सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 26-अक्टूबर – 2023 गुरुवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:26 Oct 2023
बड़ी राहत: यूपी में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट गिर सकते हैं बिजली के दाम, जानिए शहर-गांव में कितना घट जाएगा बिल
Thu, 26 Oct 2023 06:18 AM
यूपीमें बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद पावर कॉर्पोरेशन ने फ्यूल सरचार्ज घटाने का प्रस्ताव दिया है।
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है। ईंधन अधिभार शुल्क कम होगा। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में प्रथम तिमाही का प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इसमें 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा।
Bahraich News: तहसीलों में बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन
Thu, 26 Oct 2023 12:27 AM
श्रावस्ती। किसानों को मौसम का सटीक पूर्वानुमान बताने की तैयारी जिले में हो रही है। आपदा विभाग सभी तहसीलों में एक-एक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन व बरसात का आंकड़ा एकत्र करने के लिए सभी ब्लाॅकों में दो-दो ऑटोमेटिक रेन गेज लगाने जा रहा है। इसके लिए भूमि का चयन हो गया है। इसके लगने के बाद किसानों व राप्ती के किनारे बसे लोगों को फायदा होगा। बेमौसम बरसात के साथ ही तेज हवा भी किसानों के लिए चुनौती है। इससे खेतों में खड़ी फसल गिर जाती है और राप्ती के किनारे बसे लोग बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। आपदा विभाग मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिले की तीनों तहसीलों में एक-एक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने जा रहा है। इससे हवा की गति, बवंडर की दिशा, बारिश की तीव्रता के साथ इससे होने वाले नुकसान की जानकारी समय पूर्व ही मिल सकेगी।
इसी के साथ ही सभी ब्लॉक पर दो-दो यूनिट ऑटोमेटिक रेन गेज भी लगेगा। इस सेटअप के लगने से जिले में मौसम व बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा। मौसम का पूर्वानुमान होने से फसलों को तेज बारिश, आंधी या ओलावृष्टि की स्थिति से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
आपदा सलाहकार अरुण कुमार मिश्र बताते है कि आपदा रोकी तो नहीं जा सकती पर यदि समय पूर्व सूचना मिल जाए तो इसका असर कम किया जा सकता है। यंत्र लगाने के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, जल्द उपकरण भी लग जाएंगे। इसके बाद लोगों को बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और आंधी-तूफान की समय पूर्व जानकारी मिल पाएगी।
Pilibhit News: अफेयर 25 साल की चाची से भतीजे को हुआ प्यार, फिर बेमेल इश्क में मचा कत्लेआम; दिमाग को हिला देगी ये लव स्टोरी
Thu, 26 Oct 2023 10:25 AM
पीलीभीत में चाची के प्यार में अंधे भतीजे ने चाचा को ही मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजे ने चाची से फोन पर डेढ़ घंटे तक बात की। लेकिन उसे कत्ल की भनक तक नहीं लगने दी।
पीलीभीत जिले में चाची के प्रेम में फंसकर युवक ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा चाची से फोन पर डेढ़ घंटे बात करता रहा था, लेकिन हत्या की भनक तक नहीं लगने दी
UP Banda News:: मासूम बोले- पापा ने मम्मी की घुटई दबाकर मार डाला, दूधवाला बाबा भी था साथ, वारदात का ऐसा सच…अफसर भी हैरान
Thu, 26 Oct 2023 05:34 AM
Banda News: गिरवां थाना इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि भाई अजय की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बांदा जिले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद अपने ससुरालियों को फोन करके पेट दर्द से मौत होना बताया। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के सामने मृतका के दो मासूम पुत्रों ने अपने पिता की पूरी करतूत बता दी।
