सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें* 27-अक्टूबर – 2023 शुक्रवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌍🌎
⭐गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:27 Oct 2023
CM योगी का बड़ा एलान : किसानों को जल्द मिलेगा गन्ना भुगतान, बोले- बकाया नहीं दिया तो जब्त होगी मिलों की चीनी
Fri, 27 Oct 2023 01:12 AM
CM Yogi News : मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की योजना है, उसी तरह एक जिला एक विवि की योजना है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी। सीएम योगी बृहस्पतिवार को बागपत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।
योगी ने कहा कि विकास में यूपी सबसे आगे निकल रहा है। यहां जाति व धर्म को विकास का आधार नहीं बनाया जाता है, बल्कि सभी को एक समान मानकर विकास कराया जाता है। जनता वैदिक डिग्री कॉलेज को विवि बनाने और बागपत शुगर मिल का विस्तारीकरण कराकर पेराई क्षमता दोगुनी करने की बात भी कही।
Bahraich News: एसआईटी जांच से खुलेंगे 491 मदरसों के राज
Fri, 27 Oct 2023 12:02 AM
बहराइच। नेपाल सीमा से सटे ऐसे मदरसे जो विदेशी पैसों से संचालित हो रहे हैं, उन पर अब शिकंजा कस सकता है। विदेशी फंडिंग की आशंका के बीच मदरसों की जांच प्रदेश सरकार ने नए सिरे से शुरू कराने का काम तेज किया है। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय व आतंकवाद निरोधी दस्ते के सहयोग से बनी एसआईटी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
इसमें नेपाल बाॅर्डर से सटे जिलों में स्थित मदरसों की खासतौर से जांच की जा रही है। ऐसे में बहराइच जिला भी एसआईटी की रडार पर है। जिले के कुल 491 अपंजीकृत मदरसों को फिर से खंगाला जाएगा। जिले में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 301 है। जबकि करीब 491 मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से इन मदरसों की जांच कराई जा चुकी है। एसआईटी को इन मदरसों की सूचना भी भेजी गई है।
बिना किसी वित्तीय सहायता व पंजीकरण के संचालित मदरसे एसआईटी की जांच के दायरे में हैं। यह मदरसे पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर किराये या किसी की निजी भूमि पर संचालित हो रहे हैं। इनमें एक या दो शिक्षक मौजूद हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि मदरसों की जानकारी शासन को भेज दी गई है।
वर्ष 2016 से नहीं मिली मान्यता
शासन ने मदरसों को वर्ष 2016 से मान्यता नहीं दी है। कई मदरसों की मान्यता की फाइल अटकी हुई है। जिससे मदरसे बिना मान्यता के संचालित होने को मजबूर हैं। मदरसों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों का मानदेय भी लंबे समय से अटका हुआ है।
जिले में 491 मदरसे बिना मान्यता के हैं। 301 को मान्यता मिली हुई है। एसआईटी जांच की जो प्रक्रिया होगी, उसमें टीम के साथ काम किया जाएगा।
– संजय मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
Israel Hamas War: इस्राइल की बमबारी में मारा गया हमास के खुफिया ब्यूरो का उप-प्रमुख, हमले में 50 बंधकों की मौत
Fri, 27 Oct 2023 05:58 AM
आईडीएफ ने बरुद पर सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में हमलों की साजिश रचने के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के साथ काम करने का आरोप लगाया था।
इस्राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की गाजा पट्टी में भीषण बमबारी जारी है। इस्राइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि गाजा में उसके हवाई हमले में हमास के खुफिया ब्यूरो का उप-प्रमुख शादी बरुद (Shadi Barud) मारा गया। आईडीएफ ने बरुद पर सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में हमलों की साजिश रचने के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के साथ काम करने का आरोप लगाया था।
