Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 01-अक्टूबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:01 Oct 2023

स्वच्छता अभियान आज: देशवासी बापू को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, पीएम ने किया सफाई के लिए श्रमदान का आह्वान

Sun, 01 Oct 2023 05:43 AM

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आएंगे। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।

Indians will pay homage to mahatma gandhi today PM Modi call for cleanliness campaign before Gandhi Jayanti
PM Narendra Modi – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

पूरे देश में लोग रविवार सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करेंगे। यह अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करें। उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी हैै। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों। उन्होंने अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है।

LPG Price: रविवार से महंगा हो जाएगा कमर्शियल गैस सिलेंडर, तेल कंपनियों ने दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की

Sun, 01 Oct 2023 12:08 AM

इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये में मिलेगा।

Commercial LPG gas cylinder price increased by Rs 209 with effect from October 1 news updates
LPG gas new – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की घोषण की है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार यानी एक अक्तूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़ जाएगी। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये में मिलेगा।

बता दें, एक सितंबर को तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,522 रुपये हो गई थी। अगस्त महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की थी। 

इस तरह, पिछले दो महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 258 रुपये की कटौती की गई थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी से महंगाई पर असर पड़ सकता है। खास कर, रेस्टोरेंट में भोजन खाना के लिए आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

Bahraich News: स्टेडियम में बनेंगी दर्शक दीर्घा और बॉक्सिंग रिंग, खर्च होंगे सवा करोड़

Sun, 01 Oct 2023 12:08 AM

बहराइच। जिले के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम का कई दशक बाद कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए शासन की ओर से एक करोड़ 21 लाख रुपए बजट जारी किया गया है। इस बजट से दर्शक दीर्घा, बॉक्सिंग रिंग व रोड निर्माण, लाइटिंग आदि कार्य कराए जाने हैं। 10 अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

खेलो इंडिया योजना को देश में जिस खेल संस्कृति को विकसित करने के मकसद से लाया गया, यह उसमें कामयाब होती दिख रही है और भारत एक खेल राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। खिलाड़ी भी विश्व पटल पर भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिले में भी खेल को बढ़ावा देने के लिए जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े इंदिरा गांधी स्टेडियम का कई दशक बाद कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए 1.21 करोड़ रुपए बजट जारी हो गया है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ – पढ़ें 01 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News पर

➡️

05:53 AM, 01-OCT-2023

सूरत-ए-हाल : ग्रेटर नोएडा फिर देश में सबसे प्रदूषित, ग्रैप लागू होने से पहले बिगड़ी स्थिति, कल 298 था एक्यूआई

शनिवार को ग्रेटर नोएडा एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 298 दर्ज किया गया। एक्यूआई के लिहाज से शहर रेड जोन में पहुंच गया है।  

05:48 AM, 01-OCT-2023

नोएडा : दो साल से नहीं हुआ कोई लेनदेन तो जिले में डेढ़ लाख जनधन खाते बंद, सबसे अधिक ग्रामीण इलाकों में

One and a half lakh Jan Dhan accounts closed in Noida

दो साल से इन खातों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। इन खातों को दोबारा संचालित करवाने के लिए उपभोक्ताओं को केवाईसी करवानी पड़ेगी। वहीं, जिले में बैंक खातों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 

05:44 AM, 01-OCT-2023

UP: तीन सौ का पिज्जा…एक हजार में था कमरा, संचालक कहता था- ऐसे गेस्ट हाउस खरीद लूंगा, ऐसे चलता था देह व्यापार

Prostitution busted in Pizza House,The operator used to say I will buy such a guest house

फर्रुखाबाद जिले में डीएम-एसपी आवास व पुलिस लाइन की नाक के नीचे पिज्जा हाउस में कई वर्षों से शुरू देह व्यापार का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर व पुत्र को हिरासत में लिया है। 

