🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 05-अक्टूबर – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:05 Oct 2023
PM Modi: आज मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आईआईटी जोधपुर परिसर का करेंगे उद्घाटन
Thu, 05 Oct 2023 06:43 AM
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर में 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे। वह इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश में 12,600 करोड़ तो राजस्थान में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव में वरुण और मेनका दोनों को टिकट नहीं देगी भाजपा, इन चेहरों पर लगा सकती है दांव
Thu, 05 Oct 2023 06:34 AM
सर्वे रिपोर्ट पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी के खिलाफ है। भाजपा का स्थानीय संगठन भी पूरी तरह सांसद के विरोध में हैं।
लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी और वरुण गांधी का टिकट कट सकता है। भाजपा ने सुल्तानपुर और पीलीभीत में नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है कि सुल्तानपुर के भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय सांसद मेनका गांधी से खफा हैं। मेनका गांधी की संसदीय क्षेत्र में मौजूदगी कम रहती है इसको लेकर भी जनता ने नाराजगी जताई है। संगठनात्मक कार्यक्रमों भी मेनका अधिकांश समय अनुपस्थित रहती है।
वहीं सर्वे रिपोर्ट पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी के खिलाफ है। भाजपा का स्थानीय संगठन भी पूरी तरह सांसद के विरोध में हैं। वरुण की बयानबाजी के बाद पार्टी नेतृत्व ने भी इस बार पीलीभीत में प्रत्याशी बदलने का मन बना लिया है। पार्टी वहां से प्रदेश सरकार में कुर्मी समाज के एक राज्यमंत्री को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है
दो साल से दूरी बनाए हैं वरुण
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी बीते तीन वर्ष से भाजपा से दूरी बनाए हैं। वरुण गांधी न तो विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए। न ही किसी संगठनात्मक कार्यक्रम में शामिल होते हैं। वरुण अक्सर केंद्र सरकार के निर्णयों और प्रदेश की व्यवस्था के खिलाफ मुखर भी होते हैं।
मंत्री नहीं बनाने से नाराज थे
भाजपा के उच्चपदस्थ पदाधिकारी ने बताया कि मेनका गांधी और वरुण गांधी केंद्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी मोदी सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री थी
Railway News : 13 ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी, हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर भी बदले
Wed, 04 Oct 2023 11:40 PM
रेलवे ने ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल किया है। सहारनपुर से चलने वाली इन 13 ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो गया है। वहीं, हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर भी बदल दिए गए हैं।
रेलवे ने ट्रेनों के समय और नंबर में बदलाव कर दिया है। सहारनपुर से बनकर चलने वाली जनता एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनों का समय बदल गया है। यह ट्रेनें अपने नए टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। जबकि हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर 14711-12 को बदलकर 14815-16 कर दिया है।
04523 सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस शाम 4:40 के बजाय 4:35 बजे, 01619 दिल्ली-सहारनपुर सुबह 11:10 बजे की जगह 10:55 बजे, 04401 दिल्ली-सहारनपुर मैमू दोपहर 1:05 बजे के बजाय 12:15 बजे शुरू होगी। 04521 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस शाम 5:50 की जगह 5:10 बजे, 14545 दिल्ली-सहारनपुर जनता एक्सप्रेस रात 9:50 बजे की जगह 9:40 बजे संचालित होगी। 04403 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस रात 9:20 बजे की जगह 8:50 बजे, 04429 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस रात 11:05 के बजाय 11 बजे दिल्ली से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 19271-72 को भावनगर-हरिद्वार-भावनगर के बीच संचालित किया है।
अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि 01622 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल सुबह 3:30 की जगह 3:35 बजे चलेगी। 14546 सहारनपुर-दिल्ली जनता एक्सप्रेस सुबह 6:20 के बजाय 6:15 बजे संचालित होगी। 04402 सहारनपुर-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे की जगह दोपहर एक बजे, 04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस दोपहर 1:55 की जगह 1:45 बजे रवाना होगी। 04522 सहारनपुर-दिल्ली शाम 6:15 की जगह छह बजे संचालित होगी
अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि 01622 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल सुबह 3:30 की जगह 3:35 बजे चलेगी। 14546 सहारनपुर-दिल्ली जनता एक्सप्रेस सुबह 6:20 के बजाय 6:15 बजे संचालित होगी। 04402 सहारनपुर-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे की जगह दोपहर एक बजे, 04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस दोपहर 1:55 की जगह 1:45 बजे रवाना होगी। 04522 सहारनपुर-दिल्ली शाम 6:15 की जगह छह बजे संचालित होगी
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 5 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐
➡️
04:57 AM, 05-OCT-2023
उत्तराखंड : उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता, किसी हानि की सूचना नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है।
04:56 AM, 05-OCT-2023
Sikkim Flood: सिक्किम में तबाही…विशेषज्ञों ने दी थी चेतावनी, नहीं हुईं तैयारियां, इलाके में 320 हिमनद झीलें
हिमनद झीलें ग्लेशियरों के पिघलने और उनसे अचानक बड़ी मात्रा में पानी और मलबे के निकलने से बनती हैं, जिसे हिमनद झील विस्फोट बाढ़ (जीएलओएफ) कहा जाता है।
04:44 AM, 05-OCT-2023
Pakistan: बलूचिस्तान से सटी सीमा से अफगानिस्तान जा रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने की फायरिंग, दो की मौत
बता दें कि इससे पहले भी 2022 में, चमन सीमा पर ऐसी अप्रिय घटना हो चुकी है, जहां अफगान सीमा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। इस घटना की तत्कालीन सरकार, विदेश कार्यालय और राजनयिकों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई थी।
06:29 AM, 05-OCT-2023
लोकसभा चुनाव: दलितों को साधने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया प्लान, कांशीराम पुण्यतिथि से होगी कार्यक्रमों की श
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कहते हैं कि जिस दिन दलित कांग्रेस के साथ पूरी तरह से आ गया, उसी दिन भाजपा केंद्र व राज्य की सत्ता से बाहर हो जाएगी।
06:24 AM, 05-OCT-2023
देहरादून : भारत से सटी चीन-नेपाल सीमा पर बिजली से रोशन होंगे सेना के पोस्ट, 375 करोड़ का प्रस्ताव
यूपीसीएल यहां बिजली नेटवर्क स्थापित करने जा रहा है, जिसके लिए केंद्र को 375 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक सीमा के इन चेकपोस्ट पर रोशनी के लिए सोलर लाइट या मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
06:21 AM, 05-OCT-2023
Chemistry Nobel Prize: वैज्ञानिकों की खोज से नैनोटेक्नोलॉजी में आई क्रांति, क्वांटम डॉट्स ने बदल दी गति
रसायन विज्ञान में 2023 का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को दिया गया है। इनमें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मौंगी जी बावेंडी, कोलंबिया विश्वविद्यालय के लुई ई ब्रूस व नैनोक्रिस्टल टेक्नोलॉजी इंक के एलेक्सी एकीमोव शामिल हैं।
06:17 AM, 05-OCT-2023
एनसीआर : नोएडा में गहराया एंटी रेबीज वैक्सीन का संकट, एक कंपनी ने बंद की आपूर्ति, जिला अस्पताल में मारामारी
जहां सभी सीएचसी, पीएचसी पर स्टॉक खत्म होने से वैक्सीन लगनी बंद हो गई है, वहीं जिला अस्पताल में भीड़ बढ़ने की वजह से दो दिन का स्टॉक ही बचा है।
06:15 AM, 05-OCT-2023
Lucknow: लिफ्ट में फंस गई बच्ची, रो-रोकर बचाने की लगाती रही गुहार, कहा- हे भगवान मुझे बचा लो, वीडियो वायरल
लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची लिफ्ट में फंस गई। वो रो-रोकर बचाने की गुहार लगाती रही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
06:00 AM, 05-OCT-2023
अध्ययन: महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में कोरोना ज्यादा खतरनाक, शोध में हुआ खुलासा
कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय के प्रो. हाइबो झांग ने कहा, महिलाओं की तुलना में कोरोना की गंभीरता और मृत्यु दर पुरुषों में बहुत अधिक है। अभी तक इसके कारणों को ठीक से समझा नहीं गया है। इस अध्ययन में हमें पता चला है कि एसीई-2 प्रोटीन को एन्कोड करने वाला जीन एक्स गुणसूत्र पर स्थित होता है।
06:00 AM, 05-OCT-2023
ग्रेजुएशन के बाद कहीं जॉब न मिलने पर ऐसा क्या करें युवा, जिससे कुछ ही दिनों में हासिल हो जाए लाखों का पैकेज
देश को 20 लाख डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की जरूरत, जानें कैसे बनें इनके काबिल
05:52 AM, 05-OCT-2023
कानपुर में देह व्यापार का धंधा: पुलिस के सामने कॉल गर्ल्स का दर्द, साहब! बहकावे में आईं..मजबूरी का उठाया फायदा
Kanpur Crime: मौके से पकड़ी गईं तीनों कॉलगर्ल को पुलिस ने दोषी नहीं माना है। तीनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक युवक उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें इस धंधे में ले आया था। पुलिस अब उस युवक की भी तलाश कर रही है।
05:46 AM, 05-OCT-2023
Shimla News: कुफरी में पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करने पर एनजीटी सख्त, वन विभाग अफसरों को नोटिस जारी
एनजीटी ने उपचारात्मक कदम उठाने में नाकाम रहे डीएफओ शिमला और प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।