मले में 50 बंधक मारे गए: हमास
हमास ने दावा किया है कि इस्राइल के हवाई हमलों में गाजा में 50 बंधकों की मौत हो गई है। हमास के सैन्य प्रवक्ता अबू ओबैदा ने यह जानकारी दी है। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमें 900 बच्चे भी हैं। हवाई हमले में ध्वस्त हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 250 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें एक मस्जिद के पास स्थित रॉकेट लॉन्च साइट भी शामिल थी। इस्राइल ने हमास के बुनियादी ढांचे, कमांड सेंटर, सुरंगें और रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। आईडीएफ ने कहा कि हमास आतंकवादी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रिहायशी जगहों का उपयोग करता है। आईडीएफ ने कहा कि रॉकेट लॉन्चर रिहायशी क्षेत्रों के बीचोबीच तैनात किए गए थे और यहां से युद्ध के दौरान इस्राइल की ओर गोलाबारी की जा रही थी।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 27 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
➡️
08:00 AM, 27-OCT-2023
Election: अधिकारियों को ‘रथ प्रभारी’ बनाने की सरकार की योजना कुछ राज्यों में अटकी, चुनाव आयोग ने लगाई रोक
अधिकारियों के एक वर्ग और विपक्ष के एतराज के बीच चुनाव आयोग का निर्देश सामने आया है, जिसमें चुनाव आयोग ने पांच चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते यात्रा निकालने पर रोक लगा दी है।
07:53 AM, 27-OCT-2023
दलालों का बड़ा खेल: हिला देगा RTO ऑफिस का ये सच, अमर उजाला की पड़ताल में पोल खुली तो उड़े अफसरों के होश
Shamli News : शामली के एआरटीओ कार्यालय के बाहर और अंदर दलालों की दलाली अभी भी ऑफलाइन खूब चल रही है। अमर उजाला की पड़ताल में पोल खुली तो हर किसी के होश उड़ गए।
07:53 AM, 27-OCT-2023
MP Polls: चुनाव मैदान में राजा-महाराजा, राघोगढ़ से लेकर देवास तक मध्य प्रदेश में इन रियासतों की किस्मत दांव पर
Election 2023: मध्य प्रदेश में इस बार कई रियासतों की किस्मत दांव पर है। इनमें राघोगढ़ जैस चर्चित नाम हैं जिसके दो सदस्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राघोगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह जबकि चचौड़ा से दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह को मैदान में हैं।
07:45 AM, 27-OCT-2023
आकलन: नवाज और इमरान के बीच दिलचस्प हैं पाकिस्तान के सियासी समीकरण
इमरान से निपटने के लिए सेना नवाज शरीफ को ले तो आई, पर लाहौर में भीड़ ने उनका स्वागत नहीं किया। भ्रष्टाचार के मामलों के कारण नवाज शायद चुनाव लड़ भी न पाएं। वैसे में शहबाज की किस्मत खुल सकती है। सेना की मुश्किल यह भी है कि उसके पास इमरान की लोकप्रियता की कोई काट नहीं है।
07:41 AM, 27-OCT-2023
Delhi: इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल से घटे घातक हादसे, आई 19 फीसदी की कमी; कैमरों की रिपोर्ट से चला पता
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के पहले चरण के तहत विभिन्न सड़कों पर लगे 25 ओवर स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन (ओएसवीडी) कैमरों की रिपोर्ट और उनके पहले और बाद के अध्ययन से घातक दुर्घटनाओं में आई कमी का पता चला है।
07:39 AM, 27-OCT-2023
Anuradha Paudwal Exclusive: स्टूडियो के घंटे भर के सफर ने बदल दी जिंदगी, इन 10 कहानियों में 50 साल का सफरनामा
हिंदी सिनेमा के मौजूदा दौर के संगीत में तमाम प्रयोगों के बावजूद ग्रामीण और कस्बाई भारत में आज भी बीती सदी के आखिरी दो दशकों के गाने सबसे ज्यादा बजते हैं। और, इन गानों में जो महिला स्वर अधिकतर सुनाई देता है, वह हैं अनुराधा पौडवाल।
