🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 07-जनवरी 2024 रविवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 07 Jan 2023
Lucknow News: अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के विद्यालय, नौ से 12 तक की कक्षाओं का बदला समय
Sun, 07 Jan 2024 12:18 AM
सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।
ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश को जारी रखा है। सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालन होने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी, कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। विद्यार्थियों पर यूनिफार्म पहनने का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे। संभव हो तो विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जा सकती हैं।
UP Barely News: टला बड़ा हादसा, बरेली में टूटी हुई पटरी से उतर गये मालगाड़ी के दो डिब्बे, यातायात प्रभावित
Sun, 07 Jan 2024 12:27 AM
मालगाड़ी मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जा रही थी। बताते हैं कि मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर जाना था पर पटरी क्रेक होने से वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चली गई। प्लेटफॉर्म दो पर कोई ट्रेन न होने से बड़ा हादसा टल गया।
बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जा रही थी। बताते हैं कि मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर जाना था पर पटरी क्रेक होने से वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर चली गई। प्लेटफॉर्म दो पर कोई ट्रेन न होने से बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ से आने वाली यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, ऐन वक्त पर उनके प्लेटफॉर्म बदलने पड़े।
Meerut News: बड़ा मामला किसान की मौत पर भड़का आक्रोश, अंतिम संस्कार से इंकार, इस जिद पर अड़े परिजन,अफसरों के फूले हाथ-पांव
Sun, 07 Jan 2024 12:17 AM
Meerut Farmer Death Case : मेरठ में एसडीएफ दफ्तर में खुद को आग लगाने वाले किसान की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिजन अफसरों पर केस दर्ज कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मेरठ में मवाना एसडीएम दफ्तर के परिसर में खुद को आग लगाने वाले अलीपुर मोरना गांव के किसान जगबीर गुर्जर की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, मौत की खबर गांव में पहुंचते ही गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग जगबीर के घर पहुंच गए। परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया। बेटे प्रिंस और आकाश पिता की मौत के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। उन्होंने थाने पर प्रशासनिक अधिकारियों व वन विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। छोटा बेटा आकाश अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौ फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। इंसाफ की मांग को लेकर टॉवर से नीचे कूदकर आत्महत्या की चेतावनी दी।
Bangladesh General Election Live: बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार के बीच मतदान शुरू, सुरक्षा के बीच वोटिंग
Sun, 07 Jan 2024 08:26 AM
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बांग्लादेश संसद की 300 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। नतीजे आठ जनवरी को आने की उम्मीद है। संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Bahraich News: न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने विनोद
Sun, 07 Jan 2024 12:17 AM
बहराइच। दीवानी न्यायालय के सभागार में शनिवार को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का चुनाव कराया गया। सीजेएम शिवेंद्र कुमार मिश्रा की देखरेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार राय, महिला उपाध्यक्ष पद पर स्तुति चौहान, संगठन सचिव पर मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पर अतुल विश्वकर्मा व लेखा परीक्षक के पद पर अंगद कुमार को निर्विरोध चुना गया।
Bahraich News: ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
Sun, 07 Jan 2024 12:14 AM
बहराइच। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मटेरा मंडल के पंचायत भवन देवरा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अक्षयवर लाल गोंड और पंचायत भवन सतपेड़िया में सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
Bahraich News: कोहरे का कहर, सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
Sun, 07 Jan 2024 12:06 AM
बहराइच/हुजूरपुर/रिसिया। तराई में भीषण कोहरे के चलते वाहनों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। कोहरे के चलते शुक्रवार रात हुजूरपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से चालक और रुपईडीहा क्षेत्र हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसके साथ अन्य हादसों में चार लोग घायल हुए हैं।
हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम कंदरा निवासी प्रमोद (40) शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली से गन्ना लेकर फखरपुर क्षेत्र स्थित चीनी मिल गया था। गन्ने की तौल कराकर वह रात में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर लौट रहे थे। हुजूरपुर-कैसरगंज मार्ग पर रात करीब 10 बजे कोहरे के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भेड़ियारी पुल के पास सड़क किनारे खड्ड में जाकर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से प्रमोद की मौत हो गई। शनिवार सुबह हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रमोद के शव को निकाला गया। रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम गंगापुर निवासी जानिब अली (25) शुक्रवार रात मजदूरी के बाद घर लौट रहा था। कोहरे के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल जानिब अली को स्थानीय लोगों ने सीएचसी चरदा पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार नानपारा के बरुहा निवासी अजय कुमार व मोंगरे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहगीरों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक को कब्जे में लिया गया है।
रिसिया क्षेत्र में आसाम रोड पर शुक्रवार शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिंधापुरवा निवासी शब्बीर (35) व खैरीघाट क्षेत्र के बेहड़ा निवासी सलमान (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी रिसिया पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। राहगीरों के मुताबिक युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस उसके चालक की तलाश कर रही है।
यूपी का मौसम: धूप के साथ हुई दिन की शुरुआत, हवाओं में गलन बरकरार, मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान
Sun, 07 Jan 2024 10:49 AM
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को गोरखपुर में अत्यधिक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी।
रविवार का मौसम बीते दिनों की तुलना में बेहतर रहा। दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। बहराइच समेत, राजधानी लखनऊ और उससे सटे हुए जिलों में कोहरे का असर नहीं रहा। हवाओं में ठंडक के बीच निकली हल्की धूप ने राहत देने का काम किया। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में भी मौसम अपेक्षाकृत बेहतर रहा।
हालांकि मौसम विभाग रविवार को बारिश से राहत के आसार जता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से फिर मौसम करवट बदल सकता है और कड़ाके की ठंड परेशान कर सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार को गोरखपुर में अत्यधिक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच गई थी। आगरा में 30 मीटर, कुशीनगर में 50 मीटर, बहराइच में 60 व झांसी में 80 मीटर दृश्यता रही। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा रहा। मुजफ्फरनगर और आगरा में सबसे ठंडे दिन रहे।
अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, फरूखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी व आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
08:57 AM, 07-JAN-2024
यूपी: एटीएस में तैनात एएसपी पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप, पढ़ाई में मदद के बहाने था बुलाया
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा के मुताबिक फेसबुक के जरिये वर्ष 2018 में राहुल श्रीवास्तव से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद मुलाकात हुई। दावा है कि तब वह नाबालिग थी।
08:55 AM, 07-JAN-2024
Canada: कनाडा PM की एक बार फिर फजीहत, छुट्टी मनाने गए ट्रूडो का भारत के बाद अब इस देश में खराब हुआ विमान
जस्टिन ट्रूडो अपनी छुट्टियां बिताने परिवार के साथ विदेश गए थे। चार जनवरी को अपने देश वापस लौटना था, लेकिन दो जनवरी को रुटीन जांच के दौरान विमान में तकनीकी खराबी का पता चला।
08:55 AM, 07-JAN-2024
Bangladesh: ‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा दोस्त है’, चुनाव वाले दिन पीएम शेख हसीना का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र हैं…हमारी बड़ी जनसंख्या हैं। हमने लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार दिए हैं।
08:50 AM, 07-JAN-2024
Shimla: प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में इलेक्शन कमेटी गठित, बीस नेताओं को किया गया शामिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में बीस नेताओं को शामिल किया गया है।
08:49 AM, 07-JAN-2024
बसपा से गठबंधन पर बोले अखिलेश: चुनाव बाद मायावती की गारंटी कौन लेगा, बताया राहुल की यात्रा से जुड़ेंगे या नहीं
अखिलेश यादव ने बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने पर भी जवाब दिया है।
08:48 AM, 07-JAN-2024
Himachal: हिमाचल में औषधीय, औद्योगिक,वैज्ञानिक उपयोग में किया जाएगा भांग का इस्तेमाल, प्रस्ताव तैयार
प्रदेश में भांग का औषधीय, औद्योगिक और वैज्ञानिक उपयोग किया जाएगा। प्रदेश में भांग की खेती को वैध बनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं
08:46 AM, 07-JAN-2024
