सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 25-अक्टूबर – 2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:25 Oct 2023
Gaza War: इस्राइल ने गाजा में 400 जगहों पर की बमबारी, 704 फलस्तीनी मारे गए, खबर है कि हमास के तीन डिप्टी कमांडर भी मारे गए,
Wed, 25 Oct 2023 02:03 AM
इस्राइली सेना की बमबारी में गाजा में 24 घंटे में 704 लोगों की मौत हुई है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को फिर दोहराया कि हमास को पूरी तरह खत्म करने के बाद ही अभियान बंद होगा।
इस्राइली सेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में इस्राइल सेना ने 400 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की। इसमें हमास के तीन डिप्टी कमांडरों समेत सैकड़ों फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। गाजा में 24 घंटे में 704 लोगों की मौत हुई है। इस्राइल ने मस्जिदों में निर्मित हमास के कई कमांड सेंटर ध्वस्त कर दिए। एक सुरंग भी नष्ट कर दी,
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल के हवाई हमले में अब तक 5,791 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इनमें 704 की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुए हमलों में हुई है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि मृतकों में 2,360 बच्चे और 1,100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
UP News : बहराइच जिले में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत, चालक की मौत, आठ की हालत गंभीर
Wed, 25 Oct 2023 12:41 AM
ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन के लिए पिकप पर जनरेटर व डीजे लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकप ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में पिकप चालक को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकप सवार आठ ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपी जिला बहराइच, फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवराजपुर में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन होनी है। जिसको लेकर मंगलवार की शाम ग्रामीण फखरपुर चौराहे से जनरेटर व डीजे लेने गए थे। जहां से वापस आने के दौरान लखनऊ- बहराइच मार्ग पर शिवराजपुर के पास कैसरगंज की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से पिकप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक शिवराजपुर निवासी अल्ताफ (26) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ग्रामीण नरेंद्र कुमार (18), मिथिलेश (25), नीरज (10), नैमिष (10), रामनिवास (30), विशाल (25), शिवकुमार (17) और प्रवेश (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सको ने सभी को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है।
थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार लोग भाग गए हैं। जांच की जा रही है।
Amroha News:भाजपा नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, वाहन में आग लगने से जिंदा जली, फोन कॉल से हुई पहचान
Tue, 24 Oct 2023 11:22 PM
मुरादाबाद की काशीराम कॉलोनी में रामरतन सिंह का परिवार रहता है। उनकी पत्नी सरिता चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष थीं। पुलिस बताया कि सरिता रात करीब एक बजे कार में सवार होकर नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थीं। सरिता अकेली थीं और खुद कार चला रहीं थीं।
नौगांवा सादात में सोमवार की रात नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं भाजपा नेत्री की कार को ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। जिसके बाद चोटिल भाजपा नेत्री आग में बुरी तरह झुलस गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल भाजपा नेत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को घर ले गए। पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये हादसा सोमवार रात नौगांवा सादात थानाक्षेत्र की कुमखिया चौकी के सामने हुआ।
मुरादाबाद की काशीराम कॉलोनी में रामरतन सिंह का परिवार रहता है। उनकी पत्नी सरिता चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष थीं। पुलिस बताया कि सरिता रात करीब एक बजे कार में सवार होकर नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थीं। सरिता अकेली थीं और खुद कार चला रहीं थीं।
