सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 22-अक्टूबर – 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:22 Oct 2023
Israel Hamas War: गाजा में शांति के लिए बेनतीजा रही वार्ता, भारी गुस्से में अरब देश, इस्राइल ने तेज की बमबारी
Sun, 22 Oct 2023 03:36 AM
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने इस्राइल की तरफ से गाजा की घेराबंदी और बमबारी को युद्ध अपराध बताया। अरब देशों के प्रतिनिधियों के भाषणों से साफ था कि इस्राइल के हमले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है।
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को खत्म कराने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में हुई अरब और यूरोपीय देशों के नेताओं की बैठक बेनतीजा रही। हमास के हमले के बाद गाजा में पिछले दो हफ्ते से बमबारी को लेकर मिस्र और जॉर्डन ने इस्राइल की कड़े शब्दों में आलोचना की और उसकी कार्रवाई पर नाराजगी जताई। यूरोपीय देशों के नेताओं ने कहा कि नगारिकों को बचाया जाना चाहिए।
जल्दबाजी में बुलाए गए काहिरा शिखर सम्मेलन में जॉर्डन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर और दक्षिणी अफ्रीका के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मेजबान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने गाजा से 23 लाख फलस्तीनियों को सिनाई प्रायद्वीप में भेजे जाने को लेकर किसी भी तरह की वार्ता को खारिज किया। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने इस्राइल की तरफ से गाजा की घेराबंदी और बमबारी को युद्ध अपराध बताया। अरब देशों के प्रतिनिधियों के भाषणों से साफ था कि इस्राइल के हमले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है।
कैबिनेट बैठक में हमले तेज करने की बनी योजना
nullइस बीच, इस्राइली सेना में गाजा पट्टी में बमबारी तेज करने की घोषणा की है। इस्राइली मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हवाई हमले पर चर्चा करने के लिए शनिवार देर रात अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमने युद्ध के अगले चरण की तैयारी की है और शनिवार से हवाई हमले बढ़ाने की योजना बनाई है।
फलस्तीनियों को दक्षिण गाजा में शिफ्ट होने की चेतावनी
गाजा शहर के निवासियों से सुरक्षा के लिए दक्षिण गाजा की ओर शिफ्ट होने की चेतावनी को दोहराते हुए सैन्य प्रवक्ता ने कहा, हम युद्ध के अगले चरण में अपनी सेना के लिए खतरों को कम करने के लिए हमलों को तेज करेंगे। हम आज से हमले बढ़ाने जा रहे हैं।
सीएम पहुंचे अयोध्या: राम मंदिर की प्रगति देख बोले अद्भुत, अधिकारियों से कहा- विश्व स्तर की बने रामनगरी
Sat, 21 Oct 2023 08:37 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौर में अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद वह निर्माणधीन राम मंदिर गए। वह काम कर रहे इंजीनियरों से मुलाकात की।
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौर में अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने के बाद वह निर्माणधीन राम मंदिर गए। वह काम कर रहे इंजीनियरों से मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हनुमंतलला व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन के बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण किया। निर्माणाधीन राममंदिर की प्रगति देखकर वे खुश दिखे। उन्होंने इंजीनियरों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों से कहा कि अद्भुत, भव्य। आप लोगों ने अच्छा काम किया है। सीएम ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिसर में पड़े मलबे को हटाने व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 22 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
06:47 AM, 22-OCT-2023
Special Trains: आठ ट्रेनें और मिलीं… अब बरेली होकर गुजरेंगी 16 त्योहार स्पेशल; खत्म होगी टिकट की मारामारी
यूपी के पूर्वांचल के जिलों और बिहार तक जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट मुश्किल है। ऐसे में रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें बढ़ा दी हैं। अब बरेली होते हुए आठ और त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
06:40 AM, 22-OCT-2023
Gujarat: गरबा खेलते समय 17 साल के लड़के को पड़ा दिल का दौरा, मौत से हर कोई हैरान
17 वर्षीय लड़के की मौत से उसके पैतृक गांव में मातम छा गया। वीर के पिता रिपल शाह को उनके बेटे के निधन की सूचना दी गई। सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत की खबर मिलने के बाद उनके माता-पिता सदमे में थे।
06:27 AM, 22-OCT-2023
US: अमेरिका के डेट्रॉइट में यहूदी प्रार्थना स्थल की प्रमुख की हत्या, घर के बाहर हमलावरों ने चाकू मारकर ली जान
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच डेट्रॉइट सिनेगॉग की अध्यक्ष सामन्था वोल की हत्या हो गई। सीपीएल डैन डोनाकोव्स्की ने बताया कि शनिवार को आरोपियों ने घर के बाहर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। डॉक्टरों ने उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया है।
