🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24-नवंबर–2023 शुक्रवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:24 Nov 2023
हर तरफ बिखरे थे शव”: हादसे ने दिए कभी न भूल पाने वाले जख्म, भाई-बहन समेत चार की मौत, लाशें देख बेसुध परिवार
Fri, 24 Nov 2023 06:19 AM
Kanpur Dehat: भैथाना गांव में जयसिंह व लाखन सिंह के घर बेटी राखी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था। परिवार से लोग सगे संबंधी भी आने जाने लगे थे। सभी तैयारियों में जुटे थे लेकिन बुधवार रात कार हादसे ने दोनों परिवारों के घर की खुशियां मातम में बदल दीं।
कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए औरैया जिले के बंथरा बिधूना से गजनेर के भैथाना गांव आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है
गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जयसिंह की 28 नवंबर को शादी थी। बुधवार शाम जयसिंह गांव के बदन सिंह की गाड़ी किराए पर लेकर लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर उर्फ संतोषा पत्नी प्रीतम सिंह और अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था। वह रिश्तेदारों को लेकर रात्रि करीब 9 बजे अपने गांव के लिए निकला। रात डेढ़ बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।
हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना गजनेर, बहन प्रिया सेंगर उर्फ संतोषा (40) पत्नी प्रीतम सिंह, पारिवारिक दादी रैन्नो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश निवासी बंथरा बिधूना की मौत हो गई। वहीं, चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भागीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14) पुत्री प्रीतम सिंह, पलक उर्फ प्रतीक्षा (16) पुत्री प्रीतम सिंह, कन्हैया (10) पुत्र प्रीतम सिंह, अंश (8) पुत्र जगराम सिंह उर्फ ध्रुव सिंह निवासी भैथाना गजनेर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनोंके गांव में छा गया मातम
भैथाना गांव में जयसिंह व लाखन सिंह के घर बेटी राखी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था। परिवार से लोग सगे संबंधी भी आने जाने लगे थे। सभी तैयारियों में जुटे थे लेकिन बुधवार रात कार हादसे ने दोनों परिवारों के घर की खुशियां मातम में बदल दीं। हादसे में भैथाना के जयसिंह व औरैया जिले के बंथरा बिधूना निवासी प्रिया उर्फ संतोषा, रन्नो देवी, प्रिया की मौत के बाद दोनों के गांव में मातम छा गया।
Bahraich News: लखनऊ हाईवे पर बनेगा न्यायालय का नया भवन
Fri, 24 Nov 2023 12:26 AM
बहराइच। बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजस्व ग्राम सिसई हैदर के पास जल्द ही 12.613 हेक्टेयर भूमि पर जिला न्यायालय के नवीन भवन का निर्माण होगा। इसके लिए बुधवार को उप निबन्धक कार्यालय महसी में भूमि की रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब उम्मीद है कि जल्द ही नए भवन के बनने का काम भी शुरू हो सकेगा।विज्ञापन
जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी, जिलाधिकारी मोनिका रानी समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में रजिस्ट्री की कार्रवाई संपन्न हुई थी। जिला न्यायालय भवन के लिए खरीदी गई 12.613 हेक्टेयर भूमि पर यह काम होना है। अभी तक शहर में बड़ीहाट मोहल्ले में न्यायालय का भवन बना है।
बीच शहर में न्यायालय का संचालन होने के चलते लोगों को जाम आदि की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लखनऊ हाईवे पर नया भवन बनने से जहां शहर के लोगाें को काफी फायदा मिल सकेगा। हाईवे की तरफ शहर का विकास भी तेज हो सकेगा।
लंबे समय से चल रही थी प्रक्रिया
हाईवे पर नया न्यायालय भवन बनाने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। लेकिन भूमि की रजिस्ट्री न होने के चलते इसके काम के शुरू होने में दिक्कत हो रही थी। अब नया भवन बनाने की प्रक्रिया में तेजी आ सकेगी।
जिला न्यायालय के नए भवन के लिए भूमि की रजिस्ट्री हो गई है। 12.613 हेक्टेयर भूमि पर नया जिला न्यायालय भवन बनना है। नए भवन निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने का काम किया जा रहा है। शालिनी प्रभाकर, सिटी मजिस्ट्रेट