05:45 AM, 05-OCT-2023
Crypto Currency Fraud: हिमाचल में तीन फर्जी वेबसाइट से चल रहा था क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का खेल
प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने मामले में रोजाना नए पीड़ित सामने आ रहे हैं। इसी बीच सामने आया है कि शातिर तीन फर्जी वेबसाइट के जरिये क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का काला कारोबार चला रहे थे।
05:45 AM, 05-OCT-2023
Himachal: कर्मचारियों का हर तबादला आदेश करना होगा सार्वजनिक, सचिव प्रशासनिक सुधार को दिशा-निर्देश जारी
हर विभाग और स्वायत्त संस्थान को इन आदेशों को 6 मार्च 2024 से पहले तक लागू करना होगा। इसकी अनुपालना रिपोर्ट राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सचिव प्रशासनिक सुधार को भेजनी होगी
04:43 AM, 05-OCT-2023
Asian Games: भारतीय एथलीट्स के साथ बेईमानी पर उतरा चीन? पहले ज्योति और अब नीरज-जेना के साथ धोखेबाजी की कोशिश
भारतीय एथलीट्स ने नाराजगी जाहिर की है। खुद नीरज स्वर्ण जीतने के बाद नाराज दिखे और उन्होंने इस पर खुलकर बातचीत की। वहीं, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज ने भी इस मुद्दे को उठाया है।
04:42 AM, 05-OCT-2023
04:34 AM, 05-OCT-2023
Sikkim Flood: सिक्किम में झील फटने के बाद कैसे मची तबाही, इसरो ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से समझाया
इसरो ने एक बयान में कहा कि सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरों से पता चलता है कि झील फटने के बाद लगभग 105 हेक्टेयर क्षेत्र बह गया है, जिससे निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई होगी।
04:31 AM, 05-OCT-2023
नेपाल में सांप्रदायिक हिंसा: अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू; गंतव्य तक पहुंचाए गए भारत से जाने वाले लोग
Mission Raniganj की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार संग पहुंचीं ट्विंकल खन्ना और सासू मां डिंपल कपाड़िया
Mission Raniganj की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार संग पहुंचीं ट्विंकल खन्ना और सासू मां डिंपल कपाड़िया
04:25 AM, 05-OCT-2023
स्टैंडअप स्ट्रीट हैरेसमेंट कैंपेन से जुड़ीं कई अभिनेत्रियां महिलाओं के साथ दुराचार का मुद्दा उठाया
स्टैंडअप स्ट्रीट हैरेसमेंट कैंपेन से जुड़ीं कई अभिनेत्रियां महिलाओं के साथ दुराचार का मुद्दा उठाया
04:19 AM, 05-OCT-2023
Sanjay Singh Arrested:संजय सिंह की गिरफ्तारी पर राघव चड्ढा- मनोज तिवारी क्या बोले?
Sanjay Singh Arrested:संजय सिंह की गिरफ्तारी पर राघव चड्ढा- मनोज तिवारी क्या बोले?
03:46 AM, 05-OCT-2023
WC: भारत को हराना नहीं होगा आसान,15 सदस्यीय टीम मे नौ खिलाड़ियों को एक या इससे ज्यादा विश्व कप खेलने का अनुभव
विराट के पास तो 2019 के विश्व कप में कप्तानी का भी अनुभव भी है। ऐसे में विश्व कप के बड़े मैचों का दबाव भारतीय टीम अपने अनुभव से दूर करती नजर आएगी। टीम इंडिया के छह क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनका यह पहला वनडे विश्व कप होगा।
03:40 AM, 05-OCT-2023
Mumbai: ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ में अब सुधार का समय’, सुशील मोदी बोले, देश में लैंगिक समानता जरूरी
ओवैसी ने पर्सनल लॉ का बचाव करते हुए कहा कि मुस्लिम व्यक्ति की दूसरी पत्नी गुजारा भत्ता और रहने के लिए अलग घर की हकदार है। उन्होंने कहा कि उसे भरण-पोषण का अधिकार मिलता है, रहने के लिए एक अलग घर मिलता है और उसे पत्नी कहा जाता है।
03:31 AM, 05-OCT-2023
Hathras: नेताजी एक्सप्रेस के पहियों से निकला धुआं, मची खलबली, 19 मिनट रुकी रही कालका से हावड़ा जाने वाली ट्रेन
बुधवार सुबह हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंचने से पहले ड्यूटी स्टेशन मास्टर को ट्रेन के एक पहिये से धुआं निकलने की जानकारी मिली। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही अभियंताओं की टीम को बुला लिया गया। ट्रेन के रुकने पर एक कोच के जलने की बदबू आ रही थी।
03:28 AM, 05-OCT-2023
दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी : मास्टरमाइंड लोकेश ने खुशी में दोस्त को दे दी थीं सोने की दो चेन, आज कोर्ट में पेशी
इतना माल मिलने के बाद वह बहुत खुश हुआ था। उसने छत्तीसगढ़ जाने के बाद दोस्त शिवा को सबसे बड़ी चोरी के बारे में बताते हुए कहा कि वह अमीर बन गया है, अब आगे से वह चोरी नहीं करेगा। उसने खुशी में सोने की दो चेन शिवा को दे दी थी।
03:22 AM, 05-OCT-2023
जम्मू: अनंतनाग में आतंकियों ने 10वीं के छात्र को मारी गोली, कुलगाम में दो दहशतगर्द ढेर, कोबरा कमांडो भी उतारे
छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
03:08 AM, 05-OCT-2023
Sanjay Singh Arrested:संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बिफरे केजरीवाल पीएम मोदी को बताया सबसे भ्रष्ट पीएम?