null
07:37 AM, 27-OCT-2023
MP Election 2023: दिलचस्प रहा है हरदा का राजनीतिक इतिहास, सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा जीत मंत्री कमल पटेल के नाम
MP Election 2023: हरदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए बद्रीनारायण अग्रवाल नींव के पत्थर रहे और उन्होंने इस क्षेत्र में भाजपा का वर्चस्व कायम करवाया। 2013 के चुनाव में कांग्रेस के आर के दोगने ने भाजपा के मजबूत किले में सेंध मार दी और विजय का परचम फहराया था।
07:36 AM, 27-OCT-2023
जनसंख्या: बुजुर्ग आबादी से परेशान यूरोप, भारत को भी कर लेनी चाहिए इस चुनौती से निपटने की तैयारी
यूरोप और जापान जैसे देशों में बुर्जुगों की आबादी बढ़ने के असर दूरगामी होंगे। भारत में भी 2050 तक बुजुर्गों की आबादी बढ़ने के अनुमान हैं।
07:35 AM, 27-OCT-2023
Li Keqiang Dies: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग नहीं रहे, 68 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन
सुधारवादी विचारधारा वाले नौकरशाह ली केकियांग को एक समय देश के भावी राष्ट्रपति के रूप में देखा जाता था, लेकिन शी जिनपिंग की वजह से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। ली ने शी के अधीन 10 साल तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
07:25 AM, 27-OCT-2023
Top News: राशन घोटाले में बंगाल के मंत्री मलिक गिरफ्तार, पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन
Top News: राशन घोटाले में बंगाल के मंत्री मलिक गिरफ्तार, पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन
07:21 AM, 27-OCT-2023
Ghazipur : मुख्तार अंसारी को आज सुनाई जाएगी सजा, गैंगस्टर एक्ट के एक और मामले में कल दिया गया था दोषी करार
मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में आज सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने उसे दोषी करार दिया है। मामले में कल सजा सुनाई जाएगी।
07:14 AM, 27-OCT-2023
Noida : कनाडा में पढ़ रहे छात्र से आठ लाख की ठगी, साइबर जालसाजों ने निवेश ने नाम पर दिया वारदात को अंजाम
छात्र फिलहाल छुट्टी में नोएडा स्थित घर आया हुआ था। जालसाजों ने छात्र को टेलीग्राम पर जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
07:07 AM, 27-OCT-2023
AMD: भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा चिप डिजाइन केंद्र, तीन हजार इंजीनियरों को मिलेंगी नौकरियां
एएमडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष मार्क पेपरमास्टर ने गुजरात में सेमीकॉन इंडिया शिखर सम्मेलन में एलान किया था कि कंपनी बंगलूरू में अपना सबसे बड़ा शोध व विकास केंद्र बनाने जा रही है, जिसके लिए कंपनी आने वाले पांच वर्ष में करीब 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
07:04 AM, 27-OCT-2023
Ration Scam: पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार, राशन घोटाले में ईडी ने की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पश्चिम बंगाल के केबिनेट मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर रात ईडी की टीम ने गिरफ्तार की है।
07:03 AM, 27-OCT-2023
BPSC TRE Result : शिक्षक भर्ती परीक्षा का मार्कशीट जारी, यहां चेक करें अपना अंक; कट ऑफ का यह कंफ्यूजन भी दूर
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नोटिस भी जारी कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित परीक्षाफल प्रकाशन के बाद अभ्यर्थी अपना अंक आयोग की वेबसाइट पर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर देख सकते हैं।
06:56 AM, 27-OCT-2023
आस्था से खिलवाड़: न तो खाली हुआ पोखरा, न हुई साफ सफाई
Playing with faith: The pond was neither emptied nor cleaned
