Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 08-अक्टूबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:08 Oct 2023

पहल: मंडी पुलिस ने जारी किया आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर 155326,

Sun, 08 Oct 2023 04:52 AM

इस नंबर पर जानकारी देकर आसपास किसी भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका होने की सूचना देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है। 

Mandi Police released suicide prevention helpline number
मंडी पुलिस ने जारी किया आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

 

मंडी पुलिस ने नई पहल करते हुए आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर जानकारी देकर आसपास किसी भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका होने की सूचना देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।  कंट्रोल रूप में इसकी सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस थाना या चौकी की टीम मौके पर पहुंचेगी और मौके से व्यक्ति का रेस्क्यू किया जाएगा। इसके बाद बाकायदा उसका उपचार और काउंसलिंग करवाई जाएगी,  ताकि वह जिंदगी की राह को अपनाए। मंडी जिला पुलिस ने इसके लिए 155326 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन सेवा में रहेगी।

2022 में 112, 2021 में 113 लोगों ने दी जान
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जिला मंडी में वर्ष 2021 में 113, वर्ष 2022 में 112, वर्ष 2023 में अगस्त तक 89 आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। 2021 के आंकड़ें देखें तो 18 वर्ष से कम नौ, 18 से 60 वर्ष के कुल 99 और 60 वर्ष से अधिक के 10 लोगों ने आत्महत्या की है। ऐसे में हर वर्ग के लोग विभिन्न कारणों के चलते अपनी इहलीला समाप्त कर रहे हैं। मंडी पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आत्महत्या के कारणों में समाज में विवाद, डिप्रेशन, नशे के आदी, लव अफेयर, आपासी विवाद, घरेलू हिंसा व अन्य भी शामिल हैं।

जिला पुलिस का प्रयास है कि जिला में आत्महत्या की घटनाओं को रोका जा सके। यह कार्य तभी संभव है, जब लोग इसमें अपना सहयोग देंगे।  मंडी पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमें कोई भी पुलिस के साथ मानसिक रूप से परेशान या आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका को लेकर जानकारी साझा कर सकता है। – सौम्या सांबशिवन, एसपी मंडी

Bahraich News: नेपालगंज में अब सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में छूट

Sun, 08 Oct 2023 12:13 AM 

रुपईडीहा (बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपालगंज अभी भी तनाव बरकरार हैं बीते मंगलवार को दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद स्थिति काबू करने के लिए बांके प्रशासन ने नेपालगज में कर्फ्यू लगा दिया था। दो दिन बाद स्थिति में सुधार होता देख कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी गई थी। लेकिन इसी बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई।

नमाज के बाद शुक्रवार सैकड़ो की संख्या में समुदाय विशेष के लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन का प्रयास किया। जिसे काबू करने के लिए नेपालगंज सशस्त्र पुलिस व सेना के जवानों ने लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दाग कर भीड़ को तितर बितर किया। लेकिन इस प्रदर्शन के प्रयास के बाद एक बार फिर नेपालगंज में स्थित तनावपूर्ण हो गई। इे देखते हुए बांके जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में दी गई छूट में एक घंटे की कटौती कर दी है।
बांके मुख्य जिला अधिकारी बिपिन आचार्य ने बताया कि पूर्व में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक छूट थी और रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू था। लेकिन अब से सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू रहेगा और रात आठ बजे से सुबह नौ बजे तक पूर्ण रुप से कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने बताया कि अब एक घंटे की कटौती की गई है।

निषेधाज्ञा का होगा सख्ती से पालननेपाल के जिला बांके के जिला अधिकारी विपिन आचार्य ने बताया कि दिन के समय निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया गया है। साथ ही सशस्त्र पुलिस बल व सेना को विवादित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश है। साथ ही रैली, जुलूस, सभा, बैठक या प्रदर्शन या पोस्टर, पंपलेट आदि प्रचार सामग्री वितरण आदि रुकवाने का निर्देश है।

Karnataka News: दर्दनाक, बंगलूरू में पटाखा गोदाम में लगी आग, 12 लोगों की जान गई; सिद्धारमैया ने जताया दुख

