सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 21-अक्टूबर – 2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:21 Oct 2023
Gaganyaan Test Flight: गगनयान मिशन की पहली परीक्षण उड़ान आज, सुबह 7.30 बजे से देख सकेंगे सीधा प्रसारण
Sat, 21 Oct 2023 03:19 AM
इसरो गगनयान मिशन की परीक्षण उड़ान टीवी-डी1 को सुबह आठ बजे लॉन्च करेगा। इन परीक्षण में क्रू मॉड्यूल को परखा जाएगा, जिसमें क्रू एस्केप प्रणाली भी शामिल है। गगनयान का यह हिस्सा तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने में उपयोग होगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मानव सहित गगनयान मिशन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए क्रू मॉड्यूल को सही-सलामत उतारने की तैयारी कर ली है। इसका परीक्षण आज (21 अक्तूबर) श्रीहरिकोटा परीक्षण रेंज से किया जाएगा। इसरो गगनयान मिशन के लिए परीक्षण उड़ान टीवी-डी1 को सुबह आठ बजे लॉन्च करेगा। इन परीक्षण में क्रू मॉड्यूल को परखा जाएगा, जिसमें क्रू एस्केप प्रणाली भी शामिल है। गगनयान का यह हिस्सा तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने में उपयोग होगा।
इसमें क्रू मॉड्यूल की उड़ान, उसे वापस उतारने और समुद्र से रिकवर करने की प्रक्रियाएं शामिल होंगी। मॉड्यूल को वापसी में बंगाल की खाड़ी में उतारा जाना है। इसे भारतीय नौसेना रिकवर करेगी। इसके लिए नौसैनिकों का गोताखोर दल बनाया गया है, एक जहाज को भी तैयार किया गया।
मिशन का सीधा प्रसारण सुबह 7:30 बजे से इसरो की वेबसाइट http://isro.gov.in के अलावा https://facebook.com/ISRO और यूट्यूब लिंक YouTube: https://youtube.com/watch?v=BMig6ZpqrIs पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा डीडी नेशनल टीवी चैनल पर भी इस परीक्षण उड़ान का सीधा प्रसारण होगा।
क्रू मॉड्यूल की प्रमुख बातें
- 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट से अलग होगा क्रू मॉड्यूल
- क्रू मॉड्यूल का वजन 4520 किलो है
- अबतक क्रू एस्केप सिस्टम को धरती पर लाने वाले पैराशूटों के 12 टेस्ट किए गए हैं
- श्रीहरिकोटा लॉन्च सेंटर से लॉन्च के बाद 10 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गिरेगा क्रू मॉड्यूल
- नौ मिनट लगेंगे लॉन्चिंग से लेकर क्रू मॉड्यूल को बंगाल की खाड़ी में उतरने तक
क्रू-एस्केप से बचेगा जीवन
इसरो ने बताया था कि फ्लाइट टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन1 की तैयारियां जारी हैं। मिशन में किसी अनहोनी की दशा में अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने में यह क्रू-एस्केप प्रणाली काम आएगी। उड़ान भरते समय अगर मिशन में गड़बड़ी हुई तो यह प्रणाली क्रू मॉड्यूल के साथ यान से अलग हो जाएगी, कुछ समय उड़ेगी और श्रीहरिकोटा से 10 किमी दूर समुद्र में उतरेगी। इसमें मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को नौसेना की ओर से समुद्र से सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
अगले साल भेजा जा सकता है गगनयान
गगनयान भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन है, इसे अगले साल के आखिर या 2025 की शुरुआत तक भेजा जा सकता है। 2024 में मानव रहित परीक्षण उड़ान होगी, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट भेजा जाएगा।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 21 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार –
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
06:58 AM, 21-OCT-2023
Gorakhpur News: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप
Fire broke out in a moving bike under Gorakhnath bridge
