🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 06-जनवरी 2024 शनिवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ×××Human Rights Media Council AMMP 24 News live tvDate: 0 Jan 2024
Bahraich News: एसपी का तबादला, वृंदा को मिली जिम्मेदारी आज शनिवार को वृंदा शुक्ला के कार्यभार ग्रहण करने की संभावना।
Sat, 06 Jan 2024 10:22 AM
बहराइच की एसपी प्रशांत वर्मा अब एसपी लखनऊ रेलवे की ज़िम्मेदारी सँभालेंगी, उनकी जगह वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच का काम देखेंगी
बहराइच। जिले के पुलिस अधीक्षक को बृहस्पतिवार रात बदल दिया गया। वृंदा शुक्ला को नया कप्तान बनाया गया है। मौजूदा एसपी प्रशांत वर्मा को एसपी जीआरपी लखनऊ पद पर भेजा गया है। प्रशांत करीब 13 माह जिले के कप्तान रहे।
वर्ष 2014 बैच की आईपीएस अफसर वृंदा अभी तक चित्रकूट जनपद की एसपी थीं। प्रशांत वर्मा को नवंबर 2022 में बहराइच का एसपी तैनात किया गया था। उनके कार्यकाल निर्विवाद रहा। उनके कार्यकाल में हुई सभी बड़ी घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया। जिले में तैनाती के दौरान प्रशांत वर्मा काफी सक्रिय रहे। नई एसपी वृंदा शुक्ला के लिए नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियां रोक लगाना चुनौती होगी। शनिवार को वृंदा शुक्ला के कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है।
हरियाणा की निवासी हैं एसपी व डीएम
जिले की एसपी तैनात की गईं वृंदा शुक्ला हरियाणा की रहने वाली हैं। वर्तमान जिलाधिकारी मोनिका रानी भी मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।
UP IPS transfer:
बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. आईएएस अधिकारियों के बाद अब 11 जिलों के कप्तान समेत 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. गुरुवार शाम को प्रशासन की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है. इनमें मुज़फ़्फ़रनगर, चित्रकूट, बहराइच, लखनऊ, सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफ़र कर दिया गया है.
ट्रांसफर आदेश के मुताबिक़ 2000 बेच के आईपीएस प्रशांत कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन का पुलिस महानिरीक्षक पद पर ट्रांसफ़र किया गया है, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार को कानपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ज़िम्मेदारी दी गई है. अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे कलानिधि नैथानी को झाँसी का डीआईजी, एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ और ओम प्रकाश सिंह को बदायूं पुलिस अधीक्षक से वाराणसी का डीआईजी पद पर ट्रांसफ़र कर दिया गया है.
संजीव सुमन बने अलीगढ़ एसएसपी
देवरंजन वर्मा का लखनऊ से ट्रांसफ़र कर एसपी बलिया, अभिषेक सिंह को एसपी मुज़फ़्फ़रनगर और संजीव सुमन को मुज़फ़्फ़रनगर से एसएसपी अलीगढ़ की ज़िम्मेदारी दी गई है. बहराइच की एसपी प्रशांत वर्मा अब एसपी लखनऊ रेलवे की ज़िम्मेदारी सँभालेंगी, उनकी जगह वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच का काम देखेंगी. अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज, अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी रायबरेली, प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित अब एसपी फ़िरोज़ाबाद की ज़िम्मेदारी देखेंगे.
इन अधिकारियों का यहां हुआ ट्रांसफर
रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की पोस्टिंग एसपी बदायूं की गई है. आईपीएस अरुण कुमार सिंह अब तक लखनऊ में क़ानून एवं व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी देख रहे थे उन्हं अब एसपी चित्रकूट और आईपीएस घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, वो अभी तक लीगल एंड पॉलिसी पुलिस अधीक्षक लखनऊ में तैनात थे. सभी अधिकारियों को तय समय में नए पदभार सँभालने के निर्देश दिए गए हैं.