बच्चों ने बताया कि पापा ने मां को गला दबाकर मार डाला है। मासूम बच्चों के बताने पर पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
जीते जी मौत की तैयारी!: गाजा पट्टी में लोग अपने बच्चों को पहना रहे खास ब्रेसलेट, वजह जानकर दिल भर आएगा
Thu, 26 Oct 2023 09:19 AM
गाजा पट्टी में रहने वाले अली अल-दाबा (40 वर्षीय) का कहना है कि उन्होंने बमबारी में लोगों को क्षत-विक्षिप्त शव देखे हैं, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल है। ऐसे हालात में उन्होंने अपने परिवार को अलग-अलग रखने का फैसला किया है ताकि एक हमले में उनका पूरा परिवार खत्म ना हो जाए।
युद्ध की विभिषिका इतनी निर्मम होती है कि उसमें इंसानी जान की कोई कीमत नहीं रह जाती और मरने वाले लोग महज एक नंबर बनकर रह जाते हैं। ऐसा ही गाजा पट्टी में देखने को मिल रहा है, जहां अब तक इस्राइली गोलाबारी में छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इतने बड़े पैमाने पर मौत होने के कारण गाजा पट्टी में लोगों को बिना पहचान के सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है। एक फलस्तीनी नागरिक ने बताया कि शवों को नाम की बजाय नंबर देकर दफनाया जा रहा है। अब गाजा पट्टी के कुछ परिवारों ने अपने परिजनों को खास रंग के ब्रेसलेट पहनाने शुरू कर दिए हैं ताकि इस्राइली हमले में उनकी मौत की स्थिति में ब्रेसलेट से शव की पहचान की जा सके।
अब तक गाजा में 6500 लोगों की मौत
बता दें कि हमास के आतंकियों ने बीती 7 अक्तूबर को इस्राइल की सीमा में घुसकर 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस बर्बर हमले के जवाब में इस्राइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया और गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी। इस्राइल के हमले में अब तक गाजा पट्टी में 6500 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं। गाजा पट्टी में रहने वाले अली अल-दाबा (40 वर्षीय) का कहना है कि उन्होंने बमबारी में लोगों को क्षत-विक्षिप्त शव देखे हैं, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल है। ऐसे हालात में उन्होंने अपने परिवार को अलग-अलग रखने का फैसला किया है ताकि एक हमले में उनका पूरा परिवार खत्म ना हो जाए। अली ने बताया कि उनकी पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों के साथ गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में रह रहे हैं। वहीं अली खुद अपने तीन बच्चों के साथ खान यूनिस इलाके में रह रहे हैं।
अपने परिजनों को पहचान के लिए ब्रेसलेट पहना रहे लोग
अली ने बताया कि वह बुरे वक्त के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार के सभी लोगों के दोनों हाथों में नीले रंग के ब्रेसलेट पहना दिए हैं। अली ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ‘अगर किसी हमले में उनके परिजनों की जान जाती है तो वह इन ब्रेसलेट की मदद से उनके शवों की पहचान कर सकेंगे।’ अब कई अन्य फलस्तीनी परिवार भी ऐसा कर रहे हैं और अपने बच्चों और अन्य परिजनों को ब्रेसलेट पहना रहे हैं। बता दें कि गाजा पट्टी में शवों के रक्त के नमूने और तस्वीरें लेकर नंबरों के आधार पर सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है।
इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में रह रहे लोगों को दक्षिण की तरफ जाने की सलाह दी है ताकि हमले में उन्हें नुकसान ना हो। हालांकि इसके बावजूद गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर आम नागरिक मारे जा रहे हैं क्योंकि हमास के आतंकियों ने रिहायशी इलाकों में अपने ठिकाने बनाए हुए हैं। ऐसे में आतंकी ठिकानों पर हमले की स्थिति में आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को एक ही दिन में गाजा में 756 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 344 बच्चे शामिल हैं।