05:43 AM, 01-OCT-2023

स्वच्छता अभियान आज: देशवासी बापू को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, पीएम ने किया सफाई के लिए श्रमदान का आह्वान

Indians will pay homage to mahatma gandhi today PM Modi call for cleanliness campaign before Gandhi Jayanti
Indians will pay homage to mahatma gandhi today PM Modi call for cleanliness campaign before Gandhi Jayanti

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आएंगे। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों। 

05:31 AM, 01-OCT-2023

Health: दिल को दुरुस्त रखने में मददगार रोजमर्रा के कामकाज, अध्ययन में हार्ट अटैक और स्ट्रोक में कमी का दावा

Daily activities are helpful in keeping heart healthy study claims reduction in heart attack and strokes

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डॉ. इमैनुएल स्टैमाटाकिस कहते हैं कि सीढ़ियां चढ़ना, पौंछा लगाना, घर का सामान उठाना ऐसे तमाम रोजमर्रा के काम असल में ऐसे व्यायाम हैं, जो सेहत के लिए अच्छे हैं। हालांकि 

05:30 AM, 01-OCT-2023

Kathua News: बनी, लोहाई, मल्हार समेत दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में 4 दिन में भरे जाएंगे लेक्चरर के पद

05:29 AM, 01-OCT-2023

Mandi News: केंद्रीय टीम ने जोगिंद्रनगर में लिया आपदा से हुए नुकसान का जायजा

Central team inspected the damage caused by the disaster

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की केंद्रीय टीम ने शनिवार को जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में जुलाई और अगस्त में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। 

05:24 AM, 01-OCT-2023

Climate Change: मिट्टी की पानी सोखने की क्षमता हो सकती है कम, मौसम विज्ञान स्टेशनों में गर्म पाई गई माटी

Soil ability to absorb water may decrease due to Climate Change

शोधकर्ताओं की टीम की अगुवाई यूएफजेड रिमोट सेंसिंग वैज्ञानिक डॉ. अल्मुडेना गार्सिया ने की है। आंकड़े मौसम स्टेशनों और रिमोट सेंसिंग उपग्रहों के साथ ईआरए5  रीएनालिसिस सेट से लिए गए। जबकि सिमुलेशन के आंकड़े पृथ्वी प्रणाली मॉडल से लिए गए।

05:13 AM, 01-OCT-2023

Elephants: भारत में अब हर हाथी के पास होगा अपना आधार, हाथियों का संरक्षण और दुरुपयोग रोकने की कवायद

Now every elephant in India will have its own base efforts to conserve elephants and stop abuse

इस बार बाघ संख्या आकलन की तर्ज पर हाथियों की संख्या का भी आकलन नई और पुरानी पद्धतियों को मिलाकर किया जा रहा है। इसमें पहले केवल कैमरे से फोटो लेकर उनकी संख्या का अनुमान लगाया जाता था। 

05:08 AM, 01-OCT-2023

देहरादून : जोशीमठ आपदा पर वाडिया संस्थान की रिपोर्ट में खुलासा- भूधंसाव में नहीं थी भूकंप की कोई भूमिका

Wadia Institute's report on Joshimath disaster reveals that earthquake had no role in landslide

ये स्टेशन ब्रॉडबैंड के माध्यम से देहरादून स्थित संस्थान में स्थापित कंट्रोल रूप को रियल टाइम जानकारी भेजते हैं। यह स्टेशन एक मैग्नीट्यूड तक के सूक्ष्म भूकंप तक को रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सीस्मिक स्टेशनों से प्राप्त डाटा के आधार पर संस्थान इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया है कि जोशीमठ भूधंसाव में भूकंप की भूमिका नहीं थी। 

05:05 AM, 01-OCT-2023

दिल्ली: ग्रैप से पहले ही धूल के गुबार में उड़ रहे नियम, निर्माण स्थलों से नदारद हैं एंटी स्मॉग गन, लोग लापरवाह

