🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 04-अक्टूबर – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:04 Oct 2023
आ गई मानसून लौटने की डेट: इन जिलों को छोड़कर अब यूपी में नहीं होगी बारिश, जानिए मौसम विभाग की घोषणा
Wed, 04 Oct 2023 12:52 AM
प्रदेश के शेष हिस्से से मानसून अगले दो से तीन दिन में विदा हो सकता है। मंगलवार को वाराणसी, बलिया, चुर्क, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गाजीपुर, समेत कई इलाकों में बारिश हुई।
यूपी से मानसून अब विदा होने को है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर अब यूपी में बारिश नहीं होगी। हालांकि अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके के ज्यादातर हिस्सों से मानसून विदा हो गया। इसका मतलब यह है कि इन जिलों में अब बारिश के आसार ना के बराबर हैं। राजस्थान के ऊपर निचले क्षोभ मंडल में बने चक्रवात के प्रभाव के कारण बरसात बंद हो गई है।
इसी के बाद 29 सितंबर से मानसून प्रदेश के पश्चिमी भाग से खिसकने लगा था। तीन अक्तूबर को ये पश्चिमी इलाके में सिर्फ बुंदेलखंड के आसपास रह गया है। प्रदेश में मानसून की विदाई रेखा पीलीभीत से उरई होते हुए गुजर रही है। इसका मतलब यह है कि बुलेंदखंड के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।
इसके अलावा प्रदेश के शेष हिस्से से मानसून अगले दो से तीन दिन में विदा हो सकता है। मंगलवार को वाराणसी, बलिया, चुर्क, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गाजीपुर, समेत कई इलाकों में बारिश हुई। बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए जा रहा हैं। हालांकि यहां भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ मध्य यूपी में भी मौसम शुष्क रहेगा।
कभी बादल कभी धूप
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मौसम मिला-जुला रहा है। दिन के कुछ समय तक धूप रही तो कुछ समय तक बादल आते और जाते रहे। बादलों के होने की वजह से हवाएं ठंडी रहीं। दिन में उमस का असर कम हुआ। हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर शहर में बारिश नहीं हुई। पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को लखनऊ में मौसम साफ रहेगा।
Italy Bus Crash: इटली के वेनिस में भीषण हादसा, बस के पलटने से 21 लोगों की मौत; कई घायल
Wed, 04 Oct 2023 04:38 AM
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने बताया कि मंगलवार शाम वेनिस के मेस्त्रे में एक बस पलटकर सड़क से नीचे उतर गई। रेलवे ट्रैक के पास गिरी बस में तुरंत आग लग गई।
बचाव कार्य जारी है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने बताया कि मंगलवार शाम वेनिस के मेस्त्रे में एक बस पलटकर सड़क से नीचे उतर गई। रेलवे ट्रैक के पास गिरी बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई तो वहीं सिर्फ 15 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका है। पुलिस की मदद से बचाव दल ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि, कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मथुरा में कत्ल : हाथ का अंगूठा और पैर की अंगुली काटी, गर्दन पर मिले बर्बता के सुबूत…, देखकर कांप उठे लोग
Wed, 04 Oct 2023 12:08 AM
मथुरा में हत्या की ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, बर्बता के ऐसे सबूत मिले जिन्हें देख लोग कांप गए। हत्यारों ने वृद्ध के हाथ का अंगूठा और पैर की अंगुली काट डाली। इतना ही नहीं उसकी गर्दन पर भी धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान मिले।
कोतवाली क्षेत्र के रतनछतरी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय ब्रजलाल निषाद उर्फ बिरजो पुत्र केशवदेव मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे सुनरख मार्ग स्थित सौभरि वन के समीप गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। जिसकी सूचना पिता के ही फोन से एक अज्ञात व्यक्ति ने बेटे कुंवरपाल निषाद को दी।