लखनऊ ट्रैफिक न्यूज: मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए किन रूटों से ना निकलें आज
Wed, 25 Oct 2023 06:10 AM
अयोध्या से आने वाली रोडवेज बसें जो कैसरबाग जाती हैं उनको कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समतामूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी।
दुर्गा प्रतिमा शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन को लेकर बुधवार को शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। बदलाव मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
कैसरबाग : इधर से जाएं
– अयोध्या से आने वाली रोडवेज बसें जो कैसरबाग जाती हैं उनको कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समतामूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी।
सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी। वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर लौटेंगी।
इधर से नहीं जा सकेंगे
– चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारागंज या संकल्प वाटिका होकर जा सकेंगे।
डालीगंज पुल : ऐसी रहेगी व्यवस्था
– गोमती नदी पुल पार कर वाहन डालीगंज पुल या आईटी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
– डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड से वाहन गोमती नदी बंधा होकर झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे।
परिवर्तन चौक
– टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से वाहन परिवर्तन चौक की ओर नहीं नहीं जा सकेंगे। यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
निरालानगर-सुभाष चौराहा
– निरालानगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहा से बाएं या दाएं मुड़़कर समथर पेट्रोल पंप होते हुए निशातगंज, डालीगंज पुल से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हजरतगंज-आईटी चौराहा
– हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल या क्लार्क अवध, चिरैयाझील से होकर जा सकेगा।au
हनुमान सेतु-झूलेलाल पार्क
– हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
– यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हीवेट रोड
– महाराणा प्रताप चौराहे से हीवेट रोड़ बंगाली क्लब की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात बर्लिंग्टन चौराहा या बांसमंडी चौराहा होकर जा सकेगा।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 25 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
07:26 AM, 25-OCT-2023
Education: यूजीसी का निर्देश- फीस-लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम का करें प्रयोग, पढ़ें शिक्षा क्षेत्र की खबरें
यूजीसी की ओर से इस संबंध में राज्यों के शिक्षा सचिव और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि वह विश्वविद्यालयों और काॅलेजों में वित्तीय लेनदेन (भुगतान और रसीदें) के लिए डिजिटल भुगतान को अपनाएं।
07:20 AM, 25-OCT-2023
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ
हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। इस खास दिन पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है।
07:19 AM, 25-OCT-2023
UNSC: भारत ने इस्राइल का किया समर्थन तो फलस्तीनी लोगों के लिए जताई संवेदना, राजदूत ने की हमास के हमले की निंदा
राजदूत आर रविंद्र ने आगे बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे, जिन्होंने निर्दोष लोगों के जीवन को लेकर चिंता जाहिर की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। भारत संकट के इस काल में इस्राइल के साथ खड़ा है। आतंकियों का सामना करने वाले लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
07:12 AM, 25-OCT-2023
Katni News: कैमोर में 85 फीट ऊंचे रावण का हुआ अंत, 84 वर्षों से निरंतर चल रही विजयदशमी की प्रथा
Katni News: हर साल की तरह इस साल भी कटनी के कैमोर में धूमधाम से दशहरा मनाया गया। एसीसी ग्राउंड में करीब 85 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। आतिशबाजी देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे।
07:12 AM, 25-OCT-2023
