Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 07-अक्टूबर – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:07 Oct 2023

Sikkim Flood: सिक्किम बाढ़ में अब तक 11 सैन्यकर्मियों सहित 51 की मैत, ITBP के हिमवीरों ने 68 लोगों को बचाया

Sat, 07 Oct 2023 02:07 AM

सिक्किम राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसएसडीएमए) के मुताबिक बाढ़ प्रभावित चार जिलों मंगन, गंगटोक, पाक्योंग और नामची में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सात सेना के जवान हैं।

Sikkim flood News Updates death toll rises ITBP Himveers rescue 68 people stranded in North Sikkim
Sikkim flood – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

उत्तरी सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई, जिनमें 11 सैन्यकर्मी हैं। इनमें 26 शव सिक्किम और 25 शव पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न इलाकों से मिले हैं। 142 लोग अब भी लापता हैं, जबकि घायलों की संख्या 26 है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री तमांग ने बताया कि बरदांग क्षेत्र से लापता हुए 23 सैन्यकर्मियों में से सात के शव नदी के विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए हैं। जबकि एक सैन्यकर्मी को पहले ही जीवित बचा लिया गया था। शेष 15 जवानों की तलाश जारी है। इन जवानों को सिक्किम और उत्तरी बंगाल दोनों इलाकों में ढूंढ़ा जा रहा है। जवानों के सात शवों में से चार की पहचान हुई है। हालांकि भारतीय सेना की ओर से किसी भी जवान की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना का तलाशी अभियान जारी है।

Congress: कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, एमपी की मतदाता सूची में 11 लाख डुप्लिकेट नामों का उठाया मुद्दा

Sat, 07 Oct 2023 02:46 AM

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची में दोहराव की प्रतियां पेश कीं। मुलाकात के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Congress delegation meets Election Commission raised issue of duplication in voter list of MP.
कांग्रेस – फोटो : social media F – फोटो AMMP 24 News

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में दोहराव का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने पोल पैनल को मध्य प्रदेश के 43 जिलों से संबंधित आंकड़े पेश किए कि कैसे, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के भीतर मतदाताओं का दोहराव हो रहा है। हम कांग्रेस ने साफ-सुथरी मतदाता सूची की मांग की है।  

आयोग ने बताया- 11 लाख डुप्लिकेट नाम हटाए 
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची में दोहराव की प्रतियां पेश कीं। मुलाकात के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में तन्खा ने कहा कि आयोग ने उन्हें बताया है कि सूची में से लगभग 11 लाख डुप्लिकेट नामों को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने हमें राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने-अपने स्तर पर विसंगतियों की शिकायत करने का अधिकार दिया है। उन्हें सही करने के लिए अधिकृत किया है। 

India vs Bharat Row: ‘हिंदू शब्द का भी नहीं कर सकते इस्तेमाल’, जानें थरूर ने ‘इंडिया’ विवाद पर ऐसा क्यों कहा

Sat, 07 Oct 2023 04:03 AM

इंडिया बनाम भारत’ बहस के बीच थरूर ने कहा, यह बहुत विरोधाभासी है जब मैं सत्तारूढ़ दल के कुछ लोगों को ‘इंडिया’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए देखता हूं, लेकिन वही लोग नारे लगाते हुए कहते हैं कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’।

You can not Use Hindu Either says Shashi Tharoor over India Vs Bharat Row
शशि थरूर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

देश में इन दिनों भारत और इंडिया को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उन लोगों पर कटाक्ष किया है, जिन्हें ‘इंडिया’ शब्द से परेशानी हो रही है, लेकिन वे खुद को ‘हिंदू’ कहने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है। थरूर ने कहा, अगर आप ‘इंडिया’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप हिंदू शब्द का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। क्योंकि इंडिया और हिंदू दोनों शब्दों की उत्पत्ति का स्रोत एक ही है, जो सिंधु नदी है।

अपनी पुस्तक के विमोचन के दौरान कही यह बात
थरूर ने अपनी पुस्तक ‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के कन्नड़ संस्करण ‘नानू याके हिंदू’ के विमोचन के दौरान कहा कि दोनों शब्द विदेशियों ने ही दिए थे। इन शब्दों का मतलब ऐसे क्षेत्र या लोगों की पहचान करना है, जो सिंधु या इंडस नदी के पार स्थित था। इस पुस्तक का अंग्रेजी से कन्नड़ में अनुवाद कांग्रेस नेता प्रोफेसर केई राधाकृष्ण ने किया है।

