🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 30-सितंबर – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:30 SEP 2023
2000 Note Last Date: दो हजार के नोट बदलने का आज आखिरी दिन, दिल्ली और गाजियाबाद वालों ने जमा कराये 100 करोड़
Sat, 30 Sep 2023 06:02 AM
दो हजार के नोट बदलने के लिए शनिवार अंतिम दिन है। बैंक में चार बजे तक जबकि एटीएम में रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। लीड बैंक अधिकारी के अनुसार, नोएडा के बैंकों में दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने 100 करोड़ जमा कराए हैं।
दो हजार के नोट बदलने के लिए शनिवार अंतिम दिन है। बैंक में चार बजे तक जबकि एटीएम में रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। लीड बैंक अधिकारी के अनुसार, नोएडा के बैंकों में दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने 100 करोड़ जमा कराए हैं। वहीं, अंतिम दिनों में भी यहां के लोगों ने नोएडा के बैंकों में धनराशि जमा कराई है। इनमें इंदिरापुरम, खोड़ा, अशोक नगर और मयूर विहार के अधिकतर लोग शामिल हैं।
लीड बैंक अधिकारी विदुर भल्ला बताते हैं कि जिले को मिला लक्ष्य अंतिम तारीख से सप्ताह भर पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद भी लोगों ने 20 करोड़ से अधिक रुपये जमा कराए। बैंकों को शाम सात बजे तक करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा। सभी एटीएम के पैसे अगले दिन तक जमा कराने होंगे। जिले में 35 बैंकों की 570 शाखाएं संचालित हो रही हैं, जबकि एटीएम की संख्या 820 है। 23 मई से नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था।
भल्ला ने बताया कि नोटबंदी वाले हालात नहीं रहे, बहुत आसानी से नोट बदले गए हैं। इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। मई में औसतन 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में बैंकों में पहुंचे थे, जबकि सितंबर में एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक जमा हुए हैं।
UP IAS Officer Transfer: योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले, देखें लिस्ट
Sat, 30 Sep 2023 09:07 AM
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। यूपी की योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए कई आईएएस और सीडीओ को इधर से उधर किया है।
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में हैवानियत:विनोद बाबा ने छह साल की मासूम से दिनदहाड़े दरिंदगी की,लोग पीड़िता का वीडियो बनाते रहे,
Sat, 30 Sep 2023 07:45 AM
Hardoi Crime: जिले के सांडी थाना इलाके के एक गांव में अस्पताल परिसर में लगे हैंडपंप से पानी पीने गई छह साल की मासूम को गांव का 35 साल का युवक उठा ले गया। पास स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एक कमरे में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मासूम से दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोग मासूम बच्ची की वीडियो बनाते रहे, लेकिन आरोपी को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। आरोपी युवक मौका पाकर फरार हो गया। विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, हरदोई के सांडी थाना इलाके के एक गांव में अस्पताल परिसर में लगे हैंडपंप से पानी पीने गई छह साल की मासूम को गांव का 35 साल का युवक उठा ले गया। पास स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एक कमरे में ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म किया।
चीख पुकार पर पहुंचे लोग आरोपी को पकड़ने के बजाय मासूम का वीडियो बनाते रहे। इस बीच आरोपी मौके से भाग निकला। बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सांडी थाना इलाके के एक गांव निवासी छह वर्षीय बच्ची आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ती है।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे स्कूल के बाद बच्ची गांव में ही बने मंडी के चबूतरे पर खेल रही थी। इसी दौरान प्यास लगने पर पास ही स्थित अस्पताल के परिसर में पानी पीने चली गई। यहीं उसके पीछे-पीछे गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद बाबा पहुंच गया। बच्ची को उठाकर अस्पताल के पास बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