Sanjay Singh Arrested: Kejriwal upset over the arrest of Sanjay Singh, called PM Modi the most corrupt PM?
03:06 AM, 05-OCT-2023
Typhoon Koinu: ताइवान पर मंडराया शक्तिशाली तूफान ‘कोइनु’ का खतरा, उड़ानें रद्द, स्कूल-कॉलेज बंद
तूफान ‘कोइनु’ के कारण ताइवान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। इसका असर फिलीपींस के उत्तरी हिस्से और दक्षिणपूर्वी चीन में दिख रहा है।
03:05 AM, 05-OCT-2023
Rajasthan Election 2023:बीजेपी को हराने के लिए सचिन पायलट का मास्ट प्लान !
Rajasthan Election 2023:बीजेपी को हराने के लिए सचिन पायलट का मास्ट प्लान !
02:49 AM, 05-OCT-2023
Kerala: संतान सुख पाने के लिए उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी को मिली पेरोल, पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला
अदालत ने कहा कि आपराधिक मामलों में दोषसिद्धि और सजा मुख्य रूप से अपराधियों के सुधार और पुनर्वास के लिए है। आपराधिक मामले में सजा काट चुके व्यक्ति को बाहर आने पर अलग-थलग व्यवहार करने की जरूरत नहीं है।
02:06 AM, 05-OCT-2023
दिल्ली पुलिस का दावा: पत्रकार प्रबीर ने रची कश्मीर-अरुणाचल को विवादित बताने की साजिश, यह देश की अखंडता पर हमला
न्यूजक्लिक संस्थापक को रिमांड में लेने के लिए दाखिल आवेदन में पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचनाओं से पता चला कि पुरकायस्थ, नेविल रॉय सिंघम और सिंघम के स्वामित्व वाली शंघाई स्थित कंपनी के कुछ चीनी कर्मचारियों ने मेल का आदान-प्रदान किया है, जो कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के उनके इरादे को उजागर करता है।
02:06 AM, 05-OCT-2023
हरियाणा: नीरज चौपड़ा कब करेंगे शादी? मां बोलीं- हम तो नीरज की शादी कल कर लें, लेकिन…
जीत के बाद नीरज के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भारत माता की जय के जयकारे लगे। पिता ने नीरज के साथ किशोर जेना के पदक जीतने पर खुशी जताई।
01:58 AM, 05-OCT-2023
Rajasthan Election 2023:राजस्थान में बीजेपी में घमासान JP नड्डा निकालेंगे अब समाधान ?
Rajasthan Election 2023:राजस्थान में बीजेपी में घमासान JP नड्डा निकालेंगे अब समाधान ?
01:53 AM, 05-OCT-2023
TMC Protest: दिल्ली में फिर से प्रदर्शन की तैयारी में टीएमसी, इस बार ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगा आंदोलन
बनर्जी के बयानों के जवाब में, भाजपा ने दावा किया कि यह बंगाल में मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार और घोटालों से ध्यान हटाने का एक प्रयास था। भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी मीडिया कवरेज हासिल करने के लिए एक दृश्य बनाना चाहती थी।
01:47 AM, 05-OCT-2023
हरियाणा: नीरज ने 15 दिन पहले पिता को स्वर्ण पदक का दिया था भरोसा, एशियाई खेलों में वादा पूरा किया
नीरज के 88.88 मीटर थ्रो फेंकते ही परिजन और ग्रामीण खुशी से झूम उठे। चाचा भीम चोपड़ा बोले कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की पक्की उम्मीद थी। पैतृक गांव खंडरा में परिजन और ग्रामीण शाम को सारे काम छोड़कर मैच देखने लगे।
01:46 AM, 05-OCT-2023
Sanjay Singh Arrest: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर मां और पत्नी ने कह दी बड़ी बात!
Sanjay Singh Arrest: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर मां और पत्नी ने कह दी बड़ी बात!