Sun, 08 Oct 2023 04:52 AM

पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे हुए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आग अब नियंत्रण में है। आगामी दिवाली के मद्देनजर गोदाम में पटाखे एकत्रित किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Karnataka Fire breaks out in firecracker shop in Bangalore Many killed Know all about it
दुकान में लगी आग। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

कर्नाटक में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बंगलूरू शहर में अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार शाम 4.30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान तक फैल गई। हादसे में 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। दुकान मालिक समेत चार अन्य लागों के झुलसने की भी खबर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

घटना में दुकान के मालिक भी झुलस गए
घटना पर बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि बालाजी क्रैकर्स गोदाम में एक कैंटर वाहन से पटाखे उतारते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में दुकान के मालिक भी झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा अथिबेले सीमा पर स्थित बालाजी क्रैकर्स पटाखा गोदाम में हुआ। इसके मालिक की पहचान नवीन के रूप में हुई। हादसे में मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Bihar Selfi Death News : सेल्फी के कारण सामूहिक मौत का पहला मामला; एक साथ पांच लड़कियां सोन नदी की धारा में समा गईं

Sat, 07 Oct 2023 10:03 PM

Selfi Death : मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान एक-एक कर मौत होती रहती है, लेकिन आज पहली बार सेल्फी के चक्कर में सामूहिक मौतें हुई हैं। यह एक सबक है। घटना यह भी बता रही कि लापरवाही क्या करा सकती है।

Bihar News : First case in india news of five girls group drowned in the river while taking selfie, sone river
घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

नदी में स्नान करने के बाद सेल्फी लेने के चक्कर में पांच युवतियां सोन नदी में डूब गईं। कई घंटों बाद भी किसी की बरामदगी नहीं हो सकी। अंधेरा हो जाने के कारण इनमें से किसी को भी अबतक ढूंढा नहीं जा सका है। घटना भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव की है। सोननदी में लापता युवतियों में दो सगी बहन समेत तीन एक ही परिवार की हैं। बाकी दो लड़कियां भी आपस में रिश्तेदार हैं

नहाने के क्रम में सेल्फी ले रही थी युवतियां 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी लड़कियां नहाने के बाद एक साथ सेल्फी ले रही थीं। तभी उनमें से एक का पैर फिसला और वह गिरने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि बालू के अवैध खनन से बने गड्ढे में गिरते देख दूसरी लड़की उसे बचाने के लिए लपकी। इस तरह पांचों लड़कियां एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में गिर गयीं और नदी की तेज धार में बहने लगी। उन्हें नदी के तेज धार में बहते देख वहां मौजूद व्रती और महिलाएं चीख-पुकार मचाने लगी, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, पांचों लड़कियां नदी की तेज धार में बह गई। लापता युवतियों की पहचान चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की दो बेटी पूनम (16) और सुमन (15), उनके भाई देवेन्द्र वर्मा की बेटी अंजली (18), अनिता (21) और दशरथ यादव की बेटी निशा (16) के रूप में की गई है।

एक ही परिवार की तीन और एक परिवार की दो युवतियां थी 
नदी की तेज धारा में बहने वालों में एक ही परिवार की तीन और एक परिवार की दो युवतियां हैं जिनमें से एक ही शादी पिछले वर्ष हुई थी। घटना शाम पांच बजे की है। जिस घाट पर घटना हुई है वह आबादी से काफी दूर है इस वजह से जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते, तब तक पांचों लड़कियां नदी की तेज धार में बह गईं। परिजनों ने बताया कि जियुतिया पर्व पर व्रतियों के साथ सोन नदी में स्नान करने गयी थी। 

देर शाम तक नहीं ढूंढा जा सका 
घटना के संबंध में चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवतियों को खोजा गया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से खोजबीन रोक देनी पड़ी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। अगले दिन सुबह में स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से उन लड़कियों को ढूंढा जाएगा।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 8 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए

➡️

04:59 AM, 08-OCT-2023

Israel Hamas Conflict: आतंक के खिलाफ युद्ध में भारत का रुख अहम, इस्राइली राजनयिक बोले- पीएम मोदी वैश्विक नेता

शोशानी ने भी उस हमले की निंदा की, जिसमें बुनियादी ढांचे के नुकसान और कई लोगों की जान जाने का दावा किया गया, उन्होंने कहा कि इस्राइल इस कदम के खिलाफ बहुत दृढ़ता से जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने आगे कहा कि बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। 

04:54 AM, 08-OCT-2023

Pakistan: शरणार्थियों को देश छोड़ने के आदेश की तालिबान ने की आलोचना, यूएनएचआरसी ने की पुनिर्विचार की अपील

Pakistan: Taliban criticized order for afghan refugees leave country UNHRC appealed reconsideration

पाकिस्तान में रह रहे शरणार्थियों के बीच डर का माहौल देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब दो आबादी वाले इलाकों में कई युवा और मध्यम आयु वर्ग के अफगानों के पास पुलिस के साथ झड़पों और गिरफ्तारियों के बारे में बताने के लिए दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। 

04:53 AM, 08-OCT-2023

Shimla News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा शिमला की छोहारा घाटी का सेब

shimla Chhohara Valley's apples will be kept in modular cold store equipped with Artificial Intelligence techn

शिमला जिले के रोहड़ू की छोहारा घाटी का सेब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) तकनीक से लैस मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा। भारत-जर्मन तकनीकी सहयोग परियोजना (जीआईजेड) के तहत तीन मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर स्थापित होंगे। 

04:52 AM, 08-OCT-2023

पहल: मंडी पुलिस ने जारी किया आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर

Mandi Police released suicide prevention helpline number

इस नंबर पर जानकारी देकर आसपास किसी भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका होने की सूचना देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।  

04:52 AM, 08-OCT-2023

धर्मशाला: पहले मैच में ही दावे हवा, स्टेडियम में दर्शकों को नहीं मिला फ्री का पानी, 25 रुपये में बेचा गलास

spectators did not get free water in the dharamshala cricket stadium, glasses sold for Rs 25

आईसीसी के निर्देश थे कि मैच के दौरान हर दर्शक को तीन लीटर पानी मुफ्त मिले, लेकिन यहां ये निर्देश हवाई साबित हुए।  

04:52 AM, 08-OCT-2023

Karnataka: बंगलूरू में पटाखा गोदाम में लगी आग, 12 लोगों की जान गई; सिद्धारमैया ने जताया दुख

Karnataka Fire breaks out in firecracker shop in Bangalore Many killed Know all about it

पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे हुए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आग अब नियंत्रण में है। आगामी दिवाली के मद्देनजर गोदाम में पटाखे एकत्रित किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

04:52 AM, 08-OCT-2023

Crypto currency fraud: सोशल मीडिया पर भी रिझाए जाते थे नए लोग, ठगी के शिकार युवक ने किया खुलासा

Crypto currency fraud: New people were wooed on social media also, young victim of fraud revealed

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर शातिर आसानी से लोगों तक पहुंच बनाते और उन्हें बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए जाते थे।  

04:47 AM, 08-OCT-2023

ISRO: सोमनाथ बोले- इसरो पर हर दिन होते हैं 100 साइबर अटैक, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के सवाल पर दिया यह जवाब

ISRO chief Somnath said 100 cyber attacks on ISRO every day

कोच्चि में आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र में सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट तकनीक में साइबर हमलों की संभावना बहुत अधिक है। साइबर आरोपी अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और चिप का उपयोग करते हैं। हालांकि, इसरो ऐसे हमलों से निपटने के लिए तैयार है। 

04:33 AM, 08-OCT-2023

Big News: हैदराबाद के स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान मारपीट, केरल में सड़क हादसे में पत्रकार की मौत

पुलिस ने बताया कि जी प्रभाकरण (70) अंग्रेजी अखबार के साथ जुड़़े हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे, रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद से आरोपी फरार है। 