Delhi: Rules flying in a cloud of dust even before the GRAP

सरोजनी नगर, आरकेपुरम, करोल बाग, राजेेंद्र नगर, दिलशाद गार्डन, मोती नगर और द्वारका में निर्माणाधीन स्थलों के बाहर न तो एंटी स्मॉगगन तैनात की गई न ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 

05:00 AM, 01-OCT-2023

Kathua News: बिना तिरपाल से ढके निर्माण सामग्री ढो रहे टिप्पर

04:55 AM, 01-OCT-2023

Manipur: NIA ने देश विरोधी साजिश के आरोपी को दबोचा, म्यांमार-बांग्लादेश के आतंकी संगठनों से थी मिलीभगत

Manipur: NIA arrests second accused in transnational conspiracy case

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले से जुड़े दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। म्यांमार और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठनों का नेतृत्व मणिपुर के मौजूदा जातीय संघर्ष का फायदा उठाकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहता है। 

04:31 AM, 01-OCT-2023

Big News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे; पढ़ें देश की अहम खबरें

04:30 AM, 01-OCT-2023

Kathua News: मिड-डे-मील वर्कर्स की हुंकार, 10 हजार रुपये मानदेय दे सरकार

04:15 AM, 01-OCT-2023

BJP: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक, प्रह्लाद जोशी-नड्डा के आवास पर चर्चा

Meeting of senior BJP leaders regarding Rajasthan Assembly elections at Prahlad Joshi and Nadda residence

पार्टी सूत्रों की मानें तो अलवर के सासंद बालकनाथ के साथ बातचीत कर बैठक शुरू की गई। बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर आयोजित की गई। बता दें, पार्टी आलाकमान ने प्रह्लाद जोशी को विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

03:56 AM, 01-OCT-2023

Rohtak News: दर्द से पाया पार, पीछे छोड़ी हार

Overcame pain, left defeat behind

13 साल की आयु में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया। करीब साल भर प्रयास किया, मगर चोट का दर्द और कड़ी मेहनत कमजोर शरीर सहन नहीं कर पाया। 

03:50 AM, 01-OCT-2023

Rohtak News: राहगीरी आज, सीएम मनोहर लाल करेंगे शिरकत

म्हारा रोहतक (एक युवा नेतृत्व वाला शहर जो सभी के लिए सुरक्षित है) थीम पर रविवार को राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

03:44 AM, 01-OCT-2023

Manipur: मणिपुर हिंसा पर बोले सीएम बीरेन सिंह, विघटन चाहने वालों ने संकट में जानबूझकर लोगों को उकसाया

मुख्यमंत्री ने बताया कि विस्थापितों के पुनर्वास के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रीफैब्रिकेटेड आवासों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। कुछ विस्थापित लोग, जिनके घर हिंसा में बच गए थे, उन्होंने अपने मूल निवास स्थानों पर फिर से बसना शुरू कर दिया है। 

03:44 AM, 01-OCT-2023

कांग्रेस और इनेलो को चुनाव नजदीक आते ही आती है जनता की याद : शर्मा

Congress and INLD remember the public as elections approach: Sharma

कांग्रेस व इनेलो को चुनाव नजदीक आते ही जनता याद आने लगती है। कांग्रेस ने हमेशा ही लूट व झूठ की नीति पर काम किया है और अब तो कांग्रेस बिखर चुकी है। 

03:44 AM, 01-OCT-2023

Archana Gautam News: अर्चना गौतम ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Archana Gautam News: अर्चना गौतम ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप प्रेसवार्ता कर दी जानकारी 

03:40 AM, 01-OCT-2023

Rohtak News: गलती होना बड़ी बात नहीं, समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी

सर्कुलर रोड स्थित बाबा बालक पूरी डेरे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक डॉ. नरेश चंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचनों में सनातन वैदिक धर्म को ही सत्य बताया है। 