बच्ची ने शोर मचाया तो परिसर के दूसरे कमरे में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। लोग आरोपी को पकड़ने के बजाय बच्ची का वीडियो बनाने लगे। इसी बीच आरोपी भाग निकला। कुछ लोगों ने घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सीएचसी ले गई।
सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर विनोद बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल पर एसपी केसी गोस्वामी, सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है। संबंधित एमओआईसी से रिपोर्ट तलब की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शर्मनाक घटना को लेकर उठ रहे ये सवाल
1. वारदात के वक्त कहां थे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारी
2. कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बावजूद कैसे खुला था सेंटर
3. आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का कैसे था अस्पताल में आना-जाना
4. घटना का वीडियो बनाने वाले अन्य लोग क्यों मौजूद थे
5. वारदात के समय मौजूद लोगों ने पुलिस को क्यों सूचना नहीं दी
मामले की रिपोर्ट दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -केसी गोस्वामी, एसपी
घटना की जानकारी हुई है। संबंधित एमओआईसी से रिपोर्ट तलब की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. रोहताश कुमार, सीएमओ
दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी: ज्वेलरी शोरूम में 20 घंटे रहा सुपर चोर, कोल्ड ड्रिंक से चलाया काम; इस तरह की वारदात
Sat, 30 Sep 2023 08:27 AM
दिल्ली के उमराव सिंह ज्वेलर्स में वारदात के दौरान हाईप्रोफाइल चोर लोकेश श्रीवास 20 घंटे भूखा रहा था। निजामुद्दीन के जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलरी शोरूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पीकर 20 घंटे निकाले। आरोपी लोकेश वारदात करने से पहले पूरी तरह रेकी करता है और लोगों से पूरी जानकारी लेता है। आरोपी महंगी कारों का शौकीन है। इसके पास से थार कार बरामद की गई है।
देश भर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला हाईप्रोफाइल चोर लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू का चोरी करने का तरीका भी अनोखा है। वह आराम से वारदात को अंजाम देता है। चोरी की वारदात करने से पहले वह घंटों भूखा रहता है।
दिल्ली के उमराव सिंह ज्वेलर्स में वारदात के दौरान वह 20 घंटे भूखा रहा था। निजामुद्दीन के जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलरी शोरूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पीकर 20 घंटे निकाले। आरोपी लोकेश वारदात करने से पहले पूरी तरह रेकी करता है और लोगों से पूरी जानकारी लेता है। आरोपी महंगी कारों का शौकीन है। इसके पास से थार कार बरामद की गई है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में इसने जो 40 किलो सोना चुराया था उस दौरान वह वहां इमारत में 24 घंटे भूखा रहा था। वह तसल्ली के कई घंटों तक वारदात को अंजाम देता है। वह घटनास्थल पर किसी तरह के सबूत छोड़कर नहीं जाता है।
इस पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह रविवार की सुबह यानी 24 सितंबर को सुबह जंगपुरा में शोरूम की रैकी करने गया था। यहां पर ये कई घंटे रहा था। इसके बाद वह कहीं चला गया। रात के समय वह शोरूम के बाहर किसी व्यक्ति से बात करता है। इसके बाद शोरूम में अंदर चला गया।
सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े
दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अंदर जाकर इसने सीसीटीवी तोड़ दिए थे। इसके बाद इसने स्ट्रॉग रूम काटा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोकेश रविवार रात करीब 11.45 में उमराव सिंह शोरूम में घुसा था।
इसके बाद वह सोमवार शाम करीब 7.30 बजे शोरूम से निकल रहा था। इस दौरान उसने कुछ भी खाया-पीया नहीं। उसे शोरूम में रखे फ्रीज में कोल्ड ड्रिंक मिल गई थी। उसने कोल्ड ड्रिंक पीकर रात रात व पूरा दिन गुजारा था।
