🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 25-नवंबर–2023 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:25 Nov 2023
Rajasthan Election 2023: आज 1875 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद, जानिए किस जिले में कितने उम्मीदवार
Sat, 25 Nov 2023 01:05 AM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है। प्रदेश 199 सीटों पर वोटिंग होगी, जहां 1875 प्रत्याशियों की किस्मत पर ईवीएम में कैद हो जाएगी। जानिए किस जिले में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 1875 प्रत्याशियों की सियासी पारी का फैसला कल शनिवार को होने वाला है। जयपुर संभाग में इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की 50 विधानसभा पर 519 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम कोटा संभाग की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी हैं।
जयपुर संभाग की बात करें तो इनमें जयपुर जिले की 19 सीट पर 199 प्रत्याशी, अलवर की 11 सीट पर 113 प्रत्याशी, सीकर की 8 सीट पर 93 प्रत्याशी, झुंझुनूं जिले की 7 सीट पर 71 प्रत्याशी और दौसा जिले की 5 सीट पर 43 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
जोधपुर संभाग में प्रत्याशियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो जोधपुर जिले की 10 सीट पर 82 प्रत्याशी, जालोर की 5 सीट पर 44 प्रत्याशी, पाली की 6 सीट पर 53 प्रत्याशी, बाड़मेर की 7 सीट पर 62 प्रत्याशी, जैसलमेर की 2 सीट पर 15 प्रत्याशी और सिरोही जिले की 3 सीटों पर 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
उदयपुर संभाग में उदयपुर की 8 सीट पर 73 प्रत्याशी, राजसमंद की 4 सीट पर 32 प्रत्याशी, डूंगरपुर की 4 सीट पर 35 प्रत्याशी, बांसवाड़ा की 5 सीट पर 40 प्रत्याशी, चित्तौड़गढ़ की 5 सीट पर 47 प्रत्याशी और प्रतापगढ़ जिले की 2 सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
अजमेर संभाग में अजमेर जिले की 8 सीट पर 88 प्रत्याशी, नागौर की 10 सीट पर 81 प्रत्याशी, भीलवाड़ा की 7 सीट पर 61 प्रत्याशी, टोंक की 7 सीट पर 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
बीकानेर संभाग में बीकानेर जिले की 7 सीट पर 76 प्रत्याशी, श्रीगंगानगर की 6 सीट पर 72 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ की 5 सीट पर 51 और चूरू जिले की 6 सीट पर 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भरतपुर संभाग में भरतपुर जिले की 7 सीट पर 73 प्रत्याशी, धौलपुर की 4 सीट पर 37 प्रत्याशी, सवाई माधोपुर की 4 सीट पर 42 प्रत्याशी और करौली जिले की 4 सीट पर 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
कोटा संभाग में कोटा जिले की 6 सीट पर 41 प्रत्याशी, बूंदी की 3 सीट पर 26 प्रत्याशी, बारां की 4 सीट पर 38 प्रत्याशी और झालावाड़ की 4 सीट पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
UP: प्रदेश में आज नहीं बिकेगा मांस, साधु टीएल वासवानी की जयंती पर ‘मीट फ्री डे’ घोषित; लोगों ने जताया आभार
Sat, 25 Nov 2023 08:41 AM
प्रदेश सरकार ने वर्ष में पांच दिवस मांस रहित घोषित कर दिए हैं। इनमें साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर 25 नवंबर को भी प्रदेश में पशु वधशालाओं और मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है।
प्रदेश सरकार ने वर्ष में पांच दिवस मांस रहित (मीट फ्री डे) घोषित कर दिए हैं। इनमें साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर 25 नवंबर को भी प्रदेश में पशु वधशालाओं और मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि महापुरुषों और अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले युग पुरुषों के जन्म दिवसों और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को अभय व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत महावीर जयंती, बुद्ध जंयती, गांधी जयंती, साधु टीएल वासवानी और शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की सभी स्थानीय निकायों में स्थित पशु वधशालाओं और गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं।
अब साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन 25 नवंबर 2023 को भी मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश की सभी नगर निकायों में स्थित पशु वधशालाओं और गोश्त की दुकानों को बंध रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
उधर, उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के नानक चंद लखमानी, सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री श्याम किर्षणानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, सुरेश छबलानी, तरुण संगवानी सहित तमाम लोगों ने इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