06:54 AM, 27-OCT-2023
IND Vs ENG World Cup: इकाना में लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा मैच, अश्विन को मिल सकता है मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच रविवार को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम ने गुरुवार को स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। साथ ही पिच को लेकर भी प्रबंधन के साथ चर्चा की।
06:50 AM, 27-OCT-2023
ज्योति-आलोक विवाद: पीसीएस ज्योति मौर्या पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं, मंडलायुक्त ने भेजी रिपोर्ट
ज्योति के पति आलोक ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इसकी शिकायत नियुक्ति विभाग से भी की थी।
06:48 AM, 27-OCT-2023
Big News: मुंबई में 11 करोड़ का लालच देकर बुजुर्ग दंपत्ती से साढ़े चार करोड़ की ठगी, पढ़ें देश की अन्य खबरें
मुबंई पुलिस ने बताया कि दक्षिण मुंबई के एक बुजुर्ग के साथ 4.35 करोड़ की ठगी हुई है। बुजुर्ग ने 11 करोड़ जीतने के लालच में साढ़े चार करोड़ रुपये गवां दिए। बुुजुर्ग की पत्नी ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
06:39 AM, 27-OCT-2023
लोकसभा चुनाव: अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, सपा-बसपा के सांसद- पूर्व सांसद थाम सकते हैं हाथ
मध्य प्रदेश चुनाव के बहाने सपा और कांग्रेस की तल्खी सामने आ चुकी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बयान के सियासी मायने हैं। ऐसे हालात में सपा और बसपा के तमाम नेता कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं।
06:39 AM, 27-OCT-2023
IMC 2023: पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन, भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम
भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है। यह कार्यक्रम 27 से 29 अक्तूबर तक आयोजित होगा। इस मंच पर दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति को रेखांकित किया जाएगा।
06:30 AM, 27-OCT-2023
UP: दुधवा का पर्यटन सत्र 15 नवंबर से, जंगल सफारी की सैर हुई सस्ती; प्रकृति की गोद में सैलानी कर सकेंगे योग
दुधवा में 15 नवंबर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र में इस बार कई बदलाव दिख सकते हैं। नियमित योग करने वाले सैलानियों के लिए दुधवा पर्यटन परिसर में योगा प्लेटफार्म बनाया जाएगा ताकि सैलानी यहां योग कर सकें। इसके अलावा इस बार जंगल सफारी की दरों में 30 फीसदी कमी की गई है।
06:25 AM, 27-OCT-2023
China: चीन ने अंतरिक्ष में भेजा सबसे कम उम्र के तीन यात्रियों का दल, मार्च 2-एफ रॉकेट से भरी उड़ान
तीनों अंतरिक्ष यात्रियों में से तांग अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने 2021 के अंतरिक्ष मिशन का तीन महीने नेतृत्व किया था। चीन ने ब्रह्मांड की और गहनता से जांच करने के लिए अंतरिक्ष में एक नया दूरदर्शक यंत्र (टेलीस्कोप) भेजने की बुधवार को घोषणा की थी।
06:25 AM, 27-OCT-2023
Autism: बच्चे का मोबाइल स्क्रीन से घंटों चिपके रहना ऑटिज्म का कारण नहीं संकेत, अध्ययन में खुलासा
शोध के मुताबिक स्क्रीन टाइम कारण नहीं, बल्कि संकेतक है। सायकेट्री रिसर्च जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक एएसडी की आनुवंशिक प्रवृत्ति वाले बच्चों में लंबे समय तक स्क्रीन के उपयोग की आदत होती है।
06:22 AM, 27-OCT-2023
UK: ब्रिटिश संसद में कश्मीर के भारत में विलय की 76वीं वर्षगांठ, कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा-पुनर्वास का समर्थन