01:45 AM, 05-OCT-2023
सहारनपुर : रेलवे ने जारी किया 13 ट्रेनों का नया टाइम टेबल, हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर भी बदले
Railway News : रेलवे ने ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल किया है। सहारनपुर से चलने वाली इन 13 ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो गया है। वहीं, हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर भी बदल दिए गए हैं।
01:42 AM, 05-OCT-2023
Punjab: पंजाब ने धान की पूसा-44 किस्म पर लगाई पाबंदी, अगले साल से खरीद भी नहीं होगी, जानें क्यों लिया ये फैसला
पंजाब में कम अवधि वाली किस्में पीआर-126, पूसा बासमती-1509 और पूसा बासमती-1692 को पंजाब में प्रोत्साहित किया जा रहा है। ये किस्म 120 दिनों में पक जाती हैं लेकिन प्रदेश के कुल 31 लाख हेक्टेयर धान क्षेत्र में से अल्पावधि वाले धान किस्म की बुवाई केवल 5-6 लाख हेक्टेयर में की गई है।
01:42 AM, 05-OCT-2023
रामपुर: मुठभेड़ में चार गोतस्करों और चौकी इंचार्ज को लगी गोली, आरोपियों से हथियार और कार बरामद
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस बेचते हैं। एक सप्ताह पहले भी उन्होंने मिलक क्षेत्र में एक सांड़ का वध किया था। पुलिस ने तस्करों के पास से एक गोवंशीय पशु, एक कार, तीन तमंचे, सात कारतूस, चार खाली कारतूस बरामद किए।
01:40 AM, 05-OCT-2023
ज्ञानवापी प्रकरण : व्यासजी के तहखाने मामले में आज आएगा आदेश, जानें-अब तक क्या-क्या हुआ?
ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने से संबंधित मामले पर कल आदेश नहीं आ सका। अदालत ने अब पांच अक्तूबर की तिथि नियत कर दी है। यह वाद शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल किया गया है।
01:32 AM, 05-OCT-2023
एशियन गेम्स: कबड्डी में कांस्य किया पक्का, सीआरएसयू जींद की खिलाड़ी मुस्कान, साक्षी ने दिखाई प्रतिभा
दोनों एशियन गेम्स में थाइलैंड को हराने चाली कबड्डी टीम की खिलाड़ी हैं। कांस्य पदक पक्का हो गया है। टीम से गोल्ड की उम्मीद है। प्रियंका, आशा और मोनिका का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ है।
01:20 AM, 05-OCT-2023
सोनीपत: किसानों को बेचा मिक्स्ड बीज, धान आधा पका, आधा है कच्चा, छह माह की मेहनत पर संकट के बादल
किसान कृषि विभाग कार्यालय में शिकायत के बाद अब उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। किसानों की छह माह की मेहनत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
01:11 AM, 05-OCT-2023
Punjab: प्रताप बाजवा का सीएम मान को जवाब, कहा- 32 विधायकों के नाम बता दूंगा तो खिसक जाएगी पैरों तले से जमीन
बीते दिनों प्रताप बाजवा ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के बाद यह सरकार गिर सकती है। बाजवा के इस दावे का भगवंत मान ने मंगलवार को चमकौर साहिब दौरे के दौरान जवाब देते हुए कहा था कि पहले कांग्रेस के 13 विधायकों से तो संपर्क कर लें।
01:05 AM, 05-OCT-2023
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भीड़ के कारण गर्भगृह के दर्शन बंद, नाराज पुरोहित समाज ने कहा- यह परंपरा के खिलाफ
अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। गर्भ गृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने आपत्ति जताई है।
01:02 AM, 05-OCT-2023
चंडीगढ़ में बड़ा हादसा: मरम्मत के दौरान गिरी बूथ की छत, तीन मजदूर दबे, एक की मौत, ठेकेदार समेत दो गिरफ्तार
हादसा उस समय हुआ जब ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ प्लंबिंग और टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान स्लैब के एक हिस्से को तोड़ने समय पूरा लेंटर नीचे आ गिरा। हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। प्रशासन ने आधिकारिक रूप से किसी भी मजदूर की मौत की पुष्टि नहीं की है।
12:59 AM, 05-OCT-2023
जींद: विद्यार्थी टैब में चला रहे इंस्टग्राम, छह गांवों की पंचायत बोली- वापस ले सरकार
कहसून गांव के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने बैठक की। सरकार की ओर से विद्यार्थियों को दिए जा रहे टैब का विरोध जताया और कहा कि सरकार विद्यार्थियों को टैब उपलब्ध न करवाए, क्योंकि इसके दुष्परिणाम आ रहे हैं
01:15 AM, 05-OCT-2023
Jharkhand: भारत के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन, सीएम सोरेन ने जताया शोक
टोप्पो ने कैनन कानून के तहत बिशप के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी घोषणा पोप फ्रांसिस ने जून, 2018 में रोम में की थी। वह 35 वर्षों तक रांची के आर्कबिशप रहे थे। उन्हें 8 मई, 1969 को स्विट्जरलैंड के बेसल में बिशप फ्रांसिस्कस द्वारा एक पुजारी नियुक्त किया गया था
News Flash 05 अक्टूबर 2023
ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों पर ED के छापे
- 7:53 AMशिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण
- 7:49 AMबिहार: मुजफ्फरपुर में युवक की मौत से भड़के लोग, थाने में लगाई आग, कई वाहन जलकर खाक