ऑपरेशन सिलक्यारा : मशीन नहीं करा पा रही पार…सुरंग में फंसे मजदूर खुद बनेंगे खेवनहार, दो योजनाओं पर विचार
Sat, 25 Nov 2023 05:33 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विचार यह चल रहा है कि ऑगर मशीन की जगह मैनुअली कचरा हटाना शुरू किया जाए।
:
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन शुक्रवार शाम 24 घंटे बाद चली, लेकिन 1.5 मीटर आगे बढ़ने के बाद फिर लोहे का अवरोध आने से लक्ष्य से नौ मीटर पहले रुक गई। इसके बाद अवरोधों को काटकर हटाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन इस बात पर भी विचार शुरू हो गया कि क्यों ने फंसे मजदूरों से ही अंदर की तरफ से नौ मीटर मलबा हटवा दिया जाए। दूसरा विचार यह चल रहा है कि ऑगर मशीन की जगह मैनुअली कचरा हटाना शुरू किया जाए।
Israel News: ‘हम खुश हैं, लेकिन दुखी भी’, जानिए क्या बोले इस्राइल द्वारा छोड़े गए 39 फलस्तीनी कैदियों के परिजन
Sat, 25 Nov 2023 09:29 AM
24 साल की मराह को साल 2015 में चाकू से हमले के आरोप में आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अब समझौते के तहत रिहा किए जा रहे कैदियों में मराह भी शामिल है।
इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार को इस्राइल ने 39 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया। वहीं हमास द्वारा 13 इस्राइली नागरिकों को रिहा किया गया है। साथ ही 11 विदेशी बंधकों को भी हमास द्वारा रिहा किया गया है। फलस्तीनी कैदियों को रिहा होने पर उनके परिजनों ने खुशी जताई लेकिन साथ ही कहा कि वह उन लोगों के लिए दुखी भी हैं, जिन्होंने गाजा पट्टी में अपनी जान गंवाई है।
फलस्तीनी बोले- गाजा में जो हो रहा उससे दुखी
रिहा हुई फलस्तीनी महिला मराह बीर की मां सावसान बीर ने कहा कि ‘इससे ज्यादा खुशी कुछ नहीं हो सकती। हालांकि हम इस बात से भी दुखी हैं कि गाजा में क्या हो रहा है।’ बता दें कि 24 साल की मराह को साल 2015 में चाकू से हमले के आरोप में आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अब समझौते के तहत रिहा किए जा रहे कैदियों में मराह भी शामिल है। बता दें कि समझौते के तहत अगले तीन दिनों में 100 और लोगों को रिहा किया जाएगा और अगर सीजफायर बढ़ता है तो और भी लोगों को रिहा किया जा सकता है।
वेस्ट बैंक की सड़कों पर लोगों ने मनाया जश्न
इस्राइल द्वारा छोड़े गए लोगों के स्वागत के लिए वेस्ट बैंक के बेतूनिया में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और छोड़े गए कैदियों की रिहाई का जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने रिहा किए गए कैदियों को कंधे पर बिठाकर घुमाया। लोगों ने फलस्तीन और हमास के झंडे पकड़े हुए थे। वहीं कुछ लोग हमास के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। रिहा किए गए 17 साल के लैथ ओथमान ने कहा कि ‘वह बता नहीं सकता कि वह कितना खुश है।’ ओथमान ने कहा कि ‘जेल के भीतर हालात काफी खराब हैं।’
हमास द्वारा रिहा इस्राइली नागरिकों का चल रहा इलाज
वहीं हमास द्वारा रिहा किए इस्राइली और विदेशी नागरिक सेंट्रल इस्राइल के अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिस अस्पताल में रिहा किए गए लोगों को रखा गया है, उसके डायरेक्टर ने बयान जारी कर कहा है कि सभी बंधकों की सेहत ठीक है।
UP Unnao News: गुनाह के हैवान को देखें…प्रेमिका के लिए चार बच्चों को जहर देकर मार डाला, दरिंदे पिता का ये है कबूलनामा
Sat, 25 Nov 2023 05:34 AM
एसपी सिद्धार्थशंकर मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तो करंट से मौत आई थी। पता नहीं क्यों वीरेंद्र खुद जहर देकर हत्या करने की बात कह रहा है। वह दो बच्चों का गला दबाने की बात भी कह रहा है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया।
उन्नाव जिले में गुनाह को दबाने के लिए आखिर पुलिस-प्रशासन की सभी कोशिशें नाकाम हो गईं। लालमनखेड़ा गांव में चार मासूम भाई-बहनों की हुई मौत की घटना में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि चार मासूमों की मौत करंट लगने से नहीं, बल्कि गेहूं में डालने वाली कीटनाशक दवा खिलाने के बाद मुंह दबाने से हुई थी।
आरोपी ने बताया कि गांव की एक महिला से संबंध को लेकर पत्नी से रोज-रोज के झगड़े से ऊबकर उसने यह हैवानियत भरा कदम उठाया है। उसके जुर्म स्वीकारने के बाद पत्नी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ 25 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
🌘🌞🌒 गुड मॉर्निंग 🌘🌞🌒
02:59 PM, 25-NOV-2023
युवती की मौत पर उठ रहे कई सवाल: सुरक्षा के बावजूद बाहर से युवती अंदर कैसे पहुंची, अधिकारियों ने साधी चुप्पी?