इस तरह की वारदात
रविवार : 24 सितंबर
सुबह 9.30 बजे : रेकी करने जंगपुरा स्थित शोरूम पहुंचा
रात 11.45 बजे : शोरूम में घुसा, अंदर आते ही उसकी फोटो कैद हो गई।
सोमवार : 25 सितंबर
शाम 7.30 बजे : चोरी कर आभूषण के साथ शोरूम से बाहर निकला। ऑटो से कश्मीरी गेट पहुंचा।
रात 9.15 बजे : लोकेश कश्मीरी गेट बस अड्डे पर था। यहां से इसने छत्तीसगढ़ के लिए वोल्वो ली।
रात 10.40 बजे : लोकेश की लोकेशन जेवर के पास एक्सप्रेस वे पर आ रही थी। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया।
मंगलवार : 26 सितंबर
सुबह : आरोपी ने मध्यप्रदेश में मोबाइल ऑन किया। इसके बाद इसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में आई।
Bahraich News: जहर खाने के बाद बची जान तो फंदे से लटक गया पति
Sat, 30 Sep 2023 12:12 AM
दंपती ने खाया था विषाक्त पदार्थ, पत्नी की हो गई थी मौत
दो हफ्ते पहले पत्नी संग खाया था विषाक्त पदार्थ, पत्नी की हुई थी मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
बहराइच। रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी दंपती ने 14 दिन पहले हुए आपसी विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ खाया था। इसमें पत्नी की मौत हो गई थी। पति को लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां उसकी जान बच गई। लेकिन गुरुवार रात को अपने घर में फंदा लगाकर पति ने भी खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रत्तापुर निवासी शिव बहादुर (22) व उसकी पत्नी मीना ने दो सप्ताह पहले विषाक्त पदार्थ खा लिया था। मीना की मौत हो गई थी लेकिन शिवबहादुर इलाज के दौरान बच गया था। मृतक के मामा राजबली ने बताया की गुरुवार रात में आपने कमरे में फंदे से लटका कर जान दे दी है। रानीपुर थाना प्रभारी आरके पांडेय ने कि युवक ने आत्महत्या की है। अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। यदि शिकायत मिली व पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पता कर कार्रवाई की जाएगी।
Bahraich News: दुष्कर्मी को 20 साल की सजा सुनाई
Sat, 30 Sep 2023 12:12 AM
शासकीय व बचाव पक्ष के अधिवक्ता का तर्क सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो का फैसला
बहराइच। दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश ने 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ने शासकीय व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं का तर्क सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया।
बौंडी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 29 जनवरी 2019 को थाना क्षेत्र के मझारा तौकली गांव निवासी जय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद विवेचनाधिकारी ने 26 मार्च 2021 को न्यायालय पर आरोप पत्र सौंपा था। मुदकमे में थाना बौंडी प्रभारी, थाने के पैरोकार व शासकीय अधिवक्ता द्वारा ऑपरेशन कनविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी की गई थी।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ – पढ़ें 30 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार
➡️
10:30 AM, 30-SEP-2023
Sirmour News: गैस सिलिंडर से रसोईघर में लगी आग, जिंदा जला मासूम
परिवार के लोग रसोईघर में खाना पका रहे थे। इसी बीच गैस सिलिंडर लीक हो गया और देखते ही देखते अचानक आग लग गई।
10:30 AM, 30-SEP-2023
Ujjain: चंबल में करना था गणेश प्रतिमाओं को प्रवाहमान, ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे में मिलीं, कांग्रेसी भड़के
उज्जैन के नागदा में गणेश प्रतिमाओं को ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे में फेंकने का मामला सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस और नगर पालिका के अफसरों में जमकर बहस भी हो गई। मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
10:28 AM, 30-SEP-2023
ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई आज: व्यासजी के तहखाने मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट रखेगा पक्ष, ये है मामला
शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने बीते 25 सितंबर को वाद दाखिल किया था। कहा था कि व्यासजी का तहखाना वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में रहा है। वर्ष 1993 के पहले से पूजा-पाठ और राग-भोग होता चला आ रहा था।
10:26 AM, 30-SEP-2023
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हमसफर समेत 110 ट्रेनों का समय बदला, जानिए प्रमुख रेलगाड़ियों के शेड्यूल
अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 12.05 की जगह 12.10 बजे पहुंचेगी और 12.20 बजे छूटेगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दोपहर दो बजे की जगह अब 2:20 बजे आएगी और 2:30 बजे छूटेगी। दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 6:10 बजे की जगह 6:20 पर आएगी और 6:30 पर छूटेगी।
10:26 AM, 30-SEP-2023
Himachal News: निजी बसों के रूट परमिट के लिए लाखों के सौदों पर अब लगेगी रोक, नियम बनाएगी सरकार
सूत्रों का कहना है कि रूट ट्रांसफर फीस भी दोगुनी की जा सकती है। 4 को प्राधिकरण की बैठक में टैक्सियों और बसों के 2500 नए परमिट जारी करने पर भी फैसला होगा।
10:24 AM, 30-SEP-2023
आगरा: हिस्ट्रीशीटर के बेटों ने किन्नरों से मांगी चौथ, तमंचा तानकर धमकाया; जानें पूरा मामला
हिस्ट्रीशीटर सलीम पड्डे वाले के बेटों ने किन्नर को चौथ वसूली के लिए धमकाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
10:23 AM, 30-SEP-2023
Bareilly News: सार्वजनिक स्थल पर पढ़ी जनाजे की नमाज, प्रधान सहित 57 लोगों के खिलाफ एफआईआर
गांव दुआवत में धर्मिक स्थल के पास की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को यहां समुदाय विशेष के लोगों ने जनाज की नमाज अदा की। इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने नई परंपरा बताकर विरोध किया था।
10:20 AM, 30-SEP-2023
आगरा में चोर हुए सक्रिय: दो घरों में 29 लाख की चोरी, लखनऊ में तैनात महिला सिपाही का घर भी किया साफ
आगरा में चोर सक्रिय हो गए हैं। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। लखनऊ में तैनात महिला सिपाही के घर के भी ताले तोड़ दिए और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
10:19 AM, 30-SEP-2023
सराहनीय: मलकीयत और ऋषभ को राष्ट्रपति अवार्ड, धर्मशाला-बंगाणा कॉलेज के नाम जुड़ी उपलब्धि
ऋषभ ने 2021-22 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार पाकर अपना नाम सुनहरे पन्नों में दर्ज किया है। एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में 470 पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम भूमिका अदा की।
10:19 AM, 30-SEP-2023
यूपी: आगरा की फर्जी संस्था की देश में 109 कॉलेजों की फ्रेंचाइजी, बैंक खाते सीज
एसआईटी ने आगरा जाकर कई काॅलेज के दफ्तरों और अन्य जगहों पर जांच की। अब तक की जांच में पता चला है कि अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ एजुकेशन बोर्ड आगरा की कोई विधिक मान्यता नहीं है। फिर भी एएनएम, जीडीए, मेडिकल ड्रेसर जैसे दर्जनों डिप्लोमा कोर्स करवाता है।
10:19 AM, 30-SEP-2023
US: ‘मैंने कनाडा के बारे में जो भी कहा वो अमेरिका के लोगों के लिए काफी नया’, बोले विदेश मंत्री जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि कनाडा-भारत विवाद पर उन्होंने सुना कि अमेरिकियों का क्या कहना है। उम्मीद है कि उन्होंने भी सुना होगा कि इस पर भारत का क्या मानना है। हमें लगता है कि हम दोनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर दिए हैं।
10:18 AM, 30-SEP-2023
अमरोहा: बुखार से मां-बेटी की मौत पर दो डॉक्टरों के खिलाफ केस, एसपी कार्यालय में पीड़ितों ने काटा था हंगामा
परिवार के दो लोगों की मौत से भड़के लोगों ने एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि सोमपाल की तहरीर पर एएमएच हॉस्पिटल के चिकित्सकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
10:17 AM, 30-SEP-2023
Khalistan: खालिस्तान विवाद के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने सिख समुदाय को लेकर कही बड़ी बात, कनाडा को दिखाया आईना