06:13 AM, 22-OCT-2023
NTA: पीएचडी दाखिले की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी, जेएनयू, डीयू, बीएचयू, बीबीएयू में तैयारियां पूर्ण
छात्र अपना नाम, मोबाइल नंबर डालकर परीक्षा केंद्र जांच सकते हैं। छात्र ध्यान दें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड एनटीए बाद में अपलोड करेगा। अभी छात्रों को परीक्षा केंद्र सही है या नहीं उसकी जांच करनी होगी।
06:01 AM, 22-OCT-2023
Kanpur Fire: पेंट गोदाम में बिजली का तार गिरने से आग, एक घर भी चपेट में…सामान जलकर राख, दो घंटे पाया काबू
Kanpur News: सूचना पर एसीपी सीसामऊ शिखर और सीएफओ दीपक शर्मा पहुंचे। दोनों अफसरों ने अपनी-अपनी टीम व लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग से गोदाम व घर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
05:58 AM, 22-OCT-2023
Hamas War: दो अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बाद भी युद्ध पर नहीं पड़ा असर, इस्राइल ने जमकर की बमबारी, 50 की मौत
इस्राइल-हमास संघर्ष के अहम चरण में प्रवेश के बीच गाजा में जमीनी हमले की आशंका है। लेकिन मांग में अचानक वृद्धि के कारण देश में बुलेटप्रूफ जैकेट और सुरक्षात्मक गियर की जबरदस्त कमी है। प्रवक्ता योव डोटन ने कहा, कंपनियां मौजूदा मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं।
05:53 AM, 22-OCT-2023
Big News: पश्चिम बंगाल में 87 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की मांग, तीन नवंबर को आयोग करेगा सुनवाई
एनसीबीसी ने कहा, पं. बगाल सरकार ने राज्य में ओबीसी का आरक्षण 17 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी करने की सिफारिश की है।
05:50 AM, 22-OCT-2023
AICTE: कॉलेज का अब हर छात्र पांच निरक्षरों को बनाएगा साक्षर, ‘नव भारत साक्षरता अभियान’ को सफल बनाने की पहल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में छात्रों को पढ़ाई और शोध कार्यों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जवाबदेही से जोड़ने की सिफारिश की गयी है। सामुदायिक संपर्क और सेवा के तहत छात्रों को जोड़ा जा सकता है।
05:46 AM, 22-OCT-2023
Cyclone: आज भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा ‘तेज’, यमन-ओमान के बीच से गुजरने की संभावना
भारतीय तटरक्षकों ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के मद्देनजर आंध्र और तमिलनाडु तट पर काम करने वाले मछुआरों को बंदरगाह पर लौटने की सलाह दी है।
05:43 AM, 22-OCT-2023
Gaganyaan Mission: अगले साल होगा गगनयान का दूसरा उड़ान परीक्षण, कई पड़ाव पार करने के बाद भेज सकेंगे इंसान
टीवी-डी1 मिशन के निदेशक एस शिवाकुमार ने कहा कि ऐसा परीक्षण पहले कभी नहीं हुआ। यह तीन परीक्षणों का संगम था। इन्हें साथ अंजाम दिया गया। हमने परीक्षण उड़ान, क्रू एस्केप प्रणाली और क्रू मॉड्यूल को परखा। तीनों ने पहले ही प्रयास में एकदम सही प्रदर्शन किया।
05:41 AM, 22-OCT-2023
Rudraprayag : 910 मीटर लंबी सुरंग दीपावली पर हो जाएगी आरपार, दोनों छोर पर तेजी जारी है निर्माण कार्य
इस परियोजना को जून 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऑलवेदर रोड परियोजना के दूसरे चरण में इस महत्वाकांक्षी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।
05:39 AM, 22-OCT-2023
Israel: हमास ने की दो और बंधकों को छोड़ने की घोषणा, इस्राइल ने कहा- हम कुछ नहीं कह सकते, यह दुष्प्रचार है
इस्राइली मीडिया के अनुसार, हमास के सैन्य साखा इज्ज अद दीन ब्रिगेड ने घोषणा की कि वह गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए कतरी बंधकों को रिहा कर देगा। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि कतरी नागरिकों को मानवीय कारणों से रिहा किया जा रहा है। इस पर इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह हमास के दुष्प्रचार का जवाब नहीं देंगे।
05:29 AM, 22-OCT-2023
Israel Hamas War: बंधकों की रिहाई के लिए शुरू किया लाइटिंग अप द लाइट अभियान, पीड़ित परिजनों ने बयां किया दर्द
इस्राइलियों ने बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने में समर्थन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का आभार व्यक्त किया और कहा, कि भगवान का शुक्र है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन हमारी मदद कर रहे हैं।
05:24 AM, 22-OCT-2023
Delhi: अष्टमी आज, देवी मंदिरों में की गई भव्य सजावट; झंडेवालान में होगा विशेष आयोजन और रात भर चलेंगे कार्यक्रम
झंडेवाला मंदिर में अष्टमी के अवसर पर विशेष आयोजन होगा। अष्टमी को पूरी रात मंदिर खुला रहेगा। इसके अलावा मंदिर में सारी रात भक्ति कार्यक्रम होंगे। झंडेवाला मंदिर में अष्टमी मनाने की परंपरा के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है।
05:22 AM, 22-OCT-2023