नजरिया: युद्ध, अर्थव्यवस्था और मानवता की चुनौतियों के बीच हैरान करती है सैन्य खर्च में बढ़ोतरी
दुनिया भर में शांति को बढ़ावा और संघर्ष की वजहों को कम करने के लिए सैन्य खर्च को बढ़ाया जाना वाकई विचित्र है, खासकर जब दुनिया की 9.3 फीसदी आबादी बेहद गरीबी में रोज 2.15 डॉलर से भी कम पर गुजारा कर रही हो।
07:08 AM, 25-OCT-2023
gorakhpur : विजयदशमी पर दंडाधिकारी की भूमिका में रहे योगी, गोरखनाथ मंदिर से निकाला गया विजय जुलूस
विजयदशमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में संतों के साथ दशहरा मनाया। आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से विजय जुलूस निकाला गया।
07:06 AM, 25-OCT-2023
Research: पानी को तेजी से प्रदूषित कर रहे खेल के कृत्रिम मैदान, कृत्रिम टर्फ पानी में प्रदूषण का बड़ा स्रोत
शोधकर्ताओं ने बार्सिलोना के तट से एकत्र किए गए 217 और ग्वाडलक्विविर नदी से 200 पानी के नमूनों का विश्लेषण किया। इसमें समुद्र से एकत्र किए गए नमूनों में 62 प्रतिशत में कृत्रिम टर्फ फाइबर पाया गया जबकि नदी से प्राप्त नमूनों में यह 37 प्रतिशत था।
07:05 AM, 25-OCT-2023
दशहरा उत्सव: अखिलेश पहुंचे देवप्रयाग तो सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया त्योहार, देखिए नेताओं की तस्वीरें
दशहरा के पर्व को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलग-अलग तरीके से मनाया। देखिए तस्वीरें।
07:02 AM, 25-OCT-2023
अर्थव्यवस्था: बढ़ रहे हैं नए तरह के रोजगार, गिग और डिजिटल इकनॉमी से खुल सकती हैं और राहें
गिग इकनॉमी और डिजिटल इकनॉमी में देश के युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ विशेष कौशलों की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
06:56 AM, 25-OCT-2023
Delhi : नेहरू स्टेडियम में 28 को जाट संसद, नेताओं के साथ हरियाणा फिल्म जगत के उभरते सितारे भी जुटेंगे
इसमें जाट समाज के प्रबुद्ध व अग्रणी चिंतन कर समाज को सही दिशा देने का कार्य करेंगे।
06:47 AM, 25-OCT-2023
Gorakhpur: आज CM योगी स्मार्ट क्लास का भी करेंगे शुभारंभ, परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को वितरित करेंगे टैबलेट
बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री की ओर से प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को आईटीआई गांधीनगर की ओर से विकसित वंडर बॉक्स का वितरण किया जाएगा। कुल 3780 वंडर बॉक्स वितरित किए जाने हैं।
06:46 AM, 25-OCT-2023
बदल रहा है गोरखपुर: गीडा में गारमेंट्स फैक्टरियों लिए खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर, पीपीपी मोड पर होगा संचालन
गीडा सीईओ अनुज मलिक ने कहा कि गीडा में तेजी से नए और बड़े उद्योग स्थापित हो रहे हैं। आने वाले कुछ वर्षों में यहां बड़े पैमाने पर ट्रेंड वर्करों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने पर विचार चल रहा है। गारमेंट्स, प्लास्टिक समेत अन्य ट्रेंड के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।
06:40 AM, 25-OCT-2023
Study: गन्ना और धान जलाने से मजदूरों की किडनी में जम रहा सिलिका, कोलोराडो विश्वविद्यालय के शोध में दावा
इसी आधार पर उन्होंने दावा कि खेतिहर मजदूरों में किडनी रोग की यह बड़ी वजह हो सकता है। इसे अब तक रहस्य माना जा रहा था कि कई गन्ना खेतिहर मजदूरों की किडनी में खराबी क्यों आ रही है। इसे जलवायु परिवर्तन की वजह से उपजी नई बीमारी माना जा रहा था।
06:37 AM, 25-OCT-2023
Gaza War: डब्लूएचओ ने कहा- गाजा में पर्याप्त मदद नहीं, 23 लाख लोगों के सामने भोजन और इलाज का गंभीर संकट
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है।
06:34 AM, 25-OCT-2023
Sambhal : गंगा में नहाते समय बह गई बीएससी की छात्रा, आज फिर होगी तलाश
स्थानीय गोताखोरों के साथ पीएसी के जवान भी तलाश में जुटे लेकिन रात तक छात्रा का पता नहीं चल सका।
06:27 AM, 25-OCT-2023
Big News: भिवंडी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगी आग, भारत-मलेशिया के बीच सैन्य अभ्यास शुरू
महाराष्ट्र के भिवंडी में बॉयलर में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के बॉयलर में विस्फोट हुआ, जिस वजह से आग लगी है। दमकल आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
06:24 AM, 25-OCT-2023