Uttar Pradesh: माफिया विनोद के साथ चलने की होती थी होड़, अंतिम संस्कार में मुट्ठी भर लोग भी नहीं; भाई ने दी मुखाग्नि
Sat, 06 Jan 2024 08:55 PM
माफिया विनोद उपाध्याय राजघाट तट पर शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार के समय महज 24 से 30 लोग ही राजघाट तक पहुंचे थे। राजघाट तट पर विनोद के भाई जयप्रकाश उपाध्याय ने मुखाग्नि दी।
एक वक्त वह भी था, जब माफिया विनोद उपाध्याय के साथ चलने की होड़ होती थी। दरबार लगाकर वह लोगों के विवाद में फैसले सुनाता था और न मानने वालों के साथ गुंडई भी की जाती है। लेकिन प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद जिस कदम माफिया पर कार्रवाई की गई है, उससे अब लोग माफिया के करीब नाम आने से भी बचते हैं। इसका असर शनिवार को देखने को भी मिला। माफिया विनोद उपाध्याय की अंतिम संस्कार में परिवार, चुनिंदा दोस्तों के अलावा कोई नजर नहीं आया। महज 24 से 30 लोग ही राजघाट तक पहुंचे थे।विज्ञापन
कभी विनोद के लिए जीने-मरने की कसमें खाने वाले भी अब उसे माफिया मानने में गुरेज नहीं किए। राजघाट तट पर विनोद के भाई जयप्रकाश उपाध्याय ने मुखाग्नि दी तो पुलिस का पहरा यहां पर भी नजर आया। खबर है कि घर पर बेटे-बेटी के साथ ही पत्नी के आने की वजह से ही अयोध्या की जगह गोरखपुर में माफिया का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, जेल में बंद भाई संजय उपाध्याय ने भी अंतिम संस्कार में आने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के टॉप 61 और जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय पर हाल के दिनों में गुलरिहा और फिर शाहपुर थाने में केस दर्ज किया गया। अंडरग्राउंड क्राइम की जड़ें पुलिस ने तलाशी तो जिले के सभी बड़े माफिया जेल में चले गए। माफिया अजीत शाही, राकेश यादव, सुधीर सिंह फिर कोर्ट में हाजिर हो गए। पुलिस ने अपराध से अर्जित इनकी संपत्तियों को भी बुलडोजर से जमींदोज कर दिया, लेकिन माफिया विनोद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इसके बाद ही पुलिस की नजरें टेड़ी हो गईं। पहले 25 फिर 50 और बाद में एक लाख रुपये का इनामी हो गया। इसके बाद वह कोर्ट में हाजिर तो होना चाहता था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी की वजह से आ नहीं पाया। शुक्रवार को सुलतानपुर में एसटीएफ की टीम से हुए मुठभेड़ में माफिया मार गिराया गया। इसके बाद पत्नी तृप्ति उपाध्याय व भाई जय प्रकाश उपाध्याय वहां पर शव लेने पहुंचे। रात में पुलिस की सुरक्षा के बीच वीडियोग्राफी के साथ विनोद का पोस्टमार्टम हुआ और फिर वहां से रात 2.45 बजे के करीब शव गोरखपुर के धर्मशाला स्थित आवास पर पहुंच गया।
इसे लेकर पुलिस पहले से सतर्क थी। पुलिस की मौजूदगी में दाह संस्कार कराया गया। दाह संस्कार ले दौरान तीन सिपाही घाट पर तो कुछ घर पर तैनात रहे। पुलिस आने-जाने वालों पर बारीकी से नजर रखी थी। घाट पर दूसरे नंबर के बड़े भाई जय प्रकाश ने विनोद को मुखाग्नि दी। इस दौरान चार चारपहिया व कुछ बाइकों से लोग थे। पुलिस के मुताबिक, मौके पर महज 24 से तीस लोग ही थे। पुराने लोगो में विनोद के मोहल्ले के ऑटो स्टैंड के दो साथी ही दिखे। वही, एक बसपा का स्टिकर लगाए कोई चेयरमैन आया था।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 6 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार -AMMP 24 News live tv
➡️
11:22 AM, 06-JAN-2024
Ludhiana: लुधियाना में नेशनल स्कूल खेल मुकाबलों का शुभारंभ, शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने किया उद्घाटन
इन मुकाबलों में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के 1472 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पंजाब भर से 300 खेल अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। 11 जनवरी तक लुधियाना के विभिन्न खेल मैदानों में मुकाबले होंगे।
11:21 AM, 06-JAN-2024
Vinod Upadhyay: नेपाल से फर्जी वीजा पर विदेश भी गया था विनोद, हाईकोर्ट में समर्पण की थी तैयारी
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, माफिया विनोद की फरारी के शुरुआती समय में राजधानी सहित नोएडा, दिल्ली, प्रयागराज, झारखंड समेत कई जगहों पर रियल इस्टेट का काम चल रहा था। फरारी के दौरान वह इन शहरों में छिपकर रहता था और पुलिस के डर से रात में ही सफर करता था।
11:20 AM, 06-JAN-2024
विद्यार्थियों के लिए मौका: इग्नू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू, नई शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई
इग्नू ने विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की सुविधा भी इन कोर्स में दी गई है। विद्यार्थी चाहें तो तीन वर्ष के बाद डिग्री लेकर एग्जिट कर सकते हैं, एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट, दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर भी एग्जिट कर सकते हैं।
11:19 AM, 06-JAN-2024
RFL Case: आरएफएल मामले में ईडी ने अपनी तलाशी पूरी की, दस्तावेज और डिजिटल डाटा जब्त किए गए
RFL Case: ईडी का धनशोधन का मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से उपजा है। इस मामले में संघीय एजेंसी ने फोर्टिस के पूर्व प्रवर्तकों मलविंदर मोहन सिंह, शिविंदर मोहन सिंह और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीएमडी सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया था।
11:27 AM, 06-JAN-2024
Kaushambi : विवाहिता का फंदे पर लटकता मिला शव, घर वालों ने हत्या का लगाया आरोप
विवाहिता की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। उसको एक डेढ़ माह का पुत्र है। बीतीरात उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मायकवे वालों ने सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए महेवा घाट थाने में तहरीर दी है। पति पानीपत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।
11:27 AM, 06-JAN-2024
Haridwar: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज रखेंगे पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला, मुख्यमंत्री धामी भी होंगे शामिल
पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को साथ ही गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती अवसर पर हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
11:26 AM, 06-JAN-2024
Agra: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, आसमानी लपटे देख क्षेत्र में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख
आगरा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आसमानी लपटे देख क्षेत्र में दहशत फैल गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
11:25 AM, 06-JAN-2024
Baghpat: हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या, शव जंगल में फेंका, मृतक के खिलाफ 14 मुकदमे हैं दर्ज
बागपत जनपद में गांगनौली गांव में हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
11:33 AM, 06-JAN-2024
UP: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ठोक सकती है दावा, रामपुर-बिजनौर की नगीना सीट पर भी नजर; ये है पूरा प्लान
Moradabad Lok Sabha Election: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस दावा ठोक सकती है। मंडल में रामपुर, बिजनौर की नगीना सीट पर भी कांग्रेस की नजर है। 2009 के चुनाव में मुरादाबाद समेत 22 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
11:32 AM, 06-JAN-2024
Mainpuri: घर में घुसकर बदमाशों ने फौजी की मां को किया लहूलुहान, हालत नाजुक; नकदी व जेवर लूटकर फरार
मैनपुरी में घर में घुसकर बदमाशों ने फौजी की मां को लहूलुहान कर दिया। इससे उनकी हालत नाजुक हो गई। इसके बाद नकदी व जेवर लूटकर फरार हो गए।
11:29 AM, 06-JAN-2024
Vinod Upadhyay: माफिया डॉन श्रीप्रकाश के नक्शेकदम पर चलकर विनोद का भी हुआ वही अंजाम, यहां पढ़ें पूरी कहानी
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विनोद उपाध्याय ने खुद को बचाने के लिए राजनीति में भी शरण ली लेकिन चुनाव हारने के बाद अपराध की दुनिया का ही होकर रह गया। यहां पढ़ें, उसकी पूरी कहानी:
11:28 AM, 06-JAN-2024
Alaska Airlines: 16,000 फीट की ऊंचाई पर निकल गई विमान की खिड़की, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
स्थानीय मीडिया को मुताबिक, अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट 1282 छह मिनट तक 16,000 फीट की ऊंचाई पर रही। हालांकि, इसी दौरान एक यात्री की विंडो अचानक ही निकल गई
11:36 AM, 06-JAN-2024
Aditya L-1: लैग्रेंज प्वाइंट-1 तक आज चार बजे आदित्य पहुंच कर इतिहास रचेगा। ISRO
सूर्य मिशन पर निकला भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आदित्य एल-1 शनिवार शाम चार बजे अपनी मंजिल लैग्रेंज प्वाइंट-1 (एल1) पर पहुंचने के साथ अंतिम कक्षा में स्थापित हो जाएगा।
11:35 AM, 06-JAN-2024
Kapurthala: दहेज के झूठे मामले में फंसाया, कपूरथला पुलिस ने लड़की के पिता को पकड़ा, मां-बेटी समेत चार पर केस
पुलिस ने लड़के की पिता की शिकायत पर जांच के बाद लड़की, उसके पिता और माता समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
11:34 AM, 06-JAN-2024
Covid News: सिंगापुर में पीक पर पहुंचा कोरोना, अमेरिका में एक और लहर की आशंका, जानिए भारत में कैसे हैं हालात
दिसंबर 2019 से शुरू हुई कोरोना महामारी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि करीब चार साल में ये वायरस 701,157,669 लोगों को संक्रमित कर चुका है। संक्रमण के शिकार 6,964,862 लोगों की इससे मौत हुई है।
11:34 AM, 06-JAN-2024
Fatehabad: पेपर देकर घर आ रहे बीटेक छात्र को मारी सेंट्रो चालक ने टक्कर, दाहनी टांग में आई काफी चोटें
छात्र सरदूलगढ़ में बीटेक का पेपर देने के बाद वापिस अपने घर आ रहा था। उसने शाम को करीब सवा 6 बजे फतेहाबाद से गांव जाने के लिए लिफ्ट ली थी। जब वह बाइक सवार के साथ गांव ढांड के पास पहुंचा तो पीछे से तेजगति से आ रहे सेंट्रो कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी
11:41 AM, 06-JAN-2024
Rajgarh News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले से भिड़े कांग्रेस के पूर्व विधायक, कहा-कोई उठईगिरा नहीं हूं
गुना में हादसे के बाद हाईवे पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले से पूर्व विधायक भिड़ गए और बोल पड़े कि विधायक रहे हैं कोई उठईगिरे नहीं हैं।
11:40 AM, 06-JAN-2024
Himachal: बाहरी राज्यों के 100 अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाणपत्र से डाक विभाग में ली नौकरी, जांच में खुलासा
सीबीआई की जांच के मुताबिक बाहरी राज्य से 100 से ज्यादा युवाओं ने प्रदेश के अलग-अलग डाकघरों में फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर नौकरी हासिल की है। सीबीआई को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
11:38 AM, 06-JAN-2024
VIDEO : हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ संस्था के कार्यक्रम में जुटे हजारों विद्यार्थी और शिक्षक
हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ संस्था के कार्यक्रम में जुटे हजारों विद्यार्थी और शिक्षक
11:36 AM, 06-JAN-2024
UP Board : 257 बंदी जेल से देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा, सबसे ज्यादा कैदी गाजियाबाद कारागार के
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रहा है। इस तरह के 257 बंदियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
11:36 AM, 06-JAN-2024
Varanasi Crime: जिंदा जलकर मरे युवक के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे!
मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शुभम को उसकी प्रेमिका या उसके परिजनों ने कॉल कर बेनीपुर स्थित घर बुलाया था। प्रकरण की जांच जारी है और सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही कोपा का रहने वाला शुभम सेठ बीते एक जनवरी को बेनीपुर गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका रितिका के घर उससे मिलने आया था
11:42 AM, 06-JAN-2024
HPTDC: हिमाचल पर्यटन निगम ने हाथ से लिखे बिल जारी करने पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला
पर्यटन विकास निगम की कमजोर माली हालत सुधारने की कवायद के चलते निगम प्रबंधन ने ग्राहकों को जारी होने वाले बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।
11:42 AM, 06-JAN-2024
CG Corona News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, मिले 20 नए संक्रमित, कुल 138 एक्टिव केस
CG Corona News: प्रदेश में शुक्रवार को 9 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 4871 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 20 नए मामले सामने आया हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेशन से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं।
11:41 AM, 06-JAN-2024
Himachal: हिमाचल फिर उठाएगा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कब्जे का मामला, बैठक के लिए भेजा प्रस्ताव
स्पीति में लद्दाख और चंबा में जम्मू-कश्मीर ने किया अवैध तौर पर कब्जा किया हुआ है। केंद्र सरकार के समक्ष भी बीते कई वर्षों से इस मामले को राज्य सरकार उठाती रही है लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला है।
11:41 AM, 06-JAN-2024
Family: ‘परिवार संस्था को बचाना जरूरी, लेकिन पुरुषों को…’, जस्टिस बीवी नागरत्ना की अहम टिप्पणी
जस्टिस नागरत्ना ने कहा ‘परिवार में अगर महिलाओं की पहचान खत्म होगी तो एक ना एक दिन शादी का टूटना तय है। हर सफल व्यक्ति के पीछे परिवार होता है। महिलाओं की भूमिका को शादी में कमतर नहीं आंका जाना चाहिए
11:44 AM, 06-JAN-2024
डॉक्टर की सलाह: हल्के में न लें सीने में दर्द की शिकायत, कराएं जांच
फिजिशियन डॉ. आरपी त्रिपाठी ने कहा कि सर्दियों में नसें सिकुड़ने लगती हैं। ऐसे में अगर नसों में किसी प्रकार का ब्लॉकेज है तो हृदय तक पर्याप्त मात्रा में रक्त की आपूर्ति नहीं हो पाती। इससे हृदय के ऊत्तक क्षतिग्रस्त होने लगते हैं।
11:49 AM, 06-JAN-2024
Balrampur: आतंक मचा रहा तेंदुआ लालनगर सिपहिया पहुंचा, पिंजड़े में कैद किया गया
तेंदुआ शुक्रवार की शाम चार बजे गांव में दिखा था जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय हुई थी। उसे शनिवार की सुबह पकड़ लिया गया।
11:48 AM, 06-JAN-2024
Politics: ‘कांग्रेस के लिए CM का मतलब करप्ट मंत्री’, महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर बोले भाजपा नेता
भाजपा नेता ने कहा कि जब हम दुनिया के तानाशाहों के बारे में बात करते हैं तो हमें युगांडा के ईदी अमीन का ख्याल आता है। आजकल जब हम तानाशाह की बात करते हैं तो इसका मतलब है हम दीदी के बारे में बोल रहे हैं।
11:48 AM, 06-JAN-2024
IIT BHU: शोध छात्रों ने किया कमाल, पराली से बनाए कप-ग्लास और कुल्हड़; किसानों को होगा बड़ा फायदा
आईआईटी बीएचयू के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के प्रो. प्रोद्युत धर के निर्देशन में शोध छात्रों ने पराली से कप, प्लेट, ग्लास, कुल्हड़ और स्ट्रा बनाया है।
11:47 AM, 06-JAN-2024
Hijacked Ship: लुटेरों के चंगुल से बचे भारतीयों के चेहरे पर दिखी राहत, ‘भारत माता की जय’ से गूंजा समुद्र
भारतीय नौसेना ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बचाए गए लोगों की खुशी साफ देखी जा सकती है। लोग भारत माता की जय के नारे लगाते और भारतीय नौसेना के जवानों को धन्यवाद देते नजर आए।
News Flash 06 जनवरी 2024
मुंबई: हाई प्रोफाइल सोसायटी की 21वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
- 9:58 AMप्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिसकर्मी यूज नहीं कर सकेंगे स्मार्ट फोन, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश
- 9:19 AMराजस्थान: कोटा में 7 जनवरी को बंद रहेगा नेट, RPSC की परीक्षाओं के चलते लिया फैसला
- 8:40 AMदिल्ली के रोहिणी से लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का शार्प शूटर प्रदीप गिरफ्तार
- 7:35 AMभारत से चुनाव आयोग के 3 सदस्य पहुंचे ढाका, 7 जनवरी को होने वाले चुनावों का करेंगे निरीक्षण
- 7:16 AMED ने TMC नेता शंकर आद्या को किया गिरफ्तार, राशन घोटाले से जुड़ा है मामला
- 6:35 AMराजस्थान: जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी
- 6:13 AMअमित शाह पर टिप्पणी मामले में आज सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी
- 4:46 AMलोकसभा चुनाव: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर
- 2:25 AMलैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई
- 1:09 AMजोधपुर-भोपाल ट्रेन के दो डिब्बे कोटा जंक्शन के पास डिरेल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- 12:53 AMमहाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 146 नए केस, JN.1 वैरिएंट का नहीं मिला कोई मरीज
- 12:36 AMबेंगलुरु में एक शख्स मेट्रो के आगे कूदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- 12:15 AMगृहमंत्री अमित शाह पुंछ हमले के बाद पहली बार 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर जाएंगे