06:57 AM, 21-OCT-2023
यूपी: 10 रुपये का स्टांप बना 1.10 लाख का, स्टांप विभाग ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, प्रदेश भर में चल रहा खेल
गाजियाबाद की एक प्रापर्टी की रजिस्ट्री में एक लाख दस हजार पांच सौ रुपये का ई-स्टांप लगाया गया। संदेह होने पर विभाग ने इसकी जांच की तो स्टांप की हैसियत महज 10 रुपये निकली।
06:53 AM, 21-OCT-2023
Rapid Rail : नमो भारत को रवाना कर पीएम बोले- न छोटे सपने देखता हूं, न मरत- मरते चलने की आदत, गिनाईं उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा, पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं, हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। रैपिड रेल का मेरठ वाला हिस्सा एक साल में पूरा होगा, तब भी मैं आपके बीच आऊंगा।
06:52 AM, 21-OCT-2023
Kanpur: तीन दोस्तों ने बनाई रील्स, लिखा- ‘मर्डर कराना हो तो संपर्क करें’, पोस्ट देख पहुंची पुलिस…दो गिरफ्तार
Kanpur News: साढ़ प्रभारी निरीक्षक सतीशचंद्र राठौर ने बताया कि पोस्ट तस्वीर में दिखने वाले तीनों नाबालिग दोस्त हैं। मजाक-मजाक में भ्रामक पोस्ट करने के बाद डिलीट कर दी थी।
06:48 AM, 21-OCT-2023
गाजा में 100 ठिकानों पर बमबारी: हमास का नौसेना कमांडर ढेर, रक्षा मंत्री बोले- पट्टी पर नियंत्रण की योजना नहीं
06:48 AM, 21-OCT-2023
Gaganyaan Test Flight: गगनयान मिशन का पहला उड़ान परीक्षण आज, सुबह 7.30 बजे से देख सकेंगे सीधा प्रसारण
टीवी-डी1 फ्लाइट टेस्ट गगनयान अभियान के अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। परीक्षण के जरिये ऐसी काल्पनिक स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की प्रणाली को परखा जाएगा, जिसमें किसी वजह से अभियान को बीच में ही रद्द करना पड़ जाए।
06:43 AM, 21-OCT-2023
Bloodless Heart Transplant: एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल! बगैर खून बहाए हृदय का किया प्रत्यारोपण
डॉ. राजीव सिंघल ने बताया कि अहमदाबाद में 52 वर्षीय मरीज चंद्रप्रकाश गर्ग को दिल के ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। इस मामले में दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति का दिल मिला, जिसे नई तकनीक से गर्ग के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया।
06:39 AM, 21-OCT-2023
Crude Oil: भारत ने रूस से खरीदा करीब 12% ज्यादा कच्चा तेल, सऊदी अरब से आयात लगभग 22 फीसदी घटा
आयात में अफ्रीका की हिस्सेदारी आधी होकर 4 फीसदी हो गई, जबकि अमेरिकी तेल की हिस्सेदारी 2.8% से बढ़कर 3.2 फीसदी हो गई। मध्य पूर्वी देशों की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी से घटकर 44 फीसदी हो गई।
06:33 AM, 21-OCT-2023
Ghaziabad : सवालों में सीबीआई- 10 साल में कोर्ट से छूट गए 30 फीसदी अपराधी, निठारी कांड से फिर उठे प्रश्न
यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि पिछले 10 वर्षों में सीबीआई की चार अलग-अलग अदालतों में 146 केसों का निस्तारण हुआ, इनमें से 30 फीसदी आरोपियों को संदेह का लाभ मिला और आरोपों से बरी हो गए।
06:23 AM, 21-OCT-2023
Greater Noida : डार्क वेब की रेडरूम साइट पर लाइव दिखाई जा रही है निठारी कांड जैसी हैवानियत, बच्चों पर खतरा
इंटरनेट के अंडरवर्ल्ड कहे जाने वाले डार्कवेब पर बिटकॉइन के जरिये न केवल हथियार, मादक पदार्थ और अश्लील वीडियो की बिक्री हो रही बल्कि बोली लगाकर हैवानियत का खेल खेला जा रहा है
06:18 AM, 21-OCT-2023
Report: फाइजर के कोरोना टीके में मिला कैंसर वाला वायरस डीएनए, हेल्थ कनाडा की रिपोर्ट में खुलासा
