Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 25-दिसंबर 2023 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 25 Dec 2023

पश्चिम बंगाल की सेंटा क्लॉज हैं ममता बनर्जी,’ मंत्री फिरहाद हकीम ने CM की तारीफों के पुल बांधे

Mon, 25 Dec 2023 07:45 AM

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की है. हकीम ने कहा, क्रिसमस की सुबह या तो खिलौने या चॉकलेट गिफ्ट्स में दिए जाते थे. उस समय मैं सोचता था कि क्या सैंटा क्लॉज वास्तव में आते हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो) f – फोटो AMMP 24 News live tv

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफों के पुल बांधे. हकीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की सैंटा क्लॉज बताया. उन्होंने कि ममता बंगाल की सेंटा क्लॉज हैं, जो पूरे साल राज्य के लोगों को विकास की पहल का उपहार देती हैं.

हाकिम को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है. उन्होंने कहा, जब हम बच्चे थे तो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सोचा करते थे कि सैंटा क्लॉज आएगा. क्रिसमस की सुबह खिलौने या चॉकलेट गिफ्ट्स में दिए जाते थे. उस समय मैं सोचता था कि क्या वाकई सैंटा क्लॉज आते हैं? अब मुझे एहसास हुआ कि सैंटा क्लॉज वास्तव में आता है.

लड़कियों की शिक्षा जारी रखने में मदद करती हैं’

हकीम ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा, वो पश्चिम बंगाल की सैंटा क्लॉज हैं, जिन्होंने राज्य को सबकुछ दिया है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी हमारी अपनी …

बेटियों की शादी के लिए पैसे नहीं होते हैं तो…

उन्होंने कहा, जब माता-पिता के पास अपनी बेटियों की शादी करने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो वो परिवार की मदद के लिए रूपश्री कार्ड लेकर आती हैं|

Meerut News: क्रिकेट खेलते हुए सीने में अचानक उठा दर्द, 36 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत

Mon, 25 Dec 2023 12:16 AM

परिजन ने बताया कि दुष्यंत की पांच साल पहले शादी हुई थी। उनके एक साल का बेटा है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी दुष्यंत पर ही थी। परिजनों का कहना है कि उनके 15 दिन पहले भी सीने में दर्द हुआ था, लेकिन वह ठीक हो गया था।
36 year old youth playing cricket dies of heart attack
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

आईआईटी कानपुर में मंच पर बोलने के दौरान प्रो. समीर खांडेकर की मौत के बाद यहां मेरठ में भी चौंकाने वाली घटना हुई। रविवार को गांधी बाग में क्रिकेट खेलते समय 36 वर्षीय दुष्यंत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके सीने में पहले हल्का दर्द उठा था, थोड़ी देर बाद तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार कर दिया।

Umaria News: दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्थर पटककर मार देने के पीछे की वजह जानकर चौंक जाएंगे

Mon, 25 Dec 2023 08:15 AM

उमरिया पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह भी बड़ी चौंकाने वाली है।
Umaria: Double murder exposed, you will be shocked to know the reason behind stoning to death
उमरिया में दोहरे अंधेकत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। – फोटो : सोशल मीडिया f – फोटो AMMP 24 News live tv

उमरिया में 13 दिसंबर को मिली दो लाशों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दोनों की हत्या का आरोप है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह महिला के साथ जिस्मानी संबंध बनाना चाहता था। महिला ने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी। वहीं महिला को बचाने की कोशिश करने वाले युवक को भी मार डाला था। 

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को कमला पिता झप्पू गडारी निवासी ग्राम नौसेमर ने थाना नौरोजाबाद को सूचना दी कि मेरे खेत में एक महिला और एक पुरुष के शव नग्न अवस्था में सडी-गली अवस्था में पड़े हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक एवं मृतिका के चेहरे, सिर, गर्दन, छाती में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया। मृतक की पहचान शिव प्रसाद पिता मंगल बैगा (30) निवासी ग्राम लहंगी थाना नौरोजाबाद और मृत महिला अमरती बाई पति धरमपाल बैगा (35) निवासी ग्राम लहंगी थाना नौरोजाबाद के रूप में की गई। 