04:24 AM, 08-OCT-2023

MP Election 2023:MPसीएम फेस को लेकर Gopal Bhargav ने किया बड़ा दावा BJP में सियासी हलचल तेज

MP Election 2023:MPसीएम फेस को लेकर Gopal Bhargav ने किया बड़ा दावा BJP में सियासी हलचल तेज 

04:20 AM, 08-OCT-2023

IND vs AUS Preview: आज भारत अपने विश्व कप अभियान की करेगा शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेश करेंगे चुनौती

India vs Australia World Cup 2023 Preview: चेन्नई के चेपॉक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को एक में और ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में जीत मिली है। 

04:16 AM, 08-OCT-2023

Israel Gaza Attack: इस्राइल को मिला America का साथ Hamas के आतंकियों की अब खैर नहीं !

Israel Gaza Attack: इस्राइल को मिला America का साथ Hamas के आतंकियों की अब खैर नहीं ! 

04:16 AM, 08-OCT-2023

Earthquake: एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों से थर्राया अफगानिस्तान; 320 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

बताया गया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित था। भूकंप के कारण सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। हेरात प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

03:58 AM, 08-OCT-2023

Israel Gaza Attack: हमास के हमलों का इजराइल ने दिया जवाब, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

Israel Gaza Attack: हमास के हमलों का इजराइल ने दिया जवाब, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना 

03:49 AM, 08-OCT-2023

Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का मुख्य एजेंडा- जाति जनगणना, सीएम फेस के सवाल पर यह बोले रणदीप सुरजेवाला

Main agenda of Congress for Madhya Pradesh assembly Election is caste census

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित समिति के सदस्य शामिल थे। 

03:43 AM, 08-OCT-2023

Ghazipur : 25 हजार का इनामी वीरू मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, प्रेमिका के साथ मिलकर की थी उसके पति की हत्या

खानपुर पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की रात चेकिंग बिहारीगंज क्रासिंग के पास कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार बैरिकेडिंग को लड़ाते हुए उचौरी के रास्ते भागने लगा।  

03:36 AM, 08-OCT-2023

अधिवक्ता पुत्र हत्याकांड: दोस्त ने दो साथियों संग मिलकर की आर्यन की हत्या, यह बनी घटना की वजह

Advocate son murder case

पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि अभिजीत और रवि के बीच किसी लड़की की वजह से हुआ था। दोनों एक ही लड़की को पसंद करते थे। रवि से अभी पुलिस की पूछताछ नहीं हो सकी। इसलिए यह साफ नहीं हो सका कि आखिर वह लड़की कौन थी। मृतक आर्यन ने मामले में प्रमुख भूमिका निभाई  थी। 

03:35 AM, 08-OCT-2023

TMC Protest: ‘केंद्र ने मनरेगा के बकाये से नहीं किया वंचित’, टीएमसी के आरोपों पर बोलीं मंत्री साध्वी ज्योति

मनरेगा के बकाए को लेकर अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ता आज तीसरे दिन भी राजभवन के बाहर धरना दे रहे हैं। उन्होंने तब तक विरोध जारी रखने की कसम खाई है, जब तक कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस उनसे धरना स्थल पर नहीं मिलते।  

03:32 AM, 08-OCT-2023

Rajasthan: उपराष्ट्रपति-CM की जुबानी जंग तेज, धनखड़ बोले- कोई कुछ भी कहे, मैं आता रहूंगा; जानें कैसे बढ़ा विवाद

Vice President Dhankhar and CM Gehlot: उपराष्ट्रपति धनखड़ के दौरों पर सीएम गहलोत के बयान के बाद शुरू हुई जुबानी जंग और तेज हो गई है। जोधपुर में धनखड़ ने साफ कर दिया कि वे राजस्थान आते रहेंगे। इस पर गहलोत ने भी पलटवार किया है। आइए,जानते हैं कैसे बढ़ा ये विवाद? 