थरूर ने इस बात पर जताई हैरानी
‘इंडिया बनाम भारत’ बहस के बीच थरूर ने कहा, यह बहुत विरोधाभासी है। जब मैं सत्तारूढ़ दल के कुछ लोगों को ‘इंडिया’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए देखता हूं, लेकिन वही लोग नारे लगाते हुए कहते हैं कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’। थरूर ने कहा, यह दिलचस्प है कि हिंदू शब्द का लेबल उनकी ओर से या उनकी भाषा में नहीं खोजा गया है, बल्कि विदेशियों ने उन्हें इस शब्द से संदर्भित किया है, और उन्होंने उस लेबल को खुशी-खुशी अपना लिया है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद 
इंडिया-भारत विवाद की शुरुआत जी20 शिखर सम्मेलन के समय से शुरू हुई। जब भारत के राष्ट्रपति की ओर से जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था तो उस वक्त आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था। इसी के बाद से भारत और इंडिया विवाद शुरू हुआ। विपक्ष ने इसके लिए केंद्र सरकार की खूब आलोचना की।

ब्लू डार्ट ने किया बड़ा बदलाव
विवाद के बीच लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने बड़ा एलान किया था। कंपनी ने कहा था कि अब अपनी प्रीमियम सेवा डार्ट प्लस का नाम बदलकर भारत प्लस कर दिया है। कंपनी ने कहा था कि यह कूटनीतिक बदलाव से ब्लू डार्ट की मौजूदा यात्रा में एक मील का पत्थर है। यह भारत की वृहद जरूरतों की सेवा के लिए हमारी अटल प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

पहले भी निशाना साध चुके हैं थरूर 
इससे पहले भी थरूर ने इंडिया-भारत विवाद की आलोचना की है। कुछ दिनों पहले थरूर ने कहा था कि इंडिया को भारत कहने में कोई सांविधानिक आपत्ति नहीं है। हालांकि कोई भी सरकार इतनी मूर्ख नहीं होगी कि ‘इंडिया’ नाम पूरी तरह खत्म कर दे, क्योंकि इस नाम की ब्रांड वैल्यू का कोई पैमाना नहीं है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया था कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने भी इंडिया नाम पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि इसका मतलब यह था कि हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राष्ट्र था और पाकिस्तान एक अलग देश था।

यूपी बहराइच: 50 बंदरों की रहस्यमयी मौत के मामले में हरकत में आया प्रशासन, बर्खास्त हुए वनकर्मी, डीएम ने बैठाई जांच

Sat, 07 Oct 2023 06:56 AM

सोशल मीडिया पर इस मामले का फोटो बृहस्पतिवार को वायरल होने के बाद हरकत में आए वन विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। विभाग के मुताबिक यह मामला बीते 21 अगस्त का है।

UP: Administration swung into action in the case of mysterious death of 50 monkeys
बंदरों के शव यहां कैसे आए इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में 50 बंदरों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इस मामले को दबाने को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने एक फारेस्ट गार्ड को निलंबित करने के साथ एक वन दरोगा को मुख्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि दो वाचर बर्खास्त कर दिए गए है। डीएफओ स्वीकार कर रहे है कि दस से अधिक बंदरों को मारा गया है। इस मामले में केस दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। एक तरफ जहां वन विभाग की टीम जांच कर रही है वहीं डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है। प्रदेश के वन मंत्री ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं साधु, संत व आम लोग इस घटना को लेकर आक्रोश प्रकट कर रहे है। मामले में दोषी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 7 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News पर

➡️

07:30 AM, 07-OCT-2023

MP Election 2023: 2018 में प्रदेश में हुआ था सर्वाधिक मतदान, महिलाओं ने 74 फीसदी रिकॉर्ड वोट डाले थे

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 है। वर्ष 1957 से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या को देखने पर पता चलता है कि हर चुनाव में मतदाता संख्या में वृद्धि होती रही है। 

07:29 AM, 07-OCT-2023

परिदृश्य: कलाकृतियों के बाजार में भारत, बढ़ती रुचि अगले दशक को लेकर जगाती है उम्मीद

interest towards art increasing in india after Amrita Shergill painting auctioned at record price

सितंबर में अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग 61.8 करोड़ रुपये में बिकी। देश में कलाकृतियों के प्रति जिस तरह रुचि बढ़ रही है, उससे उम्मीदें बढ़ी हैं।
 

07:17 AM, 07-OCT-2023

SC: अस्थायी नौकरियों में भी आरक्षण का लाभ, केंद्र ने कहा- सभी मंत्रालयों को नियम लागू करने के निर्देश

all departments told to ensure reservation in temporary jobs Govt to SC

अस्थायी नौकरियों में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की मांग वाली याचिका पर केंद्र ने भारत सरकार के कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से पिछले साल 21 नवंबर को इस संबंध में जारी कार्यालय ज्ञापन के बारे में जानकारी दी।
 