सोसाइटी के किसी भी व्यक्ति ने युवती को पहचाना नहीं है। ऐसे में सवाल है कि सोसाइटी की सुरक्षा होने के बावजूद बाहर से युवती अंदर कैसे पहुंची?
02:59 PM, 25-NOV-2023
Vikasnagar: जमीन को लेकर विवाद, हरियाणा के बदमाशों ने झोंका फायर, स्थानीय दो युवकों पर लगी गोली, एक की मौत
विकासनगर बाढ़वाला में शनिवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
02:58 PM, 25-NOV-2023
Satna News: मैहर में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, घटनास्थल पर कोई सुराग न मिलने से बढ़ी पुलिस की परेशानी
Satna News: मैहर की कुंजन तलैया के पास एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की पहचान के लिए कोई सबूत नहीं मिला है।
02:58 PM, 25-NOV-2023
Animal: ‘एनिमल’ के ऑडियो लॉन्च में रणबीर-बॉबी ने जमकर की मस्ती l Ranbir Kapoor l Bobby Deol
Animal: ‘एनिमल’ के ऑडियो लॉन्च में रणबीर-बॉबी ने जमकर की मस्ती l Ranbir Kapoor l Bobby Deol
02:58 PM, 25-NOV-2023
Dev Diwali 2023: देव दीपावली के साक्षी बनेंगे 70 देशों के राजदूत, क्रूज पर सवार होकर करेंगे गंगा की सैर
देव दीपावली पर गंगा किनारे अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक उमड़ने वाले पर्यटकों के हुजूम की निगरानी 20 वॉच टावर से की जाएगी। प्रत्येक वॉच टावर पर दो-दो आरक्षी वायरलेस सेट, ड्रैगन लाइट और पीए सिस्टम से लैस रहेंगे। अस्सी, दशाश्वमेध, नमो घाट सहित सात प्रमुख घाटों पर बनाए गए वॉच टावर पर दो-दो सिपाहियों के अलावा एक-एक दरोगा भी तैनात रहेंगे।
02:57 PM, 25-NOV-2023
गोरखपुर: सब गोलमाल है…शहर से बाहर हुईं तो निजी बसें बन गईं अनुबंधित
गोरखपुर डिपो एआरएम महेश चंद्र ने कहा कि निजी बसें बिना रोकटोक रेलवे बस स्टेशन के आसपास से संचालित हो रही हैं। इनमें कुछ बसें रोडवेज की बसों की तरह ही रंगी हैं। इससे लोग इनकी पहचान नहीं कर पाते हैं। ये फर्जी टिकट दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की गई है।
02:57 PM, 25-NOV-2023
Rajasthan Election 2023: हॉट सीट तिजारा का मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ा, 52.36% पड़े वोट, जानिए बाकी की स्थिति
#VoteKaro राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। नौ से 11 बजे के बीच करीब 15% वोटिंग होने के बाद मतदान प्रतिशत में उछाल देखने को मिल रहा है।
02:57 PM, 25-NOV-2023
Report: अब IPL में नजर आएंगे द्रविड़! इन दो टीमों ने मेंटर बनने का दिया ऑफर, एक के साथ वह पहले भी काम कर चुके
द्रविड़ आईपीएल 2024 से पहले LSG के मेंटर बन सकते हैं। हालंकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि द्रविड़ और बीसीसीआई के बीच क्या बातचीत होती है।
02:54 PM, 25-NOV-2023
Delhi: नीरज बवाना गैंग का शातिर बदमाश प्रवीण गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में रहा शामिल
दिल्ली पुलिस ने नीरज बवानिया गिरोह से जुड़े सक्रिय बदमाश प्रवीण उर्फ विक्रांत को गिरफ्तार किया है।
02:51 PM, 25-NOV-2023
Gorakhpur News: सीएम के हाथों फ्लैट का आवंटन पत्र पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे
मुख्यमंत्री की ओर से लैपटॉप से ई-लॉटरी की स्वीकृति देने के बाद आवंटियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचने लगे। समारोह में बड़ी संख्या में योजना के तहत पंजीकरण कराए लोग पहुंचे हुए थे। ई-लॉटरी के बाद उनके मोबाइल पर आवंटन का मैसेज पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
02:49 PM, 25-NOV-2023
Bareilly News: अफसर जानते हैं उड़ रही धूल… फिर भी रोकथाम के इंतजाम मिट्टी में; लोग हो रहे बीमार
बरेली के वातावरण में धूल की परत बिछ रही है। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन अफसर आंकड़ेबाजी में उलझे हुए हैं। सब जानते हुए भी रोकथाम के ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