एस जयशंकर ने कनाडा पर निशाना भी साधा और कहा कि मौजूदा समस्या कनाडाई सरकार द्वारा आतंकवाद, कट्टरपंथ और हिंसा को छूट देने के चलते हुई है। और पढ़ें
10:17 AM, 30-SEP-2023
Khadi Fashion: हर किसी को पसंद आ रहे हैं खादी से बने आउटफिट, जानें इससे क्या-क्या बनवा सकते हैं
आज के समय में बाजार में खादी के कपड़े से बनें विभिन्न वस्त्र यानी कि साड़ी, कुर्ता, शर्ट, ट्राउजर्स आसानी से मिल जाते हैं। ये पर्यावरण के लिए काफी अच्छे रहते हैं।
10:16 AM, 30-SEP-2023
नौकरी नहीं ठगी हुई: दुबई में बंधक बनाकर हुई पिटाई, दिन में सिर्फ एक रोटी; तीन युवक ऐसे बचकर पहुंचे घर
तीनों पीड़ित युवकों को मर्चेंट नेवी के फर्जी नियुक्तिपत्र देकर दुबई के लिए भेजा गया था, लेकिन वहां उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी पिटाई की जाती थी। इतना ही नहीं खाने के नाम पर सिर्फ एक रोटी दी जाती थी।
10:15 AM, 30-SEP-2023
शादीशुदा युवक की हैवानियत: घर के बाहर खेल रही बच्चियों से छेड़छाड़, एक के कंधे पर दाग दी जलती सिगरेट
एक बच्ची के पिता ने बताया कि जब घर के बाहर खेल रही थी तो उसके साथ यह वारदात हुई। वहीं दूसरी नाबालिग बच्ची ने भी पिता को बताया था कि जब वह सड़क पर खेल रही थी तो आरोपी ने जबरन उसके साथ गंदी हरकत की। उसके मुताबिक आरोपी ने नीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी।
10:13 AM, 30-SEP-2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन! शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत, जल्द हो सकता है एलान
मध्य प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत वोट प्लस करने वाले अन्य दलों को साथ लाने की उसकी योजना है। यूं तो मध्य प्रदेश में सपा का कोई बड़ा जनाधार नहीं है, लेकिन यादव बहुल कई सीटों पर उसका पहले से ही अच्छा दखल रहा है।
10:12 AM, 30-SEP-2023
Ujjain: चार करोड़ से अधिक का शराब भ्रष्टाचार; आबकारी अधिकारी और ठेकेदार पर लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण
आबकारी अधिकारी साठगांठ कर मदिरा ड्यूटी फीस जमा किए बिना ही ठेकेदार शराब बेचता रहा। जिससे शासन को आर्थिक नुकसान हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया है।
10:12 AM, 30-SEP-2023
UP IAS Officer Transfer: योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले गए हैं। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार महाराजगंज से बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
10:11 AM, 30-SEP-2023
Himachal: पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत की तलाश में विजिलेंस की शिमला में दबिश
पंजाब के बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में अदालत ने पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
10:10 AM, 30-SEP-2023
वीआईपी नंबरों के शौकीन: वाहनों की नई सीरिज में जोड़े के अक्षरों और छोटे नंंबरों को लेकर लगा रहे बड़ी बोली
पानीपत एसडीएम कार्यालय के अंतर्गत वाहनों की नई सीरीज एचआर06बीई शुक्रवार को शुरू हुई। इस कड़ी में बड़ी गाड़ी लेने के साथ छोटा व जोड़े के अक्षरों के नंंबर में अलग पहचान दिखाने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। राघव ने बताया कि 7777 नंबर उसकी पहली पसंद है। वह कई दिन से इस नंबर को लेने का इंतजार कर रहा था।
10:09 AM, 30-SEP-2023
जलकल महाप्रबंधक से अभद्रता: कार्यालय में खलासी ने की ऐसी हरकत, उड़े अधिकारी के होश
जलकल महाप्रबंधक से उनके ही दफ्तर में अभद्रता की गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि ताजगंज जोन कार्यालय में तैनात एक खलासी है। आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है।
10:07 AM, 30-SEP-2023
Himachal Weather: ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग दारचा के पास बंद, तापमान में गिरावट
लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया दारचा से आगे सूरजताल, जिंगजिंगबार, बारालाचा, सहित हिमाचल सीमा सरचू में बर्फबारी हुई है। ऐसे में यह मार्ग दारचा से हिमाचल सीमा सरचू के बीच आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