वहीं अब पूरे मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि मृतिका का मोबाइल अनिल बैगा निवासी घुलघुली के पास है। पुलिस ने संदेही अनिल पिता स्व. प्रेमलाल बैगा (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि वह मृतिका के साथ अनैतिक संबंध बनाना चाहता था जिसका मृतक एवं मृतिका ने विरोध किया था। जिस पर आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार कर दोनों की हत्या कर दी। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।  

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 24 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv

➡️


08:28 AM, 25-DEC-2023

सीएम से BJP नेताओं को मिलने न दिया: नाराज भाजपाइयों ने चाय-नाश्ते की रकम DM को लौटाई, बोले- नहीं सहेंगे अपमान

BJP leaders were not allowed to meet CM angry BJP members returned amount of tea and snacks to DM

नाराज होकर जब भाजपाई जाने लगे तो डीएम ने कहा हमने आपको पूरा सम्मान दिया और चाय भी पिलाई। इस पर भाजपाइयों ने लिफाफे में चिट्ठी और 700 रुपये भेजकर कहा कि डीएम साहब हमसे चाय के पैसे लीजिए लेकिन अपमान नहीं सहेंगे। 

08:26 AM, 25-DEC-2023

प्रेशर हॉर्न बजाने पर कार्रवाई: ट्रैफिक पुलिस ने चार वाहनों का किया चालान, दो मोडिफाइड बुलेट सीज

Two modified bikes seized four vehicles fined for use of pressure horn in Bareilly

बरेली में यातायात पुलिस ने रविवार को मोडिफाइड दो बुलेट बाइक को सीज कर दिया। वहीं प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने पर चार वाहनों का चालान भी किया गया। 

08:26 AM, 25-DEC-2023

Delhi: वर्किंग प्रोफेशनल के लिए मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज में ऑनलाइन डिग्री, 900 घंटे का होगा शिक्षण सत्र

IIM Indore announces 900 hours of teaching sessions in Delhi

दिल्ली में आईआईएम इंदौर ने 900 घंटे के शिक्षण सत्र की घोषणा की है। स्नातक के साथ दो साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव जरूरी है। इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक के साथ दो साल का पूर्णकालिक कार्य का अनुभव जरूरी है।

08:10 AM, 25-DEC-2023

Benagaluru: ‘सभी दुकानों पर कन्नड़ भाषा में नेमप्लेट लगाना जरूरी, वरना…’, नगर पालिका ने जारी किया आदेश

karnataka bengaluru shops must have kannada language nameplates by this date or bbmp will take legal action

नगर पालिका के आदेश के मुताबिक जो दुकानदार कन्नड़ भाषा में नेमप्लेट नहीं लगाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।  

08:10 AM, 25-DEC-2023

Bareilly: किसी और की दुल्हन बनी तो तेजाब से खराब कर दूंगा चेहरा, पूर्व मंगेतर दे रहा युवती को धमकी

Ex-fiance threatened girl to throw acid on her face in Bareilly

Bareilly News: आरोपी के घरवालों ने दहेज की खातिर पहले रिश्ता तोड़ दिया। अब युवक युवती को धमका रहा है। दूसरी जगह उसकी शादी नहीं होने दे रहा। विरोध करने पर तेजाब से चेहरा खराब करने की धमकी देता है


08:07 AM, 25-DEC-2023

Delhi: 13 मंजिला बनेगा अग्निशमन मुख्यालय, इन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, एआई तकनीक का होगा इस्तेमाल

13 storey fire headquarters to be built in Delhi

इमारत में विस्फोट होने की सूरत में भी संपर्क नहीं टूटेगा। आपात स्थिति के दौरान अग्निशमन का कंट्रोल रूप सक्रिय रहेगा। टेंडर होने के बाद करीब दो साल में इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। 

08:07 AM, 25-DEC-2023

Israeli Airstrike: ‘मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर पर इस्राइली हवाई हमले में मारे गए 70 लोग’, हमास का दावा

70 Killed In Israeli Airstrike On Refugee Camp Hamas claims

यीशु मसीह के जन्मस्थान के रूप में प्रतिष्ठित वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर बेथलहम में क्रिसमस समारोह प्रभावी ढंग से रद्द कर दिया गया, जहां लैटिन कुलपति ने गाजा के फलस्तीनियों के साथ एकजुटता का संदेश दिया था। 