03:29 AM, 08-OCT-2023

अब घुटने लगा दम: NCR में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित, तीन इलाकों में AQI 300 पार

Delhi-NCR Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इसमें सबसे अधिक मुंडका का एक्यूआई 337, शादीपुर का 318 व बवाना का 306 दर्ज किया गया।  

03:23 AM, 08-OCT-2023

कंस से भी ‘क्रूर’ मामा: छह साल की बच्ची से की अश्लील हरकत, विरोध पर तौलिये से दबा दिया गला; ऐसे सामने आया सच

मामा ने भांजी को रात नौ बजे बीड़ी मंगवाने के बहाने से बुलाया था। बीड़ी मंगवाने के बाद उसे खाने के लिए मिठाई दी। इसके बाद जैसे ही उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा वैसे ही उसने विरोध करना शुरू कर दिया। वह चिल्लाने लगी तो उसे डर लगा कि कहीं आवाज बाहर न चली जाए। 

03:21 AM, 08-OCT-2023

Delhi : आईएस आतंकियों ने किया खुलासा- मंदिर या मस्जिद से नहीं था मतलब, बस भीड़ वाली जगह पर करना था धमाका

पाकिस्तान में बैठे इनके आकाओं ने आदेश दिया था कि यह भारत के सौहार्द को बिगाड़े। मंदिर-मस्जिद से इनको कोई मतलब नहीं था। बस जान-माल का ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने के लिए इनको यहां पर भीड़ वाले स्थान पर बम धमाके करना था। 

03:06 AM, 08-OCT-2023

ऐसे पकड़े चार रंगेहाथ: बीमा एजेंट ने सौदेबाजी की बातचीत और वीडियो कॉल रिकार्ड की, उसके बाद सीबीआई से की शिकायत

how CBI caught four red handed

इस मामले में शिकायत करने वाले राकेश पांडेय एटा के निवासी है और जीवन बीमा निगम में एजेंट हैं। उनको वर्ष 2021 से 1 लाख 70 हजार 981 रुपये के डिमांड नोटिस आ रहे थे। आरोप है कि जब इसके निस्तारण के लिए कार्यालय में बात की गई तो उनसे रिश्वत मांगी गई। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद स्थित सीबीआई कार्यालय में शिकायत की।  

03:04 AM, 08-OCT-2023

Sikkim Flood: सिक्किम में मृतकों की संख्या 65 हुई, 81 अब भी लापता, आज राज्य का दौरा करेगी केंद्रीय टीम

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने शनिवार को जारी ताजा बुलेटिन में कहा कि अब भी 81 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान जारी है। 
 

03:02 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: बैकडोर से नियुक्तियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बैकडोर से नियुक्तियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन 

03:01 AM, 08-OCT-2023

Israel-Hamas Conflict: UNSC की बैठक आज, बाइडन बोले- आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ

UNSC meeting on Israel Hamas Conflict news update in hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इस्राइल के लोगों पर आतंकी संगठन हमास ने हमला कर दिया है। संकट के इस घड़ी में मैं दुनिया और आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि वे अपनी रक्षा करना जारी रखें। 

03:01 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: अप्सरा रोड के व्यापारियों की समस्याओं का जल्द किया जाए समाधान

अप्सरा रोड के व्यापारियों की समस्याओं का जल्द किया जाए समाधान 

03:01 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: अमंगलमयी गड्ढे… शहर में नवरात्र सहित अन्य त्योहारों पर श्रद्धालुओं का टूटी सड़कें करेंगी स्वागत

अमंगलमयी गड्ढे… शहर में नवरात्र सहित अन्य त्योहारों पर श्रद्धालुओं का टूटी सड़कें करेंगी स्वागत 

03:00 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: जनता दरबार में पहुंचीं बिजली व पानी की समस्याएं

जनता दरबार में पहुंचीं बिजली व पानी की समस्याएं 

02:59 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: प्लेटफॉर्म-1 से चोरी हुए 1.70 लाख के आभूषण के साथ तीन पकड़े

प्लेटफॉर्म-1 से चोरी हुए 1.70 लाख के आभूषण के साथ तीन पकड़े 

02:58 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: रिहाड़ी कॉलोनी में शव बरामद

रिहाड़ी कॉलोनी में शव बरामद 

02:58 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप… इशुक चौधरी ने विजय चिब को 2-0 से हराया

बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप… इशुक चौधरी ने विजय चिब को 2-0 से हराया 

02:57 AM, 08-OCT-2023

जम्मू जिले में 12500 कौशल विकास प्रशिक्षण का लक्ष्य : डीसी

जम्मू जिले में 12500 कौशल विकास प्रशिक्षण का लक्ष्य : डीसी 

02:56 AM, 08-OCT-2023

MP Elections 2023:Congress के 140 सीटों पर प्रत्याशी तय सूची में चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने!