02:49 PM, 25-NOV-2023
Sanjay Dutt: ‘जेल में फटा कपड़ा पहनते थे, जान से मारने की मिलती थी धमकियां’, संजय दत्त के वकील का बड़ा खुलासा
संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। अभिनेता को उस समय कठिन दौर से गुजरना पड़ा, जब उन्हें जेल में समय बिताना पड़ा था। अब अभिनेता के वकील ने खुलासा किया है उन्हें जेल में एक ही कपड़ा पहनना पड़ा था। यही नहीं, अभिनेता ने कई दिनों तक फटा कपड़ा भी पहना था।
02:49 PM, 25-NOV-2023
Rajasthan Poll Voting: मतदान के पर्व की तस्वीरें, दूल्हा-दुल्हन ने दिया वोट; व्हील चेयर से पहुंचे पोलिंग बूथ
Rajasthan Poll Voting: मतदान के पर्व की तस्वीरें, दूल्हा-दुल्हन ने दिया वोट; व्हील चेयर से पहुंचे पोलिंग बूथ
Rajasthan Poll Voting: bride and groom cast their vote; Reached polling booth in wheel chair for voting
02:47 PM, 25-NOV-2023
हाईकोर्ट : ठोस आधार के बिना निजी स्वतंत्रता पर नहीं लगाया जा सकता प्रतिबंध, जमानत निरस्त करने की अर्जी खारिज
02:47 PM, 25-NOV-2023
Bollywood: ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले वेटर रह चुके हैं ये सितारे, आज हैं इंडस्ट्री का चमकता सितारा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग अपना नाम कमाने और पहचान बनाने आते हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराए।
02:46 PM, 25-NOV-2023
Katni News: कलेक्टर की पहल से युवाओं को मिलेगी सरकारी जॉब, निशुल्क कोचिंग से तैयार हुए 56 छात्र देंगे परीक्षा
Katni News: कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने एक बार फिर सराहनीय पहल की है। उन्होंने शासकीय सेवा में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की है, जिसके जरिए करीब 56 विद्यार्थी एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
02:46 PM, 25-NOV-2023
Gurugram: ईडी ने सुपरटेक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज, डीएलएफ के परिसरों में की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट फर्म सुपरटेक और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुग्राम में रियल्टी कंपनी डीएलएफ के परिसरों की तलाशी ली है।
02:45 PM, 25-NOV-2023
GPM: झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम बच्चे की जान, इलाज में बरती लापरवाही, चुप रहने के लिए दिए दस हजार रुपये
स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था का परिणाम झोलाछाप डॉक्टर है,और यह झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की फैली अवस्थाओं का फायदा उठा कर गांव-गांव में प्रतिदिन ना जाने कितने ही लोगों की जान से खेलते हैं और इस तरीके की घटना को अंजाम देते हैं। हालांकि स्वास्थ्य अमला ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात करता है परंतु कभी परिणाम तक नहीं पहुंच पाता।
02:45 PM, 25-NOV-2023
UP: उपमुख्यमंत्री से मिले आईएमए के चिकित्सक, रखी ये बड़ी मांग, अतुल प्रधान ने शहर में चलाया हस्ताक्षर अभियान
Meerut News : अतुल प्रधान ने कहा कि अस्पतालों के अंदर अवैध ढंग से चल रहे मेडिकल स्टोरों, लैबों और मरीजों के बनाए जा रहे अनाप-शनाप बिलों पर रोकथाम एवं बिना पैरामेडिकल स्टाफ के खुल रहे अस्पतालों पर रोकथाम का जन आंदोलन जारी रहेगा।
02:43 PM, 25-NOV-2023
RPSC RAS Marks Out: आरपीएससी आरएएस फाइनल परीक्षा के अंक जारी, ऐसे करें चेक
RPSC RAS Final Result 2021 Marks out: आरपीएससी आरएएस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के बाद अब अंक भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने अंक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
02:42 PM, 25-NOV-2023
खुलासा : रियल इस्टेट कंपनी खड़ी करने की प्लानिंग में था नफीस, बेशकीमती जमीनों की कर रहा था डील
