Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24-दिसंबर 2023 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 23 Dec 2023

UP Amroha: अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर प्रधान समेत तीन की मौत, बाइक को ओवरटेक करते समय खंभे से टकराई कार

Sun, 24 Dec 2023 10:02 AM

सीओ अंजलि कटारिया ने मीडिया को बताया कि कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी। इस बीच हाईवे पर बाइक को ओवरटेक करने के चलते वह खंभे से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई। 
UP: Three including Pradhan died highway Amroha, car collided with pillar while overtaking bike
अमरोहा में सड़क हादसे के बाद जुटी भीड़ – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

अमरोहा के अतरासी रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा पहुंची। रफ्तार ज्यादा होने से कार पलटी खाने के बाद हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकाकर फिर पलट गई।

इस हादसे में जिले के गांव हाकमपुर के प्रधान विशाल समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ अंजलि कटारिया के मुताबिक नोएडा के रजिस्ट्रेशन नंबर की क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी।

कार में प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन, मनोज को मृत घोषित कर दिया गया।

UP Congress: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी प्रभारी पद से हटीं प्रियंका गांधी, अविनाश पांडेय को दी गयी जिम्मेदारी

Sat, 23 Dec 2023 07:43 PM

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रियंका गांधी यूपी के प्रभारी पद से हट गई हैं। लंबे समय से इस बात के कयास लग रहे थे कि प्रियंका इस पद से अपने आप को हटा सकती हैं।
Priyanka Gandhi removed from the post of UP in-charge before Lok Sabha elections, responsibility given to Avin
Priyanka Gandhi – फोटो : Social Media f – फोटो AMMP 24 News live tv

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रियंका गांधी यूपी के प्रभारी पद से हट गई हैं। लंबे समय से इस बात के कयास लग रहे थे कि प्रियंका इस पद से अपने आप को हटा सकती हैं। लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रभारी पद से अपने आप को अलग कर लिया है। अविनाश पांडेय यूपी के नए प्रभारी होंगे। अविनाश पांडेय इसके पहले राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस संगठन के साथ जुड़े हुए है।

सचिन बने महासचिव
सचिन पायलट को महासचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र  कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया

Jhansi News: आय से अधिक संपत्ति में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गोपनीय शिकायत पर हुई जांच

Sun, 24 Dec 2023 12:35 AM

नवाबाद थाना इलाके के मेडिकल कॉलेज के पीछे महाराणा प्रताप नगर निवासी दीपक सिंह सेंगर आगरा में स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन को उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की गोपनीय शिकायत मिली थी। 
Case filed against constable in disproportionate assets case
यूपी पुलिस (फाइल फोटो ) – फोटो : फाइल फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में सिपाही के पास 63 लाख 97 हजार रुपये की संपत्ति अधिक पाई गई है।

नवाबाद थाना इलाके के मेडिकल कॉलेज के पीछे महाराणा प्रताप नगर निवासी दीपक सिंह सेंगर आगरा में स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन को उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की गोपनीय शिकायत मिली थी

खून का रिश्ता शर्मसार: छोटे भाई ने बेटों संग बड़े भाई को पीटकर मार डाला, भाभी को बेरहमी से पीटा, जानें मामला

Sun, 24 Dec 2023 05:24 PM

Kannauj News: एसपी ने कोतवाल को हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मृतक के बेटे विश्राम सिंह की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Younger brother along with his sons beat elder brother to death in Kannauj, brutally beats sister in law
kannauj murder case – फोटो : f – फोटो AMMP 24 News live tv

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मेड के विवाद में बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई ने वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि मारपीट में वृद्ध की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको गंभीर हालत में सौ शैया अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 24 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

➡️


10:27 AM, 24-DEC-2023

Ballia: सड़क दुर्घटना में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौत, सुबह टहलने के बाद लौट रहे थे घर

Ballia: SP District President Rajmangal Yadav died in a road accident, he was returning home after morning wal

फेफना विधानसभा के बिसुकिया निवासी राजमंगल यादव शहर से सटे पहाड़ीपुर स्थित सावित्री नगर में  आवास है। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं उनके परिजन इससे अनजान रहे। 

10:26 AM, 24-DEC-2023

AISSEE 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार करने का आज आखिरी मौका, ये रहा डायरेक्ट लिंक

AISSEE 2024 correction window closes today at exams.nta.ac.in, exam on January 28; Direct link here

AISSEE 2024: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार के लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ आज तक का मौका है। जिनके आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई थी, वे नीचे बताए तरीके से अभी अपने आवेदन पत्र में सुधार कर लें। 

10:26 AM, 24-DEC-2023

Drone Strike: भारत आ रहे तेल टैंकर की निगरानी कर रहा भारतीय तटरक्षक जहाज, कल हुआ था ड्रोन हमला

indian coast guard ship and indian navy ins mormugao escorting mv chem pluto reached tomorrow to mumbai