10:07 AM, 30-SEP-2023
अमरोहा: सिपाही ने बीए की छात्रा से किया दुष्कर्म, शिकायत पर गुपचुप तरीके से की शादी, अब हत्या की कोशिश में केस
छात्रा का आरोप है कि सिपाही ने झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी नहीं की तो उसने शिकायत अधिकारियों से की। इससे डरकर सिपाही ने उससे गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद वह लगातार मारपीट और अभद्रता कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
10:05 AM, 30-SEP-2023
Himachal News: प्रदेश में हेल्थ एटीएम से होंगे रूटीन के टेस्ट, 20 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी करीब डेढ़ साल पहले एक सेमिनार में लखनऊ गए थे। यहां की एक कंपनी हेल्थ एटीएम लगाती है। एक एटीएम की कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
10:04 AM, 30-SEP-2023
Asian Games Medals Tally: चीन शीर्ष पर, भारत 34 पदकों के साथ चौथे स्थान पर, यहां देखें पदक तालिका का हाल
Asian Games Medal Tally List 2023 Update Today : इस संस्करण में, भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करने की उम्मीद है, जिसमें 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा गया है। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को पदक का खाता खोला था।
10:03 AM, 30-SEP-2023
आगरा: प्रीति नर्सिंग होम में प्रसूता और नवजात की मौत, अक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
परिजन का आरोप ऑपरेशन थिएटर में ही प्रसूता की मौत हो गई थी। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने बताया कि वो बेहोश है। हिलाने-डुलाने पर पता चला वह मर चुकी थी।
09:57 AM, 30-SEP-2023
Shaan Birthday: जिंगल्स गाकर घर चलाया करते थे शान, इस एलबम से मिली थी पहचान
बहन के साथ गाया शान का गाया हुआ एल्बम हिट हो गया था। लेकिन वह अपनी एलबम लव-ऑलॉजी से काफी चर्चा में आने लगे। शान को असली पहचान उनके लिखे गाने ‘भूल जा’ और ‘तन्हा दिल’ से मिली थी।
09:57 AM, 30-SEP-2023
आगरा: एक साथ तीन युवकों की मौत, यमुना से 20 घंटे बाद मिलीं लाशें; मच गई चीत्कार
न्यू आगरा के खासपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना में तीन युवक डूब गए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। तीनों की लाशों को 20 घंटे बाद यमुना से निकाला जा सका।
09:54 AM, 30-SEP-2023
राजपुरा-बठिंडा रेल सेक्शन: 2019 में शुरू हुआ परियोजना पर काम, मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य किया निर्धारित
अंबाला मंडल के अधीन आने वाले राजपुरा-बठिंडा रेल सेक्शन का दोहरीकरण परियोजना के तहत 107 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाया जा चुका है। दो दिन पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से हडिया और सेखों के बीच नए रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जा चुका है।
09:49 AM, 30-SEP-2023
Bollywood Movies: इस साल बाप-बेटे के रिश्तों पर बनी फिल्मों की है जबर्दस्त धूम, यह रही पूरी लिस्ट
‘पिता सिर्फ एक रिश्ता नहीं है, वह एक भरोसा होना चाहिए, जो तुम्हें यकीन दिलाए कि अगर पूरी दुनिया भी तुम्हारे सामने खड़ी हो जाए न तो तुम लड़ लोगे!’ यह डायलॉग है शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का, जिसे नयनतारा फिल्म में शाहरुख खान से बोलती दिखी हैं।
09:48 AM, 30-SEP-2023
One Nation One Election: 2029 लोकसभा चुनाव से लागू किया जा सकेगा। Law Ministry
एक देश एक चुनाव को अगले आम चुनाव यानी 2024 से लागू करना संभव नहीं है। 2029 के लोकसभा चुनाव से इसे लागू किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि विधि आयोग 2029 को ध्यान में रखकर ही एक फॉर्मूले पर काम कर रहा है।
09:48 AM, 30-SEP-2023
आजम खां: जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारी और दानदाता ईडी के रडार पर, अब सपा दफ्तर को भी खाली कराने की तैयारी