पीडी टंडन रोड पर खुलने के बाद नफीस का बिरयानी रेस्टाेरेंट काफी चलने लगा था। यही वह मौका था जब उसे अशरफ ने जमीन के धंधे में पैसा लगाने को कहा। इसके बाद नफीस ने एक के बाद एक जमीनें लीं। कुछ जमीनें अपने नाम तो कुछ अपने करीबियों के नाम कराई।
02:41 PM, 25-NOV-2023
Rajasthan Polls: मतदान के दिन बाड़ी में फायरिंग; फतेहपुर शेखावाटी में भी भिड़े दो गुट, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में एक तरफ मतदान हो रहा है तो दूसरी तरफ विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं। बाड़ी में फायरिंग में हो गई, वहीं फतेहपुर शेखावाटी में दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
02:41 PM, 25-NOV-2023
Gorakhpur News: छाती में दर्द, हृदय रोग और फेफड़ों की वजह से भी
डॉ. आमिर ने बताया कि यह शोध कार्य उसने अपने पिता और छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. नदीम अर्शद के साथ मिलकर किया है। इसे सिंगापुर व अमेरिका में हुए कांफ्रेंस में भी प्रस्तुत किया जा चुका है।
02:41 PM, 25-NOV-2023
Dev Diwali Traffic: 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शहर में नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो, वीआईपी वाहनों के लिए भी एडवाइजरी
एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि रविवार की रात 11 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
02:39 PM, 25-NOV-2023
Cyber fraud: बैंकों के नाम से हो रही साइबर ठगी पर सरकार हुई सख़्त, धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगी नई गाइडलाइन
Cyber fraud: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए अनिवार्य किया है कि वे व्यापक रूप से स्वीकार्य साइबर सुरक्षा नीति अपनाएं, जिसमें साइबर जोखिम को रोकने के लिए रणनीति स्पष्ट की गई हो और कारोबार की जटिलता के स्तर के मुताबिक जोखिम स्वीकार्य स्तर तक ही रहे…
02:37 PM, 25-NOV-2023
Israel: ‘इस्राइल के हालात को बेहतर समझ सकता है भारत’, जानिए क्या बोले मुंबई हमले में बचे यहूदी बच्चे के चाचा
होजबर्ग ने कहा कि भारत, इस्राइल और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की स्थिति को समझ सकता है क्योंकि जो मोशे के साथ हुआ, वही गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के साथ हो रहा है।
02:33 PM, 25-NOV-2023
Railway Update: स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों को नहीं दे रही राहत, महंगा किराये के साथ 11 घंटे तक हो रही लेट
रेलवे ने त्योहारी सीजन में मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें चलाईं। यह सभी ट्रेनें अपने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंचीं। कुछ स्पेशल ट्रेनें तो छह से 11 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।
02:33 PM, 25-NOV-2023
Al-Qadir Trust Corruption Case: जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान, आईएचसी ने खारिज की थी अर्जी
पूर्व पीएम 26 सितंबर से ही रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (आईएचसी) द्वारा 14 नवंबर को उनकी अर्जी खारीज होने के बाद वह शुक्रवार को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
02:31 PM, 25-NOV-2023
Gorakhpur: दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, प्रेमिका को छोड़कर दूसरी शादी करने के लिए आया था गांव
युवती का आरोप है कि सात साल पूर्व से ही विनय यादव शादी का झांसा दे रहा था और हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है। युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक को अपना पति बताते हुए मंदिर में की गई शादी का फोटोग्राफ भी दिया, और कहा कि हम दोनों ने तीन साल पहले मंदिर में शादी की थी।