Amroha News: बेटी को युवक साथ ले गया, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, डीजल लेकर आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंचे परिजन
Fri, 24 Nov 2023 06:20 PM
सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार को किशोरी को जल्द ही बरामद करने का आश्वासन दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है।
किशोरी के बरामद नहीं होने से नाराज परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा किया। डीजल की केन लेकर पहुंचे परिवार ने आत्मदाह करने की धमकी दी। कलक्ट्रेट में मौजूद होमगार्डों के होश उड़ गए। किसी तरह परिजनों को समझा कर एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे। यहां मौजूद सीओ ने पीड़ित परिजनों को समझ कर शांत किया और जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 24 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
➡️
09:56 AM, 24-NOV-2023
बड़ी खबर: कतर में मौत की सजा पाए भारत के आठ पूर्व नेवी अफसरों की याचिका स्वीकार, जल्द होगी अदालत में सुनवाई
कतर की कोर्ट जल्द ही उनकी अपील पर सुनवाई कर सकती है। बता दें कि नौसेना के इन आठ पूर्व अफसरों को कतर में फांसी की सजा सुनाई गई है।
09:56 AM, 24-NOV-2023
Moradabad weather: पूरी तरह बदल गया मौसम का मिजाज, सीजन के पहले कोहरे से कंपकंपी
मुरादाबाद में ठंड बढ़ने के साथ धुंध का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यह और तेज होगी। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।
09:54 AM, 24-NOV-2023
Dev Diwali: देव दीपावली पर इन छह स्थानों पर देख सकेंगे गंगा की महाआरती, दो लेन में होगी नावों की आवाजाही
देव दिवाली के मद्देनजर सुरक्षित नौका संचालन के लिए नाविकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जल पुलिस की ओर से 250 जवान गंगा में 45 नावों पर तैनात रहेंगे। एनडीआरएफ, पीएसी ओर जल पुलिस की मेडिकल एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।
09:52 AM, 24-NOV-2023
Harbhajan Singh: देहरादून पहुंचे भज्जी का जोरदार स्वागत, बस इस एक सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले…नो कमेंट
एक साल बाद दून में क्रिकेट के धुरंधर फिर जुटे हैं। जोकि अपने बल्ले व गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए भारत समेत अन्य देशों के कई पूर्व क्रिकेटर दून पहुंच चुके हैं।
09:51 AM, 24-NOV-2023
Google Chrome: क्रोम ब्राउजर में टैब को ऑर्गेनाइज करने के लिए गूगल करेगा AI का इस्तेमाल
गूगल, क्रोम ब्राउजर में एआई का सपोर्ट देने जा रहा है। इसके लिए सेटिंग में एक विकल्प मिलेगा। क्रोम में एआई का सपोर्ट आने क बाद टैब ऑटोमैटिक ऑर्गेनाइज होंगे। आइए समझते हैं कि यह कैसे काम करेगा?
09:50 AM, 24-NOV-2023
MP Election: कांग्रेस को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भरोसा नहीं,तराना विधायक ने मतगणना केंद्र जाकर देखा रजिस्टर
MP Election: कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा अपने प्रतिनिधियों को भी इंजीनियरिंग कॉलेज में निगरानी के लिए लगा रखा है। वहीं समय-समय पर कांग्रेस प्रत्याशी भी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम के बाहर निरीक्षण करते हैं और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करते हैं।
09:47 AM, 24-NOV-2023
Gorakhpur News: बिना मंजूरी सड़क पर गड्ढा खोदा तो दर्ज हो जाएगा केस, तय समय में पूरा करना होगा काम
कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदस्य के रूप में डीएम कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और जल निगम के मुख्य अभियंता को नामित किया गया है।
09:46 AM, 24-NOV-2023
सत्ता की सियासत: चित्तौडगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला, आक्या ने शेखावत के दामाद और गहलोत के सिपहसालार को उलझाया
Rajasthan Election 2023: चित्तौडगढ़ में मुकाबला कड़ा होने के साथ-साथ रोचक भी है। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी के सामने गहलोत के खास सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और भाजपा से बागी हुए चंद्रभान सिंह आक्या हैं। आक्या 10 साल विधायक भी रह चुके हैं।