सपा की हार…तो आशु पर वार: परिजन बोले- सुसाइड नोट की हो फोरेंसिक पड़ताल, सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की मांग
Kanpur News: आशु के पिता रामप्रकाश ने बताया कि सपा की मैनपुरी में हुई राजनीति हार का बदला लेने के लिए आशु पर यह आरोप लगाकर वार किया गया। आरोप लगया कि सपा के बड़े नेता आशु का राजनीतिक कॅरियर मिटाना चाहते थे। उन्होंने सीएम योगी से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
06:23 AM, 25-OCT-2023
संकट : ट्रांस हिंडन इलाके के छह लाख लोगों को दिवाली तक नहीं मिलेगा गंगाजल, यह है कारण
इसकी वजह है सफाई के लिए गंगनहर को मंगलवार की शाम बंद कर दिया जाना। इसी के साथ गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई।
06:21 AM, 25-OCT-2023
Japan: गूगल पर लगे आरोपों की जापान ने शुरू की जांच, पैसा देकर अपने सर्च इंजन इंस्टॉल कराने का आरोप
गूगल पर जापान फेयर ट्रेड कमीशन (जेएफटीसी) की ताजा कार्रवाई बहुत कुछ भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग और यूरोपीय आयोग की ओर से इसी टेक कंपनी के खिलाफ की जा रही जांच जैसी मानी जा रही है।
06:20 AM, 25-OCT-2023
Moradabad: मूंढापांडे में किसान परिवार को बंधक बना कर लूटपाट, पुलिस ने सिर्फ चोरी में दर्ज किया केस
मोहम्मदपुर गांव निवासी कुंवर पाल ने बताया कि बदमाश घर से 60 हजार की नकदी और पांच लाख रुपये के जेवर लूट कर ले गए हैं। एसएसपी हेमराज मीना का कहना है कि पीड़ित परिवार ने अगर लूट की सूचना दी थी और उसे चोरी में दर्ज किया तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
06:10 AM, 25-OCT-2023
लखनऊ: मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए किन रूटों से ना निकलें आज
अयोध्या से आने वाली रोडवेज बसें जो कैसरबाग जाती हैं उनको कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समतामूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी।
06:07 AM, 25-OCT-2023
Mohan Bhagwat: दुनिया में शांति कायम करने के लिए भारत की संस्कृति अपनाने की जरूरत, नागपुर में बोले संघ प्रमुख
नागपुर में दशहरा रैली में शांति स्थापित करने के लिए दुनिया में हुए कई प्रयोगों का हवाला देते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि समाजवाद, पूंजीवाद अपनाने के बावजूद संघर्ष नहीं रुके। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया इस्राइल के युद्ध का सामना कर रही है।
06:02 AM, 25-OCT-2023
Cyclone Hamun: गंभीर चक्रवात में बदला हामून, आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, मछुआरों को चेतावनी
ओडिशा में मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में जानने से रोक दिया गया है। वहीं, तमिलनाडु के रामेश्वरम के पंबन बंदरगाह पर ‘हमून’ के बारे में मछुआरों को चेतावनी देने के लिए ‘तूफान चेतावनी पिंजरा संख्या 2’ लगाया गया।
06:01 AM, 25-OCT-2023
Noida : नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधकर हुड़दंग, रील बनाने के लिए एक स्कूटी पर सवार थे पांच युवक, पुलिस तलाश में
ताजा मामला सोमवार रात का सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य सड़क का है। यहां एक स्कूटी पर सवार पांच युवकों ने रील बनाने के चक्कर में जमकर हुड़दंग मचाया और स्टंट किया। आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था।
05:55 AM, 25-OCT-2023
World News: कनाडा के ओंटारियो शहर में गोलीबारी, तीन बच्चों समेत पांच की मौत, पढ़ें विश्व की प्रमुख खबरें
पुलिस ने कहा कि इन दोनों घटनाओं का आपस में संबंध लग रहा है। शायद एक साथी की हिंसा में सभी की जान गई है।
05:53 AM, 25-OCT-2023
Business News: 2028 तक दो अरब डॉलर का होगा डाटा साइंस शिक्षण बाजार, पांच साल में 57% बढ़ेंगी नौकरियां
डाटा साइंस के शिक्षण का कारोबार इस समय 20.42 करोड़ डॉलर है। अगले पांच साल तक इसमें 57.5 फीसदी की वार्षिक वृद्धि होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, डाटा साइंस की परिसर में पढ़ाई का बाजार 56.73 फीसदी की वार्षिक वृद्धि के साथ 2027 में 85.75 करोड़ डॉलर हो जाएगा।
05:50 AM, 25-OCT-2023
IEA Report: दुनियाभर में 2030 में चरम पर होगी तेल, गैस और कोयले की मांग, इस अवधि के बाद घटेगी खपत