02:29 PM, 25-NOV-2023
Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड का दावा- क्रिसमस तक बाहर निकाल लिए जाएंगे मजदूर
अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सामने आए दावे ने चिंता बढ़ा दी है। डिक्स ने दावा किया है कि क्रिसमस तक सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लाएंगे। डिक्स के मुताबिक मजदूरों को निकालने में अब एक महीने का समय लगेगा।
02:29 PM, 25-NOV-2023
यूपी: जरा बाइक में बैठी सवारियां गिनिए… ये सभी अपने नवजात भाई को देखने अस्पताल जा रहे हैं
सीओ सिटी को बताया कि पत्नी अस्पताल में भर्ती है। बेटा हुआ है। सभी भाई उसे देखना चाहते हैं। उन्हें दिखाने के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। उसके इस उत्तर से सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े। हालांकि बाद में उसका चालान काट दिया गया।
02:27 PM, 25-NOV-2023
सचिन की ये यादें कर रहीं आंखें नम: कमर पर टायर बांध लगाते थे दौड़, मां-पिता और बहन को याद आए बीते हुए हर पल
राजोरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पैरा ट्रूपर सचिन लौर के दुनिया से चले जाने के बाद उनकी बहुत सी यादें पल-पल उनके पिता, भाई, बहन, होने वाले ससुरालियों की आंखें नम कर रही हैं।
02:24 PM, 25-NOV-2023
उमेश पाल हत्याकांड : नफीस बिरयानी का दाहिना हाथ था पांच लाख का इनामी शूटर अरमान, नौ महीने से चल रहा है फरार
उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के तीन इनामी शूटर फरार चल रहे हैं जिनमें अरमान भी शामिल है। मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला अरमान सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा के पीछे स्थित बस्ती में अपनी बुआ रुखसार के घर रहता था।
02:22 PM, 25-NOV-2023
VIDEO : शिमला के रिज मैदान में पासा फेंककर भविष्य बता रहे देवीराम, लोगों की उमड़ी भीड़
शिमला के रिज मैदान में पासा फेंककर भविष्य बता रहे देवीराम, लोगों की उमड़ी भीड़
02:22 PM, 25-NOV-2023
Ayushman Bharat Yojana: इस योजना में पांच लाख रुपये तक का होता है फ्री इलाज, आवेदन के लिए चाहिए ये दस्तावेज
सरकार की तरफ से देश के गरीबों और वंचितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की गई थी।
02:20 PM, 25-NOV-2023
Akhilesh Yadav in Bijnor: बिजनौर पहुंचे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
Akhilesh Yadav Update : पूर्व सीएम अखिलेश यादव बिजनौर में पहुंच गए हैं। अखिलेश यादव यहां कुछ ही देर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
02:17 PM, 25-NOV-2023
TRAI DND: अनजान नंबर से आने वाले कॉल अपने आप हो जाएंगे ब्लॉक, ऐसे करें इस्तेमाल
रघुनंदन ने बताया कि डीएनडी एप को बेहतर बनाने के लिए TRAI बाहरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स की तमाम समस्याओं को दूर कर दिया गया है, लेकिन आईओएस के साथ कुछ दिक्कत है जिसे दूर करने पर काम चल रहा है।
02:17 PM, 25-NOV-2023
Farmer Suicide: प्रियरंजन को बड़ी राहत, 28 तक पुलिसिया कार्रवाई पर रोक, पुलिस के गले की फांस बना सुसाइड नोट
Kanpur News: केस डायरी में लिखा है कि मृतक बिना पढ़ा-लिखा वृद्ध और ग्रामीण व्यक्ति था। कुछ दिन की स्कूली शिक्षा से मात्र हस्ताक्षर बनाना सीख पाया है। इससे सवाल उठता है कि सुसाइड नोट कैसे लिख सकता है। सुसाइड नोट ही पूरे मुकदमे का मुख्य आधार है।
02:16 PM, 25-NOV-2023
Rajasthan Election 2023: वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने क्यों कहा- ‘अभी पिक्चर बाकी है’
सचिन पायलट ने कहा- “यहां पर मेरी कई हफ्तों से भागदौड़ जारी है। इसलिए वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले सोने का काम करूंगा।”
02:15 PM, 25-NOV-2023
Solan Accident: सनवारा टोल प्लाजा में बस और कार की टक्कर, लगा जाम