08:00 AM, 25-DEC-2023

Punjab: नशे के लिए गुजरात से पंजाब आ रहीं प्रतिबंधित ड्रग्स, फर्जी कंपनियों के बिलों से हो रही सप्लाई

Punjab Police recovered 14.72 lakh banned pills in Ahmedabad two arrested

पंजाब से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन की पट्टी तहसील के बलजिंदर सिंह, आकाश सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और हरिके निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है। मेजर सिंह गोइंदवाल जेल में बंद था और वहीं से मोबाइल के जरिए सारा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था।  

07:57 AM, 25-DEC-2023

Naxalite Attack: सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन शव बरामद; सर्च अभियान जारी

encounter between police party and Naxalites in Jagdalpur

जगदलपुर में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कटेकल्याण अन्तर्गत तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन शव बरामद हुए हैं


09:36 AM, 25-DEC-2023

Bihar News : पटना में अपराधियों ने दारोगा में मारी गोली; चोर को पकड़ने गई थी पुलिस, भागने के दौरान मारी गोली

Bihar News: Criminals shot Inspector in Patna; Police had gone to catch thief, shot while trying to escape

Patna Police : गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को अस्पातल पहुंचाया। 

09:35 AM, 25-DEC-2023

Punjab Weather: शिमला-मसूरी से भी ठंडा बठिंडा, घनी धुंध का अलर्ट जारी, पारे में भी आएगी गिरावट

Meteorological Department predicted further drop in temperature in punjab

मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 10 जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना व फतेहगढ़ साहिब में सुबह व शाम के वक्त घनी धुंध छाई रहेगी। 

09:32 AM, 25-DEC-2023

Karnataka Hijab Ban: ‘कांग्रेस सरकार मंथन के बाद करेगी फैसला’; CM के बाद गृह मंत्री परमेश्वर ने दिया अहम बयान

Karnataka Hijab Ban Home Minister G Parameshwara Congress Govt to decide later

कर्नाटक में हिजाब  बैन पर प्रतिबंध के मामले में सरकार की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार मंथन के बाद ही इस मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला करेगी।


09:27 AM, 25-DEC-2023

Warning Statement: असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए बोले विधायक- ‘अब गुंडों का गोली मारकर एनकाउंटर करेंगे’

Warning Statement: MLA warns anti-social elements, says 'Now we will encounter the goons'

Bhilwara News: सत्ता परिवर्तन के बाद से भाजपा नेताओं के बयान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभी दो दिन पहले ही वायरल हुए वीडियो में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम को धमकाते हुए नजर आए थे अब भीलवाड़ा विधायक का भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  

09:27 AM, 25-DEC-2023

Kanpur Weather Update: आज दिन में चलेंगी तेज हवाएं…बढ़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने बदलेगा मौसम

Kanpur Weather Update, Strong winds will blow during the day today, cold will increase

Weather News: मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस पूरे महीने तक आसमान साफ रहने के साथ रात के समय शीत अधिक पड़ेगी। धूप में देर तक रहने पर हल्की गर्मी लग सकती है, लेकिन धूप से हटते ही ठंडक भी लगने लगेगी। 

09:23 AM, 25-DEC-2023

Weather Update: मप्र में सुबह-शाम ठंड तो दिन में सामान्य है तापमान, दमोह सहित कई शहरों में छाया घना कोहरा

Weather Update: Cold in the morning and evening in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बादलों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 29 से 30 दिसंबर के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसके काफी स्ट्रॉन्ग होने का अनुमान है। 

09:17 AM, 25-DEC-2023

कानपुर में दरिंदगी: मासूम ने बयां की आपबीती, बोली- अंकल वैन में पीछे आकर बैठ गए, फिर गलत तरीके से छूने लगे

Innocent girl said Uncle came and sat at the back of the van, then started touching her inappropriately

Kanpur News: छात्रा ने बयान में बताया कि उसने स्कूल में सभी को कल्लू अंकल की गंदी हरकत की जानकारी दी। साथ ही शरीर में तेज दर्द होने की भी जानकारी दी, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और प्रबंधन ने कल्लू अंकल को भगा दिया


09:31 AM, 25-DEC-2023

UP: बच्ची को मृत समझ अस्पताल से निकाल लाया पिता… चार घंटे बाद जिंदा होने की मिली खबर; सीएमओ ने की जांच

father brought girl out of hospital after thinking she dead In Firozabad after four hours she alive

फिरोजाबाद में पिता नवजात बच्ची को मृत समझ अस्पताल से निकाल लाया। चार घंटे बाद उसके जिंदा होने की खबर मिली। सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

News Flash 25 दिसंबर 2023

पंजाब पुलिस ने यूपी और गुजरात से चल रहे इंटर-स्टेट फार्मा ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया
  • 6:39 AMनाइजीरिया में हमलावरों ने 16 लोगों को मौत के घाट उतारा 
  • 5:49 AMइजरायली सेना ने नया वीडियो जारी कर गाजा में दिखाया हमास की सुरंगों का नेटवर्क 
  • 4:07 AMBSP को INDIA ब्लॉक में शामिल करने के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही: जयंत चौधरी 
  • 3:44 AMअमेरिका ने ईरान पर फिर लगाया जहाज पर हमले का आरोप 
  • 3:17 AMराजस्थान: पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
  • 1:19 AMइजरायली सेना गाजा में काफी अंदर घुसने जा रही रही है: नेतन्याहू 
  • 12:05 AM303 यात्रियों को ले जा रहे विमान को फ्रांस में 3 दिनों तक रोकने के बाद जाने की इजाजत मिली

News Flash 24 दिसंबर 2023

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले MP के सीएम मोहन यादव, मंत्रिमंडल पर चर्चा की
  • 8:54 PMराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कुछ और एक्टर्स को भेजा गया निमंत्रण 
  • 8:26 PMजब तक बहन-बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए- बजरंग पूनिया 
  • 8:14 PMMP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल से कल सुबह 9 बजे मिलने का समय मांगा  
  • 7:38 PMवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाइन में लगी 2 श्रद्धालु महिलाओं की मौत 
  • 6:52 PMअमृतसर: लंदन से आई 60 वर्षीय महिला कोविड संक्रमित मिली 
  • 6:43 PMबृजभूषण शरण सिंह WFI मामले में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे 
  • 5:56 PMदिल्ली: करावल नगर के एक गोदाम में लगी आग, 12 फायर ब्रिगेड मौके पर 
  • 5:53 PMमध्य प्रदेश के मंत्री कल दोपहर 3.30 बजे शपथ लेंगे 
  • 5:51 PMमुंबई: चूनाभट्टी इलाके में फायरिंग, 16 राउंड गोलियां चलीं, एक की मौत 
  • 5:46 PM’Dunki’ फिल्म की राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग होगी 
  • 4:50 PMइस बार उत्तराखंड में होगी शीतकालीन चारधाम यात्रा, 27 दिसंबर से शंकराचार्य करेंगे शुरुआत 
  • 4:26 PM’वतन को जानो’ कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से मिले पीएम मोदी 
  • 3:51 PMबारिश के साथ होगा नए साल का आगाज, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का पूर्वानुमान 
  • 3:02 PM’मेरी चिंता नए एथलीटों को लेकर, सरकार से कोई लड़ाई नहीं’, WFI सस्पेंशन पर बोलीं साक्षी मलिक 
  • 2:33 PM’साक्षी ने संन्यास लिया, हमने भी ले लिया’, महिला रेसलर के कुश्ती छोड़ने पर बोले बृजभूषण 
  • 2:24 PM’मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, चुने हुए लोग लेंगे फैसले’, बोले बृजभूषण शरण सिंह 
  • 2:23 PM’खेल का वातावरण फिर से शुरू करना चाहते थे’, WFI के निलंबन के बाद पहली बार बोले बृजभूषण 
  • 1:56 PMजातीय जनगणना सही तरीके से नहीं हुई, नए सिरे से सर्वे कराया जाए: येदियुरप्पा 
  • 1:15 PMदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले, एक मरीज की मौत 
  • 12:59 PMWFI सस्पेंशन: जेपी नड्डा से मिलने उनके घर पहुंचे बृजभूषण, ले सकते हैं बड़ा फैसला 
  • 12:17 PMखेल मंत्रालय द्वारा WFI के निलंबन के खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं संजय सिंह 
  • 12:02 PM‘उम्मीद की किरण जगी है कि पहलवानों को इंसाफ मिलेगा’, WFI के निलंबन पर बोलीं गीता फोगाट 
  • 11:41 AMन्यूजक्लिक केस: विदेशी फंडिंग को लेकर गौतम नवलखा से मुंबई जाकर दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ 
  • 11:04 AMनई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड किया 
  • 10:35 AMलखनऊ: सपा मुख्यालय में ब्राह्मण महापंचायत आज, अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद 
  • 10:13 AMपंचकूला में माचिस की तीली ने ली 2 साल की मासूम की जान, दम घुटने से बच्ची की मौत 
  • 9:37 AMजम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा 
  • 8:57 AMजम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या की 
  • 8:48 AMशराबबंदी पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब की छूट 
  • 8:42 AMकोलकाता में आज सामूहिक श्रीमद्भगवद्गीता पाठ, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं 
  • 7:56 AMदेहरादून: भू और मूल निवास कानून की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में आज बड़ी रैली 
  • 7:56 AMपंजाब-राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में घना कोहरा, अमृतसर और गंगानगर में जीरो विजिबिलिटी 
  • 7:00 AMहमास-इजरायल युद्ध में 20,258 लोगों की मौत: फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय 
  • 6:25 AMअमेरिका का दावा- भारत की समुद्री सीमा के पास जहाज पर हुए अटैक में ईरान शामिल 
  • 5:28 AMलाल सागर में जहाज के पास ड्रोन अटैक, चालक दल सुरक्षित: UK मैरीटाइम एजेंसी 
  • 4:34 AMनेतन्याहू से बातचीत के बाद बाइडेन ने दी सफाई- युद्धविराम के लिए नहीं कहा 
  • 2:21 AMअफ्रीकी देश बुरुंडी में गोलीबारी, हमलावर ने 20 लोगों की हत्या की 
  • 1:50 AMउत्तरी गाजा में फिर भड़की जंग, लगातार बमबारी कर रहे इजरायली टैंक 
  • 12:18 AMकेरल यूथ कांग्रेस का कन्नूर में पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन 
  • 12:08 AMछत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं- सचिन पायलट

UP Amroha News: कलश यात्रा में शामिल भाजपा नेता को हार्टअटैक, राम-राम जपते हुए गिर पड़े…मौत की खबर से सभी अवाक

Sun, 24 Dec 2023 08:56 PM

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने बताया कि रविवार को राम भक्त कलश यात्रा निकाल रहे थे। यात्रा साईं मंदिर की तरफ बढ़ी तो अचानक चेतन गुप्ता होकर गिर पड़े। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
UP: BJP leader participating in Kalash Yatra suffered heart attack, everyone was stunned by his death
अमराेहा के भाजपा नेता चेतन गुप्ता – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

अमरोहा में कलश यात्रा निकालते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता 67 वर्षीय चेतन गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दौरान वह कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। परिजनों ने अचेत अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Lucknow News: सपा के बलिया जिले के जिलाध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में मौत, लोहिया पार्क के पास हुई दुर्घटना

Sun, 24 Dec 2023 09:20 PM

समाजवादी पार्टी के बलिया जिले के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह सुबह टहलने के बाद स्कूटी से लौट रहे थे तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
Samajwadi Party leader Rajmangal Yadav died in an accident.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News live tv

बलिया के सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव (48) की रविवार की सुबह लखनऊ में सड़क हादसे में निधन हो गया। जबकि, उनके साथी राजेंद्र पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह लोहिया पार्क से टहलकर लौटते वक्त उनकी स्कूटी में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर में जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Mahrashtra News: ठाणे के अस्पताल में 18 मौतों के मामले में दो सस्पेंड; पतंग की डोर से गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत

Sun, 24 Dec 2023 09:42 PM

ठाणे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृह क्षेत्र है और यहां पर चार महीने पहले 12 तथा 13 अगस्त को नगर निगम की ओर से संचालित अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत पर विपक्ष ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
News and update today, bengaluru, maharasthra, Two doctors suspended over death of 18 patients in 24 hours
मुंबई पुलिस – फोटो : सोशल मीडिया – फोटो :f – फोटो AMMP 24 News live tv

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में महज 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक 18 मरीजों की मौत ने शासन और प्रशासन की नींद उड़ा दी दी थी। इस घटना के चार महीने से अधिक समय बाद अब शहर के नागरिक प्रशासन ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कुछ डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।