- 7:33 AMकेदारनाथ धाम: अभी तक 5 महीने में रिकॉर्ड 15 लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन
- 6:26 AMकोलकाता में टीएमसी आज 5 अक्टूबर को करेगी राजभवन का घेराव
- 5:54 AMअमित शाह 5 और 6 अक्टूबर को सभी राज्यों के एटीएस प्रमुखों से मुलाकात करेंगे
- 5:24 AMउत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, 3.2 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता
- 4:44 AMवाराणसी: ज्ञानवापी के व्यास तहखाना मामले में आज आएगा फैसला
- 1:20 AMउज्जैन में श्री महाकाल महालोक के दूसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण आज करेंगे सीएम शिवराज
- 1:00 AMजयपुर: राजस्थान की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन 5 अक्टूबर यानी आज से शुरू होगी
- 12:03 AMअमित शाह 5 और 6 अक्टूबर को सभी राज्यों के एटीएस प्रमुखों से मुलाकात करेंगे
- 12:03 AMप्रियंका गांधी वाड्रा 5 अक्टूबर को धार के राजगढ़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी
09:29 PM, 04-OCT-2023
Sanjay Singh Arrest Live: संजय सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम केजरीवाल; कहा- पिछले आठ सालों में इनको कुछ न मिला
Sanjay Singh Arrest: ईडी की कार्रवाई से भड़की ‘आप’, भाजपा ने कहा- सीएम केजरीवाल तक आएगी इस मामले की आंच: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से आप भड़क गई है तो वहीं भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।
09:29 PM, 04-OCT-2023
मोहब्बत का दर्दनाक अंत: घर से भागे पर नहीं हो सके एक-दूजे के, होटल में उठाया खौफनाक कदम, करना चाहते थे निकाह
Muzaffarnagar News : आमिर गांव में कई घरों में पशुओं की दूध की सप्लाई लेने जाता था। साजिदा का परिवार भी दूध बेचता था। इसी दौरान दोनों की पहले जान पहचान हुई और फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
09:28 PM, 04-OCT-2023
Asian Games: लवलीना की चांदी और परवीन को कांसा, मुक्केबाजी में भारत ने जीते इस बार एक रजत सहित पांच पदक
मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारत ने एक रजत और चार कांस्य समेत पांच पदक जीते।
08:39 PM, 04-OCT-2023
Bihar: जहां जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हुई थी, वहां फिर सप्लाई का शक, 59 गैलन में मिली शराब जब्त
Bihar News: सारण जिले के जिस पंचायत में दो बार में जहरीली शराब पीने से 24 लाशें बिछी थी, फिर जहरीली शराब सप्लाई का शक सामने आया है। वहीं, 59 गैलन में दो हजार लीटर देशी शराब जब्त की गई है
08:32 PM, 04-OCT-2023
Haryana: सीएम बोले- एसवाईएल हरियाणा की जीवन रेखा, इस पर पूरा हक, सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को उसके हक का यह पानी मिलने से प्रदेश की 10.08 लाख एकड़ भूमि सिंचित होगी। प्रदेश की प्यास बुझेगी व लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। इस पानी के मिलने से दक्षिणी-हरियाणा में जो भूजल स्तर काफी नीचे जा रहा है, उसमें भी सुधार होगा
09:28 PM, 04-OCT-2023
EV: ईवी बाजार में दबदबे की लड़ाई में, यूरोप के सख्त रुख को चीन नहीं दे रहा तवज्जो, यह है उसकी वजह
EV: ईवी बाजार में दबदबे की लड़ाई में, यूरोप के सख्त रुख को चीन नहीं दे रहा तवज्जो, यह है उसकी वजह
09:26 PM, 04-OCT-2023
NGT: पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और यूपी में गंगा प्रदूषण पर एनजीटी का नोटिस, जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गौर करते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने तीनों राज्यों में जिला गंगा संरक्षण समितियों को नोटिस जारी किए हैं और संबंधित जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
09:23 PM, 04-OCT-2023
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अनंतनाग में की गोलीबारी, एक शख्स हुआ घायल; सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
09:19 PM, 04-OCT-2023
Punjab: पंजाब ने आरबीआई से लिया 1500 करोड़ का कर्ज, 24 घंटे पहले ही दिया था 47 हजार करोड़ के ऋण का हिसाब
पंजाब आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कर्ज लेना एक नियमित प्रक्रिया है और सभी राज्य कर्ज उठाते हैं। पंजाब में भगवंत मान सरकार की यह उपलब्धि रही है कि सरकार ने अब तक 9 से 13 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेने के बजाय 6-7 फीसदी ब्याज पर कर्ज लिया है। इससे सरकार पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ता।
09:18 PM, 04-OCT-2023
हरियाणा: पुलिस कुश्ती क्लस्टर का सीएम ने किया शुभारंभ, बोले- कुश्ती और कबड्डी प्रदेश की माटी के पारंपरिक खेल
मधुबन पुलिस अकादमी के स्टेडियम में पांच दिवसीय 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का सीएम ने शुभारंभ किया। कुश्ती क्लस्टर में अर्धसैनिक बलों की 36 टीमों के 2561 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
09:16 PM, 04-OCT-2023
राजनीतिक कॅरियर: इमरान मसूद ने कब-कब बदली पार्टी, अब कांग्रेस में एंट्री से बदल जाएंगे चुनावी समीकरण