07:13 AM, 07-OCT-2023

Katni News: खिचड़ी खाने के बाद फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए 13 बच्चे, खाने में गिरा था जहरीला जीव

Katni News: 13 children became victims of food poisoning after eating Khichdi

Katni News: कटनी में 13 बच्चे खिचड़ी खाने के बाद फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं। 

07:09 AM, 07-OCT-2023

लोकसभा चुनाव: सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन, पटना में होगी पहली रैली

Lok Sabha elections: India alliance will bring resolution against misuse of CBI-ED

इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को इस मामले में एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच लंबा विचार-विमर्श हुआ है। 

07:09 AM, 07-OCT-2023

काम की खबर: यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा दो रुपए में मिनरल वाटर, पांच लीटर पानी मिलेगा मात्र 20 रुपए मे

Useful news: Mineral water will be available for two rupees at this railway station of UP

अब रेलवे प्रशासन खुद वाटर वेंडिंग मशीनों को लगा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन व वाराणसी जंक्शन पर 15-15 मशीनें लगाने जा रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी।  

07:09 AM, 07-OCT-2023

इकाना स्टेडियम: 40 बाई 60 फिट की स्क्रीन में दिखाया जाएगा भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच, परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन

Ekana Stadium: India-Pakistan live match will be shown in a 40 by 60 feet screen

भारत-पाक मैच का सजीव प्रसारण देखने के लिए आने वालों को टिकट लेना होगा। इसकी दर 899 से 1299 रुपये तक है। इंडोर स्टेडियम में 2300 सीटें हैं।  

07:09 AM, 07-OCT-2023

देवरिया हत्याकांड: हर कदम पर पुलिस ने बरती लापरवाही, परिवार ने फरवरी में ही कहा था हमें जान का है खतरा

Deoria incident: Police was negligent at every step

सूत्रों के मुताबिक शासन द्वारा करायी गयी इस प्रकरण की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2021 में प्रेम यादव के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। 

07:01 AM, 07-OCT-2023

नोएडा : विवादित व्हाट्सएप संदेश पर डॉक्टर साहब ने मांगी माफी, कहा- नहीं था गांधीजी के अपमान का इरादा

डॉक्टर का कहना है कि मेरी मंशा गांधीजी का अपमान करने की नहीं थी। मैं और मेरा परिवार गांधीजी के दिखाए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलता है। 

07:00 AM, 07-OCT-2023

Asian Games Medals Tally: भारत की झोली में कुल 97 पदक, एशियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन; देखें विजेताओं की सूची

Asian Games 2023 Medal Tally India Updates Gold Silver Bronze Winners List Country Wise

Asian Games Medal Tally List 2023 Update Today : इस संस्करण में, भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करने की उम्मीद है, जिसमें 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा गया है। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को पदक का खाता खोला था।  

06:57 AM, 07-OCT-2023

Top News: बैंकों में 2000 के नोट बदलने का आखिरी मौका आज, सिक्किम में बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत

Top News: 2000 के नोट बदलने का आखिरी मौका आज,

सिक्किम में आई बाढ़ में अबतक 51 लोगों की मौत 

06:56 AM, 07-OCT-2023

यूपी: 50 बंदरों की रहस्यमयी मौत के मामले में हरकत में आया प्रशासन, बर्खास्त हुए वनकर्मी, डीएम ने बैठाई जांच

UP: Administration swung into action in the case of mysterious death of 50 monkeys

सोशल मीडिया पर इस मामले का फोटो बृहस्पतिवार को वायरल होने के बाद हरकत में आए वन विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। विभाग के मुताबिक यह मामला बीते 21 अगस्त का है। 

06:56 AM, 07-OCT-2023

लखनऊ: पांच सालों के लिए अडानी समूह का हुआ लखनऊ एयरपोर्ट, शुरू में 6 महीने के लिए मिला था लाइसेंस

Lucknow: Adani Group owns Lucknow Airport for five years

अमौसी एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बतायाकि डीजीसीए ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरोड्रम लाइसें को सितंबर, 2028 तक नवीनीकृत किया है।  

06:56 AM, 07-OCT-2023

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा वाली राममूर्ति बनकर लगभग तैयार, जानिए कैसे हो रहा है 51 इंच की इस मूर्ति का निर्माण