03:36 AM, 01-OCT-2023

Rohtak News: पीजीआईएमएस की ओपीडी का समय बदला

पीजीआईएमएस में एक नवंबर से समय सारिणी में बदलाव किया गया है। 

03:36 AM, 01-OCT-2023

Good News: हाथरस जंक्शन स्टेशन पर अब नहीं जाएगी बिजली, हर समय मिलेगी पंखे की हवा-रोशनी, यह है वजह

no electricity problem at Hathras Junction station

हाथरस जंक्शन स्टेशन पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई है। दिन के समय पंखों की हवा यात्रियों को सुकून देती है। रात के समय स्टेशन परिसर अंधेरे में नहीं डूबता। स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति न होने पर जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ता था। इस पर खर्च भी ज्यादा आता था, लेकिन अब इस खर्च भी से रेलवे को मुक्ति मिल जाएगी। 


03:01 AM, 01-OCT-2023

Delhi: भारत में अफगान दूतावास ने परिचालन बंद करने की घोषणा की, बयान में बताई ये वजहें

Afghanistan Embassy in India announces shut down of operations from October 1 citing lack of support

अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह ‘मेजबान सरकार से समर्थन की कमी’, अफगानिस्तान के हितों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफलता और संसाधन तथा कर्मियों की कमी चलते एक अक्तूबर से अपना परिचालन बंद कर रहा है


02:49 AM, 01-OCT-2023

PM Modi: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, 21500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Telangana visit inauguration laying foundation stones for various projects in Mahabubnagar News Update

प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे महबूबनगर जिला पहुंचेंगे। यहां वे एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे


02:46 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: दीपक कुमार को मिला राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार

दीपक कुमार को मिला राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार 

02:45 AM, 01-OCT-2023

सुरंग-सोना और करोड़ों का माल: लोकेश को चांदनी चौक से मिला शोरूम का सुराग, 14 दिन की प्लानिंग और लूट लिया खजाना

Delhi Jewellery Heist: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकेश श्रीवास चोरी के एक मामले में छत्तीसगढ़ से फरार था। छत्तीसगढ़ पुलिस उसका पूरी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। ये छिपने के लिए दिल्ली आ गया था।

02:45 AM, 01-OCT-2023

Jammu News: इमरजेंसी ट्रामा को मजबूत बनाने की तैयारी

health news

इमरजेंसी ट्रामा को मजबूत बनाने की तैयारी


News Flash 01 अक्टूबर 2023

जलवायु परिवर्तन के कारण न्यूयॉर्क में भारी बारिश अब सामान्य बात: गवर्नर

  • 5:17 AMपीएम मोदी के आह्वान पर आज चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान 
  • 4:21 AMदिल्ली में बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग आज 
  • 3:57 AMआज तेलंगाना जाएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा 
  • 2:57 AMराजस्थान चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग 
  • 12:49 AMचित्रकूट: कोचिंग से निकली छात्रा को बदमाशों ने अगवा कर नदी में फेंका, हालत गंभीर 
  • 12:08 AMकोलकाता: इलियट रोड इलाके में परफ्यूम गोदाम में लगी भीषण आग


03:00 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: फास्ट फूड से सेहत को नुकसान

फास्ट फूड से सेहत को नुकसान 

03:00 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, रद्द होने से परेशान रहे यात्री

आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, रद्द होने से परेशान रहे यात्री 

03:00 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: एक वर्ष अवधि के बागवानी कोर्स में दाखिला आवेदन की तिथि बढ़ी

एक वर्ष अवधि के बागवानी कोर्स में दाखिला आवेदन की तिथि बढ़ी 

03:00 AM, 01-OCT-2023

Kullu News: मास्टर्स एथलेक्टिस में कुल्लू के खिलाड़ियों का दबदबा

मास्टर्स एथलेक्टिस में कुल्लू के खिलाड़ियों का दबदबा 

02:58 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: दिवाली, गुरुपर्व पर दो घंटे, नववर्ष पर 35 मिनट कर सकेंगे आतिशबाजी

दिवाली, गुरुपर्व पर दो घंटे, नववर्ष पर 35 मिनट कर सकेंगे आतिशबाजी 

02:56 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: एशियायी खेलों में रजत व कांस्य पदक जीतने वाली रमिता का किया अभिनंदन

एशियायी खेलों में रजत व कांस्य पदक जीतने वाली रमिता का किया अभिनंदन 

02:56 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: मुर्गी के चूजे की मौत पर चले धारदार हथियार, पिता-पुत्र गंभीर

मुर्गी के चूजे की मौत पर चले धारदार हथियार, पिता-पुत्र गंभीर 

02:54 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: नहर में मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान

नहर में मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान 

02:54 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: डॉ. आशीष को मिला 33 लाख रुपये के अनुसंधान का प्रोजेक्ट

डॉ. आशीष को मिला 33 लाख रुपये के अनुसंधान का प्रोजेक्ट 

02:54 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: धारदार हथियार से वार कर युवक को किया घायल

धारदार हथियार से वार कर युवक को किया घायल


03:34 AM, 01-OCT-2023

Rohtak News: सड़कों पर उदासीनता का अंधेरा, चौक-चौराहों से खाकी नदारद

शहर के बाहरी एरिया में दिल्ली रोड पर तीन हजार एकड़ में फैले औद्योगिक एरिया आईएमटी की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। 

03:08 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: मार्केट कमेटी सचिव पर लगाए राइस मिलों से 40 लाख रुपये मांगे जाने के आरोप

सचिव पर चालीस लाख मांगने का आरोप, कानूनी नोटिस दिया 

03:06 AM, 01-OCT-2023

Kurukshetra News: विदेशी भाषा में डिप्लोमा के लिए चार तक कर सकते है आवेदन

विदेशी भाषा में डिप्लोमा के लिए चार तक कर सकते है आवेदन 

03:05 AM, 01-OCT-2023

हमें केवल जीत से ही बल नहीं मिलता : रमिता जिंदल

हमें केवल जीत से ही बल नहीं मिलता : रमिता जिंदल 

03:03 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: किशोरी से विशेष समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म, केस

किशोरी से विशेष समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म, केस 

03:02 AM, 01-OCT-2023

Karnal News: नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने जताया रोष

नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने जताया रोष 

03:02 AM, 01-OCT-2023

किसानों का हक मारने वालों पर भी शिकंजा कसेगी सरकार: संदीप सिंह

किसानों का हक मारने वालों पर भी शिकंजा कसेगी सरकार: संदीप सिंह 

03:02 AM, 01-OCT-2023

किसान से जबरन नहीं छीनने देंगे उसका बसेरा : रतनमान

किसान से जबरन नहीं छीनने देंगे उसका बसेरा : रतनमान

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बहराइच सहित 32 आईएएस अफसर हुए इधर से उधर, सुल्तानपुर समेत बदल दिए गए छह डीएम

Sat, 30 Sep 2023 09:55 PM

ऐसा माना जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। सुल्तानपुर की वर्तमान डीएम जसजीत कौर प्रतीक्षारत की गई हैं।

Major administrative reshuffle in UP: 32 IAS officers moved from here to there
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए 32 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। लोकसभा चुनावों के पहले यह बड़े स्तर का तबादला है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा को चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एम. देवराज को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास डॉ. एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के पास थी। उनके पास माध्यमिक शिक्षा के साथ वित्त विभाग बना रहेगा

कृतिका ज्योत्सना सुल्तानपुर की डीएम
राज्यग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी इंदुमती को फतेहपुर का डीएम, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा प्रबंध निदेशक उप्र. राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। सुल्तानपुर की डीएम जसजीत कौर प्रतीक्षारत की गई हैं।

नगर आयुक्त मथुरा-वृंदावन अनुनाया झा को महराजगंज का डीएम, महराजगंज के सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी का डीएम, बाराबंकी के अविनाश कुमार को झांसी का डीएम व झांसी के रविंद्र कुमार द्वितीय को बरेली का डीएम बनाया गया है।

टैक्स चोरी का आरोप लगाने वाले ओमप्रकाश वर्मा भी हटे
टैक्स चोरों को संरक्षण देने के लिए राज्य कर मुख्यालय में अफसरों का गैंग होने के आरोप लगाने वाले अपर आयुक्त वाणिज्य कर ओमप्रकाश वर्मा को कम महत्व वाले कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद दिया गया है।

पवन कुमार चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी सचिव
पवन कुमार को निदेशक समाज कल्याण से प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण के साथ अब समाज कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। जी. श्रीनिवासलु सचिव राजस्व से सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन और हीरा लाल अपर प्रबंध निदेशक एनएचएम से विशेष सचिव सिंचाई बनाए गए हैं।

सीएम की नाराजगी के बाद प्रतापगढ़ के डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए पीसी श्रीवास्तव को नियोजन विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बाल कृष्ण त्रिपाठी चित्रकूट के प्रभारी कमिश्नर बनाए गए हैं। 

स्टेट कोटे के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वह अमरोहा के डीएम व समाज कल्याण विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। चित्रकूट के कमिश्नर राजेश प्रताप सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो गए।

शिवाकांत एपीसी शाखा, श्रुति शर्मा यीडा भेजी गईं

शिवाकांत द्विवेदी डीएम बरेली से विशेष सचिव एपीसी शाखा और श्रुति शर्मा डीएम फतेहपुर से एसीईओ यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। इसके अलावा कविता मीना सीडीओ बहराइच से उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, ईशा प्रिया सीडीओ प्रतापगढ़ से अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता, राम्या आर. संयुक्त मजिस्ट्रेट बिजनौर से सीडीओ बहराइच, अजय जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा से सीडीओ लखनऊ बनाए गए हैं।

इसी तरह  नवनीत सेहारा संयुक्त मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से सीडीओ प्रतापगढ़, विपिन जैन विशेष सचिव एवं अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म से एसीईओ यमुना प्राधिकरण, दीपा रंजन प्रतीक्षारत से मिशन निदेशक एनआरएलएम, शशांक चौधरी सीडीओ मेरठ से नगर आयुक्त मथुरा, नूपुर गोयल संयुक्त मजिस्ट्रेट उन्नाव से सीडीओ मेरठ, प्रवीण वर्मा सीडीओ बलिया से एसीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ओजस्वी राज संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ से सीडीओ बलिया, अजय कांत सैनी अपर आयुक्त गोरखपुर से अपर आयुक्त अयोध्या मंडल बनाई गई हैं। सुल्तानपुर की डीएम जसजीत कौर प्रतीक्षारत की गई हैं।

2000 Notes: अब सात अक्तूबर तक बैंकों में बदल और जमा कर सकेंगे दो हजार के नोट; आठ अक्तूबर से इनका क्या होगा?

Sat, 30 Sep 2023 06:12 PM

बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे ₹3.56 लाख करोड़ रुपये के ₹2000 के बैंकनोटों में से ₹3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। यह आंकड़ा 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे ₹2000 बैंक नोटों का 96% है।

2000 के नोट बदलने की तारीख बढ़ी – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दिया गया है। अभी तक इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 थी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान किया

8 अक्तूबर के बाद सिर्फ आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों से बदले जा सकेंगे नोट

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आठ अक्तूबर 2023 से बैंक शाखाओं में दो हजार के नोटों को जमा लेना और बदलना बंद कर दिया जाएगा। आठ अक्तूबर के बाद आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। 