रिपोर्ट में पुष्टि के बाद वैज्ञानिकों के बीच बहस भी शुरू हो गई है। कुछ का कहना है कि इस डीएनए में कैंसर पैदा करने की क्षमता है तो कुछ अन्य का मानना है कि इससे कोई खतरा नहीं है a u
06:11 AM, 21-OCT-2023
Big News: इंद्रमणि पांडे बनेंगे बिम्सटेक महासचिव, राष्ट्रपति भवन में आज नहीं होगा गार्ड परिवर्तन समारोह
बिमस्टेक में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। पांडें 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान में जिनेवा में सुयंक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं।
06:09 AM, 21-OCT-2023
Ayodhya : सीएम योगी आज दोपहर से रामनगरी में, परखेंगे दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, बिताएंगे 19 घंटे
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:35 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। 3:45 बजे हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
06:08 AM, 21-OCT-2023
Rome: भद्दी टिप्पणी के कारण साथी से अलग हुईं इटली की पीएम मेलनी, जियाम्ब्रुनो ने दिया था आपत्तिजनक बयान
जियाम्ब्रुनो और मेलनी की शादी नहीं हुई है। मेलनी ने लिखा, मैं एक साथ बिताए शानदार वर्षों के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं। मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज यानी हमारी बेटी जिनेवरा देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
06:05 AM, 21-OCT-2023
Railway: लालकुआं-बेंगलुरु के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा, इज्जतनगर मंडल ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
दक्षिण भारत के लिए बरेली से सीधी रेल सेवा नहीं है। कानपुर के लिए मात्र एक ट्रेन है और जयपुर के लिए ट्रेनों की संख्या सीमित है।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने इन रूटों पर सीधी रेल सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
06:03 AM, 21-OCT-2023
Festive Season: त्योहार में प्रीमियम स्मार्टफोन की ज्यादा मांग, सोने की बिक्री में 12 फीसदी तेजी की उम्मीद
नवरात्रि और धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग के दौरान फेस्टिव ऑफर भी लॉन्च किए गए हैं। यदि धनतेरस के दिन सोने की कीमतें और गिरती हैं, तो ग्राहकों को कम दर पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा और यदि कीमतें बढ़ती हैं, तो वे अभी खरीदी के लिए बुक कर सकते हैं।
05:56 AM, 21-OCT-2023
Health: त्वचा रोग से पीड़ित 42 फीसदी लोग नींद से परेशान, शोधकर्ताओं का दावा- खुजली से स्वास्थ्य पर बुरा असर
ऑल प्रोजेक्ट के तहत किए गए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के निष्कर्ष बर्लिन में यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी (ईएडीवी) कांग्रेस में प्रस्तुत किए गए। अध्ययन के अनुसार खुजली के 60 प्रतिशत और जलन या झुनझुनी के 17 प्रतिशत रोगियों की नींद में बाधा प्रमुख समस्या थी।
05:55 AM, 21-OCT-2023
Kanpur : मीडिया के स्टिंग में खुली पोल- हर नुक्कड़ पर बिक रहा है नशा, सीपी बोले- मेरे स्तर का मामला नहीं
Kanpur News: ड्रग कारोबार से जुड़े एक शख्स ने बताया कि मादक पदार्थ का रोज 50 लाख का शहर में कारोबार है। सबसे ज्यादा खपत गांजे की है। गांजा व चरस उड़ीसा, बिहार, नेपाल व बाराबंकी से आता है।
05:47 AM, 21-OCT-2023
WHO: टीबी के खिलाफ लड़ाई होगी आसान, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किया वेब आधारित टूल ‘स्क्रीनटीबी’
स्क्रीनटीबी डब्ल्यूएचओ की नवीनतम वैश्विक टीबी रिपोर्ट और अन्य अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस के आंकड़ों के साथ-साथ प्रकाशित रिपोर्ट के आंकड़ों का उपयोग करता है ताकि टीबी के बोझ और खतरों को कम किया जा सके।