Apple Universal Carton: आईआईपी के सुझाए 20 किलो के यूनिवर्सल कार्टन में होगी सेब पैकिंग, अधिसूचना जल्द
शनिवार को कृषि उपज विपणन मानक ब्यूरो के तहत कृषि सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक में बागवान और आढ़ती संगठनों ने यूनिवर्सल कार्टन लागू करने पर सहमति जताई।
08:45 AM, 07-JAN-2024
Snow Leopard: लाहौल में कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ हिम तेंदुआ, फिर होगी गणना
अब वन विभाग फिर से संभावित इलाकों में कैमरे से ट्रैप कर हिम तेंदुए की गणना करने जा रहा है। 5 जनवरी को वन विभाग में तैनात खंड अधिकारी ने लाहौल में एक हिम तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया है।
08:45 AM, 07-JAN-2024
HP Congress: लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, 8 जनवरी से गांव-गांव जाएगी सुक्खू सरकार
प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने के लिए सुक्खू सरकार सोमवार से गांवों में जाएगी। 8 जनवरी से 12 फरवरी तक सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाएगी।
08:44 AM, 07-JAN-2024
Lok Sabha Election: कांग्रेस ने पूर्व रेल राज्य मंत्री को सौंपा हिमाचल में प्रत्याशी तलाशने का जिम्मा
कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी कमेटी के सदस्य होंगे। कांग्रेस ने इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग के लिए पांच स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है।
08:43 AM, 07-JAN-2024
Himachal: हिमाचल के 11,874 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने लगाई रोक, जानें वजह
उच्च शिक्षा निदेशालय ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इन विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 की किस्त जारी नहीं की है।
08:41 AM, 07-JAN-2024
Bareilly Weather: बरेली में धूप न निकलने से गलन बरकरार, आज से मंडराएंगे बादल, बारिश के आसार
बरेली में सर्दी का प्रकोप जारी है। कोहरे के बीच सर्द हवा से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से बादल छाएंगे। अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं।
08:40 AM, 07-JAN-2024
Vinod Upadhyay: कब्जे छुड़वा जमाए गए जमीन मालिकों की हत्या की फिराक में था विनोद, कत्ल करा दहशत फैलाना था मकसद
Vinod Upadhyay Encounter: माफिया विनोद कब्जे छुड़वा जमाए गए जमीन मालिकों की हत्या की फिराक में था। उसका हत्या करवाकर दहशत फैलाने का मकसद था। ताकि आगे कोई जमीन के लिए सामने न आए। मई-जून और अक्तूबर में पुलिस ने विनोद के कब्जे से करोड़ों की जमीनें खाली कराई थी।
11:30 AM, 07-JAN-2024
बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी डिरेल: तीन सदस्यों की कमेटी करेगी जांच, डीआरएम ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार रात अचानक मालगाड़ी आ गई और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। डीआरएम आरके सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है जो लोको पायलट, गार्ड के साथ गैंगमैनों के भी बयान दर्ज करेगी।
11:29 AM, 07-JAN-2024
Maldives: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के मंत्री की पोस्ट से हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर भिड़े यूजर्स
मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि ‘बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है। वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे?
11:25 AM, 07-JAN-2024
WB: ‘आकांक्षी जिले’ से ये पांच जगह बाहर, कांग्रेस ने PM मोदी को पत्र लिख लोगों की परेशानी की ओर दिलाया ध्यान
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल के जिलों को हटाए जाने से न केवल देश में आकांक्षी जिलों की संख्या 117 से घटकर 112 रह गई है, बल्कि लोगों में भी निराशा पैदा हो गई है
News Flash 07 जनवरी 2024
बांग्लादेश इलेक्शन: PM शेख हसीना ने ढाका में डाला अपना वोट
- 7:51 AMबांग्लादेश में आम चुनाव शुरू होने से पहले 14 मतदान केंद्रों और स्कूलों में उपद्रवियों ने लगाई आग
- 7:33 AMबांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय चुनाव के लिए मतदान आज, विपक्षी दल कर रहे बहिष्कार
- 6:33 AMदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे
- 5:55 AMबांग्लादेश में आज होंगे आम चुनाव, सुबह 8 बजे से डाले जाएंगे वोट
- 4:58 AMमिशन 2024: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
- 4:17 AMउत्तर प्रदेशः सरकारी बसों में 22 जनवरी तक चलेंगे राम भजन
- 3:36 AMहिंसा रोकने के लिए मिडिल ईस्ट देशों को प्रभाव का इस्तेमाल करने की जरूरत: एंटनी ब्लिंकन
- 3:08 AMमालदीवः राष्ट्रपति ऑफिस, विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट डाउन
- 3:01 AMउत्तरी गाजा में हमास के 8000 लड़ाके मार गिराए, इजरायल ने किया दावा
- 2:06 AMकांग्रेस की तीन दिवसीय मीटिंग आज से, INDIA गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
- 1:06 AMदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे
- 12:44 AMबांग्लादेश में आज होंगे आम चुनाव, सुबह 8 बजे से डाले जाएंगे वोट