Greater Noida : डांडिया नाइट में फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके लोग, गौड़ सिटी स्टेडियम में मचा धमाल
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन स्टेडियम में भीड़ उमड़ी। लोगों ने अपने पार्टनर के साथ धमाल मचाया।
05:19 AM, 22-OCT-2023
UP: भूमि का था विवाद…मिट्टी बेचने से बढ़ी थी तनातनी, चाचा को दौड़ाकर गोली मारी, दादी को फावड़े से काट डाला
Etawah Crime: शिव कुमार ने बताया कि सौतेले भतीजों से जमीन को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए भाई अमित ने एक माह पहले ही घर पर कैमरे लगवाए थे। घटना के बाद पुलिस ने घर पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की है। साथ ही पुलिस ने जांच के लिए डीबीआर और कैमरों को कब्जे में लिया है।
05:13 AM, 22-OCT-2023
Cyber Crime : वीडियो लाइक और शेयर करने के नाम पर ठगी, चीन में बैठे हैं आका, दिल्ली में हर दिन 650 शिकायतें
साइबर ठग व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म के जरिये भोले-भाले लोगों को वर्कफ्रॉम होम के नाम पर तीन हजार से 50 हजार रुपये हर दिन कमाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। एक बार कोई इनके जाल में फंस जाता है तो गैंग उससे मोटी रकम निवेश करवाकर इसे हड़प लेते है।
05:00 AM, 22-OCT-2023
Himachal News: महापौर-उपमहापौर चुनाव में विधायक नहीं डाल सकेंगे वोट, विधि विभाग ने स्थिति की स्पष्ट
राज्य सरकार के विधि विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस एक्ट में विधायकों को मताधिकार का प्रावधान नहीं है। विधि महकमे ने राज्य सरकार के सचिव शहरी विकास को इसकी फाइल भेज दी है।
05:00 AM, 22-OCT-2023
New India Literacy Programme: हिमाचल के 89,000 लोग होंगे साक्षर, जानेंगे अक्षर ज्ञान
साक्षरता में देश में अव्वल राज्य में शुमार माने जाने वाले हिमाचल में आज भी हजारों लोग ऐसे हैं, जिनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है।
05:00 AM, 22-OCT-2023
हिमाचल: स्कूलों में हर दो साल बाद बदले जाएंगे मिड-डे मील प्रभारी, सरकार ने लिया फैसला
पहली से आठवीं कक्षा के साढ़े पांच लाख विद्यार्थियों को इस योजना के तहत दोपहर का भोजन दिया जाता है। इस योजना के नए निर्देशों के बारे में एक्शन टेकन रिपोर्ट को गूगल शीट पर तलब किया गया है। इसे सरकार को भेजा जाएगा।
05:00 AM, 22-OCT-2023
क्रिकेट विश्व कप: भारत और न्यूजीलैंड में से किसका रुकेगा विजय रथ, आज धर्मशाला करेगा तय
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में तय होगा कि किस टीम का विजय रथ रुकने वाला है।
04:59 AM, 22-OCT-2023
Delhi : काला जादू दिखाने की साजिश रचकर उतारा मौत के घाट, झाड़-फूंक के बीच गला दबाकर की गई स्विस महिला की हत्या
स्विटजरलैंड से दिल्ली बुलाने के बाद अपनी मंशा की भनक नहीं होने देने के लिए उसने झाड़-फूंक व काले जादू का भी सहारा लिया।
04:58 AM, 22-OCT-2023
Chandigarh : पंजाब सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सरकार ने जारी की पॉलिसी
इसके लिए पंजाब सरकार ने पॉलिसी जारी कर दी है। हालांकि, सरकार से जुड़ने के लिए इन्फ्लुएंसर के पास कम से कम दस हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और उसकी छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए।
04:55 AM, 22-OCT-2023
Research : भूजल के बढ़ते दोहन से धंस रही है दिल्ली-एनसीआर की जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
जमीन धंसने के कारणों पर किए गए एक शोध से पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर में दो प्रमुख इलाके जमीन धंसने की घटनाओं का सामना कर रहे हैं।
04:48 AM, 22-OCT-2023
UP: बेटों से परेशान पिता पहुंचे कोर्ट, अदालत ने कहा- श्रवण कुमार की धरती पर मोहब्बत के लिए तरस रहे माता-पिता
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, हमारा देश महान संतान श्रवण कुमार की भूमि है, यहां बच्चों से अपने बुजुर्ग माता-पिता की उचित देखभाल करने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन, पीड़ादायक है कि नैतिक मूल्यों में इस कदर गिरावट आ गई है कि अपना सुख- चैन जिन बच्चों के लिए माता-पिता त्याग कर जीवन खत्म कर देते हैं, वही बच्चे उन्हें बुढ़ापे में दो जून की रोटी और मोहब्बत के लिए तरसा रहे हैं।
03:59 AM, 22-OCT-2023
Amit Shah Birthday:अमित शाह के जन्मदिन पर जानिए राजनीति में शहंशाह बनने का सफर
Amit Shah Birthday:अमित शाह के जन्मदिन पर जानिए राजनीति में शहंशाह बनने का सफर
03:56 AM, 22-OCT-2023
Rajasthan: राजस्थान में एआईएमआईएम बिगाड़ सकती है समीकरण, ओवैसी ने की और उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पार्टी पहली बार राजस्थान के मैदान में उतरी है। पार्टी ने जयपुर के हवामहल, सीकर के फतेहपुर और भरतपुर के कामां निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारा है।
03:53 AM, 22-OCT-2023
Gaganyaan Test Flight:ISRO के गगनयान मिशन की सफलता पर पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण की भविष्यवाणी!
