🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 28-नवंबर–2023 मंगावर
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:27 Nov 2023
कर्नाटक: कबाब विक्रेता ने पहले वीडियो बनाया फिर पत्नी, दो बेटों और बेटी के साथ दे दी जान; सूदखोरी से परेशान था
Tue, 28 Nov 2023 06:23 AM
तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर में एक सूदखोर कलंदर से कबाब विक्रेता गरीब साब ने 1.5 लाख रुपये का कर्ज लिया, जिसे वह समय पर नहीं चुका पाया। इसके बाद कलंदर ने साब और उसके परिवार को तंग करना शुरू कर दिया।
सरकारों की तरफ से आर्थिक मदद की तमाम योजनाएं चलाए जाने के बाद भी देश से सूदखोरी का कलंक मिट नहीं रहा है। आए दिन सूदखोरों से आतंकित होकर लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। रविवार को ऐसा ही एक मामला कर्नाटक में सामने आया।
तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर में एक सूदखोर कलंदर से कबाब विक्रेता गरीब साब ने 1.5 लाख रुपये का कर्ज लिया, जिसे वह समय पर नहीं चुका पाया। इसके बाद कलंदर ने साब और उसके परिवार को तंग करना शुरू कर दिया। आखिर में कलंदर का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया, साब ने अपने पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। साब ने मरने से ठीक पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से आरोपी को सजा दिलाने की मांग की है। असल में परमेश्वर तुमकुरु से ही विधायक हैं।
Uttarkashi Tunnel Rescue: वर्टिकल 40 और पांच मीटर हुई मैन्युअल ड्रिलिंग, आज बाहर आ सकते हैं श्रमिक
Tue, 28 Nov 2023 09:10 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Collapse News Live : दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन है।
वर्टिकल ड्रिलिंग 40 और पांच मीटर हुई मैन्युअल ड्रिलिंग
आज सुबह तक सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 40 मीटर तक हो गई है। वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग भी पांच मीटर तक पूरी कर ली गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग अभी 46 मीटर और शेष है। वहीं मैन्युअल ड्रिलिंग सात मीटर और होना बाकी है। कोई अड़चन नहीं आई तो रेस्क्यू ऑपरेशन आज पूरा हो सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे हुए हैं, जिनके आज सिलक्यारा पहुंचने की सूचना है।
07:56 AM, 28-NOV-2023
पानी से सुरंग पर बनी भोलेनाथ की आकृति
सुरंग के मुहाने पर सोमवार को पानी के रिसाव से एक आकृति बनी। स्थानीय लोगों ने इसे शिव की आकृति बताया। लोगों का कहना है कि सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की रक्षा करने के लिए स्वयं शिव आ गए हैं, अब उन्हें कुछ नहीं होगा।
07:52 AM, 28-NOV-2023
इन चार प्लान पर हो रहा काम
सुरंग के दूसरे छोर पर
- यहां टीएचडीसी सुरंग के भीतर माइक्रो टनल बना रहा है, जिसका अभी तक केवल 12 मीटर हिस्सा बना है, जबकि सुरंग के ऊपर ओएनजीसी 324 मीटर वर्टिकल ड्रिल करेगा, जिसकी मशीन पहुंचाने के लिए सड़क पूरी नहीं हो पाई है। अभी तक पांच में से केवल 1.2 किमी तक ही सड़क बन पाई है।
सिलक्यारा छोर के ऊपर
- सिलक्यारा छोर के ऊपर एसजेवीएन 1.2 मीटर व्यास की ड्रिल कर रहा है। खबर लिखे जाने तक 36 मीटर ड्रिल हो चुकी थी। अब 50 मीटर का सफर तय करता है, जिसमें करीब 100 घंटे का समय लग सकता है। लिहाजा, यहां 30 नवंबर तक कामयाबी मिल सकती है।
सिलक्यारा छोर के बराबर
- यहां से ड्रिफ्ट टनल बनाने का प्लान तैयार हो चुका है, जिस पर काम शुरू होने वाला है। अगर यह टनल बनती है तो इससे अपेक्षाकृत कम समय में मजदूरों तक पहुंच बन सकती है।
मैन्युअल खोदाई
- श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए छह सदस्यीय रैट माइनर्स की टीम भी पहुंची है। सोमवार शाम सात बजे सेना की मदद से टीम ने हाथ से खोदाई शुरू कर दी। अब तक एक मीटर पाइप आगे बढ़ाया जा चुका है।
यूपी में बदला मौसम: तीन साल के बाद सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों की भविष्यवाणी
Tue, 28 Nov 2023 12:07 AM
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के संकेत दे रहा है मौसम विभाग। पूरे प्रदेश में बादलों ने डेरा डाल रखा है। सोमवार को बुंदेलखंड में झांसी-हमीरपुर, आगरा-अलीगढ़ की तरफ बारिश रिकॉर्ड की गई।
सुबह के समय कोहरा छाया रहा। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News
यूपी का मौसम अचानक से बदल गया। एक दिन पहले दिख रही धूप गायब हो गईं। आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाओं से तापमान गिर गया। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।