09:46 AM, 24-NOV-2023
Afghanistan: भारत में स्थायी तौर पर बंद हुआ अफगानिस्तान का दूतावास, सामने आई ये वजह
अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि उन्हें भारत सरकार की तरफ से लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते यह फैसला किया गया है।
09:39 AM, 24-NOV-2023
Dev Diwali: पुलिस का नाविकों को सख्त निर्देश, नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठाएं;किराये को लेकर कही ये बात
काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने गुरुवार को नाविकों को दिया। उन्होंने कहा, सीएनजी वाली नाव पर पेट्रोल अवश्य रखा जाए, ताकि इंजन बंद होने की दशा में उसे स्टार्ट करने में आसानी हो।
09:38 AM, 24-NOV-2023
Gorakhpur Weather: दिन में धूप और सर्द रात, बीमार करने लगा मौसम का उतार-चढ़ाव
ठंडी हवा चलने के चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। बृहस्पतिवार को दिन में अधिकतम तापमान 28.3 व न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप रहने के बावजूद मौसम खुशनुमा बना हुआ है लेकिन शाम होते ही तापमान कम होने से लोगों को ठंड का अहसास होने लग रहा है।
09:37 AM, 24-NOV-2023
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में सपाट कारोबार; सेंसेक्स 43 अंक चढ़ा, निफ्टी 19800 के पार
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में सपाट कारोबार; सेंसेक्स 43 अंक चढ़ा, निफ्टी 19800 के पार
09:36 AM, 24-NOV-2023
Rajasthan Election 2023: रेवदर और आबू-पिंडवाड़ा में निर्दलियों से खतरा, यहां कांग्रेस को मिल रही कड़ी टक्कर
सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रेवदर और आबू-पिंडवाड़ा में निर्दलियों से भाजपा-कांग्रेस को खतरे का डर है।
09:35 AM, 24-NOV-2023
यूपी: शेरदिल था मेरा बेटा… व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, ये कहते – कहते बिलख पड़े शहीद कैप्टन शुभम के पिता
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। पिता बसंत गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल है। बहादुर बेटे की यादें साझा करते ही उनकी आंखें भर आती हैं और जुवान लड़खड़ाने लगती है।
09:34 AM, 24-NOV-2023
North Korea: ‘सैन्य जासूसी उपग्रह को स्थापित करना आत्मरक्षा का अधिकार’, बोले उत्तर कोरियाई तानाशाह उन
उत्तर कोरिया के अंतरिक्ष अधिकारियों ने बुधवार सुबह बताया था कि उसके अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान ने मंगलवार रात ‘मल्लीगयोंग-1’ नामक उपग्रह को निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।
09:34 AM, 24-NOV-2023
Dal Bati Tips : दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां
आज हम आपको बाटी बनाने के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिल्कुल राजस्थान के जैसी बाटी बना पाएंगी।
09:33 AM, 24-NOV-2023
Beard Growth Tips: सही से नहीं निकल रही दाढ़ी तो करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा
अगर आपकी दाढ़ी भी सही से नहीं निकलती है तो आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके बियर्ड ग्रोथ को ठीक कर सकते हैं।
09:32 AM, 24-NOV-2023
Kanker: ब्लैकमेल करने वाला RTI एक्टिविस्ट दिल्ली से गिरफ्तार, परेशान होकर शिक्षक ने की थी आत्महत्या की कोशिश
कांकेर में शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाले फरार आरटीआई एक्टिविस्ट शाहरुख खान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शिक्षक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी।
09:31 AM, 24-NOV-2023
BPSC TRE : शिक्षक भर्ती परीक्षा का शिड्यूल जारी, सात से 16 दिसंबर तक होगा एग्जाम; ओएमआर शीट में हुआ यह बदलाव
शिक्षक भर्ती परीक्षा में सभी विषयों के लिए 150 अंको की परीक्षा होगी. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
09:29 AM, 24-NOV-2023
Bareilly: सड़कों पर नाचे बराती… ट्रैफिक का बजा बैंड, पार्लर से लौट रही दुल्हन भी जाम में फंसी