05:45 AM, 21-OCT-2023
Amit Shah: सहकारिता मंत्री अमित शाह बोले- 50 हजार करोड़ का हो एनसीसीएफ का कारोबार, बदलें व्यावसायिक नजरिया
केंद्रीय मंत्री शाह ने एनसीसीएफ को सुझाव दिया कि वह प्याज और दलहन की खरीद के लिए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के साथ मिलकर काम कर सकता है, ताकि सहकारिता के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना के तहत इसके भंडारण की व्यवस्था बनाई जा सके।
05:42 AM, 21-OCT-2023
Rudrapur: नो मेंस लैंड में अतिक्रमण से सुरक्षा को खतरा, उत्तराखंड के खटीमा में घुसकर नेपाली नागरिक कर रहे खेती
नेपाल की तरफ से इस क्षेत्र में खेती व अन्य अतिक्रमण से देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
05:33 AM, 21-OCT-2023
Loan: छह दशकों की तुलना में नौ वर्षों में बढ़ा बैंकों का जमा व कर्ज, 2014 से 2023 के बीच 187 लाख करोड़ पहुंची
एसबीआई की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों की एसेट और लाइबिलिटी यानी जमा व कर्ज में पिछले 9 वर्षों में अच्छी खासी तेजी आई है। बैंकिंग के बही खाते सुधरने का असर सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था पर भी दिखा है। 1951 से 2014 की तुलना में पिछले 9 वर्षों में नॉमिनल जीडीपी 1.4 गुना बढ़ी है।
05:29 AM, 21-OCT-2023
UGC: अंगदान का रोल माॅडल बनेंगे चार करोड़ भारतीय छात्र, यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय को लिखा पत्र
अंगदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। हालांकि, अंगदान की कमी के कारण कई मरीज जिंदगी की जंग हार जाते हैं। इसलिए 18 से 30 आयु वर्ग के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के माध्यम से अंगदान की कमी को दूर करने का फैसला लिया है ताकि वे अपने घर, पड़ोस और आसपास के लोगों की भ्रांतियां दूर करते हुए जागरूक कर सकें।
05:22 AM, 21-OCT-2023
Canada Row: राजनयिकों के भारत छोड़ने पर अमेरिका ने जताई चिंता, कहा- विवाद सुलझाने के लिए मिशन की मौजूदगी जरूरी
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जारी विवाद में भारत के कड़े रुख के बाद कनाडा को अपने 62 में से 41 राजनयिकों व उनके परिजनों को वापस बुलाना पड़ा है। अब नई दिल्ली स्थित कनाडा उच्चायोग में सिर्फ 21 राजनयिक रहेंगे।
05:21 AM, 21-OCT-2023
Supreme Court: खास विकार से पीड़ित महिला को अदालत ने सरोगेसी की दी अनुमति, जानिए पूरा मामला
पिछले हफ्ते कोर्ट ने कहा था कि इस बात पर जोर देना कि गर्भकालीन सरोगेसी के लिए इच्छुक जोड़े के केवल अंडे और शुक्राणु का उपयोग किया जा सकता है, प्राथमिक तौर पर सरोगेसी (विनियमन) नियम, 2022 के नियम 14 (ए) के खिलाफ है।
05:11 AM, 21-OCT-2023
Delhi : एनसीआर में ईवी, सीएनजी व बीएस-6 डीजल बसें ही चलेंगी, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का एलान
दिल्ली में हवा की स्वच्छता पर नजर रखने वाले केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
05:00 AM, 21-OCT-2023
US: ‘गाजा की सहायता के लिए बना रहे हैं योजना, जल्द दिखेगा विकास’, अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणी
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह युद्ध को लेकर मैं विभिन्न देशों की यात्रा पर था। इस दौरान गाजा में सहायता पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था। सहायता पहुंचाने के लिए हम एक योजना विकसित करेंगे।
05:00 AM, 21-OCT-2023
Himachal: हिमाचल में 10,000 मेधावियों, 7510 प्राइमरी शिक्षकों के लिए टैब खरीद शुरू