The idol of Ram to be installed in Ayodhya temple is ready

राममंदिर में दो मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। विराजमान रामलला को चल मूर्ति के रूप में स्थापित किया जाएगा, जबकि अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।  

06:56 AM, 07-OCT-2023

कैश की जरूरत खत्म: अब बसों में कार्ड से कर सकेंगे किराया अदा, नगरीय बसों में शुरू होगी व्यवस्था

नगरीय परिवहन की बसों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक की ओर से कॉमन मोबिलिटी कार्ड (वन यूपी-वन कार्ड) तैयार किया गया है। 

06:56 AM, 07-OCT-2023

UP Police Recruitment: भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव, 67 हजार पदों पर भर्ती के लिए होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन

UP Police made important changes in the recruitment process

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाने के लिए कंपनियों से आवेदन (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) मांगा है। इस सुविधा के बाद अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर भर्तियों का बार-बार आवेदन करने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। 

06:56 AM, 07-OCT-2023

Lucknow News : सीएम योगी ने कहा, ब्लड डोनेशन के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करें विशेषज्ञ

Lucknow News: CM Yogi said, experts should make common citizens aware about blood donation

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 15 वर्षों बाद प्रदेश में सम्मलेन होने जा रहा है। ऐसे में यह सम्मेलन ब्लड ट्रांसफ्यूजन के फील्ड में काम करने वाले सभी विशेषज्ञों और स्टेक होल्डर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जो इस क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। 

06:52 AM, 07-OCT-2023

Gorakhpur News: अयोध्या के लिए बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, चलेंगी विशेष ट्रेनें

Crowd of devotees is increasing for Ayodhya, special trains will run

Crowd of devotees is increasing for Ayodhya, special trains will run 

06:51 AM, 07-OCT-2023

दिल्ली का हाल : राहत के लिए बनाए फ्लाईओवरों पर लगने लगा जाम, ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में आये चौंकाने वाले तथ्य

Jam started on flyovers built for relie

दिल्ली में बनाए गए 10 फ्लाईओवरों पर जाम लगता है। इसके अलावा अलग-अलग 117 जगहों पर जाम लगता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कराए गए सर्वे में ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।  

06:35 AM, 07-OCT-2023

न्यूजक्लिक मामला : एफआईआर में खुलासा- भारत की संप्रभुता में दखल देने के लिए चीन से बड़े पैमाने पर आया पैसा

NewsClick case: Revealed in FIR - Large scale money came from China to interfere in India's sovereignty

इसमें आरोप लगाया गया है कि भारत की संप्रभुता में हस्तक्षेप करने और बड़ी आपराधिक साजिश के तहत देश में असंतोष पैदा करने के इरादे से चीन से बड़ी मात्रा में पैसा निवेश किया गया।  

06:34 AM, 07-OCT-2023

Assembly Election: आठ से 10 अक्तूबर के बीच हो सकती है पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा, सीईसी ने कही यह बात

Assembly Election 2023 EC may announce poll dates soon, CEC says observers to ensure violence-free polls

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। 

06:34 AM, 07-OCT-2023

दिल्ली : करंट से दुर्घटना होने पर विद्युत कंपनियों को देना होगा मुआवजा, सीएम केजरीवाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Delhi: Electricity companies will have to pay compensation in case of accident due to electric current

इन नियमों को दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (डीईआरसी) बनाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार के विद्युत विभाग की तरफ से मिले प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।  

06:31 AM, 07-OCT-2023

NCR : नवरात्र से नोएडा के वेदवन पार्क में लगेगा प्रवेश शुल्क, बच्चों के लिए 12 और बड़ों को देने होंगे 50 रुपये

Entry fee will be charged from Varatra to Vedavan Park in Noida.

पार्क में शाम चार बजे के बाद प्रवेश करने वाले पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 20 रुपये का शुल्क लगेगा। वहीं, 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 50 रुपये देने होंगे।   

06:30 AM, 07-OCT-2023

यूपी: मदरसा परीक्षाओं में फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, घोषित हुआ कम्पार्टमेंट परीक्षा का समय

UP: Students who fail in Madrasa exams will get a chance to pass

बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि कम्पार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरे जा चुके हैं। 350 छात्र-छात्राओं ने फाॅर्म भरे हैं। परीक्षा अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी। 

06:30 AM, 07-OCT-2023

Kathua News: रावी दरिया के स्टोन क्रशरों पर लगाई रोक को हटाने की मांग

kathua news 

06:28 AM, 07-OCT-2023

Railway: जम्मू जाने वाली सभी 10 ट्रेनों में लंबी वेटिंग, मां वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Long waiting in all 10 trains going to Jammu special train will run for devotees

