Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 26-नवंबर–2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:26 Nov 2023

11 Mumbai Attack वीरगाथा: किसी ने निहत्थे ही आतंकी को पकड़ा, तो कोई खाना छोड़ ड्यूटी के लिए भागा; ऐसी है 26/11 के शहीदों की कहानी

Sun, 26 Nov 2023 01:14 AM

26/11 Mumbai Attack: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की रविवार को 15वीं बरसी है। मुंबई हमले के दौरान आतंकियों ने 166 लोगों की जान ले ली थी। 
26/11 आतंकी हमला – फोटो

26 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए हैं। आतंकवादियों ने ताज और ट्राइडेंट होटल के साथ ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर हमला किया था। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। मगर देश के बहादुर जवानों और पुलिसकर्मियों ने आतंक के दहशतगर्दों का डटकर सामना किया और कई बेगुनाहों की जान बचाई थी। हालांकि, पांच बहादुरों को इस हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आज हम आपको उन्हीं शहीदों के हौसलों की दास्तां बता रहे हैं।

हेमंत करकरे 
हेमंत मुंबई आतंकी निरोधी दस्ता यानी मुंबई एटीएस के प्रमुख थे। वह रात के समय खाना खा रहे थे, तभी उन्हें क्राइम ब्रांच से शहर में आतंकी हमला होने का फोन आया। वह अपने घर से निकले और एसीपी अशोक काम्टे, इंस्पेक्टर विजय सालस्कर के साथ मोर्चा संभाला। कामा अस्पताल के बाहर मुठभेड़ में आतंकी अजमल कसाब और इस्माइल खान ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं और वह शहीद हो गई। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

अशोक काम्टे
अशोक मुंबई पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात थे। आतंकी हमले के समय वह एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की टीम का हिस्सा थे। कामा अस्पताल के बाहर मुठभेड़ में आतंकी इस्माइल खान ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें से एक गोली उनके सिर पर लगी। घायल होने के बावजूद उन्होंने कुछ दुश्मनों को मार गिराया।विज्ञापन

विजय सालस्कर
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सालस्कर का नाम एक समय मुंबई अंडरवर्ल्ड के लिए खौफ का दूसरा नाम हुआ करता था। उनकी पहचान एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर थी। जब मुंबई में हमला हुआ, उस वक्त विजय सालस्कर भी एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की टीम का हिस्सा थे। कामा अस्पताल के बाहर हुई मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से वह शहीद हो गए। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

तुकाराम ओंबले
मुंबई पुलिस के इस एएसआई के हौसले की जितनी तारफी की जाए उतनी कम है। तुकाराम ने न केवल बिना हथियार के आतंकी अजमल कसाब का सामना किया, बल्कि आखिर में उसे पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की। इस दौरान कसाब ने उनपर कई गोलियां चलाईं जिससे वह शहीद हो गए। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन
आतंकी हमलों के दौरान मिशन ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो का नेतृत्व मेजर संदीप उन्नीकृष्णन कर रहे थे। वह 51 एनएसएजी के कमांडर थे। मेजर जब ताज महल पैलेस और टावर्स होटल के अंदर छिपे हुए आतंकियों से लड़ रहे थे, तभी एक आतंकी ने उनपर पीछे से वार किया जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। 2009 में मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।

इन पांच बहादुर जवानों और पुलिसकर्मियों के अलावा हवलदार गजेंद्र सिंह, नागप्पा आर. महाले, किशोर के. शिंदे, संजय गोविलकर, सुनील कुमार यादव और कई दूसरे लोगों ने भी बहादुरी की मिसाल पेश की थी।

बंधन से मुक्ति-अपनों से मिलन: 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले हमास ने छोड़े 13 इस्राइली बंधक, सात विदेशी भी मुक्त

Sun, 26 Nov 2023 02:27 AM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों की रिहाई में शनिवार को तय समय से अधिक वक्त लगा। दरअसल, हमास का कहना था कि इस्राइल युद्ध विराम की शर्तों को उल्लंघन कर रहा है। वह मानवीय सहायता के ट्रकों को उत्तरी गाजा तक आने के लिए रोक रहा है।
Israeli hostages reunited with family members Hamas accused Israel
परिजनों से मिले इस्राइली बंधक। – फोटो : Twitter : f – फोटो AMMP 24 News