US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन शहर में भीषण गोलीबारी में 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, हमलावर फरार
US Shooting: अमेरिका के लेविस्टन शहर में सामूहिक गोलीबारी में 22 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
अमेरिका के मेन (Maine) राज्य के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात सामूहिक गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सुरक्षा अधिकारियों ने राइफल के साथ संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं और संदिग्ध की पहचान करने में जनता से मदद की अपील की है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 26 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
09:59 AM, 26-OCT-2023
कुमाऊं के स्कूलों का हाल: 569 इंटर कॉलेज में से 100 में ही प्रधानाचार्य, कैसे दुरुस्त होगी व्यवस्था
कुमाऊं के पांच पर्वतीय जिलों के 569 इंटर कॉलेजों में से मात्र 100 में ही प्रधानाचार्य हैं, शेष 469 इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विहीन हैं।
09:58 AM, 26-OCT-2023
Aloo Tikki Recipe: शाम की छोटी भूख के लिए घर पर तैयार करें कुरकुरी आलू टिक्की, जानें इसे बनाने का सरल तरीका
अगर आपको भी बाहर का खाना खाने से डर लगता है तो शाम की छोटी भूख के लिए आप घर पर ही आलू की टिक्की बनाकर खुद भी खा सकते हैं और अपने घरवालों को भी खिला सकते हैं।
09:58 AM, 26-OCT-2023
ENG vs SL Preview: वापसी पर गत विजेता इंग्लैंड की नजर, श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में 24 साल से नहीं जीता
श्रीलंका के खिलाफ जीत इंग्लैंड को काफी आगे नहीं ले जाएगी लेकिन यह उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए थोड़ी प्रेरणा दे सकती है। श्रीलंका के खिलाफ हार हालांकि बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की उम्मीदों को लगभग खत्म कर देगी।
09:56 AM, 26-OCT-2023
Styling Tips: ऑफिस में दिखाना है जलवा तो तैयार होते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप अपने ऑफिस में स्टाइल का जलवा दिखाना चाहते हैं तो तैयार होते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
09:56 AM, 26-OCT-2023
Himachal : शोध में दावा- अब कम फैलेगा डेंगू का जानलेवा रोग, मच्छरों को किया जा सकेगा नियंत्रित
इस शोध से अनुसार मानसून की बारिश के बाद मच्छरों के दोबारा प्रसार को रोका जा सकता है। यह अवधि पारंपरिक रूप से रोग संचरण के जोखिमों में वृद्धि के साथ जुड़ी हुई है।
09:56 AM, 26-OCT-2023
Cryptocurrency fraud: हिमाचल में आम आदमी ही नहीं, आईएएस, आईएफएस, एचएएस अधिकारियों को भी चूना लगा गए शातिर
अधिकारियों और कर्मचारियों ने शातिरों के झांसे में आकर जीवन भर की पूंजी निवेश करने में लगा दी। अब पैसा दोगुना तो दूर जमा कराई गई राशि वापस नहीं मिल रही है।
09:54 AM, 26-OCT-2023
Ovarian cancer: बस एक टेस्ट से शुरुआती स्टेज में ही चल जाएगा कैंसर का पता, ये महिलाओं सबसे आम और घातक कैंसर
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस टेस्ट की मदद से वैश्विक स्तर पर ओवेरियन कैंसर के कारण होने वाले मौत के जोखिमों को कम करने में मदद मिल सकेगी। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस टेस्ट की मदद से घातक कैंसर का 91 फीसदी सटीकता के साथ पता लगाया जा सकेगा।
09:52 AM, 26-OCT-2023
ज्ञानवापी केस: शिवलिंग जैसी आकृति के दर्शन-पूजन को लेकर दाखिल अर्जेंट वाद पर 30 अक्तूबर को सुनवाई