बरेली से होते हुए जम्मू के लिए प्रतिदिन के अलावा सप्ताह में एक, दो और तीन दिन 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है। इन सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इसको देखते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। 

06:24 AM, 07-OCT-2023

Health: निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी को डॉक्टर के पर्चे की श्रेणी में न रखने की सलाह, जानिए क्या बोले विशेषज्ञ

Advice to not keep nicotine replacement therapy in the prescription category

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के तहत औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी) को औषधि और प्रसाधन सामग्री नियमों की अनुसूची में रखने का प्रस्ताव दिया है। 

06:23 AM, 07-OCT-2023

यूपी: स्टेट जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी, पहली बार 18 स्पेशल कमिश्नर, इन मंडलों से होगी शुरुआत

UP: Preparation for major changes in State GST, 18 special commissioners for the first time

100 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले व्यापारियों का पूरा लेखा-जोखा ज्वाइंट कमिश्नर कॉर्पोरेट रखेंगे। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों पर छापे व जांच का काम केवल एडिशनल कमिश्नर प्रवर्तन स्तर के अधिकारी करेंगे। 

06:21 AM, 07-OCT-2023

ISRO: अब विक्रम प्रज्ञान के जागने की उम्मीद नहीं, पूर्व इसरो चीफ ने चंद्रयान-3 के संभावित अंत का दिया संकेत

former ISRO Chief says there is no hope of waking up of Vikram and Pragyan

मिशन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे अंतरिक्ष आयोग के सदस्य कुमार ने कहा कि अगर विक्रम या प्रज्ञान से संपर्क होना होता तो अब तक हो गया होता। अब उनके पुनर्जीवित होने की कोई संभावना नहीं है। 

06:15 AM, 07-OCT-2023

लखनऊ : सीएम योगी ने गांगेय डॉल्फिन को दिया प्रदेश के जलीय जीव का दर्जा, कहा- तालाब और नदियों को शुद्ध रखा जाए

उन्होंने कहा कि तालाबों और नदियों को शुद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए। गांगेय डाल्फिन प्रदेश में गंगा, यमुना, चम्बल घाघरा, राप्ती, गेरूआ आदि नदियों में पायी गयी है। एक अनुमान के अनुसार राज्य में गांगेय डाल्फिन की संख्या लगभग 2000 है। 

06:13 AM, 07-OCT-2023

Rajasthan: ‘मेरे राजस्थान आने पर सवाल उठाने वालों ने न तो संविधान पढ़ा न कानून’, धनखड़ का गहलोत पर निशाना

Vice President Jagdeep Dhankhar attacked CM ashok gehlot for raising questions on his Rajasthan tour

गहलोत ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति के लगातार राजस्थान दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना ही बाकी है। गहलोत ने कहा था कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए उपराष्ट्रपति को अभी राजस्थान नहीं आना चाहिए।  

06:12 AM, 07-OCT-2023

UP News: इस जिले में रेलवे की जमीन पर बनीं दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस की मियाद पूरी

Shops built on railway land will be demolished in baheri Bareilly

रेलवे ने दुकानदारों को नोटिस भेजकर सात अक्तूबर तक दुकानें खाली करने का समय दिया था। इसकी मियाद पूरी हो गई है। शनिवार को अगर दुकानदार खुद से दुकानें नहीं हटाते हैं तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है।  

06:07 AM, 07-OCT-2023

RIHN: अब वायु प्रदूषण का भी सटीक माप संभव, उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हुआ पहला अध्ययन

Now accurate measurement of air pollution is possible first study conducted in north western region

अध्ययन साइंटिफिक रिपोर्टस जर्नल में प्रकाशित हुआ है। हर बार मानसून के मौसम के बाद सर्दियों के आगमन के दौरान देश के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पराली जलाने से पीएम2.5 की मात्रा काफी बढ़ जाती है। 

06:07 AM, 07-OCT-2023

ODI WC : द.अफ्रीका-श्रीलंका वनडे आज, कोटला स्टेडियम के पास कई रास्ते रहेंगे बंद, इन मार्गों से बचने की सलाह

Delhi: ODI between South Africa and Sri Lanka today, many roads near Kotla Stadium will be closed.