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध में फिलहाल विराम जारी है। इस बीच कतर और मिस्र के मध्यस्थों का कहना है कि हमास ने 39 फलस्तीनी नागरिकों के बदले में 13 इस्राइली नागरिकों को रिहा किया है। साथ ही सात विदेशी नागरिकों की भी रिहाई हुई है। इसके अलावा दो दिन पहले रिहा किए गए इस्राइली नागरिक अपने परिवार से मिले। बता दें, चार दिवसीय युद्ध विराम का शनिवार को दूसरा दिन है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों की रिहाई में शनिवार को तय समय से अधिक वक्त लगा। दरअसल, हमास का कहना था कि इस्राइल युद्ध विराम की शर्तों को उल्लंघन कर रहा है। वह मानवीय सहायता के ट्रकों को उत्तरी गाजा तक आने के लिए रोक रहा है। हमास का कहना है कि इस्राइल द्वारा फलस्तीनी बंधकों की रिहाई वितरण सौदे से कम था। हमास के अधिकारी का कहना है कि इस्राइल के कार्यवाही के कारण समझौता खतरे में पड़ सकता है। हमने मध्यस्थों से बात की है। हमास सशस्त्र विंग का कहना है कि उन्होंने 13 इस्राइली बंधकों सहित 7 विदेशी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंप दिया है।

इस्राइली बंधक अपने परिजनों से मिले
गाजा में हमास द्वारा 24 नवंबर को रिहा किए गए इस्राइली बंधक श्राइडर चिल्ड्रेन मेडिकल सेंटर में अपने परिजनों से मिले। महीनों बाद अपने परिजनों को देखते ही बंधक भावुक हो गए और भागकर उनसे लिपट गए। बंधकों में महिला और बच्चे शामिल हैं। 

हमास-इस्राइल युद्ध के दौरान मनोरोग दवाओं की मांग में 30% का इजाफा
इस्राइल-हमास युद्ध जरूर थम गया है, लेकिन इसके चलते इस्राइल में मनोरोग संबंधी दवाओं की मांग 30% तक बढ़ गई। यह खुलासा इस्राइली समाचार पत्र सीटेक ने किया है। मांग बढ़ने की वजह युद्ध के चलते भविष्य में दवाओं की कमी होने का आशंका बताई गई है। कई मरीज तो मनोचिकित्सक के पास पास जाकर दो से तीन महीने के लिए दवा प्रिस्क्राइब (दवा लिखने) करने का अनुरोध कर रहे हैं। इस्राइली फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डेविड पप्पो कहते हैं, इस्राइल में मनोरोग दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन (नुस्खा लिखने) में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मनोरोगी डर के कारण स्टॉक जमा कर रहे हैं। जिन दवाओं की मांग बढ़ी है उनमें चिंता, अवसाद की कम, स्लीपिंग पिल्स (नींद की दवा) की ज्यादा है।

जिनके परिचित घायल या मर रहे, उनमें छाई घबराहट
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य परिषद के प्रमुख डॉ. जवी फिशेल कहते हैं, ये दवाएं सिर्फ चिंता और अवसाद के लिए नहीं हैं बल्कि नींद के लिए भी हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राइलियों के बीच चिंताएं भी बढ़ी हैं। नींद की कमी केवल चिंता के कारण नहीं बल्कि मोबाइल पर अंतहीन स्क्रीन टाइम की वजह से भी है। युद्ध में जिनके परिचित घायल या मर रहे हैं उनमें घबराहट है।

मैंने ख्वाब देखा, हम घर आ गए..और ख्वाब सच हो गया…
हमास की कैद के बाद मां व छोटी बहन के साथ रिहा हुई चार वर्षीय रज अशर इस्राइल में अस्पताल के बिस्तर पर पिता की बाहों में बैठी है। वह पिता योनी से कहती है, मैंने सपना देखा कि हम घर आ गए। बदले में उसके पिता ने कहा, हां बच्ची तुम्हारा सपना सच हो गया है। पिता-पुत्री के ये संवाद श्नाइडर चिल्ड्रेंस मेडिकल सेंटर द्वारा जारी ताजा फुटेज के हैं। इस्राइल-हमास समझौते के पहले दिन रज, उसकी दो वर्षीय बहन अवीव और मां डोरोन शुक्रवार को रिहा हुईं।

UP Farrukhabad News: शिकागो पिज्जा हाउस में देह व्यापार, भाजपा नेता को भेजा जेल, दरोगा और बेटा पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

Sun, 26 Nov 2023 06:25 AM

 सीओ रवींद्र नाथ राय ने बताया पिज्जा हाउस में देह व्यापार कराने के मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि डीएम-एसपी आवास व पुलिस लाइन की नाक के नीचे पिज्जा हाउस में कई वर्षों से शुरू देह व्यापार का खुलासा हुआ था।
Prostitution in Chicago Pizza House in Farrukhabad, BJP leader sent to jail, Inspector and son already arreste
Prostitution busted in Pizza House – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शिकागो पिज्जा हाउस में देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने अब भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को जेल भेजा है। मामले में पिज्जा हाउस के संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर व पुत्र पहले से ही जेल में बंद हैं।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने मोहल्ला नवदिया निवासी शिकागो पिज्जा हाउस के संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री, बेटे प्रदीप अग्निहोत्री, गांव सरह निवासी सलेमपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, पुत्र आयुष अग्निहोत्री के खिलाफ 30 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप लगाया कि पिज्जा हाउस की आड़ में यह लोग देह व्यापार करवा रहे थे। पुलिस ने मौके से युवक व युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा था। मामले में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री व पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री को जेल भेज दिया गया था। शनिवार को पुलिस ने भाजपा नेता संजीव अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है
सीओ रवींद्र नाथ राय ने बताया पिज्जा हाउस में देह व्यापार कराने के मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि डीएम-एसपी आवास व पुलिस लाइन की नाक के नीचे पिज्जा हाउस में कई वर्षों से शुरू देह व्यापार का खुलासा हुआ था। मामले में पुलिस ने संचालक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर व पुत्र को पकड़ा गया था।

आपत्तिजनक हालत में मिले थे नौ छात्राएं व 11 युवक
डीएम संजय कुमार सिंह के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र व सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने पिज्जा हाउस में महिला पुलिस के साथ दबिश दी थी। मौके पर डिग्री कॉलेज की नौ छात्राएं व 11 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। छात्राओं व युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था।

Bahraich News: 40 पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे चार मंजिला आवास

Sun, 26 Nov 2023 12:34 AM

बहराइच। कैसरगंज थाने के पुलिस कर्मियों को जल्द ही चार मंजिला बैरक में रहने की सुविधा मिलेगी। पुलिस आवास निगम द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है। इस पर करीब एक करोड़ 71 लाख रुपये खर्च किए जाने है। डीएम व एसपी ने शनिवार को निर्माण कार्य का हाल देखा। उन्होंने मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

पुलिस कर्मियों को आवास की सुविधा देने के लिए जिले के कैसरगंज थाने में इस समय काम चल रहा है। यहां पर चार मंजिला बैरक में करीब 40 पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाया जा रहा है। इसमें एक विवेचना कक्ष भी बन रहा है।

इसके बनने से पुलिस कर्मियों को आवास की सुविधा मिल सकेगी। जरूरी काम निपटाने के लिए कमरा बनाया जा रहा है। डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशांत वर्मा ने शनिवार को कोतवाली कैसरगंज पहुंचकर निर्माण कार्य को देखा। डीएम व एसपी ने ठेकेदार को गुणवत्तापरक कार्य कराने का निर्देश दिया। मानकों की की अनदेखी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich News: पयागपुर थाना क्षेत्र के दो दोस्तों की ट्रक टक्कर से की मौत

Sun, 26 Nov 2023 12:30 AM

तेजवापुर (बहराइच)। बहराइच-सीतापुर मार्ग पर बीती देर रात एक गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटनास्थल पर हेलमेट पड़ा मिला। चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया।

पयागपुर थाना क्षेत्र के झाला तरहर गांव निवासी रवि पांडेय (25), दरगाह थाने के अहिरौरा निवासी अनुराग चौधरी (23) डिगिहा स्थित स्मार्ट बाजार में सेल्समैन थे। अयोध्या जिला निवासी विकास सिंह (24) वहीं सिक्योरिटी का काम करता है। शुक्रवार को तीनों एक ही बाइक से सहकर्मी के तिलक में शामिल होने के लिए के कोतवाली देहात के दुलम्हा गांव जा रहे थे।

कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-सीतापुर हाईवे पर रात लगभग 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछल कर दूर जा गिरे। हादसे की सूचना पर कोतवाल देहात ब्रह्मा गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. शिवम मिश्रा ने रवि व अनुराग को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विकास का इलाज जारी है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

🌘🌞🌒 गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए 🌘🌞🌒

➡️

10:28 AM, 26-NOV-2023

UP: नैनीताल घुमने गए बिलासपुर के युवकों की कार खाई में गिरी, दो दिन बाद चला पता…पांच युवकों की चली गई जान

रामपुर जिले के बिलासपुर निवासी युवकों की कार नैनीताल जिले के कोटाबाग इलाके में खाई में गिर गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दो दिन बाद मिली। तब तक पांचों युवक दम तोड़ चुके थे।  

10:27 AM, 26-NOV-2023

UP: आठ पूर्व नौसेना अधिकारियों को कतर में मिली थी मौत की सजा, आई अच्छी खबर; मुत्युदंड के विरुद्ध अपील स्वीकार

former naval officers were given death sentence in Qatar now good news  Appeal against death penalty accepted

कतर की सेना से जुड़ी कंपनी में काम कर रहे जिन आठ पूर्व नौसेना अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है, उनमें से एक कमांडर आगरा के हैं।  मौत की सजा की खबर मिलने के बाद परिवार टूट गया था, लेकिन हाल ही खबर आई कि मुत्युदंड के विरुद्ध अपील स्वीकार कर ली गई है। जिसके बाद परिवार की उम्मीद फिर जाग गई है।  
 

