसदी स्नातक बेरोजगार, क्लर्क की परीक्षा दे रहे एमबीए और इंजीनियर

Thu, 28 Sep 2023 05:50 PM

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक, 2016-17 और मार्च 2023 के बीच मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियों में 31 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी-मार्च 2023 के नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण से पता चलता है कि शहरी क्षेत्रों में भी 50 फीसदी से कम श्रमिक वेतनभोगी हैं…

Unemployment – फोटो

भारत में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसमें छिपी हुई बेरोजगारी की स्थिति तो और भी ज्यादा चिंताजनक है। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर अपनी बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देखा था कि बड़ी संख्या में शिक्षित युवा, जिनमें इंजीनियरिंग डिग्री वाले भी शामिल हैं, औपचारिक रोजगार पाने में असमर्थ हैं। वे मजबूरी में कुली जैसा अनिश्चित और अनौपचारिक रोजगार कर रहे हैं। संसद सदस्य और कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने अपने एक बयान में कहा है कि अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में 25 साल से कम उम्र के 42 फीसदी ग्रेजुएट बेरोजगार थे। जनवरी 2023 में, 8,000 उम्मीदवारों ने गुजरात विश्वविद्यालय में क्लर्क के 92 पदों के लिए आवेदन किया। इनमें एमएससी और एमटेक वाले भी शामिल थे। जून 2023 में महाराष्ट्र में क्लर्क के 4,600 पदों के लिए 10.5 लाख लोगों ने आवेदन किया। इनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी होल्डर्स भी शामिल थे।