शनिवार दोपहर दो बजे से खेले जाने वाले मैच के मद्देनजर सुरक्षा कारणों की वजह यह फैसला लिया गया है।  

06:04 AM, 07-OCT-2023

ASI: 84 ऐतिहासिक स्मारकों में खोली जाएंगी दुकानें, पब्लिकेशन काउंटर को सोविनियर शॉप में बदल रही एएसआई

Shops will be open in 84 historical monuments ASI converting publication counter into souvenir shop

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला ने बताया कि 84 मॉन्यूमेंट्स यानी स्मारकों के पब्लिकेशन सेंटर को सोविनियर शॉप में बदलने की योजना तैयार की गई है। पहले चरण में उन्हीं मॉन्यूमेंट्स को चयनित किया गया है, जहां पर पहले से पब्लिकेशन सेंटर हैं। 

06:03 AM, 07-OCT-2023

2000: बैंकों में आज के बाद नहीं बदले जा सकेंगे दो हजार के नोट, RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में होगी यह सुविधा

Today last day to exchange RS 2000 Notes in banks facility of exchange in 19 regional offices

आरबीआई के मुताबिक, 96 फीसदी यानी 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकों में लौट आए हैं। इनमें 87 फीसदी नोट जमा हुए हैं, जबकि 13 फीसदी छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं।  

06:01 AM, 07-OCT-2023

जलवायु परिवर्तन: दुनियाभर में करोड़ों बच्चों को छोड़ना पड़ा अपना आशियाना, प्राकृतिक आपदाएं बनीं कारण

Millions of children around the world had to leave their homes due to natural disasters

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ( यूनिसेफ) की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट बताया गया कि बाढ़ और तूफान की वजह से 95 प्रतिशत बच्चों को विस्थापित होना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों पर विस्थापन का संकट अभी थमने वाला नहीं है। 

05:59 AM, 07-OCT-2023

रूस: परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का अनुमोदन रद्द करेंगे, संसद अध्यक्ष बोले- वाशिंगटन-ब्रुसेल्स ने छेड़ा युद्ध

Russia will cancel approval of nuclear test ban treaty Parliament Speaker says Washington started war

मौजूदा समय में रूस और अमेरिका के बीच तनाव 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद किसी भी दौर से अधिक है। ऐसे में रूस, अमेरिका या दोनों देशों के द्वारा परमाणु परीक्षणों को फिर से शुरू करना पूरी दुनिया को अत्यधिक अस्थिर करने वाला होगा। 

05:57 AM, 07-OCT-2023

Pentagon: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारत के साथ रक्षा साझेदारी मजबूत करने के प्रयास जारी रखेंगे

US Defense Ministry Pentagon says will continue efforts to strengthen defence partnership with India

पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम रक्षा स्तर पर भारत के साथ संबंधों की काफी सराहना करते हैं। अमेरिका भारत के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी बनाए रखने का प्रयास जारी रखेगा और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे आप आगे बढ़ता देखेंगे। 

05:57 AM, 07-OCT-2023

Train Cancelled: अलग-अलग तारीखों में लंबी दूरी की 28 ट्रेनें निरस्त, सात के रूट बदले

Train Cancelled on different dates and seven routes changed

बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन 28 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। ये सभी ट्रेन लंबी दूरी की हैं। सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। 

05:55 AM, 07-OCT-2023

वायु विकार : दिल्ली की हवाओं में घुलने लगा है जहर, प्रदूषण ने बढ़ाई फेफड़ों की परेशानी, मरीजों में इजाफा

Poison has started dissolving in the air of Delhi, pollution has increased lung problems

पिछले कुछ दिनों से फेफड़ों के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या सामान्य की तुलना में 5 से 8 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जो आने वाले कुछ सप्ताह में बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच जाएंगे। 

05:45 AM, 07-OCT-2023

RBI: असुरक्षित कर्ज में वृद्धि पर आरबीआई ने जताई चिंता, वित्तीय स्थिरता को खतरा; मजबूत करनी होगी निगरानी

RBI expressed concern over increase in unsecured loans threat to financial stability

स्वामीनाथन ने चेतावनी दी कि बैंक व एनबीएफसी पर इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो आरबीआई खुद इसकी जांच करेगा। पिछले दो वर्षों में कुल बैंकिंग कर्ज 12-14 फीसदी बढ़े हैं। इस दौरान असुरक्षित खुदरा कर्ज में 23 फीसदी वृद्धि हुई है, जो नियामक के लिए चिंता की बात है।
 

05:43 AM, 07-OCT-2023

RBI: एमपीसी बैठक के बाद गवर्नर दास बोले, महंगाई घटाने के लिए जरूरत पड़ी तो बॉन्ड बेचकर निकालेंगे अतिरिक्त नकदी

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक का ब्योरा पेश करते हुए कहा, महंगाई को काबू में लाने के लिए जरूरत पड़ने पर आरबीआई बैंकों से अतिरिक्त नकदी निकालने को बॉन्ड बिक्री पर विचार कर सकता है। 