सहालग के पहले दिन ही शहर में भीषण जाम के हालात रहे। पीलीभीत रोड पर रात नौ बजे के बाद भीषण जाम की स्थिति बनी। सतीपुर चौराहे से ही आगे तक सड़क पर बरातें निकल रही थीं। बदायूं रोड पर बरातों के कारण लोग जाम में फंसे रहे।
09:27 AM, 24-NOV-2023
आयरलैंड: डबलिन में स्कूल के पास चाकूबाजी, तीन बच्चों समेत पांच घायल; हिंसक प्रदर्शन के दौरान लोगों ने की आगजनी
ओ कॉलेन ब्रिज के पास लिफी नदी के पास एक जली हुई कार और बस से आग की लपटें उठी। शहर के एक मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट के दुकानों से लूटपाट भी की। यह इस साल की सबसे खतरनाक घटना थी।
09:24 AM, 24-NOV-2023
फिर बदलेगा मौसम: यूपी में बन रहे हैं बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ठंडक को लेकर की भविष्यवाणी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 24 से 27 नवंबर तक पारे में दो डिग्री के आसपास बढ़ोतरी होगी।
09:18 AM, 24-NOV-2023
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने की संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ, ‘एनिमल’ में साथ काम करने के अनुभव को बताया अद्भुत
रणबीर कपूर के साथ-साथ एनिमल की बाकि टीम इस वीडियो में अपने प्रशंसकों और मीडिया के साथ बातचीत करते हुए दिख रही है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा भी मंच साझा करते दिखाई दे रहे हैं।
09:17 AM, 24-NOV-2023
Salim Khan Birthday: जीवन में उतारने लायक हैं सलीम खान के ये फलसफे, उनके जन्मदिन पर पढ़िए
सलीम खान। मनोरंजन जगत की हस्तियों और लेखकों के बीच ऐसी शख्सियत, जिनकी सोच और जिनकी लेखनी अपने वक्त से कहीं आगे रही। उन्होंने अपनी जिंदगी में संघर्ष से लेकर पेशेवर कामयाबी और शोहरत तक सब कुछ देखा।
09:14 AM, 24-NOV-2023
सतर्कता ही बचाव: दवा खरीदें तो एक्सपायरी डेट जांच लें…गांव-कस्बों में खपा रहे धंधेबाज
एमडी मेडिसिन डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि एक्सपायरी डेट का मतलब है कि दवा में मौजूद साल्ट की क्षमता उस तिथि तक समाप्त हो जाएगी। इसलिए ऐसी दवाएं एक्सपायरी डेट के बाद बेअसर हो जाती हैं। कुछ दवाएं ऐसी होती हैं, जिनके एक्सपायर होने के बाद उपयोग पर शरीर में प्रतिरोध होने के चलते एलर्जी के लक्षण दिखते हैं।
09:08 AM, 24-NOV-2023
लखनऊ हिट एंड रन केस: स्केटिंग क्लबों को दिए गए नोटिस, सवाल ये कि आखिर किसने दी यहां अभ्यास करने की अनुमति?
हादसे के बाद पुलिस बेहद सक्रिय है। जी-20 मार्ग के अलावा ताज होटल से जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग को भी बैरिकेडिंग से लैस किया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग इसलिए लगाए गए हैं, जिससे वाहन बेकाबू रफ्तार में न चलें।
09:05 AM, 24-NOV-2023
वेलकम हत्याकांड में नया खुलासा: आरोपी ने 50 नहीं, 100 से ज्यादा किए वार… खौफजदा लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं
घटना के बाद से वेलकम जनता कॉलोनी के लोग भी बुरी तरह दहशत में हैं। घटनास्थल की संकरी गली में सन्नाटा पसरा है। गुरुवार को मीडिया के वहां पहुंचने पर ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद ही रखे।
09:04 AM, 24-NOV-2023
MP Election: कलेक्टर-SP पहुंचे मतगणना स्थल, इंजीनियरिंग कॉलेज के चारों ओर 100 मीटर की दूरी पर लगाए गए बैरिकेट
MP Election 2023: कलेक्टर एवं एसपी ने व्यवस्थाओं के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में भी सम्बन्धितों को निर्देश दिये। मीडिया कक्ष के साइड में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये।
09:04 AM, 24-NOV-2023
Elvish Yadav Case: पुलिस जांच हुई धीमी, न एल्विश आया दोबारा न फाजिलपुरिया को बुलाया; अब विष रिपोर्ट का इंतजार
रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में घिरे बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर पुलिस अभी तक शिकंजा नहीं कस पाई है। कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करते वक्त पुलिस ने एल्विश की गिरफ्तारी का दावा किया था। लेकिन अब धीरे-धीरे पुलिस की जांच धीमी हो रही है।
09:02 AM, 24-NOV-2023