MP Elections 2023:Congress के 140 सीटों पर प्रत्याशी तय सूची में चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने! 

News Flash 08 अक्टूबर 2023

इजरायल में घायल हुए नेपाल के 9 नागरिक, PM प्रचंड ने की हमास के हमले की निंदा

चेयर मैन एम एस खान अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद
  • 7:09 AMप्रयागराज: वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज, 100 से अधिक विमान-हेलीकॉप्टर करेंगे प्रदर्शन 
  • 6:39 AMहमास के हमले में इजरायल में अब तक 250 लोगों की मौत, 1500 जख्मी 
  • 5:44 AMअंडमान सागर में तड़के 3:20 पर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.3 की तीव्रता 
  • 5:07 AMब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने की हमास की निंदा, बोले- हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ 
  • 3:43 AMविशाखापत्तनम-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी 
  • 3:15 AMहरियाणा कृषि विकास मेला आज से, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में होगा आयजित 
  • 1:59 AMऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने किया ट्वीट, इज़राइल पर हमास के हमले की निंदा की 
  • 1:12 AMअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका 
  • 1:00 AMसंयुक्त गणराज्य तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन का भारत दौरा आज से 
  • 12:10 AMभारत के बाहर निर्मित दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज न्यूजर्सी में होगा 
  • 12:10 AMसीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे श्री केदारनाथ धाम 
  • 12:09 AMभारतीय वायुसेना आज प्रयागराज में अपनी वार्षिक परेड और फ्लाईपास्ट की मेजबानी करेगी

02:54 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: डेंगू ब्लास्ट… रिकॉर्ड 173 केस, जम्मू में ही 114 मामले आने से हालात और हुए खराब

डेंगू ब्लास्ट… रिकॉर्ड 173 केस, जम्मू में ही 114 मामले आने से हालात और हुए खराब 

02:53 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: वुशू चैंपियनशिप संपन्न, एडब्ल्यू पहले, खेलो इंडिया दू

02:53 AM, 08-OCT-2023

Rajouri News: कोटरंका में भी देखे गए दो बंदूकधारी, आतंकियों की तलाश में बरोह में सर्च जारी

कोटरंका में भी देखे गए दो बंदूकधारी, आतंकियों की तलाश में बरोह में सर्च जारी 

02:53 AM, 08-OCT-2023

Karnal News: भाकियू ने धान की खरीद में गड़बड़ी का लगाया आरोप

भाकियू ने धान की खरीद में गड़बड़ी का लगाया आरोप 

02:52 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: बढ़ीं मुश्किलें… शहर में पांच तो गांवों में 10 घंटे बिजली कट, दिनचर्या के साथ व्यापार भी हो रहा प्रभावित

बढ़ीं मुश्किलें… शहर में पांच तो गांवों में 10 घंटे बिजली कट, दिनचर्या के साथ व्यापार भी हो रहा प्रभावित

02:52 AM, 08-OCT-2023

Karnal News: एथलेटिक्स और बॉस्केटबॉल में दम दिखाएंगी प्रदेश की बेटियां

एथलेटिक्स और बॉस्केटबॉल में दम दिखाएंगी प्रदेश की बेटियां 

02:51 AM, 08-OCT-2023

Karnal News: पुलिस कर्मी की बेटी से छेड़छाड़, कार में उठाने का प्रयास

पुलिस कर्मी की बेटी से छेड़छाड़, कार में उठाने का प्रयास 

02:50 AM, 08-OCT-2023

Jammu News: बाबा मोगा नाथ के दरबार में माथा टेक भक्तों ने लिया आशीर्वाद

बाबा मोगा नाथ के दरबार में माथा टेक भक्तों ने लिया आशीर्वाद 

काम की खबर: लखनऊ से गुजरने वाली ये 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक हो गईं कैंसिल, लिस्ट देखकर ही प्लान करें यात्रा