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन के इस्तेमाल और दिए गए दान को लेकर गड़बड़ी की जांच ईडी को सौंप दी गई है। इसके बाद जांच एजेंसी के निशाने पर इससे जुड़े लोग आ गए हैं। उनसे जल्द पूछताछ हो सकती है।
09:46 AM, 30-SEP-2023
Railway Station : अनूठा स्टेशन, जहां साल में 15 दिन ही ठहरती है ट्रेनें, दूसरा अजूबा- वापसी में सफर बेटिकट
GK Question : रेलवे में नौकरी करने वाले भी शायद इस सवाल का जवाब नहीं जानते होंगे कि देश में ऐसा भी स्टेशन है, जहां साल में सिर्फ 15 दिन ट्रेनें ठहरती हैं। इस स्टेशन का एक अनूठापन यह भी कि आने वाले तो आ जाते हैं, वापसी का टिकट यहां से नहीं कटता है।
09:46 AM, 30-SEP-2023
CM Sukhu: सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी भूमि पर 250 किलोवाट से दो मेगावाट तक की क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
09:45 AM, 30-SEP-2023
ODI WC: भारतीय टीम में अश्विन के चयन से भड़के 2011 के चैंपियन, कहा- अक्षर की जगह सुंदर को मौका मिलना चाहिए था
चोट के कारण ऑलराउंडर अक्षर मौजूदा वनडे विश्वकप से बाहर हो गए थे। इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने उनकी जगह सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी।
09:41 AM, 30-SEP-2023
Tech Tips: Telegram एप का स्टोरी फीचर कैसे इस्तेमाल करें, जानें पूरी प्रोसेस
Telegram स्टोरीज पर भी रिएक्शन दिया जा सकता है और रिप्लाई किया जा सकता है। टेलीग्राम स्टोरीज में फोटो, वीडियो और टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Telegram स्टोरीज को 6, 12, 24 और 48 घंटे के लिए शेयर किया जा सकता है।
09:39 AM, 30-SEP-2023
S Jaishankar: भारत को बोलने की आजादी का महत्व न समझाये Canada। Justin Trudeau
भारत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी बोलने की आजादी की अवधारणा पर दूसरों से सीखने की जरूरत नहीं है. उनका इशारा कनाडा की तरफ था, जिसके साथ इन दिनों भारत का राजनयिक टकराव देखने को मिल रहा है.
09:38 AM, 30-SEP-2023
Cauvery Row: उलझता जा रहा कावेरी जल विवाद, सुप्रीम कोर्ट और CWMA से पुनर्विचार की अपील करेगी कर्नाटक सरकार
सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को सीआरडब्ल्यूसी के उस निर्देश का समर्थन किया, जिसमें कर्नाटक से तमिलनाडु के लिए 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा गया था। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कह दिया है कि वह पानी नहीं दे सकते।
09:37 AM, 30-SEP-2023
सोसाइटी एवं चिटफंड का रिश्वतखोर बाबू: रकम मिठाई के डिब्बे में लानी है, कोई पूछे तो कहना- प्रसाद लाया हूं
सोसाइटी एवं चिटफंड के रिश्वतखोर बाबू को विजिलेंस आगरा सेक्टर की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ लिया। आरोपी को मेरठ की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
09:34 AM, 30-SEP-2023
MP Election: भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के बिगड़े बोल; टिकट मांग रहे कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए कही ये बात
बेलगाम हुए सिरोंज भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए भाजपा विधायक शर्मा को पूर्ण रूप से मानसिक दिव्यांग बताया है।
09:32 AM, 30-SEP-2023
USA: न्यूयॉर्क में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेल-हवाई यातायात हुआ ठप, आपातकाल लागू
दो साल पहले चक्रवाती तूफान इडा से भी उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश से करीब 13 लोगों की जान गई थी। हालांकि अभी तक बारिश से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसने लोगों की दो साल पुरानी भयावह यादों को फिर ताजा जरूर कर दिया।
09:32 AM, 30-SEP-2023
आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी: 15 दिन में दूसरी बार करेंगे चुनावी सभा, 3 दिन बाद जगदलपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल
छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वो 30 सितंबर को बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
09:32 AM, 30-SEP-2023