05:42 AM, 07-OCT-2023

आशनाई में उजाड़ा ‘सुहाग’: पहले शराब पिलाई…चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हत्या कर शव नहर में फेंका, जानें मामला

The wife along with her lover murdered her husband, first made him drink alcohol and then stabbed him with a k

Kanpur Murder: पुलिस को आशंका हुई कि हत्यारोपी ने शव छिपाया है।

इसके लिए उन्होंने गुरुवार को राजेश के नीचे के एक कमरे में खोदाई कराई। वहां कुछ नहीं मिला, तो जेसीबी से घर के पीछे खोदाई कराई पर शव नहीं मिला। हालांकि कपड़े बरामद हो गए। 

05:30 AM, 07-OCT-2023

Kathua News: एक पारी और 8 अंकों से कठुआ को हरा उधमपुर की टीम बनी विजेता

05:28 AM, 07-OCT-2023

दिल्ली का मौसम : इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, 36.2 रहा तापमान, 10 अक्तूबर तक फिर बदलेगा मिजाज

Delhi weather: Friday was the hottest day of this month

तेज धूप निकलने से दिन का तापमान औसत से अधिक दर्ज हो रहा है वहीं रात के तापमान ने ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है।  

05:27 AM, 07-OCT-2023

ICMR: बौनापन-कुपोषण खत्म करने के लिए बाल पोषण में होगा बदलाव, वैज्ञानिकों की टीमों का होगा गठन

ICMR Says To cure dwarfism and malnutrition changes in child nutrition

यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विश्व बैंक समूह की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार 2020 में 18.7% भारतीय बच्चे पोषक तत्वों की कमी के कारण कमजोरी से प्रभावित थे। दुनिया भर में कमजोर बच्चों में से आधे भारत में रहते हैं। 

05:22 AM, 07-OCT-2023

Mexico Bus Accident: मैक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत

Mexico Bus Accident several passengers killed news update in hindi

मैक्सिको में एक बार फिर बस हादसा हो गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे को वहीं दो महिलाएं हैं।

05:21 AM, 07-OCT-2023

राजोरी: जब धमाके और गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम उठे धर्रा और नीली निवासी, अनिष्ट की आशंका से दहशत में बीती रात

Jammu: Thursday night was spent in the shadow of terror in Dharra and Neeli area of Thannamandi.

नीली चौकी स्थित सैन्य शिविर में फायरिंग और ग्रेनेड के धमाकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। रात को अचानक सेना ने लोगों को गांव खाली करने के लिए कह दिया। लोगों के सामने संकट इस बात का था कि इस मौसम में रात कहां गुजारें

Bahraich News: पयागपुर घूस मांगने के आरोप में वरिष्ठ सहायक निलंबित

Fri, 06 Oct 2023 11:10 PM

बहराइच। घूस मांगने के आरोप में वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ सहायक पर किसी कार्य के निमित्त दो लाख रुपये मांगने का आरोप है। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक को उपलब्ध कराई गई ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच करने के बाद उन्होंने निलंबन की कार्रवाई की है।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर पयागपुर संबद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शिवलाल पर किसी कार्य के लिए दो लाख रुपये की मांग की गई थी। इसकी रिकॉर्डिंग भी विभागीय उच्चाधिकारियों को महसी के विधायक ने उपलब्ध कराई थी। रिकॉर्डिंग की जांच के दौरान आवाज शिवलाल की पाई गई। इस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी की संस्तुति एवं शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल आनंदकर पांडेय ने वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है। उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी को पदेन जांच अधिकारी नामित किया है।

Bahraich News: 50 बंदरों की मौत के मामले में फाॅरेस्ट गार्ड निलंबित, दो वाॅचर बर्खास्त, वन दरोगा हटाए गए

Fri, 06 Oct 2023 11:12 PM

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में 50 बंदरों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इस मामले को दबाने को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने दो फाॅरेस्ट गार्ड को निलंबित करने के साथ एक वन दरोगा को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। जबकि दो वाचर बर्खास्त कर दिए गए हैं। डीएफओ स्वीकार कर रहे हैं कि दस से अधिक बंदरों को मारा गया है। इस मामले में केस दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। एक तरफ जहां वन विभाग की टीम जांच कर रही है वहीं डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है। प्रदेश के वन मंत्री ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। मामले में दोषी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