शिवलिंग जैसी आकृति को आदि विश्वेश्वर बताते हुए उसके दर्शन-पूजन को लेकर दाखिल अर्जेंट वाद को स्थानांतरित किए जाने के आवेदन पर अब जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 30 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
09:50 AM, 26-OCT-2023
Himachal: आईजीएमसी में दाखिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, देर रात अचानक हुई ये परेशानी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आईजीएमसी में दाखिल हुए हैं। अस्पताल में उन्हें देर रात लाया गया है। मुख्यमंत्री के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है।
09:50 AM, 26-OCT-2023
VIDEO : मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे हैं मूर्तियां, कोर्ट में पहली अपली करने वाले अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ये बोले
मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे हैं मूर्तियां, कोर्ट में पहली अपली करने वाले अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ये बोले
09:49 AM, 26-OCT-2023
Myanmar: ‘अंतरराष्ट्रीय अपराध हो सकता है रोहिंग्याओं द्वारा हिंदुओं का नरसंहार’, बोले यूएन के मुख्य जांचकर्ता
म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच तंत्र (आईआईएमएम) के प्रमुख निकोलस कौमजियान ने देश की स्थिति पर कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है और इसे एक अंतरराष्ट्रीय अपराध के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
09:49 AM, 26-OCT-2023
Uttarakhand News:अब सभी संस्कृत विद्यालयों को मिलेगा अनुदान, शासन ने जारी किए संशोधित आदेश
अब सभी संस्कृत विद्यालयों को अनुदान मिलेगा। महाविद्यालय का दर्जा उन्हीं संस्थानों को मिलेगा जहां उच्च शिक्षा पढ़ाई जा रही है। सीएम के निर्देश पर सचिव संस्कृत शिक्षा चंद्रेश यादव ने नए सिरे आदेश जारी किया है।
09:49 AM, 26-OCT-2023
Car Care Tips: कार में करवाए ये चार काम, तो पुलिस हर बार करेगी परेशान, जानें डिटेल
अगर आप चाहते हैं कि पुलिस बार बार आपकी कार को रोककर आपको परेशान नहीं करे। तो कार में किस तरह के मोडिफिकेशन को करवाने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं।
09:45 AM, 26-OCT-2023
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार फिर लाल निशान पर खुला; सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 19000 से फिसला
Sensex Opening Bell: वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार टूटकर खुले। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 जबकि निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
09:44 AM, 26-OCT-2023
बिल लाओ-इनाम पाओ योजना: 6000 विजेताओं पर इनामों की हुई बरसात, शहरी विकास मंत्री ने निकाले लकी ड्राॅ
मंत्री ने बताया, योजना के शुरू से अब तक कुल 47,408 ग्राहकों ने 90.07 करोड़ रुपये की राशि के 2,35,999 बिल बिलिप एप पर अपलोड किए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है।
09:43 AM, 26-OCT-2023
सराफ लूट केस: बाइक पर आए थे चार बदमाश, बिचपुरी रोड से भागे; पुलिस को मिले अहम सुराग
आगरा में कारगिल-करकुंज मार्ग पर सराफ को बंधक बनाकर हुई 5.40 लाख की लूट में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस ने 24 से अधिक को पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि बदमाश पकड़ से दूर हैं।
09:38 AM, 26-OCT-2023
News and Updates: चिकबल्लपुर के नेशनल हाईवे में हादसा, पांच की मौत
कर्नाटक में चिकबलपुर के नेशनल हाईवे 44 में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पांचों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। ये सभी बागेपल्ली से चिकबल्लपुर जा रहे थे।
09:37 AM, 26-OCT-2023
अद्भुत है काशी का ये मंदिर: साल में एक बार ही मिलते हैं काले हनुमान जी के दर्शन, इस दिन खुलेंगे मंदिर के कपाट
मंदिर में केवल हनुमानजी की मूर्ति ही खास नहीं है बल्कि इसकी लोकमान्यताएं भी अचरज में डालती हैं। कहा जाता है कि रामनगर किले के दक्षिणी छोर पर विराजमान श्यामवर्ण हनुमान जी की प्रतिमा पूरे विश्व में अनूठी है।
09:35 AM, 26-OCT-2023
VIDEO : देवकीनंदन ठाकुर बोले- कोर्ट का फैसला न आए तब तक लगे जामा मस्जिद की सीढ़ियों से आने जाने पर रोक
देवकीनंदन ठाकुर बोले- कोर्ट का फैसला न आए तब तक लगे जामा मस्जिद की सीढ़ियों से आने जाने पर रोक
09:33 AM, 26-OCT-2023
Meerut News: खरखौदा में व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंका, नहीं हो सकी पहचान
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव धनतला के जंगल में गंदे नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
09:30 AM, 26-OCT-2023
Elvish Yadav: एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई। मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।
09:30 AM, 26-OCT-2023
Rajasthan Election: आज जारी हो सकती है कांग्रेस की तीसरी सूची, 20 से 22 नाम होंगे, जानें क्या है रणनीति
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आज तीसरी सूची आ सकती है। अब तक अब तक कांग्रेस दो सूची जारी कर चुकी है, जिनमें कुल 76 नाम हैं।
09:28 AM, 26-OCT-2023
UP Politics: पोस्टर में Akhilesh Yadav को बता दिया ‘भावी PM’। Asaduddin Owaisi। AIMIM। BJP
UP Politics: पोस्टर में Akhilesh Yadav को बता दिया ‘भावी PM’। Asaduddin Owaisi। AIMIM। BJP
09:25 AM, 26-OCT-2023
Greater Noida: तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दो युवकों की हुई मौत
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में केआरबीएल कंपनी के पास बुधवार देर रात बेलगाम कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
09:23 AM, 26-OCT-2023
Ganja Smuggler: कथित पत्रकार और नवाबगंज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सिपाहियों से बातचीत करते दिख रहे हैं तस्कर
Kanpur News: नवाबगंज थाना पुलिस ने 15 अक्तूबर की रात काकादेव थाना क्षेत्र से डबल पुलिया से गांजा-चरस तस्कर विनोद, सौरभ को गिरफ्तार किया था। विनोद और सौरभ को नवाबगंज स्थित गंगा बैराज चौकी ले जाया गया। मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे।
09:21 AM, 26-OCT-2023
Weather: देश में सातवें नंबर पर सबसे प्रदूषित मेरठ, AQI रहा 240, तापमान में आई गिरावट
दीपावली से पहले एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। सबसे प्रदूषित देश के 229 शहरों की सूची में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) काफी अधिक पहुंच गया। एनसीआर के प्रदूषित शहरों में मेरठ सातवें नंबर पर पहुंच गया है।
09:20 AM, 26-OCT-2023
World Cup 2023: खेल से उपजा सौहार्द, दिल्ली के स्टेडियम में करीब आए तिरंगे और दूसरे झंडों में रंगे चेहरे
स्टेडियम के गेट के बाहर भीड़ बहुत थी। सभी की आंखों में गेट के खुलने का इंतजार झलक रहा था। इंतजार के पलों में कई भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलियाई और नीदरलैंड्स के क्रिकेट फैंस से गपशप करने लगे।
09:19 AM, 26-OCT-2023
जीते जी मौत की तैयारी!: गाजा पट्टी में लोग अपने बच्चों को पहना रहे खास ब्रेसलेट, वजह जानकर दिल भर आएगा
गाजा पट्टी में रहने वाले अली अल-दाबा (40 वर्षीय) का कहना है कि उन्होंने बमबारी में लोगों को क्षत-विक्षिप्त शव देखे हैं, जिनकी पहचान करना भी मुश्किल है। ऐसे हालात में उन्होंने अपने परिवार को अलग-अलग रखने का फैसला किया है ताकि एक हमले में उनका पूरा परिवार खत्म ना हो जाए।
09:18 AM, 26-OCT-2023
बीएचयू अस्पताल: मेडिकल स्टोर पर बेच रहे सर्जिकल ग्लव्स-यूरो बैग, मास्क व सिरिंज, चोरों का गिरोह सक्रिय
बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी और वार्डों में बिचौलियों की सक्रियता से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कुछ आरोपियों को चिन्ह्त किया। तस्वीर भी जारी की, लेकिन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा सका। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक स्थित गैस्ट्रोलॉजी वार्ड से मंगलवार को सर्जिकल ग्लब्स सहित अन्य सामानों को चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा।
09:18 AM, 26-OCT-2023
KWK 8: मालदीव में हुई थी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की सगाई, शादी के प्रस्ताव पर दंग रह गई थीं अभिनेत्री की मां
‘कॉफी विद करण 8’ में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को प्रपोज करने से लेकर उनके परिजनों के रिएक्शन तक को साझा किया है। कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
09:13 AM, 26-OCT-2023
Good News: ग्राम सचिव-कार्यालयों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर,ऑनलाइन मिलेगी परिवार रजिस्टर की नकल
परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ब्लॉक स्तर से यह कार्य पूरा होगा। परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने से पहले इनकी जांच होगी और कब से कब तक का डाटा ऑनलाइन करना है इसकी पूरी गाइड लाइन शासन से जारी होगी।
09:12 AM, 26-OCT-2023
Maharashtra Political : Sanjay Raut ने CM Eknath Shinde को बताया ‘Hamas’। Uddhav Thackeray। UBT
Maharashtra Political : Sanjay Raut ने CM Eknath Shinde को बताया ‘Hamas’। Uddhav Thackeray। UBT
09:12 AM, 26-OCT-2023
Delhi: दिवाली से पहले पांच हजार सफाईकर्मी होंगे नियमित, कल MCD सदन की बैठक में पेश किया जाएगा प्रस्ताव
सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का बकाया मिलेगा या नहीं मिलेगा इसका फैसला निगम अपनी नीतियों से तय करेगा। पूर्ववर्ती निगमों ने जिन सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय लिया है, उन्हें पक्की नौकरी मिलने की अब संभावना बनी है।
09:10 AM, 26-OCT-2023
Punjab: खन्ना में युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को चाकुओं से गोदा, प्रॉपर्टी विवाद में बेटा बना हैवान
बलजीत कौर के बेटे जंग सिंह ने बताया कि वह अपने गांव में ही कीरत वैष्णो ढाबा के नाम से काफी समय से कारोबार कर रहा है। वह अपनी मां के साथ ढाबे पर मौजूद था और इसी बीच उसका भाई परमिंदर सिंह आ गया। आते ही वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई करने लगा।
09:07 AM, 26-OCT-2023
US: अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर ठोका 10 हजार डॉलर का जुर्माना, कहा- आप विश्वसनीय नहीं; जानें पूरा मामला
कुछ हफ्ते पहले, न्यायाधीश एनगोरोन ने सुनवाई में शामिल सभी लोगों को अपने कर्मचारियों के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया था।
09:07 AM, 26-OCT-2023
Delhi: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया बोले, समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
बुधवार को नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) अस्पताल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं।
09:06 AM, 26-OCT-2023
Turkey On Israel Hamas War: Israel में कत्लेआम करने वालों के बचाव में आया तुर्की। Gaza Patti। Erdoğan
Turkey On Israel Hamas War: Israel में कत्लेआम करने वालों के बचाव में आया तुर्की। Gaza Patti। Erdoğan
09:04 AM, 26-OCT-2023
Israel: ‘इस्राइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा’, गाजा में जमीनी हमले को लेकर नेतन्याहू की हमास को चेतावनी
इस्राइली पीएम ने कहा कि वह गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि यह हमला कब, कहां और कैसे होगा।