मृतक के बेटे कुंवरपाल निषाद ने बताया दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसे सूचना मिली थी। तब वह घटना स्थल से करीब 4 किमी दूर था। ई-रिक्शा चालक बेटा कुंवर पाल जब वह मौके पर पहुंचा तो पिता के बाएं हाथ का अंगूठा कटा हुआ, गर्दन पर कटे का निशान, पैर की अंगुली भी कटी हुई थी। मार पीटकर हड्डियां तोड़ दी गई हैं।
वो तत्काल पिता को जिला संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर पहुंचा। जहां हालत गंभीर होने पर मथुरा रेफर कर दिया। मथुरा में चिकित्सकों ने घायल पिता को मृत घोषित कर दिया। उसने बताया नशा करने के दौरान किसी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। कुंवरपाल ने पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को घटना की पूरी जानकारी होने का आरोप लगाया। उसने बताया कि इन तीन लोगों के साथ वह दोपहर को कार से घर से बाहर गए थे।
Wagh Nakh: जल्द भारत आएगा शिवाजी का वाघ नख, महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटिश संग्रहालय के साथ MoU पर किए हस्ताक्षर
Wed, 04 Oct 2023 01:29 AM
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और इसके तहत प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हम इसे संग्रहालय में प्रदर्शित करके लोगों को ‘वाघ नख’ देखने का मौका देंगे।
छत्रपति शिवाजी महाराज के वाघ नख (धातु के पंजे) हथियार को प्रदर्शनी के लिए लंदन से भारत वापस लाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उदय सामंत ने मंगलवार को लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के द्वार पर पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बॉक्स शिलालेख में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि इस वाघ नख का उपयोग छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल जनरल (अफजल खान) को मारने के लिए किया गया था।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 4 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News
➡️
07:00 AM, 04-OCT-2023
Bareilly News: एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने छह थानों के इंस्पेक्टर बदले, चार को पुलिस लाइन भेजा
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 12 इंस्पेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। इनमें छह का पहले ही दूसरे जिलों में तबादला हो चुका है।
07:00 AM, 04-OCT-2023
यूपी: राधास्वामी सत्संग सभा का जहां कब्जा, प्रशासन ने हाईकोर्ट में दाखिल किया ये जवाब; 14 सितंबर को सुनवाई
06:58 AM, 04-OCT-2023
विधानसभा में भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने कहा होगी सीबीआई जांच, तथ्यों से पता चला यह किसी भर्ती घोटाले से कम नहीं
विधान परिषद की ओर से कहा गया है कि मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। ऐसे में किसी आपराधिक आशय का खुलासा नहीं हुआ।
06:43 AM, 04-OCT-2023
Big News: अहमदाबाद के निजी स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, सरकार ने दिए जांच के आदेश; पढ़ें अहम खबरें
स्कूल ने माफी मांगते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न धर्मों की प्रथाओं के बारे में जागरूक करना था। किसी भी छात्र को इस्लामी प्रार्थना करने के लिए मजबूर नहीं किया गया था।
06:40 AM, 04-OCT-2023
Cancer: कम रेडिएशन से सिर और गर्दन के कैंसर का इलाज अधिक प्रभावी, 10 देशों के मरीजों पर हुए अध्ययन में खुलासा
शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि भारत में सालाना कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 फीसदी से ज्यादा मामले सिर और गर्दन के कैंसर से जुड़े हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा चार से पांच फीसदी है।
06:34 AM, 04-OCT-2023
US: भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिका ने की टिप्पणी, न्यूज क्लिक मामले में कहा- अभी कुछ नहीं कह सकते
06:30 AM, 04-OCT-2023
लखनऊ में मिला संदिग्ध आतंकी: खुद को बता रखा था आयुर्वेदिक डॉक्टर, घर पर ही रहता, खाना ऑनलाइन आता
जियाउल हसन ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसने मकान की पहली मंजिल का पोर्सन किराए पर लिया था। रिजवान ने जियाउल को बताया था कि वह आयुर्वेद कंपनी में काम करता है। कंपनी ने उसको ट्रांसफर लखनऊ कर दिया है।