WC: राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर शमी की प्रतिक्रिया आई सामने, मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखने पर कही यह बात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक चुनाव रैली में पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। इस बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। इस बयान पर शमी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
09:01 AM, 24-NOV-2023
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2023: देहरादून में जुटे क्रिकेट के धुरंधर, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दिखाएंगे जलवा
24 से 26 नवंबर तक खेले जाने वाले मुकाबलों में पहला मैच शुक्रवार को भीलवाड़ा किंग्स व मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। 18 नवंबर से शुरू हुई लीग का समापन नौ दिसंबर को होगा।
09:00 AM, 24-NOV-2023
Wish Review: सौ साल पहले हमें तुमसे प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा
फिल्म ‘विश’ में एक किरदार भी अपना सौवां जन्मदिन मना रहा है। एक तरह से ये फिल्म डिज्नी की सौ साल की यात्रा को सलामी देती फिल्म है और इसीलिए फिल्म में डिज्नी के शुरुआती दौर की वाटर कलर से बनी पृष्ठभूमि है और इसके किरदार नई थ्री डी तकनीक से बने हैं।
08:57 AM, 24-NOV-2023
Kanpur Weather Update: दमघोंटू हुई हवा…256 तक पहुंचा एक्यूआई, हवा गति बढ़ने से हो सकता थोड़ा सुधार
Weather News: कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस वजह से प्रदूषण की स्थिति खराब हो सकती है। न्यूनतम पारे में एक से दो डिग्री तक गिरावट आई है।
08:57 AM, 24-NOV-2023
बस्ती: नायब तहसीलदार पर 25 हजार का इनाम, महिला अफसर से दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी अफसर घनश्याम शुक्ल है। इसलिए उनके गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है। उनकी तलाश न होने पाने के कारण उन्हें 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जहां तीसरे व्यक्ति के भूमिका की बात है तो इसकी जांच बाद में कर ली जाएगी।
08:55 AM, 24-NOV-2023
Delhi Murder: मैंने तो मर्डर कर दिया, अब तो मैं जेल जाऊंगा… हत्या के वक्त यही गुनगुना रहा था नाबालिग हत्यारा
हत्याकांड से जुड़ा वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बाद से वेलकम जनता कॉलोनी के लोग भी बुरी तरह दहशत में हैं। घटनास्थल की संकरी गली में सन्नाटा पसरा है।
08:53 AM, 24-NOV-2023
CNG Price Hike: दिल्ली-NCR के लोगों को झटका, सीएनजी हुई महंगी; जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
नोएडा, ग्रेनो के अलावा गाजियाबाद और हापुड़ समेत अन्य शहरों में नईं दरें प्रभावी हो गईं हैं। कंपनी ने अगस्त में ही एक रुपये की बढ़ोतरी की थी।
08:51 AM, 24-NOV-2023
यूपी बेसिक शिक्षक: जनवरी में होंगे परस्पर तबादले, नहीं टूटेगा शिक्षकों का जोड़ा, प्रमोशन को लेकर अब भी रोड़े
बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले पर प्रमुख सचिव ने कहा कि परस्पर तबादले जनवरी के पहले सप्ताह में किए जाएंगे।
08:51 AM, 24-NOV-2023
Rajasthan Election: जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे चुनाव; 4 हजार 691 मतदान कर्मी संभालेंगे व्यवस्था
अंतिम रूप देने में लगा जिला निर्वाचन, 25 नवंबर को मतदान के पश्चात जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा।
08:45 AM, 24-NOV-2023
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिलाब जीत चुकी हैं सेलिना जेटली
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिलाब जीत चुकी हैं सेलिना जेटली
08:43 AM, 24-NOV-2023
WHO: रहस्यमयी बीमारी पर चीन की सफाई, कहा- तेजी से फैल रहे सांस से जुड़े संक्रमण में कुछ भी असामान्य नहीं
मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी से अधिकतर बच्चे शिकार हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में चीन में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि हुई।
08:41 AM, 24-NOV-2023
जालसाज दंपती की कहानी: आईएएस बनने के लिए पिता ने भेजा था, दिल्ली जाने के बाद बन गया ठग