09:03 AM, 26-OCT-2023
Share Market: निवेशकों का दीवाली से पहले निकला दिवाला, तीन दिन में डूबे 800 करोड़
हमास-इजराइल युद्ध के चलते पिछले कई दिन से बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मगर पिछले तीन दिन में जिस गति से गिरावट दर्ज की गई है और निफ्टी में जिस तरह से उच्चतम ग्यारह सौ अंक की गिरावट हुई है। उसने सभी को चौंका दिया है।
09:02 AM, 26-OCT-2023
Dehradun: मिलने में आनाकानी करने पर भड़के आंदोलनकारी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हुई तीखी बहस
राज्य आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारी प्रवर समिति के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के यमुना कॉलोनी आवास पहुंचे, लेकिन मंत्री वहां से चले गए। इससे आंदोलनकारी नाराज हो गए। बाद में पता चला कि मंत्री दांत का इलाज कराने मैक्स अस्पताल गए थे।
एक घंटे बाद मंत्री वापस आए तो उन्होंने इस संबंध में पीआरओ से बात करने को कहा। इस पर आंदोलनकारी नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे।
08:57 AM, 26-OCT-2023
UP: दोनों पैर कटने के बाद बेटी को आया होश, मुस्कुराते हुए पिता से की बात; शोहदे ने फेंक दिया था ट्रेन के सामने
बरेली में एक छात्रा को शोहदे ने ट्रेन के सामने फेंक दिया था। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रा के दोनों पैरों को दोबारा ऑपरेशन कर जांघ के पास से काट दिया गया। बुधवार को दूसरे दिन होश में आने पर बिटिया ने अपने पिता से बात की।
08:56 AM, 26-OCT-2023
Aligarh Muslim University: एएमयू वीसी के संभावित उम्मीदवारों ने शुरू की पैरवी, ये चल रहे नाम
कुलपति पैनल के लिए कार्यकारी परिषद के सदस्यों की बैठक 30 अक्तूबर हो रही है। बैठक में उनकी उम्मीदवारी कायम रहे, इसलिए उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष से अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में जोर लगा रहे हैं।
08:52 AM, 26-OCT-2023
BPSC Result: शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, बिना एसटीईटी पास अभ्यर्थी बन गए उच्च माध्यमिक के टीचर
बीपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी पास होना अनिवार्य है।
08:52 AM, 26-OCT-2023
Chhindwara News: पांढुर्णा के सेंदुरझना में दशहरा देखने गया था परिवार, घर में लग लगने से जिंदा जल गया बुजुर्ग
Chhindwara News: पांढुर्णा के सेंदुरझना में एक बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो गई। मृतक के परिवार के अन्य सदस्य दशहरा देखने गए थे, इसी दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
News Flash 26 अक्टूबर 2023
UP: बस्ती में देवी जागरण के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने पर 6 लोग गिरफ्तार
- 9:55 AMलोकसभा चुनाव से पहले UP में बिजली दरों में हो सकती है कमी
- 9:20 AMअमेरिका की अपील पर इजरायल ने फिलहाल टाला गाजा का ग्राउंड इनवेजन
- 8:51 AMबिहार: जेडीयू MLC नीरज कुमार का विवादित बयान- सावरकर को बताया अंग्रेजों का दलाल
- 8:27 AMकर्नाटक: चिक्काबल्लापुर में नेशनल हाईवे-44 पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
- 7:57 AMकोलकाता: बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकाने पर ED की छापेमारी
- 7:48 AMगृह मंत्रालय ने बढ़ाई BJP नेता और कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा की सुरक्षा
- 7:25 AMलेबनान की तरफ से इजरायल पर दागी गई मिसाइल, IDF ने हवा में ही मार गिराई
- 6:29 AMबांग्लादेश में तूफान हमून से 3 लोगों की मौत, हजारों घर क्षतिग्रस्त
- 5:31 AMपीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर, शिरडी साईंबाबा के करेंगे दर्शन
- 5:02 AMइजरायल गाजा के खिलाफ भुखमरी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा: ऑक्सफैम