ठंड की तल्खी धीरे-धीरे बढ़ती दिखाई दे रही है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर लखनऊ पर दिखा। पूरे दिन बादल छाए रहे, धूप की झलक चंद सेकंड ही नजर आई। इसके कारण दिन का तापमान गिरा, वहीं रात के पारे में मंगलवार से गिरावट के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं कोहरा भी बढ़ेगा। एक तरफ पारा गिर रहा, दूसरी तरफ शहर की हवा का स्तर अभी खराब बना हुआ। लखनऊ की हवा अभी भी नारंगी श्रेणी में खराब बनी हुई है।
Bahraich News: विजिलेंस टीम को मिले अहम दस्तावेज, बढ़ सकती हैं मुकेश की मुश्किलें
Tue, 28 Nov 2023 01:10 AM
देवीपाटन मंडल सहित कई जिलों फैला कारोबारपूर्व विधायक एवं उनके परिवार का एनआरएचएम से जुड़ी सामग्री की सप्लाई का कारोबार देवीपाटन मंडल सहित कई जिलों के अस्पतालों में फैला है। इन जिलों में उनकी मर्जी से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती होती है। इस मामले में उच्चाधिकारियों की कृपा पूर्व विधायक को हासिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पूर्व विधायक पर प्रशासनिक शिकंजा और कसने की आशंका है।
बहराइच। सपा नेता व कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को उनके दो आवास व व्यापारिक प्रतिष्ठान में जांच करने पहुंची लखनऊ की विजिलेंस टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्व विधायक के कई ऐसे मामले सामने आ सकते हैं जो अभी तक किसी की नजर में नहीं दिख रहे थे। वहीं जल्द ही विजलेंस टीम दोबारा जांच करने के लिए उनके यहां पहुंच सकती है।
अच्छी खबर: यूपी को मिले नए नौ अस्पताल, बढ़ेंगे 600 बेड, हो सकेंगे ऑपरेशन, पढ़िए नए अस्पतालों की लिस्ट
Tue, 28 Nov 2023 08:12 AM
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिला अस्पताल में किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस हो रही है। सीटी स्कैन जांच कराई जा रही है। जल्द ही एमआरआई जांच की सुविधा भी चुनिंदा अस्पतालों में होगी।
प्रदेश को मंगलवार को नौ नए अस्पताल मिल गए है। इन अस्पतालों के खुलने के बाद 600 बेड बढ़ जाएंगे। इन अस्पतालों का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। उन्होंने लखनऊ के चंदरनगर में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करते हुए अन्य आठ अस्पतालों का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं अपग्रेड हो रही हैं। नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। आधुनिक उपकरणों से पुराने अस्पतालों को सुसज्जित किया जा रहा है। इससे मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ आलमबाग चंदरनगर में 50 बेड का अस्पताल खुलने से यहां 24 घंटे प्रसव की सुविधा मिलेगी। नेत्र, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, डेंटल, ईएनटी समेत दूसरी बीमारियों का इलाज होगा। इसी तरह अन्य जिलों में खुल रहे अस्पतालों से संबंधित इलाके के मरीजों को राहत मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिला अस्पताल में किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस हो रही है। सीटी स्कैन जांच कराई जा रही है। जल्द ही एमआरआई जांच की सुविधा भी चुनिंदा अस्पतालों में होगी। पोर्टबल एक्सरे मशीनों से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को उप मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड दिया। स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने डिजीटल मशीन की उपयोगिता एवं टेली कन्सलटेशन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा0 दीपा त्यागी, परिवार कल्याण महानिदेशक डा0 बृजेश राठौर सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न जिलों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे।
इन अस्पतालों का हुआ लोकार्पण
– लखनऊ के आलमबाग के चंदरनगर में 50 बेड का अस्पताल।
– उन्नाव जिले के बीघापुर ब्लॉक में बने100 बेड का अस्पताल।
– बिजनौर के धामपुर में बने 100 बेड का अस्पताल।
– चित्रकूट के खोह में बने 200 बेड के एमसीएच विंग।
– कन्नौज में उमर्दा, समधन में बनी 30-30 बेड की सीएचसी।
– उन्नाव की रसूलपुर में बनी 30 बेड की सीएचसी
– शमली की जसाला में बनी 30 बेड की सीएचसी।
– हापुड़ की सिखैड़ा में बनी 30 बेड की सीएचसी।
टीबी मरीज खोजने में पहले स्थान पर है यूपी