धर्मपुर के समीप सनवारा टोल प्लाजा से 200 मीटर दूर सुबह करीब 9:30 बजे एक बस और कार की टक्कर हो गई। परवाणू की ओर से आ रही कार बस से टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद यहां पर जा बार-बार जाम लग रहा है।
02:15 PM, 25-NOV-2023
Solan News: सोलन में ट्रक ऑपरेटर के खाते से शातिरों ने उड़ाए डेढ़ लाख, मामला दर्ज
पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक ट्रक ऑपरेटर के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।
02:15 PM, 25-NOV-2023
MC Mandi: मंडी नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, वीरेंद्र भट्ट मेयर, माधुरी कपूर बनीं डिप्टी मेयर
भाजपा की तरफ से सभी पार्षदों ने वीरेंद्र भट्ट और माधुरी कपूर को समर्थन दिया है।
02:15 PM, 25-NOV-2023
Solan News: किराया मांगा तो बस कंडक्टर से बहसबाजी, बीच-बचाव करने वाले को मारा चाकू
नेपाली मूल के तीन लोग बस में गंतव्य की ओर जाने के लिए चढ़े थे। इस दौरान परिचालक टिकट बनाने के लिए आया और तीनों से पैसे मांगे। इस बात को लेकर तीनों की परिचालक से बहस हो गई।
02:15 PM, 25-NOV-2023
Kullu Accident: कुल्लू के दलाश में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत, दो गंभीर घायल
हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई।
02:12 PM, 25-NOV-2023
Shimla News: शिमला के रिज मैदान में पासा फेंककर भविष्य बता रहे देवीराम, लोगों की उमड़ी भीड़
अपना भविष्य जानने के लिए पंडित देवीराम के स्टॉल पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
02:12 PM, 25-NOV-2023
Gorakhpur News: फिर तमतमाया टमाटर…एक माह में 20 से पहुंचा 80 रुपये किलो
महेवा मंडी में आवक बढ़ने के साथ टमाटर के दाम में लगातार गिरावट आ रही थी, लेकिन नवंबर की शुरुआत में जो टमाटर थोक मंडी में 12 से 15 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 50 से 60 रुपये किलो तक बिकने लगा है। वहीं खुदरा में जो टमाटर 20 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 80 रुपये किलो तक बिक रहा है।
02:10 PM, 25-NOV-2023
Rajasthan Polls 2023: राहुल गांधी ने ऐसी क्या कर दी पोस्ट; मतदान के दिन भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह मतदान की अपील पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसको लेकर हंगामा जारी है। बीजेपी ने अब इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है।
🌏🌎🌍 खास आपके लिए 🌏🌎🌍
➡️
News Flash 25 नवंबर 2023
राजस्थान चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और गजेंद्र शेखावत ने डाले वोट
- 8:02 AMउत्तरकाशी से जल्द आ सकती है खुशखबरी, अब मैनुअली होगी बची हुई 9 मीटर ड्रिलिंग
- 7:24 AMतमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, राजधानी चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
- 7:00 AMराजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, 199 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट
- 6:12 AMमहादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: ED ने आरोपपत्र में 14 आरोपियों के नाम बताए, आज अगली सुनवाई
- 4:33 AMअदालत बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग की शिकायत पर क्लोजर रिपोर्ट पर आज सुनाएगी फैसला
- 3:20 AMपीएम के लिए पनौती टिप्पणी पर राहुल गांधी को आज देना है चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब
- 2:14 AMहिमाचल में आज से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
- 12:48 AMगुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज जाएंगे अयोध्या
- 12:48 AMपीएम मोदी आज तेलंगाना के कामारेड्डी का करेंगे दौरा
- 12:47 AMराजस्थान विधानसभा के लिए आज वोटिंग, 199 सीटों पर पड़ेंगे वोट