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से टैब की खरीद के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
05:00 AM, 21-OCT-2023
हिमाचल: अगले माह मिलेगा निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग को नया अध्यक्ष
विनियामक आयोग में 14 अगस्त से अध्यक्ष का पद खाली है। इससे पूर्व मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक के पास आयोग की कमान रही।
05:00 AM, 21-OCT-2023
Kullu News: अलेउ से मनाली तक बनेगी तीन किमी लंबी टनल, सामरिक महत्व के साथ पर्यटन कारोबार को मिलेगी संजीवनी
अलेउ से आगे मनाली तक रिहायशी इलाके साथ यहां सैकड़ों की संख्या में होटल बने हैं। ऐसे में एनएचएआई टनल बनाने जा रहा है।
05:00 AM, 21-OCT-2023
India vs New Zealand: पहले वेटिंग…फिर कमिंग सून और अब सब सोल्ड, जानें पूरा मामला
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की टिकटें ऑनलाइन ही बेची गई हैं। इन टिकटों की बिक्री के लिए किसी प्रकार का अभी तक ऑफलाइन काउंटर नहीं लगाया गया है।
04:59 AM, 21-OCT-2023
Himachal News: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 3,000 रुपये तक बढ़े दाम
गैस कनेक्शन लेने पर सिक्योरिटी राशि पहले 1,400 रुपये थी, जो अब 2,500 रुपये कर दी गई है। इसका सीधा असर नए उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
04:59 AM, 21-OCT-2023
AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में मिलेगी बोन मैरो और अंग प्रत्यारोपण की सुविधा, औपचारिकताएं पूरी
एम्स प्रबंधन से मंजूरी मिलते ही अंग प्रत्यारोपण के लिए बैंक स्थापित करने का काम शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि एक-डेढ़ साल में एम्स में यह सुविधा शुरू होगी।
04:58 AM, 21-OCT-2023
Himachal: हिमाचल के चार नगर निगमों का चुनाव फंसा, अब विधि विभाग से ली जा रही राय
चारों नगर निगम का चुनाव फंस गया है। संबंधित क्षेत्रों के विधायक नगर पंचायत और नगर परिषद की दर्ज पर निगम के महापौर तथा उपमहापौर के चुनाव में वोटिंग राइट मांग रहे हैं।
04:58 AM, 21-OCT-2023
Shardiya Navratri: शिमला में कंडा और कैथू जेल के 100 कैदियों ने रखे व्रत, अपराध से दूर रहने का लिया प्रण
नवरात्र पर आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा और जिला कारागार कैथू में इन दिनों माहौल भक्तिमय बना हुआ है। करीब 100 कैदियों ने अपराध से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन का उपवास रखा है।
04:58 AM, 21-OCT-2023
Himalayan Queen Train: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर हिमालयन क्वीन बंद, सैलानी मायूस
बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक शताब्दी ट्रेन में आते थे और कालका से हिमालयन क्वीन ट्रेन में शिमला पहुंचते थे। कालका से यह ट्रेन 12:10 बजे चलती थी।
04:57 AM, 21-OCT-2023
UKPSC: उत्तराखंड आईटीआई में निकली अनुदेशक के पदों पर भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन और क्या है योग्यता
UKPSC Recruitment News: भर्ती के लिए संबंधित विषय में 200 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 200 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे। हरिद्वार व हल्द्वानी में इसकी परीक्षा होगी।
04:56 AM, 21-OCT-2023
Exclusive: मसूरी नगर पालिका ने किया बड़ा खेल, टेंडर जारी करने से पहले ही ठेकेदारों से करा लिया काम
Uttarakhand News: मसूरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने जिलाधिकारी से एक शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने मसूरी में विभिन्न कार्यों के टेंडर व कोटेशन में कई गंभीर आरोप लगाए थे।
04:54 AM, 21-OCT-2023
Alert : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आज रात 12 बजे से 24 घंटे तक नहीं चलेंगे वाहन, NHAI करेगा मरम्मत का काम
नवयुग टनल-नाशरी के बीच एनएच-44 पर किसी भी एलएमवी/एचएमवी (चिकित्सा आपातकालीन वाहनों को छोड़कर) अन्य वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नवयुग टनल और नाशरी के बीच यातायात 21 अक्टूबर की रात 12 बजे से 22 को रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
04:43 AM, 21-OCT-2023
Train Firing: चार लोगों की हत्या करने वाले बर्खास्त आरपीएफ जवान के खिलाफ आरोप पत्र दायर, पुलिस ने कही यह बात
जीआरपी ने बताया कि न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र के अकोला जिले की एक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है और चूंकि उसे यहां व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश करना जोखिम भरा था, इसलिए उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया जा रहा है।
04:01 AM, 21-OCT-2023
AMU: 11 हॉलों के प्रोवोस्ट ने दिया इस्तीफा, इनको मिली नई जिम्मेदारी, एक साथ इतने त्याग पत्र चर्चा में
एएमयू के के 11 हॉलों के प्रोवोस्ट ने इस्तीफे दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले प्रोवोस्ट अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उनके कार्यकाल का विस्तार भी हुआ था। लेकिन वह भी पूरा हो चुका है। लेकिन इतनी तादाद में इस्तीफे सर सैयद दिवस पर होने वाली दावत के बाद फूड प्वाइजनिंग, ईसी सदस्यों की शिकायतों और हॉल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की मंशा से जोड़कर देखा जा रहा है।
03:56 AM, 21-OCT-2023
SC: जस्टिस एस रविंद्र भट का असामन्य रिटायरमेंट, इस वजह से टूटी वर्षों से चली आ रही परंपरा
जस्टिस भट बार के युवा सदस्यों को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि निडर रहें, किसी और की तरह बनने की कोशिश न करें। अपने प्रति सच्चे रहें। खुद से धोखा न करें। लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें।
03:38 AM, 21-OCT-2023
Kerala: इस्राइल पुलिस के लिए वर्दी बनाने वाली कंपनी की घोषणा, युद्ध रुकने तक नहीं लेगी कोई भी ऑर्डर
ओलिकल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हम 2015 से इस्राइल पुलिस के लिए वर्दी बना रहे हैं। हमास के हमले, नागरिकों की हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसी तरह, इस्राइल द्वारा बदला भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
03:31 AM, 21-OCT-2023
Weather Forecast 21 October 2023 | देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today
Weather Forecast 21 October 2023 | देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today
03:28 AM, 21-OCT-2023
Delhi : गोल मार्केट को म्यूजियम में तब्दील करने का काम आज से शुरू, 22 करोड़ रुपये आएगा खर्च और लगेंगे दो साल
उपराज्यपाल वीके सक्सेना शनिवार को गोल मार्केट को म्यूजियम बनाने के कार्य की शुरूआत करेंगे। मार्केट के पुनर्विकास का कार्य करीब दो साल में पूरा होने की संभावना है। इसके पुनर्विकास की योजना पर करीब 22 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
03:27 AM, 21-OCT-2023
Delhi : नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी, दिल्ली से चार और बिहार से तीन जालसाज गिरफ्तार
पुलिस ने दिल्ली से चार जबकि बिहार से तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में 2100 लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं और इनके खिलाफ देशभर में 67 मामले दर्ज हैं।
03:25 AM, 21-OCT-2023