सांसद जोनाथन लॉर्ड ने जम्मू-कश्मीर के शाही परिवार और अन्य मेहमानों और दर्शकों का स्वागत किया। गौतम सेन ने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा और उनके पुनर्वास का समर्थन करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के बारे में बात की। उन्होंने इसके लिए वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया।
06:19 AM, 27-OCT-2023
Noida : रिटायर्ड कर्नल की पिस्तौल थाने से गायब, सेवानिवृत्त पूर्व मोहर्रिर के खिलाफ जांच शुरू
ग्यारह वर्ष तक उसकी खोज खबर नहीं ली गई। अब जरूरत पड़ने पर उसकी खोज शुरू हुई। मालखाने की तलाशी के बाद पिस्टल नहीं मिला।
06:18 AM, 27-OCT-2023
LNG: जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटी, आयात बिल में 29 अरब डॉलर की कटौती कर सकता है भारत
इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि कचरा प्रबंधन, ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी और नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि सहित बायोगैस परियोजनाओं के विस्तार से पर्यावरण संबंधी लाभ मिलेगा।
06:15 AM, 27-OCT-2023
Semiconductor: वाहन उद्योग में चिप आपूर्ति फिर शुरू, पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए 10 अरब डॉलर आवंटित
भारतीय यात्री वाहन निर्माताओं के पास 85-90 फीसदी चिप उपलब्ध है। चिप की कमी से यात्री वाहनों का निर्माण घटकर 3 लाख इकाई रह गया है। सितंबर में इसके घटकर दो लाख यूनिट तक रहने का अनुमान है।
06:15 AM, 27-OCT-2023
Jammu: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, फायरिंग में दो जवान और चार नागरिक जख्मी, पांच रेंजर ढेर
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आठ दिन में दोबारा सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर की सभी आठ पोस्टों पर भारी गोलाबारी की। इसमें बीएसएफ के दो जवान व चार नागरिक घायल हो गए।
06:13 AM, 27-OCT-2023
Share Market: एक माह में 12 कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ, दो दशक बाद टाटा समूह की कंपनी का भी इश्यू
इस साल में अब तक 36 कंपनियों ने 28,330 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से केवल दो ही कंपनियां हैं, जिनके शेयर के भाव आईपीओ से नीचे कारोबार कर रहे हैं। चार कंपनियों ने दोगुना का फायदा दिया है। 14 कंपनियों ने 30% से लेकर 80% तक मुनाफा दिया है।
06:10 AM, 27-OCT-2023
Investment: आवासीय संपत्तियों में संस्थागत निवेश 71% बढ़ा, एक साल पहले की तुलना में निवेश 29 करोड़ डॉलर पहुंचा
रियल एस्टेट सलाहकार वेस्टियन की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट क्षेत्र को तीसरी तिमाही में 67.99 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश मिला है। यह 2022 की समान तिमाही के 37.43 करोड़ डॉलर से 82 फीसदी अधिक है।
06:08 AM, 27-OCT-2023
Report: वायु प्रदूषण के कारण जल्द युवा हो रहीं बच्चियां, एनवायरनमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिव्स रिपोर्ट में खुलासा
अध्ययन में यह भी पता चला है कि जिन बच्चियों में माहवारी की शुरुआत जल्द हो जाती है, उनमें बड़ी होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने की कहीं ज्यादा आशंका रहती है। अध्ययन के नतीजे ये दर्शाते हैं कि इसकी वजह से इन बच्चियों में आगे चलकर गायनिक बीमारियां, हृदय संबंधी रोग, मधुमेह और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
06:07 AM, 27-OCT-2023
MP Election: सबसे कम अंतर से जीत वाली तीन में दो सीट पर अगले चुनाव में मिलती है हार, 20 साल का ऐसा ट्रेंड
MP Election: ने मध्य प्रदेश के पिछले चार चुनावों में सबसे छोटी जीत वाली तीन-तीन सीटों के नतीजे देखे। 2003, 2008 और 2013 में सबसे छोटी जीत वाली तीन-तीन सीटों पर के आंकड़ों का अध्ययन किया। आइये जानते हैं विश्लेषण के निष्कर्ष में क्या निकला?