News Flash 07 अक्टूबर 2023

सिक्किम में तबाही का सैलाब, अब तक 56 लोगों की मौत की पुष्टि
  • 8:59 AMबिहार: सारण में शराबियों की धरपकड़ के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने की एक शख्स की पिटाई, मौत 
  • 8:16 AMएशियन गेम्स में भारत का धमाकेदार प्रदर्शन, PM मोदी और ओम बिरला ने खिलाड़ियों को दी बधाई 
  • 7:57 AMएशियन गेम्स: महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल, भारत के 100 पदक हुए पूरे 
  • 7:27 AMएशियन गेम्स: कम्पाउंड आर्चरी में भारत को एक और गोल्ड, ओजस को मिला स्वर्ण पदक 
  • 7:14 AMहरियाणा: सोनीपत में पश्चिमी यमुना लिंक नहर टूटी, कई सौ एकड़ फसल हुई जलमग्न 
  • 6:45 AMएशियन गेम्स: आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने जीता गोल्ड मेडल 
  • 6:35 AMएशियन गेम्सः भारत को कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य, अदिति स्वामी ने जीता पदक 
  • 5:55 AMसीएम योगी देहरादून में सेंट्रल रीजनल काउंसिल की 24वीं बैठक में शामिल होंगे 
  • 4:05 AM हेमा उपाध्याय और वकील की हत्या के लिए चिंतन उपाध्याय दोषी, आज सुनाई जाएगी सजा 
  • 2:43 AMलखनऊ: आज कांग्रेस में शामिल होंगे इमरान मसूद 
  • 1:32 AMमोनू मानेसर को आज राजस्थान से मानेसर लाएगी हरियाणा पुलिस 
  • 1:19 AMदिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए आज से शुरू करेगी अभियान 
  • 12:03 AM2,000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ी थी, आज आखिरी दिन 
  • 12:03 AMलखनऊ: यूपी के सीएम योगी देहरादून में सेंट्रल रीजनल काउंसिल की 24वीं बैठक में शामिल होंगे

अमरोहा में फायरिंग: परिवारिक विवाद में बाइक सवार युवक को मारी गोली, दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें

Fri, 06 Oct 2023 12:24 PM

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया पीड़ित  कृष्ण कुमार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पिंटू पीड़ित का साढू़ और रोहित साला है।

Amroha: Bike riding youth shot family dispute, police teams searching for two accused
यूपी पुलिस

पारिवारिक विवाद के चलते बाइक सवार युवक को साले और साढ़ू ने गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के मिलक महमूदपुर गांव में सुदामा सिंह का परिवार रहता है।

उनके बेटे कृष्ण कुमार की ससुराल मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के कंजर बसेड़ा गांव की है। दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। आरोप है कि देर रात कृष्ण कुमार कुआंखेड़ा गांव गया था। जब वह मढैयां भट्ठे के पास पहुंचा। तभी गाजरपुर के रहने वाले पिंटू कुमार और कंजर बसेड़ा के रहने वाले रोहित ने उसे रोक लिया।

इससे पहले कृष्ण कुमार कुछ समझ पाता। तभी साढू़ पिंटू कुमार ने उसे गोली मार दी। पैर में गोली लगने से कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल भिजवाया।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कृष्ण कुमार की शिकायत पर पिंटू कुमार और रोहित के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पिंटू कृष्ण कुमार का साढू़ और रोहित साला है।

अमरोहा न्यूज: आदमपुर में सांड़ के हमले में कविता की जान गई, घर के ठीक सामने हुआ हादसा, चीख निकली और…

Fri, 06 Oct 2023 11:13 AM

आदमपुर गांव में घर के सामने अपने पशुओं को पानी पिला रही कविता पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

Amroha: girl lost her life bull attack in Adampur, accident happened in front of house
सांड़ के हमले में जान गंवाने वाली कविता – फोटो

आदमपुर गांव में रास्ते किनारे नल पर पशुओं को पानी पिला रही कविता (20) पर सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ के हमले से युवती लहूलुहान हो गई। परिजनों ने घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

कविता आदमपुर निवासी कुंवरपाल सैनी की दूसरे नंबर की बेटी थी। बृहस्पतिवार सुबह वह पशुशाला में बंधे गोवंशीय पशु को पानी पिलाने और चारा डालने के लिए पशुशाला में गई थी। इस दौरान वह पशुशाला के बाहर रास्ते किनारे नल पर अपने पशु को पानी पिलाने लगी। तभी सांड़ ने अचानक पीछे से आकर हमला कर दिया।

जिससे कविता लहूलुहान हो गई। शोरशराबा सुनकर मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कविता को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की है। 


छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भिजवाने के लिए अभियान चलाया गया था। अब फिर से अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाया जाएगा।सुदीप कुमार, तहसीलदार हसनपुर