- 4:36 AMइजरायल हमास जंग को लेकर अरब देशों ने की सीजफायर की मांग
- 3:58 AMअफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
- 3:32 AMमहुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी आज करेगी सुनवाई
- 2:05 AMगोवा में 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
- 1:44 AMक्रिकेट वर्ल्ड कपः बेंगलुरू में आज इंग्लैंड और श्रीलंका का मुकाबला
- 1:12 AMकेरलः फिलिस्तीन के समर्थन में IUML की गुरुवार को रैली
- 12:50 AMहम गाजा में ग्राउंड एंट्री की तैयारी कर रहे: इजरायली पीएम नेतन्याहू
- 12:16 AMयूक्रेन के परमाणु संयंत्र के पास जबरदस्त विस्फोट
पातालकोट एक्सप्रेस में आग: ‘तेज धमाका और आग का गोला बना कोच, कूदकर बचाई जान’; यात्रियों ने बयां की आपबीती
Wed, 25 Oct 2023 10:49 PM
आगरा झांसी रेलवे ट्रैक स्थित भांडई रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे गाड़ी नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में अचानक आग लग गई। एक्सप्रेस फिरोजपुर पंजाब से छिंदवाड़ा होकर सिवनी जा रही थी। इसी बीच ट्रेन की दो बगियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में करीब 20 लोग झुलस गए हैं और कुछ लोग भगदड़ में घायल हो गए। इस हादसे के बाद यात्रियों में दहशत थी। ट्रेन में जो कुछ हुआ वो मंजर देख उनके पैर कांप रहे थे।
ट्रेन में सफर कर रहा हाथरस निवासी मुकेश राजपूत ने बताया कि वह बोगी में बैठकर मोबाइल देख रहा था। मेरे साथ भाई मनवीर सिंह और कृष्णकांत राजपूत भी साथ था। हम तीनों मथुरा से इटारसी जा रहे थे। इसी बीच तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। देखा तो बोगी में आग लग गई है। ये देख सभी घबरा गए। समय रहते ट्रेन रुक गई, जिससे नीचे उतर आए नहीं तो एक भी नहीं बचता।
चेन खींचकर रोकी ट्रेन, झटपट उतरे नीचे
ट्रेन के यात्री एकांश राठौर ने बताया कि धुआं और फिर आग की लपटें देखी। इससे महिला-बच्चे रोने लगे। ये देख तत्काल उन्होंने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इस बीच आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भी आ गए।
आग की लपटें देख खिड़कियों से कूद पड़े यात्री
शुरुआत में ट्रेन के इंजन के पीछे लगे दो जनरल बोगी से धुआं उठने लगा। इनमें 144 यात्री बैठे हुए थे। धुआं उठने के कुछ ही देर बाद लपटें उठने लगीं। ये देख यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकते ही यात्री बाहर निकलने के लिए दौड़े। गेट पर भीड़ जमा होने पर कई यात्री खिड़की से ही नीचे कूद गए।
ये ट्रेन हुईं प्रभावित
ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही करीब साढ़े तीन बजे रेलवे ने भांडई से जाजऊ स्टेशन के बीच ओएचई लाइन काट दी। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस 2:39 मिनट, चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस 1:37 मिनट, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस पौने दो घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 1:37 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, अंडमान एक्सप्रेस दो घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस समेत 20 से अधिक ट्रेनें रोकनी पड़ीं। शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद ट्रेनों का संचालन सुचारु हो पाया।
ट्रेन हादसे के घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज
-सिद्धांत (18) पुत्र राजेश कुमार, निवासी भिंड
– हितेश (17) पुत्र मुरारीलाल निवासी भिंड
– गौरव कुमार (21) पुत्र अनिल कुमार निवासी गया बिहार
– विकास (17) पुत्र रामसिया निवासी भिंड
– प्रियरंजन कुमार (30) पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी जयपुर हाउस आगरा।
– गौरव कुमार (17) पुत्र राजेश निवासी भिंड