06:06 AM, 27-OCT-2023
Virus: 10 लाख कंप्यूटर को चपेट में लेने वाले मालवेयर को लेकर चेतावनी, साइबर आरोपियों की कर सकता है मदद
चेतावनी जारी करने वाली कंपनी कास्परस्की के अनुसार स्ट्रिप्डफ्लाय हर 2 घंटे में कंप्यूटर में मौजूद अहम व निजी जानकारियां संग्रह करने में सक्षम है। इनमें वेबसाइट, वाईफाई लॉग इन व पासवर्ड, नाम, पता, फोन नंबर, कंपनी व जॉब आदि शामिल हैं।
05:58 AM, 27-OCT-2023
Israel Hamas War: इस्राइल की बमबारी में मारा गया हमास के खुफिया ब्यूरो का उप-प्रमुख, हमले में 50 बंधकों की मौत
आईडीएफ ने बरुद पर सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में हमलों की साजिश रचने के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के साथ काम करने का आरोप लगाया था।
05:54 AM, 27-OCT-2023
जाणता राजा : सीएम योगी ने कहा, शिवाजी महाराज का नाम सुनते ही सच्चे भारतीयों की धमनियों में खून फड़कने लगता है
हिंदवी स्वराज के 350वें वर्ष पर लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘जाणता राजा’ के शुभारंभ अवसर पर सीएम योगी ने राष्ट्रवाद की असीम प्रेरणा के पुंज इस नाट्य श्रृंखला के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन व नाटक के निर्माताओं को बधाई दी।
05:54 AM, 27-OCT-2023
World Cup 2023 : विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया इकाना स्टेडियम में अभ्यास
मुकाबले के लिए बुधवार रात लखनऊ पहुंचने वाली भारतीय टीम ने बृहस्पतिवार को इकाना स्टेडियम पहुंची। टीम ने अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत खिलाड़ियों ने मुख्य स्टेडियम में फुटबॉल खेलकर की।
05:54 AM, 27-OCT-2023
Lucknow News : विदेशी कोयला खरीद के लिए फिर केंद्र ने बनाया दबाव, ऊर्जा विभाग ने कहा, नहीं चाहिए
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने 25 अक्तूबर को विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। इसमें मार्च तक छह फीसदी आयातित कोयला खरीदने का निर्देश दिया है। इंजीनियर्स फेडरेशन और उपभोक्ता परिषद ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
05:52 AM, 27-OCT-2023
Revenue Theft : नोएडा में किरायेनामे पर बड़ा गोरखधंधा, नियम फेल…100 रुपये के स्टांप पर 500 करोड़ का खेल
हजारों कारोबारी सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर किरायानामा कराकर दुकानों और फैक्टरियों में कारोबार कर रहे हैं, जबकि पंजीकृत किरायानामा कराना अनिवार्य है।
05:40 AM, 27-OCT-2023
UGC: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र, 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, छात्र लेंगे शपथ
यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से बृहस्पतिवार को सभी विश्वविद्यालयों और राज्यों के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया। इसमें लिखा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इसलिए सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
05:37 AM, 27-OCT-2023
NEP: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, भारतीय भाषा, कौशल-रोजगार व उद्यमिता पर करें फोकस
यूजीसी की ओर से बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान ने गुजरात सरकार की सराहना की। गुजरात ने एनईपी को लेकर 10 साल का रोडमैप तैयार कर लिया है। प्रधान ने कहा कि उच्च शिक्षा में चार करोड़ से अधिक छात्र हैं। इनमें से पश्चिमी जोन के 15 फीसदी हैं।
05:35 AM, 27-OCT-2023
16Th UMI: देश के 169 शहरों में 2030 तक दौड़ेंगी 10 हजार ई-बसें, परिवहन सुविधा के विस्तार पर होगी चर्चा
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के साथ देश में मोबिलिटी ईको सिस्टम को एकजुट किया जाना है। सत्र में सभी सार्वजनिक परिवहन और मध्यवर्ती सार्वजनिक परिवहन (आईपीटी) मोड जैसे मेट्रो, बस में एनसीएमसी के उपयोग पर जोर रहेगा।
05:31 AM, 27-OCT-2023
UP: विवाद से सुलग रही थी दुश्मनी की आग, किसान को पीट-पीटकर मारा, घर से 50 मीटर दूर हुई हत्या, पढ़िए वजह
Unnao Murder: मृतक के चचेरे भाई लाखन ने बताया कि शिवराज ने गांव के ही बउवा का खेत बटाई पर लिया था। खेत मटरु के घर के सामने होने से वह उसी में गंदगी डालने के साथ अपने घर का गंदा पानी भी बहता था। साल 2022 में होली के त्योहार पर शिवराज व मटरू के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