10:27 AM, 26-NOV-2023

Kanpur: रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या, धारदार हथियार से मारा…बेसमेंट में पड़ा था रक्तरंजित शव

Kanpur News: साहिल एमबीबीएस ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नबंर 127 में बिहार निवासी एमबीबीएस तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले अपने रूम पॉर्टनर अमित गौतम के साथ रहता था। पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है। 

10:25 AM, 26-NOV-2023

UN: ‘वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता करने की क्षमता रखता है भारत’, यूएन में भारत की प्रतिनिधि का बयान

India has ability mediate in global conflicts says ruchira kamboj

कंबोज ने कहा कि भारत की रणनीतिक स्थिति और देश का गुटनिरपेक्ष इतिहास, इसे विभिन्न समूहों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने में सक्षम बनाता है। 
 

10:21 AM, 26-NOV-2023

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने की शाहरुख खान की तारीफ, कहा- ‘उनके साथ काम करना किसी सपने कम नहीं’

विक्की कौशल ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि शाहरुख खान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। शाहरुख खान स्टारर डंकी को लेकर विक्की काफी उत्सुक हैं। 

10:19 AM, 26-NOV-2023

Rajasthan Election: राजस्थान में रात तक होती रही वोटिंग, 74 फीसदी से ज्यादा मतदान, अंतिम आंकड़ों का इंतजार

Rajasthan Election 2023 Know what percentage of voting took place in Rajasthan Assembly elections

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है। कुल 199 सीटों पर 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। राज्य में सबसे ज्यादा जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम मतदान पाली में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

10:18 AM, 26-NOV-2023

Captain Pranjal: बरसती गोलियों में ढाल बन गए कैप्टन, आखिरी सांस तक हमें बचाया; महिलाओं ने बताई उस रात की कहानी

सरफराज बताती हैं कि तब उसकी गोद में एक महीने का बच्चा था। टेंट में तीन साल का बेटा, एक बेटी और उसकी जेठानी भी थी। गोलाबारी में वह मान चुकी थी कि आज जिंदा नहीं रहेंगी लेकिन कैप्टन ने उसके दो बच्चों को उठाया और महिलाओं को साथ लेकर वहां से भागे। सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए महिलाओं और बच्चों को अपने आगे रखा। तभी आतंकियों ने पीछे से गोलियों की बौछार कर दी। कैप्टन को गोलियां लगीं। 

10:16 AM, 26-NOV-2023

मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रहे कार सवार चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Tragic road accident in Mirzapur: Four people traveling in a car returning from a wedding died

मिर्जापुर में सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो लोग घायल हो गए। जिनका ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है। कार सवार वाराणसी में शादी में शामिल होकर सोनभद्र जा रहे थे। 

10:14 AM, 26-NOV-2023

Bihar News : 7 साल की दिव्यांग के साथ रेप, पड़ोस मे रहने वाले दरिंदे ने की हैवानियत; लोगों ने पकड़कर पीटा

पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति प्रदेश कमाने गया हुआ है। उसकी 7 साल की बच्ची बोल नहीं सकती है। इसे बहला फुसला कर पड़ोसी का पुत्र उसे एक झोपड़ी में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। 

10:12 AM, 26-NOV-2023

बरेली के युवक को बेची युवती: 63 हजार में शादी के लिए हुआ सौदा, गरीब बेटियों के सौदेबाज बंटी-बबली गए जेल

Police arrested those accused of selling poor girls

युवती को खरीदने आए बरेली के युवक पर पुलिस मेहरबान दिखी। उस पर पुलिस ने कार्रवाई से यह कहते हुए तौबा कर लिया कि उसने तहरीर में मदद के नाम पर 63 हजार रुपये देने की बात लिखी है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर उर्फ जयकरन और प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया 

10:11 AM, 26-NOV-2023

Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक देव के ये अनमोल वचन बदल देंगे आपका जीवन

Guru Nanak Dev Quotes in Hindi: सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस साल गुरु नानक जी की जयंती 27 नवंबर को है। 

10:08 AM, 26-NOV-2023

IPL 2024: ‘मुंबई इंडियंस ने ‘स्वर्ण’ जीत लिया’, हार्दिक के गुजरात छोड़ने की खबरों पर अश्विन का बयान आया सामने

हार्दिक के मुंबई में जाने की खबरें चर्चा में हैं। इस कदम का क्या असर होगा और गुजरात टाइटंस पर इससे क्या फर्क पड़ेगा, इन तमाम मुद्दों पर रविचंद्रन अश्विन ने बयान दिया है। 

10:08 AM, 26-NOV-2023

Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने तीसरी बार बढ़ाई तारीख, जानें अब कब तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