06:30 AM, 04-OCT-2023
नूंह : पाकिस्तानी क्रिकेटर से निकाह के चार साल बाद वतन लौट रहीं सामिया, परिवार कर रहा है बेटी का इंतजार
हसन अली पहले से ही विश्व कप क्रिकेट खेलने के लिए भारत आए हुए हैं। सामिया का उनके मां-बाप, भाई- बहन, रिश्तेदार और गांव के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
06:21 AM, 04-OCT-2023
आयुष्मान भव अभियान: 15 दिन में 70 हजार लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प, महिलाएं रहीं सबसे आगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को नेशनल अंगदान रजिस्ट्री में सभी अंगों को दान करने का संकल्प फार्म भरा है। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए अपने बेटे पवन की जानकारी दी है।
06:17 AM, 04-OCT-2023
नूंह : जिला अदालत ने कांग्रेस विधायक मामन खान को दी जमानत. समर्थकों के साथ पहुंचे आफताब के घर
जमानत मिलने के बाद मामन खान समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता आफताब अहमद के घर गये।
06:15 AM, 04-OCT-2023
Rajasthan: गहलोत के खिलाफ वसुंधरा या शेखावत को मैदान में उतार सकती है भाजपा, विस चुनाव को लेकर यह है रणनीति
भाजपा नेतृत्व ने कांग्रेसी दिग्गजों को उनके घर में घेरने के लिए कांग्रेस के एक दर्जन कद्दावर नेताओं की सूची तैयार की है। पार्टी की योजना इनसे जुड़ी सीटों पर वजन वाले उम्मीदवार उतारने की है।
06:10 AM, 04-OCT-2023
UNSW: विश्व में गरीबों की दौलत घटी तो अमीरों की चार गुना बढ़ी, शोधकर्ता बोले- यह गंभीर और चिंताजनक
गरीब और अमीर के बीच के 20 फीसदी लोगों की संपत्ति में 61 प्रतिशॉत की वृद्धि हुई है। इसकी तुलना में गरीबों की संपत्ति का ग्राफ केवल 20 प्रतिशत ही रहा।
06:00 AM, 04-OCT-2023
छात्र खुदकुशी मामला: केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए तैयार किया मसौदा, वेलनेस टीम के गठन का दिया आदेश
इस साल कोचिंग हब कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले रिकॉर्ड संख्या में छात्रों ने आत्महत्या की है। सिफारशों में कहा गया है कि स्कूल प्रिंसिपल के नेतृत्व में एक स्कूल वेलनेस टीम (एसडब्ल्यूटी) का गठन किया जा सकता है।
05:58 AM, 04-OCT-2023
ग्रेटर नोएडा : ग्रैप नियमों की धज्जियां उड़ाईं तो 10 कंपनियों पर 50-50 हजार का जुर्माना, पालन के लिए नोटिस
सभी पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही ग्रैप के नियमों का पालन करने का नोटिस जारी किया है। वहीं, ग्रेनो में वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
05:50 AM, 04-OCT-2023
Kullu News: मंडियों में पहुंचा मृदुला अनार, बागवानों के चेहरों पर बहार
जिला कुल्लू में सेब के बाद अब अनार का सीजन गति पकड़ने लगा है। मृदुला प्रजाति के अनार के बागवानों को उम्दा दाम मिल रहे हैं। इससे अनार उत्पादकों में खुशी की लहर है।
05:49 AM, 04-OCT-2023
नापाक मंसूबे नाकाम : माल-ए-गनीमत की मदद से तैयार करना था भारतीय आईएस का स्वदेशी नेटवर्क, पर धरे गये आतंकी
इसी वजह से दोनों ने अपराध करना शुरू कर दिया था। शाहनवाज के खिलाफ हजारीबाग झारखंड में कई केस दर्ज हैं।
05:47 AM, 04-OCT-2023
UP : वंदे भारत एक्सप्रेस में लगेंगे दो स्लीपर कोच, अगले साल से कीजिये लेटकर सफर, ऐसा दिखेगा अंदर का माहौल
Kanpur News: वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली वाया कानपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाती है। यह दूरी 758 किमी है। ऐसे में कानपुर तक यात्रियों को चेयरकार की जरूरत नहीं है, क्योंकि वंदे भारत सुबह छह बजे चलकर 10:08 बजे पहुंचा देती है।
05:44 AM, 04-OCT-2023
Bengal: केंद्र ने बंगाल में रोकी फंड की बर्बादी, पीएम आवास के तहत 17 लाख अयोग्यों को लाभार्थी सूची से हटाया
केंद्रीय टीम ने जनवरी 2019 व 2021 में बंगाल के कई जिलों में दर्जनों जगहों का दौरा किया और करीब पांच करोड़ रुपये की रिकवरी के आदेश जारी किए। असल में पूर्व बर्धमान व हुगली, मालदा और दार्जिलिंग जिलो में ऐसे कार्यों पर मनरेगा के तहत खर्च किया गया, जिसकी अनुमति ही नहीं है।
05:41 AM, 04-OCT-2023