05:30 AM, 27-OCT-2023
ED: कार्वी ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग केस में 134 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, दो हजार करोड़ की संपत्तियां अब तक सीज
इन नॉन कन्वर्टिबल रिडेमेबल (अपरिवर्तनीय प्रतिदेय वरीयता शेयर) 1,000 शेयरों की प्रति शेयर फेस वैल्यू 200 रुपये है। शेयरों को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत जब्त किया गया है। ईडी अब तक 2,229.56 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।
05:30 AM, 27-OCT-2023
गोलमाल : नोएडा में 2000 ‘भूतों’ के भी खाते में गई सम्मान निधि, विभाग की नींद टूटी तो किया यह काम
इनमें ऐसे किसान भी शामिल हैं जिनको एक साल की दो किस्त से लेकर दो साल की छह किस्तों का पैसा मिल चुका है। इसकी शिकायत मिलने के बाद विभाग की नींद खुली। फिलहाल विभाग ने इस पर रोक लगा दी है।
05:28 AM, 27-OCT-2023
Elections: लोस-विस चुनाव साथ कराने उच्चस्तरीय समिति कर रही विचार, 30 लाख ईवीएम की जरूरत
सूत्रों के मुताबिक, आरक्षित इकाइयों को ध्यान में रखते हुए, आयोग को एक साथ मतदान के लिए लगभग 30 लाख नियंत्रण इकाइयों, लगभग 43 लाख मतपत्र इकाइयों और लगभग 32 लाख वीवीपैट की आवश्यकता होगी।
05:23 AM, 27-OCT-2023
Assam: दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे असम के सरकारी कर्मचारी, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश
अधिसूचना में कहा गया है कि दिशानिर्देश असम सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 26 के प्रावधानों के अनुसार जारी किए गए हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक प्राधिकरण सरकारी सेवक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर सकता है।
05:09 AM, 27-OCT-2023
Milipol India : डिफेंस एक्सपो में दिखी स्वदेशी हथियारों की ताकत, ड्रोन की खूबियां जानने के लिए बेताब दिखे लोग
तीन दिवसीय एक्सपो फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय, भारत के गृह मंत्रालय व विदेश मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया गया है
News Flash 27 अक्टूबर 2023
IDF का दावा, हमले में मारा गया हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद
- 6:59 AMहमास का दावा, इजरायली बमबारी में मारे गए हैं 50 बंधक
- 6:56 AMयूरोपीय संघ ने गाजा में बमबारी रोकने का आग्रह किया
- 6:55 AMक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: चेन्नई में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
- 6:14 AMचीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का निधन
- 5:42 AMमध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट के दौरे पर होंगे
- 4:53 AMगाजा हमले की निंदा करते हुए 9 अरब देशों ने जारी किया संयुक्त बयान
- 4:17 AMपश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक कथित राशन घोटाले मामले में गिरफ्तार
- 4:00 AMदिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी आज इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 का करेंगे उद्घाटन
- 3:32 AMक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: चेन्नई में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
- 2:43 AMतेलंगाना चुनावः अमित शाह का दौरा आज, सूर्यापेट में जनगर्जना सभा को करेंगे संबोधित
- 1:55 AMयूपीः राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आज लखनऊ में निकालेगा तिरंगा यात्रा
- 1:30 AMदिल्ली शराब घोटालाः सांसद संजय सिंह की कस्टडी आज होगी खत्म
- 1:11 AMअमेरिका: न्यूजर्सी के मिलिट्री बेस में शूटर के छिपे होने की खबर, लॉकडाउन के आदेश
- 12:43 AMईरान ने इजरायल के समर्थन को लेकर अमेरिका को खामियाजा भुगतने की दी चेतावनी
- 12:32 AMहमास के खात्मे तक हम नहीं रुकेंगे: इजरायली राजदूत
Bahraich News: तेंदुए के हमले से 20 दिन में तीसरी मौत, घास काट रही महिला को बनाया निशाना, दर्दनाक मौत
Thu, 26 Oct 2023 03:46 PM
बहराइच में बीते 20 दिनों में तेंदुए के हमले से तीसरी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को तेंदुए ने एक महिला को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया।