Ruhilkhand University extended the date of filling examination form for the third time

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने व आवेदन पत्र विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर हो गई है। 

10:08 AM, 26-NOV-2023

Constitution Day: जयपुर में मौजूद है संविधान की प्रतिकृति; प्रदेश के 12 लोगों का था संविधान निर्माण में योगदान

संविधान की उस मूल प्रति के बाद लीथोग्राफी से प्रिंट की गई हूबहू प्रतिकृति जयपुर में भी है। भारत सरकार की ओर से जयपुर के कन्हैया लाल चतुर्वेदी को यह प्रतिकृति सौंपी गई थी। 

10:08 AM, 26-NOV-2023

Bijnor: मां गंगा के तट पर उमड़ने लगा आस्था का सैलाब, 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे, साधना में लीन हुए साधु-संत

विदुरकुटी के सामने मां गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने तंबू लगा लिए हैं। 

10:07 AM, 26-NOV-2023

Bengal: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने ED-IT को लिखा पत्र, कोविड के दौरान PPE किट खरीद में घोटाले का लगाया आरोप

Attacking TMC Suvendu Adhikari said that PPE kit scam happened during the Covid pandemic

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, कोविड महामारी के दौरान पीपीई किट को लेकर घोटाला हुआ था। मैंने ईडी समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।  

10:07 AM, 26-NOV-2023

Kerala Concert: ‘दिल टूटा, मैं भी टूट गई’, टेक-फेस्ट में हुईं मौतों पर निकिता गांधी ने जाहिर किया दर्द

केरल के कोचीन विश्वविद्यालय में हुई दुर्घटना ने गायिका निकिता गांधी को झकझोर कर रख दिया है। अभिनेत्री ने पोस्ट कर अपना दुख जाहिर किया है।  

10:05 AM, 26-NOV-2023

Lucknow: लाखों में आ गया राजा भैया की कोठी का बिजली का बिल, संशोधित करके घटाया गया

Electricity bill of Raja Bhaiya house in Lucknow.

राजा भैया की कोठी के बिजली के बिल को संशोधित किया गया है फिर भी कहा जा रहा है कि मीटर तेज चल रहा है। 

10:05 AM, 26-NOV-2023

Sunny Deol: ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के खतरनाक अवतार के मुरीद हुए सनी देओल, भाई की तस्वीर साझा कर लुटाया प्यार

बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें बॉबी का खूंखार अवतार देखने को मिला। 

10:04 AM, 26-NOV-2023

Uttarkashi Tunnel Rescue News Updates : Auger Machine ने पहाड़ के आगे टेके घुटने |

Uttarkashi Tunnel Rescue News Updates : Au

10:04 AM, 26-NOV-2023

MP Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर दो लोगों ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी महिला के साथ किया दुष्कर्म, तलाश जारी

Ashoknagar Crime Gang rape of woman at Mungawali railway station

Gang Rape In Ashoknagar: अशोकनगर जिले के मुंगावली रेलवे स्टेशन पर दो लोगों ने खुद को जीआरपी अफसर बताते हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला अपने पति के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 

10:03 AM, 26-NOV-2023

Shami: शमी बने मसीहा! नैनीताल में उनके सामने खाई में गिरी कार तो तेज गेंदबाज ने इस तरह बचाई जान, कही यह बात

शमी ने नैनीताल में खाई में गिरी कार से एक शख्स को बचाया है। इसकी जानकारी खुद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। 

10:00 AM, 26-NOV-2023

Hair Care: घर पर हेयर मास्क तैयार करके केमिकल वाले प्रोडक्ट को कहें न, मिलेगा स्कैल्प के रुखेपन से छुटकारा

Hair Care Tips how to prepare hair mask at home without chemical

सर्दी के मौसम में हर किसी के बाल काफी रुखे और बेजान हो जाते हैं। बालों में दोबारा जान डालने के लिए आप घर पर ही हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं।  

09:53 AM, 26-NOV-2023

PM की सुरक्षा में चूक का मामला: एक्शन में पंजाब सरकार, एसपी के बाद दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर और एएसआई निलंबित

कमेटी ने आठ महीने पहले अगस्त 2022 में यह रिपोर्ट अपेक्स कोर्ट और केंद्र सरकार को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने सितंबर 2022 में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। 

09:51 AM, 26-NOV-2023

Ghaziabad: विवाह मंडप में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू; कोई जनहानि नहीं

Fire breaks out in marriage hall firefighters bring it under control

गाजियाबाद के पांडव नगर में डायमंड फ्लाईओवर के पास विवाह मंडप में रविवार तड़के आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

09:51 AM, 26-NOV-2023

यूपी: एटीएम से पैसे निकालने के दौरान ये गलती कर बैठे सीओडी कर्मी, ऐसे गवां दिए 1.14 लाख रुपये