Lok Sabha Election 2023 : इसरान मसूद के राजनीतिक कॅरियर में काफी मोड़ आए हैं। इमरान ने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। माना जा रहा है कि इमरान की कांग्रेस में एंट्री होने से चुनावी समीकरण बदल जाएंगे। और पढ़ें
09:11 PM, 04-OCT-2023
Kangana Ranaut: मानहानि केस में कंगना रणौत ने अदालत में दर्ज कराया अपना बयान, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
कंगना जल्द ही तेजस नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगी। हाल ही में उनकी फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई है।
09:09 PM, 04-OCT-2023
Tamil Nadu: पटाखों की दुकान में विस्फोट, चार लोगों की मौत
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में बुधवार को एक पटाखाें की दुकान में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
09:09 PM, 04-OCT-2023
Rajasthan Polls 2023: PM मोदी कल गहलोत के गढ़ में, जोधपुर में देंगे करोड़ों की सौगात, इस हफ्ते में दूसरा दौरा
Rajasthan Polls 2023: अक्तूबर के पहले हफ्ते में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। कल गुरुवार को मोदी सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे।
09:09 PM, 04-OCT-2023
Himachal: जल शक्ति विभाग के रेस्टहाउस, हट में ठहरना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया शुल्क
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश सरकार की कमर तोड़कर रख दी है। प्रदेश सरकार को 9 हजार 711 करोड़ का नुकसान हुआ है।
09:08 PM, 04-OCT-2023
खौफनाक कदम: प्रेमी-प्रेमिका ने होटल में दी जान, बाथरूम में मिले दोनों के शव, सामने आई ये बड़ी बात
Meerut News : प्रेमी और प्रेमिका ने एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव बाथरूम में मिले। बताया गया कि तीन दिन पहले गांव में दोनों के प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया था।
09:04 PM, 04-OCT-2023
Himachal Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल की बैठक टली, अब 11 अक्तूबर को होगी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित हो गई है। अब यह बैठक गुरुवार के बजाय 11 अक्तूबर को 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में होगी।
09:02 PM, 04-OCT-2023
Asian Games: 4*400 मीटर रिले में पांचवें स्थान पर थे, फिर अगले तीन धावकों ने पलटी बाजी, 61 साल बाद दिलाया सोना
पुरुषों का चार गुणा 400 मीटर रिले 1951 से एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है। तब से भारत ने इसमें 11 पदक जीते हैं। इनमें तीन स्वर्ण शामिल हैं।
09:01 PM, 04-OCT-2023
Shimla: इंटर कॉलेज महिला फुटबाल स्पर्धा में बैजनाथ को हराकर सीमा कॉलेज अगले दौर में
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को पहली इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें प्रदेश के 16 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं।
09:00 PM, 04-OCT-2023
MP Election 2023: प्रदेश में 17 लाख मतदाता बढ़े, अब कुल 5.61 करोड़ वोटर, 22.36 लाख युवा वोटर पहली बार मतदान करें
MP Election 2023: प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र हैं। नाम जोड़ने की प्रक्रिया नॉमिनेशन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक जारी रहेगी। वहीं, नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जायेंगे, लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कार्रवाई नहीं की जाएंगी।
08:59 PM, 04-OCT-2023
रूसी जोड़ों को भाया हिंदू धर्म: हरिद्वार में बांधा सात जन्मों का बंधन, उत्तराखंडी गीतों पर खूब थिरके, तस्वीरें
रूस से आए तीन जोड़ों ने बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया और एक दूसरे को जन्म जन्मांतर के लिए अपना जीवनसाथी चुना। उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लिए।
08:57 PM, 04-OCT-2023
MP Election 2023: जीतू पटवारी बोले- शिवराज सरकार ने इतने घोटाले किए हैं कि मैं बताते-बताते थक जाता हूं
MP Election 2023: सीहोर जिले में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार करण सिंह वर्मा की उम्मीदवारी खतरे में है। साथ ही कहा, शिवराज सरकार ने इतने घोटाले किए हैं कि मैं बताते-बताते थक जाता हूं।
08:53 PM, 04-OCT-2023
धांधली: छत्तीसगढ़ पुलिस से भागे सिपाही ने खुद दिखाया मरा, फिर ज्वाइन कर ली यूपी पुलिस, ऐसे खुली पूरी पोल
छत्तीसगढ़ पुलिस में वह इसी नाम से भर्ती हुआ था। वहां से भागने के बाद उसने मनोज कुमार के नाम से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं पास की। फिर पुलिस भर्ती में शामिल होकर चयनित हो गया।
08:53 PM, 04-OCT-2023
Shanta Kumar: जिस जाति गणना का गांधी-नेहरू ने किया था विरोध, आज राहुल कर रहे समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से अंग्रेज सरकार पूरी तरह से टूट गई थी औ रभंयकर अत्याचार किए। हजारों देश भक्तों को काले पानी की जेल में डाला। उसके बाद अंग्रेजों ने दो निर्णय किए।