बिहार: पिछड़ों और अति पिछड़ों में छिड़ सकती है जंग, 113 जातियों के बाद भी विस में भी सिर्फ 7% प्रतिनिधित्व
राज्य में दलितों की आबादी 19 फीसदी है। इनमें कई दर्जन जातियां शामिल हैं, मगर पासवान जाति सब पर भारी है। पांच फीसदी से अधिक रविदास, तीन फीसदी मुसहर जैसी जातियों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है।
05:37 AM, 04-OCT-2023
SC: ‘क्या जमानत देते समय फोन लोकेशन मांगना निजता का उल्लंघन’, जांच करने को तैयार सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष अदालत की नौ जजों की संविधान पीठ ने 24 अगस्त, 2017 को सुनाए एक ऐतिहासिक फैसले में सर्वसम्मति से घोषणा की थी कि निजता का अधिकार संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है।
05:35 AM, 04-OCT-2023
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से हर तबके तक पहुंचीं सरकार की नीतियां, आईआईएम-एसबीआई की रिपोर्ट
इस कार्यक्रम में जब पीएम मोदी ने पीएम मुद्रा, सुकन्या समृद्धि, जनधन खातों, डीबीटी, आदि की सफलता के बारे में बात की, गूगल पर इनकी खोज में तेजी आई। लोगों में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इन योजनाओं को ज्यादा संख्या में अपनाया।
05:35 AM, 04-OCT-2023
Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख बोले- भारत पर टिकी दुनिया की निगाहें, विश्व को धर्म प्रदान करने से देश का उत्थान
रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में आरएसएस से जुड़ी बंगाली पत्रिका स्वास्तिक के 75वीं वर्षगांठ समारोह में भागवत ने कहा, स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद भारत ने अपने स्वतंत्रता सेनानियों और महान विचारकों के सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन नहीं किया।
05:34 AM, 04-OCT-2023
RSS On Hindu Rashtra: देश विरोधी ताकतों पर संघ सरकार्यवाह का बड़ा बयान विरोधियों पर साधा निशाना
RSS On Hindu Rashtra: देश विरोधी ताकतों पर संघ सरकार्यवाह का बड़ा बयान विरोधियों पर साधा निशाना
05:29 AM, 04-OCT-2023
मौसम : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में लौटेगा मानसून, कई राज्यों में बारिश की संभावना
अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के शेष हिस्सों तथा गुजरात के कुछ हिस्सों से भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो सकती है।
05:26 AM, 04-OCT-2023
Women Bike rally:महिलाओं की भागीदारी पर उपराज्यपाल Manoj sinha ने कह दी बड़ी बात
Women Bike rally:महिलाओं की भागीदारी पर उपराज्यपाल Manoj sinha ने कह दी बड़ी बात
05:24 AM, 04-OCT-2023
भारतीय रेल : नई दिल्ली-फिरोजपुर के लिए चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी, गाजियाबाद में रुकेगी नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल
रेलगाड़ी बरास्ता फरीदकोट, कोट कपूरा, गंगसर जैतो, बठिंडा, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल, जींद, पानीपत, समालखा व भोड़वाल माजरी चलेगी।
05:23 AM, 04-OCT-2023
US: प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद से हटाए गए मैक्कार्थी, शटडाउन रोकने में उनकी भूमिका से नाराज थे रिपब्लिकन
अमेरिका में संघीय शटडाउन को टालने के लिए लाए गए फंडिंग बिल को प्रतिनिधि सभा से पारित कराने में मैककार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस कदम से रिपब्लिकन सांसद नाराज थे।
05:21 AM, 04-OCT-2023
दिल्ली : यमुना खादर के पानी में डूबकर जुड़वां भाइयों की मौत, एक को बचाने की जद्दोजहद में गई दूसरे की भी गई जान
मंगलवार को न्यू उस्मानपुर में यमुना खादर में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पहले एक भाई डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने की कोशिश करने लगा
News Flash 04 अक्टूबर 2023
सिक्किम में तीस्ता नदी में उफान, सिंगथम फुट ब्रिज ढहा
- 6:50 AMभारत के खिलाफ कनाडा के आरोप गंभीर, पूरी जांच की जरूरत- US
- 5:55 AMरिपब्लिकन द्वारा फंडिंग रोकने के बाद भी यूक्रेन की मदद करते रहेंगे: अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडेन
- 5:44 AMइटली: वेनिस के पास हादसे का शिकार हुई बस, आग लगने से 21 लोगों की मौत
- 5:10 AMमध्य प्रदेश: सतना में 3 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे में दबे
- 5:02 AMअमेरिकी संसद के अध्यक्ष पद से हटाए गए रिपब्लिकन सांसद केविन मैक्कार्थी
- 4:40 AMलिबरल पार्टी के सांसद ग्रेग फर्गस कनाडाई संसद के नए अध्यक्ष चुने गए
- 3:59 AMइटली: बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार ने फरारी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
- 3:24 AMआर्मेनिया से समझौता होने पर सैन्य सहायता भेजेगा फ्रांस
- 2:29 AMमहाराष्ट्र: नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 पहुंचा
- 1:36 AMआज गिराया जाएगा उज्जैन रेप कांड के आरोपी का अवैध घर
- 12:40 AMअमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में दूसरी दिन भी सुनवाई जारी
11:00 PM, 03-OCT-2023
Asian Games: ओजस-अभिषेक तीरंदाजी के फाइनल में होंगे आमने-सामने, ज्योति ने अदिति को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
अनुभवी अतनु दास और धीरज बोम्मादेवरा हालांकि पुरुषों के रिकर्व व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए । रिकर्व वर्ग में पुरानी कहानी दोहराई गई और कोई भी भारतीय तीरंदाज व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर पाया।
10:57 PM, 03-OCT-2023
CG: ‘अपने दम पर चुनाव लड़ेगी आप’; संजीव झा बोले- नहीं होगा किसी से गठबंधन, चोर दरवाजे से भ्रम न फैलाए कांग्रेस
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं होगा। सत्ता दल कांग्रेस चोर दरवाजे से भ्रम फैलाने का काम न करे।
10:57 PM, 03-OCT-2023
Manchester: जी20 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन-भारत के रिश्तों की झलक, कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया में बोले ऋषि सुनक
मैनचेस्टर में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शिरकत की। भारत दौरे को याद करते हुए ऋषि सुनक ने कहा, दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण यात्रा थी।
10:56 PM, 03-OCT-2023
NLFT-ATTF: केंद्र ने त्रिपुरा के दो विद्रोही गुटों को घोषित किया गैरकानूनी संगठन, पांच साल के लिए लगा प्रतिबंध
केंद्र ने मंगलवार को त्रिपुरा के दो उग्रवादी संगठनों- नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) और उसके सहयोगी सगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
10:56 PM, 03-OCT-2023
MP Election 2023: सीएम हाउस में भाजपा प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक, रीति पाठक बोलीं- हुई सार्थक चर्चा
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की तैयारी गति पकड़ती जा रही है। सूची घोषित करने में भाजपा अभी कांग्रेस से आगे है। अब भाजपा अपने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र भी देगी। पहले सेशन में मंगलवार को दूसरी ओर तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों को टिप्स दिए गए और फीडबैक लिया गया। इसके बाद बाकी प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा।
10:54 PM, 03-OCT-2023
Rajasthan Polls 2023: जयंत चौधरी बोले- गठबंधन मजबूती से लड़ेगा चुनाव, जिन सीट पर कांग्रेस हारी, वहां RLD जीतेगी
जयंत चौधरी ने कहा- हम इंडिया के घटक दल हैं। घटक दलों को आपसी टकराव होते हैं, मतभेद होते हैं। हमें इससे ऊपर उठकर निर्णय लेने होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस अपना बड़ा दिल दिखाए। पिछली बार हम दो सीटों पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार हम विस्तार चाहते हैं।
10:54 PM, 03-OCT-2023
रफ्तार का कहर: धौलपुर में प्रसाद के लिए सड़क क्रॉस कर रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
10:54 PM, 03-OCT-2023
Agra News: जमीन के मामले में तहसीलदार भोगांव नहीं भेज रहे रिपोर्ट
जमीन के मामले में तहसीलदार भोगांव नहीं भेज रहे रिपोर्ट
10:53 PM, 03-OCT-2023
Rampur Bushahar News: स्टाफ नर्साें की कमी से सिविल अस्पताल रोहड़ू में सामान्य ऑपरेशन बंद
रोहड़ू। सिविल अस्पताल रोहड़ू में स्टाफ नर्सों की भारी कमी चल रही है। हालत यह है कि नर्साें की कमी के चलते अस्पताल में सभी तरह के रूटीन के ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं।
10:53 PM, 03-OCT-2023
Agra News: केंद्र व्यवस्थापक को नहीं पता, कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
केंद्र व्यवस्थापक को नहीं पता, कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
10:53 PM, 03-OCT-2023
Champawat News: खेलकूद प्रतियोगिता में प्रीति, रेखा, निशा, लक्ष्मी ने मारी बाजी
नगर पालिका लोहाघाट की ओर से गांधी जयंती के मौके पर आयोजित महिलाओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
10:53 PM, 03-OCT-2023
Charkhi Dadri News: हंगामा और विरोध नजरअंदाज, छह घंटे तक चली अतिक्रमण ड्राइव
पुलिस बल को साथ लेकर नगर परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 15 फुट तक मिला दुकानदारों का कब्जा, जांगड़ा मार्केट की 10 फुट की गली में 7 फुट तक कब्जा, जेसीबी घुसाई तो दुकानदारों ने उठा लिया सामान
10:53 PM, 03-OCT-2023
Asian Games: मुक्केबाज लवलीना फाइनल में, प्रीति-नरिंदर को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य से करना पड़ा संतोष
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में हराया।
10:53 PM, 03-OCT-2023
मेरठ: चालक ने पहले काटी हाथ की नस, फिर बाइक से भरे कंटेनर में लगाई आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अफसर
Meerut News : चालक ने शराब के नशे में पहले हाथ की नस काट ली। इसके बाद बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
10:53 PM, 03-OCT-2023
हरियाणा में बड़ा फेरबदल: चार आईपीएस और 45 एचपीएस का तबादला, गंगाराम पूनिया होंगे यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) पंचकूला की एसपी निकिता खट्टर को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धराना यादव को स्टेट क्राइम ब्रांच का एसपी नियुक्त किया है।
10:52 PM, 03-OCT-2023
Agra News: शक होने पर साधुओं से ली जानकारी
शक होने पर साधुओं से ली जानकारी
10:52 PM, 03-OCT-2023
Rampur Bushahar News: जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा रामपुर
रामपुर बुशहर। चार दिवसीय बजरंगदल श्रीराम-जानकी रथयात्रा के रामपुर पहुंचने पर पूरा क्षेत्र जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
10:52 PM, 03-OCT-2023
Pithoragarh News: दुर्गम गांव नामिक पहुंची जेसीबी तो खिले ग्रामीणों के चेहरे
तेजम तहसील के रामगंगा घाटी के अंतिम गांव नामिक के लोग वर्षों से सड़क की बाट जोह रहे हैं। अब प्रधान के प्रयासों से नामिक से होकरा के लिए सड़क बनने लगी है। इससे ग्रामीण खुश हैं।
10:51 PM, 03-OCT-2023
Chamba News: अब क्यूआर कोड से भी पंजीकरण कर सकेंगे बेरोजगार
10:51 PM, 03-OCT-2023
Agra News: रोडवेज बस संचालन के लिए सर्वे शुरू
रोडवेज बस संचालन के लिए सर्वे शुरू
10:50 PM, 03-OCT-2023
Chamba News: सदर विधायक की मौत की अफवाह पर थाने में शिकायत
सोशल मीडिया पर सदर विधायक की मौत की झूठी खबर को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने गुस्सा जाहिर किया है।
10:50 PM, 03-OCT-2023
Road Accident: रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा जख्मी
बमनोई अकराबाद का 50 वर्षीय अशोक उर्फ पप्पू ट्रैक्टर ट्राली से धान लादकर धनीपुर मंडी ला रहा था। तभी बौनेर के पास पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
10:50 PM, 03-OCT-2023
सोनीपत: सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों ने निगला जहर, तीसरा गिरफ्तार
10:49 PM, 03-OCT-2023
कोरबा: दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की झलक दिखी, कलेक्ट्रेट का छह घंटे किया घेराव…बीच सड़क पर किया भोजन
कुसमुंडा, गेवरा कोयला खदान से प्रभावित 300 से अधिक भूविस्थापितों ने अपनी जमीन गवां दी लेकिन अब भी अपने अधिकार से वंचित हैं। सालों बाद भी एसईसीएल ने इन्हें न नौकरी दी और न ही मुआवजा।
10:48 PM, 03-OCT-2023
Asian Games: रुड़की के 16 साल के अर्जुन और सुनील ने खत्म किया 29 साल का सूखा, इस जोड़ी ने केनोए में जीता पदक
भारतीय जोड़ी ने 3: 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है। भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
10:47 PM, 03-OCT-2023
Jabalpur: पीडीएस के तहत भेजा गया अमानक स्तर का गेहूं, तीन अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी
जबलपुर जिला कलेक्टर सौरभ के सुमन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडीएस योजना के तहत चार दुकानों में मानक से कम स्तर का गेहूं वितरण के लिए भेजा गया था।
10:43 PM, 03-OCT-2023
Pithoragarh News: प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का मंत्री जोशी ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे।
10:41 PM, 03-OCT-2023
गैंगस्टर दीपक मान हत्याकांड: चार गोली मारकर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
परिजन दीपक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पंजाब के फरीदकोट स्थित जैतो के आंबेडकर नगर लेकर गए। दीपक मान पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस का हिस्ट्रीशीटर था। गोल्डी बराड़ ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए दीपक की हत्या कराने की जिम्मेदारी ली है।
10:41 PM, 03-OCT-2023
Pithoragarh News: 1936 में कर्नाटक के संत ने की थी नारायण आश्रम की स्थापना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्तूबर में उच्च हिमालयी क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम संभावित है।
10:41 PM, 03-OCT-2023
Dengue: अलीगढ़ में डेंगू का प्रकोप जारी, मिले पांच मरीज, निरोधात्मक कार्यवाही की
सुबह सूचना अपडेट होने पर डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में देहात में व एसीएमओ डा.रोहित गोयल की अगुवाई में शहर में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि किस तरह से डेंगू से बचा जा सकता है।
10:41 PM, 03-OCT-2023
Bareilly: जयकारा न लगाने पर दूसरे समुदाय के युवक को पीटा, मोहल्ले में तनाव; दो लोग पुलिस हिरासत में
आकिब ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे वह पास बनवाने के लिए फरीदपुर टोल प्लाजा गया था। लौटते समय मोहल्ले के ही रहने वाले तीन लोगों ने गौसगंज गांव की पुलिया के पास उसे रोक लिया। उन्होंने धार्मिक जयकारा लगाने के लिए कहा।
10:38 PM, 03-OCT-2023
यूपी: वेस्ट यूपी के बयान पर बालियान के समर्थन में इमरान, बोले- मोदी है तो मुमकिन है, सोम को लेकर कही बड़ी बात
Meerut News : इमरान मसूद ने मंत्री संजीव बालियान की पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने वाली मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
10:37 PM, 03-OCT-2023
महाराष्ट्र: राज्य लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष हो सकते हैं आईपीएस रजनीश सेठ, जानें उनके बारे में
सूत्रों ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में सरकार के स्तर पर फैसला लिया गया है और उचित प्रक्रिया के बाद औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा। रजनीश सेठ इस साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
10:37 PM, 03-OCT-2023
World Cup: दूसरे अभ्यास मैच में भी हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हराया, बाबर ने 90 रन बनाए
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके पहले अभ्यास मैच में पांच विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने यह दोनों वॉर्म अप मैच हैदराबाद में ही खेले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
10:37 PM, 03-OCT-2023
Concept train: अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत की फोटो की साझा; रेलवे की नई समय सारणी जारी
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारणी को जारी किया है। एक अक्तूबर से प्रभावी नई समय सारणी तहत 64 वंदे भारत और 70 अन्य ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
10:34 PM, 03-OCT-2023
Champawat News: मैत्री बस में मिला चार लाख का तस्करी का सामान
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने मंगलवार को भारत से नेपाल जा रही एक मैत्री बस की चेकिंग में चार लाख रुपये का तस्करी का सामान पकड़ा है।
10:34 PM, 03-OCT-2023
SC: ‘क्रॉस लेनदेन की स्थिति में केंद्रीकृत मूल्यांकन की जरूरत’; राहुल से जुड़े मामले में कोर्ट की टिप्पणी
पीठ ने आयकर विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बलबीर सिंह से पूछा कि क्या फेसलेस मूल्यांकन अधिकारियों के मामले में समीक्षा और सत्यापन समिति का चयन कंप्यूटर करता है। जस्टिस खन्ना ने सिंह से कहा, मैं स्पष्टीकरण नहीं, बल्कि तथ्यात्मक उत्तर चाहता हूं। साथ ही कार्यवाही का चरण भी जानना चाहेंगे। कृपया आप मामले की मूल फाइलें प्राप्त करें।
10:33 PM, 03-OCT-2023
Pithoragarh News: डाकघर वार्ड की महिलाओं ने दिया समर्थन
तीन सूत्री मांगों के लिए चल रहे बेमियादी आंदोलन को मंगलवार को 49वें दिन डाकघर वार्ड की महिलाओं ने समर्थन दिया।
10:33 PM, 03-OCT-2023
Dengue in Patiala: पटियाला में डेंगू का कहर, एक दिन में 13 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 365 तक पहुंची
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस साल दो अक्तूबर तक शहरी इलाकों में पटियाला में सबसे अधिक 185, नाभा में 22, समाना में छह और राजपुरा में 10 डेंगू के केस पाए गए हैं। मंगलवार को एक ही दिन में पटियाला में 9 नए केस, नाभा में एक केस सामने आया।
10:32 PM, 03-OCT-2023
गोंडा: बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को ट्रैक्टर ने रौंदा, तीनों की मौत, किसी ने भी नहीं पहन रखा था हेलमेट
राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
10:31 PM, 03-OCT-2023
कहां गए हर्ष के पैर: ट्रेन की चपेट में आकर कट गए थे, पॉलिथीन डालकर ले गए थे परिजन अस्पताल; बिन पांव लौटा शव
आरोप है कि डॉक्टरों जबरन एक कागज पर हस्ताक्षर कराए। इसके बाद दोनों पैर गायब कर दिए। परिजनों की रजामंदी के बगैर बिना पैर के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
10:31 PM, 03-OCT-2023
Champawat News: तहसील दिवस में फरियादियों का इंतजार करते रहे अधिकारी
समस्याएं न सुलझने के कारण जिले में तहसील दिवस के प्रति लोगों का मोहभंग होता जा रहा है।
10:29 PM, 03-OCT-2023
Ujjain News: महाकाल दर्शन के पहले शिप्रा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, बड़े भाई को लोगों ने बचाया
Ujjain News: महू के शांति नगर से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गए थे दो भाई। छोटे को डूबता देख बड़ा भाई बचाने के लिए कूदा, वह भी डूबने लगा तो लोगों ने उसे बचा लिया।
10:27 PM, 03-OCT-2023
Bulandshahar News: नगर पालिका ने न बनाया रोस्टर, न ही कराई फॉगिंग
नगर पालिका ने न बनाया रोस्टर, न ही कराई फॉगिंग
Bahraich News: नेपाल में दो समुदायों के बीच बवाल को लेकर भारत की सीमा बंद परेशान हो रहे लोग
Tue, 03 Oct 2023 03:02 PM
नेपाल के एक जिले में दो समुदायों के बीच तनाव होने के कारण भारत-नेपाल की सीमा बंद कर दी गई है। इससे लोग परेशान हैं। सीमा बंद हो जाने से दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। तफरातफरी मची हुई है।
पड़ोसी देश नेपाल में दो समुदायों के बीच उभरे विवाद को लेकर वहां के बांके जिला प्रशासन ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर भारतीय सीमा को भी बंद कर दिया गया है।
मंगलवार दोपहर से भारत की सीमा बंद होने से नेपाल व भारत के बीच आने-जाने वाले लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल है। सीमा पर जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं। हालांकि पुलिस सभी को समझाने बुझाने के साथ अपने घरों को वापस जाने की बात कर रहे हैं।
जिला प्रशासन कार्यालय बांके ने नेपालगंज उप-महानगरीय शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्य जिला अधिकारी विपिन आचार्य ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। नेपाल में कुछ दिनों से धार्मिक तनाव देखा जा रहा था। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव कम करने के लिए प्रशासन ने सर्वदलीय बैठक की। इसके बाद बात न बनने के बाद यह कदम उठाया गया है।