आईईए ने बताया कि एसी के इस्तेमाल से 2050 तक भारत में बिजली की मांग 9 गुना बढ़ जाएगी। यह अफ्रीका की मौजूदा कुल खपत से कहीं ज्यादा होगी। आईईए के मुताबिक, भारत में अगले तीन दशक में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में ऊर्जा मांग में वृद्धि सबसे अधिक होगी।
05:48 AM, 25-OCT-2023
Report: तीन वर्षों में लोगों ने ब्याज के रूप में बचाए दो लाख करोड़, पढ़ें बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्याज लागत 2021-22 के 9.02 लाख करोड़ के मुकाबले 2022-23 में 9.35 लाख करोड़ पहुंच गई। यह 2020 में रेपो दर कम होने से पहले के 10.16 लाख करोड़ से कम है। 2023-24 में अब तक ब्याज लागत 9.91 लाख करोड़ रुपये है।
05:46 AM, 25-OCT-2023
Education: 2025 तक एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप, इंजीनियरिंग-आर्किटेक्चर सहित अन्य कोर्सेज के छात्रों को लाभ
प्रधानमंत्री का मानना है कि किताबी पढ़ाई के साथ कौशल विकास और फिर कैंपस से डिग्री लेकर निकलने से पहले इंटर्नशिप के माध्यम से ट्रेनिंग होनी चाहिए। इंटर्नशिप योजना के माध्यम से छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास में दक्ष करना है।
05:43 AM, 25-OCT-2023
Arunachal Pradesh: राजनाथ सिंह की चीन सीमा पर हुंकार, कहा- देश में ही बनेंगे सभी प्रमुख हथियार
रक्षा मंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता की वजह से भी भारत का कद अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ा है और वह सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। रक्षा मंत्री ने तवांग युद्ध स्मारक का भी दौरा किया, जहां उन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
05:42 AM, 25-OCT-2023
Meta: बच्चों को फेसबुक-इंस्टा पर लाइक्स की लत लगा रही मेटा, अमेरिका के 33 राज्यों ने कोर्ट में घसीटा
न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने कहा, मेटा ने बच्चों की पीड़ा से मुनाफा कमाया है। इस कोशिश में कंपनी ने खतरों के प्रति जनता को गुमराह किया। इस मामले में नौ और अटॉर्नी जनरल मुकदमा दाखिल करने वाले हैं, जिससे ऐसे राज्यों की कुल संख्या 42 हो जाएगी।
05:33 AM, 25-OCT-2023
Delhi : नजफगढ़ में एम्स की सुविधाएं मिलने से मरीजों को होगा लाभ, स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन आज
अब तक यह केंद्र मातृ एवं शिशु केंद्र के तौर पर सेवाएं मिलने के साथ कुछ विभागों की ओपीडी चल रही हैं। एम्स के इस रेफरल अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे।
05:30 AM, 25-OCT-2023
Iceland: पुरुषों से कम वेतन और लैंगिक हिंसा के खिलाफ हड़ताल पर पीएम, स्कूल-परिवहन और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
पीएम कैटरीन ने उम्मीद जताई कि उनके मंत्रिमंडल की अन्य महिलाएं भी ऐसा ही करेंगी। हड़ताल का आह्वान करने वाली आइसलैंड की ट्रेड यूनियनों ने महिलाओं से कहा कि वे घरेलू कामों समेत भुगतान और अवैतनिक दोनों तरह के काम न करें। यहां के 90 फीसदी कर्मचारी इन यूनियनों का हिस्सा हैं।
05:28 AM, 25-OCT-2023
Mandi News: नौलखा में दो कारों के टकराईं, आठ लोगों की आईं मामूली चोटें
किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार आठ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
05:27 AM, 25-OCT-2023
Cricket World Cup : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड की भिड़ंत, कई मार्गों में बदलाव
लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने स्टेडियम के पास के कुछ मार्गों को वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मैच के दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
05:21 AM, 25-OCT-2023
Mid-day meal: शिक्षा मंत्रालय का सभी राज्यों से आग्रह, कहा-पौष्टिक और बच्चों की पसंद के आधार को दें प्राथमिकता
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखा गया है। इसमें पीएम पोषण योजना में बच्चों की पसंद, स्थानीय, मौसमी हरी पत्तेदार, फलीदार, सहजन आदि सब्जियां शामिल करेंगे।
05:02 AM, 25-OCT-2023
Russia: सीमा पर दिखे दो अमेरिकी बमवर्षक, रूसी सेना ने किया लड़ाकू विमानों को तैनात
रूस और अमेरिका के बीच फिर से तनाव की स्थिती पैदा होती दिखाई दे रही है। यहां रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रूस की उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं के पास दो अमेरिकी बमवर्षक और एक ड्रोन दिखाई दिए हैं।
04:49 AM, 25-OCT-2023
India-Canada Row: कनाडाई नेता प्रतिपक्ष बोले- भारत के साथ रिश्ते जरूरी, मैं पीएम बना तो संबंध बहाल करूंगा
कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के सवाल पर पोइलिवरे ने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं या जो लोग संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें आपराधिक मामलों का सामना करना चाहिए।
04:49 AM, 25-OCT-2023
Shimla News: ठंड के मौसम में दिल का रखें ख्याल, हृदय रोगी सुबह की सैर से करें परहेज
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में रोजाना सौ से अधिक हृदय रोगी उपचार के लिए आते हैं।
04:49 AM, 25-OCT-2023
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामला: कम समय में आरोपी कैसे बने करोड़पति, आयकर विभाग रिकॉर्ड खंगालने में जुटा
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले का मुख्य आरोपी फरार है। अब तक की जांच में ढाई लाख से अधिक लोगों की आईडी बने होने का खुलासा हुआ है।
04:48 AM, 25-OCT-2023
Bilaspur News: जगत प्रकाश नड्डा बोले- एम्स बिलासपुर के लिए किया जाएगा और जमीन का अधिग्रहण
एम्स के अधिकारियों से कहा है कि जो कार्य 10 साल बाद होने हैं, उनके लिए अभी से प्रस्ताव बनाना शुरू करें। इसके अलावा एम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करवा दी है।
04:48 AM, 25-OCT-2023
Air Quality Index: बद्दी और कालाअंब की हवा सबसे ज्यादा दूषित, शिमला की सबसे बेहतर
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और कालाअंब की आबोहवा प्रदूषित है। प्रदूषण विभाग की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक है।
News Flash 25 अक्टूबर 2023
इजरायली एयरफोर्स ने सीरिया के मिलिट्री ठिकाने पर बरसाए बम, 8 सैनिकों की मौत
- 10:43 AMदिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की केंद्र से मांग- पूरे NCR में पटाखों पर लगे प्रतिबंध
- 10:21 AMगुजरात: अरावली जिले की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा केमिकल से भरे टैंकर खाक
- 10:17 AMआज लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया, कल इकाना स्टेडियम में करेगी अभ्यास
- 9:53 AM5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन में होगी सीट बंटवारे पर बात- मल्लिकार्जुन खड़गे
- 9:52 AMफरीदाबाद में डांडिया के दौरान बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या
- 9:36 AMकांग्रेस नेता सुशील शिंदे का सक्रिय राजनीति से सन्यास, बेटी के सोलापुर से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
- 9:12 AMईरान से जंग नहीं चाहते, लेकिन हमें अमेरिकी लोगों की रक्षा करना आता है: अमेरिका
- 8:35 AMहमास का खात्मा ही हमारा मकसद और इसे पूरा किए बिना हम रुकेंगे नहीं: इजरायली PM नेतन्याहू
- 8:07 AMइजरायल की एयफोर्स ने सीरिया के मिलिट्री बेस पर की बमबारी
- 6:55 AMइजरायल ने मांगा एंटोनियो गुटेरेस का इस्तीफा, UN चीफ ने हमास को लेकर दिया था बयान
- 6:21 AMगाजा में हमारे ठिकानों पर हमले रोके जाने पर इजरायली बंधकों को करेंगे रिहा: हमास
- 6:02 AMकनाडा गोलीबारी में 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत
- 5:50 AMश्रीनगर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज से होगा आगाज
- 4:30 AMक्रिकेट वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला
- 3:36 AMउत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नदी में गिरी कार, छह लोगों की मौत
- 2:57 AMअमेरिकी फौजों ने बीते हफ्ते में 12 से अधिक बार इराक, सीरिया पर किया हमला: पेंटागन
- 2:36 AMपुतिन के हार्ट अटैक की खबरों को क्रेमलिन ने किया खारिज
- 1:55 AMचीन और भूटान के बीच सीमा वार्ता, सहयोग समझौते पर बनी सहमति
- 1:23 AMसंयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने UN चीफ गुटेरेस से मांगा इस्तीफा
- 12:34 AMहमास का खात्मा ही अब हमारा एकमात्र लक्ष्य: इजरायली पीएम नेतन्याहू
- 12:16 AMईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते लेकिन रक्षा के लिए तैयार: अमेरिकी विदेश मंत्री