19 इश्यू दफ्तरों के माध्यम से खातों में भी जमा हो सकेंगे 2000 के नोट

आठ अक्तूबर के बाद केवल आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों के माध्यम से दो हजार के बचे नोटों को अपने खातों में जमा किया जा सकेगा। लोग दो हजार के नोट डाक विभाग से भी आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं। ये नोट का मूल्य संबंधित व्यक्ति के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा

यूपी: रविवार को खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, निकाली जाएगी प्रभात फेरी, गांधी जयंती से संबंधित होंगे आयोजन

Sat, 30 Sep 2023 09:12 PM

रविवार एक अक्तूबर को प्रदेश के सभी विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दो अक्तूबर को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Schools will be open on Sunday on October 1.
रविवार को भी खुलेंगे यूपी के स्कूल। – फोटो : सोशल मीडिया f – फोटो AMMP 24 News

एक अक्तूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। सभी विद्यालयों में बच्चे सुबह प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके बाद विद्यालयों में साफ-सफाई की जाएगी। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरण व मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी बीएसए को इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि विद्यालयों में स्वच्छ सारथी क्लब विकसित कर कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए। विद्यालय परिसर में कूड़ा, प्लास्टिक एकत्र न हो। कार्यालयों में भी सुबह 10 बजे से श्रमदान कर साफ-सफाई की जाए। 

Patna Bihar News: हमारे राजनेता परिवार की पुश्तैनी संपत्ति में बेटियों को हिस्सा भले ही न दे, राजनीतिक संपत्ति में वे बेटियों के साथ बेईमानी नहीं करते हैं: लक्ष्मी सिन्हा

Sat, 30 Sep 2023 07:14 PM

समाजसेवीका श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने एक  कार्यक्रम के संबोधन में कहां की पहले राजनेताओं के उलटे-पुलटे और उत्तेजना पैदा करने वाले बयानों को पढ़- सुनकर आम लोगों को लगता था कि यह सभी उनके हित के लिए हो रहा है। लेकिन अब सबको पता चल गया है कि उनकी आधारभूत आवश्यकताओं पर पर्दा डालने और उनके ध्यान हटाने के लिए हमारे राजनेता ऐसा करतब करते- हैं।

समाजसेवीका श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

बिहार पटना: समाजसेवीका श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने एक  कार्यक्रम के संबोधन में कहां की पहले राजनेताओं के उलटे-पुलटे और उत्तेजना पैदा करने वाले बयानों को पढ़- सुनकर आम लोगों को लगता था कि यह सभी उनके हित के लिए हो रहा है। लेकिन अब सबको पता चल गया है कि उनकी आधारभूत आवश्यकताओं पर पर्दा डालने और उनके ध्यान हटाने के लिए हमारे राजनेता ऐसा करतब करते-करते हैं। ये कभी सदन में तो कभी सड़क पर उत्तेजित करने वाले भाषण देते हैं। बयान देते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बहस करते हैं। ताजा उदाहरण एक कविता पर छिड़ा हुआ विवाद है। इस पर कई दलों के नेता कागजी तलवार लेकर हवा में भज रहे हैं। साहित्य से जुड़े लोग भी आश्चार्ज में हैं कि भले चंगे घर बैठे इन नेताओं को कविता से इतना जबरदस्त लगाव कैसे हो गया है। राजनेताओं में भी एक से एक कवि हुए हैं। लेकिन, अब की पीढ़ी में तो यह दुर्लभ है। अच्छी बात यह है कि बिना पढ़े-लिखे लोग भी इतनी बात समझ ही गए हैं कि यह वोट के लिए किया जा रहा है। मतदाताओं की पीढ़ी बदली है। आगे श्रीमती सिन्हा ने कहा कि साथ में जाती आधारित राजनीतिक के बारे में समझ भी विकसित हुई है। समझा यही की जाति की राजनीति का लाभ प्रथमत: और अंततः उसे जाति के नेता के परिवार को ही मिलती है। विधानसभा या लोकसभा की सीट भी जाति के दूसरे नेताओं को तभी दी जाती है, जब परिवार के सभी सदस्यों का कोटा पूरा हो जाता है। ऐसी समझ बनने का कारण भी है, क्योंकि राज्य में ही ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं। हमारे राजनेता परिवार की पुश्तैनी संपत्ति में बेटियों को हिस्सा भले ही न दें, राजनीतिक संपत्ति में वे बेटियों के साथ बेईमानी नहीं करते हैं। जरूरत इस बात की है कि जनता को लाभ पहुंचाने वाले मुद्दों के बदले उत्तेजना पैदा करने वाले नेताओं के बारे में आम लोग थोड़ा गहराई से विवेचन करें। ये नेता उस पार्टी में भी हैं, जिसके आप समर्थक हैं। उनके भी हैं, जिनके आप विरोधी हैं। यह आपकी जाति के हैं और धर्म के भी हैं।