Sat, 07 Oct 2023 11:21 PM IST

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 18 अक्तूबर तक लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र लखनऊ जं. एक्सप्रेस व ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 

These 50 trains passing through Lucknow got canceled till 20th October
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल सीतापुर रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते लखनऊ पाटलीपुत्र, गोमतीनगर कामाख्या, ऐशबाग गोरखपुर सहित 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। जबकि कईयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 18 अक्तूबर तक लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र लखनऊ जं. एक्सप्रेस व ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। गोरखपुर से 17 व 19 अक्तूबर को गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस, 16 अक्तूबर को गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 17 को कामाख्या गोमतीनगर, 15 को कामाख्या श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 18 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सप्रेस, 14 से 19 तक लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15 से 19 तक छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस कैसिंल रहेंगी।

इसी तरह 16 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 13 से 19 अक्तूबर तक नकहा जंगल गोमतीनगर एक्सप्रेस, 14 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर नकहा जंगल एक्सप्रेस, 12 से 18 अक्तूबर तक दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस, 14 से 20 अक्तूबर तक अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस, 11 व 18 अक्तूबर को अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन, 13 व 20 अक्तूबर को न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष ट्रेन, 15 को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस व अमृतसर गोरखपुर एक्स्प्रेस, 16 को अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस व गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, 14 व 16 को आनन्द विहार टर्मिनस बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस, 15 व 17 को बापूधाम मोतहारी आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14 को कटिहार अमृतसर विशेष ट्रेन, 16 को अमृतसर कटिहार विशेष ट्रेन, 14 से 19 तक गोरखपुर लखनऊ जं. एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। 

 16 से 25 तक जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 15 से 19 तक अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 17 को जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 23 को अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 11 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 12 से 20 अक्तूबर तक बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 से 19 तक रक्सौल आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 17 से 20 अक्तूबर तक आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस, 15 से 19 अक्तूबर तक गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस, 16 से 20 अक्तूबर तक मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस, 12 व 19 अक्तूबर को आनन्दविहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 11 व 18 अक्तूबर तक सहरसा आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 18 को अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 19 को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 18 को न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर एक्सप्रेस व अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 13 को अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 18 को ग्वालियर बलरामपुर एक्सप्रेस, 19 को बलरामपुर ग्वालियर एक्सप्रेस व 20 अक्तूबर को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट होंगी ये गाड़ियां
12 व 14 अक्तूबर को चलने वाली अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक आएगी। वापसी में 16 व 14 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। 17 को चलने वाली बरौनी लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोंडा तक जाएगी। 18 अक्तूबर को चलने वाली लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोंडा से चलाई जाएगी। 13 को चलने वाली हैदराबाद गोरखपुर विशेष ट्रेन गोमतीनगर तक जाएगी। 15 को चलने वाली गोरखपुर हैदराबाद विशेष ट्रेन गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

रोककर चलाई जाएंगी ये गाड़ियां
13 अक्तूबर को एर्नाकुलम कोचुवेली 3:30 घंटे देरी से चलेगी। इससे पहले कोचुवेली से 10 अक्तूबर को 1:45 घंटे की देरी, पनवेल गोरखपुर 16 अक्तूबर को 2 घंटे देरी से, गोरखपुर पनवेल 18 अक्तूबर को गोरखपुर से दो घंटे, हावड़ा से 17 अक्तूबर को हावड़ा-काठगोदाम दो घंटे, लालगढ़ से 17 अक्तूबर को लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 1:30 घंटे, गोरखपुर से 14 अक्तूबर को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 2 घंटे देरी तथा दरभंगा से 14 अक्तूबर को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 3:15 घंटे देरी से चलाई जाएगी।