हमले की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने जहाज की सुरक्षा के लिए उड़ान भरी और विमान द्वारा तभी से ही लगातार जहाज की सर्विलांस की जा रही है

10:25 AM, 24-DEC-2023

Weather News Today: घने कोहरे की चादर में लिपटे आगरा-मथुरा, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन; दृश्यता लगभग शून्य रही

Vehicles kept crawling on roads due to dense fog in Agra and Mathura

आगरा और मथुरा शहर रविवार को घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। वाहन सड़कों पर रेंगते रहे। सुबह दृश्यता लगभग शून्य रही।  

10:25 AM, 24-DEC-2023

Kanpur: पुलिस चौकी के बगल में इंडियन बैंक के एटीएम में चोरी, नकदी और एसी लेकर फरार, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

Theft in Indian Banks ATM next to the police post, absconding with cash and AC, no report lodged

Kanpur News: कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया चोरों ने ऐसी चोरी की है, कैमरे तोड़ दिए हैं। एटीएम मशीन से कोई छेड़खानी नहीं की है। 

10:22 AM, 24-DEC-2023

J&K: बारामुला में आतंकियों ने पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या की, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Retired police officer shot dead by terrorists in Baramulla

बारामुला में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। कश्मीर घाटी के बारामुले जिले में आतंकियों ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया। इस हमले में उनकी मौत हो गई है।

News Flash 24 दिसंबर 2023

लखनऊ: सपा मुख्यालय में ब्राह्मण महापंचायत आज, अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद

News Flash 23 दिसंबर 2023

बंगाल के राज्यपाल ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के वीसी को सस्पेंड किया

ठंड हुई जानलेवा: अमरोहा में किसान की हार्ट अटैक से मौत, जिले में 15 दिन की भीतर छह लोग गंवा चुके जान

Sat, 23 Dec 2023 06:30 PM

अमरोहा के मंडी धनौरा में किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं थी। जिले में दिल का दौरा पड़ने से मौत की यह छठीं घटना है। 
Farmer dies of heart attack in Amroha, six people have lost their lives in the district within 15 days
मंडी धनौरा में हार्ट अटैक से मौत – फोटो : istock f – फोटो AMMP 24 News live tv

युवाओं की हार्टअटैक से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव चौखट में शुक्रवार की रात किसान  को सांस लेने में परेशानी होने लगी। परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जसवीर सिंह उर्फ नन्हे सिंह पेशे से किसान थे।

आठ दिनों में हार्ट अटैक से पांच लोगों की मौत

ठंड बढ़ने के साथ ही हार्ट अटैक के मामले बढ़ने लगे हैं। युवा वर्ग भी इसका शिकार हो रहा है। पिछले एक पखवाड़े में जिले में पांच लोगों की अटैक आने से मौत हो चुकी है। इसमें चार युवा हैं। मोहल्ला लकड़ा निवासी युवा व्यापारी नवेद असगर (35) को नमाज पढ़ते समय हार्ट अटैक आया था।

मोहल्ला चकली निवासी ईंट भट्ठा कारोबारी बाकर अली खां (38) को दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें अटैक तब पड़ा जब वह दोस्तों के पास से वापस लौट रहे थे। शहर के मोहल्ला अहमदनगर निवासी (35) की भी हार्ट अटैक से जान चली गई। वह दोस्तों के साथ गोवा गए हुए थे।

मोहल्ला मच्छरट्टा में प्रॉपर्टी डीलर जहीरुद्दीन अंसारी की मौत का कारण भी हार्ट अटैक बना। 38 वर्षीय सैलून संचालक मोहम्मद शमी को दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई।

UP Amroha News: महिला सिपाही की इंस्टाग्राम से विदेश में हुई बात, झांसा देकर ठग लिए 9.35 लाख…इंफाल का युवक हुआ गिरफ्तार

Sat, 23 Dec 2023 11:19 AM

मालनखेड़ा की रहने वाली मंजू रानी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। उनकी दो जुलाई को यूके के रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से बात हुई। इसके बाद युवक ने झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
UP: Woman constable talks abroad through Instagram, cheats 9.35 lakhs...Imphal youth arrested
अमरोहा में ठगी करने का आरोपी पुलिस हिरासत में – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News live tv

महिला कांस्टेबल को झांसे में लेकर 9.35 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक और सदस्य को नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी मूल रूप से मणिपुर के इंफाल का रहने वाला क्लालथासंगा है। पुलिस ने उसके कब्जे से तेरह एटीएम व डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, चार शैक्षिक प्रमाण पत्र और ब्लैंक चेक व दूसरे किसी व्यक्ति के खाते की एक चेक बुक बरामद की है।

मूलरूप से रामपुर जनपद के कैमरी थानाक्षेत्र के मालनखेड़ा की रहने वाली मंजू रानी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। उनकी तैनाती अमरोहा नगर कोतवाली में है। आरोप है कि दो जुलाई को यूके के रहने वाले एलेक्स कार्लोस से इंस्टाग्राम के माध्यम से बात हुई थी। जिसके बाद वह उसके झांसे में आ गई। एलेक्स कार्लोस ने बताया की उसके 65000 पौंड मुंबई एयरपोर्ट पर है। जिन्हें रुपयों में बदलना है। उन रुपयों से मुंबई में एक मकान खरीदना है।

मंजू रानी ने आरोपी के विश्वास में आकर मुंबई के दो अलग-अलग खातों में 9.35 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब आरोपी ने 11 लाख 35 हजार रुपये की मांग की तो कांस्टेबल मंजू रानी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) के रहने वाले एलेक्स कार्लोस के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीओ अरुण कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी साइबर क्राइम करने में एक्सपर्ट हैं। आरोपियों के तार यूके, नाइजीरियन समेत कई देशों के जुड़े हैं। यही नहीं साइबर क्राइम करने वाले मिजोरम व दिल्ली में ठिकाना बनाए हुए हैं। संभावना है कि अन्य आरोपी भी दिल्ली में छिपे हो सकते हैं।

बहराइच कतर्नियाघाट न्यूज: जंगली हाथी ने अधेड़ को पटक-पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत, लोगों को सतर्क कर रहा वन विभाग

Sat, 23 Dec 2023 03:05 PM

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत एक जंगली हाथी ने एक अधेड़ को पटक-पटक कर मार डाला। घटना से इलाके में दहशत है। वन विभाग लोगों को जंगली हाथियों से सतर्क कर रहा है।
An elephant killed a man in Katarniaghat range in Bahraich.
घटनास्थल का जायजा लेते पुलिसकर्मी। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के गिरिजापुरी कालोनी में शौच के लिए जा रहे एक अधेड़ को पटक-पटक कर हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में भय का माहौल है।

वन्य जीव प्रभाग के सदर रेंज में स्थित गिरिजापुरी सिंचाई कालोनी के डी टाइप आवास में निवास कर रहे देवेश्वर (52)  शुक्रवार की देर शाम आवास के सामने शौच के लिए झाड़ियों के किनारे निकले थे। देर तक घर न लौटने पर लोगों ने तलाश शुरू की।

देर रात तक तलाश जारी रही लेकिन कुछ पता नहीं जल सका। सुबह देवेश्वर के भतीजे राकेश ने कालोनी के कुछ लोगों के साथ पुनः तालाश शुरू की।

इस दौरान कालोनी के डी टाइप आवास के सामने झाड़ियों में अधेड़ का लहूलुहान शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सौरभ सिंह व रेंजर अनूप कुमार ने घटनास्थल की जांच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग लोगों को जंगली हाथियों से सतर्क कर रहा है।

बहराइच न्यूज: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, पांच घायल, मृतकों में दो सीतापुर व गोंडा के

Sat, 23 Dec 2023 02:51 PM

बहराइच में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में दो लोग सीतापुर व गोंडा के निवासी हैं।
Three died and five injured in accidents in Bahraich.
मृतक नीरज मिश्रा व अन्य। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हो गए। जिसमें एक प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला के पति समेत पांच लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल और सीएचसी में चल रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीतापुर जनपद के थाना थानगांव जंगल टेपरी गांव निवासी धर्मपाल पुत्र सियाराम की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर खुर्द में है। धर्मपाल अपनी पत्नी नीतू और गांव निवासी गरीबे को लेकर बाइक से दवा लेने जिला अस्पताल आ रहा था। कोतवाली देहात के बहराइच सीतापुर मार्ग पर चेतरा गांव के पास शुक्रवार को 12.30 बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि पति और एक युवक घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोंडा जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के इच्छापुरवा हरगावा गांव निवासी शोएब पुत्र कौसर, महफूज पुत्र अली शेर, कलीम पुत्र मुसाहेब और कलाम पुत्र सौखत अली ट्रैक्टर ट्रॉली से लकड़ी लादकर कैसरगंज आ रहे थे। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव के निकट रात नौ बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। सभी को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने शोएब को मृत घोषित कर दिया जबकि महफूज को जिला अस्पताल और अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

दरगाह थाना क्षेत्र के शोभा पर गांव निवासी नीरज मिश्रा (22) पुत्र रामकरन मिश्रा माइक्रोटेक कंपनी में सुपरवाइजर थे। शुक्रवार रात को बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। कोतवाली देहात के दुनक्का के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। कोतवाली देहात पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरोगा पुरवा निवासी मोनू पुत्र सहजराम बाइक से खेत देखकर वापस आ रहे थे। अनियंत्रित होकर उनके वाहन पलट गई, जिससे वह घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।