राजीव तिवारी ने गांव से गोरखपुर तक ऐसा भौकाल बनाया कि लोगों को यह विश्वास हो गया कि वह नौकरी दिला सकता है। गांव के एक युवक ने राजीव का फेसबुक अकाउंट दिखाया। इसपर उसने गोरखपुर के एक दरोगा और कई सफेदपोशों के साथ फोटो डाल रखी है।
08:30 AM, 24-NOV-2023
एक विवाह ऐसी भी: जेंडर बदल लड़की से लड़का बना शरद सिंह चढ़ा घोड़ी, मूंछों पर ताव देकर… धूमधाम से निकाली बरात
सहायक अध्यापक सरिता सिंह ने अपना जेंडर बदल लिया था। थेरेपी आदि कराने से उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछें आ गईं थीं। प्रशासन ने उन्हें पुरुष होने का प्रमाण पत्र भी दे दिया था। दोनों पैरों से दिव्यांग शरद सिंह की बरात दोस्त सविता चौहान से तय हुई थी।
08:28 AM, 24-NOV-2023
Noida: घर बैठे कमाई का दिया झांसा, जालसाजों ने महिला समेत तीन लोगों से 50 लाख ठगे; टेलीग्राम से ऐसे की वारदात
साइबर जालसाजों ने महिला समेत तीन लोगों के से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। घर बैठे कमाई का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप जोड़कर वारदात की। तीनों मामलों में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
08:25 AM, 24-NOV-2023
Salim Khan Birthday: जावेद के साथ से चमकी सलीम खान की किस्मत, ऐसे बनी इंडस्ट्री की कामयाब जोड़ी
सलीम खान आज यानी 24 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं।
08:25 AM, 24-NOV-2023
Israel-Hamas War: पिता ने लगाई अपनी नौ साल की बच्ची की रिहाई की गुहार, 13 बंधकों के साथ आज हो सकती है वापसी
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, गाजा में मानवीय आधार पर संघर्षविराम शुक्रवार सुबह सात बजे (स्थानीय समय) शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि गाजा में संघर्षविराम की कार्यान्वयन योजना पर चर्चा के लिए व्यापक बैठकें हुईं।
08:25 AM, 24-NOV-2023
Politics: पनौती वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल को मिला सुप्रिया सुले का साथ, कह दी यह बड़ी बात
बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। राहुल ने कहा कि हमारे लड़कों ने अच्छा खेला। वह वर्ल्ड कप भी जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया।
08:22 AM, 24-NOV-2023
Uttarkashi Tunnel: एस्केप पैसेज बनाया होता तो अंदर नहीं फंसते मजदूर, इन कार्यों की अनदेखी ने खड़ा किया संकट
चारधाम महामार्ग विकास परियोजना में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में एस्केप पैसेज का निर्माण प्रस्तावित था।
08:22 AM, 24-NOV-2023
Ayodhya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, रामनगरी में करेंगे गरम भोजना योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। दोपहर में वह रामलला के दर्शन करेंगे और निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करेंगे
News Flash 24 नवंबर 2023
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में चल रही मुठभेड़ हुई खत्म, बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद
- 7:05 AMउत्तरकाशी: निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
- 6:52 AMदिल्ली के कई इलाकों में गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, AQI 400 के पार
- 6:18 AMबैंकॉक में आज से विश्व हिंदू कांग्रेस की शुरुआत होगी
- 5:38 AMगाजा में आज से चार दिन का संघर्ष विराम, रोजाना डीजल-गैस की सप्लाई करेगा मिस्र
- 4:41 AMगांधीनगर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुजरात का दौरा करेंगे
- 3:58 AMज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी की कोर्ट में होगी सुनवाई
- 2:51 AMदिल्ली: पत्रकार सौम्या विश्ननाथन हत्याकांड में आज दोषियों को सजा पर होगी बहस
- 1:47 AMइजरायली सेना ने खान हमास नौसैनिक बलों के कमांडर को मार गिराया
- 12:28 AMमुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- 12:27 AMशराब नीति घोटाला: AAP नेता संजय सिंह की आज खत्म होगी न्यायिक हिरासत
- 12:27 AMतेलंगाना चुनाव: हैदराबाद में आज राहुल गांधी और डीके शिवकुमार रोड शो करेंगे