कुम्हेर कांड: 1992 में फिल्म देखने को लेकर 16 दलितों की हत्या और 45 घायल; क्रूरता इतनी कि पांच पहचाने नहीं गए

Sat, 30 Sep 2023 09:23 PM

कुम्हेर कांड में कोर्ट ने नौ आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 1992 में फिल्म देखने को लेकर 16 दलितों की हत्या हो गई थी। जबकि 45 लोग घायल हुए थे। क्रूरता इतनी कि पांच लोगों के चेहरे पहचाने भी नहीं गए थे। 

court has sentenced nine people to life imprisonment in Kumher incident of Bharatpur
कोर्ट – फोटो  f – फोटो AMMP 24 News

राजस्थान के भरतपुर जिले में हुए बहुचर्चित कुम्हेर कांड में 31 साल बाद शनिवार को फैसला आ गया। एससी-एसटी न्यायालय ने नौ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने 41 लोगों को बरी कर दिया। 6 जून 1992 में दो समाजों के बीच झगड़ा हुआ। इसमें 16 लोगों की हत्या हो गई थी। जबकि 45 लोग घायल हुए थे।

दरअसल विवाद एक फिल्म देखने को लेकर शुरू हुआ था। लोगों का कहना था कि थियेटर में फिल्म देखने गए कुछ लोगों को कुर्सी पर नहीं बैठने दिया गया। उन्हें नीचे बैठकर ही फिल्म देखने को कहा गया। यह बाद एक समाज के लोगों को काफी बुरी लगी। उन्होंने इस बात को अपने सम्मान से जोड़ देखा। इसके बाद 5 जून को पंचायत का आयोजन किया गया। 

इसके बाद शुरू होती है आगे की कहानी। 6 जून 1992 के दिन दोनों समाज के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए। उनके बीच विवाद शुरू हो गया। मामला सम्मान और स्वाभिमान का था तो दोनों तरफ से लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे, अजांम की फिक्र किए बिना। फिर वहीं हुआ जिसका लोगों को डर था। 

झगड़ा बढ़ा और इतना बढ़ा कि 16 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। जबकि करीब 45 लोग घायल हुए। जो इलाज के बाद ठीक हो गए। इस कांड ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। हर आदमी की जुबान पर इस कांड की कहानी थी। करीब 31 साल तक चले इस केस के दौरान अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी बेरहमी से मारा गया कि 5 लोगों की शिनाख्त तक नहीं हो सकी

केस से जुड़े अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को एससी-एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश गिरजा भारद्वाज ने फैसला सुनाया। इसमें लक्खो, पारस जैन, प्रेम सिंह, चेतन, मान सिंह, शिव सिंह, राजवीर, पीतम और गोपाल तो आजीवन कारावास का सजा सुनाई गई है। बताया कि कुम्हेर कांड में 87 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई थी। केस से जुड़े 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मुकदमे में कुल 283 गवाह पेश किए गए।