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह तेंदुए ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया। बगल के खेतों में मौजूद किसानों ने हांका देकर तेंदुए को भगाया। लगातार 20 दिन में तीसरी मौत से लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
तीसरी मौत से वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश
खैरीघाट थाना क्षेत्र में बीते 20 दिन से तेंदुए का आतंक व्याप्त है। बीते 20 दिनों में तेंदुए ने तीन लोगों को मौत के घाट उतारा है। बताते चले की इससे पूर्व तेंदुए ने ग्राम पंचायत चौकसाहार के मजरा झुंडी निवासी रामप्रताप की बेटी रामबेटी (14), उपररिहनपुरवा निवासी पैरू के बेटे रोहित (11) को मौत के घाट उतार दिया था। वही, डल्ला पुरवा के मजरा तेलियन पुरवा निवासी भोले की लड़की ममता (18) और अनीसा (14) को घायल कर चुका है साथ ही गैल ढकिया निवासी माता प्रसाद की बछिया को अपना निवाला बना डाला था। अरनवा के नरायन पुरवा निवासी साधनी (10) को भी घायल कर चुका है।
Bahraich News: सनकी आशिक ने किशोरी पर चाकू से किया हमला, बदसूरत बनाने के लिए किए कई वार
Thu, 26 Oct 2023 03:28 PM
बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक ने किशोरी को बदसूरत बनाने के मकसद से चेहरे पर कई वार किए।
बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक एक किशोरी से एक तरफा प्यार करता था। युवक ने किशोरी के सामने विवाह की पेशकश रखी। किशोरी के इनकार करने से झल्लाए युवक ने उसके चहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। किशोरी को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
Bahraich News: बेटे ने मां की डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, नशे की हालत में पिता से कर रहा था विवाद
Thu, 26 Oct 2023 05:10 PM
नशे की हालत में पिता से विवाद कर रहे बेटे ने मां की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बड़े बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक नशे की हालत में अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ता देख उसकी मां विवाद शांत करवाने आई तो बेटे ने डंडे से मां पर हमला कर दिया। नशे में बेटे ने मां पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हत्यारोपी बेटे पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश शुरु कर दी है।
मोतीपुर थाना के ग्राम पंचायत मेढकिया पौंडा वीरेंद्र कुमार बुधवार की देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा और पिता होली के साथ विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उसने पिता होली के साथ मारपीट शुरु कर दी। पति के साथ मारपीट होता देख वीरेन्द्र की मां कुन्नी देवी (52) दौड़कर मौके पर पहुंची और बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन नशे में धुत्त वीरेन्द्र ने अपनी मां पर भी हमला कर दिया। उसने डंडे से मां कुन्नी देवी के पर कई वार किए और फरार हो गया। गंभीर रुप से चोटिल कुन्नी की मौत हो गई।
Amroha News: मौसेरे भाई के दोस्त बने दरिंदे: बाथरूम में नहाते समय युवती का अश्लील वीडियो बनाया, फिर करने लगे शर्मनाक डिमांड
Thu, 26 Oct 2023 08:45 PM
युवकों की हरकत से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में आकाश, सोनू और सोमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मौसेरे भाई के साथ घर आए तीन दोस्तों ने युवती की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ये मामला अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। किसान की रिश्तेदारी सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उनके रिश्तेदार के घर का युवक किसान के घर आता-जाता था। उसके साथ दोस्त भी आते थे। आरोप है कि इस दौरान तीन दोस्त आकाश, सोनू और सोमपाल ने नहाते समय किसान की बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया और बाद में तीनों उसे ब्लैकमेल करने लगे।
व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। युवकों की हरकत से परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में आकाश, सोनू और सोमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।