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी ने टीबी के 5.45 लाख से अधिक रोगियों को खोजकर देश में प्रथम स्थान बनाया। वर्ष 2023 में टीबी केस में 85 प्रतिशत से ज्यादा कमी लाने वाले जनपदों में एटा, संभल, शामली को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इन जिलों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा वर्ष 2022 में 40 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलों में जालौन, पीलीभीत एवं मुजफरनगर को रजत पदक तथा, 20 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलों बलरामपुर, हापुड़ कौशांबी, उन्नाव एवं सोनभद्र को कांस्य पद देकर सम्मानित किया गया
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
News Flash 28 नवंबर 2023
काला सागर में तूफान, अब तक रूस के तीन लोगों की मौत
- 7:09 AMउत्तरकाशी: सुरंग की 42 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी
- 6:54 AMबारिश के बाद दिल्ली की हवा में सुधार, 387 पहुंचा AQI
- 6:37 AMतेलंगाना विधानसभा चुनावः आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, 30 को होगी वोटिंग
- 6:29 AMकोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड
- 5:45 AMक्रिकेट: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में आज खेला जाएगा
- 5:26 AMप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट मीटिंग
- 4:59 AMपाकिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही तीव्रता
- 4:10 AMपापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.6 रही तीव्रता
- 3:35 AMतेलंगाना विधानसभा चुनावः आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, 30 को होगी वोटिंग
- 3:04 AMतेलंगाना चुनावः राहुल गांधी करेंगे रोड शो, प्रियंका भी होंगी प्रचार में शामिल
- 2:13 AMप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट मीटिंग
- 1:28 AMज्ञानवापी मस्जिदः ASI आज कोर्ट को सौंपेगी सर्वे रिपोर्ट
- 12:58 AMअमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों की मौत से स्तब्ध: राष्ट्रपति बाइडेन
- 12:24 AMक्रिकेट: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी में आज खेला जाएगा
Bahraich News: 1045 गांवों में लगेंगे साढ़े दस हजार सीसीटीवी कैमरे
Tue, 28 Nov 2023 01:09 AM
प्रदेश सरकार की ओर से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के आदेश जारी किए गए है। इन कैमरों को लगवाने के साथ ही इनके संचालन के लिए पंचायत में बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगवाने के साथ ही इंटरनेट की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जाएगा
गांव में बढ़ेगी सुरक्षाग्रामीण अंचल में भी कैमरों से निगरानी की जाएगी। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत के सार्वजनिक स्थल, प्रमुख चौराहों, पंचायत के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगवा सकेंगी। इससे पंचायतों में सुरक्षा, विकास के साथ हर तरह की जानकारी ग्रामीणों को हो सकेगी।
राघवेंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी
– ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले के सभी गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
– प्रशांत वर्मा, एसपी
Amroha News: दोबारा मेला जाने की जिद परिजनों ने नहीं की पूरी, गजरौला में बेटी को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गई महिला
Mon, 27 Nov 2023 01:01 AM
महिला के ट्रेन के आगे कूदने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उसे आनन-फानन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
दोबारा तिगरी गंगा मेला जाने की जिद पूरी नहीं होने पर महिला बच्ची को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों मां-बेटी घायल हो गईं। सूचना पाकर आरपीएफ व थाना पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
महिला अमरोहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी ग्रामीण परिवार सहित तिगरी मेले में गया। मुख्य स्नान से दो दिन पहले मेले से लौट आया। जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया। उसने दोबारा मेले में जाने की जिद की। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
घर में कलह न हो, इसी के चलते ग्रामीण रविवार को मेला जाने के लिए तैयार हो गया। उसने पत्नी व एक साल की बेटी को साथ लिया। गजरौला में पहुंचने पर ग्रामीण ने पत्नी से कोई जरूरी काम बताते हुए बाइक से उतार दिया। पत्नी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर ई-रिक्शा में सवार होकर चाकेश्वर मंदिर के सामने से निकल कर रेलवे लाइन पर पहुंच गई।
उधर नजीबाबाद-गजरौला यात्री गाड़ी गुजर रही थी। महिला बेटी को लेकर उसके आगे कूद गई। जिससे दोनों घायल हो गईं। खबर लगते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया।