🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 29-नवंबर–2023 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:29 Nov 2023
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: सुरंग से सुरक्षित बाहर आए 41 मजदूर, व सभी एजेंसियों, को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने एक्स के जरिए सलाम किया,
Tue, 28 Nov 2023 11:54 PM
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने इन रेस्क्यू टीमों को एक्स के जरिए सलाम किया,
सुरंग से सुरक्षित बाहर 41 मजदूर को निकाल ने में, राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, अधिकारी और कर्मचारियों ने जी-तोड़ मेहनत और जज्बे से इस मिशन को मुकाम तक पहुंचाया है। उन्हें हम सलाम करते हैं,
आफताब खान राष्ट्रीय अध्यक्ष
Uttarakhand) Tunnel Collapse Rescue Operation News: दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर आ गए हैं। रैट माइनर्स की टीम ने मंगलवार को मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने में सफलता पाई।
चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से डॉक्टरों की टीम ने बात की। वहीं, प्रशासन की टीम भी मजदूरों से बात करने पहुंची।
11:48 PM, 28-NOV-2023
यहां देखें मजदूरों के नामों की सूची…
सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर अलग-अलग राज्यों से हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां देखें उनके नामों की सूची…
11:29 PM, 28-NOV-2023
इन रेस्क्यू टीमों को सलाम
राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, अधिकारी और कर्मचारियों ने जी-तोड़ मेहनत और जज्बे से इस मिशन को मुकाम तक पहुंचाया है। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम टीमें पूरे 17 दिन तक पूरी तन्मयता और मनोयोग से रेस्क्यू में जुटी रहीं। मुख्यमंत्री धामी निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने साथ ही रेस्क्यू टीमों की हौसला-अफजाई करते रहे। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, उत्तराखंड शासन, जिला प्रशासन, थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। सभी वीर जवानों को सलाम
आफताब खान राष्ट्रीय अध्यक्ष
शर्मनाक: कर्जदाताओं को फंसाने के लिए पत्नी का कत्ल… एक करोड़ की थी उधारी, कर्जदाता युवती से किया था ये वादा
Wed, 29 Nov 2023 02:53 PM
शाहजहांपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कर्जदारों को फंसाने के लिए पत्नी का गला दबाने के बाद लाश को घर के बाहर फेंक दिया। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
कर्जदारों को फंसाने के लिए शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव सिसौआ निवासी उमेश गुप्ता ने अपनी पत्नी रीना गुप्ता (26) की सोमवार रात रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी, फिर उसका शव मकान के सामने सड़क पर फेंककर लूटपाट कर हत्या की कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने सच उगल दिया।
रीना के पिता बटेश्वर गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनसेवा केंद्र संचालक उमेश ने कई लोगों से ब्याज पर रुपये ले रखे हैं। उमेश पर 60 से 70 लाख रुपये का कर्ज है। इधर, उसकी अपनी पत्नी रीना से अनबन रहती थी।
पुलिस के मुताबिक, पत्नी से छुटकारा पाने और कर्ज देने वालों को फंसाने के लिए उसने रीना की हत्या कर दी। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उमेश ने शाहजहांपुर निवासी एक युवती समेत पांच अन्य लोगों पर पत्नी की लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगाया। संदेह के आधार पर उमेश को हिरासत में लिया तो हकीकत सामने आ गई।
रीना के पिता बटेश्वर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पति उमेश दहेज में पांच लाख रुपये मांग रहा था, न मिलने पर उसने बेटी की हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति उमेश, ससुर सियाराम, सास लज्जा, जेठानी मंजू, जेठ रमेश, देवर दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। फोरेंसिक यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
भाईदूज पर गई थी घर
भाईदूज के त्योहार पर रीना अपने मायके गई थी। काफी प्रयास के बाद भी उमेश उसे लिवाने नहीं गया। जिसके बाद रीना खुद ही बस में सवार होकर रोडवेज बस अड्डे तक आई। जहां से उमेश उसे गांव तक ले गया था। बताते हैं कि रीना का पति से आए दिन झगड़ा होने के चलते मां सुदामा ने एक माह पहले बेटी को मोबाइल लेकर दिया था।
पत्नी का बीमा भी कराने की चर्चा
बताते हैं कि उमेश ने अपनी पत्नी का बीमा भी कराया था। जिसमें खुद को स्वामी दिखाया था। माना जा रहा है कि बीमा की धनराशि के लिए उसने पत्नी की हत्या की है।
यूपी अनुपूरक बजट: 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को रोडवेज में मुफ्त यात्रा, महिला वोटरों को साधने की कोशिश
Wed, 29 Nov 2023 06:39 PM
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बेडे में करीब एक हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इनमें सौ से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी होंगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात मिलेगी। योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले महिला वोट बैंक को साधने की तैयारी की है। अनुपूरक बजट में निगम को प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में योगी सरकार का पूरा फोकस आधी आबादी के वोट बैंक को साधने पर है। प्रदेश में लंबे समय से बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मांग की जा रही थी। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
Bahraich News: मेडिकल छात्र व विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Wed, 29 Nov 2023 02:23 PM
बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र में एक मेडिकल छात्र व एक विवाहिता ने अलग-अलग घरों के कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात एक मेडिकल छात्र व विवाहिता ने अपने अलग-अलग घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब परिजनों को सुबह हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से दोनों परिवारों के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।विज्ञापन
कौड़हा गांव निवासी मोहित (22) पुत्र केशवराम व सुमन (23) पत्नी राकेश का घर तकरीबन 30 मीटर के आसपास हैं। दोनों लोग अपने-अपने घरों में खाना खा पीकर कमरे में सोने के लिए चले गए थे। बुधवार सुबह जब दोनों लोगों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अलग-अलग घरों के कमरे में छत के कुंडे से शव लटक रहे थे।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहित वर्मा तेजवापुर ब्लॉक के मरौचा-बौंडी स्थित मार्ग स्थित एक कालेज में बी फार्मा का प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
Varanasi News: पीएम के करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन, गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे
Wed, 29 Nov 2023 09:00 AM
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीएम मोदी के बेहद करीबी सुनील ओझा का दिल्ली में निधन हो गया है। कुछ महीने पहले उनका उत्तर प्रदेश से बिहार ट्रांसफर हो गया था। बिहार ट्रांसफर से पहले सुनील ओझा यूपी के सह प्रभारी थे फिर उन्हें बिहार में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन हो गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले उनका उत्तर प्रदेश से बिहार ट्रांसफर हो गया था।बिहार ट्रांसफर से पहले सुनील ओझा यूपी के सह प्रभारी थे फिर उन्हें बिहार में पार्टी का सह प्रभारी बनाया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्ति की थी।
News Flash 29 नवंबर 2023
लद्दाख में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर थी 3.8 तीव्रता
- 6:20 PM1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार होंगे उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक
- 5:45 PMपाकिस्तान से लौटी अंजू ने मीडिया से कहा- मैं खुश हूं… मुझे और कोई टिप्पणी नहीं करनी
- 5:16 PMइस्लामाबाद HC ने पूर्व PM नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में किया बरी
- 5:08 PMसमुदाय के लिए अलग प्रशासन की मांग को लेकर हजारों कुकी जो लोग मणिपुर की सड़कों पर उतरे
- 4:41 PMSC ने केंद्र को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाने की दी अनुमति
- 4:30 PMपाकिस्तान: इमरान खान ने पीटीआई के नेतृत्व के लिए बैरिस्टर गोहर को चुना अपना उत्तराधिकारी
- 4:13 PMनसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू लौटी वापस, फिलहाल वह बीएसएफ के कैंप में है
- 4:07 PMशहबाज शरीफ का आरोप, 9 मई की हिंसा थी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को पद से हटाने की साजिश
- 3:40 PMऋषिकेश एम्स लाए गए सभी 41 मजदूर, अगले 48 घंटे तक स्पेशल वार्ड में रहेंगे
- 2:51 PMहिमाचल प्रदेश में मौसम ने ली करवट, हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट
- 2:06 PMअमेरिका के सुरक्षा संबंधी इनपुट पर भारत ने गठित की हाई लेवल जांच कमेटी
- 2:00 PMकैबिनेट का फैसला – पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना को दी मंजूरी
- 1:42 PMराहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने बढ़ाया हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ करार
- 1:36 PMनए साल से अगले 5 वर्षों के लिए 81 करोड़ गरीबों को मिलेगा प्रति माह 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न
- 12:40 PMसुरंग में खुदाई करने वाले रैट माइनर्स को 50-50 हजार का इनाम देगी उत्तराखंड सरकार
- 12:10 PMकांग्रेस उम्मीदवार विधायक फिरोज खान पर आरोप, मतदाता को एक लाख देने की कोशिश, मामला दर्ज
- 12:01 PMतमिलनाडु: थेवर समुदाय के लोगों ने 5 दलितों पर किया हमला
- 11:32 AMएक्टर रणदीप हुडा आज मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मॉडल लिन लैशराम से शादी करेंगे
- 11:07 AMUP : विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सपा विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के सामने बैठकर दिया धरना
- 10:10 AMमुंबई के पूर्व मेयर और उद्धव गुट के नेता दत्ता दलवी के खिलाफ मामला दर्ज, आपत्तिजनक भाषा का आरोप
- 9:15 AMतमिलनाडुः श्रीलंका से रिहा किए गए रामेश्वरम के 21 मछुआरे आज सुबह चेन्नई पहुंचे
- 8:17 AMमध्य प्रदेश में मतगणना से ठीक 3 दिन पहले (30 नवंबर) होगी शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक
- 7:19 AMसंयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने किया गाजा में सीजफायर का स्वागत
- 6:23 AMदिल्ली दंगा: उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- 5:25 AMअमेरिका ने 2022 में भारतीय छात्रों को 1.40 लाख वीजा जारी किए
- 4:46 AMपश्चिम बंगालः गृहमंत्री अमित शाह ‘कोलकाता चलो’ रैली को करेंगे संबोधित
- 3:42 AMराहुल गांधी 8-14 दिसंबर तक तीन देशों के दौरे पर होंगे
- 3:19 AMहमास ने सीजफायर के तहत 12 और बंधकों को किया रिहा
- 2:32 AMमल्लिकार्जुन खड़गे के सार्वजनिक जीवन पर लिखी किताब लॉन्च करेंगी सोनिया गांधी
- 1:59 AMदिल्ली दंगा 2020: उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- 1:30 AMपश्चिम बंगालः गृहमंत्री अमित शाह ‘कोलकाता चलो’ रैली को करेंगे संबोधित
- 12:58 AMसुरंग से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान
- 12:27 AMटनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों से पीएम मोदी ने की बात
आंखों में उम्मीद और जुबां पर दुआ: सुरंग पर टकटकी लगाए देखते रहे लोग, मजदूरों को देख नम हुईं आंखें, तस्वीरें
Tue, 28 Nov 2023 10:14 PM
ऑपरेशन सिलक्यारा में जुटे राहत एवं बचाव दलों के लिए मंगलवार की सुबह से ही मंगलकारी सूचनाएं आने लगीं। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, ऑपरेशन की सफलता से संबंधित सूचनाएं भी आगे बढ़ती गईं।
लोग टकटकी लगाए सुरंग की तरफ ही देखते रहे। उम्मीद और आस में लोगों का दिन बीत गया। शाम को जब मजदूर बाहर आए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनभर सिलक्यारा सुरंग स्थल पर मौजूद रहे।
सुबह आठ बजे से मिलने वाली शुभ सूचनाएं धीरे-धीरे खुशी में बदलती दिखी। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही मजदूरों ने भीतर पाइप पहुंचने की पुष्टि की तो सबकी खुशी का ठिकाना न रहा।
सुबह आठ बजे से मिलने वाली शुभ सूचनाएं धीरे-धीरे खुशी में बदलती दिखी। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही मजदूरों ने भीतर पाइप पहुंचने की पुष्टि की तो सबकी खुशी का ठिकाना न रहा।
पिछले 17 दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों के लिए ये दिन बेहद हताशा व उम्मीदों भरे रहे। वह सुबह से शाम तक सुरंग की ओर टकटकी लगाए अपनों का इंतजार करते थे।
हालांकि, पहले पाइपलाइन और बाद में ऑडियो सिस्टम से अंदर बातचीत कर उन्हें अपनों की सलामती की खबर मिलती रही। यही कुछ पलों की बात उन्हें इन मुश्किल समय में हिम्मत देती थी।
12 नवंबर को हुए हादसे के बाद धीरे-धीरे अंदर फंसे मजदूराें के परिजनों के सिलक्यारा पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ था। जिनकी पाइपलाइन व वॉकी-टॉकी से सुरंग के अंदर फंसे उनके अपनों से बात करवाई जाती थी
इस दौरान कई बार ऐसी उम्मीद बंधी कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज खत्म हो जाएगा। इस उम्मीद वह परिजन सुबह ही सिलक्यारा सुरंग के बाहर पहुंच जाते थे, लेकिन शाम होते-होते उनकी उम्मीद टूट जाती थी। सुरंग में फंसे झारखंड के ग्राम केशोहीह निवासी विश्वजीत के भाई इंद्रजीत हर दिन सुरंग के बाहर पहुंचकर अपने भाई का इंतजार करते थे।विज्ञापन
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के यह 17 दिन उनके लिए बेहद मुश्किल रहे। हर दिन उम्मीद के साथ शुरू होता, लेकिन रात-होते-होते हताशा घेर लेती, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बताया कि वह यहां भाई को लेने आए थे, उन्हें साथ लेकर ही जाएंगे।