Punjab: सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगा पाकिस्तान, केंद्र सरकार ने दोनों टीमों को नहीं दिया वीजा
सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सीईओ इकबाल सिंह संधू ने कहा कि पाकिस्तान की दो टीमों ने सुरजीत हॉकी में खेलने की इच्छा जताई थी और तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। टीमों के रुकने व ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त हो चुका था लेकिन पांच दिन पहले ही केंद्र ने दोनों टीमों को वीजा देने से इन्कार कर दिया है
News Flash 21 अक्टूबर 2023
इजरायल पर 6900 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, 1400 नागरिकों की मौत: IDF का दावा
- 6:24 AMइस्लामाबाद: पूर्व पीएम नवाज शरीफ आज लंदन से लौटेंगे पाकिस्तान
- 6:07 AMदिल्ली में आज फिर कांग्रेस CEC की बैठक, राजस्थान चुनाव पर होगा मंथन
- 5:34 AMयूपी: CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे
- 4:59 AMकोलकाता: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दुर्गा पूजा में हिस्सा लेंगे
- 4:29 AMग्वालियर: PM मोदी आज सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे
- 1:12 AMISRO आज गगनयान मिशन की पहली टेस्टिंग उड़ान करेगा
- 12:37 AMकेरल: ED ने लाइफ मिशन घोटाला मामले में 5.38 करोड़ की संपत्ति जब्त की
- 12:36 AMदिल्ली: तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म
Amroha News: मूंढा मुकारी गांव के एक घर में लगी भीषण आग, महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत
Fri, 20 Oct 2023 03:02 PM
अमरोहा के मूंढा मुकारी गांव में कीटनाशक की दुकान चलाने वाले नितिन के घर में संदिग्ध स्थिति में आग लग गई। इसमें उसकी पत्नी और बेटा-बेटी की जलने से मौत हो गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लगा रहा है।
अमरोहा के नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव मूंढा मुकारी में कीटनाशक की दुकान चलाने वाले नितिन की 30 वर्षीय पत्नी मंजू, बेटी तन्वी (12) और बेटे पार्थ (4) की घर में आग लगने से मौत हो गई। घर से धुआं उठते देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तीनों को जिला अस्पताल में ले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Amroha News: नहर में डूबे तीनों दोस्तों के शव बरामद, चौबीस घंटे से चल रहा था रेस्क्यू, चौथे को आसपास वालों ने बचाया
Fri, 20 Oct 2023 12:12 PM
हसनपुर के मध्यगंगा नहर में वीरवार को चार दोस्त नहाने के लिए उतरे थे। तेज बहाव के दौरान चारों उसमें डूबने लगे। चारों का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक को बचा लिया था। तीन की तलाश में बचाव अभियान चल रहा था।
मध्यगंगा नहर में नहाते समय डूबने वाले तीन दोस्तों के शव शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद किए गए। तीनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। बृहस्पतिवार को नहाते समय चार दोस्त डूब गए थे। एक युवक को सकुशल बचा लिया गया था लेकिन तीन लापता हो गए थे।
गोताखोरों रातभर उनकी तलाश में लगे रहे। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव जीहल निवासी नदीम (18) पुत्र चांद खां, नवाजिश (19) पुत्र वाहिद, उस्मान (20) पुत्र बुंदू और शारिक पुत्र खुर्शीद चारों दोस्त थे। गांव के नजदीक से मध्यगंगा नहर गुजर रही है। चारों दोस्त नहर में स्नान के लिए चले गए थे।
नहाते समय अचानक चारों दोस्त डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने किसी तरह से शारिक को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अन्य तीन दोस्त लापता हो गए थे। पानी के तेज बहाव की वजह से डूबे युवक नहीं मिल पाए थे।