08:52 PM, 04-OCT-2023
Aligarh News: सोते समय जर्जर मकान की दीवार गिरी, पड़ोसी के तीन बच्चे मलबे में दबे, एक बच्ची की मौत
दीवार के मलबे में राजेश की 12 वर्षीय बेटी गौरी, 8 वर्षीय बेटा वंश व एक वर्षीय बेटी कोमल दब गए। सोते समय दीवार गिरने पर आसपास तेज धमाका हुआ। इससे परिजन व आसपास के तमाम घरों में जगार हो गई और लोग एकत्रित हो गए। बच्चों को मलबे में दबा देख शोर मचाया गया और तीनों को मलबे से हटाकर निकाला गया। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया।
08:51 PM, 04-OCT-2023
VIDEO : अलीगढ़ में मकान की दीवार गिरी, तीन बच्चे दबे, एक की मौत
raअलीगढ़ में मकान की दीवार गिरी, तीन बच्चे दबे, एक की मौत
08:49 PM, 04-OCT-2023
250cc Bikes: 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में इन दो बाइक्स में कितना है अंतर, जानें डिटेल्स
250cc Bikes: 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में इन दो बाइक्स में कितना है अंतर, जानें डिटेल्स
08:45 PM, 04-OCT-2023
Himachal: धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद लिखने के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखने के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है।
नेपाल में सांप्रदायिक हिंसा: अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू; गंतव्य तक पहुंचाए गए भारत से जाने वाले लोग
Wed, 04 Oct 2023 08:30 PM
काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर पश्चिम में नेपालगंज में मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई सांप्रदायिक झड़प में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए।
नेपाली प्रशासन ने सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए एक सीमावर्ती शहर में लगाए गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू को और तेज कर दिया है। प्रशासन ने भारत से देश में आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया
काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर पश्चिम में नेपालगंज में मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई सांप्रदायिक झड़प में पांच सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 22 लोग घायल हो गए। झड़प के बाद बांके जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे शहर में मंगलवार दोपहर एक बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया।
बांके के मुख्य जिला अधिकारी बिपिन आचार्य ने कहा कि कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है और जमुनहा प्वाइंट के माध्यम से नेपाल में प्रवेश करने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहर में स्थिति को शांत करने के लिए जल्द से जल्द एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगा।
जमुनहा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिन बहादुर बिस्ता के मुताबिक, अब तक भारत से आए 1,500 नेपालियों को सुरक्षित उस स्थान तक पहुंचाया गया है, जहां उनका गंतव्य है। उन्होंने कहा कि शिमला, कालापहाड़ और दिल्ली सहित भारत के विभिन्न स्थानों से नेपाली जिले में जमुनहा प्वाइंट के माध्यम से घर लौट रहे हैं।
इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने सभी से स्थिति को आसान बनाने के लिए सहयोग करने और सोशल साइट पर सामाजिक और धार्मिक सद्भाव को खतरे में डालने वाली कोई भी सामग्री अपलोड नहीं करने का आग्रह किया है। नेपालगंज स्थित राजनीतिक दलों, धार्मिक नेताओं, नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने शहर में शांति और सद्भाव बहाल करने की अपील की है।
यूपी: गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर के कारतूस के साथ पकड़े गए दो लोग, झारखंड से रिश्तेदार के घर थे आए, पूछताछ जारी
Wed, 04 Oct 2023 08:20 PM
पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।
गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गए हैं। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों झारखंड से अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में घूमने गए थे।
पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। 27 जुलाई 2023 सोमवार की सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
इसी महीने 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को बिहार निवासी सुबोध मिश्रा शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में दस साल के बेटे के साथ प्रवेश कर रहा था। गेट पर तलाशी के दौरान उसकी बैग से पुलिस को तमंचा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुला। आरोपी ने बताया कि वह गोलघर के काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स का सामान लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो इधर आ गया। गोरखपुर आने के दौरान उसने ट्रेन में किसी और का बैग उठा लिया था।au