03:52 AM, 22-OCT-2023
CBI: मेडिकल परीक्षा निकाय एनबीईएमएस के पूर्व प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज, अवैध रूप से पद हथियाने का आरोप
CBI: मेडिकल परीक्षा निकाय एनबीईएमएस के पूर्व प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज, अवैध रूप से पद हथियाने का आरोप
एफआईआर में एनबीईएमएस के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. बिपिन बत्रा, चयन समिति के अज्ञात सदस्य, एनबीईएमएस, प्रोमेट्रिक टेस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
03:49 AM, 22-OCT-2023
Gaganyaan Test Flight:गगनयान की सफलता की कहानी इसरो चीफ एस सोमनाथ की जुबानी !
गगनयान की सफलता की कहानी इसरो चीफ एस सोमनाथ की जुबानी !
03:37 AM, 22-OCT-2023
दोहरे हत्याकांड से दहली दिल्ली: नबी करीम में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, दो दिन पुराने नौकर ने काटी गर्दन
Delhi Double Murder: पुलिस के मुताबिक गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज अपना ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है।
03:37 AM, 22-OCT-2023
Nawaz Sharif:पूर्व पाक PM नवाज़ शरीफ़ की वतन वापसी बेटी मरियम नवाज ने दिया भावुक भाषण!
Nawaz Sharif:पूर्व पाक PM नवाज़ शरीफ़ की वतन वापसी बेटी मरियम नवाज ने दिया भावुक भाषण!
03:36 AM, 22-OCT-2023
Israel Hamas War: गाजा में शांति के लिए बेनतीजा रही वार्ता, भारी गुस्से में अरब देश, इस्राइल ने तेज की बमबारी
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने इस्राइल की तरफ से गाजा की घेराबंदी और बमबारी को युद्ध अपराध बताया। अरब देशों के प्रतिनिधियों के भाषणों से साफ था कि इस्राइल के हमले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ रही है।
03:35 AM, 22-OCT-2023
Jalandhar : कनाडाई कर्मियों की संख्या घटने से अटक सकते हैं पंजाब के हजारों वीजा, चंडीगढ़ में मैनुअल काम बंद
पंजाब से कनाडा जाने वाले छात्रों को इस संभावित देरी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पंजाब से हर साल करीब पौने दो लाख लोग कनाडा में स्टडी व टूरिस्ट वीजा के जरिये जाते हैं। अब चंडीगढ़ कार्यालय में मैनुअल वीजा का काम बंद कर दिया गया है, जिसका सीधा असर पंजाब के लोगों पर होना तय है।
02:35 AM, 22-OCT-2023
Nawaz Sharif: बेटी को गले लगाकर भावुक हुए नवाज शरीफ, शक्ति प्रदर्शन के दौरान समर्थकों से कहा- आई लव यू
शरीफ ने रैली के अंत में जनसभा को संबोधित किया और जनता को आई लव यू टू कहा। उन्होंने इस दौरान अपनी बेटी मरियम नवाज और भाई शहबाज शरीफ को गले लगाया। रैली में समर्थकों की भारी भीड़ शामिल हुई थी। इस दौरान वे अपनी बीवी और मां को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने
02:34 AM, 22-OCT-2023
Maharashtra Politics: प्रकाश आंबेडकर ने पवार से की मुलाकात, इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर कही यह बात
दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शरद पवार और प्रकाश आंबेडकर एक साथ दिखे। बैठक में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।
02:33 AM, 22-OCT-2023
Nainital News: डीएसबी परिसर की टीम ने कब्जाई ट्राॅफी
डीएसबी परिसर की टीम ने कब्जाई ट्राॅफी
02:33 AM, 22-OCT-2023
Singapore: जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कहा- रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का मिला अवसर
विदेश मंत्री ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की और उन्हें उनकी हालिया चुनाव जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का अवसर प्रदान करती है।
02:33 AM, 22-OCT-2023
Nainital News: रक्षा राज्यमंत्री ने नहर कवरिंग की जांच के लिए लिखा पत्र
हल्द्वानी। रक्षा एवं पयर्टन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सचिव सिंचाई को पत्र भेजकर एसबीआई से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग की जांच करने को कहा है। मंत्री अजय भट्ट ने पत्र में कहा कि उन्होंने नहर कवरिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया था
02:31 AM, 22-OCT-2023
Ambala News: अंबाला सहित देहरादून स्टेशन पर बने थ्र्री डी सेल्फी बूथ
अंबाला सहित देहरादून स्टेशन पर बने थ्र्री डी सेल्फी बूथ
News Flash 22 अक्टूबर 2023
औरंगाबाद की फैक्ट्री से 500 करोड़ रुपए का कोकेन जब्त
- 3:26 PMपंजाब पुलिस ने तरन तारन में ड्रग्स और ड्रोन बैटरी बरामद किए
- 2:42 PMक्रिकेट वर्ल्डकप: मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, विल यंग 17 रन बनाकर हुए आउट
- 2:17 PMक्रिकेट विश्वकपः भारत को मिली पहली सफलता, सिराज ने डेविड कॉन्वे को शून्य पर किया चलता
- 1:34 PMविश्वकपः न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने लिया बॉलिंग करने का फैसला
- 1:09 PMसीएम अरविंद केजरीवाल सराय काले खां में तीन लेन फ्लाईओवर का आज करेंगे उद्घाटन
- 12:49 PMनेपाल में भूकंप के बाद सामने आईं तस्वीरें, 20 घर ध्वस्त, 75 घरों को आंशिक नुकसान
- 12:22 PMबीजेपी ने तेलंगाना के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, करीमनगर से बंदी संजय कुमार को टिकट
- 12:13 PMJ-K: उरी में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू
- 11:36 AMहिजुबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल का हमला, हवा में मार गिराया रॉकेट
- 11:26 AMबीजेपी अनुशासन समिति ने बीजेपी विधायक राजा सिंह का निलंबन किया रद्द
- 11:06 AMभारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी राहत सामग्री, IAF का C-17 विमान रवाना
- 10:53 AMसीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, एक की मौत
- 9:19 AMटू स्टेट सॉल्यूशन पर एंटोनियो गुटेरेस बोले- हम शांति के आधार को नज़रअंदाज नहीं कर सकते
- 8:47 AMमहाराष्ट्र के पुणे जिले में ट्रेनिंग के दौरान एक एयरक्राफ्ट क्रैश: पुलिस अधिकारी
- 8:13 AMनेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता
- 7:55 AMरूस ने किया मिसाइल हमला, खार्किव के पोस्टल सेंटर में छह की मौत
- 7:07 AMIDF ने वेस्ट बैंक मस्जिद पर किया हमला, छिपे थे आतंकी, गोला-बारूद बरामद
- 6:48 AMIMD का अलर्टः आज दोपहर तक अत्यंत भीषण चक्रवात में बदल सकता है साइक्लोन तेज
- 6:20 AMतेलंगाना: कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की दूसरी सूची
- 5:58 AMCM योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में ‘मिशन शक्ति कैफे’ का उद्घाटन करेंगे
- 5:21 AMदिल्ली: सराय काले खां फ्लाईओवर का आज दूसरा कैरिजवे खोला जाएगा
- 4:59 AMइजरायल: बंधकों की वापसी की मांग तेज, रक्षा मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन
- 4:37 AMनेतन्याहू ने इटली की PM मेलोनी से मुलाकात की, कहा- हमें इस बर्बरता को हराना है
- 3:41 AMइजराइल PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति से मुलाकात की, बोले- ये बर्बरता के खिलाफ लड़ाई
- 2:20 AMMP: अमित शाह आज रीवा में बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात
- 1:59 AM’हमें बिना किसी संकोच यहूदी विरोध और इस्लामोफोबिया की निंदा करनी चाहिए,’ बाइडेन का बयान
- 12:43 AM’हालात कितने भी कठिन हों, हम शांति नहीं छोड़ सकते,’ बोले अमेरिकी राष्ट्रपति
- 12:42 AMगाजा पर आज से हमले तेज करेगी इजरायली सेना
02:32 AM, 22-OCT-2023
Ambala News: शहीदों को नमन कर नम हुई जवानों की आंखें
शहीदों को नमन कर नम हुई जवानों की आंखें
02:31 AM, 22-OCT-2023
Karnal News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
02:31 AM, 22-OCT-2023
Karnal News: युवक ने फंदा लगाकर दी जान
युवक ने फंदा लगाकर दी जान
08:39 PM, 21-OCT-2023
स्विस महिला हत्याकांड: 50 पुलिस वाले, 125 सीसीटीवी कैमरे और 13 घंटे चली जांच, रात को 11 बजे दबोचा गया हत्यारा
स्विस महिला हत्याकांड का खुलासा में 50 पुलिसकर्मियों को जांच में लगाया गया। करीब 13 घंटे तक 125 सीसीटीवी जांच करते हुए पुलिस जनकपुरी बी ब्लॉक पहुंची और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया।
08:39 PM, 21-OCT-2023
Kasganj: पुलिस ने एक दर्जन तीतरबाजों को दबोचा, पक्षियों को लड़ाकर लगाते हैं दांव; कई जिलों से आते हैं जुआरी
कासगंज में पुलिस ने एक दर्जन तीतरबाजों को दबोचा है। यह पक्षियों को आपस में लड़ाकर दांव लगाते हैं। कई जिलों से जुआरी यहां एकत्र होते हैं
08:58 PM, 21-OCT-2023
हिमाचल: जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल खत्म, कल से काम पर लौटेंगे
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की ओर से सभी मांगें मानने के आश्वासन के बाद जिला परिषद कैडर कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है। यह कर्मचारी 30 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे थे।
08:49 PM, 21-OCT-2023
Chamba News: बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडर में भरी उड़ान, हवा के तेज झोंके ने भरमौर पहुंचा दिया विदेशी
कांगड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडर में उड़ान भरकर एक विदेशी पायलट चंबा जिले के भरमौर के दियोला में उतरा।
08:47 PM, 21-OCT-2023
MP Election 2023: बीजेपी की सूची पर बोले वीडी शर्मा, इतिहास बनाने वालों को दिया टिकट
MP Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 26 साल के युवा को भी मनावर विधानसभा से मौका दिया है। सूची में युवाओं और प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। पीएम मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में पीएम मोदी हैं।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Baghpat: संवेदनशील अंग में नशे की 800 गोलियां छुपाकर जेल में ले गए चोर, फिर ऐसे खुली पोल, मुकदमा दर्ज
Baghpat News : पकड़े गए चोर आसिफ व सद्दाम अपने संवेदनशील अंग में नशे की 800 गोलियां छुपाकर जेल में ले गए। वहां अधिकारियों के सख्ती दिखाने पर उनकी पोल खुल गई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Bareilly: युवक ने घोड़ी से किया अमानवीय कृत्य, दरोगा ने 15 हजार में निपटाया मामला; चार आरोपियों पर रिपोर्ट
हाफिजगंज थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने घोड़ी से घिनौनी हरकत की। एक संगठन से जुड़े व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Pakistan: पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा के करीबी रिश्तेदार को समन, खाते में संदिग्ध लेनदेन की जांच कर रही FIA
Pakistan: संघीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के एक करीबी रिश्तेदार को समन जारी किया है और उन्हें 23 अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा गया है। एजेंसी उनके खाते में संदिग्ध लेन-देन के आरोपों की जांच कर रही है।
08:44 PM, 21-OCT-2023
Solan News: हाईकोर्ट ने दिए नालागढ़ के डीएसपी, थाना प्रभारी को स्थानांतरित करने के आदेश
सोलन जिले नालागढ़ में दर्ज हनीट्रेप मामले में उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और डीएसपी का स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए हैं।
08:44 PM, 21-OCT-2023
Kotdwar News: संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया गया
08:43 PM, 21-OCT-2023
VIDEO : ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग महिला समेत चार लोग, 20 मिनट तक किसी ने नहीं सुना
ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग महिला समेत चार लोग, 20 मिनट तक किसी ने नहीं सुना
08:43 PM, 21-OCT-2023
Haryana CET Group D: हिसार-सिरसा में महिला समेत 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े
एनटीए ने संबंधित परीक्षा केंद्रों को फोन किए तो मामला सामने आया। हांसी में तीन, उकलाना, आदमपुर, हिसार में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। सिरसा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा है। सिरसा में ओएमआर शीट बदलने का मामला भी सामने आया है।
08:42 PM, 21-OCT-2023
Kotdwar News: जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी में एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
फरोख्त करने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
08:42 PM, 21-OCT-2023
दोहरे हत्याकांड से दहली दिल्ली: नबी करीम में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, दो दिन पुराने नौकर ने काटी गर्दन
Delhi Double Murder: पुलिस के मुताबिक गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज अपना ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है।
08:42 PM, 21-OCT-2023
Baghpat News: कंडेरा और रसूलपुर की टीम ने जीते वालीबॉल के मैच
Kandera and Rasulpur team won volleyball matches
08:41 PM, 21-OCT-2023
Kotdwar News: कालागढ़ में चार पोलिंग बूथ मर्ज, अब 137 हुई बूथों की संख्या
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
09:12 PM, 21-OCT-2023
Varanasi News: ज्ञानवापी के सील वजूखाने के एएसआई से सर्वें की अर्जी खारिज
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के सील वजूखाने के एएसआई से सर्वे कराने की अर्जी खारिज कर दी है।
09:12 PM, 21-OCT-2023
Tejas: दिल्ली में हुई ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग, रक्षा मंत्री के साथ वायु सेना के अधिकारियों ने भी देखी फिल्म
कंगना रणौत की तेजस इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे देखकर फैंस समेत कई बॉलीवुड दिग्गजों ने फिल्म की तारीफ की थी।
09:11 PM, 21-OCT-2023
UP: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा, पकड़ा 250 क्विंटल मिलावटी मावा, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Baghpat News : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर 250 क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा है। इस दौरान टीम ने दो क्विंटल मिल्क पाउडर भी बरामद किया। वहीं, इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा है।
09:10 PM, 21-OCT-2023
अखिलेश ने दी सख्त हिदायत: अनर्गल बयान ना दें सपाई, बोले- कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिल चुका है मुझे संदेश
सपा और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजी के सिलसिले को थामने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात की।
09:09 PM, 21-OCT-2023
Jalandhar News: पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने दागी गोलियां, बच निकला
पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने दागी गोलियां, बच निकला
09:08 PM, 21-OCT-2023
नमो भारत में सफर के लिए उत्साह: पहले दिन 10 हजार लोग हुए सवार, सुबह 5.30 बजे ही लाइन में लगे दिखे यात्री
Namo Bharat: यात्रियों ने कहा कि तेज रफ्तार के साथ आरामदायक सफर का अनुभव शानदार रहा। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि पहले दिन करीब 10 हजार यात्रियों ने नमो भारत ट्रेन में सफर किया।
09:06 PM, 21-OCT-2023
Ludhiana News: कॉलेज छात्रा ने नहर में छलांग लगाकर जान दी
कॉलेज छात्रा ने नहर में छलांग लगाकर जान दी
09:05 PM, 21-OCT-2023
MP Election 2023: भाजपा में भी करीबियों को टिकट दिलाने में कामयाब रहे सिंधिया, जानिए मैदान में कितने समर्थक?
MP Election 2023: भाजपा ने सिंधिया समर्थक और भिंड की मेहगांव सीट से मौजूदा विधायक व राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है।
09:02 PM, 21-OCT-2023
मीडिया फाउंडेशन: कोई गलत तरीके से छूए तो परिजनों को बताएं, स्कूली बच्चों को दी ‘गुड टच-बैड टच’ की जानकारी
बरेली के कैंब्रिज स्कूल में मीडिया फाउंडेशन की ओर से शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य डॉ ने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया।
09:01 PM, 21-OCT-2023
SL vs NED: उलटफेर से बचा श्रीलंका; नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया, टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंकाई टीम ने लगातार तीन हार के बाद पहली जीत हासिल की है। श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने मैच जिताऊ पारी खेली। अब श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गई है।
09:00 PM, 21-OCT-2023
हादसे में उजड़ गया परिवार: फिरोजाबाद में गर्भवती पत्नी के बाद आठ माह की बेटी ने भी तोड़ा दम, पिता का हाल बेहाल
फिरोजाबाद में सड़क हादसे में घायल गर्भवती पत्नी के बाद आठ माह की बेटी ने भी दम तोड़ दिया। इससे पिता का हाल बेहाल है। लोग उसे ढांढस बंधाते रहे।
08:58 PM, 21-OCT-2023
हिमाचल: जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल खत्म, कल से काम पर लौटेंगे
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की ओर से सभी मांगें मानने के आश्वासन के बाद जिला परिषद कैडर कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है। यह कर्मचारी 30 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे थे।
08:49 PM, 21-OCT-2023
Chamba News: बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडर में भरी उड़ान, हवा के तेज झोंके ने भरमौर पहुंचा दिया विदेशी
कांगड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडर में उड़ान भरकर एक विदेशी पायलट चंबा जिले के भरमौर के दियोला में उतरा।
08:47 PM, 21-OCT-2023
MP Election 2023: बीजेपी की सूची पर बोले वीडी शर्मा, इतिहास बनाने वालों को दिया टिकट
MP Election 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने 26 साल के युवा को भी मनावर विधानसभा से मौका दिया है। सूची में युवाओं और प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। पीएम मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में पीएम मोदी हैं।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Baghpat: संवेदनशील अंग में नशे की 800 गोलियां छुपाकर जेल में ले गए चोर, फिर ऐसे खुली पोल, मुकदमा दर्ज
Baghpat News : पकड़े गए चोर आसिफ व सद्दाम अपने संवेदनशील अंग में नशे की 800 गोलियां छुपाकर जेल में ले गए। वहां अधिकारियों के सख्ती दिखाने पर उनकी पोल खुल गई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Pakistan: पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा के करीबी रिश्तेदार को समन, खाते में संदिग्ध लेनदेन की जांच कर रही FIA
Pakistan: संघीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के एक करीबी रिश्तेदार को समन जारी किया है और उन्हें 23 अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा गया है। एजेंसी उनके खाते में संदिग्ध लेन-देन के आरोपों की जांच कर रही है।
08:47 PM, 21-OCT-2023
Bareilly: युवक ने घोड़ी से किया अमानवीय कृत्य, दरोगा ने 15 हजार में निपटाया मामला; चार आरोपियों पर रिपोर्ट
हाफिजगंज थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने घोड़ी से घिनौनी हरकत की। एक संगठन से जुड़े व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
08:44 PM, 21-OCT-2023
Solan News: हाईकोर्ट ने दिए नालागढ़ के डीएसपी, थाना प्रभारी को स्थानांतरित करने के आदेश
सोलन जिले नालागढ़ में दर्ज हनीट्रेप मामले में उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और डीएसपी का स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए हैं।
08:44 PM, 21-OCT-2023
Kotdwar News: संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया गया
08:43 PM, 21-OCT-2023
VIDEO : ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग महिला समेत चार लोग, 20 मिनट तक किसी ने नहीं सुना
ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे बुजुर्ग महिला समेत चार लोग, 20 मिनट तक किसी ने नहीं सुना
08:43 PM, 21-OCT-2023
Haryana CET Group D: हिसार-सिरसा में महिला समेत 7 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े
08:42 PM, 21-OCT-2023
Kotdwar News: जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी में एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड से दहली दिल्ली: नबी करीम में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, दो दिन पुराने नौकर ने काटी गर्दन
Sat, 21 Oct 2023 08:42 PM
Delhi Double Murder: पुलिस के मुताबिक गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज अपना ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है।
मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार दोपहर दोहरे हत्याकांड की खबर के बाद सनसनी फैल गई। आराकशा रोड पर मौजूद ढाबे की पहली मंजिल स्थित कमरे में पिता-पुत्र मृत मिले। दोनों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतकों की शिनाख्त अनुज सिंह (35) और उसके बेटे रौनक (8) के रूप में हुई है।
शनिवार दोपहर के समय अनुज की पत्नी और मां ढाबे पर पहुंची तो वारदात का पता चला। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात को अनुज के कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है।
पुलिस को कर्मचारी के खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अनुज और रौनक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। अनुज के पड़ोसियों का बयान लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गली नंबर-6, आराकशा रोड, वुडलैंड होटल के सामने नबी करीम इलाके में अनुज अपना ढाबा चलाता था। इसके परिवार में पत्नी रीमा के अलावा एक बेटा अनुज, पांच साल की बेटी और बुजुर्ग मां कलावती है। ग्राउंड फ्लोर पर ढाबा है जबकि पहली मंजिल पर बने कमरे में परिवार रहता था।
दो दिन पूर्व ही अनुज ने ढाबे पर काम के लिए सोनू नामक एक कर्मचारी का रखा था। वह रोटी-सब्जी बनाने के अलावा बर्तन धोना और साफ सफाई भी करता था। कुछ दिनों पूर्व अनुज ने द्वारका इलाके मोहन गार्डन में अपना मकान खरीदा था। शुक्रवार को अनुज की मां कलावती और पत्नी रीमा बेटी को लेकर मोहन गार्डन चले गए।
ढाबे पर अनुज और उसका बेटा रुक गया। सोनू भी काम के बाद ढाबे पर ही सोता था। इस बीच शनिवार दोपहर करीब 2.00 बजे रीमा, उसकी सास व बेटी वापस घर पहुंचे ढाबे का शटर अंदर से बंद था। रीमा ने शटर खटखटाकर उसे खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला। करीब 30 मिनट खटखटाने के बाद रीमा पड़ोस से सीढ़ी लाई।
वह खुद सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल स्थित कमरे पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। जमीन पर पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था। बेड के दूसरी ओर बेटे का भी शव खून से लथपथ पड़ा था। रोती हुई रीमा नीचे आई और उसने शोर मचा दिया। दोपहर 2.45 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि लूटपाट या झगड़े की वजह से सोनू ने पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन कर दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।