एटीएम से पैसे निकालने के दौरान सीओडी कर्मी को छोटी सी गलती महंगी पड़ गई। वहां अंजान युवक से मदद के दौरान उनका डेबिट कार्ड बदल दिया गया। उनके खाते से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हो सकी। 

09:43 AM, 26-NOV-2023

Captain Shubham: ‘आपने बेटा और सेना ने जांबाज अफसर खो दिया’, रक्षा मंत्री का संदेश लाए रक्षा मंत्रालय के अफसर

Captain Shubham mortal Defence Ministry officials brought Defense Minister message salute picture

बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने शनिवार को 50 लाख रुपये के चेक मामले में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चेक लेते समय कैप्टन शुभम की मां भावुक हो गईं थीं। इस मामले में अब अनावश्यक टीका-टिप्पणी बंद होनी चाहिए। 

09:41 AM, 26-NOV-2023

Bihar News : भीम संसद के जरिए दलित वोटरों को साधेंगे सीएम नीतीश, मंत्री का दावा- दो लाख से अधिक लोग आएंगे

अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि इस भीम संसद शामिल होने वाले लोगों के लिए काफी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। 

09:39 AM, 26-NOV-2023

MP Crime: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला, मौके पर मौत, अवैध खनन रोकने गए थे

MP Crime sand mafia killed Patwari by crushing him with a tractor In Shahdol

शहडोल में खनन माफियाओं ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पटवारी शनिवार-रविवार की रात सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गया था। इस दौरान माफियाओं ने वारदात को अंजाम दिया। 

09:39 AM, 26-NOV-2023

Railway News: झांसी-ग्वालियर के बीच तीन महीने निरस्त रहेगी ताज एक्सप्रेस, कोहरा बना वजह; मुसीबत में यात्री

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे को देखते हुए तीन महीने के लिए ताज एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर के बीच रद्द रहेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अन्य ट्रेनों का संचालन लगातार जारी है। 
 

09:39 AM, 26-NOV-2023

पड़ताल: थोड़े रुपये देना हो जाएगा ऑपरेशन, आयुष्मान भारत योजना के तहत अवैध रूप इलाज की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के शामली में आयुष्मान योजना को खुद स्वास्थ्य विभाग खुद ही पलीता लगा रहा है। यहां चंद रुपये देकर आयुष्मान योजना के तहत अवैध रूप से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 
 

09:31 AM, 26-NOV-2023

Captain Shubham: गहरी नींद में सो गया शुभम… जागती रही मां, दुलारती रहीं वर्दी; सीने से लगाए रखी बेटे की फोटो

Captain Shubhams mortal Shubham fell into deep sleep Mother remained awake uniform kept caressing

शुभम की चचेरी बहन अनुष्का ने बताया कि 25 जून को भइया छुट्टी पर आए थे और 5 जुलाई को ड्यूटी पर गए। जाते वक्त यही बोले कि छुटकी दिवाली एक साथ मनाएंगे। लेकिन वे दिवाली पर छुट्टी नहीं आ सके। इतना कहते ही उनकी आंखें भर आईं। छोटे भाई ऋषभ की आंखें कमरे में रखे पियानो और हारमोनियम को देखकर छलक पड़ीं।  

09:28 AM, 26-NOV-2023

Kitchen Tips: चाय का बर्तन हो गया है गंदा, इन चीजों के इस्तेमाल से करें साफ

आज की खबर में हम आपको चाय के बर्तन को आसानी से साफ करने का तरीका बताएंगे। इसके लिए आपको अपने हाथ भी खराब नहीं करने पड़ेंगे 

09:27 AM, 26-NOV-2023

Saturday Box Office Report: ‘टाइगर 3’ ने वीकएंड पर पकड़ी रफ्तार, 12वीं फेल और फर्रे का ऐसा रहा हाल

Saturday Box Office Report Tiger 3 12th Fail Farrey Latest collection earning and occupancy

वीकएंड पर ‘टाइगर 3′ वापस से पटरी पर लौटती नजर आई है। वहीं, शनिवार को ’12वीं फेल’ और ‘फर्रे’ की कमाई कुछ ऐसी रही है। 
 

09:27 AM, 26-NOV-2023

Skin Care: चेहरा साफ करने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं तो जरूर पढ़ें ये खबर

क्या आप चेहरा साफ करने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं तो ये लेख आपकी मदद करेगा।  

09:26 AM, 26-NOV-2023

Jhulan Goswami: बचपन में टेनिस बाॅल से सीखी गेंदबाजी, ऐसे बनीं दुनिया की दूसरी सबसे तेज गेंदबाज

jhulan goswami biography indian woman cricketer records

25 नवंबर को झूलन गोस्वामी का जन्मदिन होता है। चलिए जानते हैं देश की इस दमदार महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बारे में। 

09:25 AM, 26-NOV-2023

Fitness Tips: इन वर्कआउट को करके फिट रहती हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियां, आप भी जानें

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद को फिट रखने के लिए पांच तरीके के वर्कआउट करती हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।  

09:25 AM, 26-NOV-2023

Parenting Tips: बच्चों को पढ़ाना है संस्कृति का पाठ तो अपनाएं ये तरीके, त्योहारों पर कराएं ये काम

parenting tips how to connect your child with society in hindi

जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को उत्सवों से जोड़ें और उनके महत्व बताएं, ताकि अपनी परंपराओं के प्रति उनकी खुशी एवं उत्साह बरकरार रहे। 

09:24 AM, 26-NOV-2023

Travel Fund: नहीं है घूमने के लिए पैसा? इन तरीकों से खर्च की फिक्र किए बिना करें सफर

अगर आपको भी घूमने का शौक है तो इन अमेजिंग तरीकों को अपनाकर अपने लिए ट्रैवल फंड अरेंज कर सकती हैं। 

09:22 AM, 26-NOV-2023

किसानों का चंडीगढ़ कूच: तीन दिन तक बंद रहेंगे रास्ते, सीमाओं को किया गया सील, पुलिस जवान तैनात

Three-day farmers demonstration in Chandigarh from today

पंचकूला में 10 कंपनियों के 900 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ये कंपनियां अंबाला, कुरुक्षेत्र और रोहतक से मंगवाई गईं हैं। जिले के सीमांत क्षेत्रों समेत शहर में अलग-अलग जगह 12 पुलिस नाके लगाए जाएंगे। सभी नाकों पर पुलिस का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। 

09:19 AM, 26-NOV-2023

UP: सांसदों-विधायकों के खिलाफ मुकदमों में अनावश्यक स्थगन नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए दिशा-निर्देश

Allahabad High Court: खंडपीठ ने कहा कि विशेष अदालतें दुर्लभ और बाध्यकारी कारणों को छोड़कर मामलों को स्थगित नहीं करेंगी। खंडपीठ ने विशिष्ट निर्देश दिया कि यदि मामले की सुनवाई करने वाले मजिस्ट्रेट के किसी भी आदेश के खिलाफ सत्र अदालत के समक्ष कोई अपील या पुनरीक्षण लंबित है, तो ऐसे मामलों का विवरण मासिक रिटर्न में भी शामिल किया जाएगा और इसे भी न्यायालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। 

09:18 AM, 26-NOV-2023

Dungarpur: परिवार के साथ कार से जा रहे बेणेश्वर धाम के महंत पर हमला, अच्युतानंद महाराज के जबड़े में लगी चोट

Attack on the car of Mahant Achyutanand Maharaj of Beneshwar Dham in Dungarpur.

बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की कार हमलावरों ने पथराव कर दिया। वारदात में एक पत्थर कार का कांच तोड़ते हुए महंत के मुंह जा लगा, जिससे उनका जबड़ा टूट गया है। 

09:18 AM, 26-NOV-2023

Ukraine: रूसी हमले में मारे गए सैनिक के सम्मान में ‘स्मारक’, वीडियो जारी कर कही यह बात

रूसी हमले में मारे गए सैनिक के नाम पर स्मारक समर्पित किया गया। वीडियो जारी कर कहा कि देश के हीरो को कभी हम भूल नहीं सकते हैं। यहां पढ़ें… 

09:16 AM, 26-NOV-2023

Manoj Bajpayee: पिता को रोते हुए देखना चाहती थी मनोज बाजपेयी की बेटी अवा, अभिनेता ने किया खुलासा

मनोज बाजपेयी ने एक बातचीत में अपनी निजी जिंदगी में रोने या न रोने पर चर्चा करते हुए खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा हमेशा उन्हें रोते हुए देखना चाहती थी। 

09:16 AM, 26-NOV-2023

Video: हमास की कैद से आजाद हुआ बच्चा अपने परिवार से मिला, पिता की खुशी का वीडियो हो रहा वायरल

israel boy release from hamas prison reunite with family hospital issue video

बच्चे को स्नाइडर मेडिकल सेंटर में रखा गया है। अब स्नाइडर मेडिकल सेंटर ने बच्चे की अपने परिवार से मुलाकात का वीडियो जारी किया है।  

09:14 AM, 26-NOV-2023

कांग्रेस का प्लान: नए चेहरों के जरिये दूसरी पंक्ति के नेता तैयार करने की रणनीति; कार्यकारिणी में इन्हें भी जगह

प्रदेश कार्यकारिणी में ज्यादातर पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल नहीं किया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दूसरी सूची भी जारी हो सकती है। इसमें वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया जाएगा।  


09:04 AM, 26-NOV-2023

हमीरपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: सनकी युवक ने पत्नी को लगाई आग, ससुर को पत्थर से कुचला, खुद को गोली से उड़ाया

Sensation due to triple murder in Hamirpur, Crazy youth set wife on fire, crushed father in law with stone, sh

Hamirpur News: बड़ी बेटी केबीसी ने बताया कि पिता ने मां को मारकर आग के हवाले कर दिया। फिर नाना नंदकिशोर को पत्थर से कुचलने लगा, तभी उसकी आंख खुल गई और बचाने दौड़ी। फिर भी आरोपी पत्थर से कुचलता रहा। इसके बाद तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी

News Flash 26 नवंबर 2023

हमास ने 17 और बंधकों को रिहा किया, 13 इजरायली और 4 विदेशी नागरिक शामिल
  • 6:04 AMहरियाणा के सोनीपत में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3 रही तीव्रता 
  • 5:42 AMभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 मैच आज 
  • 4:06 AMसंविधान दिवस के मौके पर आज सुप्रीम कोर्ट में लगाई जाएगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा 
  • 1:16 AMआज पीएम मोदी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे 
  • 12:04 AMआज मुंबई हमले (26/11) की 15वीं बरसी 
  • 12:03 AMआज नई दिल्ली में मोहन भागवत का संबोधन, आत्मनिर्भर भारत पर करेंगे बात 
  • 12:02 AMआज पीएम मोदी फिर करेंगे मन की बात

सुरंग में सब्र और इंतजार के 14 दिन: जब-जब उम्मीदें जगीं, तब-तब टूट गईं ख्वाहिशें, बेबसी बयां कर रहीं तस्वीरें

Sat, 25 Nov 2023 09:33 PM

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operations 14th Day labourers Parents sad and Emotional Photos
सिलक्यारा में बैठे परिजन – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News

उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग के घुप अंधेरे से जब भी कोई उम्मीद की किरण नजर आई तो वह ज्यादा देर तक खुशी के माहौल को रोशन नहीं रख पाई। 12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे से लगातार ऑपरेशन सिलक्यारा को अंजाम तक पहुंचाने की नाकाम कोशिश शनिवार तक जारी है।

41 मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की राह पहले दिन जितनी आसान लग रही थी, 14वें दिन आने तक वहां डगर बेहद मुश्किल हो गई। मलबे को हटाने का पहला प्रयास जेसीबी से मलबा हटाने का हुआ जो उसी समय नाकाम हो गया।

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operations 14th Day labourers Parents sad and Emotional Photos
उत्तरकाशी बचाव अभियान के दौरान इंतजार करते परिजन – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

माना गया कि जल्द मजदूर बाहर होंगे, लेकिन जेसीबी चलते ही मलबा आ गया और उसे वहां से हटानी पड़ी। दूसरा प्रयास 45 मीटर तक ड्रिल करने वाली ऑगर मशीन के साथ किया गया, लेकिन सात मीटर बाद ही उसकी क्षमता को कम आंकते हुए हटाना पड़ा।

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operations 14th Day labourers Parents sad and Emotional Photos
उत्तरकाशी बचाव अभियान के दौरान इंतजार करते परिजन – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News

तीसरा प्रयास 1750 हॉर्स पावर की 25 टन वजनी अमेरिकन ऑगर मशीन मंगाई गई, जिसने 900 मिमी पाइप को मलबे के भीतर पुश करना शुरू किया। 22 मीटर पहुंचने के बाद मशीन क्षतिग्रस्त हो गई, बेयरिंग टूट गए और प्रयास नाकाम हो गया।

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operations 14th Day labourers Parents sad and Emotional Photos
इंतजार में बैठे श्रमिक। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News

इसके बाद तय किया गया कि 900 मिमी पाइप के भीतर से होते हुए 800 मिमी पाइप से ऑपरेशन सिलक्यारा को आगे बढ़ाया जाएगा। ये फार्मूला काम भी आने लगा।

22 मीटर से आगे की ड्रिल शुरू हुई और अब तक 47 मीटर तक पहुंच चुकी है, लेकिन यह मशीन करीब 10 बार अटक चुकी है। शुक्रवार की देर रात तो बुरी तरह से टूट गई। ब्लेड फंस गए

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Operations 14th Day labourers Parents sad and Emotional Photos
सिलक्यारा में सुरंग के पास बैठी महिला – फोटो : एजेंसी f – फोटो AMMP 24 News

इस पूरे अभियान के दौरान कई बार खुशखबरी आई। उम्मीदों के चराग रोशन हुए। लगा कि जैसे मजदूर अगले कुछ पलों में बाहर आ जाएंगे, लेकिन अभी तक निराशा के अलावा कुछ नहीं मिल पाया।