Bollywood Boss Ladies: पर्दे पर दिखाया हुस्न और कारोबार में लगाया पैसा, रिटायरमेंट प्लानिंग के सीखिए 10 सबक
बॉलीवुड जगत की टॉप हसीनाएं फिल्मों में तो हुस्न का जादू चला ही रही हैं। साथ ही बिजनेस में पैसे लगाकर हर महीने करोड़ों कमा रही हैं।
09:27 AM, 30-SEP-2023
चमोली में दर्दनाक हादसा: बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।
09:27 AM, 30-SEP-2023
Korba: कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना जटगा वन परिक्षेत्र नागोई गांव के सालिया भाटा की है।
09:26 AM, 30-SEP-2023
वाह क्या बात है!: एक ही पौधे पर बैगन, टमाटर और मिर्च देखा है? ICAR ने तैयार किया अद्भुत पौधा
बैगन, टमाटर और मिर्च की पैदावार बढ़ाने की तकनीक पर काम चल रहा है। संस्थान के सब्जी उत्पादन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आनंद बहादुर ने बताया कि शोध में सफलता मिली है। अगले साल तक ऐसे पौधे किसानों तक पहुंच जाएंगे
09:31 AM, 30-SEP-2023
बागपत: मात्र 50 रुपये के लेनदेन में छात्र की मारपीटकर व गला दबाकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में मात्र 50 रुपये के विवाद में कक्षा 11 के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी चाचा ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
09:29 AM, 30-SEP-2023
Viju Khote: 2500 रुपये में विजू खोटे ने निभाया था ‘शोले’ में कालिया का रोल, 300 से अधिक फिल्मों में आ चुके नजर
विजू खोटे ने हिंदी के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया है। विजू को कॉमेडी फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद था। इसी कारण बाद में उन्होंने खुद को विलेन के रोल से कॉमेडी किरदारों की ओर शिफ्ट कर लिया था।
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में मात्र 50 रुपये के विवाद में कक्षा 11 के छात्र की गला दबाक
News Flash 30 सितंबर 2023
पुंछ के मेंढर में विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी
- 10:43 AMदिल्ली में ISIS के आतंकियों की तलाश में छापेमारी, NIA ने 3 लाख का रखा हुआ है इनाम
- 10:30 AMअहमदाबाद में कन्स्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरी, तीन श्रमिकों की मौत
- 10:29 AMदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भलस्वा लैंडफिल साइट का करेंगे दौरा
- 10:02 AM’दोषियों को हर हाल में पकड़ेंगे,’ मणिपुर में स्टूडेंट्स की हत्या मामले में बोले CM बीरेन सिंह
- 9:41 AMयूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले, एक कमिश्नर और 6 जिलों के डीएम बदले गए
- 9:27 AMएशियन गेम्स: सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित फाइनल में दिव्या टीएस के साथ रजत पदक जीता
- 8:45 AMपंजाब में जारी है किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेल ट्रैक पर डटे हुए हैं किसान
- 8:03 AMस्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका
- 7:42 AM’किसी की मां ने दूध पिलाया है क्या, जो सनातन को खत्म कर दे,’ बोले BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय
- 7:12 AMएशियन गेम्स: भारत के मुरली श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में पहुंचे
- 6:52 AMUP: जालौन में 8 माह की गर्भवती महिला की उसके ही घर में हत्या, बेड पर मिला शव
- 5:47 AMआज गुजरात जाएंगे अमित शाह, तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- 4:52 AMपीएम मोदी बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- 3:54 AMज्ञानवापी मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई आज
- 3:33 AMआज ‘संकल्प शपथ’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
- 2:44 AMकनाडा में जो हो रहा है इसे सामान्य न बनाएं: वॉशिंगटन में बोले एस जयशंकर
- 2:39 AMकनाडा में हमारे राजनयिक कर्मियों को लगातार धमकाया जा रहा है: विदेश मंत्री
- 1:57 AMवॉशिंगटन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर
- 1:05 AMवाशिंगटन में कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर